बुधवार, 21 जून 2017

जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जालोर स्टेडियम में हुए योग व प्राणायाम के कार्यक्रम

जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जालोर स्टेडियम में हुए योग व प्राणायाम के कार्यक्रम


जालोर 21 जून - तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने योग एवं प्राणायाम आदि किये वही इसके अतिरिक्त पूरे जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम में राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (उप राज्य मंत्राी), जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को प्रातः 7.00 बजे निर्धारित समय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारभ्भ हुआ तत्पश्चात ्प्रार्थना, सदलज, चालन क्रियाएॅ व शिथिलीकरण के अभ्यास के बाद खडे एवं बैठकर किये जाने वाले विभिन्न योगासनों के बाद कपाल भाति, प्राणायाम एवं ध्यान आदि करवाया गया वही संकल्प एवं अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिले के विभिन्न उपखण्ड मुख्यालयों, पंचायत समिति मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी योगासन के कार्यक्रम किये गयें।
पतंजलि के मुख्य प्रशिक्षक मानाराम चैधरी ने मुख्य मंच से वही दाये बाये क्रमश तेजपाल एवं शैतान सिंह ने योग के कार्यक्रम करवाये जबकि अम्बिका प्रसाद तिवारी ने योग के साथ इनसे होने वाले मानसिक व शारीरिक लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। एक घंटे तक चले जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में जालोर नगर के लगभग एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमें न्यूनतम सात वर्ष की आयु से लेकर 80 वर्ष तक की आयु वर्ग के स्त्राी पुरूष शामिल हुए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, जालोर नगर परिषद के आयुक्त ़ित्राकमदान चारण एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री राम शर्मा सहित बडी संख्या में विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, जालोर नगरपरिषद, नेहरू युवा केन्द्र, स्काऊट व गाईड, एनसीसी एवं पतंजलि योगपीठ सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का सहयोग रहा वही जालोर नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विधालयों के छात्रा-छात्रायें उपस्थित थें। कार्यक्रम के अन्त में पतंजलि योग पीठ द्वारा जूस, बिस्कुट एवं अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया।
---000---
पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिकाजालोर 21 जून - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शैतानसिंह राव, मुख्य योग प्रशिक्षक मानाराम चैधरी, योग शिक्षक तेजपाल राजपुरोहित एवं पदाधिकारी सुरेश कुमार, सूरजमल सुथार, मांगीलाल व प्रवीण कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
----000---
समारोह में राजस्थान डिजिटल पेमेन्ट अवार्ड के विजेताओं को दिये गये स्मार्ट फोनजालोर 21 जून - तृतीय अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राजस्थान डिजिटल पेमेन्ट अवार्ड विजेताओं को राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने संयुक्त रूप से स्मार्ट फोन प्रदान कर सम्मानित किया।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जालोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग विभाग द्वारा डिजिटल राजस्थान के उद्देश्य के तहत राज्य में कैशलेस अर्थ व्यवस्था को बढावा देने के लिए आमजन को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित करने के लिए अवार्ड दिये गये जिसमें जिले के 2 उपभोक्ताओं यथा आसुराम विश्नोई निवासी सिवाडा एवं अर्जुनराम निवासी डूंगरी को आॅन लाईन बिजली का बिल भरने पर लाॅटरी के माध्यम से चयनित किया गया जिन्हें समारोह में उपस्थित राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने संयुक्त रूप से स्मार्ट फोन प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक लेखाधिकारी रामगोपाल विश्नोई, सूचना सहायक गौतम कुमार, चम्पालाल व लक्ष्मणसिंह आदि उपस्थित थें।
---000----
योग विषयक सेमीनार सम्पन्नजालोर 21 जून - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग द्वारा योग विषयक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें योग की वर्तमान समय में आवश्यकता एवं उपादेयता पर व्यक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत आयुष विभाग द्वारा स्थानीय जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउदृेशीय सभा कक्ष में सांयकाल योग विषयक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की जालोर इकाई की बी.के. रंजु बहिन ने वर्तमान समय में आहार व विहार की नियमितता की आवश्यकता जताते हुए आत्मा व परमात्मा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी वही जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री राम शर्मा ने यम -नियम-आसन व प्राणायाम आदि के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मन की चंचलता को शांत कर सके वही योग है।
संगोष्ठी में जलदाय विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्राी नरेन्द्र भाई मोदी के प्रयासों से 200 से अधिक देशों ने योग दिवस के लिए अपनी सहमति जताई तथा यूएनओं ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जोकि हमारे देश के लिए गौरव की बात है। उन्होनें वर्तमान में बच्चों को फास्ट फूड से बचाने की भी आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि योग एक दिन नही कर इसे प्रतिदिन अपने कार्यक्रम व व्यवहार में ढालना चाहिए तभी इसकी उपादेयता अधिक सिद्व हो सकेगी।
कार्यक्रम के अन्त में सी.ए. मोहन पाराशर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग से वर्तमान पीढी को अधिकाधिक रूप से जोडना होगा तभी इसकी अधिक सार्थकता परिलक्षित हो सकेगी। संगोष्ठी का संचालन वैध रमेश वैष्णव ने किया। इस अवसर पर नारायणलाल भटृ, वेदपाल मदान, प्रभुदान राव, भीयाराम चैधरी, वरिष्ठ चिकित्सक हरज्ञान सिंह, अश्विनी श्रीमाली एवं बी.के. शिल्पा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।
----000---
जीएसटी के तहत टीडीएस कटौती के सम्बन्ध मंे प्रशिक्षण सम्पन्नजालोर 21 जून -जिले में जीएसटी के तहत टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने कहा कि जो आहरण एवं वितरण अधिकारी ढ़ाई लाख से अधिक निविदाओं पर सेवा और सामग्री की खरीद करते हैं उन्हें आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर जीएसटी के तहत टीडीएस कटौती करनी होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को कम्प्यूटर पर इन्टरनेट का प्रयोग कर पे-मैनेजर व जीएसटी साईट पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में सहायक वाणिज्य कर अधिकारी बलवन्तसिंह ने जी.एस.टी. के प्रावधानों, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी दी। कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कटौती की गई राशि चालान से जमा करवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह व सहायक लेखाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने मास्टर ट्रेनर के रूप मंें आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में लेखाधिकारी ललित कुमार दवे, चम्पालाल जीनगर, ओमप्रकाश गाडोलिया सहित सभी विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारी व लेखा कार्मिक उपस्थित थे।
---000---

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने मे सफलता

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने मे सफलता

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मनीष सोनी उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद शास्त्री नगर बाड़मेर में मुलजिम श्री शरीफ खां पुत्र उर्फखान जाति मुसलमान निवासी सांसियो का तला महाबार के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 192 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री जयकिषन सोनी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बांड में मुलजिम भागीरथराम पुत्र वीरमाराम जाति मेगवाल निवासी बांड के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 48 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री राजेन्द्र नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रामनगर बाड़मेर में मुलजिम नाथाराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी जाटो का वास बलदेव नगर बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स कीे 24 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरणः जांच अधिकारी नही हटाया तो आंदोलन उग्र करने की चेतावनी ,धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद हरीश चौधरी

बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरणः जांच अधिकारी नही हटाया तो आंदोलन उग्र करने की चेतावनी ,धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद हरीश चौधरी


बाड़मेर। नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल द्वारा सभापित एवं अधिनस्थ अधिकारियों की प्रताड़नाओं एवं अपमान से त्रस्त होकर आत्महत्या किए जाने के मामले मे पुंलिस द्वारा करीबन 1 महिने बाद भी कोई कार्यवाही नही किए जाने से त्रस्त दलित समुदाय ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को ज्ञापन देकर अनुसंधान अधिकारी बाड़मेर डीएसपी ओमप्रकाष उज्जवल पर आरोपितों को सरंक्षण देकर मामले को रफादफा करने का खुला आरोप लगाया हैं। राजस्थान मेघवाल परिषद ने मुख्यमंत्री से तत्काल जांच बदलने एवं बाड़मेर के बाहर की पुलिस के उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग भी की हैं। खेताराम भील हत्या प्रकरण एवं ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल के धरनार्थियों एवं पीडि़त पजिनों से पूर्व सांसद एवं एआईसीसी के सचिव हरीष चौधरी ने मुलाकात कर पुरे प्रकरणों को गंभीरता से सुना एवं समझा। पीडि़त परिवार एवं धरने पर बैठे दलित नेताओं से मंत्रणा की एवं न्याय दिलाने में पुरा सहयोग एवं समर्थन का भरोसा दिलाया। चौधरी ने कहा कि राजनैतिक से उपर उठकर दलित पीडि़तों को न्याय दिलाना हम सबका धर्म एवं कर्तव्य बनता है।
मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा, प्रतिनिधि मण्डल में बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा, सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, प्रो.एम आर गढवीर, प्रो. के.आर. मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, हरखाराम मेघवाल, भूराराम भील, जि.प.स. किषनलाल भील, सोहन मंसूरिया, श्रवण चंदेल, हरीष सेजु जैसलमेर से प्रेमाराम भील, तगाराम नामा शामिल थे। 
जिला कलेक्टर ने काफी चर्चा एवं दोनों प्रकरणों में गंभीरता से लेने एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा एवं बाबूलाल ठेकेदार प्रकरण की जांच बदलने पर उच्च स्तर पर चर्चा कर न्याय का भरोसा दिलाया। 

Displaying IMG_20170621_164808.jpg



मूलाराम मेघवाल ने बताया कि पुलिस एवं प्रषासन को जांच के लिए पर्याप्त 1 महिने का समय दिये जाने के बावजूद भी बाबूलाल प्रकरण मे आरोपितों पर कोई कार्यवाही नही हुई हैं। डीएसपी एवं जांच अधिकारी ओमप्रकाष उज्जवल पूरे मामले को रफादफा कर आरोपितों को निर्दोष करार देने की तैयारियों मे हैं। परिषद ने आरोप लगाया हैं कि इस मामले मे सभापति लूणकरण बोथरा के साथ डीएसपी ने बड़ी डील की हैं। उन्होने यह भी आरोप लगाया हैं कि डीएसपी ने नगर की कच्ची बस्ती इन्द्रा नगर मे करीबन 11 पट्टे अपने एवं परिजनों के नाम अनाधिकृत रूप से जाली दस्तावेजों पर नगरपरिषद से हांसिल कर रखे हैं इन अवैध पट्टों को बचाने के लिए वे आरोपियों को खुला सरंक्षण दे रहे हैं। जिसे दलित समुदाय बर्दाष्त नही करेगा।
उन्होने बाड़मेर डीएसपी के पट्टों की भी जांच की मांग की हैं। विज्ञप्ति मे बताया गया हैं कि डीएसपी की शह पर आरोपित खुले मे कह रहे हैं कि उनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। पुलिस मृतक बाबूलाल को मेंटल करार देने को आमादा हैं।
मूलाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं जिला प्रषासन ने हमारी मांगें नही मानी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। इसके लिए व्यापक तैयारिया  की जा रही हैं। इस संबंध मे चोहटन के विधायक तरूणराय कागा मुख्यमंत्री से मिलेंगे तथा प्रकरण की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराने एवं डीएसपी को बदलने की मांग भी करेंगे। बुधवार को धरना स्थल पर भारी संख्या मे दलित नेता एवं गणमान्य लोग पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस का यह रवैया सहन योग्य नही हैं।

बाड़मेर। । खेताराम भील प्रकरण । भुख हड़ताल पर बैठे वृद्ध माता -पिता की तबीयत बिगड़ी , पूर्व सांसद चौधरी ने जल्द ही न्याय दिलवाने का दिया आष्वासन

बाड़मेर। । खेताराम भील प्रकरण । भुख हड़ताल पर बैठे वृद्ध माता -पिता की तबीयत बिगड़ी , पूर्व सांसद चौधरी ने जल्द ही न्याय दिलवाने का दिया आष्वासन



बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार पिछले 20 दिनों धरने पर बैठा हुआ है। आज दिन तक पुलिस विभाग द्वारा उक्त दोनों प्रकरणों में लीपा पोती की जा रही है। मृतक खेताराम के माता पिता व पत्नी व चार मासूम बच्चे आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी। भुख हड़ताल पर बैठे मृतक खेताराम के वृद्ध माता -पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई लेकिन फिर प्रशासन की और से उनकी कोई सुध नहीं ली गई। दिनभर अस्वस्थ अवस्था में धरना स्थल पर भूख हड़ताल जारी रखी। मृतक के परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब हो रही है। पुलिस द्वारा मृतक के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।


प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को दी सुचना
खेताराम भील हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 20 वे दिन भी धरना जारी रहा। संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान करीब 5 बजे शाम प्रतिनिधि सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर को मृतक खेताराम की वृद्ध माता की तबीयत ज्यादा खराब होने की बात बताई। बताया की धरने पर गर्मी व कमजोरी से आज सुबह के करीबन 11ः30 बजे के बाद मृतक के माता पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई उसके दांत आपस में जुडने पर बेहोश हो गई मृतक के माता के हाथ पैर जुकड़ गये, तबीयत ज्यादा खराब होने की बात बताई उसके बाद कलेक्टर के फोन करने के बाद हास्पीटल बाड़मेर की टीम धरणास्थल पर पहुंची और मृतक के माता पिता पत्नी व चार मासूम बच्चों का मेडिकल किया गया। बीपी खून व पिसाब की जांच हेतू सेम्पल लिए गये। मृतक के परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब हो रही है। अगर समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो खेताराम को परिवार ने पहले खो दिया है तथा आगे बाकी परिवार के सदस्यों की भी जाने तबीयत खराब होने से जा सकती है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व पुलिस प्रशासन की रहेगी।

पूर्व सांसद हरीश चौधरी धरने पर 
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार पिछले 20 दिनों दिये जा रहे धरने पर आज पूर्व सांसद हरीश चौधरी पहुंचे तथा प्रकरण की पूरी जानकारी ली तथा उसे समझा व जल्द ही जिला पुलिस अधिक्षक से मिलकर न्याय दिलवाने का आष्वासन दिया।




आज धरने के दौरान विधायक चौहटन तरूण राय कागा, प्रधान गडरारोड़ तेजाराम कोडेचा, बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील, पूर्व प्रधान उदाराम, दानाराम रेडाणा, खेताराम कालमा, भूराराम भील जिलाध्यक्ष, कालूराम, खमाणाराम, मोहनराम, मजनाराम, अमराराम, गंगाराम, रूपाराम, कुम्पाराम, नसीरराम बंधड़ा, फूसाराम, चौखाराम बक्से का तला उपस्थित रहे।

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण । न्याय के पीड़ित परिवार बैठा भुख हड़ताल पर , 20 वे दिन भी धरना जारी

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण ।  न्याय के पीड़ित परिवार बैठा भुख हड़ताल पर , 20 वे दिन भी धरना जारी 

बाड़मेर। खेताराम भील हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 20 वे दिन भी धरना जारी रहा। 
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। पीड़ित परिवार द्वारा दलित संघर्ष समिति की अगुआई में जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पिछले 20 दिनों खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को धरना दिया जा रहा है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही की गई। न्याय नहीं मिलने पर मृतक की पत्नी उसके चार मासूम बच्चे, माता पिता पुरा परिवार आज से भूख हड़ताल पर बैठकर  
प्रशासन व पुलिस से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही कर मांग कर रहा है। 




भील समाज जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने बताया कि खेताराम भील के हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरने के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। मृतक के परिवार को आज दिन न्याय नहीं मिलने पर मृतक की पत्नी लेहरी देवी, उसके चार मासूम बच्चे, माता पिता बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठ गया, इनकी भूख हड़ताल में अब प्रतिदिन दो लोग और जुड़ते जायेगें। 

समाजसेवी पेमाराम जैसलमेर ने कहा कि धरने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हो रहे है। अगर समय रहते हमारी मांगे पुरी नहीं की तो आन्दोलन को विषाल स्तर पर किया जायेगा और उससे स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पडे़गा। बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील धरने पीडि़त परिवार से धरनास्थल पर मिले तथा न्याय दिलाने का पूर्ण आष्वासन दिया । 


आज धरने के दौरान गंगाराम, खुमाणाराम पूर्व तहसीलदार, जेठाराम मकवाना पूर्व अध्यक्ष भील समाज, जेठाराम,  भूराराम भील जिलाध्यक्ष, चौखाराम बक्से का तला, भीखाराम गागरीया, नसीरराम, अमोलखराम, तगाराम, करमूराम, अषोक कुमार, श्रवण कुमार, भोमाराम, सुरेष सेड़वा, कमलाराम, कालूराम पूर्व पार्षद, फूसाराम भील चौहटन पूर्व अध्यक्ष, किषनाराम पूर्व सरपंच, धोखलाराम, सोढाराम, नाथूराम, मघाराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, श्रवण कुमार चंदेल, सोनाराम चाडी, किषनलाल जिला परिषद सदस्य, दुर्गाराम सोमोणी पूर्व थानेदार, सवाईराम मेघवाल, पूराराम महाबार, रूपाराम, बीबरलराम, कुम्पाराम, वेदाराम, रिड़मलराम, सहित कई दलित नेता धरने में शरीक हुए तथा मृतक के माता पिता, पत्नी व चार मासूम बच्चे आदि उपस्थित रहे और पीडि़त परिवार को न्याय मिलने पर जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने कहा कि जल्द ही बड़े स्तर पर उग्र आन्दोलन किया जायेगा। 

बाड़मेर। जेल कर्मियों ने किया मैस का बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर करेंगे रोष प्रकट

बाड़मेर। जेल कर्मियों ने किया मैस का बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर करेंगे रोष प्रकट
बाड़मेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ व राजस्थान कर्मचारी संगठन के आह्वान पर आज जिला कारागृह, बाड़मेर पर कारागृह कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय मैस व घरेलू खाने का बहिष्कार किया गया।कारागृह उपाधीक्षक ने बताया कि वेतन विसंगतियों को लेकर जेल कर्मियों मे रोष है। इसी क्रम में शांति का मार्ग अपनाते हुए आगामी 15 दिन तक ड्यूटी पर रहते हुए काली पट्टी बाधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।



बालोतरा। 30 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त


बालोतरा। 30 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त 

बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने मंगलवार को एनएच-25 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक व कार को जब्त कर एक शराब तस्करी बड़े तस्कर समेत चार जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने ट्रक व कार से 640 कर्टन अवैध शराब बरामद की। ट्रक में भरी शराब चंडीगढ़ से गुजरात तथा कार में भरी शराब की सप्लाईसांचोर इलाके में की जानी थी। ट्रक को एस्कोर्टकर रहे कार में सवार तस्कर समेत एक अन्य युवक पुलिस नाकाबंदी को लेकर जानकारी दे रहे थे।



पचपदरा पुलिस ने मंगलवार अलसुबह करीब 5 बजे एनएच-25 स्थित पारस सर्किल पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि शराब तस्कर प्रकाश कुमार पुत्र वरिंगाराम बिश्नोई निवासी चितलवाना (जालोर) व सुरेश कुमार पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी खारा (करड़ा, जालोर) अवैध शराब से भरे ट्रक को एस्कोर्टकर गुजरात ले जाना चाहते है। इस पर सुबह करीब सुबह 6 बजे नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की स्विफ्ट कार को रूकवा तलाशी लेकर सवार युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने स्वयं के नाम प्रकाश व सुरेश बताया।

कुछ समय बाद करीब 6:20 बजे जोधपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध ट्रक को रूकवा तलाशी ली तो चालक मंगतराम पुत्र रामचन्द्र हरिजन निवासी अबोहर व खलासी ध्यानसिंह पुत्र जरनैलसिंह जट सिख निवासी अबोहर (पंजाब) ने ट्रक में बिना लाइसेंस की अवैध शराब भरे होने की जानकारी दी। इस पर ट्रक, कार व चारों आरोपितों को दस्तयाब कर थाने लाया गया। जहां पर वाहनों की तलाशी में ट्रक की तिरपाल के नीचे 630 कर्टन व कार की डिक्की में 10 कर्टन अवैध शराब भरी मिली। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत 20 लाख आंकी गई। ट्रक, कार व अवैध शराब के कर्टनों को जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया।

ये रहे टीम शामिल
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया के नेतृत्व में एएसआई राजूसिंह, बृजमोहन, हैड कांस्टेबल करनाराम गोदारा, सुरतानसिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार, परशुराम, कन्हैयालाल, दुलाराम, करनाराम, धर्मवीर व चालक पृथ्वीसिंह अवैध से भरा ट्रक व एस्कोर्टकार को पकडऩे की कार्रवाईमें शामिल रहे।

साध्वी जयश्री गिरी राजस्थान में गिरफ्तार, बाहुबली-2 देखने के बाद पुलिस को चकमा देकर हुर्इ थी फरार

साध्वी जयश्री गिरी राजस्थान में गिरफ्तार, बाहुबली-2 देखने के बाद पुलिस को चकमा देकर हुर्इ थी फरार


अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल से 10 दिन की पैरोल पर रिहाई के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लार्इ गर्इ विवादास्पद महिला साध्वी तथा उत्तर गुजरात के मुक्तेश्वर मठ की पूर्व महंत साध्वी जयश्री गिरी, जो 14 जून को यहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गर्इ थी, एक बार फिर पकड़ ली गर्इ है।

साध्वी जयश्री गिरी राजस्थान में गिरफ्तार, बाहुबली-2 देखने के बाद पुलिस को चकमा देकर हुर्इ थी फरार

क्राइम ब्रांच के आईजी जे के भट्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साध्वी तथा दो अन्य को राजस्थान के उदयपुर जिले में नाथद्वारा रोड के एक टोल नाके के पास एक गाड़ी से पकड़ा गया है। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को 15 जून को ही गिरफ्तार किया गया था।

साध्वी शहर के थलतेज इलाके में एसजी हाईवे के निकट स्थित जाइडस कैडिला अस्पताल से शहर के हिमालया मॉल गर्इ थीं और वहां से पुलिस को झांसा देकर फरार हो गर्इ। फरार होने से साध्वी ने बाहुबली-2 भी देखी थी। उन्हें साबरमती जेल से चार जून को 10 दिन के पेरोल पर पुलिस निगरानी में जेल से रिहा किया गया था।

47 वर्षीय साध्वी जिसके खिलाफ अकेले बनासकांठा जिले में धोखाधडी, हत्या, शराब रखने जैसे आठ से अधिक मामले दर्ज है, को पांच करोड रूपये के सोने की धोखाधडी के मामले में पालनपुर में उनके आवास से जनवरी में पकडा गया था। उनके घर से 100 ग्राम वजन वाले सोने के 24 बिस्कुट, सवा करोड से अधिक की नकदी भी बरामद हुई थी।

इसके बाद उन्हें जूनागढ के एक प्रसिद्ध मंदिर के प्रबंधन से भी हटा दिया गया था और महामंडलेश्वर की उपाधि भी छीन ली गयी थी। वह 2008 में बनासकांठा के बडगाम स्थित मुक्तेश्वर मठ के तत्कालीन महंत संजय गिरी की हत्या के मामले में भी वांछित थीं। उनके पास से शराब भी बरामद हुई थी। उन्हें यहां साबरमती सेंट्रल जेल में रखा गया था।

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने भी आज़माए कई आसान, बोले- 'जीवन में नमक की तरह योग भी ज़रूरी

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने भी आज़माए कई आसान, बोले- 'जीवन में नमक की तरह योग भी ज़रूरी



लखनऊ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार से अधिक लोगों के साथ योग किया। इस दौरान उन्होंने आह्वान किया कि जिस तरह जीवन में नमक जुड़ गया है, उसी तरह लोग योग को अपने जीवन से जोड़ें। लखनऊ में बारिश के बावजूद भीड़ उमड़ी देख प्रफुल्लित प्रधानमंत्री ने कहा कि योग से पूरी दुनिया आपस में जुड़ रही है।

नरेंद्र मोदी योग के लिए चित्र परिणाम


इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया गया। राजधानी के चर्चित रमाबाई अंबेडकर मैदान में 50 हजार से अधिक लोग प्रधानमंत्री के साथ योग करने जुटे थे। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग से स्वस्थ मन के साथ जीने की कला देखने को मिलती है।

नरेंद्र मोदी योग के लिए चित्र परिणाम

व्यक्ति से समष्टि की यात्रा
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत योग की महत्ता बताते हुए की। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति से समष्टि तक की यात्रा कराता है। वेदों सहित प्राचीन भारतीय ग्रंथों ने योग की महत्ता को स्वीकार किया है।पहले योग सिर्फ संतों-महात्माओं व ऋषियों-मुनियों तक केंद्रित था। अब स्थितियां बदल गई हैं। अब योग से ऋषियों-मुनियों का एकाधिकार हटा है। इसके परिणामस्वरूप अब यह सामान्य जनजीवन का हिस्सा बना।


नरेंद्र मोदी योग के लिए चित्र परिणाम

जुड़ रही पूरी दुनिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग से पूरी दुनिया जुड़ रही है। दुनिया के ऐसे अनेक देश, जो न हमारी भाषा जानते हैं, न परंपरा जानते हैं और न हमारी संस्कृति से परिचित हैं, किन्तु योग कर रहे हैं। योग के कारण पूरा विश्व भारत से जु़ड़ रहा है। आज स्थिति यह है कि दुनिया के हर देश में योग के कार्यक्रम हो रहे हैं। योग न सिर्फ भारत की पहचान बन रहा है, बल्कि दुनिया को भारत से जो़ड़ने में सहयोगी भी साबित हो रहा है।


बढ़ी योग शिक्षकों की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में भारी संख्या में युवा योग से जुड़े हैं। पूरी दुनिया में योग शिक्षकों की मांग हो रही है। इसके परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में ही कई योग संस्थान स्थापित हुए हैं। इनमें प्रशिक्षित युवा पूरी दुनिया में योग का विस्तार कर रहे हैं। हमें इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए। जिस तरह जीवन में नमक जरूरी है, उसी तरह योग का स्थान बना लें, तो तमाम बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी

बाड़मेर। नवचयनित आईएएस चारण का हुआ भव्य स्वागत

बाड़मेर। नवचयनित आईएएस चारण का हुआ भव्य स्वागत

बाड़मेर। बाड़मेर प्रतिभाओं की खान है बस प्रतिभाओं को तराशने की जरुरत है और जरुरत है सही मार्गदर्शन की जिससे प्रतिभाएं अपनी मंजिल पा सके आज जिस तरह से थार नगरी के लोगों ने मेरा उत्साह वर्धन किया है में इसे कभी भूल नहीं पाऊंगा मेरी कोशिश रहेगी की में कर्तव्य परायणता से अपना फर्ज निभा पाउँगा और बाड़मेर के युवाओं को मार्गदर्शित करूँगा उक्त उदगार अभी हाल ही में आईएएस परीक्षा में 667 वीं रेंक से चयनित हुए डॉ.सुरेंन्द्रसिंह चारण ने इंदिरा नगर में आयोजित उनके अभिनंदन में व्यक्त किये। 
आयोजक हाकम दान ने बताया कि आईएएस परीक्षा में चयनित होने के बाद पहली बार बाड़मेर आने पर डॉ,सुरेंन्द्रसिंह चारण का रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों और पुष्प मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया उसके बाद वाहनों की लंबी रैली के रूप में चारण को अपने निवास स्थान तक जाने से पहले कई जगह पर स्वागत किया गया

Displaying IMG-20170620-WA0014.jpg

चारण ने बढाया जिले का मान - जैन

आईएएस में चयनित होकर पहली बार बाड़मेर आये डॉ,सुरेंन्द्रसिंह चारण के अभिनंदन समारोह में बोलते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर जिले से 7 आईएएस निकलना हमारे जिले के लिए गौरव की बात है डॉ,सुरेंन्द्रसिंह चारण ने आईएएस परीक्षा में चयनित होकर हमारे जिले का मान बढ़ाया है जी की काबिले तारीफ़ है।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल ने कहा कि धनाऊ गाँव से निकलकर कई चुनोतियों का सामना करते हुए डॉ,चारण ने अपनी सफलता का परचम लहराया है जो की अपने आप में एक मिसाल है बाड़मेर के युवाओं को डॉ,चारण से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Displaying IMG-20170620-WA0020.jpg
युवा नेता राजेन्द्रसिंह भींयाड़ ने कहा कि गरीब कुनबे से निकलकर चारण ने न सिर्फ समाज अपितु पुरे जिले का गौरव बढाया है अब चारण से उम्मीद रहेगी की समय समय पर बाड़मेर के युवाओं का मार्गदर्शन करते रहें
इस दौरान ,दीपक कड़वासरा, देवीदान खरोड़ा,तेजदान खरोड़ा ,शिव प्रतापसिंह चोहटन सहित कई जनों ने सम्बोधित किया
कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्रसँघ अध्यक्ष् रघुवीरसिँह तामलोर ने किया वहीँ धन्यवाद अजीतदान चारण ने ज्ञापित किया ।

बाड़मेर। तामलोर बने सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता

Displaying IMG-20170620-WA0018.jpg
बाड़मेर। तामलोर बने सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता 

बाड़मेर। सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता पद पर तामलोर सरपंच हिन्दूसिंह सोढा को मनोनीत किया है. बाड़मेर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष उगमसिंह रानीगांव ने बताया कि सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल जानू के निर्देशानुसार हिन्दुसिंह को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.उन्होंने बताया कि बाड़मेर के युवा सरपंच हिन्दुसिंह को बाड़मेर की राजनीति में अच्छी पकड़ और उनके सरपंच संघ में अच्छे कार्यों को देखते हुए उनको प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया है.  हिन्दुसिंह के प्रदेश प्रवक्ता बनने पर प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह पलाड़ा,गोविन्दसिंह लांबा,अजमेर जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह मँझेवाला,भूर सिंह जैसलमेर, बाड़मेर अध्यक्ष उगमसिंह रानीगांव, साकर खान, नाथूराम जांगिड, जितेन्द्र सिंह मूँगडा, डोलाराम,आसुराम बेरड, आइदान सेंवर, मानाराम बाछडाउ, हनुमान बेनिवाल, अलसाराम कुमावत, हमीर सिंह सोढा, प्रवीण सिंह आगोर, भोमसिंह बलाई सहित अन्य सरपंच संघ पदाधिकारियों और चाहने वालो ने ख़ुशी जताई है.

मंगलवार, 20 जून 2017

बाड़मेर । जेल में भिड़े कैदी , कैदी ने कोर्ट में खोला जेल में चल रहे हफ्ता वसूली राज , जेलर सहित कई पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट करने आरोप

बाड़मेर । जेल में भिड़े कैदी , कैदी ने कोर्ट में खोला जेल में चल रहे हफ्ता वसूली राज , जेलर सहित कई पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट करने आरोप 



बाड़मेर । जिला कारागृह में सोमवार देर रात को जेल में बंद दो कैदी आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। ऐसा नही है कि बाड़मेर जिला कारागृह में मारपीट की घटना पहली बार सामने आई है इससे पूर्व भी कई बार जेल में मारपीट व लहूलुहान होने तक की घटनाएं सामने आ चुकी है. छोटे-मोटी मारपीट के मामले तो ही ऐसे ही दबा दिए जाते है। आज कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट के शिकार हुये कैदी ने आप बीती बताई और साथ ही जेल के भीतर चल रहे माफिया राज का बड़ा खुलासा किया। पीड़ित कैदी ने मीडिया के सामने जेल प्रशासन पर कई आरोप लगाए. कैदी का कहना है कि जेल में बंद कैदियों से जेलर और अन्य स्टाफ हफ्ता वसूली करते है और पैसे लेकर मोबाइल और नशीली वस्तुए उपलब्ध करवाते हैं। कैदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में बंद कैदियों से जेल प्रशासन की मिली-भक्त से कैदी नए कैदियों से हफ्ता वसूली वसूली करते हैं और महाराष्ट्र के एक कैदी के साथ भी 7000 रूपये की वसूली के प्रयास किए गए| इस दौरान जब उसने जेल में हफ्ता वसूली का विरोध किया तो जेलर और अन्य स्टाफ ने मारपीट कर दी।

कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने भावुक हुआ पीड़ित कैदी पीड़ित कैदी जबर दान पुत्र केसू दान निवासी साता एसी एसटी केस में बाड़मेर जिला कारागाह में बंदी है।विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति और जनजाति के सामने पेशी के दौरान कोर्ट में भावुक होकर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र खरे के सामने कैदी ने कपड़े उतार कर अपनी चोटे दिखाते हुए बताया कि जेल स्टाफ और कुछ कैदियों ने उसे बुरी तरीके से मारा और पीटा। पीड़ित कैदी ने जेल में चल रहे अनैतिक कार्यो के बारे में मजिस्ट्रेट को बताया  



सोमवार, 19 जून 2017

राष्ट्रपति चुनाव: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे NDA के उम्मीदवार , अमित शाह ने की घोषणा

राष्ट्रपति चुनाव: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे NDA के उम्मीदवार , अमित शाह ने की घोषणा

नर्इ दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के उम्मीवार का नाम घोषित कर दिया है। शाह ने भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार घोषित किया।

बाड़मेर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 जून को

बाड़मेर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक  21 जून को


बाड़मेर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 जून को दोपहर 11 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वितीय के लिए डीआरआरपी, केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल प्रस्तावो के अनुमोदन एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।

BNT के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। जिला कलक्टर ने सड़को के गडडे भरने और पोलीथिन पर अंकुश लगाने के दिये निर्देश

बाड़मेर। जिला कलक्टर ने सड़को के गडडे भरने और पोलीथिन पर अंकुश लगाने के दिये निर्देश


बाड़मेर। शहर में सड़को के गडडो को भरने के साथ पोलीथिन पर अंकुश लगाने के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। शहर में होटलो ढ़़ाबों एवं दुकानो पर पोलीथिन की धरपक्कड़ की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिकारियो  को इस संबंध में निर्देश जारी किए।


Image may contain: 1 person
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्टेशन रोड़ समेत शहर की कई सड़को पर गडडे एवं नाले खुले हुए है। इसकी वजह से कभी हादसा हो सकता है। इसको गंभीरता से लेते हुए इनको ढ़कने का कार्य किया जाए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर शहर मंे पोलीथिन जब्त करने एवं आवारा पशुआंे की धरपक्कड़ कर गौशालाआंे मंे भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर मंे गौरव पथ का निर्माण करवाने से पूर्व बिजलीएपानीए टेलीफोन लाइनांे को बिछाने का कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सिणधरी चौराहे पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को वाल्व दुरस्त करवाने एवं अवैध रूप से खड़े टैंकरांे को सीज करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त को बलदेव नगर में नाली निर्माण करानेए सीवर कनेक्शन प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समस्त विभाग बारिश होने से पूर्व पौधारोपण करवाएं। पौधारोपण के लिए चारदीवारी वाले स्थानांे को प्राथमिकता दी जाए। जिला कलक्टर ने स्टेशन रोड़ एवं अन्य स्थानांे पर किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने संपर्क पोटल पर दर्ज प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपखंड अधिकारीए तहसीलदारए विकास अधिकारियांे को भी विद्युत छीजत कम करने के लिए फीडर आवंटित करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाण्हेमराज सोनीए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाण्बीण्एलण्मंसूरियाए अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहारए शंकरलाल मेघवालए डिस्काम के मांगीलाल जाटए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरीए रूडिप के बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।