बुधवार, 7 जून 2017

बाड़मेर। बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया

बाड़मेर। बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया
बाड़मेर। बाल कल्याण समिति बाड़मेर में दो रिक्त पदों पर सदस्यों की नियुक्ति हुई। नव चयनित सदस्यों ने बुधवर को बाल कल्याण समिति बाड़मेर कार्यालय में जाकर अपना पदभार ग्रहण किया। बाल कल्याण समिति बाड़मेर के सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि बाड़मेर समिति में दो सदस्यों के रिक्त पद पर बाल अधिकारिता विभाग जयपुर ने महेश कुमार मेहता व अल्पना अग्रवाह की नियुक्ति की गई। दोनों सदस्यों ने बुधवार को कार्यवाहक अध्यक्ष राजाराम सर्राफ के समक्ष अपना पदभार ग्रहण किया।
Image may contain: 3 people, people sitting

जयपुर / जालोर। मुख्यमंत्री राजे ने किया तीन साल बेमिसाल पुस्तिका का विमोचन

जयपुर / जालोर। मुख्यमंत्री राजे ने किया तीन साल बेमिसाल पुस्तिका का विमोचन 

जयपुर / 
जालोर। संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में गत तीन वर्षों के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की विकासात्मक गतिविधियों की पुस्तिका तीन साल बेमिसाल ''साथ है विश्वास है हो रहा विकास है'' का विमोचन वसुंधरा राजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में किया। पुस्तिका में जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा करवाए गए सर्वांगीण विकास तथा सरकार द्वारा आमजन हितार्थ हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई है। साथ ही क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों के आकड़ो का संकलन किया गया है। पुस्तिका के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी। इस पुस्तिका में जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी शामिल की गई है। 

Displaying photo.jpg

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, जालोर जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल,रेवदर विधायक जगसीराम कोली, सांचोर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बाबूनाथ गुंदाऊ, देवराज चौधरी सहित पार्टी एवं संगठन के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

धरती पर अंगारे बरसने के साथ होगी बारिश, जानें कब तक रहेगा ऐसा प्रकोप

धरती पर अंगारे बरसने के साथ होगी बारिश, जानें कब तक रहेगा ऐसा प्रकोप
धरती पर अंगारे बरसने के साथ होगी बारिश, जानें कब तक रहेगा ऐसा प्रकोप

आजकल सूर्य देव आसमान से अग्नि बरसा रहे हैं। भंयकर गर्मी का प्रकोप जोरों पर है। भारत के कुछ भागों में तो तापमान 50 डिग्री के करीब है। जिस वजह से लोग घर में कैद होने को मजबूर हैं। एसी और कूलर भी गर्म लू के थपेड़ों के आगे फेल होते जा रहे हैं। सर्द-गर्म और लू लगने का खतरा जानलेवा भी हो सकता है। गर्म हवाओं के चलते निर्बल या कमजोर व्यक्तियों में इसका खतरा अधिक रहता है । युवाओं की तुलना में बच्चे और वृद्ध इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं । इसी प्रकार मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति भी गर्म हवाओं की चपेट में जल्दी आ जाते हैं।




मौसम के इस हाल के पीछे ग्रह-नक्षत्रों का बहुत बड़ा हाथ है। भयंकर गर्मी के पीछे बहुत से कारक हैं जैसे सूर्य का ग्रह परिर्वतन 25 मई को हुआ था। सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में प्रवेश कर गए थे। इसके साथ नौतपा भी आरंभ हो गया था। सूर्य, मंगल की युति के साथ शनि से षडाष्टक योग का निर्माण हुआ। इस योग के प्रभाव से अधिक गर्मी के साथ-साथ मध्यांतर में वर्षा के भी योग बने हुए हैं, जो फसल और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं। आने वाले समय में सावधानी बरतने की जरूरत है। 21 जून तक दिन बड़े और रातें छोटी रहेंगी।




सूर्य के आग उगलने के पीछे शनि ग्रह का भी बहुत बड़ा हाथ है। जब क्रूर ग्रह शनि, राहू और मंगल एक दूसरे से संबंध बनाते हैं तो सूर्य अग्नि की भांति तपने लगता है और धरती पर अंगारे बरसने के साथ बारिश भी होती है। जिसका मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। जब शनि और राहू एक दूसरे के पास आते हैं तो अपना-अपना विरोधपूर्ण परिणाम देते हैं।

जुए में अपनी 5 पत्नियों को हार गया सउदी अरब का राजकुमार

जुए में अपनी 5 पत्नियों को हार गया सउदी अरब का राजकुमार


सऊदी के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज जुए में अपनी 5 पत्नियां हार गया। अजीज अपने जुए की लत के चलते खासे मशहूर हैं। सूत्रों के मुताबिक अब्दुल्लाह ने जब सिनई ग्रैंड मे पोकर खेलना शुरु किया तो एक के बाद एक गेम वो हारते चले गए। माजिद 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर गवां बैठे। इसके बाद भी जब अब्‍दुल्‍लाह को सुकून नहीं मिला तो उन्‍होंने अपनी 5 पत्नियों को गिरवी रख दिया। जिसके बाद वो उन्हे भी हार गये।

जुए में अपनी 5 पत्नियों को हार गया सउदी अरब का राजकुमार


जब वो हार गए तो बिना अपनी पत्नियों को लिए वहां से चलते बने। यह कोई पहला मौका नहीं है पर कसीनो में लोग ऊंट और घोड़े दांव पर लगाते हैं और बाद में उन्‍हें छुड़ा भी लेते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने अपनी पत्नियों को हारने के बाद छोड़ दिया हो।

खाप पंचायत का तालिबानी फैसला- प्रेमी के हाथ-पांव तोड़ मारी गोली, प्रेमिका को काटा

खाप पंचायत का तालिबानी फैसला- प्रेमी के हाथ-पांव तोड़ मारी गोली, प्रेमिका को काटा
खाप पंचायत का तालिबानी फैसला- प्रेमी के हाथ-पांव तोड़ मारी गोली, प्रेमिका को काटा

पटना: बिहार में प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवती को भगाकर विवाह करने पर एक युवक को पकड़कर लोगों ने पंचायत लगाई। फिर पंचायत के फैसले के अनुसार उसके हाथ-पांव तोड़कर गोली मार दी। उसे बचाने आई उसकी मां को भी बुरी तरह पीटकर गोली मार दी गई। युवती पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया। दिल दहलाने वाली यह घटना बिहार के भागलपुर स्थित कजरैली थाना अंतर्गत गौरीचक गांव में हुई।




जानकारी के अनुसार गौरीचक गांव में रहने वाले शिक्षक हिमांशु (26) ने गांव की एक युवती सोनी के साथ भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के परिजनों ने कजरैली थाने में हिमांशु के खिलाफ अपहरण की एफ.आई.आर. दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सोनी को बरामद किया तो कोर्ट में उसने बताया कि वह स्वेच्छा से हिमांशु के साथ गई थी और दोनों ने शादी कर ली है। इसके बाद युवती के परिजनों की ओर से आयोजित की गई खाप पंचायत ने तालिबानी फैसला देते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर एस.एस.पी. मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। एस.एस.पी. ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने 2 आरोपियों अशोक यादव व प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो पर्यटन परिक्रमा हिमाचल की खूबसूरत चैल की वादियां

फोटो पर्यटन परिक्रमा हिमाचल की खूबसूरत चैल की वादियां 
चैल एक ख़ूबसूरत पहाड़ी स्थान है, जो हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में स्थित है। यहाँ का क्रिकेट और पोलो मैदान भी बहुत प्रसिद्ध है। चैल का वन्यजीव अभ्यारण्य भी बहुत ख़ास है, जो वन्यजीव प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस अभ्यारण्य में वन्यजीवों के साथ ही विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे भी पाये जाते हैं।















समुद्र तल से 2,226 मीटर ऊँची और सध टिब पहाड़ी पर स्थित चैल हिमाचल प्रदेश का बहुत ही सुन्दर स्थान है। शेनल के होम स्टे किंग्सवुड में पहुँचने पर सर्वनिवृत आईएएस  जे एस राणा और सना विमल से जब पर्यटन स्थलों पे चर्चा हुई तब उन्होंने चैल देखने का सुझाव दिया ,दूसरे दिन कुफरी से सीधे शिवपाल  सिंह चौहान के साथ चैल रवाना हुए ,बीच रस्ते एक रेस्टोरेंट के बहुत स्वादिष्ट राजमा ,चावल ,हिमाचली कढ़ी का स्वाद भी लिया। 

लॉर्ड किच्नर के आदेश के अनुसार पटियाला के महाराजा, अधिराज भूपिंदर सिंह को शिमला से निर्वासित कर दिया गया था। इसका बदला लेने के लिए भूपिन्दर सिंह ने चैल को अपनी गीष्मकालीन राजधानी बनाया और यहाँ सुंदर चैल महल का निर्माण करवाया। इस महल में ऐतिहसिल  लायक हैं तो यहाँ महाराजा पटियाला के   समय का पियानो बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं तो यहाँ गलियारों में लगी खूबसूरत पेंटिंग आपको मंत्रमुग्ध कर देगी ,महाराजा का भोजन कक्ष अब शाही डिन्नर हाल में तब्दील हो चूका हैं ,महल में संगीत सम्बंधित साज़ देखने लायक हैं ,    

चैल महल का निर्माण 1891 में हुआ और यह चैल की शाही वीरासत है। इसके अलावा चैल का वन्यजीव अभयारण्य जहाँ कई प्रकार के पेड़ पौधे पाए जाते हैं, चैल के प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं। इस अभयारण्य में कई वन्यजीव जैसे इंडियन मुन्टैक, तेंदुआ, कलगीदार साही, जंगली सूअर, गोरल, साम्भर, यूरोपीय लाल हिरण पाए जाते हैं।

चैल का क्रिकेट और पोलो मैदान समुंदरी तट से 2444 मीटर ऊँचा है। यह दुनिया का सब से ऊँचा स्थित क्रिकेट मैदान है। अब यह चैल सैन्य पाठशाला के अंतर्गत है







गुरुद्वारा साहिब, काली का टिब्बा, महाराजा महल यहाँ के प्रमुख पर्यटक स्थल है। यह ट्रैकिंग और फिशिंग के लिए उत्तम स्थान है। चैल जाने के लिए रोड मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग की सेवा उपलब्ध है। इस स्थान को देकने का सबसे बढ़िया समय मार्च और मई के बीच है जब यहाँ सर्दी होती है। यहाँ का मधुर वातावरण गर्मियों में भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

वन्यजीव अभयारण्य




चैल महल का निर्माण वर्ष 1891 में हुआ था और यह चैल की शाही वीरासत है। इसके अतिरिक्त चैल का वन्यजीव अभयारण्य, जहाँ कई प्रकार के पेड़ पौधे पाए जाते हैं, चैल के प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं। इस अभयारण्य में कई वन्यजीव पाये जाते हैं, जैसे-




इंडियन मुन्टैक

तेंदुआ

कलगीदार साही

जंगली सूअर

गोरल

साम्भर

यूरोपीय लाल हिरण

पर्यटक स्थल

चैल का क्रिकेट और पोलो मैदान भी बहुत प्रसिद्ध है, जो समुद्री तल से 2,444 मीटर ऊँचा है। यह दुनिया का सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित क्रिकेट मैदान है। अब यह चैल सैन्य पाठशाला के अंतर्गत है। गुरुद्वारा साहिब, काली का टिब्बा, महाराजा महल यहाँ के प्रमुख पर्यटक स्थल है। यह ट्रैकिंग और फिशिंग के लिए भी उत्तम स्थान है।[1]




कब और कैसे जाएँ




चैल जाने के लिए सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग की सेवा उपलब्ध है। इस स्थान को देकने का सबसे बढ़िया समय मार्च और मई के बीच है, जब यहाँ सर्दी होती है। यहाँ का मधुर वातावरण गर्मियों में भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।



मंगलवार, 6 जून 2017

बाड़मेर मंे 50 हजार दिव्यांगांे का होगा निःशुल्क पंजीकरण



बाड़मेर मंे 50 हजार दिव्यांगांे का होगा निःशुल्क पंजीकरण
-पंजीकरण के लिए विशेष इंतजाम के निर्देश, ई-मित्र पर पंजीकरण के पैसे वसूले तो दर्ज होगी एफआईआर

बाड़मेर, 06 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले मंे करीब 50 हजार दिव्यांगांे को चिन्हित एवं पंजीकरण के लिए विभागीय अधिकारियांे को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए है। अटल सेवा केन्द्रांे एवं ई-मित्रांे पर दिव्यांगांे का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने दिव्यांगांे के पंजीकरण के एवज मंे किसी तरह की राशि वसूलने पर संबंधित ई-मित्र संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के प्रथम चरण के तहत दिव्यांगांे का चिन्हीकरण एवं पंजीकरण आगामी 24 सितंबर तक किया जाएगा। इसके तहत विशेष योग्यजनांे के संबंध मंे आधारभूत जानकारी नाम, पिता का नाम, पता, जन्म तिथि, भामाशाह नामांकन, आधार संख्या, पेंशन भुगतान आदेश तथा वर्तमान मंे उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाआंे का sso.rajasthan.gov.in पर पंजीयन किया जाएगा। उनके मुताबिक पोर्टल खुलने पर एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड डालना होगा। यदि एसएसओ आईडी उपलब्ध नहीं है तो पहले एसएसओ आईडी बनाने के बाद पोर्टल पर लोगिन कर Specially Abeld Regisitration के Icon पर क्लिक कर पंजीयन किया जा सकता है। उनके मुताबिक ई-मित्र केन्द्रांे, ग्राम पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्र के अलावा विशेष योग्यजन स्वयं भी कंप्यूटर एवं मोबाइल पर अपना पंजीयन कर सकते है। यह पंजीयन विशेष योग्यजनांे के लिए निःशुल्क होगा। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक पंजीयन के लिए ई-मित्र केन्द्र को 30 रूपए की राशि अलग से उपलब्ध करवाई जाएगी। ई-मित्र एवं अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद आवेदक विशेष योग्यजन को पावती रसीद देनी होगी। इसमंे उसके पंजीयन आवेदन क्रमांक तथा आधारभूत जानकारी का उल्लेख हो।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 25 सितंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभावार निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। साथ ही विशेष योग्यजन को किस तरह के कृत्रिम अंग उपकरण की आवश्यकता है, की अभिशंषा की जाएगी। जिनको कृत्रिम हाथ, पैर, पोलियो सुधार आपरेशन की जरूरत है, उनको चिन्हित कर जिला अस्पताल मंे आपरेशन करवाने के साथ कृत्रिम हाथ एवं पैर के लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर से संपर्क कर उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि तृतीय चरण 13 दिसंबर से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2018 तक चलेगा। इस दौरान प्रमाणित विशेष योग्यजनांे को जिला मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं अन्य योजनाआंे यथा पेंशन, पालनहार, आस्था कार्ड, बस, रेल पास से लाभांवित करवाया जाएगा।

कौनसे विभाग की क्या जिम्मेदारी रहेगीः विशेष योग्यजन चिन्हिकरण एवं पंजीकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को 0 से 3 एवं 3 से 6 वर्ष की आयु के बालक-बालिका, गर्भवर्ती, धात्री, किशोरी बालिका, शिक्षा विभाग को 6 से 18 वर्ष तक की आयु के विद्यालय आने वाले विद्यार्थी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रांे मंे रहने वाले विशेष योग्यजन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी एवं सीएचसी सेवा क्षेत्र मंे रहने वाले विशेष योग्यजन, नगरीय विकास विभाग को शहरी क्षेत्र मंे निवासरत विशेष योग्यजन का चिन्हीकरण एवं पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए है।

किनका हो सकेगा पंजीकरणः दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत सूचीबद्ध दिव्यांगांे का पंजीकरण हो सकेगा। इसके तहत अंधता, अल्प दृष्टि ,कुष्ठ रोग मुक्त ,श्रवण बाधित, चलन निःशक्तता, बौनापन, बौद्धिक अक्षमता, मानसिक रोगी, स्वलीनता ,प्रमस्तिष्क घात, मांसपेशीय दुर्विकास,क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीशन, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबलीटी, मल्टीपल स्कलेरोसीस, वाक् एवं भाषा निःशक्तता, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, अधिरक्तस्राव ,सीकल सैल डिजीज ,बहु निःशक्तता, तेजाब हमला पीडि़त,पार्किन्संस रोग शामिल है।

क्या होगी पंजीयन की प्रक्रियाः विशेष योग्यजन निकटतम ई-मित्र केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक जाकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा स्वयं के कम्प्यूटर, मोबाइल से पर भी पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए उसको भामाशाह कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, पेंशन भुगतान आदेश की जानकारी लानी होगी। इसके अलावा पंजीयन के समय अपलोड करने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र,परिवार का वार्षिक आय प्रमाण-पत्र, अगर पहले से बना हुआ है तो निःशक्तता प्रमाण-पत्र लाना होगा।

आठ स्थानांे पर आज होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

बाड़मेर, 06 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को आठ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर के लिए राउप्रावि मेघवालो की बस्ती, बाड़मेर आगोर, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत झणकली, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत बोड़वा एवं सेवनियाला के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सेवनियाला, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत सियाणी, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत खारा महेचान, चौहटन उपखंड मंे जानपालिया एवं बीसासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जानपालिया, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत कोटड़ी, बालोतरा उपखंड मंे पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाटोदी मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

किसानांे को पौधे भंेटकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

बाड़मेर, 06 जून। केयर्न इंडिया की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान किसानांे को पौधे भेंट किए गए। इस दौरान ग्रामीणांे ने अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

भाड़खा गांव मंे केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह, नाबार्ड के प्रबंधक दिनेश प्रजापति, स्वयंसेवी संस्था बायफ के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान 134 किसानांे को पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी प्रयासो से सम्भव नहीं है। इसे जन-आन्दोलन बनाना होगा। हम अपने जल स्रोतों के संरक्षण के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने में सफल हो सकते हैं।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सप्ताह में भू में केलाई नाडी पर उत्साह के साथ हुआ श्रमदान

जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सप्ताह में भू में केलाई नाडी पर उत्साह के साथ हुआ श्रमदान
प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर, जिला प्रमुख ने नाडी पर किया श्रमदान
जिला अधिकारियों एवं महिलाओं ने दिखाई श्रमदान में भारी उत्साह



जैसलमेर, 06 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण (द्वितीय चरण) में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सप्ताह समारोह की शुरूआत ग्राम पंचायत भू के केलाई नाडी पर श्रमदान से की गई। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के नेतृत्व में केलाई नाडी में जिलाधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों ने अपने हाथों से श्रमदान कर नाडी की खुदाई की। इस श्रमदान में महिलाओं मे भारी उत्साह दिखाई दिया। देखते ही देखते केलाई नाडी पर ग्रामीणों का अपार समूह उमड पडा एवं स्वैच्छा से श्रमदान कर यह संदेष दिया कि वर्षाती जल संरक्षण में सभी की सहभागिता जरूरी है। लगभग दो घण्टे चले इस श्रमदान में नाडी की अच्छी खुदाई की एवं खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टरों में डालकर पाल पर डाली गई।
मुख्यमंत्री जल संरक्षण सप्ताह के श्रमदान के साथ उत्साह से शुरूआत की जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, विकास अधिकारी धनदान देथा, सरपंच भू श्रीमती हनीफों बानू, नगर विकास के सचिव बी.एल.रमण, अधीक्षण अभियंता जलदाय जे.पी.जोरवाल, अधीक्षण अभियंता वाटरषेड गंगासिंह राठौड, पूर्व सरपंच फूसेखां सहित जिलाधिकारी एवं अच्छी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने श्रमदान किया।
सभा का हुआ आयोजन, जल संरक्षण का दिया संदेष
केलाई नाडी पर श्रमदान के बाद आयोजित हुई सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया के ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में जल संरक्षण के क्षेत्र में मिली भारी सफलता की हर स्तर पर तारीफ हुई है। इस अभियान के प्रथम चरण की सफलता को ध्यान में रखते हुए द्वितीय चरण को संचालित किया जा रहा है वहीं शहरी क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को संचालन हुआ जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यो पर विषेष ध्यान दिया गया। उन्होंनंे ग्रामीणों को कहा कि इस अभियान की सफलता का परिचायक इस श्रमदान में झलक रही है जिसमें सभी ग्रामीण इच्छा से जल संरक्षण के कार्यो में जुड रहें है। उन्होंनें प्रत्येक माह एकादषी एवं अमावस्या पर नाडी एवं तालाबों में श्रमदान कर इस पावन अभियान में सहयोग देने का संदेष दिया। उन्होंनें कहा कि जब वर्षात से यह नाडी खुदाई के बाद जल के भराव से भरी जाएगी तो वह पानी उनके व पषुधन के पीने के काम आएगा। उन्होनंे श्रमदान अभियान में महिलाओं की अच्छी भागीदारी पर तारीफ भी की एवं जल संरक्षण के लिए सदैव पे्ररित रहने की बात कही।
उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणजन को राहत देने के लिए राजस्व लोक अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण षिविर चलाकर उनके कार्यो को ग्राम पंचायत स्तर पर ही निस्तारित कर रही है इसलिए ग्रामीणों को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार 1 जून से विषेष योग्यजनों के लिए चिन्ह्किरण षिविर का आयोजन भी शुरू कर दिया है जिसमें 21 प्रकार केटेगरी के विषेष योग्यजनों का पंजीयन होगा। उन्होंनें जिला कलक्टर से कहा कि वे इस अभियान के दौरान पंचायत की आबादी के तीन प्रतिषत निषक्त का पंजीयन हो उसी अनुरूप कार्य करावें एवं इसके लिए ग्राम सेवक, एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यक्रर्ता का प्रषिक्षण प्रदान करावें।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सप्ताह की शुरूआत श्रमदान में केलाई नाडी पर ग्रामीणों ने उत्साह दिखाई उसकी तारीफ की। उन्होंनें ग्रामीणों को कहा कि महानरेगा में 100 दिवस रोजगार प्राप्त करें। उन्होंनें विकास अधिकारी व ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि वे फार्म नम्बर 6 भरकर ईच्छुक लोगों को रोजगार पर लगावें। उन्होंनें 1 जून से प्रारम्भ किय विषेष योग्यजन निःषक्त चिन्ह्किरण में ग्राम में जो भी निःषक्त हो उसका पंजीयन अटल सेवा केन्द्र पर जाकर करावें।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान की तारीफ की एवं कहा कि इससे वर्षाती जल संग्रहण एवं संरक्षण में बढावा मिला है। उन्होंनें श्रमदान कार्य में महिलाओ की अच्छी भागीदारी की तारीफ की एवं माह में एक दिन तालाब, नाडी में श्रमदान करने की सीख दी। उन्होंनंे बालिका षिक्षा पर विषेष ध्यान देने की बात कही।
पूर्व सरंपच फूसे खां ने भू में पेयजल विभाग का नलकूप खुदवाने व विद्युत वोल्टेज में सुधार लाने की बात कही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के द्वितीय चरण में चयनित गांवों में जल स्वावलंबन सप्ताह के दौरान की जाने वाली गतिविधियांे पर प्रकाष डाला एवं कहा कि पहले दिन श्रमदान के साथ ही जागरूकता सभा एवं जागरूकता चेतना रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन विकास अधिकारी धनदान देथा ने किया। इस दौरान प्रभारी सचिव के साथ ही अन्य अतिथियों ने बच्चों को बिस्किट एवं टाॅफी वितरित की।
सामुहिक चेतना रैली का हुआ आयोजन, दिखाई हरी झण्डी
इस अवसर पर केलाई नाडी से महिलाओं, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की जल संरक्षण के लिए सामुहिक चेतना रैली का आयोजन किया गया। इस चेतना रैली को प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली केलाई नाडी से होती हुई भू गांव में गई रैली के संभागियों ने जल संरक्षण के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को वर्षाती जल संरक्षण एवं संग्रहण का संदेष भी दिया।
------000-----
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में हुए टांका निर्माण कार्य का किया निरीक्षणजैसलमेर, 06 जून। जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने भू ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में कब्रिस्तान में नव निर्मित सामुदायिक टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं उसकी गुणवता को देखी। उन्होंनें वर्षात में आने वाले पानी के लिए बनाई गई आगोर व्यवस्था को भी देखा। इस टांके पर हैण्डपंप की भी सुविधा लगी हुई थी जिससे लोग आसानी से पानी निकाल सकते है।
प्रभारी सचिव ने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत हुए कार्यो की जानकारी ली। विकास अधिकारी धनदान देथा ने बताया कि इस टांके के निर्माण पर 1 लाख 50 हजार रूपये की राषि खर्च की गई है।
-----000-----
प्रभारी सचिव गेरा एवं जिला कलक्टर मीना ने सम राजस्व केम्प का औचक निरीक्षण कियाग्रामीणों के राजस्व संबंधी प्रकरण अधिक से अधिक मौके पर निस्तारण के दिए निर्देष
ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं
जैसलमेर, 06 जून। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सम में आयोजित राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर का औचक निरीक्षण किया एवं वहां विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंनें इस दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनसे क्षेत्र के पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव गेरा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन षिविरों में बकाया राजस्व के प्रकरण के साथ ही आपसी सहमति से बंटवारें, फोतेदगी म्यूटेषन, नाम शुद्विकरण, सार्वजनिक रास्तों के प्रकरणों को अधिकाधिक निस्तारण कर लोगों को राहत पंहुचावें तभी इन षिविरों की सही उपादेयता साबित होगी। उन्होंनें ग्रामीणों से कहा कि 15 विभागो द्वारा षिविरों में कार्य किया जा रहा है उसका वे पूरा लाभ उठावें। उन्होंनें षिविरों के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जो जानकारी दी जाती है उसकी पूरी सीख लें एवं पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करावें।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने षिविर में राजस्व एवं उप निवेषन विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी एवं उप निवेषन तहसीलदार को निर्देष दिए कि खातेदारी का एक भी प्रकरण बकाया नहीं रहें। उन्होंनें कहा कि एक जून से विषेष योग्यजन चिन्ह्किरण का कार्य चालू हो गया है जो 24 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें 21 प्रकार की केटेगरी के विषेष योग्यजनों का चिन्ह्किरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके क्षेत्र में इस केटेगरी के जितने भी विषेष योग्यजन हो उनका अटल सेवा केन्द्र में ग्राम सेवक के पास अनिवार्य रूप से पंजीयन करावें ताकि बाद में उनको प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।
महानरेगा में मिलेगा रोजगार
जिला कलक्टर मीना ने सम पंचायत में महानरेगा के जाॅब कार्ड की जानकारी ली तो बताया कि पंचायत में 2327 जाॅब कार्ड धारी है लेकिन महानरेगा कार्यो पर कम लोग रोजगार पर लगे हुए है। उन्होंनें ग्रामीणों से रोजगार पर लगने की बात पूछी तो बताया कि वे रोजगार करना चाहते है। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं मौके पर ही विकास अधिकारी व ग्राम सेवक को निर्देष दिए कि वे आज ही इच्छुक लोगों के फार्म नम्बर 6 भरकर उनको 15 दिवस में रोजगार पर लगवा दें। उन्होंनें ग्रामीणों द्वारा पषु षिविर खोलने की मांग पर बताया कि राज्य सरकार से इस संबंध मंे शीघ्र ही स्वीकृति मिलते हर षिविर चालू कर दिए जायेगें। उन्होंनें भीलों की ढाणी के वासिंदांे की मांग पर सहायक अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे ढाणी में नई जीएलआर के प्रस्ताव लेकर स्वीकृति करावें। उन्होंनें पषु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर ही पषु पालकों को मिनरल मिक्सचर वितरण करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे 2 किसानों को पासबुक भी प्रदान की।
उपखण्ड अधिकारी कैलाष चन्द शर्मा ने षिविर के दौरान राजस्व संबंधी होने वाले कार्यो की जानकारी दी। विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो एवं योजनाओं, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। षिविर में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, नायायब तहसीलदार भागीरथसिंह चारण के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें एवं अपने विभाग से संबंधित कार्य संपादित कर रहें थें। षिविर में अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए एवं प्रभारी सचिव तथा जिला कलक्टर को अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के साथ ही आबादी भूमि बढानें, डीएनपी क्षेत्र में आ रही समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।
-----000-----

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल कल करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा



बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल कल करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 06 जून। प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार 08 जून को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा।

कार्यशाला गुरू कोः मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 10 हजार से अधिक का सहयोग मशीन, नकद एवं सामग्री के रूप मंे करने वाले भामाशाहांे को 8 जून को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित कार्यशाला के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

तिरसिगड़ी सोढ़ा मंे श्रमदान कल

बाड़मेर, 06 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कल्याणपुर पंचायत समिति की नेवरी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तिरसिगड़ी सोढ़ा मंे गुरूवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माडल तालाब निर्माण कार्य मोलप तालाब मंे होने वाले श्रमदान मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल के अलावा विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से श्रमदान मंे शामिल होने की अपील की है।

जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल का संशोधित कार्यक्रम जारी

बाड़मेर, 06 जून। जिला कलक्टर की माह जून मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 जून को सनाउ ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई एवं आंटिया ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इसी तरह 23 जून को भलीसर मंे जन सुनवाई एवं राणासर कला मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसयें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

बाड़मेर,जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं




बाड़मेर,जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

-जालीपा मंे निर्माणाधीन मेडिकल कालेज एवं अनाज गोदाम का निरीक्षण किया।

बाड़मेर,06 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को भादरेस मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे का त्वरित गति से समाधान करवाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भादरेस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणांे ने बिजली,पानी,मनरेगा एवं पावर प्लांट मंे स्थानीय लोगांे से रोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित परिवेदनाआंे से अवगत कराया। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे पर प्रभावी कार्रवाई कर यथाशीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जालीपा मंे मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। उन्हांेने भवन निर्माण की गति बढाने एवं कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जालीपा ग्राम पंचायत मंे अनाज गोदाम एवं श्मशान घाट जीर्णाेद्वार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले भादरेस पहुंचने पर ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर का स्वागत किया। जिला कलक्टर नकाते ने भादरेस मंे राजवेस्ट पावर प्लांट का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने पावर प्लांट मंे विद्युत उत्पादन, सुरक्षा एवं श्रमिकांे को मिलने वाली सुविधाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।

जालोर प्रभारी मंत्राी व सचिव बुधवार को रेवत में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेगें



जालोर प्रभारी मंत्राी व सचिव बुधवार को रेवत में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेगें



जालोर 6 जून - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल एवं प्रभारी सचिव कंुजी लाल मीना बुधवार को जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के रेवत ग्राम में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेगें।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जालोर पंचायत समिति के रेवत ग्राम में बुधवार को प्रातः मुख्य तालाब पर श्रमदान का कार्य किया जायेगा जिसमें 9.00 बजे जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल एवं प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना भाग लेगें। उन्होनें बताया कि श्रमदान कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता सहित विभिन्न लोग शामिल होगें।

----000---

सायला में ई-मित्रा संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जालोर 6 जून - सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सायला पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई।

सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क के संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सायला पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई जिसमें ई-मित्रा धारकों को नए एसएसओ पोर्टल के माध्यम से लाॅगइन करने से लेकर विभिन्न सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सूचना सहायक पुष्पेन्द्र कुमार ने ई-मित्रा की विभिन्न सेवाओं के रूप में जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, रोजगार तथा रोजगार नियोक्ता पंजीकरण, मूल निवास प्रमाण पत्रा के लिए नामांकन, ई-मित्रा पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी दी वही मास्टर ट्रेनर वक्रांगी के ब्लाॅक समन्वयक भवानी सिंह ने भामाशाह नामांकन व संशोधन, पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्रा आदि योजनाओं की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के कार्मिक लकमाराम भाटी ने दिव्यांग चयन, सहयोग उपहार योजना, विधवा पुत्राी विवाह, छात्रावास फाॅर्म एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर सीएससी के जिला समन्वयक मगाराम चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के माध्यम से राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीएससी केन्द्रों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें प्रत्येक सफल अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्रा एवं केन्द्र संचालक को उचित मानदेय देय होगा। सूचना सहायक जितेन्द्र कुमार ने कैशलेस के बारे में जानकारी दी तथा सभी ई-मित्रा संचालकों को अपने कियोस्कों पर निर्धारित रेट-लिस्ट लगाने के लिए निर्देश किया।

ओटवाला में ग्रामीणों को वित्तीय सााक्षरता की जानकारी दी

जालोर 6 जून - वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के तत्वाधान में ओटवाला ग्राम के अटल सेवा केन्द्र में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिविर आयोजित किया गय जिसमें वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।

शिविर में परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने उपस्थित लोगों को बैंक की नवीनतम योजनाओं सहित केवाईसी ऋण अनुशासन पालन, शिकायत निवारण एवं डिजिटल बैकिंग, डिजिटल बैंकिंग में मोबाईल बैंकिंग, भीम एप, स्टार 99 प्लस, एसबीआई बडी आदि की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बचत का महत्व समझाते हुए प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया। उन्होंने आज के परिपेक्ष्य में भ्रामक एवं ठगीपूर्ण फोन से सावधान करते हुए मोबाईल धारकों एवं एटीएम धारकों को बताया कि बैंक की शाखाओं से इस तरह के फोन नहीं किए जाते हैं इसलिए किसी को एटीएम पिन नम्बर, आधार नम्बर आदि गोपनीय जानकारी नहीं बताये तथा फर्जी काॅल आने पर सीधे बैंक से सम्पर्क करें।

इस अवसर पर ग्रामसेवक रेशाराम सुन्देशा, बैक बीसी सांवलाराम, पंचायत सहायक रमेश कुमार, नरपत कुमार, कान्तिलाल, सांवलाराम, हड़मतराम, गटाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

---000----

उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर 6 जून - जिला रसद अधिकारी ने आहोर तिलहन उत्पाद संघ समिति द्वारा उचित मूल्य दुकानदार के रूप में बरती गई अनियमितता पर उसका प्राधिकरण पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर प्रवर्तन अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर तिलहन उत्पाद संघ समिति आहोर के उचित मूल्य दुकानदार द्वारा गंभीर अनियमितता पाये जाने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया हैं तथा दुकान की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था निकटतम डीलर आहोर के उचित मूल्य दुकानदार हीरालाल को दी गई हैं।

----0000---

राजस्व सहित विभिन्न योजनाओं की बैठक 11 को
जालोर 6 जून - जिले के राजस्व, लेखा, विधि, भू-अभिलेख एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 11 जून को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का प्रजेन्टेशन दिया जाकर समीक्षा व चर्चा की जायेगी।

---000---

बाडमेर,हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित



बाडमेर,हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बाडमेर, 6 जून। जिले के कुशल हाथकरघा बुनकरों से उनके श्रेष्ठ उत्पाद के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए 30 जून, 2017 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथ करघा पर बुनाई कार्य में पिछले तीन वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत तीन वर्षो से इस पुरस्कार के लिये चयनित नहीं किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर मय दो फोटो एवं स्वयं के हाथकरधा उत्पाद के साथ जमा कर सकते है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपए तथा सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपए है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

अजमेर,जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत होंगे अनेक कार्यक्रम आमजन करेंगे श्रमदान, पूर्ण कार्यों का होगा लोकार्पण



अजमेर,जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत होंगे अनेक कार्यक्रम

आमजन करेंगे श्रमदान, पूर्ण कार्यों का होगा लोकार्पण


अजमेर, 06 जून। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित गांवों में आगामी 9 जून तक जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जल स्वावलम्बन सप्ताह में अभियान के तहत अब तक हुए कार्यों की प्रगति से ग्रामवासियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं कार्यों का निरीक्षण, ग्रामवासियों के साथ श्रमदान करने तथा पूर्ण हो चुके कार्यांे का लोकार्पण भी होगा। सप्ताह के दौरान ग्रामवासियों को जल स्वावलम्बन अभियान की प्रतिज्ञा दिलवायी जाएगी। साथ ही प्रत्येक गांव में ग्रामवासियों, महिलाओं, विघर्थियों एवं युवकों की सामूहिक रैली निकालकर दानदाताओं एवं संगठनों द्वारा सहयोग प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। अभियान के दौरान विभिन्न दानदाताओं को सहयोग देने के लिए प्रशिस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने जिले के समस्त कार्यकारी विभागों को निर्देशित किया है कि व सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यकारी विभाग अपने-अपने कार्यों पर ग्रामवासियों को श्रमदान के लिए प्रेरित करेंगे तथा स्वयं भी श्रमदान करेंगे। संबंधित विभाग अपने पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण सप्ताह के दौरान ही जिले के जनप्रतिनिधियों के हाथो से करावंे तथा चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय कार्यशाला 9 को होगी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में नकद, सामग्री एवं मशीन के रूप में दिए जाने वाले दानदाताओं का 9 जून को जिला स्तर पर प्रातः 11 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार जिला परिषद अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में सम्मानित किया जाएगा।

बुधवार को होगा जिले भर में श्रमदान
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत बुधवार 7 जून को प्रातः 9 बजे से जिले भर में श्रमदान का कार्यक्रम होगा। इसमें अराई पंचायत समिति के ग्राम कटसूरा में चारागाह में नाड़ी निर्माण कार्य पर श्रमदान होगा। इसी प्रकार भिनाय पंचायत समिति में छछुन्दरा में उसरी पीटी रिनोर्वेशन कार्य, जवाजा पंचायत समिति के माथुवाड़ा में एनीकट डीसिटिंग माधुवाड़ा लास्ट बार्डर कार्य, केकड़ी पंचायत समिति के साकरिया में नयातालाब में गिट्टी कार्य, किशनगढ़ पंचायत समिति के रूपनगढ़ पावर हाउस के पास नई नाड़ी खुदाई कार्य, मसूदा पंचायत समिति के हनुतिया में आव खुदाई का कार्य, पीसांगन पंचायत समिति के बुधवाड़ा में कालू बाबा नाडा की आव खुदाई कार्य, सरवाड़ पंचायत समिति के फतेहगढ़ धोबीगट्टा वाली बहाली पर नाडी निर्माण कार्य एवं श्रीनगर पंचायत समिति के बीर गांव में पटपडा में एनपीटी निर्माण कार्य पर श्रमदान किया जाएगा।

