जालोर प्रभारी मंत्राी व सचिव बुधवार को रेवत में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेगें
जालोर 6 जून - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल एवं प्रभारी सचिव कंुजी लाल मीना बुधवार को जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के रेवत ग्राम में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेगें।
जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जालोर पंचायत समिति के रेवत ग्राम में बुधवार को प्रातः मुख्य तालाब पर श्रमदान का कार्य किया जायेगा जिसमें 9.00 बजे जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल एवं प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना भाग लेगें। उन्होनें बताया कि श्रमदान कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता सहित विभिन्न लोग शामिल होगें।
----000---
सायला में ई-मित्रा संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 6 जून - सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सायला पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई।
सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क के संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सायला पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई जिसमें ई-मित्रा धारकों को नए एसएसओ पोर्टल के माध्यम से लाॅगइन करने से लेकर विभिन्न सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सूचना सहायक पुष्पेन्द्र कुमार ने ई-मित्रा की विभिन्न सेवाओं के रूप में जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, रोजगार तथा रोजगार नियोक्ता पंजीकरण, मूल निवास प्रमाण पत्रा के लिए नामांकन, ई-मित्रा पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी दी वही मास्टर ट्रेनर वक्रांगी के ब्लाॅक समन्वयक भवानी सिंह ने भामाशाह नामांकन व संशोधन, पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्रा आदि योजनाओं की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के कार्मिक लकमाराम भाटी ने दिव्यांग चयन, सहयोग उपहार योजना, विधवा पुत्राी विवाह, छात्रावास फाॅर्म एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सीएससी के जिला समन्वयक मगाराम चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के माध्यम से राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीएससी केन्द्रों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें प्रत्येक सफल अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्रा एवं केन्द्र संचालक को उचित मानदेय देय होगा। सूचना सहायक जितेन्द्र कुमार ने कैशलेस के बारे में जानकारी दी तथा सभी ई-मित्रा संचालकों को अपने कियोस्कों पर निर्धारित रेट-लिस्ट लगाने के लिए निर्देश किया।
ओटवाला में ग्रामीणों को वित्तीय सााक्षरता की जानकारी दी
जालोर 6 जून - वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के तत्वाधान में ओटवाला ग्राम के अटल सेवा केन्द्र में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिविर आयोजित किया गय जिसमें वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।
शिविर में परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने उपस्थित लोगों को बैंक की नवीनतम योजनाओं सहित केवाईसी ऋण अनुशासन पालन, शिकायत निवारण एवं डिजिटल बैकिंग, डिजिटल बैंकिंग में मोबाईल बैंकिंग, भीम एप, स्टार 99 प्लस, एसबीआई बडी आदि की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बचत का महत्व समझाते हुए प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया। उन्होंने आज के परिपेक्ष्य में भ्रामक एवं ठगीपूर्ण फोन से सावधान करते हुए मोबाईल धारकों एवं एटीएम धारकों को बताया कि बैंक की शाखाओं से इस तरह के फोन नहीं किए जाते हैं इसलिए किसी को एटीएम पिन नम्बर, आधार नम्बर आदि गोपनीय जानकारी नहीं बताये तथा फर्जी काॅल आने पर सीधे बैंक से सम्पर्क करें।
इस अवसर पर ग्रामसेवक रेशाराम सुन्देशा, बैक बीसी सांवलाराम, पंचायत सहायक रमेश कुमार, नरपत कुमार, कान्तिलाल, सांवलाराम, हड़मतराम, गटाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
---000----
उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर 6 जून - जिला रसद अधिकारी ने आहोर तिलहन उत्पाद संघ समिति द्वारा उचित मूल्य दुकानदार के रूप में बरती गई अनियमितता पर उसका प्राधिकरण पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर प्रवर्तन अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर तिलहन उत्पाद संघ समिति आहोर के उचित मूल्य दुकानदार द्वारा गंभीर अनियमितता पाये जाने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया हैं तथा दुकान की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था निकटतम डीलर आहोर के उचित मूल्य दुकानदार हीरालाल को दी गई हैं।
----0000---
राजस्व सहित विभिन्न योजनाओं की बैठक 11 को
जालोर 6 जून - जिले के राजस्व, लेखा, विधि, भू-अभिलेख एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 11 जून को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का प्रजेन्टेशन दिया जाकर समीक्षा व चर्चा की जायेगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें