अमिताभ ने महिला शक्ति को किया सलाम
मुम्बई। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि "कौन बनेगा करोड़पति" में पांच करोड़ जीतने वाली पहली महिला सनमीत कौर सावहनेय ने यह सिद्ध कर दिया कि महिलाएं पुरूषों से कमतर नहीं हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा,"गृहिणी और बच्चों को घर पर ट्युशन देने वाली मुम्बई की सनमीत कौर हॉटसीट पर काफी आत्मविश्वासी लग रही थीं। वह किसी भी सवाल पर नहीं हिचकिचाई, न ही कोई अंदाजा लगाया। एक करोड़ रूपए के सवाल पर उनके पास दो लाइफ लाइन थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक वह जवाब को लेकर आश्वस्त थीं।"
उन्होंने कहा,"सनमीत ने बेहद शांतिपूर्ण ढंग से अपने पति मनमीत सिंह के साथ भांग्ड़ा कर इस खुशी को मनाया, जिन्हें हमने विज्ञापन और फिल्मों में अक्सर देखा है।"अमिताभ ने कहा कि दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बीत जाने के बाद एक महिला को पुरूषों की दुनिया में देख कर खुशी हुई।
मुम्बई। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि "कौन बनेगा करोड़पति" में पांच करोड़ जीतने वाली पहली महिला सनमीत कौर सावहनेय ने यह सिद्ध कर दिया कि महिलाएं पुरूषों से कमतर नहीं हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा,"गृहिणी और बच्चों को घर पर ट्युशन देने वाली मुम्बई की सनमीत कौर हॉटसीट पर काफी आत्मविश्वासी लग रही थीं। वह किसी भी सवाल पर नहीं हिचकिचाई, न ही कोई अंदाजा लगाया। एक करोड़ रूपए के सवाल पर उनके पास दो लाइफ लाइन थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक वह जवाब को लेकर आश्वस्त थीं।"
उन्होंने कहा,"सनमीत ने बेहद शांतिपूर्ण ढंग से अपने पति मनमीत सिंह के साथ भांग्ड़ा कर इस खुशी को मनाया, जिन्हें हमने विज्ञापन और फिल्मों में अक्सर देखा है।"अमिताभ ने कहा कि दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बीत जाने के बाद एक महिला को पुरूषों की दुनिया में देख कर खुशी हुई।