बाड़मेर। जिला कलक्टर ने सड़को के गडडे भरने और पोलीथिन पर अंकुश लगाने के दिये निर्देश
बाड़मेर। शहर में सड़को के गडडो को भरने के साथ पोलीथिन पर अंकुश लगाने के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। शहर में होटलो ढ़़ाबों एवं दुकानो पर पोलीथिन की धरपक्कड़ की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिकारियो को इस संबंध में निर्देश जारी किए।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्टेशन रोड़ समेत शहर की कई सड़को पर गडडे एवं नाले खुले हुए है। इसकी वजह से कभी हादसा हो सकता है। इसको गंभीरता से लेते हुए इनको ढ़कने का कार्य किया जाए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर शहर मंे पोलीथिन जब्त करने एवं आवारा पशुआंे की धरपक्कड़ कर गौशालाआंे मंे भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर मंे गौरव पथ का निर्माण करवाने से पूर्व बिजलीएपानीए टेलीफोन लाइनांे को बिछाने का कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सिणधरी चौराहे पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को वाल्व दुरस्त करवाने एवं अवैध रूप से खड़े टैंकरांे को सीज करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त को बलदेव नगर में नाली निर्माण करानेए सीवर कनेक्शन प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समस्त विभाग बारिश होने से पूर्व पौधारोपण करवाएं। पौधारोपण के लिए चारदीवारी वाले स्थानांे को प्राथमिकता दी जाए। जिला कलक्टर ने स्टेशन रोड़ एवं अन्य स्थानांे पर किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने संपर्क पोटल पर दर्ज प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपखंड अधिकारीए तहसीलदारए विकास अधिकारियांे को भी विद्युत छीजत कम करने के लिए फीडर आवंटित करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाण्हेमराज सोनीए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाण्बीण्एलण्मंसूरियाए अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहारए शंकरलाल मेघवालए डिस्काम के मांगीलाल जाटए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरीए रूडिप के बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें