शनिवार, 5 जनवरी 2013

दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा

दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा
सेन्दड़ा (पाली)। थाना क्षेत्र के धौलिया गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी को पुन: न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इधर, पुलिस अधीक्षक ने अजमेर में उपचाररत किशोरी का इलाज करने वाले चिकित्सक से दूरभाष कर पीडिता की तबीयत की जानकारी ली।

थाना प्रभारी खलील अहमद ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी धौलिया निवासी सुखदेवसिंह से रिमांड अवधि के दौरान मेडिकल, घटनास्थल की तस्दीक तथा पूछताछ की गई। जिसमें उसने जुर्म करना स्वीकार किया। गौरतलब है कि दुष्कर्म के बाद आहत किशोरी ने स्वयं पर केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली थी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। चिकित्सक पीडिता की हालत स्थिर बता रहे हैं।

इनका कहना है...
मैंने पीडिता का इलाज कर रहे चिकित्सक से बात की है। उनके अनुसार वह पानी और चाय ले रही है। इधर, आरोपी की रिमांड अवधि पूरी हो गई है। मैंने जांच प्रभारी को शीघ्र जांच पूरी कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
के.बी. वंदना, पुलिस अधीक्षक, पाली

एसपी ने किया निरीक्षण

एसपी ने किया निरीक्षण

जैसलमेर। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा तथा सीओ शायरसिंह ने समस्त परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जैसलमेर जिले में जिला मुख्यालय व पोकरण में रविवार को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए जैसलमेर मे 39 पोकरण में 17 परीक्षा केन्द्र विभिन्न शिक्षण संस्थाऔं में स्थापित किए हैं।

परीक्षा मे 24 हजार 349 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, पुलिस उप अधीक्षक शायरसिंह व कल्याणमल बंजारा के नेतृत्व में परीक्षा के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम किए हंै। पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय पर समस्त परीक्षा केन्द्रों का नक्शा बनाया गया है, जिसमें परीक्षा केन्द्र का स्थान और उक्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियो के रोल नम्बर को अंकित किया है। उक्त नक्शे को जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, निजी बस स्टैण्ड, रोडवेज बस स्टैण्ड और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम -02992-252100 व 02992-252233 से अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी ले सकेंगे।