शनिवार, 24 जून 2017

जोधपुर विदेशी बहु दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी, जानिए क्यों

विदेशी बहु दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी, जानिए क्यों

Foreigner dharna in jodhpur
जोधपुर में शुक्रवार को एक विदेशी बहु अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठी रही। मामला पेरू की रोजस कारमैन और उसके दो बच्चों से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार, करीब पांच साल पहले जोधपुर के योगेश जैन ने पेरू की रोजस कारमैन से शादी की थी। बच्चे होने तक तो दोनों की जिंदगी खुशी से चली, लेकिन जैसे ही दोनों के दो बच्चे हुए संबंधों में दरार आ गई। इसका कारण बताया जा रहा है कि योगेश ने बच्चों की मां का नाम सरकारी कागजों में माया जैन लिखवा दिया। अब रोजस का कहना था कि जब उसके सारे कागजात रोजस कारमैन के नाम से हैं तो उसने उसका नाम माया क्यों लिखवाया। ऐसा करने से अब वह दोनों बच्चों का पासपोर्ट बनाकर पेरू नहीं ले जा सकती।




उसका कहना है कि वह कॉरमैन के नाम से ही एक्स वीजा लेकर जोधपुर आई थी। ऐसे हालात में दोनों में बच्चों को लेकर झगड़ा और बढ़ गया। जिसके बाद वह मुम्बई में रहकर ही अपना जीवन यापन कर रही है। इसी मामले में उसने पति पर प्रताड़ित करने का मामला भी दर्ज करवा दिया।

शुक्रवार, 23 जून 2017

बाड़मेर अवैध शराब बरामद



बाड़मेर अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना सिणधरी :- श्री सांगसिंह सउनि पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सिणधरी में मुलजिम अमीयाराम पुत्र प्रसादाराम जाति रावणा राजपूत निवासी दांखा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 96 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पुलिस थाना पचपदरा :- श्री सुरतानसिंह हैड कानि. 888 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद थोब में मुलजिम हनुमानराम पुत्र सुरताराम जाति विष्नोई निवासी सांगसिंह नगर ठाडिया देचू जिला जोधपुर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब व 12 बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पुलिस थाना पचपदरा :- श्री गिरधारीलाल हैड कानि. 20 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद नेवाई में मुलजिम रामसुख पुत्र भंवराराम जाति विष्नोई निवासी अजनी ढाबा सरहद नेवाई के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 64 पव्वे देषी शराब व 7 बोतल बीयर की बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अजमेर, देवाता में रात्रि चैपाल आयोजित



अजमेर, देवाता में रात्रि चैपाल आयोजित

अजमेर, 23 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को जवाजा पंचायत समिति की देवाता ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल आयोजित हुई । इसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। रात्रि चैपाल में स्थानीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने क्षेत्रा के संबंध में कई मुद्दे उठाए।

विधायक श्री रावत ने कहा कि पेयजल की देवाता फीडर परियोजना से क्षेत्रा की लगभग समस्त समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। फीडर पर कार्य करने वाली फर्म को निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करने के लिए पाबन्द किया जाए। जवाजा तालाब तथा काबार टैंक के लेवल का थर्ड पार्टी से निरीक्षण करवाया जाए। क्षेत्रा में शराब की अवैध दुकानों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें हटाया जाए। देवाता ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों में आवश्यकता होने पर शमशान के पास हैण्डपम्प विधायक कोटे से बनाये जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने विधायक श्री रावत द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को फीडर के कार्यो की थर्ड पार्टी जांच करवाने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही फीडर की पाइप लाईन को आवश्यकता के अनुसार ही गहराई में डालने के लिए कहा। शराब की अवैध दुकानों को हटाने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि देवाता से अनादर के बीच टूटी हुई पुलिया को दो सप्ताह में ठीक किया जाए। देवाता, कानपुरा, सुरड़िया चैराहा की सड़क को प्रधानमंत्राी सड़क योजना के अन्तर्गत द्धितीय चरण में बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के पुराने स्वीकृत कार्यो को तुरन्त आरम्भ कर पूर्ण किया जाए। मोड सिंह के खेत पर फीडर पाइप लाइन की खोदी हुई मिट्टी को तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल में माया देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी, लक्ष्मीदेवी एवं संतोष देवी को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए। आवास योजना की तृतीय किश्त बरजी देवी, अन्नी देवी, चन्द्रा देवी एवं मिठालाल को वितरित की गई। इसके साथ ही नरेगा के जाॅब कार्ड भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी, सरपंच श्रीमती इंदिरा देवी, उप संरपंच श्रीमती संतोष देवी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा सहित श्री भरत सिंह रावत, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अजमेर,देश की उन्नति में ही सहयोग करना ही राष्ट्रधर्म- श्री मेघवाल



अजमेर,देश की उन्नति में ही सहयोग करना ही राष्ट्रधर्म- श्री मेघवाल

स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी की पुण्य तिथि पर व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन का सम्मान समारोह आयोजित

भौतिकतावादी सोच ही दुखों का कारण, राष्ट्रधर्म अपनाने से आगे बढ़ेगा देश -श्री देवनानी

त्याग और समर्पण से ही देश होगा मजबूत- श्री कटारिया


अजमेर, 23 जून। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश के हित और उन्नति में सहयोग करना ही राष्ट्रधर्म है। हम स्वच्छता, समय पर कर अदायगी, नियमों का पालन और अपने राष्ट्र के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रदर्शन कर भी राष्ट्रधर्म का पालन कर सकते हैं। भारत दुनियां की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की और अग्रसर है । प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम शीघ्र ही अपना लक्ष्य पा लेंगे।

आज अजमेर के जवाहर रंगमंच पर श्री सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर द्वारा स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी जी की 12वीं पुण्य तिथि के अवसर पर व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने विविध उदाहरणों से राष्ट्रवाद और नागरिकों के कर्तव्य विषय पर प्रकाश डाला। उन्हांेने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि पश्चिमी देशों में कपड़ों के आधार पर व्यक्ति को जेेंटलमैन या सुसभ्य माना जाता है। हमारे यहां संस्कार और चरित्रा व्यक्ति को जेंटलमैन बनाते हैं।

श्री मेघवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 19 वीं शताब्दी में यह आभास कर लिया था कि आने वाले समय में भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होगा। उस समय ब्रिटिश पत्राकारों ने उनकी सोच का उपहास किया हो लेकिन आज प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। शीघ्र ही हम विश्व की आर्थिक महाशक्ति होगे। आज पूरा विश्व योग का लोहा मान रहा है और भारतीय योग का सम्मान कर रहा है।

उन्हांेने कहा कि प्रत्येक भारतीय राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें, स्वच्छता में सहयोग करें और अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान व्यक्त करें। यही राष्ट्र धर्म का पालन है। उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर जोर देते हुए कहा कि हम अपनी संस्कृति पर गर्व करना सीखें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाना और मजबूत करना है तो हमें राष्ट्रधर्म का पालन करना होगा। वर्तमान पीढ़ी भोग और भौतिकता की ओर आकर्षित है, हमें युवाओं को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना होगा। संस्कृति की ओर युवाओं का रूख मोड़ने के लिए शिक्षा सर्वाधिक उपयुक्त माध्यम है। राजस्थान में हमने पाठ्यक्रम में बदलाव कर युवाओं को संस्कृति और राष्ट्र नायकों से परिचित करवाया है।

श्री देवनानी ने कहा कि राज्य के पाठ्यक्रम में 200 से अधिक वीर वीरांगनाओं, संतों, लोक नायकों, देश के अमर शहीदों और विचारकों का पाठ जोड़े है। यह सभी महान व्यक्तित्व युवाओं को भौतिकतावादी सोच से परे राष्ट्रधर्म से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगे। समाज में आयी विकृतियों को दूर करने में भी यह बदलाव सकारात्मक नतीजे दिखा रहा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष व राज्य के गृह मंत्राी श्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि त्याग और समर्पण से ही देश मजबूत होगा। राष्ट्रधर्म और कर्तव्यों का पालन करने के लिए हमें श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और श्री सुन्दर सिंह भण्डारी जैसे महान विचारकों के जीवन से पे्ररणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए । उन्हांेने राष्ट्र के नेतृत्व और उत्थान में जनसंघ की भूमिका का जिक्र किया।

कार्यक्रम मंे श्री धनप्रकाश त्यागी, डाॅ धर्मचन्द, श्री जगदीश जोशी, श्री किरणमल सावनसुखा, श्री पे्रमचन्द गुप्ता, श्री कंुजबिहारी शर्मा, श्री राधाकृष्ण मलिक, श्री कैलाश भंसाली, श्री पद्माकर श्रीरामजी तारे, श्री चैथमलजी सनाढ्य, श्री लेखराज माधु, वैद्य केदार शर्मा, श्री सुरेश कटारिया, श्री मदन मूंदड़ा, श्री रामेश्वर भारद्धाज, श्री केसर सिंह नाहर, श्री नारायण पण्ड्या, श्री मधुरेश नन्दन कुलश्रेष्ठ, श्री दामोदर शांडिल्य तथा श्री हरिकृष्ण जोशी को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, पूर्व मंत्राी श्री श्रीकिशन सोनगरा, उप महापौर श्री सम्पत सांखला सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




न्याय आपके द्वार में 5 हजार 876 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 23 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 5 हजार 876 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 425, विभाजन के 9, खातेदारी घोषणा के 56, स्थायी निषेधाज्ञा का 3, नामान्तरण के 4, इजराय के 24, रास्ते के 1, पत्थर गढ़ी के 4 एवं अन्य 34 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 799, खाता दुरूस्ती के एक हजार 170, खाता विभाजन के 15, सीमाज्ञान के 38, धारा 251 के 3, राजस्व नकले एक हजार 377 एवं अन्य एक हजार 899 प्रकरण निस्तारित किए गए।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलेगा

अजमेर दक्षिण के बीएलओ तथा पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 27 को


अजमेर, 23 जून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके लिए बीएलओ तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण आगामी 27 जून को प्रातः 10 बजे सूचना केन्द्र में दिया जायेगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अजमेर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार शैक्षिणिक संस्थाओं शिविरों का आयोजन एक से 15 जुलाई तक होगा। इसी प्रकार बीएलओ द्वारा घर घर जाकर पात्रा व्यक्तियों से विभिन्न आवेदन पत्रा प्राप्त करने, मृत/स्थानान्तरित मतदाताओं का सत्यापन कर सूची तैयार करने का कार्य 16 से 31 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इस संबंध में 9 जुलाई एवं 23 जुलाई रविवार अभियान की विशेष तिथियां रहेगी तथा 22 जुलाई शनिवार को वार्ड सभा/ ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन तथा विभिन्न आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों की आयु एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक है और जो मतदाता बनने के योग्य है एवं जिनका नाम मतदाता सूची दर्ज नही है। वे प्रारूप 6 में आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर सकते है। पूर्व मंे पंजीकृत किसी प्रविष्ठि में संशोधन करवाने के लिए प्रारूप 8 में आवेदन करना होगा। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रारूप 7 में तथा एक विधानसभा क्षेत्रा में अपनी भाग संख्या बदल कर दूसरी भाग संख्या मतदाता निवास करने लग गया है तो प्रारूप 8 क में आवेदन करना होगा।

अजमेर,रोज करेंगे योग, दूर भागेंगे रोग - श्री देवनानी



अजमेर,रोज करेंगे योग, दूर भागेंगे रोग - श्री देवनानी
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में योग शिविरों का समापन, 3300 से अधिक लोगो ने सीखा योग
अंतिम दिन गणमान्य व्यक्तियों ने भी किया साधकों के साथ योग, सभी को मिले प्रमाण पत्रा
अजमेर, 23 जून। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि तनाव मुक्त जीवन, सम्पूर्ण स्वास्थ्य और सात्विक जीवन शैली के प्रति अजमेर के लोगों की रूचि लगातार बढ़ती जा रही है। हजारों लोगों ने नियमित रूप से योग करने का निर्णय लिया है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वस्थ्य जीवन शैली और योग को बढ़ावा देने की नीति अब आमजन में लोकप्रिय होने लगी है। यह योग ही है जिसकी निरन्तरता जीवन से रोगों को दूर भगाती है।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न योग शिविरों के समापन पर यह बात कही। उन्होंने उपस्थित साधकों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्रा में आयोजित 10 दिवसीय शिविरों में कुशल शिक्षकों द्वारा उन्हें जो योग की क्रियाऐं, आसन व प्राणायाम आदि सिखायें है उनका अभ्यास वे निरन्तर करे जिससे उनका शरीर स्वस्थ्य रहेगा व तनाव दूर रहेगा और उन्हें मानसिक प्रसन्नता व जीवन में संतोष की अनुभूति होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रहने के लिए योग की आवश्यकता है। हमें इसे अपनी जीवन शैली में शामिल कर लेना चाहिए तथा चाहे कितना भी व्यस्त रहे कम से कम अनुलोम विलोम, कपालभांति, भामरी, ध्यान आदि तो करना ही चाहिए।

देवनानी ने बताया कि क्षेत्रा में 30 स्थानों पर आयोजित किये गये 10 दिवसीय योग शिविर में 3300 से अधिक क्षेत्रावासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 7 बजे तक आयोजित शिविरों में शिविरार्थियों को अंकुरित अनाज, फल व फलों के रस, बिस्किट, छाछ, लस्सी आदि पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक सामग्री अल्पाहार के रूप में वितरित की गई। शिविर के आरम्भ एवं समापन के दिवस मित्तल हाॅस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में पतंजलि योग समिति एवं योग विज्ञान व मानवीय चेतना विभाग म.द.स. विश्वविद्यालय के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। समापन दिवस पर सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये गये।

श्री देवनानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज 28 स्थानों पर योग शिविरों के समापन के अवसर पर योग साधकों व प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुए योग के महत्व के बारे में विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि योग से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही योग से हमारी एकाग्रता, क्रियाशीलता, सजगता में भी बढ़ोतरी होती है तथा हम अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित बना पाते है जिससे हम चाहे जिस भी क्षेत्रा में काम करते है उसमें निश्चित ही सुधार होता है।

राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। मनुष्य को इसके प्रति सदा सावचेत रहना चाहिए। हम नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करंे तो रोग कभी निकट भी नही आ सकता । उन्होंने शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को स्वस्थ रखने के लिए अति महत्वपूर्ण है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल.चैधरी ने कहा कि योग प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन साधुवाद के पात्रा है । इससे लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी ।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि लोगों में योग और व्यायाम के प्रति रूचि लगातार बढ़ती जा रही है। यह अभ्यास भावी पीढ़ी के लिए एक अच्छा संदेश साबित होगा। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने कहा कि योग के रूप मंे हम अपनी भावी पीढ़ी को एक अच्छा तोहफा दें सकते हैं। महिलाओं को भी जागरूक देखकर अच्छा लग रहा है।

शिविर आयोजक श्री देवनानी एवं संयोजक महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने 10 दिवसीय योग शिविरों के सफल संचालन के लिए कार्यकर्ताओं, पार्षदों व वार्ड संयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही संचालित हुए शिविरों के माध्यम से क्षेत्रावासियों को स्वास्थ्य लाभ मिल पाया।

