मंगलवार, 8 जनवरी 2013

स्कूल प्रींसिपल को देनी पड़ी बाबू को रिश्वत

स्कूल प्रींसिपल को देनी पड़ी बाबू को रिश्वत

जयपुर। उदयपुर के एक सरकारी स्कूल के प्रींसिपल को अपनी इज्जत बचाने के लिए शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत देनी पड़ी। मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक कार्रवाई के दौरान मंगलवार को सामने आया। रिश्वत लेने वाला बाबू मदन मोहन प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत है और उसे 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिरीक्षक टी.गुईटे के अनुसार गोरधन लाल कमलिया उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपाला तहसील गोगून्दा उदयपुर में प्रींसिपल हैं। गोरधन की ने एसीबी को शिकायत की थी कि आरोपी बाबू उससे 5 हजार रूपए रिश्वत ले चुका है और एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 5 हजार रूपए और मांग रहा है। इसी शिकायत पर मंगलवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रींसिपल गोरधन के खिलाफ अम्बालाल ने शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी। अम्बालाल ने शिकायत की थी कि प्रींसिपल गोरधन लाल और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। इसकी शिकायत पर जांच हुई तो मामला झूंठा निकला। लेकिन वहां कार्यरत बाबू मदन मोहन ने गोरधन लाल को पूर्व में रखी चिट्ठी का हवाला देते हुए,इस मामले को रफा-दफा करने की एवज में पांच हजार रूपए की मांग की थी लेकिन दोनों में चार हजार रूपए में सौदा तय हो गया।

शिकायत पर ब्यूरो टीम उदयपुर द्वारा ट्रेप का आयोजन कर मदन मोहन को चार हजार रूपए की रिश् वत लेते हुए कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया गया। हांलाकि इससे पहले इस मामले में मदन मोहन से पहले प्रींसिपल गोरधन लाल से 5 हजार रूपए ले चुका था।

बाड़मेर क्राईम न्यूज़ डायरी ...आज की अपराध की खबरें

बाड़मेर क्राईम न्यूज़ डायरी ...आज की अपराध की खबरें 
आबकारी अधिनियम के तीन प्रकरणों में अवैध शराब सहित मुलजिम बरामद
 बाड़मेरराहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री कैलाशदान उ.नि. पुलिस थाना गड़रारोड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा गड़रारोड़ में मुलजिम रमेश पुत्र जेतमालसिंह राजपूत नि. गड़रारोड़ के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह बाड़मेरलाखाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदऱ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रिको एरिया में मुलजिम भेराराम पुत्र जबराराम प्रजापत नि. रामनगर के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 9 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार श्री हनुमानाराम हैड कानि. थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भोजाराम पुत्र देवाराम जाट नि. खरटीया को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदऱ पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। 

जुआ अधिनियम में 2 गिरफ्तार

 बाड़मेररूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर नेहरू नगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम रमेश पुत्र दुर्गाराम भील नि. नेहरू नगर बाड़मेर वगेरा 2 को दस्तयाब कर उसके कब्जा से ताश व 350/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पिछले 24 घण्टो में दर्ज मारपीट और दहेज़  के प्रकरण 

 बाड़मेर हुकमाराम पुत्र धमाराम देशान्तरी नि. धोरीमना ने मुलजिम जगदीश पुत्र भंवराराम देशान्तरी नि. धोरीमना वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर बाड़मेरश्रीमति कालीदेवी पत्नि किशनाराम विश्नोई नि. कोजा ने मुलजिम किशनाराम पुत्र विरधाराम विश्नोई नि. कोजा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट कर घर से निकालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह बाड़मेर टीकमाराम पुत्र मानाराम जाट नि. डाबली सराणा ने मुलजिम बगताराम पुत्र भीखाराम जाट नि. निम्बलकोट वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।