बाड़मेर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारियांे ने
किया बाड़मेर रिसोर्स सेंटर का अवलोकन
- सरकारी योजनाआंे की जानकारी एवं केरियर मार्गदर्शन के प्रयास की सराहना।
बाड़मेर, 24 जून। भारतीय प्रशासनिक सेवा नवचयनित अधिकारियांे ने शनिवार शाम को जिला मुख्यालय स्थित बाड़मेर रिसोर्स सेंटर का अवलोकन किया। उन्हांेने जिला स्तर पर सरकारी योजनाआंे की जानकारी एवं केरियर संबंधित मार्गदर्शन तथा जोब अलर्ट उपलब्ध कराने के प्रयास की सराहना की।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारी नवचयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डंडाली निवासी गंगासिंह राजपुरोहित, जैसिन्धर स्टेशन निवासी मदनसिंह इंदा, बाड़मेर निवासी डा.सुरेन्द्रसिंह चारण, बालोतरा निवासी मुकेश सोनी एवं पूर्व मंे चयनित आईआरएस शंकरलाल जांगिड ने बाड़मेर सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल ने बाड़मेर सेंटर की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि यहां राजस्थान एवं बाड़मेर के इतिहास, कला, संस्कृति के अलावा जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्रदर्शित की गई है। आगामी कुछ समय मंे इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियांे ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय युवाआंे को निसंदेह इसका फायदा मिलेगा। उन्हांेने अपनी ओर से बाड़मेर रिसोर्ट सेंटर एवं युवाआंे के सहयोगार्थ सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भीमराज सोलंकी,तेजदान देथा,दमाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें