सोमवार, 14 अगस्त 2017

*बाड़मेर रेल की पटरियों पर नवजात बालिका छोड़ गया कोई,कोई नही पहुंचा अभी*

*बाड़मेर रेल की पटरियों पर नवजात बालिका  छोड़ गया कोई,कोई नही पहुंचा अभी*

*बाड़मेर जिला मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय गेट दो के सामने रेल पटरियों पर देर रात को अज्ञात लोगों द्वारा नवजात बालिका को  छोड़ गया।अभी तक कोई मौके पे नही।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने दी सुचना ,

जैसलमेर पूर्व विधायक किशन सिंह भाटी नहीं रहे

जैसलमेर पूर्व विधायक किशन सिंह भाटी नहीं रहे 

जैसलमेर के पूर्व विधायक एडवोकेट किशन सिंह भाटी का निधन . जैसलमेर की जानी मानी राजनीतिक और सामाजिक शख्शियत थे ।हर किसी की मदद को हर पल तैयार वकील साहब अपने ज्येष्ठ पुत्र सज्जन सिंह जी के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुके थे ।आज जैसलमेर की जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है ।दिवंगत आत्मा को शत शत नमन

रविवार, 13 अगस्त 2017

चौहटन(बाड़मेर) विवाहिता को नशीली पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

चौहटन(बाड़मेर) विवाहिता को नशीली पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज विपिन भंसाली

विवाहिता को नशीली पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

विवाहिता से दुष्कर्म के बाद गहने सामान लेकर हुए फरार

दो आरोपियों ने घर में सो रही विवाहिता के साथ दुष्कर्म को दिया अंजाम

पूर्व में भी ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देने का लगाया आरोप

दुष्कर्म पीड़िता के पति ने दो जनों के विरुद्ध दर्ज करवाया मामला

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच करवाकर आरोपियों की तलाश की शुरू

बिजराड़ थाना क्षेत्र के हनुमानपुरा जैसार गांव की वारदात

श्रीगंगानगर।भ्रूण लिंग जांच में आरएमपी डॉक्टर सहित तीन गिरफ्त में - पीसीपीएनडीटी टीम ने घड़साना में किया गिरोह का पर्दाफाश



श्रीगंगानगर।भ्रूण लिंग जांच में आरएमपी डॉक्टर सहित तीन गिरफ्त में

- पीसीपीएनडीटी टीम ने घड़साना में किया गिरोह का पर्दाफाश

श्रीगंगानगर। भ्रूण लिंग जांच के आरोपियों के खिलाफ चल रहे अभियान की फेहरिस्त में रविवार को श्रीगंगानगर जिले में डिकॉय कार्रवाई करते हुए टीम ने आरएमपी डॉक्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्रीगंगानगर टीम की एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है, इससे पहले टीम ने शुक्रवार को पंजाब के मुक्तसर में कार्रवाई करते हुए एमबीबीएस डॉक्टर सहित तीन को पकड़ा था। टीम ने रविवार को घड़साना में गिरोह का फंडाभोड़ करते हुए गिरोह में शामिल आरएमपी पति, उसकी पत्नी व एक हॉस्पीटल स्टाफ को पकड़ा है। वहीं सोनोग्राफी सेंटर पर मशीन को सीज किया गया है। टीम ने एक्टिव ट्रेकर जब्त करते हुए इस आधार पर डॉक्टर ईश्वर मित्तल की मिलीभगत की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई घड़साना के श्रीराम हॉस्पीटल में रविवार दोपहर में की गई। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशन में हुई कार्रवाई में जयपुर व श्रीगंगानगर टीम के सदस्य शामिल थे।

एनएचएम एमडी नवीन जैन ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के दूरुस्थ क्षेत्र व सीमावर्ती इलाके में भू्रण लिंग जांच की शिकायत कुछ दिनों से मिल रही थी। जिस पर टीम ने गिरोह का पता लगा कर मुखबिर के जरिए भगतसिंह कॉलोनी, घड़साना निवासी दलाल हरपाल सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह बावरी से संपर्क साधा और सूचना की पुष्टि होने पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया। दलाल ने भू्रण लिंग जांच की एवज में चालीस हजार रुपए की मांग की और 16 अगस्त को घड़साना में बुलाया। इस बीच अचानक दलाल हरपाल ने शनिवार को सम्पर्क कर लिया और उसने आज रविवार को घड़साना में भू्रण की जांच करने के लिए गर्भवती महिला को बुला लिया। पीसीपीएनडीटी टीम ने रविवार को घड़साना में जाल बिछाते हुए डमी गर्भवती महिला को दलाल के पास भेजा। दलाल हरपाल बांवरी ने गर्भवती महिला को अनूपगढ़ मार्ग पर गुरुद्वारे के पास बुलाया और यहां दलाल ने गोपनीयता को लेकर गर्भवती महिला के पति को साथ ले जाने से इनकार किया। इसी दौरान दलाल ने गर्भवती महिला के पति से चालीस हजार रुपए भी ले लिए। इसके बाद दलाल गर्भवती महिला को अकेले मोटरसाइकिल पर लेकर बस स्टेण्ड पर पहुंचा। यहां उसने अपनी पत्नी को साथ लेकर श्रीराम हॉस्पीटल पहुंचा और वहां के स्टाफ से संपर्क कर सोनोग्राफी करवाई। इसके बाद दलाल ने बाहर आकर गर्भवती महिला को गर्भ में बेटी होना बताया। इसी दौरान इशारा मिलते ही टीम ने दलाल हरपाल सिंह और उसकी पत्नी सिमरन को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं श्रीराम हॉस्पीटल से नर्सिंग स्टाफ बुधराम पुत्र भंवरलाल नायक निवासी दो एसटीआर को गिरफ्तार किया। टीम ने जांच करते हुए सोनोग्राफी सेंटर के संचालक ईश्ववर चंद मित्तल से कड़ी पूछताछ की और सोनोग्राफी मशीन का ट्रेकर जब्त करते हुए मशीन को सीज कर दिया। टीम ने सोनोग्राफी सेंटर से अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सेंटर संचालक की भूमिका को लेकर एक्टिव ट्रेकर की जांच विशेषज्ञों से करवाई जाएगी। एएसपी रघुवीर सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 83 डिकॉय किए जा चुके हैं। वहीं इस वर्ष की 29वीं कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि टीम श्रीगंगानगर अब तक नौ डिकॉय कर चुकी है, जिसमें तीन डिकॉय पंजाब में भी किए जा चुके हैं। एनएचएम एमडी नवीन जैन व एएसपी रघुवीर सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई में सीआई श्रीराम बड़सरा, देवेंद्र सिंह, शंकरलाल, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, महेंद्रसिंह चारण, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, पत्रकार कैलाश दिनोदिया व इंद्र यादव शामिल थे।

कार्रवाई का बढ़ता कारवां, अब तक नौ को दिया अंजाम

पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा की गई कार्रवाइयों की फेहरिस्त दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और कहा जा सकता है कि इनकी बदौलत लिंग जांच व कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश लगना शुरू हुआ है। श्रीगंगानगर जिले के लिए राहत की बात है कि यहां के मुखबिर और टीम सदस्यों की बदौलत राज्य में जिला वाइज सर्वाधिक कार्रवाई हुई है। टीम ने पहली कार्रवाई कथित चिकित्सक सुखाडिय़ानगर निवासी कंवलजीत बराड़ पर की, जिसे अपंजीकृत मशीन के साथ पकड़ा। इसी कार्रवाई में पंजाब निवासी दलाल जनकरानी को भी जेल पहुंचाया गया। दूसरी कार्रवाई दिसंबर 2016 लालगढिय़ा हॉस्पीटल में की, जहां से हॉस्पीटल के स्टाफ अमर मेघवाल को गिरफ्त में लेकर उसे जेल पहुंचाया। नए साल में पहली और टीम की तीसरी कार्रवाई 23 फरवरी 2017 को जिला मुख्यालय पर ही हुई। टीम ने पंजाब निवासी दलाल हरजिंद्र सिंह, धमेंद्र सिंह और टिब्बी निवासी पवन कुमार जाट को पकड़ा। इस मामले में रमन बतरा अपंजीकृत मशीन के साथ फरार हो गया था, लेकिन टीम सदस्यों ने उसे भी तलाश निकाला और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया। चौथी कार्रवाई रायसिंहनगर में 17 मार्च 2017 को हुई, जिसके तार पंजाब तक पहुंचे। टीम ने रायसिंहनगर से पीछा करते हुए पंजाब के फिरोजपुर जिला मुख्यालय से पंजीकृत मशीन बरामद करते हुए वहां के दलाल अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। जबकि नर्स बॉबी प्रवीण व डॉ. उमेश शर्मा भी आरोपी बनाए गए। इस मामले में रायसिंहनगर के न्यू महावीर नर्सिंग होम की नर्स व दलाल संदीप कौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि चिकित्सक अशोक गुप्ता को भी मामले में आरोपी बनाया गया। पांचवी कार्रवाई छह अपे्रल 2017 को जिला मुख्यालय के अशोक नगर में हुई। इस मामले में पांच आरोपी नर्स व कथित चिकित्सक रेखा, नेतेवाला निवासी दाई बिमलादेवी, दलाल राकेश मेघवाल व जयलाल मेघवाल और सहयोगी ममता उर्फ शांति सिंधी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया। मामले में इन लोगों से फर्जी मशीन भी बरामद हुई। छठी कार्रवाई पड़ोसी राज्य पंजाब के मुक्तसर में की। जहां एमडी डॉक्टर श्याम सुंदर गोयल, दलाल सुखदेव सिंह, बलविंद्र सिंह व महिला दलाल रीटा को गिरफ्तार किया है। वहीं मुक्तसर स्थित बोम्बे सोनोग्राफी सेंटर से मशीन भी जब्त की। इस मामले में गिरफ्त में आई महिला दलाल रीटा पहले भी एक मामले में वांछित थी, जिस पर लगातार टीम निगरानी रखे हुए थी। सातवीं कार्रवाई इसी वर्ष 17 जून को हनुमानगढ़ में की, जहां दलाल सुरजीत पुत्र रेशम सिंह निवासी अमरपुरा थेड़ी और लैब से दूसरे दलाल सतनात सिंह पुत्र गुरदीप सिंह रायसिख निवासी सुरेशिया को गिरफ्तार किया। तीसरा दलाल अमृतपाल इस मामले में वांछित है। आठवीं कार्रवाई मुक्तसर में की, जहां से चिकित्सक जगदीश सचदेवा, दलाल सुखवंत कौर व पति राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर सोनोग्राफी मशीन को जब्त किया। बहरहाल, टीम लगातार डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

बाड़मेर मंे 16 करोड़ के राहत प्रबंधन के प्रस्ताव स्वीकृतः कटारिया



बाड़मेर मंे 16 करोड़ के राहत प्रबंधन के प्रस्ताव स्वीकृतः कटारिया
-अतिवृष्टि के दौरान गिरे मकानांे की फोटोग्राफी के साथ मिलेगी 95 हजार की सहायता
बाड़मेर, 13 अगस्त। बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से राहत प्रबंधन के लिए 21 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, इसमंे से 16 करोड़ के प्रस्तावांे को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश मंे पहली बार 48 घंटे तक मकान पानी मंे रहने पर प्रभावित परिवारांे को 3800 रूपए की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा जिनके मकान गिर गए है उनकी फोटोग्राफी करवाने के साथ 95 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जा रही है। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को बालोतरा मंे पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि 22 से 31 जुलाई के मध्य बाढ़ के प्रकोप के दौरान राज्य सरकार की ओर से प्रभावित इलाकांे की नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है। प्रभारी मंत्री के साथ अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आमजन को राहत पहुंचाने मंे जुटे हुए है। बाड़मेर जिले मंे प्रभावित लोगांे को राहत प्रदान करने के लिए 2 करोड़ 9 लाख रूपए स्वीकृत किए गए। इसमंे से अब तक 1 करोड़ 64 लाख रूपए व्यय हो चुके है। आपदा की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित जिलांे मंे एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ टीमंे भेजने के साथ हेलीकाप्टर भी तैयार रखे गए। पहली बार सेना को भी अलर्ट किया गया। उन्हांेने कहा कि मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका के मददेनजर चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर जिले के प्रभावित इलाकांे मंे 10 हजार मच्छरदानियां वितरण की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके अलावा 19 प्रकरण दो लाख की अतिरिक्त सहायता दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय मंे भेजे गए है। उन्हांेने कहा कि राहत प्रबंधन के लिए किसी भी प्रकार के बजट की कमी नहीं है। उन्हांेने बाढ़ की स्थिति के दौरान सहयोग करने वाले जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, कार्मिकांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे का आभार जताया। उन्हांेने बताया कि बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे एवं आमजन को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है। इनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

बाड़मेर, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में तत्परता से आवश्यक सुविधाएं सुचारू होः कटारिया



बाड़मेर, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में तत्परता से आवश्यक सुविधाएं सुचारू होः कटारिया
बाड़मेर, 13 अगस्त। अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे में तत्परता से राहत कार्याें को अंजाम देते हुए आवश्यक सुविधाएं अतिशीघ्र सुचारू की जाए। अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दें। बाड़मेर जिले मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरएफ,एसडीआरएफ एवं सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगांे को सुरक्षित स्थानांे पर पहुंचाने के साथ बेहतरीन राहत प्रबंधन किया। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकांे में अब तक किए गए राहत कार्याें की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकांे मंे राहत एवं सहायता गतिविधियांे को लेकर बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी जन सहयोग के साथ युद्ध स्तर से कार्य करते हुए सभी व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र सुचारू करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा है कि बाढ़ प्रभावित बाड़मेर समेत अन्य जिलांे में जहां अतिवृष्टि से लोगों के जान-माल की हानि एवं मकानों की क्षति हुई है, वहां राज्य सरकार ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया है। साथ ही जिनका घर 48 घंटांे तक पानी मंे रहा है, ऐसे सभी परिवारांे को 3800 रुपए की सहायता दी जा रही है। उन्हांेने कहा कि जिन रपटांे पर अभी भी पानी का बहाव जारी है, वहां पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने पैदल रपट पार करने वालांे के लिए दोनांे तरफ से मजबूत रस्सी बांधने के निर्देश दिए। ताकि लोग उसको पकड़ कर आसानी से एवं सुरक्षित तरीके से रपट पार सके।

कटारिया ने जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियांे से अब तक हुए राहत प्रबंधांे के बारे मंे फीडबैक लिया। उन्हांेने बिजली व्यवस्था सुचारू करने, आवश्यक स्थानांे पर पेयजल के परिवहन की समुचित व्यवस्था करने तथा मेडिकल टीमें भेजकर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र दुरूस्त कर आवागमन चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग पेयजल टांकों एवं अन्य स्रोतों में क्लोरिनेशन करे, ताकि बीमारियां फैलने का खतरा नहीं रहे। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को प्रभावित गांवांे मंे लगातार चिकित्सा दल भेजने, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फोगिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले मंे राहत प्रबंधन कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दीं उन्होंने बताया कि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं नागरिकों के सहयोग से 307 लोगों का रेस्क्यू किया गया। साथ ही 1500 लोगांे को राहत शिविरांे मंे रखा गया। तात्कालिक राहत के रूप में 2 हजार अन्नपूर्णा किट एवं 5 हजार भोजन के पैकेट्स वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि आपदा में मारे लोगों के आश्रितों को एसडीआरएफ से चार लाख रूपए एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त सहायता के रूप मंे एक लाख रूपए दिए गए है। उन्होंने आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन के उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिले के जन प्रतिनिधियों को बधाई दी। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को राहत देने एवं राहत कार्यों के प्रति राज्य सरकार अत्यन्त संवेदनशील है। संसदीय सचिव लादूराम ने प्रभावित इलाकांे के प्रत्येक गांव मंे एएनएम नियुक्त करने की जरूरत जताई। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि सबके समन्वित प्रयासांे की बदौलत किसी की अकाल मौत नहीं हुई। उन्हांेने विशाला गांव मंे पुलिस कांस्टेबल के प्रयासांे की बदौलत 20 लोगांे की जान बचाए जाने का जिक्र किया। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पावर प्रजेटेंशन के जरिए राहत प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी गई।

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने कई शोक सभाओ में भाग लिया

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने कई शोक सभाओ में भाग लिया 

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह आज बाडमेर ज़िले का दौरा कर कई सामाजिक के कार्यक्रमो में भाग लिया ।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह परो में श्री सगत सिंह जी की धर्मपत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया उसके बाद गडरा रोड में   हिंदू सिंह सोढा के निधन पर बारवे की रस्म में भाग किया व शोक प्रकट किया ।विधायक मानवेन्द्र सिंह गडरा में   दशरथ मेगवाल के भाई के निधन पर उनके आवास जा कर शोक प्रकट किया। उसके बाद मानवेन्द्र सिंह झणकली में   प्रेम दान के पिताजी के निधन पर शोक प्रकट किया उसके बाद फोगेरा में   हरी सिंह के निधन पर उनके आवास जा कर शोक प्रकट किया। उसके बाद बालेवा में एक शोक सभा मे भाग लिया ।


बाड़मेर, मंडी श्रमिक करा सकेंगे सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज



बाड़मेर, मंडी श्रमिक करा सकेंगे सरकारी कर्मचारियों के

लिए अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज


बाड़मेर, 13 अगस्त। मंडियों में पंजीकृत अनुज्ञापत्रधारी हमाल, पल्लेदार, तुलाईकादारों का अब गंभीर बीमारी होने पर सरकारी कर्मचारियों की भांति कर्मचारियों के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज करवाए जाने पर चिकित्सा पुनर्भरण हो सकेगा।

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि मंडी में काम करने वाले अनुज्ञापत्रधारी हमाल, पल्लेदार व तुलाईकारों को महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना 2015 के अन्तर्गत गंभीर बीमारी होने पर 20 हजार रुपये की सीमा तक राशि का पुनर्भरण का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पहले यह पुनर्भरण केवल सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाए जाने पर ही होता था, लेकिन अब सरकारी अस्पताल के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी की तरह उनके लिए अधिकृत निजी अस्पतालों में इजाज करवाए जाने पर भी पुनर्भरण हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस पीडि़त को राहत देने के लिए इस योजना के प्रावधानों में बदलाव किया गया और नीतिगत निर्णय लेते हुए इस पीडि़त की राशि का पुनर्भरण करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि अब कोई भी अनुज्ञप्तापत्रधारी श्रमिक सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकृत अस्पतालों में अगर इलाज कराता है, तो उसका भी पुनर्भरण कृषि विपणन विभाग की ओर से किया जाएगा।

दुर्घटना में फ्रेक्चर होने पर अब 10 हजार रुपए की सहायताः मंडी प्रांगण में कार्य करते समय अनुज्ञापत्रधारी पल्लेदार के फ्रेक्चर होने पर 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले यह राशि 5 हजार रुपए थी।

विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार स्वच्छता के लिए चलेगा विशेष अभियान



विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार स्वच्छता के लिए चलेगा विशेष अभियान
- विद्यालयों में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया से बचाव के लिए विशेष सतर्कता रखने के निर्देश,
बाड़मेर, 13 अगस्त। राज्य सरकार ने वातावरण एवं तापक्रम में बदलाव को देखते हुए राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों को प्रत्येक शनिवार अपने यहां साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि वातावरण में बदलाव के साथ ही तापक्रम में हो रहे बदलाव के कारण संक्रमण और बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। इसे देखते हुए सभी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए विशेष सावधानी रखे जाने तथा इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों यथा डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि से बचाव के लिए विद्यालयों के संस्था प्रधानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक शनिवार को अपने यहां विशेष स्वच्छता अभियान चलाना सुनिश्चित करें। इसके तहत संस्था प्रधानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि हर सप्ताह कुलर्स को खाली करवा उनमें साफ पानी भरने की कार्यवाही की जाए। विद्यालयों की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई हो तथा टायर्स, कन्टेनर्स आदि में किसी भी स्तर पर पानी जमा नहीं होने पाए। देवनानी ने बताया कि इस मौसम में सबसे अधिक बीमारियों के कारक मच्छर बनते हैं। इनसे बचाव के लिए विद्यालयों के संस्था प्रधान बच्चों को और अभिभावकों को जागरूक भी करें। संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करे कि स्कूल परिसर में जलजमाव से लेकर खेल के मैदान में कीचड़ और गंदगी का जमावड़ा किसी स्तर पर नहीं हो। स्कूल में मौजूद शौचालयों की सफाई भी नियमित रूप से हो। साफ सफाई और स्वच्छता के लिए प्रत्येक शनिवार विशेष रूप से कार्यवाही की जाए। विद्यालयों के संस्था प्रधानों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल की छत पर पानी जमा नहीं हो, मैदान में भी पानी भरा नहीं हो और स्कूल परिसर में कहीं भी कोई टूटा-फूटा फर्नीचर या सामान या अन्य किसी तरह की गंदगी न हो।

बाड़मेर,कचरा समस्या नहीं, इसका सही इस्तेमाल जरूरीः श्रीनिवासन


बाड़मेर,कचरा समस्या नहीं, इसका सही इस्तेमाल जरूरीः श्रीनिवासन
बाड़मेर, 13 अगस्त। कचरा मात्र समस्या नहीं, बल्कि सोना है। बस जरूरत इस बात कि है कि इसका सही इस्तेमाल किया जाए। इसके जरिए बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है, वहीं शहर की तस्वीर बदल सकती है। होगा। इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने रविवार को बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से आयोजित ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन कार्यशाला के दौरान कही।

इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने लूनी नदी मंे डाले जा रहे वेस्ट मेटेरियल का जिक्र करते हुए कहा कि सबको मिलकर इसको रोकना होगा। उन्हांेने पशुआंे के प्लास्टिक खाने से होने वाली मौतांे एवं लूनी नदी मंे फैल रहे प्रदूषण संबंधित वीडियो भी प्रदर्शित किया। उन्हांेने महिला स्वयं सहायता समूहांे से वेस्ट मेटेरियल मैनेजमंेट के लिए आगे आने का अनुरोध किया। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से जैविक खाद के जरिए अपने घरांे की छत पर सब्जी उत्पादन के लिए रूफ गार्डन स्थापित करने का अनुरोध किया। इस पर नगर परिषद के सभापति एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे ने इसके लिए स्वीकृति जताई। इस दौरान सी.श्रीनिवासन ने कहा कि जिसे लोग कूड़ा समझ कर अपने घरों से फेंक देते हैं। दरअसल वह हमारे आय का बेहतरीन स्त्रोत है। अगर उसे बेहतर तरीके से साफ सुथरा कर कबाड़ी को बेचें तो उससे अच्छी खासी आय हो सकती है।घर से सब्जी के छिलके, बीज वगैरह फेंकने के बजाय उसे गाय-भैंस का चारा बनाएं तो उससे निकलने वाले गोबर से प्लांट के जरिए ईंधन प्राप्त कर सकते हैं जिसका उपयोग भोजन बनाने में किया जा सकता है और इससे काफी आर्थिक बचत की जा सकती है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में उनकी ऐसी टीम काम कर रही जो शहर के कचरा को इकट्ठा कर उसे साफ सुथरा कर कबाड़ वाले को बेच कर अच्छी आमदनी करती है। इसकी तर्ज पर बालोतरा की तस्वीर भी बदली जा सकती है। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के सपनांे को साकार करने के लिए आमजन से स्वच्छ भारत मिशन अभियान मंे सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद के सभापति रतन खत्री, उप सभापति राधेश्याम माली, प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा, प्रधान ओमप्रकाश भील, कल्याणसिंह, लक्ष्मणराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्रसिंह चौधरी ने किया। अंत मंे आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने आभार जताया।

बाड़मेर ।धरना स्थल पर झण्डारोहण कर मनायेगें स्वतंत्रता दिवस



बाड़मेर ।धरना स्थल पर झण्डारोहण कर मनायेगें स्वतंत्रता दिवस

बाड़मेर । जिन्दल साउथ वेस्ट की सहयोगी कम्पनी साउथ वेस्ट माईन्स और बाड़मेर लिग्नाईट माईनिंग काॅर्पोरेषन लि0 के संयुक्त उपक्रम के खिलाफ खनिकों की ओर से दिया जा रहा धरना रविवार को तीसरे दिन बड़ी संख्या में उपस्थित श्रमिकों ने जारी रखा। रविवार का धरना भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री जितेन्द्र छंगाणी एवं भारतीय जलदाय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष टीमकाराम के नेतृत्व में दिया गया। धरने के दौरान उपस्थित श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए छंगाणी ने कहाकि संघर्ष ही जीवन है। सदियों से पंूजीपती वर्ग श्रमिकों का शोषण करता आया है। उन्होंने कहाकि वर्तमान सरकार निजीकरण पर जोर देकर श्रमिकों का रोजगार छीन रही है। जहां औद्योगिक समूहों के सुधार की आवष्यकता है वहंा सरकार श्रम सुधार करके श्रम कानूनों को लचीला और उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर संषोधित कर रही है। केन्द्र और राज्य की निजीकरण की नीति का विरोध करने के लिए आगामी नवम्बर माह में राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर का आंदोलन प्रस्तावित है। उन्होंने खनिकांे को जमकर डटे रहने तथा प्रषासन और उद्योगपतियों का कड़ा विरोध करने का आव्हान किया। इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रमिकों ने कम्पनी और प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरने में राजवेस्ट पावर ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष गणेषदान बारहठ के नेतृत्व में पावर प्लांट मजदूरों के प्रतिनिधियों ने सहयोग और समर्थन दिया। धरना स्थल पर किसान भूमि अवाप्ति कमेटी के सदस्य खुमाणसिंह राजपुरोहित ने समर्थन दिया। इसी प्रकार कमठा मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने भी धरना स्थल पर आकर धरनार्णियों की हौसला आफजाई की तथा नेतिक समर्थन का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में साजिष के तहत सेवा से हटाए गए युनियन के सचिव ठाकराराम जाणी को कम्पनी की सेवा में बहाल करने, केन्द्र सरकार के न्यूनतम मजदूरी नोटिफिकेषन दिनांक 19 जनवरी 2017 की पालना करवाने, फौत हो चुके श्रमिकों के आश्रितों को बकाया पीएफ राषि का भुगतान करने, आश्रितों के परिवार के सदस्य को कम्पनी में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, उपार्जित अवकाष की व्यवस्था पुनः आरंभ करने, गत वर्ष अकारण कम्पनी की सेवा से बेदखल किए गये 8 श्रमिकों को पुनः कम्पनी की सेवा में नियुक्ति प्रदान करने की मांग की गई है। यह जानकारी खान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामसिंह बिषाला ने दी। भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त मंत्री भीखसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को सभी धरनार्णी ध्वजारोहण के बाद एक दिन का सामुहिक उपवास करेंगे। उन्होंने बताया यदि प्रषासन की ओर से श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो आगामी स्वतंत्रता दिवस धरना स्थल पर झण्डारोहण कर मनाया जाएगा। सोमवार कोे राजवेस्ट पावर ठेका मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष गणेषदान बारहठ एवं भारतीय जलदाय मजदूर संघ के जुगतसिंह की अगुवाई में दिया जायेगा।

गृहमंत्री कटारिया ने दिया आष्वासन:- रविवार को बालोतरा में प्रवास पर आए राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया से वार्ता कर कपूरड़ी खान युनियन के सचिव ठाकराराम और सवाईराम ने 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कम्पनी के तानाषाही रवैये से अवगत करवाया। गृह मंत्री ने जिला प्रषासन को निर्देष देकर समस्याओं के त्वरित समाधान का आष्वासन दिया।

सड़क निर्माण के क्षेत्रा में अजमेर उत्तर ने भरी ऊंची छलांग -प्रो. देवनानी

सड़क निर्माण के क्षेत्रा में अजमेर उत्तर ने भरी ऊंची छलांग -प्रो. देवनानी 


शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया कालू की ढाणी “बी“ ब्लाॅक में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ 
अजमेर शहर में विभिन्न योजनाओं के तहत होंगे 26 अरब रूपए के विकास कार्य  
अजमेर, 13 अगस्त। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान एक नई पहचान कायम कर रहा है। पिछले साढ़े तीन सालों में राजस्थान ने हर  क्षेत्रा में ऊंची छलांग लगायी है। अजमेर शहर में भी 26 अरब रूपये से विकास कार्य करवाए जाएंगे। सड़कों के निर्माण पर ही अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में करोड़ांे रूपये खर्च किए  गए है। 
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज कालू की ढाणी बी ब्लाॅक क्षेत्रा में विधायक कोष से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  राजस्थान एक नई पहचान कायम कर रहा है। राजस्थान ने हर क्षेत्रा में नई ऊंचाईयों को छुआ है। इन साढ़े तीन सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में भी सैकड़ों करोड़ रूपये के काम करवाए गए हंै। आगामी सालों में 26 अरब रूपये की राशि से शहर का विकास होगा। 
उन्होंने बताया कि  स्मार्ट सिटी,हृदय योजना, अमृत योजना व प्रसाद योजना के तहत सैकड़ों करोड़ रूपये के कार्य करवाए जाएंगे। आनासागर झील पाथ वे के तहत रीजनल पर  प्रथम चरण कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण में वैशाली पेट्रोल पम्प के सामने से सागर विहार काॅलानी के पीछे तक का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।   तृतीय चरण में लवकुश उद्यान से सिने माॅल तक का कार्य प्रगति पर है। 
उन्होंने बताया कि  अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में करीब 28 करोड़  रूपये सड़कों  का पुनर्निर्माण एवं नवीन सड़कों के निर्माण पर खर्च किए गए है। शहर की मुख्य सड़कों सहित सभी अंदरूनी क्षेत्रों की सड़कों का भी जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री जे.के.शर्मा, श्री अशोक शर्मा, श्री हुकमसिंह यादव, श्री नारायण, श्री मनीलाल यादव, श्री मुकेश भाटी, श्री यज्ञपाल यादव, श्री नरेन्द्र सोलंकी, श्री सुनील यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रावासी  उपस्थित थे। 


स्वाधीनता दिवस समारोह की हुई फुलडेªस रिहर्सल 
अजमेर 13 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए रविवार को पटेल मैदान एवं जवाहर रंगमंच पर फुलडेªस रिहर्सल की गई। 
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री  अरविन्द कुमार सैंगवा के निर्देशन में पटेल मैदान में फुलडेªस रिहर्सल आयोजित हुई। जिसमें मार्चपास्ट, व्यायाम, योग एवं अभिनय गीत सहित समस्त गतिविधियों की रिहर्सल की गई। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य श्री शंभूसिंह लाम्बा एवं श्रीमती अंशु बंसल  है।  इसी प्रकार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भी फुलडेªस रिहर्सल हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती विनयप्रभा विजयवर्गीय है। 

तीखी बात दैहिक आकर्षण और भौतिक शोषण के बीच पिसते नारी तन-मन की मुक्ति कैसे होगी !



तीखी बात

दैहिक आकर्षण और भौतिक शोषण के बीच पिसते नारी तन-मन की मुक्ति कैसे होगी !


हरियाणा के विकास बराला तथा उसके साथी ने कहा है कि वे वर्णिका का अपहरण नहीं करना चाहते थे, केवल उसे देखना चाहते थे क्योंकि वह भी विकास तथा उसके दोस्त आशीष को, अपनी कार में से देखती हुई निकली थी। हमारे पास दो विकल्प हैं, या तो विकास की बात सच मान ली जाए या फिर असत्य मान ली जाए। दोनों ही स्थितियों में यह तय है कि विकास बराला और उसका दोस्त, नारी के दैहिक आकर्षण से उत्पन्न उस उन्माद का शिकार हो गए जो विकास और आशीष के मन में छिपा हुआ था। पुरुष के मन में दैहिक आकर्षण से उपजे उन्माद के कारण नारी के तन-मन पर आक्रमण करने की यह पहली घटना नहीं है। पुराणों में इन्द्र द्वारा गौतम ऋषि की पत्नी के साथ किया गया छल बहु-विख्यात है। रावण द्वारा नलकुबेर की पत्नी के रूप में रह रही रम्भा के साथ की गई जबर्दस्ती का किस्सा भी विख्यात है। विश्वामित्र द्वारा मेनका पर मोहित हो उठने का किस्सा भी विख्यात है। बिल क्लिंटन तथा मोनिका लेविंस्की का प्रकरण भी विश्वविख्यात है। के.पी.एस गिल तथा रूपन देवन बजाज का प्रकरण भी बहुत चचित है।

पौराणिक काल से लेकर आज तक न जाने कितनी बार नारी के दैहिक आकर्षण के वशीभूत होकर पुरुष के भीतर रहने वाला उन्मादए नारी के तन-मन पर गहरे घाव देता रहा है। पूर्व की घटनाओं से सीख लेने की बजाय, यह उन्माद दिन प्रति-दिन प्रबल होता जा रहा है। यह सही है कि विधाता ने नारी को भले ही दैहिक आकर्षण से सम्पन्न किया हो किंतु पुरुष को यह अधिकार नहीं कि वह उन्मादी और अविवेकी होकर अपराधी और अत्याचारी बन जाए किंतु इस स्थिति के दूसरे पहलू भी हैं, जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

वैश्वीकरण के इस युग में खुले समाज की रचना को मानव स्वतंत्रता का प्रमुख आधार बताया जा रहा है। आज के युग में किसी को भी किसी भी प्रकार की बंदिश स्वीकार नहीं है। इण्टरनेट पर परोसी जाने वाली पोर्न सामग्री से लेकर व्हाटसैप, फेसबुक आदि सोशियल मीडिया तक पर अश्लीता छाई हुई है। किशोर वय लड़के-लड़कियां अपनी आयु से पहले परिपक्व हो रहे हैं। टीवी, स्ट्रीट होर्डिंग्स, मैगजीन्स और समाचार पत्रों में छपने वाले विज्ञापनों में नारी के दैहिक आकर्षण को बढ़ा-चढ़ाकर दर्शाया जा रहा है। टेलिविजन पर ऐसे विज्ञापन तथा धारावाहिक दिखाए जा रहे हैं जो युवा-मन में मनोवैज्ञानिक एवं यौन विषयक स्थाई विकृतियां उत्पन्न कर रहे हैं।

आज भारतीय समाज का मनोविज्ञान खाओ-पिओ मौज करो का बन गया है। धर्म-अध्यात्म, दर्शन, नीति की बात करते ही कुछ लोग एवं संगठन काट खाने को दौड़ पड़ते हैं कि आप किसी पर अपने विचार नहीं थोप सकते। आप लोगों की सोच पर ताले नहीं लगा सकते। आप किसी के कपड़ों की ऊंचाई तय नहीं कर सकते। आप लोगों का खान-पान तय नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को यह कैसे समझाया जाए कि आप हर नारी की सुरक्षा के लिए एक-दो या चार पुलिस वाले भी नहीं लगा सकते। नारी तभी सुरक्षित होगी जब पुरुष के भीतर के उन्माद को नियंत्रित करने का वातावरण बनाया जाएगा और वैसी ही परिस्थितियां उत्पन्न की जाएंगी। यह कार्य घरों से ही आरम्भ हो सकता है। अध्यात्मिक व्यक्तियों की जीवनियों के प्रचार-प्रसार से समाज में उच्च वैचारिकता, चारित्रिक दृढ़ता और संयम उत्पन्न होना संभव है। स्त्री और पुरुष दोनों को ही इस समस्या का समाधान निकालना है न कि केवल पुरुष को। जेल, एफआईआर और कोर्ट-कचहरी में इस समस्या का समाधान न के बराबर है।

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता

www.rajasthanhistory.com

जालोर स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाव तालाब पर होगा कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’



जालोर स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाव तालाब पर होगा कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’
जालोर 13 अगस्त। जिला प्रशासन के तत्वाधान में 15 अगस्त को 71वंे स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘वन्दे मातरम्’’ का आयोजन किया जायेगा।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को 71वें स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर पहली बार जालोर की ऐतिहासिक धरोहर सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर सायं 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’ का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य आकर्षण के रूप में स्कूल छात्रा-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों का सम्मान, उपखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी एवं बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियो, जालोर की ऐतिहासिक धरोहर सुन्देलाव तालाब के विकास, सौन्दर्यकरण एवं स्वच्छता में योगदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा।

जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का किया अवलोकन



जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का किया अवलोकन
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, उच्च स्तरीय व्यवस्थाएॅं करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 13 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर लाईन आॅफिसर हुकमसिंह भाटी़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का शनिवार को प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अन्तिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।

लाईन आॅफिसर श्री भाटी के नेतृत्व में पहली बार शामिल हुई सीमा सुरक्षा बल ,पुलिस विभाग की टुकड़ी,, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी , उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार , सचिव नगर विकास न्यास अषोक कुमार आसेजा ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ,आयुक्त झबरसिंह , जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) मनीराम मीणा , प्रारंभिक रामधन चैधरी,,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , प्राचार्य नवल किषोर गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन , सांस्कृतिक कार्यक्रमों , आदर्ष विद्या मंदिर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले डम्बल ,घोष प्रदर्षन ,स्काउट बालचरों एवं गाईड द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पिरामिड प्रदर्षन के अंतिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।

उन्होंने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहतें सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक बराईदीन सांवरा एवं विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर नवाचार के रुप में नगर की चार विद्यालयों किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय ,इमानुअल मिषन स्कूल एवं सैन्टपाॅल्स विद्यालय कीे बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक समूह नृत्य का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिसका निर्देषन श्रीमती कुसूम राठौड़ , श्रीमती सलवन्ता नाडोला , श्रीमती कुसुम बालोच ,सुश्री पायल, प्रधानाचार्य प्रवीणसिंह ,आवड़राम ,सुश्री अंकिता व्यास , शेला रोसेट एवं सिस्टर नीलाक्षी द्वारां किया गया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर शारीरिक षिक्षक भंवरसिंह सौलंकी ,, रतनसिंह भाटी, गुमानसिंह गौड, देवीसिंह महेचा , लीलाधर पुरोहित, विनोद बिस्सा,, अमृत सोनी , पूनमसिंह ,प्रद्यूमन सिह ,श्रीमती चंचल, श्रीमती दीपिका के निर्देषन में जैसलमेर नगर की विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयो के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया। आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम ,डमबल्स घोष का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर गौरव तिवारी पुलिस टुकडी का नेतृत्व सब इन्सपेक्टर देवाराम , अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व सार्जेन्ट , स्काउट का नेतृत्व प्रषोत सौलंकी, गल्र्स गाइड का नेतृत्व कुमारी वर्षा वैष्णव एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व कु. मानसी गौस्वामी द्वारा किया गया। ं करणी बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चक्र की प्रस्तुति की। गाइड परेड इन्चार्ज सीओ स्काउट मनमोहन स्वर्णकार व सुधा चैधरी के नेतृत्व में स्काउट एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड प्रदर्षन का पूर्वाभ्यास किया गया।

सांस्कृतिक सामूहिक समूह नृत्य का अभ्यास ख्यातनाम लोक कलाकार कमरूद्वीन ,खेमचंद राही, मोहनखां के निर्देषन में किया गया। बैण्ड मास्टर अलीखां के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। इसमें ड्रम पर दुर्गाराम, साईड ड्रम पर लालाराम , बैगपाईप पर सखी खाॅं, सौकतखां व भूरेखां ने सहयोग दिया।

--000--


स्वाधीनता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम- विभिन्न कार्यक्रमों का चयन




जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त, मंगलवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, सचिव युआईटी अषोक कुमार आसेजा , जिला षिक्षाधिकारी माध्यमक मनीराम मीना , प्रारंभिक रामधन चैधरी ,ब्लाॅक षिक्षाधिकारी उम्मेदसिंह के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर विभिन्न कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उद्घोषक -डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी नटवर व्यास, जेठूसिंह माली एवं संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 छात्र-छात्राएं देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेष करेंगे।

--000--

जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला वासियों से किया ध्वजारोहण का आग्रह

स्वाधीनता दिवस समारोह में अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें



जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने स्वाधीनता दिवस, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

जिला कलक्टर मीना ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।

--000--

स्वाधीनता दिवस समारोह मंगलवार को

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह



जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। आदर्ष वि़़द्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स का प्रदर्षन किया जाएगा।

समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय, मिषन स्कूल व सैन्टपोल विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कड़ी में मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व नगरपरिषद के मध्य बालीबाॅल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही मंगलवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे --000--


---000---