कस्बा पोकरण में मिली अज्ञात पुरूष की लाश की पहचान हुई जैसलमेर दिसम्बर माह को कस्बा पोकरण मे रामदेवसर तालाब के पास मिली अज्ञात पुरूष की लाश की पहचान हो गई है। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के कपड़ो व सामान की मदद से मृतक की पहचान कर ली है। कपड़ो व सामान के आधार पर जांच की गई तो मृतक सुमित वर्मा पुत्र अजयसिंह वर्मा निवासी चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) के होने की आंशका हुई। जिस पर पुलिस टीम को चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) भेजा गया तो पता चला कि सुमित वर्मा आर्मी में नौकरी करता है तथा उसकी डियुटी तेजपुर (आसाम) में थी वह अपने डियुटी स्थल से दिनांक 05.11.2012 को बैंक जाने का कहकर निकला था तथा लौटकर नहीं गया। इस सम्बन्ध में आर्मी ने तेजपुर (आसाम) पुलिस में सुमित वर्मा के गुम होने की रिर्पोट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम की सुचना पर सुमित वर्मा का सगा भाई अमित वर्मा व रिश्तेदार अखिलेश वर्मा पोकरण आये तथा मृतक की फोटो, मोबाईल, पर्स, बेल्ट व पेन्ट पहचान कर अपने भाई सुमित वर्मा की होना बताया। पुलिस ने मृतक के खाते से विड्राल की गई राशि की डिटेल निकलवाई जो तेजपुर, गुवाहावाटी, कानपुर, हरिद्वार, अहमदाबाद, जयपुर व उदपुर में एटीएम से निकालना पाया गया है। मृतक ने अपना डियुटी स्थल छोड़ने के बाद नई सीम उठाई थी। मृतक के द्वारा पुर्व में उपयोग ली जा रही सीम के नम्बर पता कर उसकी डिटेल निकलवाई गई तथा इस सम्बन्ध मे उसके परीजनो से विस्तृत जांच की गई तो पाया गया कि मृतक सुमित वर्मा की दिनांक 04.12.2012 को शादी होना तय थी। मृतक से अंतिम समय में बातचित करने वालों से जांच करने हेतु एक पुलिस टीम चांदसराय जिला लखनउ (उतरप्रदेश ) भेजी जावेगी। मृतक की मौत होने के अन्य बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। जांच थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में गठीत टीम कमलसिंह कानि., जितेन्द्रसिंह कानि. व धमेन्द्र कानि. द्वारा की जा रही है।
जुआ खेलते 04 अपराधी तथा ध्वनि प्रदूषण करते 01 अपराधी गिरफ्तार
जुआरियों से जूऐ के 17000 नकद रूपये बरामद
पुलिस थाना जैसलमेर में 16 घंटे में अनुसंधान पूर्ण कर जूआरियों को न्यायालय में पेश किया
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के निर्देशानुसार शहर में कानून व्यवस्था अपराधों की रोकथाम हेतु सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर के नेतृत्व में श्री चिमनाराम उ.नि. मय मुख्य आरक्षक प्रेमशंकर, कानि0 माधोसिंह, अजीतसिंह, ओमाराम ़ाका, तेजसिंह, देवाराम, शंकराराम ड्राईवर द्वारा दिनांक 10.01.13 को शांय कालीन समय में शहर जैसलमेर में सघन गस्त कर निम्न कार्यवाही की गई :
1. दिनांक 10.01.13 को रात्रि करीब 08.30 बजे इण्डैन गैस एजेन्सी के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे संजय पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 43 साल नि0 मकान नं0 32 गली नं0 08 घंडी चौक कोटद्वार पु0था0 कोटद्वार जिला पौडीगवाल उतरांचल, सुरेश कुमार पुत्र श्री जगदीश जाति चौधरी उम्र 39 साल नि0 मझरना पु0था0 बेहनाथ जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, रोशनलाल पुत्र श्री रामेश्वर दयाल जाति चौहान उम्र 40 साल नि0 िगाल पु0था0 सदर झुंझुनू राज0 व नानक सिंह पुत्र श्री गुलशनसिंह जाति पंजाबी उम्र 37 साल निवासी म.नं0 125 ए गली नम्बर 10 शाहपुरा तिलकनगर पु0था0 तिलकनगर नई दिल्ली को गिरफ्तार इनके कब्जा से 17000/ सत्रह हजार रूपये जुआ राशि व जुआ आशियाय ताश के पते बरामद किये जाकर उक्त अपराधियों के विरूद्ध राजस्थान जुआ अध्यादेश के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान के 16 घंटे में अनुसंधान पूर्ण कर चालान पेश किया जाकर न्यायालय से सजा करवाई गई।
तेज़ ध्वनि में डी जे बजाया ...बरामद किया
जैसलमेर सी.वी.एस. कोलोनी जैसलमेर में होटल वल्लभ दर्शन के सामने दिनांक 10.01.13 की रात्रि वक्त 10.30 बजे तेजगति से डी.जे. साऊण्ड बजा रहे शशि भुषण कुमार पुत्र श्री बृज नंदन प्रसाद जाति कुरमी उम्र 35 साल पैशा होटल व्यवसाय नि0 बराह पु0था0 बैलसी जिला पटना बिहार हाल मोहनदान का मकान जय नारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर के कब्जा से ध्वनि प्रसारण सीडीआर मय सीडी, स्पीकर वगैरा बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध राज0 न्यूसेंस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध बीयर बेचते 01 गिरफतार, 17 अवैध बीयर बरामद
जैसलमेर पुलिस थाना सम के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त मुखबीर ईतला पर सरहद कनोई से मेघसिंह सउनि मय हैड. कानि., तेजसिंह कानि0 आसूराम, संग्रामिंसंह द्वारा महेन्द्र कुमार पुत्र पुरखाराम प्रजापत नि0 कनोई के कब्जा से 17 अवैध बीयर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
बिना वैध लाईसेंस व परमिट के सफेदा वृक्ष की गीली लकड़ियां काटकर परिवहन करते 01 गिरफतार
पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त कन्हैयालाल उनि मय हैड कानि0 अमृतलाल एवं कानि0 अनोपाराम, दमाराम द्वारा जगदीश पुत्र अर्जूनराम विश्नोई नि0 सुरपुरा पुथा जाम्भा को बिना वैध लाईसेंस व परमिट के सफेदा वृक्ष की गीली लकड़ियां काटकर परिवहन करने पर गिरफतार किया गया।