शिविर सह संयोजक श्री सुभाष काबरा एवं श्री सोमरतन आर्य ने शिविरार्थियों के स्वास्थ्य जांच के लिए मित्तल हास्पीटल एवं कुशल योग शिक्षकों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए पतंजलि योग समिति एवं मदस विश्वविद्यालय के योग विभाग का आभार व्यक्त किया।

योग शिविरों के समापन पर पहंुचे ये अतिथि

- वार्ड संख्या एक, बाल वीर उद्यान, बी.के. कौल नगर में श्री आनन्द प्रकाश अरोड़ा, अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्राकार श्री एस.पी. मित्तल,

- वार्ड 2 सम्राट स्कूल, कोटड़ा अजमेर में श्री रामचन्द्र चैधरी, अध्यक्ष सरस डेयरी अजमेर,

- वार्ड 3 अम्बे विहार मंदिर गार्डन, बी.के.कौल नगर मंे डाॅ. लारा शर्मा, विभागाध्यक्ष योग व विज्ञान विभाग, एमडीएस वि.वि. अजमेर,

-वार्ड 4 सूरज गार्डन, बोराज रोड, में सुश्री वन्दना नोगिया, जिला प्रमुख,

- वार्ड 5 संजय नगर चैराहा, नागफणी में श्री तुलसी सोनी, पूर्व शहर जिला महामंत्राी

- वार्ड 6 ऋषि वाटिका, सुभाष उद्यान के सामने में श्री जयकिशन पारवानी, शहर जिला महामंत्राी

- वार्ड 7 सामुदायिक भवन लौंगिया अस्पताल में श्री धर्मेश जैन, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष,

- वार्ड 8 समीर शुभ कार्यालय, ममैयो का चैक में श्री मोक्षराज जी, पतंललि योग समिति,

- वार्ड 11 श्री टाॅकिज परिसर में श्री किशोर कुमार, एडीएम अजमेर,

- वार्ड 12 रा.मो.ई स्कूल, स्टेशन रोड में प्रो0बी0एल0 चैधरी, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,

- वार्ड 45 सामुदायिक भवन कुन्दन नगर में श्री अरविन्द सेंगवा, एडीएम सिटी, अजमेर,

- वार्ड 46 भैरूजी मंदिर, घूघरा घाटी में श्री श्रीकिशन सोनगरा, पूर्व मंत्राी राज. सरकार,

- वार्ड 47 प्रतापनगर में पुलिस उप अधीक्षक यातायात श्रीमती प्रीति चैधरी

- वार्ड 48 सामुदायिक भवन, शास्त्राीनगर में श्री हनुमान सहाय मीणा, सम्भागीय आयुक्त

- वार्ड 49 वैभव वाटिका, लोहाखान में शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी,

-वार्ड 50 सिटी पैलेस गार्डन, सिविल लाईन में श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर,

- वार्ड 52 नगर निगम प्रागंण में श्री वासुदेव देवनानी, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी,

- वार्ड 53 रा.ओसवाल जैन उ.मा. विद्यालय में महन्त श्री श्यामशरण देवाचार्य जी,

-वार्ड 54 जे.टी. आनासागर चैपाटी में डाॅ आर. के. गोखरू, प्राचार्य जेएलएन मेडिकल काॅलेज

- वार्ड 55 शिवमंदिर, कैलाशपुरी में श्री सांवरलाल जाट, सांसद एवं अध्यक्ष रा. किसान आयोग

- वार्ड 56 वीर उद्यान, सागर विहार में श्री सुनीलदत्त जैन, संघ चालक,

- वार्ड 57 डा0 हेडगेवार उद्यान, केशव नगर में श्री धर्मेन्द्र गहलोत, महापौर नगर निगम,

-वार्ड 58 लक्ष्य पैलेस समारोह स्थल, पंचशील में श्रीमती मेघना चैधरी, सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

- वार्ड 59 लायन्स भवन, वैशालीनगर, अजमेर में श्री हरफूल सिंह यादव

- वार्ड 60 राउमावि वैशालीनगर में प्रो0 कैलाश सोढानी, कुलपति मदस वि.वि.,

- चामुण्डा माता मेला ग्राउण्ड, में श्री अरूण कुमार मीणा, डीआईजी सीआरपीएफ व श्री सोमरत्न आर्य, पूर्व महामंत्राी शहर जिला अजमेर,

- अजयसर पंचायत भवन, आई.टी. सेंटर में श्री सुभाष काबरा, अध्यक्ष जिला उद्योग समिति,

- माकड़वाली राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री ओमप्रकाश भडाणा, प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा




राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम द्वारा आर्थिक गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता
अजमेर, 23 जून। राज्य के अन्य पिछडे एवं कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाये है। इस वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिये राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग के वित्त एवं विकास निगम लि. कार्यरत है। निगम आय जनित सभी आर्थिक गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है ।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि निगम द्वारा ऋण प्राप्त करने की निर्धारित पात्राता निर्धारित है, जिसमें प्राथी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिये। साथ ही वह राजस्थान सरकार द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति का होना चाहियें। प्रार्थी की समस्त स्त्रोंतो से वार्षिक आय गरीबी रेखा से नीचे अथवा दुगनी आय होनी चाहिये। प्रार्थी पर किसी भी बैंक सहकारी संस्था, निगम अथवा राज्य सरकार का अवधिपार ऋण बकाया नही होना चाहिये तथा जिस कार्य के लिये ऋण लिया जा रहा है, उसके लिए प्रशिक्षण या अनुभव प्राप्त होना चाहिये।

लक्षित समूह

अन्य पिछडा वर्ग में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर नोटिफाइड जातियां सम्मिलित मानी जायेगी।
योजनायेंः-

राष्ट्रीय निगम आय जनित सभी आर्थिक गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है, जिससे कृषि, शिल्प तकनीकी, लघु व्यवसाय, सेवा क्षेत्रा के व्यवसाय, परिवहन सेवायें आदि सम्मिलित है। रूपये 50,000/- से अधिक की परियोजनायें राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम स्तर से संचालित की जाकर, संबंधित राष्ट्रीय वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली से अनुमोदित होती है। राष्ट्रीय निगम, नई दिल्ली को स्वीकृति हेतु प्रेषित की जाने वाली परियोजनाओं के प्रस्तावों में कृषि, व्यापार, यातायात एवं लघु उद्योग सेवाओं की गतिविघियों को समुचित प्रतिनिधित्व अपेक्षित है।

आवेदन किस प्रकार करेंः

आवेदक को अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्रा में भर कर संबंधित जिले के परियोजना प्रबन्धक, अनुजा निगम के पास जमा करवा कर ऋण संबंधी औपचारिकताऐं पूरी की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की जानकारी परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम के जिला कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।




राज विकास बैठक के संबंध में बैठक 27 को

अजमेर, 23 जून। आगामी 30 जून को मुख्यमंत्राी की अध्यक्षता में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली मासिक राज विकास बैठक की पूर्व तैयारी समीक्षा हेतु संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में 27 जून को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।

जवाजा में 20 मिमी वर्षा दर्ज

अजमेर, 23 जून। जिले में शुक्रवार प्रातः समाप्त हुए गत 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा जवाजा में 20 मिमी दर्ज की गई। बाढ़ प्रकोष्ठ के प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः तक ब्यावर तहसील में 10 मिमी, अजमेर में 2, रूपनगढ़ में 3, टाॅडगढ़ में 4, सरवाड़ में 6, केकड़ी में 2 तथा मसूदा में 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

ईदुल फितर की नमाज का समय

अजमेर, 23 जून। दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब के सहायक नाजिम डाॅ. मोहम्मद आदिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईदुल फितर 26/27 जून को (चांद दिखने पर) मनायी जाएगी। ईदुल फितर की नमाज का समय निधारित किया गया है। जिसमें जामा मस्जिद शाहजहानी दरगाह शरीफ, कलन्दरी मस्जिद, नसीराबाद रोड़ पर प्रातः 8.30 बजे नमाज होगी। जबकि संदली मस्जिद, दरगाह शरीफ पर प्रातः 9 बजे, मस्जिद कलेक्ट्रेट पर प्रातः 9.15 बजे, ईदगाह केसरगंज, सूफी मस्जिद, सोमलपुर में प्रातः 9.30 बजे तथा मस्जिद क्लाॅक टावर में प्रातः 10 बजे नमाज होगी।

साईकिल रैली का आयोजन 24 को
अजमेर 23 जून। अजमेर शहर मंे विकास कार्यो की जानकारी आमजन को देने के लिए छात्रा-छात्राओं द्वारा एक साईकिल रैली का आयोजन 24 जून को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने बताया कि यह रैली 24 जून को प्रातः साढे 7 बजे आनासागर चैपाटी से प्रारम्भ होकर सावित्राी स्कूल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए पटेल मैदान में सम्पन्न होगी। रैली में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं खेलकूद के छात्रा-छात्राएं प्राथमिकता से भाग लेगी। रैली में लगभग 12 विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं भाग लेंगे।




राजस्व अधिकारियों की बैठक अब 29 को
अजमेर, 23 जून। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की 26 जून को होन ेवाली बैठक अब 29 जून गुरूवार को पूर्ण निर्धारित एजेण्डा एवं समय अनुूसार कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।

राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शनिवार को 2 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर

अजमेर, 23 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शनिवार 24 जून को 2 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 24 जून शनिवार को कणोज, कासीर में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।




राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य 24 को अजमेर आएंगे
अजमेर, 23 जून। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य स्वामी सदानंद महाराज 24 जून शनिवार को प्रातः जयपुर से रवाना होकर किशनगढ़ पहुंचेंगे। वे यहां सफाई कर्मचारियों की बस्ती का अवलोकन करेंगे तथा दोपहर पश्चात अजमेर आएंगे। वे अजमेर में सायं चार बजे सफाई कर्मचारियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम अजमेर में करेंगे। आयोग सदस्य दूसरे दिन 25 जून को अजमेर में प्रातः 10 सफाई कर्मचारी बस्तियों का अवलोकन करेंगे तथा दोपहर पश्चात जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

लाईट्स की बैठक 30 को
अजमेर, 23 जून। लाईट्स साॅफ्टवेयर में दर्ज प्रविष्टियों के संबंध में प्रगति की समीक्षा हेतु मासिक बैठक आगामी 30 जून शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि बैठक में लाईट्स आईडी की एसएसओ आईडी से मेपिंग की समस्या, मासिक सूचना का इन्द्राज करना, निर्णयनित प्रकरणों में पालना की समीक्षा साथ ही लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

जैसलमेर,सेवा प्रदाता विभाग उपभोक्ता को समय पर अच्छी गुणवता की सेवा प्रदान करें-जिला कलक्टर



जैसलमेर,सेवा प्रदाता विभाग उपभोक्ता को समय पर अच्छी गुणवता की सेवा प्रदान करें-जिला कलक्टर

उपभोक्ता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए विषेष कार्य करें

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा
जैसलमेर, 23 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सेवा प्रदाता विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे आमजन से जुडी सेवा को समय पर उपभोक्ता को उपलब्ध करावें एवं उपभोक्ता से जुडी समस्याआें का समय पर समाधान करें। उन्होंनें कहा कि उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक मुख्य यह उद्देष्य है कि सेवा प्रदाता विभाग द्वारा उपभोक्ता को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा करना एवं जहां भी कमी पाई जाती है उसका निस्तारण करना है। उन्होंनें उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विषेष कार्य करने की भी आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर के साथ ही सेवा प्रदाता विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने सभी सेवा प्रदाता विभाग को निर्देष दिये कि वे उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवता की सेवा प्रदान करावें। उन्होंनें यह भी कहा कि जो भी उपभोक्ता उनके विभाग से संबंधित समस्या प्रस्तुत करता है उसको धैर्य से सुनकर कम से कम समय में उसका निदान करें। उन्होंनें अधिकारियां को यह भी निर्देष दिये कि वे आगामी बैठक में उपभोक्ताओं द्वारा कितनी षिकायतें प्रस्तुत की गई एवं उसका निराकरण कितने समय में किया उसकी भी सूचना पेष करेगें।

उन्होंनें अधिकारियां को निर्देष दिये कि जन प्रतिनिधियों ने सेवा प्रदाता विभाग के संबंध में जो कमियां बताई है उस पर अमल कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनें जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के मामलें में दूरसंचार विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे सीमावृति क्षेत्र में संचार सेवा में सुधार लावें। दूर संचार की सेवा पर असंतोष व्यक्त किया एवं जिन 24 पंचायतों में बीएसएनएल के टॉवर नहीं है उनके लिए टॉवर लगाने की कार्यवाही करें वहीं इस मीटिंग का हवाला देते हुए उच्च स्तर से नियमों में छूट प्राप्त करने के लिए विषेष पेकेज संचार के क्षेत्र में स्वीकृत करानें की भी आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देष दिये कि वे पंचायत समिति की बैठकों में राषन वितरण प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें वहीं बल एसएमएस के माध्यम से खाद्यान्न आवंटन की सूचना जनप्रतिनिधियां के साथ ही अधिकारियों को उपलब्ध करावें। उन्होंनें विद्यालयों में उपभोक्ता क्लब को क्रियाषील कराने के साथ ही उज्जवला योजना में पात्र महिलाओं की सूची प्राथमिकता क्रम में प्रत्येक पंचायत में डिस्प्ले कराने के निर्देष दिये। उन्होंनें पेट्रोल, डीजल की गुणवता की जांच कराने के भी निर्देष दिये।

उन्होंनें सदस्यों के सुझाव पर पुलिस एवं परिवहन विभाग को कहा कि वे शहर के सभी टैक्सी चालकों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड तय करें वहीं उन्हें अनुषासन में रहने के लिए प्रषिक्षण प्रदान करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें इस कार्य को अगस्त से पूर्व लागू करानें पर जोर दिया ताकि पर्यटन सीजन में पर्यटकों को इस नवाचार का लाभ मिलें। उन्हांनें नगरीय निकाय के अधिकारी को स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के निर्देष दिये।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि उज्जवला योजना में गैस कनेक्षन से जो पात्र वंचित परिवार रह गया है उनको समय पर गैस कनेक्षन उपलब्ध करानें, लखां, लालाकिराडा के साथ ही जहां पर हैण्डपंप खराब है उनको कम से कम समय में ठीक कराने, नहरी क्षेत्र में 50 से 60 फीट गहरा खोदकर सोलर पंप आधारित हैण्डपंप लगाने का सुझाव दिया। उन्होंनें ताडाना, लूणार में बीएसएनएल के टॉवर लगाने, पषुओं में कर्रा रोग के उपचार के संबंध में पषु पालको को पूरी जानकारी उपलब्ध करानें की आवष्यकता जताई। उन्होंनें कहा कि जहां पर भी ठेकेदार द्वारा कच्चा माल खोदकर ले जाया जाता है उसको पाबंद किया जाए कि उस जगह को तालाब के आकार में उसकी खुदाई करें ताकि उस जगह का सही उपयोग हो।

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह ने रेलवे की पुछताछ कक्ष पर सही सेवा नहीं मिलने, पोस्ट ऑफिस में आरक्षण केन्द्र है लेकिन वहां सही सेवा नहीं मिलने, बीएसएनएल की संचार सेवा सही नहीं

मिलने की बात कही। उन्होंनें कहा कि अधिकारी मानसिक सोच में बदलाव लाकर उपभोक्ता को अच्छी सेवा दें तभी उनकी अलग साख बनेगी। उन्हांनें पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी में टैक्सी चालकों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड में सेवा देने व अनुषासन के साथ व्यवहार रखने के लिए प्रषिक्षण देने की बात कही।

पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान ने भी शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, सम में भी टैक्सी जीप के लिए निर्धारित ड्रेस कोड को लागू कराने का सुझाव दिया। उन्होंनें उपभोक्ताओं को समय पर सेवा देने की आवष्यकता जताई।

जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने खाद्य वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला वहीं उपभोक्ता संरक्षण के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, दूरभाष, यातायात के साथ ही अन्य सेवा प्रदाता विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग के द्वारा उपभोक्ता के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के बारे में अवगत कराया।

-----000-----

औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के कार्य को गंभीरता से करावें-जिला कलक्टर

औद्योगिक सलाहकार समिति में जिले में औद्योगिक विकास पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 23 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने रीको औद्योगिक क्षेत्र षिल्पग्राम, जैसलमेर व किषनघाट में पेयजल आपूर्ति के कार्य के संबंध में अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे इस कार्य को गंभीरता के साथ करावें। उन्होंनें रीको औद्योगिक क्षेत्र में 28 जून तक ड्राइंग एवं डिजाइन का अनुमोदन कराने के साथ ही इस कार्य को दिसंबर 2017 तक पूर्ण कराने के कडे निर्देष प्रदान किये।

जिला कलक्टर मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक मे समिति सदस्य गिरीष व्यास, मनीष कुमार सांवल के साथ ही संबंधित विभागां के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में जी.एस.एस निर्माण की कार्यवाही पूरी करावें। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि इन औद्योगिक क्षेत्र में आईपीडीएस योजना के तहत कार्य स्वीकृत कर दिये गये है एवं मार्च 2018 तक पूर्ण करा दिये जाएगें। उन्होंनें बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र के साथ जुडें ग्रामीण फीडर के कनेक्षन अलग कर दिये गये है।

उन्होंनें औद्योगिक संगंठन के पदाधिकारियों से भी कहा कि वे नगरीय निकाय के सहयोग से उनके औद्योगिक इकाईयों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करावें एवं छत के वर्षाती पानी को टांकों में संग्रहित करावें। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक रीको को निर्देष दिये कि वे उच्च स्तर से इस कार्य की अनुमति औद्योगिक इकाइयों को प्रदान करावें। उन्होंनें प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के निर्देषों के संबंध में पूरा प्रलेखन तैयार कर उपलब्ध कराने के साथ ही औद्योगिक इकाइयों को निर्देष दिये कि वे प्रदुषण नियंत्रण मण्डल के नियमों एवं अधिनियम की पालना करावें।

उन्होंनें रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देष दिये कि वे औद्योगिक क्षेत्र में रोड लाईट का सही संचालन करावें वहीं जिन सडकों पर पेच वर्क नहीं हुआ है उसका शीघ्र ही पेचवर्क करावें। उन्होंनें औद्योगिक ऐषोसिएसन के पदाधिकारियों ने जो समस्या रखी है उसका समय पर समाधान करें।

जिला कलक्टर ने औद्योगिक ऐषोसिएसन के पदाधिकारियों से कहा कि वे यह जिम्मा लें कि एक-एक यूनिट द्वारा 50-50 पौधे लगाने है। उन्होंनें कहा कि इसके लिए स्थान उनको उपलब्ध करा दिया जाएगा। ऐषोसिएसन के सचिव गिरीष व्यास ने विषवास दिलाया कि वे इस पूनित कार्य में पूरा सहयोग प्रदान करेगें एवं पौधों को लगाने से लेकर उसके रखरखाव का कार्य भी करेगें।



बैठक के दौरान समिति सदस्य गिरीष व्यास, मनीष सांवल ने औद्योगिक क्षेत्र में बंद पडी रोड लाइटों को चालू करानें, शेष रही सडकों का पेचवर्क कराने एवं पेयजल के कार्य को प्राथमिकता से करानें का सुझाव दिया।

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग के.सी.सैनी ने एक-एक बिन्दु कों विस्तार से रखा। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.आर.मीणाअधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, खनिज अभियंता मूलसिंह देवडा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजाकिषन गुप्ता, के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000----

जालोर प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण 8 अधिकारी व 82 कर्मचारी मिले अनुपस्थित



जालोर प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण

8 अधिकारी व 82 कर्मचारी मिले अनुपस्थित





जालोर 23 जून - राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने शुक्रवार को जालोर जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयो में कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया।

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव पी.के.गोयल के निर्देशन में विशिष्ठ सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को जालोर जिले के विभिन्न राजकीय विभागों में कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात् श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान प्रातः 57 कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाएं जांची गई जिसमें 67 अधिकारियों में से 8 अधिकारी तथा 624 कर्मचारियों में से 82 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन अनुपस्थित कार्मिकों की सूची राज्य सरकार को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी जायेगी। निरीक्षण टीम में निरीक्षण अधिकारी श्रीकान्त शर्मा, रामस्वरूप विश्नोई व राजेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

फोटो नं. 1 व 2 कैप्शन - प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम राजकीय विभागों की उपस्थिति पंजिकाओं की जांच करते हुए।

---000---

ईदुलफितर पर्व के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर 23 जून- जिला मजिस्ट्रेट एल.एन.सोनी ने जालोर जिले में ईदुलफितर के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 26 जून को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन.सोनी ने जिले में 26 जून को ईदुलफितर पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल व रानीवाडा के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को उपखण्ड मुख्यालय के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि उपखण्ड मजिस्ट्रेट बागोडा व सांचौर को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रा की जिम्मेदारी दी गई है वही तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, जसवन्तपुरा, भीनमाल एवं रानीवाडा के अधिकार सम्बन्धित तहसीलदारों को तथा सांचौर तहसीलदार को चितलवाना तहसील क्षेत्रा का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उक्त कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जालोर रहेंगे।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

मतदाता पंजीकरण अभियान में संस्था प्रधान शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें-सोनी



जालोर 23 जून - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एल.एन. सोनी ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान अपने विद्यालयों में 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के लिए वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत शिविर लगाये जाने के अतिरिक्त विशेष रूप से मेहनत कर शत प्रतिशत पंजीकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन. सोनी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जालोर विधान सभा क्षेत्रा के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की कार्यशाला में आवश्यक निर्देश दे रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 संचालित किया जायेगा जिसमें 18 से 19 वर्ष की आयु वाले युवाओं व युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के अतिरिक्त बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर पात्रा व्यक्तियों से विभिन्न आवेदन पत्रा भरवाये जाकर मृत्त एवं स्थानान्तरित मतदाताओं का भी सत्यापन किया जाकर सूची तैयार की जायेगी। उन्होनें कार्यशाला में उपस्थित संस्था प्रधानों को कहा कि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों के पंजीयन रजिस्टर की जांच कर उन विद्यार्थियों की सूची तैयार करेगें जोकि 18 वर्ष के हो चुके है। उन सभी विद्यार्थियों का सत्यापन कर यदि मतदाता सूची में नाम नही है तो उनके नाम जोडे जाने के लिए आवश्यक कार्य करे।

उन्होनें उपस्थित संस्था प्रधानों को कहा कि वे अपने विद्यालय में संचालित हो रही कम्प्यूटर लेब को अधिकाधिक उपयोगी बनाते हुए विद्यार्थियों को इस प्रकार शिक्षित व जागरूक बनाये कि वे इन्टरनेट के माध्यम से मतदाता सूची जोकि ऑन लाईन है उसे देख सके वही मतदाता सूची में नाम जोडे जाने के लिए ऑन लाईन आवेदन कर सके। जिस दिन यह हो जायेगा उस दिन कम्प्यूटर लेब सही अर्थो में अपने उदृश्य को प्राप्त कर लेगी। उन्होनें संस्था प्रधानों से कहा कि वे आत्म मंथन करें कि गुरूत्तर का जो दायित्व मिला है उसे हम कहा तक पूरा कर रहे है जिस दिन यह आत्मालोकन सही अर्थो में हो जायेगा उस दिन सिस्टम में अपने आप सुधार हो जायेगा। किसी पर दोषारोपण करने के बजाय अपने-अपने विद्यालयों में सकारात्मक सोच के साथ नवीन नवाचारों का प्रयोग करते हुए विद्यालय को प्रेरणापुंज बनाये।

उन्होनें कहा कि जिन जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों के आधार कार्ड नही बने है उनकी संख्या की जानकारी अपने जिला शिक्षा अधिकारी को दे ताकि वहॉ पर शिविर लगाये जाकर आधार कार्ड बनाये जा सकें जोकि आने वाले समय में अति आवश्यक है। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं व महाविद्यालयों में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता पंजीकरण किया जायेगा वही 12-13 जुलाई को स्कूली छात्रा-छात्राओं के साथ परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के अतिरिक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आदि का भी आयोजन करें

इस अवसर पर जालोर विधानसभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने कहा कि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले शिविरों के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान प्रभारी रहेगे तथा ग्राम में पदस्थापित बीएलओं, पर्यवेक्षक, एनएनम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, ग्राम सेवक एवं पटवारी सभी मिलकर आंवटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करे तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें।

कार्यशाला में जालोर विद्यानसभा क्षेत्रा के सहायक रिटर्निग अधिकारी व तहसीलदार ममता लहुआ सहित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी एवं सम्बन्धित विद्यालयों के संस्थाप्रधान उपस्थित थें।

----000---

ऑन लाईन अवकाश के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न



जालोर 23 जून - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों के वरिष्ठतम कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसमें ऑन लाईन अवकाश के लिए प्रारभ्भ होने वाले लीव मेनेजमेन्ट मॉडूल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दिये जाने के अतिरिक्त उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने कहा कि आने वाला समय आधुनिक संचार संसाधनों का है तथा उसके माध्यम से अधिकांश राजकीय कार्यो का निष्पादन होगा इसलिए कार्मिक इन्टरनेट व मोबाईल ऐप की तकनीक को आत्मसात करने की दिशा में अभी से ही कार्य करना प्रारभ्भ कर देंवे ताकि बाद में किसी भी प्रकार की कठिनाई नही आयें। उन्होनें कहा कि आज ऑन लाईन से रेल्वे एवं सिनेमा के टिकट बुक करने के अतिरिक्त ऑनलाईन फार्म एवं ऑनलाईन परीक्षाएॅ आदि सम्पन्न हो रही है तथा आने वाले समय में अधिकांश कार्य ऑनलाईन होगें।

प्रशिक्षण में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने राज-काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्मिकों को लीव मेनेजमेन्ट मॉड्ल की पावॅर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से विस्तार से समझाईश की वही मोबाईल ऐप द्वारा अवकाश एवं मुख्यालय स्वीकृति के लिए विभिन्न स्टेप के सम्बन्ध में प्रायोगिक जानकारी दी तथा उपस्थित कार्मिकों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं का भी जबाव दिया। इस अवसर पर सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा व कलेक्ट्रेट के लेखाकार बंसत शाहजी सहित कलेक्ट्रेट के वरिष्ठतम कार्मिक एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी के कर्मचारी आदि उपस्थित थें।

----000---

आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन 27 जून तक किया जा सकेगा



जालोर 23 जून - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन आगामी 27 जून तक किया जा सकेगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर के प्राचार्य ने बताया कि राजकीय आईटीआई में केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया गत 9 जून से प्रारभ्भ हुई है तथा ई-मित्रा के माध्यम से संस्थान में संचालित फिटर, वेल्डर नियमित एवं वेल्डर एसएफएस के लिए योग्यताधारक आगामी 27 जून तक ऑनलाईन से आवेदन कर सकेगें। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विभाग के ई-मेल या व्यक्तिशः कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी।

----000---

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए तैयारी बैठक 28 को



जालोर 23 जून - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) ऐच्छिक विषय प्रतियोगी परीक्षा-2016 के आयोजन की तैयारी के लिए बैठक 28 जून को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के निर्देशानुसार वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) ऐच्छिक विषय प्रतियोगी परीक्षा-2016 का आयोजन 30 जून से 2 जुलाई तक प्रत्येक दिन दो-दो सत्रों में क्रमश : प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक व दोपहर 3 बजे से दोपहर 5.30 बजे तक कुल 19 केन्द्रों जिसमें जिला मुख्यालय जालोर के 14 व उपखण्ड मुख्यालय आहोर के 5 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय सारणी अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के लिए 28 जून को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद सभागार में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

---000---

दवे/230617

बाड़मेर दस्तकारांे एवं हस्तशिल्प को मिलेगी पहचान,शिल्पग्राम होगा विकसित



बाड़मेर  दस्तकारांे एवं हस्तशिल्प को मिलेगी पहचान,शिल्पग्राम होगा विकसित
-दस्तकारांे का होगा आनलाइन पंजीकरण,चौहटन मंे बनेगा आवासीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र
बाड़मेर, 23 जून। दस्तकारांे एवं हस्तशिल्प को विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा मंे समन्वित प्रयास करें। दस्तकारांे को स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्प उत्पादांे की बिक्री के लिए शिल्पग्राम मंे बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। शिल्पग्राम मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को हस्तशिल्प को बढावा दिए जाने के लिए निर्मित शिल्पग्राम के विकास के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्थानीय हस्तशिल्प को पहचान के साथ दस्तकारांे को अधिकाधिक फायदा दिलाने की दिशा मंे शिल्पग्राम के जरिए बेहतरीन कार्य किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि इसके लिए सबको मिलकर कार्य योजना करनी होगी। उन्हांेने चोखी ढाणी, शिल्पग्राम की तर्ज पर शिल्पग्राम को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पर्यटकांे को आकर्षित करने लिए टूर आपरेटर्स का सहयोग लेने, चौहटन स्थित बेर माता मंदिर, किराडू एवं मुनाबाव मंे सीमा दर्शन के कार्यक्रम की प्रस्तावित योजना के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि पर्यटकांे को प्रतिबंधित क्षेत्र मंे जाने के लिए सिंगल विंडो के जरिए अनुमति दी जा सकती है। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैंडीक्राफ्टस के प्रतिनिधियांे को सीएफसी स्थापित करने के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। इससे जरिए स्थानीय दस्तकारांे को डाई एवं फीनिशिंग संबंधित सुविधाएं मिल सकेगी। उन्हांेने कहा कि इसके लिए थ्री डी मेप एवं अन्य प्रक्रिया संबंधित दस्तावेज अतिशीघ्र प्रस्तुत किए जाए। जिला कलक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्र मंे हस्तशिल्प संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र के स्वयंसेवी संगठनांे से आगे आने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि चौहटन क्षेत्र मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत करीब 3.5 करोड़ की लागत से आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाना है। उन्हांेने कहा कि हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए सरहदी इलाकांे मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि दस्तकारांे को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए शिल्प ग्राम मंे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सकती है। इस दौरान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैंडीक्राफ्टस के कार्यक्रम अधिकारी राहुल रंजन ने प्रोजेक्टर के जरिए सीएफसी के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर श्योर संस्थान की प्रतिनिधि लता कच्छवाह ने कहा कि शिल्प ग्राम मंे दस्तकारांे के लाइव डेमोस्ट्रेशन के साथ बोर्डर विजिट के कार्यक्रम को शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि दस्तकार सीधे उत्पाद बेच सके और उनकी आय मंे इजाफा हो सके। विजयलक्ष्मी हैंडीक्राफ्ट के सचिव पुरूषोतम खत्री ने कहा कि शिल्पग्राम मंे स्थानीय लोगांे एवं पर्यटकांे को आकर्षित करने के लिहाज निर्माण कार्य एवं विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ की जाए। उन्हांेने कहा कि दरी पटटी जैसी दस्तकारी को पुर्नजीर्वित करने की जरूरत है। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने स्थानीय संस्कृति, पंरपरागत कला को प्रदर्शित करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि दस्तकारांे को एक ही स्थान पर समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए। मालानी हैंडीक्राफ्ट के सचिव मांगीलाल डोसी ने क्राफ्ट म्यूजियम स्थापित करने की बात कही। बैठक के दौरान केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी ने साप्ताहिक हाटबाजार, कैमल सफारी शुरू करने का सुझाव दिया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता,, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक शनिवार को

बाड़मेर, 23 जून। जिले में मनाये जाने वाले विभिन्न पर्वो, त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 जून को प्रातः 11 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर थार के होनहार नीट 2017 में सभी पार (फिफ्टी विलजर्स के सभी 42 विद्यार्थी चयनित)



थार के होनहार नीट 2017 में सभी पार

(फिफ्टी विलजर्स के सभी 42 विद्यार्थी चयनित)





बाड़मेर जिले में मुख्यालय पर स्थित फिफ्टी विलजर्स सेवा संस्थान में अध्ययनरत ग्रामीण पृष्ठ भूमि के जरूरतमंद विद्यार्थियों द्वारा बाड़मेर में रहकर स्थानीय सरकारी विद्यालय में अध्ययन करते हुए स्वयं अध्ययन एवं उचित मार्गदर्शन से इस वर्ष नीट 2017 में सभी परीक्षार्थियों ने क्वालिफाई कर लिया। इस वर्ष फिफ्टी विलजर्स सेवा संस्थान से कुल 42 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे एवं शत प्रतिशत बच्चों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की। इसी संस्थान से पूर्व में चार बच्चों का ऑल इण्डिया इंस्टटीयूट ऑफ मेडिकल साईन्स की परीक्षा में चयन हुआ है। अब नीट के परीक्षा परिणाम भी बच्चों व उनके परिवारों में खुशियों की बहार लेकर आया है। संस्थान के सभी विद्यार्थी एक दूसरे को गले मिलकर मिठाई बांटकर बधाई दे रहे है। संस्थान के डॉ. भरत सारण ने बताया कि विद्यार्थी संस्थान में रहकर स्वयं अध्ययन, अनुशासन व कठोर परिश्रम की बदौलत इस सफलता को प्राप्त किया है। थार के रेगिस्तान में इस तेज गर्मी में यह परिणाम निश्चित तौर पर सुखद अनुभूति वाला है। उपर्युक्त क्वालिफाईड विद्यार्थियों में से करीब पन्द्रह बच्चों को राजकीय मेडिकल महाविद्यालय में निःशुल्क दाखिला मिलने की पूर्ण सम्भावना है।

‘‘नेमसिंह राजपुरोहित (बान्दरा) के स्वर्गीय माता-पिता आज स्वर्ग से देखकर खुश हो रहे होगे कि उनका बेटा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने जा रहा है।

‘‘अशोक कुमार मूंढ़ के स्व0पिता भी स्वर्ग से आशीर्वाद अपने होनहार पुत्र को नीट 2017 में चयनित होने पर देकर प्रसन्नता महसूस कर रहे होंगे।

‘‘स्व0 पिता की आत्मा आज सवाईराम सुथार निवासी उण्डखा की अपने होनहार पुत्र द्वारा नीट-2017 में चयन होने पर गौरवान्वित महसूस कर रही होगी।

‘‘वहीं ग्यारवीं कक्षा में कला वर्ग उत्तीर्ण करने के पश्चात् एक बार पुनः ग्यारवीं में विज्ञान वर्ग से प्रवेश लेकर नीट में अपना चयन करवाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

‘‘खेताराम जयपाल ने साबित कर दिया कि किसान व ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी को यदि मौका मिले तो वे अपना दमखम मेहनत व सफलता से दिखा सकते है।

‘‘किसान के बेटे अन्नाराम, फताराम, कलाराम, जोगाराम, नरेश और न जाने कितने भूमि पुत्र है जिनके माता-पिता आज यह सुनकर खुश है कि उनके पुत्र डॉक्टर बनकर परिवार व समाज की सेवा करेंगे।

यह भी सच है कि निरक्षर माता-पिता जीवनभर अभावों में और जीवन को जीने के लिये संघर्ष में उलझे रहे व सिर्फ अपने दो वक्त की रोजी रोटी के लिये जद्दोजहद में अपना जीवनयापन करते आये हैं। दिन भर धूप में खेतों में काम करते किसान व कमठों पर मजदूरों के बदन से गिरती पसीने की बूंदे व उनकी उम्मीदों व सपनों को पूरा करते उनके नौनिहाल निश्चित तौर पर बाड़मेर के लिये गौरव का विषय है।

फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान में आज खुशी का माहौल था सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और बच्चों की पीठ थपथपाकर उनकी हौसला अफजाही कर रहे थे।

आज के इस बधाई कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाश डूडी, जीयाराम जी बाना, डॉ. स्नेहा मुद्गल, प्रो.नवलकिशोर, सुनिल जी बाना, डॉ. सुरेन्द्रसिंह, इंजीनियर भवंर, विशनाराम, डॉ.हरदान सहारण, लक्ष्मी चौधरी, गणपतसिंह चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



जालौर में भी देवीसिंह जी भाटी द्वारा लिखित पुस्तक_विमोचन कार्यक्रम का भव्य आयोजन !!*

जालौर में भी देवीसिंह जी भाटी द्वारा लिखित पुस्तक_विमोचन कार्यक्रम का भव्य आयोजन !!*

पूर्व मंत्री देवीसिंह जी भाटी द्वारा लिखित पुस्तक देशी इलाज एक घण्टे से एक माह में का विमोचन गत् दिनों राजस्थान के विभिन्न जिलों में सम्पन्न होने के पश्चात इसी कड़ी में जालौर जिले में कई गणमान्य जनप्रतिनिधियो गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ !!

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने देशी इलाज की महत्वता पर प्रकाश डाला !!

*कार्यक्रम में परम पूज्य 1008 महंत श्री गंगानाथ जी महाराज स्वामी अग्निव्रत जी महाराज रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह जी देवल पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह सिंह जी देवड़ा जालौर जिलाप्रमुख डॉ. बन्नेसिंह जी जालौर विधायक अमृता मेघवाल पशुपालन बोर्ड उपाध्यक्ष भूपेंद्र देवासी विधायक और पूर्व मंत्री जोगेंद्र गर्ग करणीसिंह उचियाड़ा जोधपुर राव मोहनसिंह चितवाड़ा दिलीपसिंह मानवी सिरोही एडवोकेट रामसिंह भाटी रिटार्यड एसपी चंदनसिंह भाटी समाजसेवी नरेंद्र जी बालू अध्यक्ष लालसिंह धानपुर मा.एशोसियन अध्यक्ष भवानीसिंह जी जोगेंद्र सिंह चौहान बाड़मेर आदि सहित गणमान्य नागरिक बन्धु उपस्थित थे !!*

राजस्थान के भरतपुर में जाटों के चक्काजाम आंदोलन 9 गाड़िया रदद् आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए



राजस्थान के भरतपुर में जाटों के चक्काजाम आंदोलन 9 गाड़िया रदद् आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए
भरतपुर 23 जून। राजस्थान के भरतपुर में जाटों के चक्काजाम आंदोलन के चलते प्रभावित रेल यातयात को सुचारू बनाये रखने के लिए रेलबे प्रशासन ने उत्तर-पश्चिम रेलवे की चार तथा सेंट्रल रेलवे की पांच गाड़ियां रद्द करते आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। गौरतलब है कि ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग पर धौलपुर और भरतपुर के जाट समुदाय के लोग रेल की पटरियों पर बैठे है जिसकी बजह से उत्तर-पश्चिम और सेंट्रल रेलवे की दर्जनों गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर-मथुरा जंक्शन और बांदीकुई-आगरा रेलखण्डों के बीच जाट आन्दोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार जयपुर-लखनऊ ट्रेन शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। इसी के साथ लखनऊ-जयपुर को शनिवार को भी रद्द किया गया है। गाड़ी सं 19715 जयपुर-लखनऊ ज., शुक्रबार को रद्द कर दी गयी। गाड़ी सं 19716, लखनऊ ज.-जयपुर 24 जून को रद्द रहेगी। गाड़ी सं 12404, जयपुर-इलाहाबाद जयपुर से शुक्रबार को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मथुरा ज. से संचालित की जायेगी अर्थात जयपुर-मथुरा ज. के मध्य आंषिक रद्द रहेगी. पूर्व में इसे पूर्ण रद्द किया गया था। गाड़ी सं 54461 बांदीकुई-बरेली, बांदीकुई से शुक्रबार को प्रस्थान करने वाली रेल सेवा आगरा फोर्ट से संचालित की जायेगी अर्थात बांदीकुई-आगरा फोर्ट के मध्य आंषिक रद्द रहेगी। पूर्व में इसे पूर्ण रद्द किया गया था। बताया गया कि गाड़ी सं 14865 वाराणसी-जोधपुर वाराणसी से 22 जुंबाको प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बयाना-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर-जयपुर संचालित की जायेगी।

उदयपुर-सर्राफा व्यापारियों से बडी लूट,आगे पीछे गाडिया लगा कर दिया वारदात को अंजाम



उदयपुर-सर्राफा व्यापारियों से बडी लूट,आगे पीछे गाडिया लगा कर दिया वारदात को अंजाम
उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर लूट की बड़ी वारदात हुई है। राजकोट से आगरा जा रहे सर्राफा व्यापारियों को बदमाशों ने लूट लिया है। टीडी के पास बदमाशों ने पहले कार में सवार इन कारोबारियों की गाड़ी को टक्कर मार देने की बात कहकर रूकवाया फिर इनकी आंखों में मिर्ची डाल पिस्तौल दिखाते हुए करीब 470 किलो चांदी और डेढ़ किलो सोना लूट कर बदमाश फरार हो गए।

लूट करने के बाद बदमाश इन व्यापरियों की कार भी ले उड़े और इनको बारापाल के निकट पटक दिया। हाइवे पर संभलकर जब इन्होंने संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी तो टीडी पुलिस पहुंची। पुलिस को इन व्यापारियों ने बताया कि उनकी कार के आगे पीछे 2 कारें लगाकर बदमाशों ने वारादात को अंजाम दिया। वो संख्या में करीब 7 से 8 थे। वारदात टीडी थानाक्षेत्र के टीडी की नाल में हुई। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाई। टोल नाके पर अलर्ट किया, राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है।

बाड़मेर धनाऊ बेटे ने चाचा व दोस्तो के साथ मिलकर की बाप की हत्या

बाड़मेर धनाऊ बेटे ने चाचा व दोस्तो के साथ मिलकर की बाप की हत्या 

सांवा मे बेटे ने चाचा व दोस्तो के साथ मिलकर की बाप की हत्या और बाद मे डाल दिया घर के सामने कुए मे --: सांवा एक मुसलमान लड़के साजनखान ने अपने चाचा सलीमखान वह दोस्त मदराखानS/O जानबअली, लालाखानs/o जानबअली, अरबाबs/o सजणखान , अलानाखानs/oसजणखान ,सदामखान s/o न्याजअली , अलीशेर s/o सजणखान  मिलकर बाप की हत्या कर कुऐ डाला सेड़वा पुलिस कर रही है!मामले की जांच

बाड़मेर भारत पाक सरहद पर पाक नागरिक पकड़ा

बाड़मेर भारत पाक सरहद पर पाक नागरिक पकड़ा


चौहटन। बाड़मेर जिले के चौहटन में गुरुवार को पुलिस ने सरहद के गांव मिठे का तला से एक पाक नागरिक को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है, हालांकि यह पाक नागरक पासपोर्ट के जरिये भारत आया था। लेकिन नेशनल
हाईवे पंद्रह से पश्चिमी क्षैत्र में विदेशी नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंद्धित है,सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है। चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को एक पाक नागरिक कानजीराम पुत्र कमालराम भील को प्रतिबंद्धित सरहदी गांव मिठे का तला से दस्तयाब किया गया
है। पूछताछ के दौरान उससे पासपोर्ट से भारत आने के कागजात एवं जानकारी मिली है, लेकिन हाईवे पंद्रह से पश्चिमी क्षैत्र में विदेशी नागरिकों के लिए बिना अनुमति प्रवेश प्रतिबंद्धित होने के कारण उसे दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस पूछताछ एवं पासपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कानजीराम भील पाक के गांव मोहम्मद इस्माईल चानिहो तहसील खिंपरो जिला सांगड़ का निवासी होना पाया गया है, जो अपने रिश्तेदार चाचा चेतनराम पुत्र सुरताराम भील के यहां मिठे का तला पहुंच गया था। थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि दस्तयाब पाक नागरिक कानजीराम से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे संयुक्त पूछताछ के लिए शुक्रवार को जेएसआई को सुपुर्द किया जाएगा।

राजस्थान में सुलग उठा जाट आरक्षण का आंदोलन, रेल ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी, रेल सेवाएं बाधित*

राजस्थान में सुलग उठा जाट आरक्षण का आंदोलन, रेल ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी, रेल सेवाएं बाधित*

जयपुर। राजस्थान में जाटों का गुस्सा और आरक्षण आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। जाट आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक पर बैठ जाने के चलते कर्इ स्थानों पर रेल यातायात बाधित हुआ है। 

आंदोलकारियों ने जयपुर आगरा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। इसके चलते भरतपुर रेलवे स्टेशन से पहले आगरा से आ रही गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया है। ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर खड़ा करवाया। आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। उधर, जयपुर मार्ग पर नदबई रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोका गया है। इलाहाबाद जयपुर ट्रेन का बांदीकुर्इ से मार्ग बदला गया है। 

जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के डीग के पास बहज गांव में आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। इसके चलते गाड़ियों को इस ट्रैक पर जाने से रोक दिया गया है। वहीं रारह गांव के पास अांदोलनकारियों ने जाम लगाया है।