बुधवार को होगा कार्यों का लोकार्पण

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बुधवार 7 जून को अनेक कार्यों का लोकार्पण होगा। उन्होंने बताया कि अरांई पंचायत समिति के बिंजरवाड़ा गांव में रूफटाप डब्ल्यूएचएस राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानाडा एवं राजकीय माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय कालानाडा, रूफटाप डब्ल्यूएचएस राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय पछीपाला कालानाडा कार्यों का लोकार्पण होगा। इसी प्रकार भिनाय पंचायत समिति के कुम्हारिया में रूफटाप डब्ल्यूएचएस अटल सेवा केन्द्र का एवं जवाजा पंचायत समिति के टाटगढ़ में रूफटाप डब्ल्यूएचएस तहसील कार्यालय टाटगढ़, रूफटाप डब्ल्यूएचएस वेटनरी अस्पताल टाटगढ़, रूफटाप डब्ल्यूएचएस राजकीय बालिका विद्यालय तेजा चैकी टाटगढ़ एवं रूफटाप डब्ल्यूएचएस पुलिस स्टेशन टाटगढ़ में कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।




राज्य स्तरीय जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी

अजमेर जिले के 20 संभागियों ने लिया भाग


अजमेर, 6 जून। पर्यावरण संरक्षण मात्रा सरकार का दायित्व नहीं है वरण यह आमजन की जिम्मेदारी भी है। यह विचार सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय के प्राणीशास्त्रा विभाग की व्याख्याता डाॅ. भारती प्रकाश ने सोमवार को झालावाड़ में जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जैव विविधता एवं पर्यावरण संगोष्ठी में व्यक्त किए।

दो दिवसीय इस संगोष्ठी में अजमेर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के 20 संभागियों ने भाग लिया। डाॅ. भारती प्रकाश ने कहा कि पर्यावरण व जैव विविधता का सम्मान व्यक्तिगत व सामूहिक दोनों स्तर पर किया जाना चाहिए। जिससे किसी एक पक्ष के शिथिल होने पर दूसरे पक्ष की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े। उन्होंने वृक्षारोपण के समानान्तर वृक्ष संरक्षण कार्यक्रम को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने पर जोर दिया।

इस मौके पर व्याख्याता डाॅ. रीना व्यास ने खाद्य पदार्थों को कृत्रिम रूप से पचाए जाने व उनसे होने वाले घातक प्रभावों पर प्रकाश डाला जबकि व्याख्याता उमेश दत्त ने अजमेर क्षेत्रा में पक्षियों से संबंधित जैव विविधता की दृष्टि से आनासागर झील को एक समृद्ध झील बताया और इसे ईको ट्यूरिज्म की दृष्टि से विकसित किए जाने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी में प्राणीशास्त्रा के शोधार्थी दीपिका सिंह, सुश्री रश्मि शर्मा एवं सेवाराम देवासी ने भी अपने विभिन्न पत्रा प्रस्तुत किए। संगोष्ठी में आयोजित चित्रा प्रदर्शनी में राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के व्याख्याता श्री विकास सक्सेना तथा अजमेर के डाॅ. विवेक शर्मा ने भी अपने चित्रों को प्रदर्शित किया।



विकास कार्यों की समीक्षा बैठक स्थगित
अजमेर, 6 जून। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में 7 जून बुधवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।

जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 8 को

अजमेर, 6 जून। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों पर सुनवाई करने के लिए 8 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बैठक आयोजित की जाएगी।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

बुधवार को 4 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर

अजमेर, 6 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत बुधवार 7 जून को 4 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 7 जून बुधवार को राजगढ़, पगारा, बरल द्वितीय एवं करांटी में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

जालोर सांसद पटेल ने की हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से मुलाकात



 जालोर सांसद पटेल ने की हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से मुलाकात



मंगलवार को जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने राजस्थानी प्रवासी बन्धुओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद पटेल ने राज्यपाल सोलंकी को राजस्थाी प्रवासी बन्धुओं को हरियाणा राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का आग्रह किया।




प्रवासी बन्धु जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि में भी मारवाड़ का नाम रोषन करें: सांसद पटेल
सांसद देवजी पटेल मंगलवार को हरियाण प्रवास के दौरान हरियाण में राजस्थान के प्रवासी बन्धुओं से रूबरू होकर प्रवासियों से व्यवसाय के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के जन्मभूमि की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए प्रवास में भी अपनी पैठ कायम रखनी होगी तथा मारवाड़ का नाम अन्य राज्यों में भी रोशन करें। उन्होंने राजस्थानी प्रवासी बन्धुओं को सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने प्रवासियों से किसी भी समय दुःख-सुख में हमेशा साथ रहने का भरोसा दिलाया।

सांसद पटेल ने जयपुर में आयोजित बैठक में लिया भाग
सांसद देवजी पटेल मंगलवार को दोपहर को हरियाण से प्रस्थान कर जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भााग लिया। बैठक में संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही के विकास के बारे में चर्चा विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जालोर एवं सिरोही जिले के भाजपा विधायक सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बाड़मेर अवैघ हथकढी शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर अवैघ हथकढी शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना रामसर:- श्री जबराराम हैड कानि. 470 पुलिस थाना रामसर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद ईन्द्रोई रोड़ सियाणी में मुलजिम विक्रमसिंह पुत्र कमलसिंह जाति राजपूत निवासी ईन्द्रोई के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 10 लीटर हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।