बुधवार, 14 जून 2017

जैसलमेर,प्रभारी मंत्री चौधरी ने की योजनाओं की समीक्षा अकाल राहत प्रबंधों मे लापरवाही बर्दास्त नहीं



जैसलमेर,प्रभारी मंत्री  चौधरी  ने की योजनाओं की समीक्षा

अकाल राहत प्रबंधों मे  लापरवाही बर्दास्त नहीं


जैसलमेर, 14 जून। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व, उपनिवेषन, पुर्नवास एवं देवस्थान राज्य मंत्री एवं जिले के अमराराम चैधरी ने जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की बुधवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंनें जिले में अकालग्रस्त घोषित गांवों में राहत प्रबंधों की पुख्ता माॅनेटरिंग करने के कडे निर्देष दिये तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी।

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने गर्मीयों के दौरान जिले के सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष देते हुए कहा कि हर हाल में लोगों को पीने का पानी मुहैया होना चाहिए तथा पषुधन पेयजल के अभाव में तडपना नहीं चाहिए। उन्होनंे कहा कि आवष्यकता अनुसार गांवों में टैंकरों के जरिए पेयजल का परिवहन करवाया जाए तथा इसे सार्वजनिक टांकों अथवा पेयजल भण्डारांे में डाला जाए तथा पषु खेलियों में पानी भरा जाए। उन्हांेनंे बताया कि 38 टैंकरों के अलावा भी आवष्यकतानुसार टैंकर नियोजित कर हर हाल में लोगों को पेयजल परिवहन के जरिए पीने का पानी मुहैया करवाया जाए तथा कोई भी गांव इस भीषण गर्मी में प्यासा नहीं रह पाएं। उन्हांेनें जिले के अकालग्रस्त घोषित 726 गांवों में राहत प्रबंधों के जरिए ग्रामीण जनता तथा पषुधन की सहायता के निर्देष दिए। उन्होंनें कहा कि गांवों में पेयजल परिवहन के अलावा गौषालाओं को अनुदान तथा आवष्यकतानुसार आवारा पषुओं के लिए पषु षिविर खोलने के कार्य में ढिलाई नहीं बरती जाएं। उन्होंनें प्रभावित गांवों में पंचायतों के जरिए पषु षिविरों के प्रस्ताव मंगानें को कहा।

चैधरी ने पेयजल स्त्रोतों पर अबाध बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली विभाग को पाबंद किया। साथ ही पेयजल विभाग को उनके पेयजल स्त्रोतों पर पृथक से डेडीकेटेट बिजली की लाइने लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजने तथा इसे क्रियान्वित करने के निर्देष दिये ताकि इन लाइनों में नियमित तथा पूरे वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति हो सके। चैधरी ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की तथा आंधी से वोल्टेज में उतार चडाव की समस्या को दुरस्त करने के निर्देष दिए। साथ ही आंधी से क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को तुरन्त बहाल करने एवं बकाया बिजली तथा कृषि कनेक्षनों को जारी करने के निर्देष दिए। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण गौरव पथ, पोकरण-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य तीव्र गति से बेहतर ढंग से शीघ्र सुसम्पादित करने पर विषेष जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने पोकरण-फलसूण्ड लिफ्ट परियोजना का कार्य युद्व स्तर पर चलवाकर निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होंनें इसके विभिन्न चरणों के कार्यो में पेयजल पाईपलाईन के अलावा अन्य सिविल कार्य भी समानान्तर रूप से पूर्ण करवाने को कहा ताकि इसका लाभ गांवों को मिल पाए।

उन्हांेनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि इस पोर्टल मंे दर्ज सभी प्रकरणों को समय पर निस्तारित कर आमजन को राहत पंहुचावें। उन्होंनें कहा कि आमजन की समस्या के निदान करना भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी आमजन की समस्या को संवेदनषीलता के साथ सुनकर उसका निदान करें वहीं प्रभावी ढंग से जनसुनवाई भी कर लोगों को राहत दें।

