चीन: ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को मौत की सजा
चीन में 18 महिलाओं को ब्लैकमेल कर यौन संबंध बनाने पर मजबूर करने के आरोप में एक आदमी को मौत की सजा सुनाई गई है.
संघाई दैनिक में मंगलवार को छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में रहने वाला यह आदमी महिलाओं की तस्वीर से चेहरे को साफ्टवेयर की मदद से नग्न तस्वीरों पर लगा देता देता था और फिर धमकी देता था.
हुओ कुलनाम वाला आरोपी कुआंजिआओ काउंटी में एक निजी स्टूडियो चलाता था. एक संदेश सेवा से अलग-अलग पहचान का इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2005 से मई 2011 के बीच उसने दर्जनों महिलाओं से दोस्ती गांठ ली.
हुओ लड़कियों को अश्लील कहानियां और तस्वीरें भेजता था और उन्हें अश्लील संदेशों के आदान-प्रदान के लिए लालच देता था. वह अपनी 'मित्रों' की तस्वीरों को साफ्टवेयर की मदद से अज्ञात नग्न तस्वीरों के साथ मिलाकर तस्वीर तैयार कर लेता था और फिर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देता था.
वह महिलाओं को होटल में मिलने के लिए कहता, जहां वह उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया करता था. कई बार वह वीडियोग्राफी भी कर लेता था और बाद में उसका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया करता था. हुओ ने स्टूडियो में चित्रकारी सीखने आने वाली लड़कियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.