शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

सचिवालय कर्मचारी कॉलगर्ल संग मना रहे थे रंगरेलियां, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

सचिवालय कर्मचारी कॉलगर्ल संग मना रहे थे रंगरेलियां, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा



जयपुर. विद्याधर नगर के सेक्टर दो स्थित एक अपार्टमेंट में एक युवती के साथ अनैतिक काम करने के मामले में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़ी युवती समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
सचिवालय कर्मचारी कॉलगर्ल संग मना रहे थे रंगरेलियां, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
पुलिस ने उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार दो आरोपी सचिवालय में लिपिक है। जबकि तीसरा निजी व्यवसाय करता है।

थानाप्रभारी राजेंद्र जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश मीणा, हनुमान सिंह शेखावत, विजेंद्र सरदार और एक युवती है।इनमें राजेश व हनुमान सिंह सचिवालय के आपदा प्रबंधन विभाग में लिपिक है।बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-2 के अपार्टमेंट में रहने वाले हनुमान सिंह के फ्लैट में अनैतिक काम चल रहा है। इस पर थानाप्रभारी ने पुलिस टीम के साथ फ्लैट पर दबिश दीदरवाजा खटखटाने पर दो युवकों ने दरवाजा खोला। तब एक युवती व युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।तीन हजार रुपए में सौदा तय किया था: थानाप्रभारी ने बताया कि हनुमान सिंह ने शास्त्री नगर निवासी पेशेवर युवती से तीन हजार रुपए में सौदा तय किया था।उसे फ्लैट पर ले जाने के बाद हनुमान ने अपने साथी विजेंद्र व राजेश को वहां बुला लिया।हनुमान ने फिर उनसे भी एक-एक हजार रुपए लिए थे।पुलिस ने तीन हजार रुपए बरामद कर लिए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

शराब के नशे में शिक्षक ने छात्राओं की पिटाई की


सावीधर गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की घटना 

शराब के नशे में शिक्षक ने छात्राओं की पिटाई की 

loading...
विरोध में छात्राओं ने निकाली रैली, मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई, गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा, शिक्षा विभाग ने नहीं की अभी कार्रवाई 

 भीनमाल (जालोर)  
सावीधर ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा तथा क्लास में पहुंचकर दसवीं कक्षा की छात्राओं के साथ मारपीट करने लगा। जब क्लास के छात्रों ने विरोध किया तो शिक्षक ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उनके साथ भी दुव्र्यवहार किया। सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची तथा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। 

घटना के अनुसार गुरुवार सवेरे करीब १० बजे अध्यापक मंगेराम यादव शराब के नशे में दसवीं कक्षा में पहुंचा और छात्रा कंचन, लक्ष्मी, लता, मौरी, कमला, कैलाश, केशी व संतु के अलावा छात्र जबराराम मेघवाल, सुरेश राणा और महेंद्र गवारिया के साथ बिना वजह मारपीट करने लगा। इसका सहपाठियों ने विरोध किया तो अध्यापक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। अभिभावकों की सूचना पर सरपंच भंवरसिंह राजपूत, पंचायत समिति सदस्य नथाराम चौधरी, भीनमाल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के उपाध्यक्ष भंवरलाल पुरोहित, अभिभावक रमेश सुथार, भैराराम चौधरी और मसराराम सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में जमा हो गए।

समझाइश के बावजूद अध्यापक ग्रामीणों से भी दुव्र्यवहार करता रहा। इस बीच सूचना मिलने पर भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची तथा शिक्षक को थाने ले आई। इस बीच शिक्षक का मेडिकल करवाने पर उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अध्यापक को सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। इधर, सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के बाहर नारेबाजी की।