प्रभारी मंत्री कहा कि राज्य सरकार 14 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा दिए जाने का अभियान चालू कर रहीं है इसलिए जिले में इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन कर आबादी क्षेत्र में जो भी मकान बने हुए है उनको प्राथमिकता से पट्टे जारी कराने की कार्यवाही करावें वहीं सिवाय चक भूमि में बसें लोगों को भी नियमित करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें जिला कलक्टर को कहा कि वे अभियान से पूर्व तहसीलदारों को भेजकर उस ग्राम की आबादी भूमि की पेमाईष कर सीमाज्ञान की कार्यवाही अनिवार्य रूप से करावें ताकि इस अभियान में अधिक से अधिक आवासी पट्टे से लाभान्वित हो सकंे।

इस मौके पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सीवरेज तथा पेयजल तंत्र से संबंधित कार्य निर्धारित समय गुजर जाने के बावजूद पूर्ण नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंनें संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं करने पर उसे ब्लेक लिस्टेड कर धरोहर राषि जब्त करने तथा अन्य एजेन्सी से समय पर कार्य करवाने को कहा।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर, राजस्व लोक अदालत अभियान के अलावा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगषिप योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण के कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाने करने के निर्देष दिए।

इससे पूर्व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, पुलिस अधीक्ष गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

बाड़मेर,आकस्मिक निरीक्षण मंे उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद मिले


बाड़मेर,आकस्मिक निरीक्षण मंे उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद मिले

बाड़मेर, 14 जून। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी की ओर से किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र खानजी का तला एवं चोखला बंद मिले।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने बताया कि संबंधित एएनएम से दूरभाष पर पता करने पर बताया कि ब्लाक सीएमएचओ कार्यालय मंे सूचना देने गई हुई है। इस संबंध मंे किसी तरह की सूचना केन्द्र पर नहीं दर्शाई हुई थी। इस संबंध मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 30 जून तक
बाड़मेर, 14 जून। राज्य सरकार की ओर से रबी विपणन वर्ष 2017-18 अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अब 30 जून, 2017 तक की जाएगी।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में रबी विपणन वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की अवधि 15 जून,2017 से बढ़ाकर 30 जून, 2017 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 1625 रु. प्रति क्विटल की दर से 208 खरीद केन्द्रों पर अब तक 12 लाख 18 हजार 073.50 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की चुकी है। यह खरीद विभिन्न एजेसिंयों की ओर से की जा रही है जिनमें भारतीय खाद्य निगम द्वारा 9 लाख 55 हजार 563.70, राजफैड द्वारा 2 लाख 35 हजार 593.45 मैट्रिक टन, तिलम संघ की ओर से 25 हजार 757 मैट्रिक टन एवं नैफेड द्वारा 1159.35 मैट्रिक टन खरीद की गई है। यह खरीद 30 मार्च, 2017 से शुरू की गई थी।

बाड़मेर,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव मांगे



बाड़मेर,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव मांगे
बाड़मेर, 14 जून। राज्य सरकार की ओर से वृद्ध कल्याण में कार्यरत प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से जिलों एवं तहसील स्तर पर वृद्धाश्रम संचालन के लिए 10 जुलाई, 2017 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य के उपेक्षित वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिकोण से जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से वृद्धाश्रम संचालित किये जाने हैं ताकि वृद्धजनों को सम्मानजनक जीवन यापन तथा उन्हें स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल की सुविधाएं दी जा सके। निदेशक ने बताया कि बाड़मेर, अजमेर, भीलवाडा, चूरू, हनुमानगढ, जालौर, झुन्झनू, नागौर, सिरोही, राजसमन्द, अलवर, दौसा, जयपुर, झालावाड, जोधपुर, सीकर, बांसवाडा एवं बीकानेर जिलों में वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। प्रस्ताव 10 जुलाई, 2017 तक संबंधित जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करने होंगे। जिला कलक्टर की ओर से गठित कमेटी स्वयंसेवी संस्था का चयन किया जायेगा। वृद्धाश्रम संचालन नियम 2016 अथवा अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट sje-rajasthan-gov-in एवं जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

बाड़मेर बाबूलाल मेघवाल आत्महत्या प्रकरण का धरना आज,सभापति को गिरफ्तार करने की होगी मांग



बाड़मेर बाबूलाल मेघवाल आत्महत्या प्रकरण का धरना आज,सभापति को गिरफ्तार करने की होगी मांग
बाड़मेर 14 जून

दलित समुदाय के लोगों ने नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने के मामले में नामजद आरोपियों सभापति लूणकरण बोथरा समेत अन्यों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर प्रषासन को 14 जून तक का अल्टीमेंटम सोमवार को दिया गया था, इस संबंध में दलित समाज के मौजीज लोगों ने बाड़मेर जिला प्रषासन से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया गया था।

राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि करीबन 1 माह के लम्बे अंतराल के बावजूद पुलिस ने बाबूलाल प्रकरण में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया हैं तथा न भ्रष्टाचार के मामलों की जांच चालू करवाई हैं। पूर्व में प्रषासन को 7 दिन का अल्टीमेंटम देकर न्याय की मांग की थी लेकिन पुलिस ने एक भी आरोपी से पूछताछ नहीं की और न ही हिरासत में लिया हैं।

जिला कलेक्टर से षिष्टमण्डल ने मिलकर 14 जून तक कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन किसी को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही अन्य कोई कार्यवाही की गई। राजस्थान मेघवाल परिषद शाखा बाड़मेर द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट बाड़मेर के आगे सुबह 12 बजे से अनिष्चितकालीन धरना दिया जायेगा।

बाडमेर जिला पुलिस द्वारा अनुठी पहल करते हुए विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर किया 158 युनीट रक्तदान



बाडमेर जिला पुलिस द्वारा अनुठी पहल करते हुए विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर किया 158 युनीट रक्तदान



जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंघला द्वारा पुलिस में नवाचार व सामाजिक सरोकरों के किायान्वयन में पुलिस की महत्वी भुमिका हेतू किये जा रहे प्रयासों में आज विष्व रक्तदान दिवस के अवसर पर थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय स्टाप द्वारा रक्तदान षिविर का आयोजन कर उक्त प्रयासों में एक और कङी जोडने का प्रयास किया गया।

पुलिस थाना आरजीटी एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर के सुयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम नगर में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। उक्त षिविर में पुलिस कर्मी, चिकित्साकर्मियों सहित 158 युवाओं ने रक्तदान किया। राजकीय चिकित्सालय बाडमेर से आई ब्लड बैंक ने 158 युनिट रक्त प्रीजर्व किया। इस अवसर पर थानाधिकारी रागेष्वरी, चिकित्साधिकारी पीएचसी नगर डा. गौरी शकर जाडेजा, डा. रामजीवन विष्नोई राजकीय चिकित्सालय बाडमेर, गुडामालानी प्रधान श्री कुलदीप सिंह राणा, नगर सरपंच श्री दिलीपसिंह, थानाधिकारी धौरीमन्ना श्री सुरेष सारण व थानाधिकारी गुडामालानी श्री अमरसिंह भायल व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

    

बाड़मेर 440 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर 440 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
डाॅ गगदीनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमरे द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाषदान अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन व श्री रामनिवास सूंडा वृताधिकारी वृत गुडामालानी के निर्देषन में श्री राजेष कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी मय जाब्ता द्वारा मुखबीर ईतला पर मेघा हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी सिणधरी की तरफ से आ रहे ट्रक नम्बर जीजे 18 यू 6835 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो ट्रक में चण्डीगढ निर्मित कुल 440 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के भरे हुए पाये गये जिसपर ट्रक चालक ओमप्रकाष पुत्र सुखराम जाति विष्नोई निवासी करावडी, थाना झाब जिला जालौर को गिरफ्तार कर ट्रक व शराब को जब्त कर पुलिस थाना रागेष्वरी पर मुलजिम के विरूद्व प्रकरण संख्या 67/21017 धारा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम से पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 16 लाख रूपये आंकी गई है।

बाड़मेर आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 2 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



बाड़मेर आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 2 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त
महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के पुलिस थाना नागाणा पर गठित टीम लुणाराम स.उ.नि. मय दल द्वारा दिनांक 13.06.17. को थाना हल्का क्षैत्र में छीतर रोड़ कवास में अनिल भंसाली द्वारा अपनी जिप्सम की फैक्ट्री में नाबालिक बच्चे हसीबुर रहमान व असीकुल रहमान को कम मजदुरी में गर्मी के समय में अधिक कार्य करवाते पाये जाने पर बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाकर मुलजिम अनिल भंसाली के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर धारा 79 जे.जे. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना चैहटन:- श्री सांवलराम हैड कानि पुलिस थान चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद धनाउ में मुलजिम खेतसिंह पुत्र अचलसिंह जाति राणाराजपूत निवासी धनाउ के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 8 बोतल अग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर जनहित के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल करेंःनकाते


बाड़मेर  जनहित के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल करेंःनकाते
बाड़मेर, 14 जून। जनहित एवं उच्च प्राथमिकता वाले कार्याें को शामिल करके वास्तविक तकमीने के साथ प्रस्ताव भेजे। ताकि ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी कर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कार्याें के प्रस्ताव भिजवाते समय उसके साथ यह भी अंडरटेकिंग भिजवाएं कि यह कार्य पूर्व मंे किसी योजना मंे स्वीकृत नहीं हुआ है। साथ ही अन्य किसी योजना मंे प्रस्तावित नहीं है। जिला कलक्टर नकाते ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़े जन हित के कार्याें के प्रस्तावांे को प्राथमिकता से शामिल कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइनांे के अलावा खराब हो चुके टयूबवैल के स्थान पर नए टयूबवैल खुदवाने के प्रस्ताव भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष के प्रस्ताव भेजते समय बच्चांे की संख्या, उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालयांे को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक वीरेन्द्र पुनिया को छात्रावासांे मंे आधारभूत सुविधाआंे एवं खेलकूद सुविधाआंे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्याें का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पैसे के सदुपयोग के साथ समाज के बड़े तबके को लाभ मिल सके। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने खान विभाग के अधिकारियांे को अवैध खनन एवं ओवरलोडिग वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला, आरएसएमएम के पी.आर.प्रजापति, खान विभाग के भंवरसिंह, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ - जैसलमेर- आधे घंटे में ही खत्म हो गया कांग्रेस का धरना

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ - जैसलमेर- आधे घंटे में ही खत्म हो गया कांग्रेस का धरना



जैसलमेर। प्रदेश देश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर द्वारा प्रदेश के किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में आयोजित एक दिवसीय धरना आधे घंटे में ही खत्म हो गया। जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा नेता भी रवाना हो गए। 

जैसलमेर। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

जैसलमेर। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

जैसलमेर। प्रदेश देश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जैसलमेर में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस की ओर से जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजस्थान के किसान गत साढे तीन वर्षों में आई आपदाओं की राहत का अब तक इंतजार कर रहे हैं। किसान कर्ज में डूबा हुआ है, उसकी फसल की सरकारी स्तर पर खरीद नहीं हो रही और प्रदेश सरकार आंखों पर पटटी बांधे बैठी है। धरने में जैसलमेर प्रभारी पुखराज पाराशर, पीसीसी सचिव रूपाराम मेघवाल, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बाड़मेर। राजस्व अधिकारियो की बैठक 17 को

बाड़मेर। राजस्व अधिकारियो की बैठक 17 को

बाड़मेर। राजस्व 
अधिकारियो की बैठक शनिवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में रखी गई है।
अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्व 
अधिकारियो  की बैठक के दौरान न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा के अलावा विभिन्न विभागो को भूमि आवंटन, अवाप्ति संबंधित प्रकरणो तथा राज्य सरकार की योजनाओ  के क्रियान्वयन के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। आंगनबाड़ी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण, मिली कई अनियमितताएं

बाड़मेर। आंगनबाड़ी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण, मिली कई अनियमितताएं

बाड़मेर। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानो पर आंगनबाड़ी केन्द्रो  का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमिताएं पाई गई। अनुपस्थित मिले मानदेयकर्मियो  को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी ने बताया कि लाखेटाली आंगनबाड़ी पाठशाला, आंगनबाड़ी पाठशाला जटिया कुम्हारो की ढाणी, आंगनबाड़ी पाठशाला चोखला, आंगनबाड़ी पाठशाला भाटो का डेर, आंगनबाड़ी केन्द्र मूढो की ढाणी, आंगनबाड़ी पाठशाला जसनाथपुरा नंदघर भवन, आंगनबाड़ी पाठशाला खतियो का तला, आंगनबाड़ी पाठशाला खानु का तला नंदघर, आंगनबाड़ी पाठशाला खावडि़या,आंगनबाड़ी पाठशाला बागासर चोखला, आंगनबाड़ी पाठशाला जाटावास निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई।

news के लिए चित्र परिणाम

इन आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी अनुपस्थित मिली। इनका कोई अवकाश संबंधित प्रार्थना पत्र भी नहीं मिला। उप निदेशक सोनी ने बताया कि इनकी अनुपस्थिति से जाहिर है कि यह मानदेयकर्मी बिना किसी सूचना के स्वेच्छापूवर्क कार्य से अनुपस्थित रहते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन नहीं कर रहे है। साथ ही इनकी ओर से लाभान्वितों को पोषाहार वितरण नहीं कर गंभीर अनियमितताएं बरती जा रही है।यह भी स्पष्ट हैं कि लाभान्वितों को गरम पोषाहार एवं नाश्ते का नियमित वितरण नहीं कर फर्जी लाभान्वितों के आधार पर पोषाहार आपूर्तीकर्ता स्वयं सहायता समूह को अनियमित भुगतान किया गया है जो कार्य के कार्य के प्रति लापरवाही एवं गंभीर अनियमितताआंे को दर्शाता है।
उप निदेशक सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी पाठशाला रोहिली परिसर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खुली मिली। इस दौरान कार्यकर्ता रूखमादेवी एवं सहायिका नर्बदा देवी उपस्थित थी। इस केन्द्र पर 3-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की संख्या 32 पंजीकृत थी, लेकिन मौके पर केवल 6 बच्चे उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर 12 एवं 13 अप्रैल की उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। पोषाहार स्टांक रजिस्टर केन्द्र पर उपलब्ध नहीं मिला। कार्यकर्ता ने पोषाहार पंजिका को घर पर होना बताया। केन्द्र पर गरम पूरक पोषाहार एवं नाश्ते की कोई व्यवस्था नहीं थी। कार्यकर्ता से पुछने पर बताया कि महिला स्वयं सहायता अध्यक्ष श्रीमती कमला की ओर पोषाहार की आपूर्ति की जाती है,जो आज पोषाहार केन्द्र पर उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र जाटो की ढाणी रोहिली निरीक्षण के दौरान बंद मिला। आंगनबाड़ी केन्द्र को बोर्ड निजी आवास में लगा हुआ था। परिसर की स्थिति को देखने से पता चला कि वहां नियमित केन्द्र संचालन संभव ही नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र से अनुपस्थित मिली। केन्द्र पर कोई अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना नहीं पाया गया। बाद में सहायिका अपने घर से आई। सहायिका ने बताया कि कार्यकर्ता श्रीमती विनिता बाड़मेर में रहती है एवं कार्यकर्ता 5-10 दिन में एक बार बाड़मेर से आती है। जबकि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार केन्द्र की मानदेयकर्मी का चयन स्थानीय निवासी का किया जाना अनिवार्य है। मौके पर उपस्थित सहायिका ने बताया कि कि केन्द्र पर बच्चे नहीं आते है एवं पोषाहार का वितरण नहीं होता है। केन्द्र का रिकार्ड भी कार्यकर्ता के पास होना बताया। इस केन्द्र पर जाटावास की कार्यकर्ता श्रीमती अनिता चौधरी स्वयं सहायता समूह संचालित कर रही है, जो पोषाहार की आपूर्ति नहीं करवा रही है। इससे स्पष्ट हैं कि मानदेयकर्मी की ओर से बिना कोई सूचना के स्वेच्छापूवर्क कार्य से अनुपस्थित रहते हुए केन्द्र का संचालन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी पाठशाला जाटावास बंद मिली। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा अनुपस्थित मिली। केन्द्र के पास उपस्थित अन्य महिला से पुछने पर बताया कि कार्यकर्ता अनिता चौधरी बाड़मेर में रहती है एवं 10-15 दिन में एक बार आती है और केन्द्र पर पोषाहार का वितरण नहीं होता है। आंगनबाड़ी पाठशाला मुसलमानांे की बस्ती नंदघर फकीरो की बस्ती मंे कार्यकर्ता श्रीमती बेबी देवी एवं सहायिका लीला कुमावत उपस्थित मिली। आशा-सहयोगिनी श्रीमती मोरू कुमावत केन्द्र पर उपस्थित नहीं थी। केन्द्र पर 3-6 वर्ष के 40 बच्चे पंजीकृत थे, किन्तु मौके पर 5 बच्चे मौजूद मिले।
शाला पूर्व शिक्षा रजिस्टर माह नवम्बर 2016 के बाद अपूर्ण मिला साथ हीरजिस्टर संधारण में अनियिमितताएं पाई गई। पोषाहार लाभान्वित पंजिका पंजीकृत एवं वास्तविक उपस्थित हुए लाभान्वितों के योग एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान का विवरण का कॉलम खाली पाया गया। पंजिका में समूह अध्यक्ष एवं महिला सुपरवाईजर के हस्ताक्षर नहीं मिले। रिकार्ड संधारण में पाई गई अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए दोनांे पंजिकाएं कब्जे में ली गई।
उप निदेशक सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी पाठषाला सुथारो की ढाणी, नन्दघर भवन खुला मिला। केन्द्र पर सहायिका श्रीमती सोनी देवी उपस्थित थी। केन्द्र पर पंजीकृत 25 बच्चांे मंे से 15 उपस्थित मिले। सहायिका ने बताया कि केन्द इस भवन में आया है तब से गरम पोषाहार कभी नहीं आता है। रिकार्ड का अवलोकन करने पर पाया गया कि मार्च 17 से जून 2017 तक महिला सुपरवाइजर की इस केन्द्र पर विजिट नहीं हुई है। इसी तरह आंगनबाड़ी पाठशाला बोथिया जोगीवास नंदघर खुला मिला। कार्यकर्ता कानू देवी व सहायिका पुष्पा देवी उपस्थित थी। मौके पर 24 मंे से 21 बच्चे उपस्थित मिले। लेकिन गरम पोषाहार एवं नाश्ते के वितरण की कोई व्यवस्था नहीं थी। केन्द्र पर 07 मार्च 2017 के बाद सुपरवाइजर की ओर से भ्रमण नहीं करना पाया गया। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित पाई गई मानदेयकर्मियांे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित का जबाव संतोषप्रद नहीं होने पर विभागीय नियमानुसार मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर। खेताराम भील हत्या प्रकरण में हुई समझौता वार्ता ,पीडि़त परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 13 वें दिन जारी

बाड़मेर। खेताराम भील हत्या प्रकरण में हुई समझौता वार्ता ,पीडि़त परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 13 वें दिन जारी 


बाड़मेर। दलित संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि खेताराम भील की हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरने के प्रतिनिधियों को 12 बजे के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विष्नोई ने वार्ता के लिए आमत्रित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में वार्ता में प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामेष्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधिक्षक एससी/एसटी सेल रतनलाल व समिति प्रतिनिधि मण्डल में उदाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष भील समाज भूराराम भील, पंचायत समिति सदस्य किषनलाल भील, मेघवाल परिषद अध्यक्ष मूलाराम मेगवाल, राजूदास महाराज, पूर्व सरपंच मगाराम बंधड़ा, गुलामराम भील बहाला शामिल हुए। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताये गये बिन्दु जांच अधिकारी ने नोट किये। उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा सुझायें गये बिन्दुओं को अच्छी तरह जांचा जाये जितनी जल्दी हो सके प्रकरण का निस्तारण किया जाये।

news के लिए चित्र परिणाम

समिति के सदस्यों ने पुलिस अधिक्षक द्वारा दिये बयान की निन्दा कर नाराजगी जाहिर की गई। और कहा कि इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयानो से मुलजिम पक्ष के हौसले बढते है। पीडि़तों को ठेस पहुंचती है। और उनका मनोबल गिरता है व न्याय में विष्वास उठ जाता है।

वाघेला ने बताया कि धरना स्थल पर कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं प्रदेष महासचिव शब्बीर हुसैन व सह प्रभारी पूर्व यूआईटी चैयरमैन उम्मेदसिंह तंवर ने पीडि़तों की वेदना सुनी एवं खेताराम भील हत्याकाण्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और उच्च स्तर पर पैरवी कर न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा तथा शब्बीर हुसैन ने एक गरीब मृतक की पत्नी व चार मासूमों व मृतक के माता पिता को इस तपती धूप में आधा माह से न्याय के लिए बिठाये रखना असंवेदनषील दलित विरोधी सरकार को सोचना चाहिए और पुलिस व प्रषासन को तत्काल इन्हें न्याय दिलाना चाहिए और इनकी मांग पुरी करनी चाहिए।

दानाराम ने कहा कि धरने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए एवं मुख्यमंत्री के नाम का अतिरिक्ति जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को दौहराया। समय रहते हमारी मांगे पुरी नहीं की तो आन्दोलन को विषाल स्तर पर किया जायेगा और उससे स्थिति बिगड़ी तो उसके लिए पुलिस प्रषासन की जिम्मेदारी रहेगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पड़ेगा।

धरने पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा व दलित आदिवासी संघर्ष समिति के बैनर तले कैलाष रावत, लक्ष्मण बडेरा कमठा मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष, श्रवण कुमार चंदेल अध्यक्ष एससी विभाग कांग्रेस, जिला परिषद सदस्य मांगी देवी भील, बाबूलाल नामा पूर्व जिला परिषद सदस्य, दुर्गाराम भील पूर्व थानेदार, भगवानाराम, बीरबलराम बंधड़ा, सताराम लूणू, चौखाराम बक्से का तला, वेदाराम लूणू, डॉ. एम आर गढवीर, पूर्व सरपंच सुरताराम मेगवाल, पार्षद सोहनलाल, पूर्व सरपंच आसूराम महाबार, चतराराम मसूरिया, हनुमान भील जिलाध्यक्ष कांग्रेस एसटी मोर्चा, बगताराम मसूरिया, पूर्व सरपंच जैसाराम बोचिया, पूर्व सरपंच किषनाराम आगौर, गुलाबाराम महाबार, रामाराम बामणीया, चौलाराम मंसूरिया, तामलराम सहित सैकड़ों दलित उपस्थित रहे।

पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां

पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां
पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां

छछरौली (यमुनानगर)। हथनीकुंड स्थित एक रेस्टोरेंट से सोमवार को 13 लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया है। इन 7 लड़कियों में से चार पास के कॉलेज से बुलाई गई थी, वहीं दो लड़के भी पढ़ने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी लड़के-लड़कियों के अलावा रेस्टोरेंट के मालिक को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी आते हैं लड़के-लड़कियां...


पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां

- इस बारे में खिजराबाद पुलिस से जानकारी मिली है कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे जगाधरी-पौंटा नेशनल हाईवे पर शिवा रेस्टोरेंट पर दबिश दी।

- इस रेस्टोंरेट पर हरियाणा के आसपास के इलाकों ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के युवक-युवतियां आते-जाते दिखाई देते हैं। इस तरह की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी।

- बताया जाता है कि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही पूरे रेस्टारेंट में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने रेस्टोरेंट के हर कमरे की गहनता से जांच की और मौके से आरोपियों को दबोच लिया।

- एसएचओ खिजराबाद विरेंद्र राणा और मामले के जांच अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम का नेतृत्व एएसआई विरेंद्र सिंह कर रहे थे।

रेस्टोरेंट मालिक को भी हिरासत में ले पूछताछ कर रही है पुलिस

- पुलिस रेड के दौरान रेस्टोरेंट के कमरों सात लड़कियाें और 6 लड़कों को पकड़ा है। इनमें से चार लड़किया काॅलेज की थी और तीन अन्य आस-पास के गांव की, जबकि दो लड़के भी कॉलेज में ही पढ़ने वाले हैं।

- फिलहाल पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है, वहीं रेस्टोरेंट मालिक कर्ण सिंह निवासी ताजेवाला को भी हिरासत में लेकर वेश्यावृत्ति के आरोप में केस दर्ज किया है।

दिल्ली कमाने गया पति तो दोस्त भगा ले गया पत्नी, थाने में चलता रहा ड्रामा

दिल्ली कमाने गया पति तो दोस्त भगा ले गया पत्नी, थाने में चलता रहा ड्रामा


पटना (बिहार). पति-पत्नी और पति के दोस्त के बीच मंगलवार की रात लगभग आठ बजे राजधानी के बोरिंग रोड चौराहे पर देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। एक लड़के का आरोप है उसके बिजनेस पार्टनर ने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है और अब उसकी पत्नी को आने नहीं दे रहा है। दो बच्चों की मां है युवती...

दिल्ली कमाने गया पति तो दोस्त भगा ले गया पत्नी, थाने में चलता रहा ड्रामा


लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ पार्टनरशिप में कुछ साल पहले पटना के नागेश्वर कॉलोनी में हॉस्टल खोला था। इसी हॉस्टल में उसकी पत्नी वार्डन के रूप में काम करने लगी। हॉस्टल का बिजनेस सक्सेस हो गया तो वो अपनी पत्नी को जिम्मेदारी देकर कमाने दिल्ली चला गया।

लड़के ने अपने दोस्त पर लगाया ये आरोप

लड़के ने पुलिस को बताया कि जब वो पैसे कमाने दिल्ली चला गया तो इसी बीच उसके दोस्त ने उसकी पत्नी को गुमराह कर लिया और फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। लड़के ने बताया कि उसकी पत्नी दो बच्चों की मां है। लड़के ने कहा कि कॉलोनी से वो अपनी पत्नी को घर ले जा रहा था। इसी दौरान उसके दोस्त और उसके साथियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद भी जब वह पत्नी को कार से लेकर निकल गया। इसी बीच बोरिंग रोड चौराहे के पास उसके दोस्त ने उसकी पत्नी की किडनैपिंग की अफवाह उड़ा दी और स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे घेर लिया।