शुक्रवार, 23 जून 2017

राजस्थान के भरतपुर में जाटों के चक्काजाम आंदोलन 9 गाड़िया रदद् आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए



राजस्थान के भरतपुर में जाटों के चक्काजाम आंदोलन 9 गाड़िया रदद् आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए
भरतपुर 23 जून। राजस्थान के भरतपुर में जाटों के चक्काजाम आंदोलन के चलते प्रभावित रेल यातयात को सुचारू बनाये रखने के लिए रेलबे प्रशासन ने उत्तर-पश्चिम रेलवे की चार तथा सेंट्रल रेलवे की पांच गाड़ियां रद्द करते आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। गौरतलब है कि ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग पर धौलपुर और भरतपुर के जाट समुदाय के लोग रेल की पटरियों पर बैठे है जिसकी बजह से उत्तर-पश्चिम और सेंट्रल रेलवे की दर्जनों गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर-मथुरा जंक्शन और बांदीकुई-आगरा रेलखण्डों के बीच जाट आन्दोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार जयपुर-लखनऊ ट्रेन शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। इसी के साथ लखनऊ-जयपुर को शनिवार को भी रद्द किया गया है। गाड़ी सं 19715 जयपुर-लखनऊ ज., शुक्रबार को रद्द कर दी गयी। गाड़ी सं 19716, लखनऊ ज.-जयपुर 24 जून को रद्द रहेगी। गाड़ी सं 12404, जयपुर-इलाहाबाद जयपुर से शुक्रबार को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मथुरा ज. से संचालित की जायेगी अर्थात जयपुर-मथुरा ज. के मध्य आंषिक रद्द रहेगी. पूर्व में इसे पूर्ण रद्द किया गया था। गाड़ी सं 54461 बांदीकुई-बरेली, बांदीकुई से शुक्रबार को प्रस्थान करने वाली रेल सेवा आगरा फोर्ट से संचालित की जायेगी अर्थात बांदीकुई-आगरा फोर्ट के मध्य आंषिक रद्द रहेगी। पूर्व में इसे पूर्ण रद्द किया गया था। बताया गया कि गाड़ी सं 14865 वाराणसी-जोधपुर वाराणसी से 22 जुंबाको प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बयाना-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर-जयपुर संचालित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें