गुरुवार, 10 जनवरी 2013

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट

अशोक गहलोत 
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट
मुख्यमंत्री ने दिए अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास को दिए जांच के आदेश ,

बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में चल रही धांधली की शिकायत ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को की .इस आशय प् ज्ञापन सोमवार को जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ,दिनेश विश्नोई ,अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओ ने दिया .ज्ञापन में लिखा हें कि नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा राज्य सरकार की महत्ती स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में इसके प्रभारी अधिकारी भरी भरष्टाचार कर योजना को धरातल पर लाये बिना योजना का पैसा आपस में बाँट रहे हें ,गत पांच छह सालो से प्रभारी अधिकारी डी के सांखला की बालोतरा की स्वयं सेवी संस्था रेड्डी के साथ सेटिंग हो रखी हें ,इस योजना का समस्त कार्य इसी संस्था को दिया जाता हें ,इस संस्था के खिलाफ पालिका की बर्ड बैठक में भरष्टाचार का मामला उठाया गया जिसमे काम किये बगैर भुगतान उठाने के गंभीर आरोप थे .बोर्ड में मामला उठाने पर इसकी जांच की गई जांच में आरोप सही पाए गए थे जिस पर इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए थे मगर अधिकारियो की मिलीभगत के कारण इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड नहीं किया ,अलबता इस संस्था को इस बार फिर मिली भगत से डूडा की बैठक जो मंगलवार को संपन हुई डूडा की बैठक रेड्डी संस्था के नाम प्रस्ताव पारितकर दिया . ,इस संस्था पर पूर्व में विभिन विभागों में भरष्टाचार के आरोप लगे हें ,डूडा के प्रभारी अधिकारी द्वारा नियमानुसार निविदा जारी कर संस्थाओ से प्रस्ताव मांगने की बजाये सीधे इसी संस्था को कोल के जरिये प्रस्ताव मांग डूडा की बैठक मेंजिला कलेक्टर से प्रस्ताव पारित करा लिए जाते हें . इस बार भी डी के सांखला के दबाव और मिलीभगत से रेड्डी संस्था का प्रस्ताव पारित किया गया .जिन संस्थाओ के आवेदन दिए गए थे उन्हें बैठक में बुलाया ही नहीं गया .पिछले पांच सालो में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में बाड़मेर नगर पालिका में जो कार्य हुए उसकी विशेष जांच दल गठित कर जांच कराई जाए ,इस योजना में करदो रुपयों का घपला किया गया हें ,इस योजना ने आम जन को आज तक कोई फ़ायदा नहीं मिला .


इस योजना में धांधली की जांच के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से एडिसनल चीफ सेक्रेटरी रूरल डवलपमेंट एंड पंचायतराज डिपार्टमेंट को लिखा हें .आपसे निवेदन हें की तक चयनित संस्था को कोई कार्यादेश नहीं दिया जाए ,उन्होंने लिखा की इस अधिकारी की संस्था से मिलीभगत साफ़ दिखाती हें की इनके प्रभार में आने वाले जिलो का काम भी सीधे रेड्डी संस्था को दिए जा रहे हें ,

सिणधरी ब्लॉक के बच्चों ने लिया संकल्प जल प्रबन्धन का

ब्लॉक स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न
सिणधरी ब्लॉक के बच्चों ने लिया संकल्प जल प्रबन्धन का
बाड़मेर- हमें खुशी है कि विजेतओं के साथ आप सभी बच्चों ने वर्षा जल बचाने एवं जल प्रबन्धन अपनाने का संकल्प लिया ये उद्गार थे सूचना, शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम जोधपुर संभाग समन्वयक मुकेश द्विवेदी जो कि सिणधरी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एव ईयू-एसपीपी के वितीय सहयोग से ब्लॉक के बच्चों में जल प्रबन्धन की सोच विकसित करने के उद्देश्य से क्या कल के लिए जल बचाना जरूरी है विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के समापन समारोह में व्यक्त किये। द्विवेदी ने कहा कि ये बच्चे आगे जाकर समाज में अपनी जल प्रबन्धन को लेकर महती भूमिका निभाऐंगे। कार्यक्रम में संभाग सह समन्वयक सीपी व्यास ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्षा जल संग्रहण एवं उचित जल प्रबन्धन से ही मानव एवं अन्य जीवन जगत के अस्तित्व को बचाया जा सकता है क्योंकि नहीं बचेगा जल तो कैसे जिओगे कल। कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए संस्थान प्रतिनिधि नेमीचन्द ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 105 बच्चों ने भाग लिया सूचना शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम के तहत जिलें में अलग-अलग ब्लॉक एवं ग्राम सतर पर जल प्रबन्धन पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, निबन्ध प्रतियोगिता के पश्चात सिणधरी ब्लॉक समन्वयक हरदेव ने कल विजेताओं के नाम की घोषणा एवं विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरण की बात कही। विद्यालय कार्यक्रम प्रभारी नानक राम कोली ने परीक्षा प्रभारी बाबूलाल जीनगर का व्यवस्थाओं के प्रबन्धन एवं निबन्ध प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विशेष आभार एवं संस्थान प्रतिनिधियों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया।