जयपुर *एसीबी ने रीडर एवं टीआरए को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*
जयपुर,14 जून। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) सीकर टीम ने बुधवार को कार्यवाई करते हुए तहसीलदार कार्यालय खंडेला सीकर,के रीडर श्री भैरूबक्स को 15 हजार रुपए एवं तहसील खंडेला के टीआरए श्री मुरलीधर को 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक श्री सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी श्री बाबूलाल सैनी निवासी कांवट जिला सीकर ने एसीबी में यह शिकायत दी कि तहसीलदार कार्यालय खंडेला के रीडर श्री भैरूबक्स मेरी भूमि रूपांतरण करने की एवज में मुझे से 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में उक्त मांग के सत्यापन के दौरान तहसील खंडेला के टीआरए श्री मुरलीधर जाट ने 1हजार रुपए की रिश्वत ली एवं आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कार्यालय के रीडर श्री भैरूबक्स को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी हैं।