शनिवार, 24 जून 2017

बाड़मेर पोस्को कैसेज एवं बलात्कार के मामले में मुलजिम पूनाराम को हुई 20 साल की कठोर कारावास की सजा



बाड़मेर पोस्को कैसेज एवं बलात्कार के मामले में मुलजिम पूनाराम को हुई 20 साल की कठोर कारावास की सजा

बाड़मेर 24 जून

विषिष्ठ लोक अभियोजक सवाई माहेष्वरी अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अविप्र) बाड़मेर ने बताया कि विषिष्ठ न्यायालय अनु जाति अनु.जनजाति (अनिप्र) बाड़मेर के न्यायाधीष सुरेन्द्र खरे द्वारा सरकार बनाम पूनाराम वगैरा पत्रावली का निस्तारण करते हुए मुलजिम पूनाराम को दोष सिद्ध किया गया व मुलजिम गुड़ीया को दोषमुक्त किया गया।

उक्त प्रकरण में पीडि़ता के पिता परिवादी ढलाराम द्वारा दिनांक 23.04.2013 को पुलिस थाना समदड़ी में अपनी नाबालिंग पुत्री (पीडि़ता) का अपहरण करने बाबत एक प्रथम सूचना रिपोर्ट पेष की गई, प्रथम सूचना दर्ज कर पुलिस थाना समदड़ी द्वारा बाद अनुसंधान मुलजिम पुनाराम पुत्र अमराराम जाति साहूकार (साटीया) व मुलजिमा श्रीमती गुडीया पत्नी सायरराम मेघवाल के विरूद्ध न्यायालय माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय बालोतरा में प्रस्तुत किया गया जहां पर उक्त मुलजिमानों में से मुलजिम पूनाराम को अन्तर्गत धारा 376 (2) (प्), 376 (डी),363, 366 ए, 120 बी, भादस व 3/4 व 5 (जी) 6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 व मुलजिमा गुडीया का अन्तर्गत धारा 120 बी भादस व 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत आरोप सुनाये गये तथा न्यायालय में अभियोजन पक्ष द्वारा समस्त गवाहानेां के बयान करवाये गये, न्यायालय द्वारा बयान मुलजिम लिये गये, बहस अंतिम सुनी गई। दौराने बहस मुलजिमान पुनाराम व गुड्डी के अधिवक्तागण ने बताया कि मुलजिमान के विरूद्ध कोई आरोप सिद्ध होना नहीं पाया जाता है लिहाजा इन्हें बाईज्जत बरी किया जाये राज्य सरकार की ओर से विषिष्ठ लोक अभियोजक सवाई माहेष्वरी ने दौरान बहस बताया कि अभियोजन पक्ष ने उक्त प्रकरण को पूर्ण रूप से साबित किया है। लिहाजा मुलजिमानों को उक्त प्रकरण में कड़ी से कड़ी सजा दी जायें, न्यायालय द्वारा दोनों पक्षो को सुना गया बाद सुनवाई न्यायालय द्वारा मुलजिमान गुडीया को समस्त आरोपों से मुक्त किया गया तथा मुलजिम पूनाराम पुत्र अमराराम जाति साहूकार (साटीया) निवासी रामपुरा पुलिस थाना समदड़ी को अन्तर्गत धारा 376 (डी) भादस में दोष सिद्ध करते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास व पंाच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। मुलजिम को धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत सात वर्ष की साधारण कारावास एवं पांच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। मुलजिम को धारा 5 (जी) 6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के अन्तर्गत दस वर्ष के कठोर कारावास एवं पांच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उपरोक्त समस्त सजाएं साथ साथ चलेगी।

सरकार की ओर से विषिष्ठ लेाक अभियोजक सवाई माहेष्वरी अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण प्रकरण/पोक्सो अधिनियम ने पैरवी की तथा मुलजिम पूनाराम की ओर वी.एस. राठौड़ एवं मुलजिम स्वयं द्वारा पैरवी की गई।

बाड़मेर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारियांे ने किया बाड़मेर रिसोर्स सेंटर का अवलोकन



बाड़मेर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारियांे ने

किया बाड़मेर रिसोर्स सेंटर का अवलोकन


- सरकारी योजनाआंे की जानकारी एवं केरियर मार्गदर्शन के प्रयास की सराहना।
बाड़मेर, 24 जून। भारतीय प्रशासनिक सेवा नवचयनित अधिकारियांे ने शनिवार शाम को जिला मुख्यालय स्थित बाड़मेर रिसोर्स सेंटर का अवलोकन किया। उन्हांेने जिला स्तर पर सरकारी योजनाआंे की जानकारी एवं केरियर संबंधित मार्गदर्शन तथा जोब अलर्ट उपलब्ध कराने के प्रयास की सराहना की।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारी नवचयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डंडाली निवासी गंगासिंह राजपुरोहित, जैसिन्धर स्टेशन निवासी मदनसिंह इंदा, बाड़मेर निवासी डा.सुरेन्द्रसिंह चारण, बालोतरा निवासी मुकेश सोनी एवं पूर्व मंे चयनित आईआरएस शंकरलाल जांगिड ने बाड़मेर सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल ने बाड़मेर सेंटर की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि यहां राजस्थान एवं बाड़मेर के इतिहास, कला, संस्कृति के अलावा जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्रदर्शित की गई है। आगामी कुछ समय मंे इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियांे ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय युवाआंे को निसंदेह इसका फायदा मिलेगा। उन्हांेने अपनी ओर से बाड़मेर रिसोर्ट सेंटर एवं युवाआंे के सहयोगार्थ सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भीमराज सोलंकी,तेजदान देथा,दमाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*बाड़मेर कचरा बीनने वाले बच्चे अब जाएंगे स्कूल,चौहटन एसडीएम की सराहनीय पहल*



*बाड़मेर कचरा बीनने वाले बच्चे अब जाएंगे स्कूल,चौहटन एसडीएम की सराहनीय पहल*
*-श्रम करने वालों बच्चों को जोड़ा जाएगा शिक्षा से*

*-भारती फाउंडेशन और भामाशाह करेंगे सहयोग*

बाड़मेर चौहटन (भजनलाल पंवार)
कचरा बीनकर व अन्य श्रम करते हुए अपना व अपने परिवार का पेट पालने में लगे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन ने अभियान प्रारंभ किया है । सोमवार से ऐसे बच्चों का सर्वे कर इनको सरकारी विद्यालय में दाखिला करवाया जाएगा जहाँ भारती फाउंडेशन द्वारा इनको शिक्षा दी जाएगी ।

गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान कुछ मासूम बच्चे कचरा बीनते नजर आए जिस पर एसडीएम ने शनिवार को विशेष बैठक बुलाई जिसमे ऐसे श्रम करने वाले बच्चों के माता पिता को शिक्षा के प्रति जागरूक किया । उन्होंने अभिभावकों से काउंसलिंग कर उन्हें समझाया कि इन मासूम बच्चों को स्कूल से जोड़े ताकि बेहतर जिंदगी जी सके । इस दौरान एसडीएम ने बीईओ केसरदान रतनू को इन बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं की व्यवस्था करने को कहा जहाँ प्लेग्रुप जैसी मनोरंजक गतिविधियां हो ताकि बच्चे स्कूल के वातावरण से जुड़ सके । उन्होंने सीडीपीओ डुंगरलाल सोनगरा को भी निर्देश दिए कि आगनवाड़ी कार्यकर्ता के मार्फत सभी घरों का पुनः सर्वे कर ऐसे सभी बालक बालिकाओं को आगनवाड़ी से भी जोड़े और मंगलवार तक सर्वे का रिकॉर्ड जमा कराने के आदेश दिए ।भारती फाउंडेशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुराब खान ने इन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग कल से होने वाले सर्वे में सहयोग करे । फाउंडेशन की तरफ से ऐसे बच्चों की समस्त जिम्मेदारी उठायी जाएगी ।शिक्षा के अधिकार कानून की तमाम सख्ती के बावजूद आज भी समाज में कई तबके ऐसे हैं जिनके बच्चे अभी भी नियमित शिक्षा से वंचित हैं। इनमें ठेके पर काम कर रहे भवन निर्माण मजदूरों के बच्चे, कचरा बीनने वालों के बच्चे, खुद कचरा बीनने वाले बच्चे, ईंट-भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे, बंजारों और ऐसे ही की कई अन्य घूमने व अस्थायी नौकरी करने वाले समुदायों के बच्चे शामिल हैं। हालांकि, इन सबके लिए राज्य व केंद्र सरकार की कई अन्य योजनायें भी कार्यान्वित हैं पर इन सारे प्रयासों के बाद भी सैकड़ों बच्चों तक प्राथमिक शिक्षा की सुविधा नहीं पहुंच पाती है।ऐसे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा चौहटन उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरीे के निर्देश पर प्रशासन ने उठाया है जो एक सराहनीय पहल है ।उपखंड अधिकारी ने बताया कि पहले ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित है और श्रम कर रहे है , उनको चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ा जाएगा । उसके पश्चात इनको भामाशाहों के माध्यम से सुविधाये दी जाएगी । इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चों के माता पिता को भी सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा ।

चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज बुलेरो कैम्पर की चपेट में आने से छात्रा की मोके पर हुई मौत



चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज बुलेरो कैम्पर की चपेट में आने से छात्रा की मोके पर हुई मौत
सड़क किनारे जा रही स्कूली छात्रा बुलेरो कैम्पर ने मारी टक्कर

तेज गति से आ रही बुलेरो कैम्पर की चपेट में आने से छात्रा की मोके पर हुई मौत

स्कुल से छुटटी होने के बाद लोट रही थी छात्रा घर की और

ट्रैक्सी से उतरकर घर जाने के दौरान मारी टक्कर

सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंची मोके पर

छात्रा उर्मिला चारण की टक्कर लगने से हुई मौत

चौहटन थाना के बावड़ीकला सरहद में हुआ हादसा

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर रिश्तों में बढ़ती दरारे।।मानवीयता खत्म होने को।।






बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर रिश्तों में बढ़ती दरारे।।मानवीयता खत्म होने को।।



बाड़मेर आधुनिकता की दौड़ और रुपयों की चमक दमक ने कभी संस्कृति और परंपराओं के सरंक्षक माने जाने वाले पश्चिमी राजस्थान के थार क्षेत्र में आपसी रिश्ते तार तार हो रहे हैं ।रिश्तों में बढ़ती दरारे मानवीयता का गला घोंट रही हैं

ऐसा नह की इस क्षेत्र में अपराध नया हो।लेकिन घृणित अपराध नया हैं।।साधारणतः विवाहिताओं द्वारा अपनी औलाद को साथ ले कर आत्महत्या करने का ट्रेंड चल पड़ा तो पिछले दिनों से प्रतिदिन हत्याओं के दौर ने आम आदमी को हिला के रख दिया।हत्याओं के कोई ठोस कारण भी नही।बरियादा का तिहरा हत्याकांड,मोकलसर में संत की हत्या,चोयहतं में एक ही दिन में बेटों द्वारा पिता को मौत के घाट उतारने की दो घटनाए।।कारण मामूली कहासुनी, आपसी मतभेद,जमीन ,।।क्या इंसानियत राह गई।जिस बाप ने पूरी उम्र रक्षक बन पाल पोश कर बड़ा करते हैं।बेटे पल भर में बाप को ऐसे मार देते है ।ऐसे किसी जानवर को भी नही मरते।विवाहिताएं बच्चो को लेकर टांकों में कूद अपनी और बच्चो की इहलीला समाप्त करती हैं।।सहन शीलता के अभाव में ऐसी घटनाएं आम हो गई।।पारिवारिक कहासुनी,मामूली बोलचाल ,पे इतना संख्त कदम उठा लेती ही महिलाए।कहने को महिलाए ममता का दूसरा रूप होती हैं।जब ऐसी घटनाओं की तरफ ध्यान जाता है तो मन विचलित होजाता हैं। बाड़मेर जैसे शांत और धैर्य इलाके को किसकी नजर लगी।।हत्याओं के ऐसा दौर पहले कभी नही आया।।पुलिस विभाग पर दोषारोपण करने का कोई औचित्य नही।पारिवारिक संस्कार खत्म हमने ही किये।।आज हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को भूल बैठे।पारिवारिक रिश्तो में दूरियां बढ़ गई।भाई भाई का दुश्मन।और तो और जन्म देने वाली मां तक कि हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही।संभवतः मानवता इंसान के अंदर से मर चुकी हैं।।




सरकारी तंत्र ऐसी घटनाओं को रोक नही सकते।मगर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को अवश्य रोक सकते हैं।।डिप्रेशन, धैर्य,सहन शक्ति,जैसे मुद्दों पे आमजन को समझाईस की जा सकती हैं।पीड़ित महिलाओं को विश्वास दिल सकते है कि परेशानी है तो कानून और उसके रक्षक मदद करने के लिए हैं।।




बाड़मेर जैसी घटनाएं खासकर सामूहिक आत्महत्याओं की अन्यत्र न के बराबर हैं।।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे सेमिनार ,और गोष्ठियां करा आमजन में समझाईस की पहल करनी होगी।अपराध कारित होने से कुछ हद तक कम किया जा सकता हैं।।अपराध कही भी हो सकता हैं।मगर इस तरह रिश्तो की हत्या थार में ही हो रही ।।जनजागरण की जरूरत है देखे कौन फल करता हैं। आपसी रिश्तों और उसके अहसासों को जिंदा तभी रख पाएंगे जब हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को पुनः अपनाएंगे।।।

विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक संघ ने की हड़ताल समाप्त करने की घोषणा ।. मंत्री राजेंद्र राठौड़ के साथ हुई वार्ता के बाद कल से काम पर लौटने की घोषणा

विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक संघ ने की हड़ताल समाप्त करने की घोषणा ।. मंत्री राजेंद्र राठौड़ के साथ हुई वार्ता के बाद कल से काम पर लौटने की घोषणा 


जयपुर, 24 जून ।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ के साथ शनिवार को इंदिरा गांधी पंचायत पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान मैं विकास अधिकारी संघ ,प्रसार अधिकारी संघ एवं ग्राम सेवक संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई समझोता वार्ता के दौरान विभिन्न मांगों पर सहमति होने होने के उपरांत 15 जून से चल रही है हड़ताल को समाप्त करने साथ कल से काम पर लौटने कर लंबित कार्यों को अतिरिक्त कार्य कर निस्तारण करनेकी घोषणा की। समझौता वार्ता में राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री बबली राम जाट, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन लाल डारा एवं राजस्थान ग्राम सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा तथा पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव उपस्थित थे. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने समझोता होने के उपरांत पत्रकार वार्ता में संबोधित करते हुए बताया कि ग्राम सेवकों की वेतन विसंगतियों के मामलों के निस्तारण के लिए ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव के अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी जो 3 माह में रिपोर्ट देगी इस कमेटी में इंसानों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर अनुशंसा के साथ वित्त विभाग को भेजेंगे। इसी प्रकार ग्राम सेवकों के रिक्त पदों के भरने के लिए राजस्थान अधीनस्थ भर्ती बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा को 10 दिन में परिणाम घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा ।इसके बाद रिक्त पदों को भर दिया जाएगा ।श्री राठौड़ ने बताया की पंचायत प्रसार अधिकारी एवं सहायक सचिव में प्रधानाध्याप के पदों की पदोन्नति हेतु एक माह में एशियार मंगाकर सेवा संतोषजनक प्रमाण पत्र के आधार पर 3 माह में पदोन्नति करने का प्रयास किया जाएगा ।ईस के साथ आरडीएएस के रिक्त पदों की भर्ती हेतु शीघ्र कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। पंचायत राज मंत्री श्री राठौड़ ने कहा कि विकास अधिकारी के स्वीकृत पदों में से 50% पदों की वरिष्ठता के आधार पर सहायक सचिव की पदोन्नति के अवसर प्रदान कर के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जो रिपोर्ट पेश करेगी उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवक पद पर कार्य डीआरडीए के छटनी सुधा कार्मिक एवं विभिन्न विभाग के समायोजित कर्मियों के वेतन एवं सेवा संबंधी प्रकरणों की पत्रावली वित्त विभाग को भेजकर एक माह में निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।श्री राठौर ने बताया कि विभिन्न विभागों से समायोजित ग्राम सेवकों के द्वारा पद पर कार्य ग्रहण करने की तिथि से नियमित करने के लिए पत्रावली वित्त विभाग को भेजी जाएगी।. उन्होंने बताया कि ग्राम सेवक पदनाम को बदलकर ग्राम सेवा अधिकारी बनाने के लिए पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई है उसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा ।इसी प्रकार ग्राम सेवक से सहायक कृषि अधिकारी पद पर पदोन्नति का चैनल पुनः प्रारंभ करने के लिए कृषि विभाग को पत्र लिखा जाएगा ।श्री राठौर ने बताया कि पंचायती राज सेवा परिषद संघों के साथ आपसी संबंध में बनाए रखने के लिए महा की प्रत्येक 25 तारीख को बैठक की जाएगी जिससे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान करने का प्रयास किया जा सके।

सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद जाट आरक्षण आंदोलन समाप्त जनजीबन होने लगा सामान्य



सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद जाट आरक्षण आंदोलन समाप्त जनजीबन होने लगा सामान्य
भरतपुर 24 जून। राजस्थान में भरतपुर-धौलपुर जिलो के जाट समुदाय को ओबीसी में आरक्षण की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहे जाट आंदोलन को सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद समाप्त किये जाने की घोषणा की गई है। सरकार ने जाट नेताओं को वायदा किया है कि शीघ्र ही ओबीसी आयोग की सर्वे रिपोर्ट पर सरकार अध्यन कर आगामी विधानसभा की बैठक में आरक्षण के लिए प्रस्ताव पारित कर आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा करेगी। भरतपुर के रेंज आईजी कार्यालय में आयोजित इस समझौता वार्ता के बाद भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक एवम डीग-कुम्हेर से कांग्रेस बिधायक विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि बरिष्ठ अधिका रियों के साथ वार्ता सकारात्मक रही जिसमे जाट समुदाय की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग मान ली हैं। इसी के साथ उन्होंने सड़क व रेल ट्रेक पर बैठे लोगों से रास्ता खोलने की अपील की और घर लौटने के लिए कहा है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिब बीएल जाटावत, निदेेशक डॉ. समित शर्मा, संभागीय आयुक्त सबीर कुमार, आईजी आलोक त्रिपाठी, कलक्टर डॉ.आर. एन. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आंदोलन के समाप्त कर दिए जाने की घोषणा के बाद भरतपुर जिले में जगह जगह लगे जाम हटा लिए गए तथा सड़क ब रेल यातायात को बहाल कर दिया गया। जाट आंदोलन के खत्म हो जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।

बाड़मेर। जिला कलक्टर और एसपी ने आमजन से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील


बाड़मेर। जिला कलक्टर और एसपी ने आमजन से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील

बाड़मेर। आमजन शांति एवं सदभाव बनाए रखे। किसी भी प्रकार की अफवाहो  पर ध्यान नहीं दें। बाड़मेर जिले ने आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्व को लेकर को लेकर मिसाल कायम की है। इसको बरकरार रखते हुए ईद उल फितर का त्यौहार मनाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

Image may contain: 1 person, sitting and indoor

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी समुदाय यह सुनिश्चित करें कि बाड़मेर जिले में आपसी सौहार्द्व एवं भाईचारा बना रहे। उन्होंने ईद उल फितर की बधाई देते हुए कहा कि दोनों समुदाय विशेषकर युवा वर्ग को सोशियल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पणी अथवा पोस्ट अपलोड नहीं करने के बारे में जानकारी दें। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियो को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि ईद उल फितर के अवसर पर पुलिस की ओर से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि सोशियल मीडिया को लेकर सभी समुदाय विशेष सावचेती बरतें। सोशियल मीडिया पर वर्ग विशेष की भावनाओ  को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी प्रकार की सामग्री अपलोड नहीं की जाए। 
उन्होंने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, अफवाहो  से बचने तथा किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को देने की अपील की। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरैशी ने नमाज के दौरान ईदगाह एवं स्टेशन रोड़ समेत अन्य मार्गाें में माकूल इंतजाम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 26 जून को प्रातः 8 से 10 बजे के मध्य समुचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने हाई स्कूल रोड़ एवं सीमा जन कल्याण समिति के अंबालाल जोशी ने स्टेशन रोड़ पर अहिंसा चौराहे से गांधी चौक तक यातायात व्यवस्था सुधारने के बारे में सुझाव दिए। अबरार मोहम्मद ने मस्जिद के पास खड़ी होने वाली टैक्सियांे को सुव्यस्थित करवाने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि गांधीचौक मंे जामा मस्जिद के पास समुचित व्यवस्थाएं की जाए। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी,कौमी एकता समिति के धनराज जोशी, नजीर मोहम्मद, यूसूफ खान,रणवीरसिंह, बसंत खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं संगठनो  के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने ईद उल फितर के अवसर पर बधाई दी। इस दौरान नमाज के दौरान साफ सफाई एवं आवारा पशुओ  के विचरण पर रोकथाम, नमाजियो के वजु करने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने, कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के संबंध में  विचार-विमर्श किया गया

बाड़मेर। एक माँ अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कूदी टाँके में, तीनो मासूमो की मौत

बाड़मेर। एक माँ अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कूदी टाँके में, तीनो मासूमो की मौत 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के खेमपुरा गाँव में शनिवार को पारिवारिक कहासुनी को लेकर एक विवाहिता ने अपनी तीन मासुम बेटियों के साथ टांके में छलांग लगा दी। जिससे तीनों मासूम बेटियो की मौत हो गई। जबकि विवाहिता को ग्रामीणों ने बचा लिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक विवाहिता ने अपने घर में बने पानी से भरे टाँके में अपनी तीन बेटियों को लेकर छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने टाँके में छलांग लगाकर बच्चियों व विवाहिता को बाहर निकाला गया. घटना में तीनो बच्चियों को पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि विवाहिता को गम्भीर हालात में धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया गया है जहा विवाहिता का उपचार जारी है। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंच मामले की जाँच शुरू की। 
Image may contain: one or more people, people standing and outdoor

भरतपुर में रेल ब सड़क यातायात फिर ठप्प आंदोलन कारियों ने पेयजल सप्लाई भी रोकी



भरतपुर में रेल ब सड़क यातायात फिर ठप्प आंदोलन कारियों ने पेयजल सप्लाई भी रोकी
भरतपुर 24 जून। राजस्थान में भरतपुर और धौलपुर जिलों के जाटों को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण देने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज सुबह बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर हेलक तथा पपरेरा स्टेशनों के बीच रेलमार्ग को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। शुक्रबार देर सायं सरकार तथा आंदोलन कारियों के बीच बिफल रही वार्ता के बाद शनिबार को दिन निकलते ही आंदोलनकारियों ने मोर्चा सभालते हुए कस्बा कुम्हेर के बाजारों को बंद करा जोरदार प्रदर्शन भी किया। आंदोलन के तहत हालांकि शुक्रबार शाम को रेलमार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया था लेकिन शनिबार सुबह हेलक तथा पपरेरा रेलबे स्टेशनों के बीच आंदोलनकारियों के फिर से ट्रेक पर बैठ जाने तथा उसे क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद रेलबे प्रशासन ने इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग परआंदोलनकारियों के नदबई के लुलहारा गांव पर लगाये गए जाम से इस मार्ग पर सड़क परिवहन ठप्प पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलन के चलते शनिबार सुबह से ही जिले के अनेक कस्बो में पेयजल की किल्लत पैदा हो जाने के समाचार भी प्राप्त हो रहे है। लोगो ने बताया कि आंदोलनकारियों ने कुम्हेर क्षेत्र में पानी की सप्लाई करने बाले टेंकरो को पानी सप्लाई के काम से रोक दिया है। जाट समुदाय के लोगों ने जिले के सड़क मार्ग पर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जाम लगा रखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलन के चलते भरतपुर को जोड़ने वाले मार्गों पर सड़क और रेलमार्ग पूरी तरह जाम है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अलाबा पड़ोसी राज्यो के परिवहन निगमो की बसों और निजी बसों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है।

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर विवाहिता तीन बेटियों के साथ टांके में कूदी ,खुद बची ,बेटियों की मौत

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर विवाहिता तीन बेटियों के साथ टांके में कूदी ,खुद बची ,बेटियों की मौत 


बाड़मेर थार नगरी में दर्दनाक हादसा, धोरीमन्ना में माँ  तीन बच्चियों सहित  ई टांके में छंलाग लहगा दी घरवालों और ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें बाहर निकला ,तब तक तीन बेटियों की ममौत हो चुकी थी ,माँ को बचा दिया गया , तीन बच्चियों की डूबने से हुई मौत , परिजनों ने माँ को सकुशल निकाला बाहर , पुलिस को दी सूचना,शनिवार को दर्दनाक हादसे से श्री गणेश ,बछाडाऊ गांव का मामला |

तीन देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी, ट्रंप के साथ डिनर करने वाले होंगे पहले विदेशी नेता

तीन देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी, ट्रंप के साथ डिनर करने वाले होंगे पहले विदेशी नेता

PM modi travels to three countries and will dinner with US president donald trump in white house
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर आज यानि शनिवार को रवाना हो गए हैं। पुर्तगाल, अमेरिका और नीदलैंड की यात्रा पर निकले पीएम मोदी आज पुर्तगाल पहुंचेंगे। इसके बाद वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी परसो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी।

खास बात है कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पीएम मोदी वो पहले लीडर होंगे जो उनके साथ डिनर करेंगे। इससे पहले ट्रंप कई विदेश यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन किसी भी विदेशी नेता ने व्हाइट हाउस में उनके साथ डिनर नहीं किया है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन पीएम मोदी की यूएस यात्रा पर खुशी जाहिर कर चुका है। यूएस से स्टेट डिर्पाटमेंट ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में भी दोनों देश एक-दूसरे की मदद करेंगे।




अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, ‘हमारे बीच आपसी सहयोग के कई क्षेत्र हैं, आतंकवाद से मुकाबला है, दोनों देशों के लोगों के बीच का संबंध मजबूत है, इसलिए हम इस दौरे को लेकर उत्सुक हैं।’ मोदी और ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में मिलने वाले हैं। दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। पिछले साल नवंबर में ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी। उधर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी ट्रंप ने मोदी को फोन कर बधाई दी थी।




विदेश सचिव जयशंकर करेंगे टिलरसन से मुलाकात

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि जयशंकर पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पहले की चीजों को अंतिम रूप देंगे।

जयशंकर की उप विदेश मंत्री जॉन सुलीवान से भी मिलने की संभावना है। अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत जयशंकर मोदी सरकार में भारत और अमेरिका के संबंधों को आकार देने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा 25 जून को शुरू होगी।

जोधपुर विदेशी बहु दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी, जानिए क्यों

विदेशी बहु दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी, जानिए क्यों

Foreigner dharna in jodhpur
जोधपुर में शुक्रवार को एक विदेशी बहु अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठी रही। मामला पेरू की रोजस कारमैन और उसके दो बच्चों से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार, करीब पांच साल पहले जोधपुर के योगेश जैन ने पेरू की रोजस कारमैन से शादी की थी। बच्चे होने तक तो दोनों की जिंदगी खुशी से चली, लेकिन जैसे ही दोनों के दो बच्चे हुए संबंधों में दरार आ गई। इसका कारण बताया जा रहा है कि योगेश ने बच्चों की मां का नाम सरकारी कागजों में माया जैन लिखवा दिया। अब रोजस का कहना था कि जब उसके सारे कागजात रोजस कारमैन के नाम से हैं तो उसने उसका नाम माया क्यों लिखवाया। ऐसा करने से अब वह दोनों बच्चों का पासपोर्ट बनाकर पेरू नहीं ले जा सकती।




उसका कहना है कि वह कॉरमैन के नाम से ही एक्स वीजा लेकर जोधपुर आई थी। ऐसे हालात में दोनों में बच्चों को लेकर झगड़ा और बढ़ गया। जिसके बाद वह मुम्बई में रहकर ही अपना जीवन यापन कर रही है। इसी मामले में उसने पति पर प्रताड़ित करने का मामला भी दर्ज करवा दिया।

शुक्रवार, 23 जून 2017

बाड़मेर अवैध शराब बरामद



बाड़मेर अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना सिणधरी :- श्री सांगसिंह सउनि पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सिणधरी में मुलजिम अमीयाराम पुत्र प्रसादाराम जाति रावणा राजपूत निवासी दांखा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 96 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पुलिस थाना पचपदरा :- श्री सुरतानसिंह हैड कानि. 888 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद थोब में मुलजिम हनुमानराम पुत्र सुरताराम जाति विष्नोई निवासी सांगसिंह नगर ठाडिया देचू जिला जोधपुर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब व 12 बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पुलिस थाना पचपदरा :- श्री गिरधारीलाल हैड कानि. 20 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद नेवाई में मुलजिम रामसुख पुत्र भंवराराम जाति विष्नोई निवासी अजनी ढाबा सरहद नेवाई के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 64 पव्वे देषी शराब व 7 बोतल बीयर की बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अजमेर, देवाता में रात्रि चैपाल आयोजित



अजमेर, देवाता में रात्रि चैपाल आयोजित

अजमेर, 23 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को जवाजा पंचायत समिति की देवाता ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल आयोजित हुई । इसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। रात्रि चैपाल में स्थानीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने क्षेत्रा के संबंध में कई मुद्दे उठाए।

विधायक श्री रावत ने कहा कि पेयजल की देवाता फीडर परियोजना से क्षेत्रा की लगभग समस्त समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। फीडर पर कार्य करने वाली फर्म को निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करने के लिए पाबन्द किया जाए। जवाजा तालाब तथा काबार टैंक के लेवल का थर्ड पार्टी से निरीक्षण करवाया जाए। क्षेत्रा में शराब की अवैध दुकानों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें हटाया जाए। देवाता ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों में आवश्यकता होने पर शमशान के पास हैण्डपम्प विधायक कोटे से बनाये जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने विधायक श्री रावत द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को फीडर के कार्यो की थर्ड पार्टी जांच करवाने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही फीडर की पाइप लाईन को आवश्यकता के अनुसार ही गहराई में डालने के लिए कहा। शराब की अवैध दुकानों को हटाने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि देवाता से अनादर के बीच टूटी हुई पुलिया को दो सप्ताह में ठीक किया जाए। देवाता, कानपुरा, सुरड़िया चैराहा की सड़क को प्रधानमंत्राी सड़क योजना के अन्तर्गत द्धितीय चरण में बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के पुराने स्वीकृत कार्यो को तुरन्त आरम्भ कर पूर्ण किया जाए। मोड सिंह के खेत पर फीडर पाइप लाइन की खोदी हुई मिट्टी को तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल में माया देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी, लक्ष्मीदेवी एवं संतोष देवी को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए। आवास योजना की तृतीय किश्त बरजी देवी, अन्नी देवी, चन्द्रा देवी एवं मिठालाल को वितरित की गई। इसके साथ ही नरेगा के जाॅब कार्ड भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी, सरपंच श्रीमती इंदिरा देवी, उप संरपंच श्रीमती संतोष देवी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा सहित श्री भरत सिंह रावत, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।