सोमवार, 10 जुलाई 2017

बाड़मेर आमजन पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएंः गोयल -प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने किया जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे पौधारोपण।

बाड़मेर  आमजन पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएंः गोयल
-प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने किया जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे पौधारोपण।


बाड़मेर, 10 जुलाई। आमजन पौधारोपण मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं। प्रत्येक नागरिक अपने घर के आगे पौधारोपण करने के साथ उसकी देखभाल करें। राज्य सरकार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रदेश को पानी के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के साथ पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर हिल्ली मंे आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत किए जा रहे जल संरक्षण एवं पौधारोपण कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार बारिश के पानी को बचाने के लिए वृहद स्तर पर जल संरक्षण कार्य करवा रही है। उन्हांेने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 28 लाख पौधे लगाए गए। इस बार इस अभियान के तहत एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि सतही पानी के प्रोजेक्टस को भी प्राथमिकता से पूरा करवाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री गोयल ने जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने मंे सहयोग की अपील की। उन्हांेने आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण एवं अधिकाधिक पौधारोपण करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पेड़ांे के बिना जीवन अधूरा है। उन्हांेने पानी की कीमत पहचाने के साथ प्रकृति को समझते हुए इसका संरक्षण करने की बात कही। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 6 हजार कार्य स्वीकृत किए गए है। इसमंे 4800 कार्य पूर्ण हो चुके है। प्रथम चरण मंे हुए कार्याें के उत्साहजनक नतीजे सामने आए है। जिला कलक्टर नकाते ने प्रत्येक नागरिक से जन्म दिन अथवा अन्य अवसर पर कम से कम एक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल का जिम्मा उठाने का संकल्प लेने का आहवान किया। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरूआत की थी। अब तक राजस्थान पानी के लिए अन्य राज्यांे पर निर्भर था, लेकिन अब इस अभियान के अच्छे नतीजे सामने आने लगे है। उन्हांेने इस अभियान को अन्य प्रदेशांे के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण बताते हुए कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं भी अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का प्रण लें। उन्हांेने कहा कि इस अभियान से पुराने तालाबांे को नया जीवनदान मिला है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की बदौलत प्रदेश मंे जल संरक्षण के लिहाज से अभूतपूर्व कार्य हुआ है। सूखे प्रदेश के रूप मंे जाने वाले राजस्थान मंे जल स्तर मंे इजाफा हुआ है। उन्हांेने कहा कि लगातार आबादी मंे बढोतरी के कारण जंगल कटते जा रहे है। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने का अनुरोध किया।
बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि शहरवासी अपने घर मंे एक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल करने का जिम्मा लें। उन्हांेने कहा कि पौधारोपण के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ कई प्रकार की बीमारियांे को रोक सकते है। उन्हांेने वन महोत्सव जैसे आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम की शुरूआत मंे उप वन संरक्षक किशनसिंह भाटी ने बताया कि यहां करीब 30 हैक्टेयर भूमि मंे 5100 पौधे लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि शुरूआत मंे 501 पौधे लगाए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि यहां पर स्मृति वन भी विकसित किए जाने की योजना है। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया।
इससे पहले जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने पौधारोपण करके वन महोत्सव की शुरूआत की। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, एसीएफ उदाराम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह के अंत मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने जल संरक्षण एवं पौधारोपण करने संबंधित शपथ दिलाई।
वीडियो कांफ्रेसिंग से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान जानकारी दी
बाड़मेर, 10 जुलाई। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के सफल क्रियान्यवन के लिए जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र से सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 17 पंचायत समिति मुख्यालयांे पर ई-मित्र एवं कॉमन सर्विसेज सेंटर संचालको को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान समस्त पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्रों में उपस्थित सीएससी, ई-मित्र, डिजिटल साक्षरता केन्द्र धारको को एवं ब्लॉक नोडल अधिकारियों की उपस्थ्तिि में समस्त अभियान के बारे में जानकारी तथा पोर्टल का डेमो दिखाया गया।
सीएससी ई-गर्वनेंस के जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत सभी ई-मित्र, सीएससी धारको सीएससी के नये डिजिटल सेवा पोर्टल रजिस्टेªशन, विद्यार्थी पंजीकरण प्रक्रिया तथा अन्य समस्त आवश्यकताआंे की जानकारी दी गई। साथ ही जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान केन्द्र खोलकर जिले के ग्रामीण क्षैत्रो में डिजिटल साक्षरता दर को बढाने के निर्देश दिए गए। इसके अनुसार 30 जुलाई तक सभी सीएससी एवं ई-मित्र केन्द्रो पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता केन्द्र स्थापित कर जिले के सभी ग्राम पंचायतो को कवर करने का लक्ष्य दिया गया। जो ब्लॉक नोडल अधिकारीयों के सहयोग से किया जाना हैं। इस कान्फ्रेंस में सहायक प्रोग्रामर पन्नाराम एवं जिले की स्थानीय सेवा प्रदाता अक्ष आप्ॅटीफाइबर से जेताराम चौधरी ने भी तकनीकी समस्याओ के निवारण के बारे में अवगत करवाया।

जैसलमेर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के लिए प्रषिक्षण 13 जुलाई को



जैसलमेर  मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के लिए प्रषिक्षण 13 जुलाई को
जैसलमेर, 10 जुलाई। सदस्य सचिव सेन्टर फॉर गुड गर्वनेन्स के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के लिए जिलास्तर पर पूर्व में 19 जून को प्रषिक्षण आयोजित किया था। उस प्रषिक्षण में जिन विभागों/कार्यालयों को एल 1 व एल 2 अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के अन्तर्गत प्रषिक्षण प्राप्त नहीं किया है उनका जिलास्तरीय प्रषिक्षण 13 जुलाई को जिलास्तरीय जनसुनवाई के पष्चात 1 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं जसराज चौहान ने एक आदेष जारी कर बताया कि एल 1 व एल 2 की सूचना के साथ आवष्यक रूप से वंचित रहे अधिकारी इस प्रषिक्षण को प्राप्त करें।

-----000-----

गुरूवार को 6 ग्राम पंचायत
में लगेगें ग्रामीण पट्टा वितरण षिविर
जैसलमेर , 07 जुलाई। जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के लिए संषोधित जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई, गुरूवार को ग्राम पंचायत बाहला व भारेवाला ,कपूरिया व रिवड़ी के साथ ही पन्नासर, सरदारसिंह की ढांणी में ग्राम पंचायत पट्टा षिविर लगेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में षिविर में पंहुचकर अपने आवासीय पट्टे प्राप्त करें।

-----000-----

मंगलवार को सोनू, तेजपाला व चेलक पंचायत में लगेगें न्याय आपके द्वार षिविर
जैसलमेर, 10 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर के लिए जारी किए गए संषोधित कार्यक्रम के अनुसार 11 जुलाई, मंगलवार को ग्रामपंचायत सोनू, तेजपाला व चेलक में राजस्व षिविर रखा गया है। इसी प्रकार 12 जुलाई को ग्राम पंचायत नेतसी व पन्नासर में, 13 जुलाई को ग्राम पंचायत रायमला, कपूरिया व स्वामीजी की ढाणी में राजस्व षिविर लगेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इन पंचायतों के ग्रामीणों से कहा कि वे षिविर में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।

-----000-----

मंगलवार को डेढा में आयोजित रात्रि चौपाल स्थगित
जैसलमेर, 10 जुलाई। मंगलवार को ग्राम पंचायत डेढा में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की रखी गई रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

अजमेर में लगाए जाएंगे 6 लाख पौधे अजमेर मंे जिलास्तरीय वन महोत्सव सम्पन्न

अजमेर में लगाए जाएंगे 6 लाख पौधे
अजमेर मंे जिलास्तरीय वन महोत्सव सम्पन्न
हरियाली से आएगी खुशहाली, बढ़ेगा प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स - श्री देवनानी
एक वृक्ष लगाना, यज्ञ के बराबर - श्री चैधरी
जिले में 33 स्थानों पर बनेेंगे वृक्ष कुंज -श्री गोयल



अजमेर, 10 जुलाई। श्रावण मास के पहले दिन अजमेर जिले में 6 लाख पौधों के रोपण की पावन शुरूआत हो गई है। वन विभाग द्वारा स्थापित किए जाने वाले वृक्ष कुजों, महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत पौधों का रोपण किया जाएगा। इन पौधों की देखरेख, संरक्षण, पानी एवं अन्य सुविधाओं की सुनिश्चितता करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में स्थानीय कमेटियां भी गठित की जाएंगी। यह कमेटियां इन पौधों की समस्त देखरेख का कार्य संभालेगी।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर आज अजमेर में श्रावण मास के पहले दिन जिला स्तर वन महोत्सव किशनगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मंे शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि वृक्षारोपण एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे हरियाली के साथ साथ खुशहाली भी आती है। हमारे आसपास जितनी अधिक हरियाली होगी। उतना ही अधिक हमारे जीवन में खुशहाली आएगी। हरियाली तनाव से भी मुक्ति दिलाती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का लगातार प्रयास है कि लगातार प्रयास है कि प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े । इसके लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान जैसा अभिनव प्रयोग राजस्थान में किया गया है। प्रदेश के विभिन्न पेयजल ब्लाॅकों में भू-जल का स्तर तो बढ़ा ही है। इसके साथ ही हरियाली भी अब दिखायी देने लगी है। उन्होंने खेजड़ी की रक्षा के लिए खेजडली गांव के लोगों का उदाहरण देते हुए आव्हान किया कि हम भी अपने जीवन में वृक्ष लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि एक वृक्ष लगाना एक यज्ञ के बराबर पुण्य का कार्य होता है। हमें यह समझना होगा कि बिना पर्यावरण की रक्षा के हम भी नही बचेंगे। प्रकृति से छेड़छाड़ और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई अंततः हमें ही भारी पडे़गी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने यह जो अभियान शुरू किया है। वह राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला साबित होगा। वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक श्री समीर कुमार दुबे ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले में वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अजमेर में विभिन्न स्थानों पर इस वर्ष 6 लाख पौधें लगाए जाएगें। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एक जन क्रांति के रूप मंे आगे बढ़ रहा है। अब तक जिले के 216 गांवों में अभियान के तहत कार्य कराएं जा चुके है। जिले में वृक्षारोपण का कार्य भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। वन विभाग द्वारा 33 वृक्ष कंुज तैयार करवाए जा रहे है। किशनगढ़ के वृक्ष कुंज में पांच हजार वृक्षों के पौधे रोपित किए जाएंगे। महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान सहित अन्य विभागों के सहयोग से जिले में पौधा रोपण किया जाएगा। वृक्ष कुंजों की जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी को दी जाएंगी।
अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की पावन भावना से जुड़ा हुआ है। खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रहेगा तो निश्चित रूप से हरियाली भी बढ़ेगी। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा और प्रदूर्षण से मुक्ति के लिए वृक्ष लगाने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आमजन एवं विद्यार्थियों द्वारा सामरिया हरड़ा वन खण्ड में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
वन महोत्सव के तहत सोमवार को जिले के समस्त उपखण्ड, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी विभिन्न आयोजन किए गए। जहां अधिकारियों, कर्मचरियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्सहापूर्वक भाग लेकर पौधारोपण किया।




राजकीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित अजमेर, 10 जुलाई। विभाग के अधीन जिले में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सुभाषनगर अजमेर, गगवाना, किशनगढ, रूपनगढ, अराई, सरवाड, सावर, साॅपला, प्रान्हेडा, केकडी, पीसागंन, पुष्कर, मसूदा, विजयनगर, ब्यावर, भिनाय, राजकीय देवनारायण कन्या छात्रावास कायड(अजमेर), राजकीय देवनारायण छात्रावास मसूदा, भिनाय, राजकीय सावित्राीबाई फूले कन्या छात्रावास पुष्कर रोड अजमेर, राजकीय महाविधालय स्तरीय महिला छात्रावास पुष्कर रोड अजमेर एवं हरिभाउ उपाध्याय अनुदानित कन्या छात्रावास हटूण्डी में नये शैक्षणिक सत्रा 2017-18 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा आॅनलाइन आमंत्रित किए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि छात्रावासों में पूर्व में आवासरत विद्यार्थी जो गत कक्षा में उत्र्तीण हो गये है उन्हे पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नही होगी। इन विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल एसजेएमएस डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर केवल उत्र्तीण के दस्तावेज की रूप में अंक तालिका की प्रति अपलोड करनी होगी। नये छात्रा-छात्राओं के लिए 20 मई से आॅनलाईन आवेदन पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। इन छात्रावासों में वर्तमान में रिक्त सीटो के लिए विभाग द्वारा प्रवेश की संशोधित अन्तिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है। अतः इच्छुक छात्रा-छात्राएं छात्रावास से रिक्त स्थानो पर प्रवेश के लिए आॅनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर विभाग के छात्रावासों में प्रवेश लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त आॅनलाईन आवेदनो पर नियमानुसार पात्रा छात्रों को छात्रावास मेें प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। छात्रावासों में प्रवेश के लिए ई-मित्रा कियोस्क, साईबर केफे, निजी इंटरनेट के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आॅनलाईन आवेदन पत्रा पेपरलेस होंगे। आवेदक द्वारा आवेदन पत्रा के साथ वांछित स्वप्रमाणित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग के जिला कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत छात्रा यदि जयपुर एवं कोटा की कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश लेकर, विभाग के जयपुर व कोटा में संचालित छात्रावासों मे प्रवेश लेने की स्थिति में उन्हे विभाग की मुख्यमंत्राी निःशुल्क कोचिंग योजना के अन्तर्गत आईआईटी, मेडिकल, लाॅ एवं आईआईएम जैसे राष्ट्रीय स्तर के पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा की कोचिंग में नियमानुसार चयन किया जाकर निशुल्क कोचिंग भी उपलब्ध करायी जायेगी।




नाबार्ड डी.डी.एम. ने बढ़ाया प्रशिक्षार्थियों का हौसलाएवं पापड़ एवं मसाला पाउडर उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया समापन
अजमेर, 10 जुलाई। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में पापड़ आचार एवं मसाला उद्यमी प्रशिक्षण के समापन समारोह में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने प्रशिक्षणर्थियों को संबोधित कर स्वरोजगार की राह में आगे बढ़ने के लिए हौसला प्रदान किया।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वाधान में पापड़ अचार एवं मसाला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की 21 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आरसेटी में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी. खरबंदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि श्री खरबंदा द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद देते हुए अपने परिवार से आरसेटी तक आये जिससे महशूस होता है, कि आप वास्तव में उद्यमी बनेगें। नाबार्ड के माध्यम से स्वयं सहायता समूह बनाकर उनके उत्पाद को मार्केट तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। बैंक में छोटी छोटी बचत कर बैंक से 12 रूपये एवं 330 रूपये की राशि देकर प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जुड़कर योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान किये गए।
इस दौरान सहायक एकल खिड़की के स्टेट प्राॅजेक्ट काॅडिनेटर आनन्द एवं जिला प्राॅजेक्ट काॅडिनेटर जोसफिन एवं दक्ष प्रशिक्षिका सुश्री सम्पत राठौड तथा संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ उपस्थित थे। मुख्य अतिथी द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण करवाया गया।

जालोर अधिकारी वांछित सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें - कलक्टर

जालोर  अधिकारी वांछित सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें - कलक्टर

जालोर 10 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट द्वारा चाही गई विभिन्न सूचनाओं का जबाव तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर किये गये विलम्ब पर कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर सोनी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि कलेक्ट्रेट द्वारा विभिन्न सूचनाओं की जानकारी यथा लिखित ईमेल एवं वाट्सएप आदि के माध्यम से मंगवाई जाती है जिसकों अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका प्रत्युत्तर तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें निर्देशित किया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली विभिन्न बैठकों की सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें वही विभिन्न विभागों द्वारा आमजन के लिए संचालित विकास योजनाओं एवं स्कीमों की संक्षिप्त जानकारी जिसमें पात्राता, आवश्यकता एवं देय परिलाभ आदि की सूचनाएॅ भिजवायें। इसी प्रकार जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निरीक्षणों की रिर्पोटिग पूर्ण बिन्दुओं के साथ भिजवाते हुए प्रमुख विभागीय स्कीमों की मासिक प्रगति को अपडेट करते रहे तथा इसमें किसी भी स्तर पर विलम्बर नही करें।
उन्होनें जसवन्तपुरा में राजकीय दवाइयों के जब्ती के मामलें की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लांक चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आगामी 17 जुलाई के पूर्व इस प्रकरण की पूर्ण जांच कर अपनी रिपोर्ट भिजवायें। उन्होनें कहा कि विभागीय योजनाओं के टंेडर निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार होने चाहिए वही आपूर्ति किये गये सामान का भी सत्यापन करते हुए यदि सामग्री उसके अनुरूप नही होतो नियमानुसार कार्यवाही भी की जायें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को कहा कि जिले में टोल सडकों के अतिरिक्त विभिन्न विभागीय सडकों की गुणवत्ता की जांच करते हुए सम्बन्धित ठेकेदारों को पाबन्द कर क्षतिग्रस्त सडकों को दुरूस्त करवायें।
उन्होनें राज विकास पोर्टल की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप एवं प्रमुख योजनाओं की समीक्षा अब इस पोर्टल के माध्यम से होगी इसलिए सम्बन्धित विभाग उसकी सूचना शीघ्र ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भिजवायें ताकि उसके अनुरूप कार्यवाही हो सके। उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त को कहा कि वे सुन्देला तालाब पर शीघ्र ही शौचालय निर्माण के कार्य को प्रारभ्भ करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दईया एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
जिला स्तरीय वन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया

जालोर 10 जुलाई -वन विभाग द्वारा जिला स्तरीय वन महोत्सव सोमवार को जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल तथा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में उत्साहपूर्वक मनाया गया तथा पौधा रोपण भी किया।
जिला मुख्यालय पर जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्थित तासखान बावडी में नर्सरी में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है वही वृक्षारोपण से पर्यावरण का भी संतुलन बनता है इसलिए वृक्षाकाल में अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। समारोह में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि पौद्यों की देखभाल अपनी संतान की भांति करनी चाहिए तभी उनका फल हमे मिलता है। समारोह में ग्रेनाईट उद्यमी मदनराज बोहरा, वन प्रेमी मुरारदान चारण व उप वन संरक्षक सुश्री अनिता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान संदर्भो में वृक्षों की महत्ता, सुरक्षा एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक पौधारोपण की आवश्यकता पर जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व उनका संरक्षण करने की शपथ दिलवाई गई। महोत्सव में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जालोर नगरपरिषद के सभापति भंवरलाल माली, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अम्बालाल माली तथा वन विभाग के लेखाधिकारी कानाराम परमार सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक नरपतलाल आर्य ने किया।
इस अवसर पर वन विभाग द्वारा पॉलिथीन कैरी बैग पर प्रतिबन्ध, पौधारोपण प्रक्रिया व पंचवटी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण विषयों पर प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् वन महोत्सव स्थल पर लगभग 251 पौधों को पौधारोपण किया गया तथा पंचवटी मंे रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ग्रहण की गई।
जिला स्तरीय महोत्सव के पूर्व वन विभाग के कार्यालय से प्रातः रैली का आयोजन किया गया जिसे उप वन संरक्षक सुश्री अनिता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली छात्रा-छात्राओं, जनप्रतिनिधि, वनकर्मियों, वन सुरक्षा समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रैली शहर में विभिन्न मार्गो से होती हुई वन महोत्सव स्थल तासखाना बावड़ी पहुंची पहुची जहॉ पर समारोह में परिवर्तित हुई।
---000---
जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

जालोर 10 जुलाई - जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान मंे चतुर्थ ‘‘जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2017’’ का आयोजन अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से जुड़े सभी सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी के संस्था प्रधानों को बोर्ड परीक्षा-2017 में ़90 और 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की सूची अत्यावश्यक रूप से 28 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये हैं ताकि व्यवस्था की दृष्टि से इकजाई सूचना अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकें।
जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि इस वर्ष चूंकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट सूचियाँ जारी नहीं की हैं इसलिए जिला कलक्टर द्वारा दिये निर्देशों की अनुपालना में सीबीएसई के 10 सीजीपीए एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 90 और 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्रों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया हैं।
गौरतलब हैं कि यह आयोजन पिछले तीन वर्षो से तत्कालीन जिला कलक्टर राजन विशाल, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं अनिल गुप्ता के निर्देश में आयोजित हुआ।
---000---
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, अनुपस्थित 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

जालोर 10 जुलाई - जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 के तहत 9 जुलाई को रविवार को विभिन्न अधिकारियों द्वारा 413 मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष शिविरों का निरीक्षण किया गया तथा अनुपस्थित 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 के तहत 9 जुलाई रविवार को समस्त 1304 मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए जिनके प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों द्वारा 413 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने आहोर, जालोर व भीनमाल के 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें 4 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने 20 मतदान केन्द्रों, आहोर तहसीलदार पंकज जैन ने 18, भाद्राजून तहसीलदार अरूण कुमार त्रिवेदी ने 16, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने 27, सायला तहसीलदार ताराचन्द वैंकट ने 8, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ ने 17, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम ने 21, भीनमाल तहसीलदार शंकराराम गर्ग ने 24, बागोड़ा तहसीलदार सुमेरसिंह राजपुरोहित ने 4, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी ने 19, रामसीन नायब तहसीलदार भागीरथराम ने 9, भीनमाल क्षेत्रा में 18 सुपरवाईजरों द्वारा 277, सांचौर तहसीलदार पीताम्बरदास राठी ने 32, सांचौर नायब तहसीलदार रणछोडलाल सोलंकी ने 28, चितलवाना नायब तहसीलदार लुम्बाराम ने 25, सांचौर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महेश कुमार राजपुरोहित ने 36, सांचौर एबीईईओ घनश्याम वैष्णव ने 20, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ने 22, सांचौर तहसीलदार ने रानीवाडा नेे 17, रानीवाड़ा तहसीलदार सुरेन्द्र बी.पाटीदार ने 20, जसवन्तपुरा नायब तहसीलदार कल्पेश जैन ने 15 तथा रानीवाडा बीईईओ मनोहरलाल गोदारा ने 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
----000---

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जिलास्तरीय महोत्सव का

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जिलास्तरीय महोत्सव काभव्य आयोजन, सिटी फोरेस्ट कराहजोढ जेठवाई एवं मोडरडी में हुआ पौधारोपण
अधिक से अधिक पौधे लगाकर मरूधरा को हरा-भरा बनावें एवं वर्षाती जल संरक्षण पर विषेष जोर दें- प्रभारी मंत्री चौधरी


जैसलमेर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान(नगरीय) का सिटी फोरेस्ट कराहजोड जेठवाई रोड जैसलमेर एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण ग्रामीण का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोडरडी में वन विभाग एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य जिला स्तरीय महोत्सव का आयोजन हुआ। जिलास्तरीय महोत्सव में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उप निवेषन राज्यमंत्री अमराराम चौधरी मुख्य अतिथि थंे एवं समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, मोडरडी में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने की एवं जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव सहायता हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर, श्रीमती सुदीप कौर विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
अतिथियों ने किया पौधारोपण
जिला स्तरीय महोत्सव के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी ने बड व प्रभारी सचिव गेरा ने पीपल का पेड लगाकर सावन के पहले सोमवार के पावन पर्व पर पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरूआत की इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, मोडरडी में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर, श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही उपाध्यक्ष नगर परिषद रमेष जीनगर, सरपंच बडाबाग चेतनराम, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान के साथ ही पार्षदांे ने पौधारोपण कर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन संरचना पर हरियाली की शुरूआत की।
वर्षाती जल के संरक्षण पर विषेष ध्यान दें
जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने जिलास्तरीय वन महोत्सव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीया मुख्यमंत्री महोदय के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ‘‘ में निर्मित वर्षाती जल स्त्रोतों से भू-जल स्तर में सुधार हुआ है वहीं आमजन की सहभागिता मिलने से इस अभियान में वाटर हार्वेस्टिग के ऐतिहासिक कार्य हुए है। उन्होंनंे कहा कि इस अनूठे अभियान की प्रदेष ही नहीं बल्कि राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है। उन्हांेनें जल के मानव जीवन के लिए जल के महत्व के बारे में बताया एवं लोगों से आह्वान किया कि वे वर्षाती जल के बूंद-बूंद का सही उपयोग करें एवं पानी के लिए आत्मनिर्भर बनें।
हर घर के आगे पौधा लगाने का लें संकल्प
प्रभारी मंत्री चौधरी ने जिला कलक्टर जैसलमेर द्वारा नये अभिनव के रूप में प्रारम्भ किए गए हरित जैसलमेर अभियान- ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ की तारीफ की एवं लोगों से कहा कि वे हर घर के आगे एक-एक वृक्ष लगाकर उसकी रखवाली कर उसे वटवृक्ष का रूप बनाएं एवं जैसलमेर को हर-भरा बनावें। उन्होंनें कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना है।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से जैसलमेर जिले में वर्षाती जल के संग्रहण एवं संरक्षण को बढावा मिला है एवं प्राचीन जल स्त्रोतों में वर्षाती जल संग्रहण होने से जहां लोगों को पीने के पानी की उपलब्धता हुई वहीं पषुधन के लिए तो वरदान ही साबित हुआ है। उन्होंनें कहा कि प्राचीन समय से ही पूर्वजों की ओरण की व्यवस्था थी उसको भी हमें संरक्षित बनाएं रखना है। उन्हानें वन विभाग के अधिकारियों को स्थानीय जलवायु के अनुरूप नीम, खेजडी, बेर के पेड अधिक से अधिक लगाने पर जोर दिया।
पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने मोडरडी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान ने प्रदेष में वर्षाती जल के संरक्षण एवं संग्रहण के क्षेत्र में नया किर्तीमान स्थापित किया है। उन्होंनें कहा कि पंचायत के हर परिवारको 2-2 पेड उपलब्ध कराएगें ताकि वे उन पौधों को अपने घर के बाहर लगाकर हरित जैसलमेर अभियान मे ंसहभागिता दर्ज करावें ताकि आने वाली पीढी उन वृक्षों से शुद्व पर्यावरण का आनन्द लें।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि पेडों ने मरूस्थल को रोकने से बचाया है वहीं पानी का जलस्तर भी बढा है तथा पर्यावरण भी शुद्व हुआ है लेकिन अभी भी जैसलमेर जिले में बहुत कम वृक्षारोपण है इसलिए हरित जैसलमेर अभियान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन की संरचनाओं पर हमें अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने है वहीं हर परिवार के घर के आगे पौधा लगें इसका संकल्प लेना है एवं साथ ही यह भी निष्चित करना है कि हम उस पौधे को अपने बच्चे की तरह पाल-पोसकर बडा वृक्ष बनाएगें। उन्होंनें आषा जताई कि हरियाली के इस मुहिम में आम आदमी मन से जुडेगें एवं आने वाले दिनों में यह जैसलमेर मरूस्थलीय न होकर हरा-भरा जिला हो।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि श्रावण मास के पहले सोमवार पर जिलास्तरीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ है जिसमें अवष्य ही सफलता मिलेगी एवं सभी लोग जुडकर अधिक से अधिक पौधे लगावें। उन्होंनंे पूर्व में लगाए गए पौधों का अवलोकन कराने की भी आवष्यकता जताई।
सभापति नगर परिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि प्राचीन जल स्त्रोतोे के जीर्णोद्वार होने से वर्षाती जल संग्रहण में बढोतरी हुई है। उन्होंनें शुद्व पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह ने कहा कि वनो के परिणामस्वरूप ही जैसलमेर में वर्षात में बढोतरी हुई है। उन्होंनें कहा कि वन विभाग ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की सफलता से ही हम पानी के लिए आत्मनिर्भर बन सकते है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान नगरीय के अन्तर्गत पोकरण व जैसलमेर नगरीय क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग एवं वर्षारोपण के कार्य करवाएं गए है वहीं मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान ग्रामीण द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित 9 पंचायतों के 19 गांवों में 504 वाटर हार्वेस्टिंग की संरचनाओं के कार्य किए गए जिसमें से 95 प्रतिषत कार्य पूर्ण भी कर दिए गए है।
उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वन महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगरीय जिलास्तरीय महोत्सव के दौरान अतिथियों का मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, उप वन संरक्षक डॉ. माथुर, सुदीप कौर, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, बी.एल.यादव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया। समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, विकास अधिकारी धनदान देथा, सुखराम विष्नोई के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं प्रभूद नागरिक उपस्थित थें।
इस दौरान विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड ने संभागियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण के मोडरडी में आयोजित जिलास्तरीय महोत्सव के दौरान अतिथियों का पूर्व सरंपच मोडरडी बालेन्द्रसिंह चारण, हमीराराम, एडवोकेट चन्दनसिंह राठौड,पूर्व सरंपच मोहनसिंह के साथ ही हरीसिंह राठौड, अर्जुनसिंह, चुतरसिंह, श्रीमती रेवन्ती, सरपंच गोमट मन्जूरदीन, सवाईसिंह ने हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान उप खण्ड अधिकारी पोकरण मूलसिंह राजावत, तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण गंगासिंह राठौड, सहायक वन संरक्षक बी.एम.गुप्ता के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।
-----00000-----
ह रित जैहसलमेर अभियान का सर्किट हाउस एवं गडसीसर से पौधारोपण के साथ हुआ भव्य आगाज
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने पौधारोपण कर हरियाले जैसलमेर कि की शुरूआत
वृक्षारोपण के नाम रहा सावन का पहला सोमवार

जैसलमेर, 10 जुलाई। श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन पर्व पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के अभिनव प्रोजेक्ट ‘‘ हरित जैसलमेर अभियान- ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ का सर्किट हाउस एवं गडीसर पर पौधारोपण के साथ शानदार शुरूआत हुई। हरित जैसलमेर अभियानम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उप निवेषन राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव सहायता हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीन महेष कुमार, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर, श्रीमती सुदीप कौर ने पौधारोपण कर इसका आगाज किया।
सर्किट हाउस में आयोजित समारोह के दौरान पुजारी घनष्याम ओझा ने प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव को नीम के पौधे की पूजा अर्चना करवाकर पौधारोपण की शुरूआत करवाई एवं सभी अतिथियों ने यहां पौधारोपण किया। जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी ने जैसलमेर को हरा-भरा बनाने की इस मुहीम की तारीफ की एवं कहा कि सभी लोग इसमें एक-एक पेड लगाकर आहूति दें ताकि आने वाले वर्षाे में यह मरूस्थलीय जिला हरियाली से आछादीत नजर आवें। इस दौरान उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी धनदान देथा, सुखराम विष्नोई, समाजसेवी कंवराजसिंह चौहान के साथ ही पार्षदगणों ने यहां पौधारोपण किया। सर्किट हाउस प्रबंधक अनिल माथुर ने बताया कि इस अभियान के तहत सर्किट हाउस में 500 पौधे लगाए जाएगंे। सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता ने पौधों की पूरी व्यवस्था की।
गडीसर सरोवर पर हुआ पौधारोपण
हरित जैसलमेर अभियान के तहत गडीसर आगौर पर अमृता अटल वाटिका में जिले के प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव के साथ ही अन्य अतिथियांे नें बड, पीपल, नीम, अषोक का पौधा लगाकर इसकी शुरूआत की। जैसलमेर विकास समिति एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में किए जा रहें पौधारोपण की जानकारी देते हुए समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने बताया कि आज इस उप वन क्षेत्र में 500 पौधे लगाए जाएगें वहीं इस वर्ष कुल 5 हजार पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए जाएगें। प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों ने यहां पूर्व मंे किए गए पौधारोपण का अवलोकन किया एवं उसकी तारीफ की।
आई लव जैसलमेर के सहयोग से हुआ पौधारोपण
हरित जैसलमेर अभियान के तहत गडसीसर के हिंगलाज माता मंदिर के आगे पाल पर भी जिले के प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, जैसलमेर विधायक भाटी, जिला कलक्टर के साथ ही अन्य अतिथियों नें भी यहां पौधारोपण कर इसकी शुरूआत की। आई लव जैसलमेर के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह, उपाध्यक्ष विमल गोपा ने बताया कि आज इस स्थल पर 1100 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाएं गए है एवं दूसरे चरण में लगभग 10 हजार पौधे लगाने की कार्य योजना है। प्रभारी मंत्री ने आई लव जैसलमेर के इस अभियान में दिए गए सहयोग की तारीफ की। अभियान में विद्यालयी के विद्यार्थियों के साथ ही आई लव के स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मीयों, पंचायतीराज, वन विभाग ने पूरा सहयोग प्रदान किया।
----000-----

बाड़मेर 10 जुलाई वन महोत्सव ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में सम्पन्न

बाड़मेर 10 जुलाई वन महोत्सव ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में सम्पन्न

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में वन महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखविन्द्रंिसंह अधिषाषी अभियंता भू संरक्षण विभाग बायतु व गोमाराम चौधरी सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी बाटाडू, व कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि बालमाराम क्षैत्रीय वन अधिकारी बायतु, लालाराम सारण उप सरपंच बाटाडू, ओमी चौधरी पंचायत समिति सदस्य सिंगोडि़या, चम्पा चौधरी पंचायत समिति सदस्य बाटाडू, गोमाराम बेनिवाल समाजसेवी सिंगोडि़या, टिकूराम सियाग, मगाराम जाणी के आतिथ्य में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
अधिषाषी अभियंता भू संरक्षण विभाग सुखविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि हमें वर्ष मंे कम से कम पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा उसका बड़ा होने तक देखभाल करनी चाहिए।
गोमाराम चौधरी सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी बाटाड़ू ने कहा कि प्रत्येक पौधे की देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। सरपंच हनुमान बेनिवाल ने वन महोत्सव में पधारे हुए अतिथियों व ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

जैसलमेर भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले निवासियों की सुविधा के लिए रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने जिले में पेयजल एवं
विद्युत व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से नियमित और सुचारु बनाए रखने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 10 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिले के नगरीय एवं ग्रामीणॉंचलों में हुई प्रभावित पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को बेहतर ढंग से नियमित और सुव्यवस्थित सुचारु बनाए रखने के लिए जलप्रदाय व वि़द्युत विभाग के अभियंताओं को सख्त निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जिले में जहां कहीं भी जी.एल.आर तथा हैण्डपंप खराब होने की स्थिति में वहां पर उसे तत्काल ठीक करवाने के साथ ही जलापूर्ति की सुचारु व्यवस्था करना सुनिष्चित करावें। उन्होनंे बिजली विभाग के अधिकारी को बरसात के मौसम में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नियमित रुप से करवाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने बैठक में फरियादी की मंागनुरुप जेठवाई में गुल्लू खां की ढांणी में अतिषीघ्र विद्युत कनेक्षन करवाने बाबत विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए। इसी प्रकार नगरपालिका क्षेत्र में बाईपास स्थित सांवल कॉलौनी वांषिदों की ओर प्रस्तुत किए गए प्रार्थना-पत्र के आधार पर उन्होंने विद्युत विभाग /नगरपरिषद को शीघ्र ट्रांसफोर्मर स्थापित करवाए जाकर लोगों को विद्युत कनेक्षन दिलाने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेयजल,विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.आर.नायक के साथ ही जलप्रदाय , विद्युत विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी/ बिजली चिकित्सा सुविधा को प्रदान करवाने के प्रति संबंधित अधिकारीगण द्वारा बरती गई कोताही और षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में मौसमी बीमारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ बनाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने जिले में राजश्री योजना और भामाषाह स्वास्थ बीमा योजना और रोगियों को वितरित की जा रही विविध प्रकार की दवाईयो की उपलब्धतां के साथ ही वाटर सैम्पलिंग तथा टांकों में टेमो बारे में बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने बकाया डिलीवरी कैसेज के भुगतान को सर्वोच्च प्राथमिकता से समयपूर्वक करने के निर्देष दिए। उन्होंने वर्तमान में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल खुहड़ी में एक भी डॉक्टर नहीं है इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वहां पर तत्काल चिकित्सक लगाने क सीएमएचओ को सख्त निर्देष दिए। इसके साथ ही आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी को औषधालयों में पर्याप्त मात्रा में आयुर्वेदिक दवाईयॉं रखने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दांतल में आर.ओ. प्लान्ट स्थापित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। उन्होनंे जलप्रदाय विभाग को संपूर्ण जिले में औसतन कुल कितने गैलन पेयजल की जलापूर्ति नियमित रुप से हो रही है इस संबंध में एक रजिस्टर संधारण किए जाने की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होने बैठक में विद्युत विभाग के अभियंता को भिखेरी और अन्यंत्र गांवों तथा अन्य क्षेत्रों में खराब पड़े ट्रांसफोर्मर को तत्काल बदल कर उसके स्थान पर नए उच्च क्षमता के नए ट्रांसफोर्मर लगाने के निर्देष प्रदान किए ताकि बाधित विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकें।
उन्होंने कहा कि मरुस्थलीय जैसलमेर जिला पषु बाहुल्य है इसलिए पषुपालन की दृष्टि से पषुपालन विभाग की जिम्मेदारी ओर बढ जाती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने पषुपालन विभाग के अधिकारी को वर्तमान में गांव-गांव तथा ढांणी-ढांणी जाकर पषुओं में फैली बीमारी/टीकाकरण इत्यादि की सघन भ्रमण कर जांच कार्य करें तथा उनका आवष्यक उपचार कर ग्रामीणजनों को राहत पहुंचाए।
बैठक के दौरान श्री स्वामी ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता से गौरवपथ निर्माण के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्हें बड़ाबाग, अमरसागर और पोकरण इत्यादि यह कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लेने के साथ ही उसकी समुचित साफ-सफाई एवं सीमेंटेड कार्य पर बेहतरीन ढंग से पानी से तराई कार्य कराने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को न्याय आपके द्वार राजस्व अभियान के तहत हुए कार्यो को अत्यंत गंभीरता से लिया एवं कार्यो की प्रगति केे संबंध में तत्काल ऑनलाईन फीडिग कार्य को सरकार की मंषा के अनुरुप करवाने पर विषेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिन्होंने अभी तक सहायता विभाग को चाही गई आर.आई रिपोर्ट तैयार कर नहीं भिजवाई वे तुरंत वांछित सूचना निर्धारित फोरमेट में तैयार कर शीघ्र भिजवाना सुनिष्चित करावें। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के द्वारा चाही सूचनाएॅं समयपूर्वक जिला कार्यालय में प्रेषित नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठौर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

-----000-----
आदर्ष पीएसी फतेहगढ व चांधन का शुभारम्भ समारोह मंगलवार को जैसलमेर, 10 जुलाई। आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ का शुभारम्भ समारोह 11 जुलाई मंगलवार को दोपहर 1 बजे तथा आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांधन का विविवत शुभारम्भ समारोह सांय 4 बजे किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्र डॉ. एन.आर.नायक ने दी।
-----000----
भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले
निवासियों की सुविधा के लिए
रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध
जैसलमेर, 10 जुलाई। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट कैलाष चन्द मीना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 07 जुलाई 2017 से आगामी 06 सितम्बर, 2017 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मीना द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली (सरकारी) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 07 जुलाई 2017 से आगामी 06 सितम्बर, 2017 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चौकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।
-----00000-----

बाड़मेर रक्तदान में युवाओं ने दिखाया उत्साह



बाड़मेर रक्तदान में युवाओं ने दिखाया उत्साह
बाड़मेर। भारत विकास परिषद बाड़मेर के तत्वावधान में सोमवार को स्थापना दिवस पर सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में एनसीसी, एनएसएस व शहर के युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, संरक्षक पीडब्ल्युडी के सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, प्रो. आदर्श किशोर जाणी, ओमप्रकाश गुप्ता, सम्पराज लूणिया, जसवंत गौड़, बाबूलाल शर्मा, सुमेर सोलंकी सहित कई प्रबुद्धजनों ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।

भारत विकास परिषद के सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि शिविर में करीबन डेढ सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दी। इसमें से 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, वहीं 87 युवाओं ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरे। इसमें अरविन्द तापड़िया व इनकी धर्मपत्नी वंदना तापड़िया, ममता मंगल, जसवंत गौड़, सुरेश सोलंकी सहित एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान लेने में बाड़मेर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसुरिया की ओर से भिजवाई गई मेडीकल टीम का विशेष योगदान रहा।

बाड़मेर तो इस वन महोत्सव का क्या औचित्य।।पहले पेड़ो पे चलाई कुल्हाड़ी फिर पौधे रोपे।।*

बाड़मेर तो इस वन महोत्सव का क्या औचित्य।।पहले पेड़ो पे चलाई कुल्हाड़ी फिर पौधे रोपे।।*

*बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को गेंहू रोड पर वन मंडल बाड़मेर ने जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन कर 501 पौधे प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल,जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते सहित कई मेहमानों के हाथों से रोप।*

*जाने अनजाने वन मंडल ने इस मेहमानों के हाथों से पाप कर दिया।।जिस स्थान पर आज पौधरोपण हुआ उस स्थान पर वन मंडल का एरिया है जंहा कुछ वर्ष पूर्व साइट प्लान के तहत टोटलेंस के पौधे लगाए थे जो इस वक़्त हरे भरे पेड़ो में तब्दील थे।वन मंडल को वन महोत्सव करना था खाली जगह पौधरोपण लायक कोई दिखी नही ।पिछले तीन दिनों में इस स्थान पर लगे सेकड़ो हरे भरे पेड़ो पर वन मंडल ने कुल्हाड़ी चला काट डाले।।आज के वन महोत्सव के लिए मैदान तैयार किया ।मगर कटे पेड़ो को पास की पहाड़ी के पीछे डाल जलाने का प्रयास कित।मगर हरे भरे पेड़ ऐसे कैसे जल जाते।।अधजले कटे पेड़ वन बिभाग की सारी कारस्तानी कह रहे हैं वह विभाग को वन महोत्सव ही करना था तो जल स्वावलंबन की किसी भी साइट पर करा सकता था ।हरे भरे पेड़ो पर निर्ममता से कुल्हाड़ी चलाने की जरूरत कहां थी।क्या एक पौधा लगाने के लिए दस् पेड़ काटना उचित हैं।।इस तरह पेड़ो पे कुल्हाड़ियां चला वन महोत्सव करने का क्या औचित्य।वन विभाग की यह कारस्तानी माफ करने योग्य नही हैं।जिला कलेक्टर इस कि जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाये।।करोड़ो रूपये लगा कर विभाग द्वारा ही प्लान के तहत लगाए पेड़ो को काटने का मामला हमारी नजर में तो गम्भीर हैं।।विद्वान साथी इसका बेहतर जवाब दे सकते हैं।।*

*एक एक पौधे की कीमत और महता को समझने का दावा करने वाले वन  विभाग के कार्मिको के हाथ इन हरे भरे पेड़ो को काटते वक़्क़त जरा भी नही कंपे।।पेड़ो की हत्या का अपनी तरह का पहला मामला हैं*

*स्वयं विभाग द्वारा पेड़ो को जे सी बी से जड़ से उखाड़ पौधे लगाने के लिए समतल मैदान तैयार करने के इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।।,*

सिवाना। केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन में भारी आक्रोश -हुकम सिंह

सिवाना। केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन में भारी आक्रोश -हुकम सिंह



रिपोर्ट :- सुनिल दवे / सिवाणा 
सिवाना। स्थानीय डाक बंगले में सेवादल जिला प्रभारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री कांतिलाल सोनी के मुख्य आतिथ्य, जिला मुख्य संगठक नरसिंगा राम मेघवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान के लिए चर्चा की गई जिसके तहत संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को भागीदारी प्रदान करने तथा ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार कर ग्राम इकाई तक वर्धिधारी कार्यकर्ता तैयार करने की रूपरेखा बनाई गई।


जिला प्रभारी कांति लाल सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सेवादल को ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर संगठन को मजबूती प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन में आक्रोश व्याप्त है, हमें एकजुट होकर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ कमर कसकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा। नई युवा पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी की नीति रीति और सिद्धांतों को अंगीकार कर देश में आपसी भाईचारा और सद्भावना को बिगाड़ने वाली साम्प्रदायिक ताकतों से लड़कर सत्ता में वापसी तय करनी है अतः सेवादल को कांग्रेस पार्टी के स्वर्णिम इतिहास को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुँचाने की आवश्यकता है।


जिला मुख्य संगठक नरसिंग राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अग्रिम संगठन सेवादल अनुशासन और समर्पण के लिए जाना जाता है। हमे स्वंय को गौरवान्वित होना चाहिए कि हम सेवादल के सच्चे सिपाही है। वर्तमान परिदृश्य में संगठन की मजबूती के कार्यकर्ताओं को जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। अतः ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सेवादल से जोड़कर मजबुती प्रदान करे ।


सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत,पादरू ब्लॉक अध्यक्ष तवन देवासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अधिवक्ता पूनम चंद रामदेव, ब्लॉक महामंत्री जाकिर हुसैन बेलिम, युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव घेवरचंद प्रजापत ने भी संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती के लिए सुझाव दिए।




युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मांगीलाल पटेल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाघ सिंह राजपुरोहित, पारस मेघवाल रमणीया, भरत सुखाड़िया, वली मोहम्मद, फिरोज खान, ओमप्रकाश नामा, अनवर खान, आबाराम खाखरलाई, बाबूलाल, धूड़ाराम मेघवाल, जसु खा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांवराद (नागौर)। आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं, समाज के लोगों का धरना जारी

सांवराद (नागौर)। आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं, समाज के लोगों का धरना जारी


सांवराद (नागौर)। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के शव के अंतिम संस्कार को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। सरकार और समाज के लोगों के बीच वार्ता के बाद भी अंतिम संस्कार पर सहमति नहीं बन पाई है। अानंदपाल का शव नागौर जिले में उसके पैतृक गांव सांवराद स्थित घर में डीप-फ्रिज में रखा हुआ है। परिजन घर में शोकसभा में बैठे हैं वहीं, रावणा राजपूत और राजपूत समाज के लोग घर के पास खेत में टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। आनंदपाल के परिजनों की मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। इसके अलावा छह और मांगे हैं, लेकिन सरकार मांगों पर गौर नहीं कर रही है। राजपूत और रावणा राजपूत समाज के लोग भी परिजनों के साथ हैं। सरकार पर दबाव बनाने के लिए करणी सेना ने प्रदेशभर से समाज के लोगों से 12 जुलाई को सांवराद पहुंचने का आह्वान किया है। - करणी सेना के संयोजक लोकेंद्र सिंह कालवी ने हाल ही डीडवाना में कहा था कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए समाज एकजुट होगा।

आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं, समाज के लोगों का धरना जारी

पुलिस चौकस- मेगा हाइवे से सांवराद जाने वाले रास्ते पर अस्थाई चौकी बनाकर पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। गांव जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के स्तर पर कई बार बातचीत के बावजूद इस मामले में कोई हल नहीं निकला है।

जोधपुर शादी के 2 दिन बाद ही ससुर-जेठ ने की गलत हरकतें, अब हुआ जानलेवा हमला

जोधपुर शादी के 2 दिन बाद ही ससुर-जेठ ने की गलत हरकतें, अब हुआ जानलेवा हमला


जोधपुर. डिफेंस लैब में कार्यरत लेडी साइंटिस्ट पर उनके ही पति, सास और ससुरालवालों ने जानलेवा हमला कर मारने कोशिश की। गंभीर रूप से जख्मी महिला किसी तरह वहां से बचकर निकलीं, लेकिन ससुरालवालों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। उसके ससुराल से कुछ दूरी पर चौराहे के पास एक लेडी ने उनकी जान बचाई। शादी के 2 दिन बाद ही ससुर और जेठ ने की गलत हरकतें...
शादी के 2 दिन बाद ही ससुर-जेठ ने की गलत हरकतें, अब हुआ जानलेवा हमला


- संजीता ने रातानाडा पुलिस को बताया कि संजीता की शादी फरवरी 2015 में प्रशांत जायसवाल पुत्र लक्ष्मणसिंह के साथ हुई थी। पति रेलवे के समदड़ी सब डिविजन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं।

- शादी के अगले दिन से ही पति और ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। शादी के दो दिन बाद ही ससुर और जेठ ने उसके साथ गलत हरकतें की, तो उसने अपने पति और सास को इस बारे में बताया, लेकिन उन्होंने घरवालों का ही पक्ष लिया।

- शादी के वक्त संजीता की पोस्टिंग पुणे में थी और पति प्रशांत भी कभी-कभी उसके पास आता था। किसी तरह कोशिश करके संजीता ने अपनी पोस्टिंग जोधपुर कराई और 2-3 माह पहले डिफेंस लैब कैंपस में स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रहने लगीं। इस बीच पति की तरफ से दो बार लीगल नोटिस भेजे, तब संजीता ने पति से कहा कि वह तो ससुराल में रहना चाहती है।

घर से बाहर भाग लोगों से मदद मांगी, सिर्फ एक महिला बचाने आई

- शनिवार सुबह पति से बात करके संजीता सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने ससुराल रातानाडा पहुंची, तो सबने गाली-गलौच की और कागजों पर जबरन दस्तखत कराने की कोशिश की।

- जब उसने बिना पढ़े साइन करने से मना किया तो ससुरालवालों ने पकड़ लिया। ससुर और जेठ ने गलत हरकतें की और पति और सास ने जान से मारने की कोशिश करते हुए कांच का गिलास तोड़ उसकी गर्दन पर वार किया, लेकिन वह बच गई। साथ ही उसकी हाथ की नसें काटने की कोशिश की, जिससे हाथ में गहरी चोट आई।

- खुद को बचाने के लिए वह भागी, तो ससुरालवालों ने घसीटकर अंदर ले जाने की कोशिश की। किसी तरह वह घर से कुछ दूर चौराहे तक पहुंची। वहां मदद के लिए लोगों से गुहार की, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। इसी बीच पास ही रहने वाली महिला मुस्कान वहां पहुंची और उसे बचाया। इसके बाद भी ससुराल वालों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और जबरन प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने लगे, तो मुस्कान भी साथ हो ली।

- हॉस्पिटल में उसकी हालत देख रेफर किया ताे मुस्कान उसे लेकर एमडीएमएच पहुंची। वहां उसके हाथ पर 8-9 टांके लगे, तब तक ससुरालवाले पीछे लगे रहे। बाद में मुस्कान उसे अपने घर ले गई। इसके बाद वह लेडी थाने गई, तो उसे थाने भेज दिया गया।

रिश्ते के भाई से थे लड़की के रिश्ते, शादी से मना किया तो प्रेमी ने किया ये हाल

रिश्ते के भाई से थे लड़की के रिश्ते, शादी से मना किया तो प्रेमी ने किया ये हाल

जयपुर. 24 जून को फार्म हाउस पर मजदूरी और रखवाली का काम करने वाले परिवार की एक लड़की की हत्या के मामले का खुलासा हो चुका है। दरअसल लड़की की हत्या उसके ही दूर के रिश्तेदार ने उसकी हत्या मोबाइल के चार्जर के तार से गला घोंट कर की थी। लड़की का प्रेमी उसके दूर का रिश्तेदार था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की इस बात के लिए तैयार नहीं थी। कमरे से 50 मीटर दूरी पर खेत में पड़ी मिली थी लाश...


रिश्ते के भाई से थे लड़की के रिश्ते, शादी से मना किया तो प्रेमी ने किया ये हाल

- पुलिस के मुताबिक, जयपुर रोड स्थित फार्म पर हीरालाल जोगी अपने परिवार के साथ रखवाली एवं मजदूरी का कार्य करता था और वहीं फार्म पर स्थित मकान में रहता था।

- शनिवार रात हीरालाल की बड़ी बेटी खुशबू और छोटी बेटी लक्ष्मी कमरे में सो रही थी और हीरालाल अपनी पत्नी राजवंती समेत बाहर सो रहे थे। लड़की का भाई पास के खेत में सो रहा था। सवेरे 5 बजे लड़की की मां राजवंती उठी तो कमरे में खुशबू नहीं मिली। इस पर परिवार के लोगों ने उसे तलाश किया तो खुशबू कमरे से 50 मीटर दूरी पर खेत में पड़ी मिली। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

- सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची और जांच के बाद बताया कि लड़की की हत्या गला घोंटकर की गई। इसके लिए हत्यारे ने मोबाइल के चार्जर का तार इस्तेमाल किया है। लड़की के मुंह-नाक पर चुन्नी बंधी हुई थी।

- शुरुआती पुलिस जांच में सामने आया था कि लड़की के एक दूर के रिश्तेदार से रिश्ते थे और लड़की के घरवालों ने इसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। लड़की ने इसका विरोध भी किया था। घटना के पहले आरोपी ने लड़की को फोन कर घर के बाहर खेत में बुलाया था और उसकी हत्या कर दी।

- पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके ठिकाने पर दबिश भी दी, लेकिन उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

परिवार की बदनामी के चलते लड़की नहीं थी तैयार

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खूशबू का करीब चार साल से दूर के रिश्ते के भाई हरिओम से अफेयर चल रहा था। इस दौरान खुशबू की सगाई की बात रही थी। ये बात उसके प्रेमी हरिओम को पता चली तो वह उसपर घर से भागकर शादी करने का दबाव डालने लगा, लेकिन परिवार की बदनामी और रिश्ते में भाई-बहन होने के चलते खुशबू इसके लिए तैयार नहीं थी।

- अपने दोस्त रमेश की मदद से उसकी बाइक पर 24 जून को खुशबू से मिलने फार्महाउस पहुंचा। जहां रमेश बाहर खड़ा हो गया। वहीं, हरिओम ने खुशबू को मोबाइल पर बात कर मिलने के लिए बुलाया।

- वहां हरिओम ने खुशबू से बातचीत कर उस पर भागने का दबाव बनाया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। तब गुस्साए हरिओम ने जेब में रखी मोबाइल चार्जिंग की केबल से खुशबू का गला घोंट दिया। चुन्नी से मुंह दबा दिया।

- इसके बाद हरिओम अपने साथी के साथ भाग गया। पुलिस ने रविवार रात को मुख्य आरोपी हरिओम और उसका साथ देने वाले रमेश को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

भाभी ने प्रेमी संग मिल की देवर की हत्या, पुलिस को है अवैध संबंध का शक

भाभी ने प्रेमी संग मिल की देवर की हत्या, पुलिस को है अवैध संबंध का शक

भाभी ने प्रेमी संग मिल की देवर की हत्या, पुलिस को है अवैध संबंध का शक
नांगल राजावतान/जयपुर।राजस्थान के नांगल राजावतान थाना इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने चार दिन में 0 कर दिया। युवक की हत्या उसकी भाभी ने प्रेमी व उसके मौसेरे भाई से कराई थी। इसके लिए उसने 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। ऐसे आए शक के घेरे में...




पुलिस ने मृतक की भाभी, प्रेमी व उसके मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। झालरा का निवासी धर्म सिंह गुर्जर (21) का शव 4 जुलाई को पपलाज माता रोड पर जंगल में मिला था। इस पर मृतक के भाई मुकेश गुर्जर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेश यादव ने एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा व लालसोट डीएसपी मोहनलाल वर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।

टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान मृतक की भाभी का चरित्र संदेह के दायरे में आने एवं उसके रामखिलाड़ी गुर्जर निवासी गांगल्यावास से अवैध संबंध होने की जानकारी सामने आने पर टीम ने दोनों पर नजर रखी। टीम ने साइबर सैल दौसा की तकनीकी मदद से प्रकरण की तह तक जाकर रामखिलाड़ी गुर्जर को पकड़कर गहनता से पूछताछ की तो उसने धर्म सिंह की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

ऐसे आए शक के घेरे में

धर्म सिंह दुकान से घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे ढूंढते रहे। इस दौरान उर्मिला परिजनों के साथ धर्म सिंह को ढूंढने का नाटक करती रही। उसने परिजनों से कहा कि देवता ने धर्म सिंह को पपलाज माता रोड की तरफ ढूंढने की बात कही है। वहां पर धर्म सिंह का शव मिलने के बाद उर्मिला पर भी शक हो गया।

ऐसे तैयार की षड्यंत्र और यूं दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार मृतक धर्म सिंह की भाभी उर्मिला पत्नी मुकेश गुर्जर से पिछले डेढ़-दो साल से रामखिलाड़ी गुर्जर निवासी गांगल्यावास से अवैध संबंध रहे हैं। मृतक शादी शुदा था। परिजन उसका गोना करने की तैयारी कर रहे थे। तभी उसकी भाभी उर्मिला ने मृतक के हिस्से की संपत्ति कब्जाने के लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी रामखिलाड़ी को तैयार कर लिया। रामखिलाड़ी ने धर्म सिंह की हत्या करने के लिए अपने मौसेरे भाई गजेंद्र उर्फ शिवलाल पुत्र हरदेव गुर्जर निवासी बीगावास को 50 हजार रुपए का लालच दिया तथा धर्म सिंह की हत्या करने के लिए तैयार कर लिया। योजना के अनुसार 3 जुलाई को धर्म सिंह के जूते की दुकान से घर के लिए निकलने पर नागौरी पुलिया के पास रामखिलाड़ी व गजेंद्र ने उसे मोटर साइकिल पर बैठा लिया तथा बीगावास जाकर वापस आने की कहकर लाहड़ीवाला के जंगलों में ले गए। दोनों ने पहले धर्म सिंह का गला दबाया तथा बाद में पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर वापस दौसा आ गए। रामखिलाड़ी ने इस हत्या की सूचना प्रेमिका उर्मिला को दे दी। उर्मिला अपने पति व परिजनों के साथ धर्म सिंह को तलाशने का नाटक करती रही। घटना के अगले दिन रामखिलाड़ी ने गजेंद्र गुर्जर को 50 हजार रुपए दे दिए। पुलिस ने उर्मिला, उसके प्रेमी रामखिलाड़ी व प्रेमी के मौसेरे भाई गजेंद्र उर्फ शिवलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। रामखिलाड़ी पूर्व में भी गांव गांगल्यावास में जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। गजेंद्र सिंह दहेज हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा, कपड़े तक दिए फाड़

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा, कपड़े तक दिए फाड़
पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा, कपड़े तक दिए फाड़

पाली. शहर में एसपी ऑफिस के बाहर मंगलवार दोपहर हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की जोरदार पिटाई कर दी। दरअसल शख्स अपनी पत्नी से तलाक लिए बगैर 3 साल पहले अपनी बीवी बच्चों को छोड़ दिया। इन दिनों वह एक गुजराती महिला के साथ रह रहा था। मारपीट की इस घटना से घबराए महिला के दोनों मासूम बच्चे रोते रहे। जबकि, महिला की मां बीचबचाव करती रही। आरोपियों ने पीड़ित महिला के कपड़े तक फाड़े...




पुलिस के मुताबिक, पाली के रहने वाले मोहम्मद शरीफ छीपा का 10 साल पहले जोधपुर की रहने वाली हीना के साथ निकाह हुआ, जिसे एक लड़की और एक लड़का है। करीब 3 साल पहले शरीफ ने तलाक दिए बगैर ही अपनी पत्नी हीना और दोनों मासूम बच्चों को छोड़ दिया, जो जोधपुर में अपनी माता के साथ रहते है।

मंगलवार को हीना अपनी माता बच्चों को लेकर पति से गुजारा-भत्ता दिलाने के लिए कोर्ट में दावा पेश करने आई थी। इसकी भनक लगते ही शरीफ रीना गुजराती के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गया। ऑफिस के बाहर ही शरीफ ने अपनी पत्नी को देखते ही उससे मारपीट की तो उसकी प्रेमिका रीना गुजराती भी महिला से मारपीट करने लग गई।

5 मिनट तक चली इस मारपीट की घटना में आरोपियों ने पीड़ित महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। मारपीट की घटना के दौरान कोतवाली थाने की महिला काॅन्स्टेबल रेखा ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत कर दोनों पक्षों को एक बार तो छुड़ा दिया, लेकिन आरोपी महिला लगातार पीड़ित महिला से मारपीट करती रही। आखिरकार कोतवाली टीआई फोर्स के साथ वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को गाड़ी में बैठा कर थाने गए। जहां बाद में आरोपी शरीफ उसकी प्रेमिका रीना गुजराती को माहौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।