विदेशी हुए लोकसंगीत के मुरीद
जैसलमेर। कलात्मक सुंदरता व बारीक नक्काशी के बूते विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बना चुके मरूप्रदेश के लोक संगीत का जादू विदेशियो के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही नहीं, जुदा संस्कृति होने के बावजूद लोक संगीत इन मेहमानो के दिलो की गहराइयो मे उतरकर मन को झनकृत कर देता है। यही कारण है कि तबला, हारमोनियम, राजस्थानी नृत्य व सुरों की लय सीखने के लिए सात समंदर पार से सैलानी जैसलमेर आ रहे हैं। जैसलमेर के उस्ताद मोहन खां के पास विदेशों से आए कुछ युवक युवतियां वाद्य यंत्र बजाने के गुर सीख रहे हैं।
अफ्रीका से तीन युवक रैनी, अलिक्सेन्ड्रा व एरिक कॉफी को तबला वादन मे पारंगत होने की चाहत जैसलमेर खींच लाई है। उस्ताद मोहन खान से बुधवार को तबला वादन की शिक्षा लेना शुरू कर दिया। फ्रांसिसी महिला डोमिनिक को उस्ताद के सिखाने का लहजा इतना भाया कि वे उनके सानिध्य में पांच महीने तक रह कर उनसे राजस्थानी नृत्य के साथ हारमोनियम व संगीत के सुरों की शिक्षा लेंगी।
खान ने अपने चारों शिष्यों को शिक्षा देना शुरू कर दी है। अफ्रीकन मूल के अलिक्सेनड्रा ने बताया कि उन्हें यहां के तबला वादक की जानकारी इन्टरनेट से मिली तो वे यहां का पता लगाते हुए जैसलमेर पहुंचे है और तीन दिन तक जैसलमेर का दीदार करने के साथ तबला वादन सीखेंगे। उन्हें तबला बजाना अच्छा लगता है। फ्रांसिस महिला डोमिनिक ने बताया कि वे भारत की संस्कृति की कायल है और यहां की संस्कृति विरासत को बांधे रखने वाले सुर, संगीत व नृत्य को सीखने के लिए यहां आए है।
शुक्रवार, 11 जनवरी 2013
जैसलमेर संक्षिप्त प्रशासनिक समाचार ..आज की ताज़ा खबरें
अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल
शनिवार को रामदेवरा आयेंगे, करेंगे जनसुनवाई
जैसलमेर, 11 जनवरी/ राजस्थान अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल शनिवार, 12 जनवरी को सायं रामदेवरा आयेंगे। अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल इसी दिन रामदेवरा में जनसुनवाई करेंगे। वे रात्रि विश्राम रामदेवरा में ही करेंगे। अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल रविवार , 13 जनवरी को प्रातः 9 बजे रामदेवरा से समदड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
बैंक शाखा मोहनगढ़ का शिलान्यास 15 जनवरी को
जैसलमेर, 11 जनवरी/ दी जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा मोहनगढ़ भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी, मंगलवार को प्रातः 11 बजे मोहनगढ़ में रखा गया है। प्रबन्ध निदेशक बी एल मीणा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष देवी सिंह भाटी करेंगे तथा जिला प्रमुख अब्दुला फकीर व पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष संचालित
जैसलमेर, 11 जनवरी/प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013 के संबंध में राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग करने, अभियान के दौरान उत्पन्न समस्याओं और उसके निराकरण व मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित है। यह नियंत्रण कक्ष 28 फरवरी 2013 तक संचालित रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष व फैक्स नम्बर 0141-5116094 है।
यह राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दो पारी में संचालित रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष अभियान के दौरान राजकीय अवकाश में भी संचालित रहेगा।
---000---
जिला कलक्टर द्वारा जैसलमेर दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित
जैसलमेर, 11 जनवरी/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले में कलेण्डर वर्ष 2013 के लिए दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अक्षय तृतीया 13 मई व धनतेरस 1 नवम्बर 2013 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
---000---
पंचायती राज नियम के तहत नोटिस जारी किये जाने की अवधि एक माह के स्थान पर 7 दिवस होगी
जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 148 के तहत नोटिस जारी किये जाने की निर्धारित अवधि एक माह के स्थान पर 7 दिवस ही होगी।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर और नाचना, उपखण्ड अधिकारी/ तहसीलदार जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ और भणियाना को इसकी अधिसूचना की प्रति भेज कर निर्देशित किया है कि इसकी पालना करें।
---000---
श्रम विभाग के प्रतिनिधि 10 शिविरों में हाेंगे उपस्थित
जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित होने वाले 10 शिविरो में श्रम विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित होेंगे। अतिरिक्त प्रभार श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहगढ़, लंवा, रामगढ़, भणियाणा, आसकन्द्रा में आयोजित होने वाले शिविरों में श्रम निरीक्षक एच.के शर्मा व ग्राम पंचायत डाबला,मोहनगढ़, खेतोलाई व नोख में आयोजित होने वाले शिविरों में श्रम निरीक्षक के साथ ही श्रम कल्याण अधिकारी पीतराम यादव भी उपस्थित रहेंेगे।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान
राजस्व विभाग की कार्यसूची में दो बिन्दु और जोड़े गये
जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 के दौरान राजस्व विभाग की कार्य सूची में दो बिन्दु और जोडे़ गए हैं।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राजस्थान भू राजस्व (ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ संपरिवर्तन) नियम 2007 के नियम 9 में संशोधित कर खातेदारी भूमि पर आवासीय इकाई के लिए 2500 वर्ग मीटर तक संपरिवर्तन किये जाने की शक्तियां तहसीलदार को प्रदत्त की गई हैं। खातेदारी भूमि पर तहसीलदार आवासीय इकाई के लिए 2500 मीटर तक संपरिवर्तन/नियमितीकरण किये जाने में सक्षम/विहित प्राधिकारी है।
इसी प्रकार ऎसी राजकीय भूमियां जिनका वास्तव में जोहड़, पायतन या तालाब आदि के रूप में वर्षा जल संरक्षण के लिए उपयोग हो रहा है, तथा राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं है। ऎसी भूमियों के संबंध में अभियान के दौरान ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्राप्त होते हैं तो उन भूमियों का सर्वे कर लैण्ड रिकॉर्ड रूल्स के प्रावधानों के अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में अंकन किया जाए। जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग के जोड़े गए दो बिन्दुओं के संबंध में पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।
---000---
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की
संचालित योजनाओं के आवेदन पत्र होंगे तैयार
स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत किया अधिकारियों को
जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं, जिनका सम्पादन इन शिविरों में किया जाना है की स्वीकृतियां मौके पर ही जारी कर लाभार्थी को आर्थिक सहायता पहुॅंचाई जायेगी।
आयुक्त एव शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बताया कि आदेश के अनुसार शिविर में प्राप्त होने वाले पेंशन एवं अन्य आवेदनों की स्वीकृतियां जारी करने के लिए अभियान अवधि में सभी उपखण्ड अधिकारी/शिविर प्रभारी अधिकारी/विकास अधिकारी व विभाग के जिला पर्यवेक्षण एवं समाज कल्याण अधिकारी को समानान्तर शक्तियां प्रदान करने की स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
आयुक्त के आदेशानुसार अभियान में लग रहे वाले शिविरों में राजस्थान वृद्धावस्था, अपाहिज, अपंग, विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, निशक्तजन पेंशन योजना एवं विशेष योग्यजन पेंशन के तहत आवेदन पत्रों की जॉंच कर स्वीकृति जारी की जायेगी। इसी प्रकार निःशक्त जनों के विवाह पर आर्थिक सहायता योजन के तहत आवेदन पत्रों की जॉंच एवं स्वीकृति, विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जाकर स्वीकृतियां जारी की जायेगी।
शिविरों में विश्वास विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जाकर स्वीकृति जारी की जायेगी, पालनहार योजना के आवेदन पत्रों की जॉंच कर स्वीकृति जारी करना, बीपीएल परिवारों/विधवाओं की पुत्रियों के विवाह पर आर्थिक सहायता के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन पत्रों की जांच कर स्वीकृति जारी की जायेगी।
---000---
बीसूका की बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 11 जनवरी/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 14 जनवरी सोमवार को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। इसी प्रकार 28 जनवरी सोमवार को भी अपराह्न 4 बजे बीसूका की बैठक होगी।
---000---
पेंशनर मेडिकल डायरियों होगी कम्प्युटराईज्ड
नई मेडिकल डायरी के लिए करें आवेदन
जैसलमेर, 11 जनवरी/ जिले के समस्त सिविल/पारिवारिक पेंशनरों की कम्प्युटराईज्ड पेंशनर मेडिकल डायरियां बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि जिन पेंशनरों द्वारा नई मेडिकल डायरी के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे स्वयं अथवा डाक द्वारा आवेदन तत्काल प्रेषित करें।
कोषाधिकारी बिस्सा ने बताया कि प्रार्थना पत्र के साथ दो संयुक्त /एकल रंगीन फोटो मय पीपीओ की छाया प्रति लगाकर भेजें। प्रार्थना पत्र पूर्ण भर कर प्रस्तुत करें अन्यथा नई मेडिकल डायरी बनाना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों के पूर्ण नहीं होने से नई मेडिकल डायरियां बनना संभव नहीं हो रहा हैं जिसकी सूची मय कारण के कार्यालय कोषाधिकारी के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)