जयपुर. थानों से मासिक वसूली को लेकर एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई में नामजद एएसपी लोकेश सोनवाल को राज्य सरकार ने शनिवार को निलंबित कर दिया। उधर, अजमेर के निलंबित एसपी राजेश मीणा और एएसपी सोनवाल को हर माह बंधी देने वाले अजमेर के 12 थाना प्रभारियों को हटा दिया गया है। राज्य सरकार के आदेश पर आईजी अनिल पालीवाल ने शनिवार को इनको लाइन हाजिर कर दिया।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार सोनवाल तीन दिन से ड्यूटी से नदारद हैं। रविवार को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अजमेर के नोडल अधिकारी भी थे। उनके बिना सूचना के अनुपस्थित होने को घोर अनुशासनहीनता माना गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय डीजीपी कार्यालय में रहेगा।
इनकी जगह ये लगाए गए
मदनगंज से हर्षराजसिंह को सिविल लाइंस, नागौर से हनुवंत सिंह भाटी को दरगाह, चेतना भाटी को गंज, गणेशाराम को रामगंज, रामकिशन विश्नोई को क्लॉक टावर, हस्तीमल जीनगर को पुष्कर और भीलवाड़ा से ओमप्रकाश वर्मा को आदर्शनगर थाने पर अस्थाई तौर पर लगाया गया है। वहीं टीआई, सांवर, भिनाय, नसीराबाद सदर और क्रिश्चियन गंज थानों पर फिलहाल किसी को नहीं लगाया गया।
पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई
पुलिस के इतिहास में ऐसे पहली बार हुआ है जब घूसखोरी के मामले में एसपी व एएसपी के निलंबन के बाद किसी जिले में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है। इनकी जगह नागौर व भीलवाड़ा से 7 थाना प्रभारियों को अजमेर रेंज में भेजा गया है। फिलहाल 5 थानों पर किसी को भी नहीं लगाया गया है।
ये हुए लाइन हाजिर
लाइन हाजिर थानेदारों में सात अजमेर शहर, चार ग्रामीण क्षेत्र तथा एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर है। आदेश के अनुसार सिविल लाइंस के सीआई रविंद्र सिंह, क्रिश्चियन गंज के सुनील विश्नोई, गंज के जयपाल विश्नोई, दरगाह थाने के हनुमान सिंह राठौड़, ट्रैफिक इंस्पेक्टर बंशीलाल, क्लॉक टावर के प्रमोद स्वामी, आदर्शनगर के खान मोहम्मद, रामगंज के कुशाल चौरडिय़ा, नसीराबाद सदर के आइदानराम, पुष्कर के गोपाललाल हिंडोनिया, सांवर के संजय शर्मा और भिनाय के अशोक विश्नोई हैं।
लेन-देन की पर्चियों के आधार पर हुई कार्रवाई
एसीबी की कार्रवाई के दौरान निलंबित एसपी राजेश मीणा और एएसपी लोकश सोनवाल के बिचौलिए रामदेव ठठेरा से थानों से वसूली का हिसाब-किताब पर्चियों में लिखा मिला था। ये पर्चियां मीणा के घर हुई कार्रवाई मिली थी। इन्हीं के आधार पर इन बारह थाना प्रभारियों पर यह कार्रवाई की गई है।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने के बाद होंगे रिलीव
लाइन हाजिर किए गए सभी थानाप्रभारी रविवार को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न कराने के बाद रिलीव होंगे। ये सभी एसीबी की कार्रवाई के दौरान लाइन हाजिर रहेंगे। जिन थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं वे परीक्षा संपन्न होने के बाद सायंकाल पदभार संभालेंगे।
दबाव के कारण जूनियर होने के
बावजूद एसपी बना दिए गए मीणा
जयपुर त्न पुलिस मुख्यालय और रेंज के अफसरों में इस बात को लेकर चर्चा है कि राजेश मीणा को एक मंत्री और सीनियर आईपीएस के दबाव में अजमेर का एसपी बनाया गया था। अफसरों का कहना है कि इस जिले में अब तक सीनियर आईपीएस को ही एसपी के पद पर लगाया जाता रहा है। लेकिन महज एक जिले के अनुभव के आधार पर अजमेर जैसे संवदेनशील जिले में राजेश मीणा को एसपी बना दिया गया। सूत्रों की मानें तो राजेश मीणा पुलिस मुख्यालय के एक सीनियर आईपीएस के काफी नजदीकी थे। इसी नजदीकी के कारण वे न केवल अजमेर में एसपी बने, बल्कि आउट ऑफ वे जाकर उनका नाम पुलिस पदक के लिए भेजा गया।
सोमवार से स्कूलों में छुट्टियों की हुई घोषणा। ग्रामीण क्षेत्रों में पारा पहुंचा जमाव बिंदु पर
सर्दी का सितम जारी शून्य से नीचे गिरा पारा, ग्रामीण क्षेत्रों में जमी बर्फ -3.5०
सांकड़ा. तापमान में आई गिरावट के कारण गाडिय़ों पर जमी बर्फ। जैसलमेर जिले में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर के चलते हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे है। सर्द हवाओं के चलते लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार अलसवेरे रामगढ़, सांकड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों पर बर्फ की हल्की चादर देखने को मिली। वहीं चांधन में पारा माइनस 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। स्वर्णनगरी में भी सर्दी का सितम जारी है। शनिवार को अलसेवेरे ठंड अधिक होने के कारण गड़सीसर सरोवर में भी बर्फ की हल्की परत देखने को मिली। स्कूलों में भी विद्यार्थियों की संख्या कम रही। परिजनों ने मौसम को देखते हुए बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। वहीं कोहरे के कारण भी सुबह के समय वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चांधन में पारा पहुंचा -3.5 जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर चांधन में शनिवार को न्यूनतम तापमान -3.5 डिग्री दर्ज किया गया। चांधन में सर्द हवाओं के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं पूरे दिन भी हवाओं के चलते सर्दी से राहत नहीं मिल पाई। चांधन में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं जनवरी माह में न्यूनतम तापमान माइनस 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। रामगढ़ में जमीं बर्फ : रामगढ़. कस्बे में बीती रात तापमान जमाव बिंदू पर पहुंच गया। शनिवार अल सवेरे वाहनों पर बर्फ की चादर जमीं नजर आई। पिछले दो दिनों से बर्फीली हवाओं का दौर चल रहा है तथा शनिवार को मोटर साईकिलों की सीटों पर बर्फ की चादर जम गई। मौसम में पहली बार ऐसी भीषण सर्दी ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार को कोहरे के छंटने के बाद पूरे दिन खिली धूप भी हवाओं के सामने बेअसर साबित हो रही थी। धूप में भी लोगों की धूजणीं छूटती रही और लोग गर्म लबादे ओढऩे के बाद भी ठिठुरते रहे। तेज ठंड के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे। सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया तथा चाय व चाट पकौड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। सर्दी के चलते दिन भर गलन महसूस होती रही। इसमें सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। हवाओं व कोहरे के बीच छोटे छोटे बालक ठिठुरते हुए स्कूल जाते नजर आए। सांकड़ा गांव में शनिवार का दिन सबसे सर्द रहा। शुक्रवार को तापमान शुन्य से नीचे गिरने के कारण जहां गाडिय़ों पर ओस की बूंदों ने जम कर बर्फ का रूप ले लिया। वहीं दूसरी ओर सुबह से ही लोग बाग अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन करते हुए नजर आए। तापमान में हुई गिरावट के कारण बाजार में रौनक कम रही। हल्की हवाओं के चलने के कारण आमजन ठिठुरते हुए दिखाई दिए। फलसूंड में शुक्रवार की रात्रि को तापमान में गिरावट होने के कारण जहां मटकियों में पानी में बर्फ की परत जमी दिखाई दी। वहीं गाडिय़ों पर भी ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। लोग बाग सुबह अपने वाहनों के ऊपर से बर्फ की चादर को हटाते हुए दिखाई दिए। तापमान में गिरावट के कारण शनिवार को सुबह भी सर्दी का कहर जारी रहा। ऐसे में दिनभर लोग सर्दी से बचने का जतन करते हुए दिखाई दिए। जैसलमेर. कलेक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी ने जिले में अत्यधिक पड़ रही सर्दी के प्रकोप को दृष्टिगत रखत हुए सोमवार से बुधवार 9 जनवरी तक तीन दिवस की अवधि के लिए कक्षा 1 से 8 तक की सभी राजकीय एवं गैर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक अवकाश घोषित किया है। भास्कर में खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। कलेक्टर त्यागी के अनुसार इस दौरान शिक्षा अधिकारियों, अध्यापकों एवं कार्मिकों का अवकाश नहीं रहेगा। पोकरण. उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार का दिन काफी सर्द रहा। सुबह से ही आसमान में कोहरे के छाए रहने के कारण ठंड का असर दिखाई दिया। शनिवार को छाए कोहरे के कारण सर्दी का अहसास और बढ़ा। दोपहर के 12 बजने के साथ ही आसमान में सूर्य देवता का तेवर फीके दिखाई देने लगे। शाम होने के साथ साथ ठंड का अहसास बढऩे लगा तथा सूर्य ढलने के साथ ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए नजर आए। जैसलमेर. गड़सीसर सरोवर में शनिवार सुबह जमी हल्की बर्फ की परत।