मंगलवार, 8 जनवरी 2013

वसुंधरा बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा के नेताओ से 15-16 जनवरी को लेगी फीड बेक

वसुंधरा बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा के नेताओ से 15-16 जनवरी को लेगी फीड बेक 

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश राजनीति जयपुर से सिमटकर धौलपुर के सिटी पैलेस में चल रहीं है। इस दौर में बाड़मेर के भाजपा नेताओ से वसुंधरा राजे सुलह जनवरी को तथा जैसलमेर के नेताओ से पंद्रह जनवरी को फीड बेक लेगी .वसुंधरा ने बाड़मेर जैसलमेर के करीब डेढ़ सौ नेताओ को फीडबेक के लिए बुलाया हें जिसमे पूर्व विधायक ,हारे हुए प्रत्यासी ,जिला परिषद् सदस्य ,संभावित दावेदारों को धौलपुर में पन्द्र सुलह जनवरी का समय दिया हें .भाजपा के सूत्रों ने बताया की बाड़मेर भाजपा में चल रही गुटबाजी और बाहरी नेताओ के बाड़मेर में दखल से वसुंधरा ने नाराजगी जाती हें ,वसुंधरा ने सभी गुटों के नेताओ को आमंत्रित किया हें .। राजे ने विधानसभा चुनावों के बारे में फीडबैक लेने के साथ-साथ निजी मुलाकातों में कुछ निजी लोगों से पार्टी की धड़ेबाजी के बारे में भी बात करेगी ।
राजे राज्य के सभी जिलो से पदाधिकारियों को धौलपुर बुला कर आगामी विधानसभा चुनावों का फीड बेक ले रही हें ,। जन्हा बातचीत के दो दौर चलते है पहला सुबह साढ़े ग्यारह बजे से व दूसरा शाम साढ़े चार बजे से। सबसे पहले सामूहिक चर्चा होती है जिसमें वे अपने द्वारा तैयार कुछ सवालों पर चर्चा करती है जिसमें भाजपा शासन व वर्तमान शासन की तुलना होती है। उसके बाद यह भी पूछा जाता है कि आपके जिले का कोई ऐसा मुद्दा हो जिसे चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जा सकता है तो वह भी बताओ। सभी को बोलने का मौका दिया जाता है। लोग खुले मन से अपनी बात कहते है । चर्चा में जन सामान्य से जुड़े बिजली, पानी , चिकित्सा आदि के मुद्दों पर खास जोर है। उसके बाद कुछ समय खास लोगों को अलग से मुलाकात का भी मिलता है जिनसे से पार्टी की अदंरूनी स्थिति पर चर्चा करती है।

सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार


सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार
पाकिस्तानी मछुआरे
बाड़मेर भारत के सरहदी क्षेत्र सरक्रीक में बीएसएफ ने भारतीय जल सीमा में घुसपैठ करने पर दो नौकाओं को जब्त कर 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया,‘कल देर रात सर क्रीक के करीब नल क्रीक में भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने का प्रयास करने वाले 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी दो नौकाओं को जब्त कर लिया गया.’

उन्होंने कहा कि मछुआरों को पुलिस के हवाले किए जाने से पहले कोटेर स्थित बीएसएफ की बटालियन इकाई में भेजा जाएगा.

पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए संयुक्त जांच केंद्र के अधिकारियों को सौंपेगी.

28 दिसंबर को बीएसएफ ने सर क्रीक के इलाके के पास हरामी नाला से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था. हालांकि, मछुआरे फरार हो पाने में कामयाब रहे थे.