जैसलमेर में मतदाता दिवस विषयक प्रदर्शनी शुरू
जैसलमेर, 11 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संदर्भित कार्यक्रमों के अन्तर्गत शुक्रवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरुकता एवं निर्वाचन इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई।
दो दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने किया। धानका ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बंशीलाल सोनी ने अतिरिक्त कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। निर्वाचन विभाग के किशोर भाटिया ने मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित गतिविधियों पर जानकारी दी। यह प्रदर्शनी शनिवार 12 जनवरी को भी जारी रहेगी। प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों ने अवलोकन किया।
---000---
राज्य बाल आयोग अध्यक्षा की जैसलमेर यात्रा की तैयारी बैठक
जैसलमेर, 11 जनवरी/राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में बाल कल्याण समिति जैसलमेर की बैठक हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी, सदस्य अमीन खाँ, प्रेम प्रकाश सेवक, श्रीमती तुलसी देवी, भगवती तंवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया एवं जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी जयप्रकाश आदि उपस्थित थे।
बैठक में आगामी दिनों मे राज्य बाल आयोग की अध्यक्षता श्रीमती दीपक कालरा की जैसलमेर यात्रा पर कार्यक्रमाें पर चर्चा की गई। बैठक में अनिवार्य शिक्षा योजना पर चर्चा करते हुए तय किया गया कि जिले के सभी विद्यालयों को इस बारे में लिखा जाए। बैठक में आई.सी.पी.एस. का पोषाहार व आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चो के हित के देखते हुए कार्यो पर चर्चा की गई।
बैठक में समिति द्वारा बाल श्रम पर रोक हेतु आगामी दिनों मे जागरूकता शिविराें का आयोजन किया जा कर नियोक्ताआें को जागृत करने की कार्यवाही पर चर्चा की गई।
समिति द्वारा किशोर गृह की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। जिसमें गृह में निवासरत् बालकों की शिक्षा सम्बन्धी समस्या, पानी की समस्या, भवन की स्थिति की जानकारी ली गई। समिति के सदस्य अमीन खां द्वारा गृह के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा, अध्ययन पर अत्यधिक जोर देने की बात कही गई।
---000---
वंचित रहे राशनकार्ड आवेदन फार्म 25 जनवरी तक हो सकेंगे जमा
जैसलमेर, 11 जनवरी/जिस किसी व्यक्ति का राशनकार्ड आवेदन का फार्म जमा करने से छूट गया हो तो वह 25 जनवरी तक जमरा करवा सकता है।
जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास ने बताया कि राशनकार्ड अभियान-2012 में कोई भी व्यक्ति कम्प्यूटरीकृत राशनकार्ड आवेदन फार्म जमा कराने से वंचित रह गया हो तो वह व्यक्ति आवेदन फार्म जिला रसद अधिकारी/संबंधित ग्राम सेवक को 25 जनवरी से पूर्व भर कर जमा करवा सकता है।
---000---
प्रशासन गांवोें के संग अभियान में निराश्रित संबल योजना के आवेदन लिए जाएंगे
जैसलमेर, 11 जनवरी/प्रशासन गांवों के संग अभियान में निराश्रित संबल योजना के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने प्रशासन गांव के संग 2013 के अन्तर्गत शिविर प्रभारियों को पत्र जारी कर निर्देश प्रदान किये हैं कि शिविर में ऎसे कई लोग ऎसे हैं जो वृद्ध, विशेष योग्यजन एवं निराश्रित व्यक्ति व महिलायें हैं तथा ऎसे बेसहारा लोग अत्यन्त दयनीय परिस्थितियों में होते हैं तथा उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है। इन्हें निराश्रित संबल योजना में लाभान्वित करने के प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि ऎसी विशेष परिस्थितियों के बेसहारा व्यक्तियों को सहारा प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘निराश्रित सम्बल योजना’ मुख्यमंत्री बजट भाषण 2012-13 के अन्तर्गत स्वीकृत की गई है। इसके प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में प्रार्थना-पत्र तैयार कर स्वीकार किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्बल योजना के अन्तर्गत ऎसे बेसहारा लोगों को अधिकाधिक लाभ मिले इस हेतु प्रार्थी से सादा कागज पर जिला कलक्टर को सम्बोधित करते हुये प्रार्थी से सहायता का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन की पात्रता सम्बन्धी संतुष्टि होने पर निर्धारित सीमा रुपये 2000/- तक की राशि स्वीकृत करने की स्पष्ट अभिशंषा के साथ आवेदन पत्र सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को अग्रेषित करें।
---000----
अजा/जजा अत्याचार निवारण नियम के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला 16 जनवरी को
जैसलमेर, 11जनवरी/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर ये अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम-11 व नियम 12(4) के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार एवं जनजागृति के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देशानुसार 16 जनवरी को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. सभागार में कार्यशाला आयोजन किया जाएगा।
सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कलक्टर शुचि त्यागी करेंगी। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी पुलिस, उपाधीक्षक अ.जा./जजा. निवारण सैल के साथ लोक अभियोजक एवं जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति के गैर सरकारी सदस्य एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी रहेगी।
कार्यशाला में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा एवं अनुसूचित जाति/जनजाति पर होने वाले अत्याचार की रोकथाम एवं राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले सकारात्मक प्रयासों पर चर्चा की जायेगी।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान में साक्षरता विस्तार गतिविधियां होंगी
जैसलमेर, 11जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 में साक्षरता प्रेरक एवं समन्वयक अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर असाक्षरों के चिह्निकरण कर उन्हें साक्षरता कक्षाओं से जोड़ने तथा असाक्षरों का ठहराव सुनिश्चित करेंगे।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने ’’ प्रशासन गांवाें के संग अभियान 2013 ’’ में प्रेरकों की भागीदारी के संबंध में बताया कि निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं के मौके पर समाधान के लिये यह शिविर आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 अन्तर्गत साक्षर भारत कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त साक्षरता प्रेरकों को शिविर के दौरान साक्षरता गतिविधियों के प्रचार प्रसार तथा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिविर स्थल पर शिविर दिवस को पूरे समय शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित रहते हुए शिविर कायोर्ं में सहयोग के साथ-साथ असाक्षर जन प्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत के असाक्षरों का चिह्निकरण करते हुए प्राईमर्स तथा पठन पाठन सामग्री का वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बारूपाल ने समस्त साक्षरता प्रेरकों तथा ब्लॉक समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वह अपनी ग्राम पंचायत में शिविर के दौरान पूर्ण समय तक शिविर में उपस्थित रहते हुए सर्वे अनुसार पात्र असाक्षरों का चिह्निकरण कर पठन पाठन सामग्री का वितरण करेंगे तथा साक्षरता कक्षाओं के संचालन में आने वाली कठिनाइयों का अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
---000---
पल्सपोलियो कार्यक्रम में साक्षरता प्रेरक भी अदा करेंगे भागीदारी
जैसलमेर, 11 जनवरी/पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान साक्षरता प्रेरक ग्राम पंचायत स्तरीय पल्स पोलियो वेक्सिनेसन कार्य में अपना पूण सहयोग कर राष्ट्रीय महत्त्व एवं जनसेवा के कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
पल्स पोलियो कार्यक्रम में साक्षरता प्रेरकाें की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त समस्त महिला एवं पुरुष प्रेरकाें को निर्देशित करते हुए बताया कि आगामी 20 जनवरी से आयोजित किये जाने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम में समस्त प्रेरक अपने क्षेत्र में पोलियो वेक्सिनेशन के कार्य में पूर्ण सहयोग देंगे।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित पल्स पोलियो बूथों पर चिकित्सा विभाग द्वारा नियुक्त किये जाने अथवा नियुक्त नहीं किये जाने की स्थिति में भी प्रेरक पूर्ण समय तक पोलियो बूथ पर उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करेंगे।
बारूपाल ने समस्त प्रेरको को कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु पाबंद करने के साथ साथ ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम सेवकाें को भी निर्देशित किया कि वह पल्स पोलियो कार्य के लिएु अपने अधीनस्थ प्रेरकाें को पाबंद कराएं तथा प्रेरकाें द्वारा कार्य में पूर्ण सहयोग किया जाना सुनिश्चित करें।