बुधवार, 14 जून 2017

जालोर जिला प्रशासन द्वारा समझाईश के बाद भी धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता



 जालोर जिला प्रशासन द्वारा समझाईश के बाद भी धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

जालोर 14 जून- जिला कलक्टर कार्यालय के सामने बुधवार को स्थानीय कांगे्रस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा टेन्ट लगाकर सभा का आयोजन किया गया । जिला कलक्टर द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन के साथ अन्दर आमंत्रित किया गया। परन्तु समझाईश के उपरान्त भी कांगे्रस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कलेक्टेªट परिसर में धरने पर बैठ गए।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय कांगे्रस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने सभा का आयोजन किया गया । सभा उपरान्त करीब सोै -डेढ सौ लोगों की भीड कलक्टर कार्यालय कक्ष के मुख्य द्वार पर आ गई। जिस पर उनके द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन देने के लिये आमंत्रित किया गया । परन्तु सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई द्वारा भीड़ में ऐलान किया गया कि ज्ञापन लेने के लिये जिला कलक्टर स्वयं बाहर आकर ज्ञापन लेवें। ऐसी स्थिति मे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भीड़ से समझाईश की गई कि यदि वे बाहर ज्ञापन देना चाहते है तो मौके पर उपस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी जालोर को दे सकते है अथवा 5 से 11 सदस्यों का प्रतिनिधि मण्डल जिला कलक्टर के चैम्बर मे जाकर ज्ञापन दे सकते है। । परन्तु कई बार समझाईश करने के उपरान्त भी कांगे्रस कार्यकर्ताओं द्वारा यह सलाह मानने से इन्कार कर दिया एवं कलेक्ट्ªेट परिसर में धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के धूप में होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा पानी की बोतले भी उपलब्ध करवाई गई । जिन्हें उन्होने लेने से मना कर दिया।

उन्होने बताया कि दिन मे धूप अधिक होने से सभा मे 5 व्यक्तियों की तबीयत थोडी खराब होने पर तुरन्त एम्बुलेंस में नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया । जहां उनका उपचार जारी है तथा स्थिति सामान्य है। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा धरनार्थियों को शांतिपूर्वक प्रतिनिधि मण्डल के रूप मे आकर ज्ञापन देने की समझाईश देर शाम तक जारी रही ।

-----000----

संभावित अतिवृष्टि व बाढ के निपटने के लिए मुख्य नियन्त्राण कक्ष स्थापित
जालोर 14 जून - जिले में संवत् 2074 में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित हैल्पलाईन में मुख्य बाढ़ नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार जिले में संवत् 2074 में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए मानसून अवधि (15 जून से 30 सितम्बर, 2017) तक के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित हैल्पलाईन में 24 घण्टे ‘‘राउण्ड दी क्लाॅक’’नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं।

उन्होनंे बताया कि मुख्य नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी उद्यान विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मी नारायण यादव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414681793 व 9468968393 हैं व कार्यालय के नम्बर 02973-222965 हैं वही जालोर तहसीलदार ममता लहुआ को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 7790975340 व कार्यालय के नम्बर 02973-222593 हैं। इसी प्रकार मुख्य नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216 व टोल फ्री नम्बर 1077 हैं।

---000---

केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर मोबाईल वेनों द्वारा दृश्य व श्रव्य कार्यक्रमों का आयोजन
जालोर 14 जून - अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वर्तमान केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा 17-18 जून को जिले में चिन्हित स्थानों पर मोबाईल वेनों द्वारा दृश्य एवं श्रव्य कार्यक्रम प्रर्दशित किये जाने की आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के कक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में नरेश बुनकर ने वर्तमान केन्द्र के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीयफिल्म विकास निगम लिमिटेड द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी तत्पश्चात विचार विमर्श के उपरान्त 17 जून को स्थानीय जालोर स्टेडियम में मंध्यान्ह तक तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय हनुमान शाला परिसर में सांयकाल तक मोबाईल वेनों द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम यथा प्रदर्शनी एवं एलईडी द्वारा फिल्म आदि दिखाई जायेगी इसी प्रकार 18 जून को भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित विकास भवन में तत्पश्चात रानीवाडा में पंचायत समिति परिसर में यथेष्ट कार्यक्रम प्रर्दशित किये जायेगें। अतिरिक्त कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रमों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था तथा जालोर नगर परिषद के आयुक्त को अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त एवं यातायात प्रभारी रणछोडाराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

----000---

जल संसाधन विभाग में बाढ़ नियन्त्राण कक्ष की स्थापना
जालोर 14 जून - जिले में वर्षा, बांधों के गेज, नदियों के जल प्रवाह तथा अतिवृष्टि से उत्पन्न किसी भी संभावित खतरे आदि की सूचना के लिए जल संसाधन विभाग में बाढ़ नियन्त्राण कक्ष की स्थापना की गई हैं।

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि जिले में वर्षा, बांधों के गेज, नदियों के जल प्रवाह तथा अतिवृष्टि से उत्पन्न किसी भी संभावित खतरे आदि की सूचना के लिए जल संसाधन विभाग में 15 जून से 30 सितम्बर, 2017 तक की अवधि के लिए बाढ़ नियन्त्राण कक्ष की स्थापना की गई हैं जो 24 घंटे कार्यशील रहेगा जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222249 हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता बाबुलाल माथुर को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9672222015 हैं ।

---000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत होगें विभिन्न कार्यक्रम
जालोर 14 जून - जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2017 के तहत 15 से 21 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा वही जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय जालोर स्टेडियम में 21 जून को आयोजित किया जायेगा

जिला आयुर्वेद अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 जून से 18 जून तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा तथा 20 जून को प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक महाविद्यालयों व विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा साईकिल रैली निकाली जायेगी साथ ही नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 21 जून को प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास किया जायेगा तथा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक योग विषयक सेमीनार कार्यशाला एवं वि़द्यालयों व महाविद्यालयों में योग विषयक व्याख्यान निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी वही सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह जालोर स्टेडियम में 21 जून को प्रातः मनाया जायेगा।

---000---

जिले की विभिन्न 14 गौशालाओं के लिए राहत सहायता स्वीकृत
जालोर 14 जून -जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले की जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल व सायला तहसील क्षेत्रा की विभिन्न 14 गौशालाओं में 4 हजार 559 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार अभाव संवत् 2073 में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित जालोर जिले की आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल व बागोड़ा तहसील मंे संचालित 14 गौशालाओं के 4 हजार 559 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है जिसमें आहोर तहसील में चारभुजा गौशाला समिति शंखवाली के 197 बड़े व 50 छोटे पशुओं, सोना रूपा जीवदया समिति गुडा बालोतन के 166 बड़े व 54 छोटे पशुओं, गोपाल गौशाला घाणा के 629 बड़े व 359 छोटे पशुओं, श्री सुभद्रा माता गौशाला सेवा समिति सांकरणा के 258 बड़े व 137 छोटे पशुओं एवं श्री कृष्ण गौशाला समिति भाद्राजून के 163 बड़े व 49 छोटे पशुओं, जालोर तहसील क्षेत्रा में श्री शिलेश्वर गौशाला संस्थान माण्डवला के 136 बडे़ व 86 छोटे पशुआंे, जीवदया गायत्राी गौशाला बागरा में 197 बड़े व 30 छोटे पशुओं, श्री राजाराम गौशाला संस्थान बैरठ में 206 बड़े व 82 छोटे पशुओं, सारणेश्वर शिव गौशाला संस्थान सियाणा के 118 बड़े व 67 छोटे पशुओं व श्री महावीर जीवदया गौशाला जालोर के 302 बड़े व 276 छोटे पशुओं के लिए राहत स्वीकृति जारी की है वही सायला तहसील क्षेत्रा की श्री बाणमाताजी गौशाला संस्थान ओटवाला के 123 बड़े व 43 छोटे पशुओ के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल तहसील क्षेत्रा की श्री सोमनाथजी गौशाला समिति निम्बावास के 165 बड़े व 77 छोटे पशुओं तथा बागोड़ा तहसील क्षेत्रा की श्री राधेश्याम गौशाला सेवा संस्थान नई मोरसीम के 283 बड़े व 71 छोटे पशुओं, व श्री काला गोरा क्षेत्रापाल सेवा समिति बागोड़ा के 166 बड़े व 69 छोटे पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

उन्होने बताया कि गौशाला राहत सहायता की स्वीकृति 30 दिन की अवधि के लिए जारी की गई है। गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं में बड़े पशु के लिए 70 रूपये तथा छोटे पशु के लिए 35 रूपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता देय होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित दर से सहायता उसी स्थिति में स्वीकृत की जायेगी जब गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किये जा रहे पशुओं को चारे के साथ-साथ 1 कि.ग्राम. बड़े पशुओं के लिए तथा 1/2 कि.ग्रा. पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध करवाया जाता है। आर.सी.डी.एफ. व राजफैड या राजफैड द्वारा निर्मित अथवा राजफैड या आरसीडीएफ द्वारा ही पशु आहार क्रय कर आपूर्ति की जाये। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आर.सी.डी.एफ. या राजफैड की प्रचलित बाजार दर से पशु आहार की राशि बड़े पशु व छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही राहत सहायता स्वीकृत की जायेगी।

---000---

उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर 14 जून - जिला रसद अधिकारी ने जालोर शहर के वार्ड सं. 19 व 23 के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर प्रवर्तन निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर जालोर शहर के वार्ड संख्या 19 व 23 के उचित मूल्य दुकानदार गोविन्द सिंह पुत्रा नैनसिंह द्वारा गम्भीर अनियमितता बरतने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया हैं तथा उचित मूल्य दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था निकटतम वार्ड संख्या 17 व 24 के उचित मूल्य दुकानदार सतारखां पुत्रा मोती खां को दी गई हैं।

---000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें