शनिवार, 5 जनवरी 2013

एसपी ने किया निरीक्षण

एसपी ने किया निरीक्षण

जैसलमेर। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा तथा सीओ शायरसिंह ने समस्त परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जैसलमेर जिले में जिला मुख्यालय व पोकरण में रविवार को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए जैसलमेर मे 39 पोकरण में 17 परीक्षा केन्द्र विभिन्न शिक्षण संस्थाऔं में स्थापित किए हैं।

परीक्षा मे 24 हजार 349 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, पुलिस उप अधीक्षक शायरसिंह व कल्याणमल बंजारा के नेतृत्व में परीक्षा के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम किए हंै। पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय पर समस्त परीक्षा केन्द्रों का नक्शा बनाया गया है, जिसमें परीक्षा केन्द्र का स्थान और उक्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियो के रोल नम्बर को अंकित किया है। उक्त नक्शे को जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, निजी बस स्टैण्ड, रोडवेज बस स्टैण्ड और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम -02992-252100 व 02992-252233 से अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी ले सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें