विदेशी बहु दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी, जानिए क्यों
जोधपुर में शुक्रवार को एक विदेशी बहु अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठी रही। मामला पेरू की रोजस कारमैन और उसके दो बच्चों से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, करीब पांच साल पहले जोधपुर के योगेश जैन ने पेरू की रोजस कारमैन से शादी की थी। बच्चे होने तक तो दोनों की जिंदगी खुशी से चली, लेकिन जैसे ही दोनों के दो बच्चे हुए संबंधों में दरार आ गई। इसका कारण बताया जा रहा है कि योगेश ने बच्चों की मां का नाम सरकारी कागजों में माया जैन लिखवा दिया। अब रोजस का कहना था कि जब उसके सारे कागजात रोजस कारमैन के नाम से हैं तो उसने उसका नाम माया क्यों लिखवाया। ऐसा करने से अब वह दोनों बच्चों का पासपोर्ट बनाकर पेरू नहीं ले जा सकती।
उसका कहना है कि वह कॉरमैन के नाम से ही एक्स वीजा लेकर जोधपुर आई थी। ऐसे हालात में दोनों में बच्चों को लेकर झगड़ा और बढ़ गया। जिसके बाद वह मुम्बई में रहकर ही अपना जीवन यापन कर रही है। इसी मामले में उसने पति पर प्रताड़ित करने का मामला भी दर्ज करवा दिया।