बुधवार, 2 जनवरी 2013

जैसलमेर अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु


अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने बताया कि आज दिनांक 02.01.2013 को जोधपुरबाडमेर लिंक रोड, होटल फोर्ट रजवाडा के करिब वन विभाग की पुरानी चौकी के अंदर अज्ञात युवक की लाश मिली है। जिसकी उम्र करिबन 25 साल, रंग सावला, लम्बाई करिबन सो पॉच फिट, जिस्म दरमियाना, नगा बदन, जिसके सिर पर चोट लगी हुई है। जिसके वारिशान की तलाश की जानी है। अज्ञात लाश को जवाहर चिकित्सालय के मुर्दाखाना में रखी गई। उक्त अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु पुलिस थाना कोतवाली से सम्पर्क करे।

आचार्य महाश्रमण का धवल सेना के साथ हुआ प्रस्थान



आचार्य महाश्रमण का धवल सेना के साथ हुआ प्रस्थान

बाड़मेर 2 जनवरी। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण बाड़मेर में छः दिवसीय आध्यात्मिक उद्बोधन की प्रेरणा देते हुए प्रातः 7.50 पर तेरापंथ भवन से विहार कर आराधना भवन, रिखबदास वडेरा के घर पर पहुंचकर उनके परिवार को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। समाजसेवी तनसिंह चौहान के घर पर आशीर्वाद दिया और नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया। वहां से आचार्य प्रवर अपनी धवल सेना के साथ चामुण्डा चौराह, कृषि मण्डी होते हुए जसदेर धाम पहुंचें।

जहां पर स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने प्रवर का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आचार्य प्रवर ने जसदेर धाम का अवलोकन किया। तत्पश्चात भारी संख्या में श्रद्घालुओं के साथ डाईट होते हुए उतरलाई पहुंचें।

इस अवसर पर प्रवास समिति के संयोजक अशोक कुमार गोलेच्छा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गोलेच्छा, मंत्री जवेरीलाल सालेंचा, जवेरीलाल चौपड़ा, अणुव्रत समिति के मंत्री पारसमल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र बांठिया, तेयुप अध्यक्ष रूपेश मालू, ओमप्रकाश गोलेच्छा, कैलाश कोटड़िया, कैलाश बोहरा, नेमीचंद छाजेड़, जे. पी. गोलेच्छा गौतम बोथरा, कन्या मण्डल, महिला मण्डल किशोर मण्डल उपस्थित थें।