बुधवार, 7 जून 2017

अजमेर में खुलेगा कबड्डी का डे-बोर्डिंग सेन्टर, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा



अजमेर में खुलेगा कबड्डी का डे-बोर्डिंग सेन्टर, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्राी ने दी शहर को सौगात, शिक्षा राज्यमंत्राी के प्रयास लाए रंग

12 से 19 साल के बालकों का होगा चयन, एक सप्ताह में करनी होगी चयन ट्रायल

अजमेर, 7 जून। अजमेर के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बड़ी सौगात दी है। अजमेर में देशी खेल कबड्डी के विकास एवं युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए शीघ्र ही सरकारी डे-बोर्डिंग सेन्टर खुलेगा। खेल विभाग को 7 दिन में चयन ट्रायल पूरी कर खिलाड़ियों की सूची मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए गए हंै। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी लम्बे समय से कबड्डी का यह केन्द्र अजमेर में खुलवाने के लिए प्रयासरत थे।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर में कबड्डी के विकास के लिए डे-बोर्डिंग शुरू करने हेतु मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं खेल मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से आग्रह किया गया था। इस आग्रह को स्वीकार कर अजमेर में डे-बोर्डिंग सेन्टर शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है। कबड्डी के विकास के लिए करीब 20 लाख रूपए की सिंथेटिक फ्लोरिंग भी अजमेर पहुंच गई है। 400 सिंथेटिक ब्लाॅक्स अजमेर में लाए गए है। जिनसे 2 प्रेक्टिस कोर्ट बनाए जाएंगे। करौली के बाद अजमेर प्रदेश का ऐसा दूसरा जिला है जहां बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें भी अजमेर में 16 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों का पहला केन्द्र होगा।

उन्होंने बताया कि खेल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि कबड्डी खेल का डे-बोर्डिंग केन्द्र प्रारम्भ करने के लिए सात दिवस में 12 से 16 वर्ष एवं 16 से 19 वर्ष के 30 बालक खिलाड़ियों का चयन कर चयन सूची तैयार कर मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। खिलाड़ियों का चयन बैट्री टेस्ट व खेल कौशल के आधार पर किया जाएगा। इस डे-बोर्डिंग में चयनित खिलाड़ी स्थानीय स्तर के हांेगे। खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2017 को आधार मानते हुए निर्धारित की जाएगी। डे-बोर्डिंग के लिए आवश्यक खेल सामान भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि अजमेर कबड्डी के खेल में एक गौरवशाली इतिहास वाला जिला रहा है। अजमेर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कई प्रतिभावान खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। स्थानीय प्रतिभाओं को अजमेर में ही बेहतरीन खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं मिलेंगी। राज्य सरकार ने प्रदेश में खेलों के सशक्तिकरण के लिए जो नवाचार किए है उसके तहत यह डे-बोर्डिंग केन्द्र निश्चित रूप से प्रदेश और देश के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि इसके लिए स्थान का चयन शीघ्र किया जाएगा। केन्द्र पर योग्यतम खेल प्रशिक्षक एवं कबड्डी से जुड़े बेहतरीन खिलाड़ियों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अजमेर फिर से कबड्डी के क्षेत्रा में एक बड़ा नाम बनकर उभरेगा।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

गुरूवार को 8 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर


अजमेर, 7 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत गुरूवार 8 जून को 8 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 8 जून गुरूवार को सेंदरिया, ऊंटड़ा, मेड़िया, झीरोता, सरसड़ी, देवमाली, सातोलाव एवं त्योद राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।




गुरूवार को 13 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन

अजमेर, 7 जून। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत गुरूवार 8 जून को जिले की 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को अरांई में बरोल, जवाजा में मेडिया व नून्द्री मेन्द्रातान, मसूदा में देवमाली व नन्दवाड़ा, केकड़ी में सरसड़ी, सरवाड़ में सातोलाव व शेरगढ़ में, श्रीनगर में सेंदरिय व बीर में, किशनगढ़ में त्योद में एवं पीसांगन में भवानीखेड़ा व बाघसूरी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक गुरूवार को

अजमेर, 7 जून। जिले में जल भराव/बाढ़ की संभावना को देखते हुए मानसून पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक गुरूवार 8 जून को प्रातः 11 बजे शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

अजमेर, 7 जून। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 8 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान जल संरक्षण के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगा-प्रभारी मंत्राी



अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान जल संरक्षण के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगा-प्रभारी मंत्राी

प्रभारी मंत्राी ने अभियान में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया
अजमेर, 7 जून। जिला प्रभारी मंत्राी एवं सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान राज्य मोटर गैराज विभाग तथा सम्पदा विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा एवं जल संरक्षण के प्रति सोच से चलाए गए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अपार जन सहयोग मिल रहा है। यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रभारी मंत्राी बुधवार को किशनगढ़ पंचायत समिति के रूपनगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के भामाशाह सम्मान एवं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला प्रभारी सचिव तथा नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्राी ने कहा कि आने वाले समय में जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। इसके लिए समस्त स्त्रोतों को जीवित रखना तथा खेत का पानी खेत में तथा गांव का पानी गांव में रखने की सोच के साथ हमें इस क्षेत्रा में भागीदारी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य सरकार का कार्यक्रम नहीं है। वरन् यह आम जनता का अभियान है। इसमें सभी साझेदारी से पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में बहुत ही अच्छा काम हुआ है तथा जल संरक्षण के क्षेत्रा में एक इतिहास रचा गया है। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे स्वयं इस अभियान की समीक्षा कर रही है तथा हाल ही पूरे प्रदेश के जिला कलक्टरों को भी अभियान के संबंध में दिशा निर्देश दिए। पूरे प्रदेश में आगामी 9 जून तक जल स्वावलम्बन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्राी स्वयं जाकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे है तथा पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में वर्षा सीमित होती है इस सीमित जल का संचय करके उपयोग करने में हमारी परम्परागत पद्धतियां कारगार रही है। कुएं और बावड़िया बनाना भारतीय संस्क्ृति में धर्म का काम माना गया है। इसी को आगे बढ़ाते हुए इस अभियान में कुओं, बावड़ियों, खड़ीन, फाॅर्म पोण्ड एवं नाड़ी के माध्यम से वर्षा जल को भूमि में सम्माहित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के साथ प्रत्येक प्रदेशवासी का हित जुड़ा होने से सबने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जल प्रकृति के द्वारा दिया गया एक महत्वपूर्ण उपहार है।

उन्होंने आह्वान किया कि जल स्वसवलम्बन अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को गम्भीरता के साथ सहयोग करना चाहिए। यह अभियान भविष्य के प्रति दूरदर्शी सोच रखते हुए आरम्भ किया गया है। भामाशाहों के द्वारा जल, जंगल एवं जमीन से जुड़े इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। उनके योगदान का मूल्य नहीं आंका जा सकता।

इन भामाशाहों का हुआ सम्मान

भामाशाह सम्मान समारोह में एयरपोर्ट एथोरिटी आॅफ इण्डिया किशनगढ़, हाड़ीरानी महिला बटालियन, नारैली के कमांडेंट, भटसूरी पीसांगन के पूर्व सरपंच श्री बलदेव सिंह, पीसांगन सरपंच श्री रामचंद्र लाम्बा, गोविंदगढ़ सरपंच श्रीमती लीला शर्मा, पीसांगन के थानाधिकारी, लारसन एण्ड ट्रर्बो (एलएण्डटी) किशनगढ़ प्रोजेक्ट, आरके मार्बल, जीवीके टोल प्लाजा, निम्बाकाचार्य पीठ सलेमाबाद, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, किशनगढ़ मार्बल एसोशिएशन, जिला परिषद के जल संग्रहण अधीशाषी अभियंता श्री हरीश वरनजानी, जवाजा के कनिष्ठ अभियंता सुश्री मीनू राजपूत, लेखाकार श्री प्रमोद कुमार, रूपनगढ़ सरपंच श्री भगवान दास लखन एवं पांचू धाकड़ को प्रशस्ति पत्रा प्रदान किए गए।

समीक्षा बैठक के दौरान जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत ने ग्रामीण क्षेत्रों की तथा अजमेर नगर निगम के अधीशाषी अभियंता श्री केदारनाथ शर्मा ने शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत किए गए कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गुहाएन, किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार एवं अनुपमा टेलर, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत, कनिष्ठ अभियंता सुश्री अन्नु यादव, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, अरविन्द यादव उपस्थित थे।




मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण

जिला प्रभारी मंत्राी एवं सचिव ने किया कार्यो का निरीक्षण एवं लोकार्पण


अजमेर, 7 जून। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना तथा जिला प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा ने बुधवार को किशनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा में चल रहे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यो का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण भी किया।

प्रभारी मंत्राी एवं प्रभारी सचिव ने बुधवार को किशनगढ़ पंचायत समिति के खातोली ग्राम पंचायत के टोकडा ग्राम में श्रवण, सरदार, लक्ष्मण/सुवा गुर्जर के खेत पर फार्म पाॅण्ड, नायकों की नाडी पर खडीन कार्य, परकोलेशन टेंक 1 तथा ग्राम पंचायत सुरसुरा के ग्राम मोरडी में मोरडी चारागाह में परकोलेशन टेंक निर्माण का निरीक्षण व लोकार्पण किया । उन्होंने समस्त कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यो के आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाये जायें। उन्होंने कार्यो पर उपस्थित ग्रामवासियों एवं लाभार्थियों से चर्चा की तो ग्राम वासियों ने बहुत सराहना की। अरांई पंचायत समिति की कालानाड़ा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय विद्यालयों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत निर्मित रूफटाॅप डब्ल्यूएचएस का लोकार्पण किया।

निरीक्षण एवं कार्यो के लोकार्पण के समय किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष श्री बी.पी. सारस्वत, अरविन्द यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गुहाएन, किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार एवं अनुपमा टेलर, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत, कनिष्ठ अभियंता सुश्री अन्नु यादव, खातोली की सरपंच श्रीमती सुनीता वर्मा सहित संबंधित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामवासियों ने जताया मुख्यमंत्राी जी का आभार

जिला प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना द्वारा जब बुधवार को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा था तो मौके पर ही ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्राी को मुख्यमंत्राीजी एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

ग्राम खातोली में नाईको की नाड़ी कार्य के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अजराव सिंह एवं सतार खान ने मुख्यमंत्राी का आभार प्रकट किया तथा बताया कि इस नाड़ी के निर्माण से हमें काफी फायदा मिलेगी। इस क्षेत्रा में पानी की समस्या का समाधान होगा। सरकार जगह जगह ऐसे बहुत अच्छे कार्य करवा रही है। इस क्षेत्रा में किसी समय में पर्याप्त भू-जल उपलब्ध था धीरे-धीरे जल स्तर नीचे जाने से किसानों की आमदानी कम हुई। इन जल सरंचनाओं के बनने से भू-जल का स्तर में वृद्धि होगी। ग्रामीणों की आमदानी में बढ़ोतरी होगी।




न्याय आपके द्वार में 5 हजार 16 प्रकरण निस्तारित

अजमेर, 07 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 5 हजार 16 प्रकरण निस्तारित किए गए। जिला कलक्टर स्तर पर एक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के स्तर पर 3 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 365, विभाजन के 4, खातेदारी घोषणा के 138, स्थायी निषेधाज्ञा का एक, पत्थर गढ़ी के 2 एवं अन्य 4 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 728, खाता दुरूस्ती के 310, खाता विभाजन के 57, सीमाज्ञान के 66, धारा 251 के 4, राजस्व नकले एक हजार 352 एवं अन्य एक हजार 958 प्रकरण निस्तारित किए गए।

बाड़मेर थार की कशीदाकारी को बाड़मेर के नाम से मिले पहचान - जिला कलेक्टर



बाड़मेर थार की कशीदाकारी को बाड़मेर के नाम से मिले पहचान - जिला कलेक्टर

‘‘ छः हस्तशिल्प कौशल प्रशिक्षण शिविरों का हुआ शुभांरभ ’’

कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की समग्र हस्तशिल्प संकुल विकास योजना जोधपुर मेगा कलस्टर के अंतर्गत हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् द्वारा ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के सहयोग से आज बाड़मेर में 6 कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का उद्घाटन जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते द्वारा मेघवालों की बस्ती, सिणधरी रोड़, बाड़मेर आगोर में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बाड़मेर की महिलाओं के हाथों में हुनर हैं। यहां के कशीदाकारी उत्पादों की पूरे विश्व में विशेष मांग एवम पहचान हैं। इस कला को और निखारने हेतु हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् के सहयोग से ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर काफी महत्वपूर्ण है। बाड़मेर के कशीदाकारी उत्पादों की पहचान बाड़मेर के नाम से होनी चाहिए। महिला दस्तकारों को आय में वृद्वि हेतु समूह में कार्य करना अत्यन्त आवश्यक है। समुहों को बैंकों द्वारा आसानी से ऋण मिल जाता हैं।

, कार्यक्रम में उपस्थित हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् के कार्यक्रम अधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि ये 40 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर दस्तकारों के हुनर में निखार लाने एवं उनकी कमजोरियों को दूर करने हेतु काफी फायदेमंद है। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् ने संस्थान के सहयोग से बाड़मेर में पांच एप्लिक एवम एक वूडन क्राफ्ट के कौशल विकास शिविरों को एक साथ शुरू किया हैं जिसमें 240 दस्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् द्वारा संस्थान के सहयोग से कल दिनांक 06.06.2017 को सफलतापूर्वक कशीदाकारी कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का समापन किया गया जिनके माध्यम से 80 कशीदाकारी महिला दस्तकार लाभाविन्त हुयी।

प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि यहां के दस्तकार फैशन-शो से लेकर विदेशों तक अपने हुनर के कारण मान-सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। जिस कारण बाड़मेर को देश-विदेश में नवीन पहचान मिल रही हैं। उन्होंने इस हेतु ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा बाड़मेर कशीदाकारी को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने दस्तकारों को नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षक द्वारा सिखायी जा रही हर चीज को ध्यान से सीखने हेतु प्रेरित किया।

संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने उद्घाटन के अवसर पर दस्तकारों को संबोधित करते हुए कहा की समय - समय पर मार्केट की मांग के अनुसार दस्तकारों के कौशल में निखार लाना आवश्यक हैं। इन दस्तकारों के पास पारम्परिक ज्ञान तो हैं लेकिन इन्हें किसी ने भी प्रकार का कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण वे पिछड़ रहे है। संस्थान द्वारा इन्हें उत्पादन की बारिकियों से लेकर मार्केटिंग तक पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जालीपा, शास्त्रीनगर, अम्बेडकर काॅलोनी, दानजी की होदी, बेरीतला रावतसर, मेगवालों की बस्ती बाड़मेर आगोर, बलदेव नगर जगहों पर आज कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो रहे है।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान प्रोग्राम अधिकारी नरपतराज, ट्रेनर केवलाराम हिगड़ा, गणेश कुमार बोसिया, खीमाराम मेगवाल, गौरव चैधरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

जैसलमेर पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर बार-बार काॅल करना पड़ा महंगा



जैसलमेर पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर बार-बार काॅल करना पड़ा महंगा

पुलिस कंट्रोल रूप पर अनावश्यक काॅल करने वाला गिरफतार




जिला पुलिस जैसलमेर के पुलिस कन्ट्रोल रूम के सरकारी बेसिक फोेन 100 नम्बर पर बार बार अनावश्यक काॅल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार मोबाईल नम्बर 7568498380 के द्वारा 100 नम्बर पर बार-बार अनावश्यक काॅल कर फोन को व्यस्त रखने एवं फोन रिसीव करने वाले कार्मिक के साथ मे अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सिम धारक सफीखान पुत्र अमीन खान मुसलमान निवासी तेजरावा पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा बाद तस्दीक के गिरफतार किया गया है जिसे पेश अदालत किया जावेगा।

अतः आमजन से अपील की जाती है कि पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर अनावश्यक काॅल नहीं करे, जिससे महत्वपूर्ण काॅल रिसीव नहीं हो पाती है। अनावश्यक काॅल करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर धर्माराम का अपहरण कर मारपीट करने के मामलें में एक ओर आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, 26500 रूपये जुआ राषी बरामद

पुलिस थाना सदर:- श्रीमती केषर कंवर उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रिको एरिया रामनगर में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर दांव लगाकर एक को लाभ बाकी को सदोष हानी पहुचाते हुए मुलजिम 1. गोरीषंकर पुत्र किषोरीलाल जाति हरीजन निवासी बापू काॅलोनी बाड़मेेर 2. गोरीषंकर पुत्र भाउलाल जाति हरीजन निवासी बापू काॅलोनी बाड़मेर 3. मदन पुत्र गोकलाराम जाति हरीजन निवासी रिको ऐरिया बाड़मेर व 4. प्रवीण पुत्र अनाराम जाति राजपूत निवासी गांधीनगर को दस्तयाब कर इनकेे कब्जा से 12900/- रूपये जुआ राषि बरामद कर मुलजिमो के विरूद्व पुलिस थाना सदर में जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदर:- श्री हरीराम हैड कानि. 123 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रिको एरिया रामनगर में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर दांव लगाकर एक को लाभ बाकी को सदोष हानी पहुचाते हुए मुलजिम 1. नरेन्द्र पुत्र प्रभुराम जाति ब्राहमण निवासी स्टेषन रोड़ बाड़मेर 2.गजु उर्फ गजादा पुत्र गेनीराम जाति माली निवासी आंचल सिनेमा के पिछे बलदेव नगर बाड़मेर 3. मुकेष पुत्र चदुमल जाति सिंधी निवासी नेहरू नगर बाड़मेर 4. सुरज पुत्र भाउलाल जाति हरीजन निवासी बापू काॅलोनी बाड़मेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 13600/- रूपये जुआ राषि बरामद कर मुलजिमो के विरूद्व पुलिस थाना सदर में जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

धर्माराम का अपहरण कर मारपीट करने के मामलें में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 29.05.17 को रात्री में श्री धर्माराम पुत्र गणेषाराम जाति जाट निवासी झाक का मुलजिम हरीष पुत्र टीकमाराम जाति जाट निवासी काष्मीर वगेरा द्वारा आपसी रंजिष को लेकर जबरदस्ती गाडी में डालकर अपहरण कर मारपीट करने के प्रकरण में श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा मय जाब्ता की टीम द्वारा आज दिनांक 07.06.17 को प्रकरण मं वांछित अभियुक्त रूपाराम उर्फ रूपकिषोर पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी नेहरो का बेरा अणखिया नोखड़ा पुलिस थाना आरजीटी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई जिसे कल दिनांक 08.06.17 को श्रीमान अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर के समक्ष पेष किया जायेगा।

आॅपरेषन मिलाप अभियान के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्रीमान महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के तहत श्री पुनमाराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा प्रेमसिंह पुत्र श्री जगमालसिंह जाति राजपूत निवासी तेजियावास द्वारा नाबालिक बालक जेठाराम पुत्र गोरखाराम जाति जाट उम्र 14 वर्ष निवासी बेडिया से अपने लाभ के प्रयोजन से कठोर परिश्रम करवाते हुए को मुक्त करवाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर किषोर न्याय बालको की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 79 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।






बाड़मेर ,सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 25 जून तक आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर ,सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 25 जून तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर ,07 जून। सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने 25 जून तक प्रदेश की सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पुरस्कार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाएंगे।

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार 21 सितंबर, 2017 को नई दिल्ली में दिए जाएंगे। इसमें प्राथमिक, जिला एवं राज्य स्तर की सहकारी समितियों के वर्गों में तीन पुरस्कार मिलेंगे। जिसमें प्रत्येक वर्ग में 3 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर राज्य की केवल प्राथमिक स्तर की सहकारी समिति को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति निर्धारित प्रारूप में समिति के मुख्य कार्यकारी से प्रमाणितगत तीन वर्षों के अंकेक्षित अंतिम लेखा खाते एवं वार्षिक रिपोर्ट को भिजवाना होगा। कुमार ने बताया कि समिति पर एक संक्षिप्त नोट, जिसमें सहकारी अधिनियम, नियम, विनियम एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना, समिति के कार्यक्षेत्र में लाभ, सतत एवं समावेशी विकास से जुडे कार्यों एवं नवाचारों आदि का उल्लेख कर भिजवाना होगा। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता ने बताया कि पात्र समितियां निर्धारित आवेदन पत्र में सूचना की सॉफ्ट कॉपी RO-JAIPUR@NCDC-IN पर ईमेल द्वारा या हार्ड कॉपी के साथ डाक द्वारा 25 जून तक क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, क्षेत्रीय निदेशालय, प्रथम तल, केन्द्रीय खण्ड, नेहरू सहकार भवन, भवानी सिंह रोड, जयपुर 302001 पर भिजवाई जा सकती है।




स्वीकृत आवासों को समय अवधि में पूरा करने के निर्देश

-आदेशांे की पालना नहीं करने वाले विकास अधिकारियांे के खिलाफ होगी कार्रवाई


बाड़मेर, 07 जून। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की महात्मा गांधी नरेगा योजना में स्वीकृतियां जारी कर आवास निर्माण कार्यों को नियत अवधि में पूरा कराएं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी ने निर्देश दिए है कि जिन लाभार्थियों के लिए आवास निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है उनका नियोजन योजना अंतर्गत सामुदायिक कार्य पर नहीं किया जाए एवं इनके लिए केवल आवास योजना के निर्माण के लिए मस्टररोल प्राथमिकता से जारी करें। जो कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा एवं विकास अधिकारी इन आदेशों की पालना सुनिश्चित नहीं करें उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सेठी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अधिनियम के प्रावधान के अनुसार केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत स्वीकृत आवास निर्माण में मनरेगा योजना से 90 दिवस की अकुशल मजदूरी देय है।




शहरी क्षेत्र में पेंशन का आवेदन उपखंड अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा

- सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों में किया सरलीकरण


बाड़मेर, 07 जून। सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, विशेष योग्यजन पेंशन नियमों को सरलीकरण किया गया है ताकि पात्र लोगों को समय पर पेंशन मिल सकेगी। ग्रामीण क्षेत्र का आवेदक संबंधित विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी के समक्ष पेंशन के लिए पूर्ण रूप से भरा हुआ सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित एवं प्रतिलिपियों के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन ने आदेश जारी कर बताया कि आवेदक ऑफलाइन के अलावा किसी भी ई-मित्र केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र पर आनलाइन आवेदन भी कर सकेगा। आवेदन के साथ भामाशाह एवं आधार पंजीकरण संख्या उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के उपरान्त ई-मित्र केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा आवेदक आनलाइन ही जांच अधिकारी को अग्रेषित कर सूचना आवेदक के मोबाईल पर दी जाएगी। जांच अधिकारी आवेदक की पात्रता की जांच के बाद उसके निवास स्थल के बाहर खड़ा या बैठकर मोबाइल से फोटो लेकर आवेदन पत्र की जांच एवं सत्यापन कार्य पूर्ण कर सम्बन्धित उपखंड अधिकारी को आनलाइन प्रस्तुत करेगा। जैन ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्ति के 30 दिन की अवधि में सत्यापन कार्य पूरा किया जाना होगा अन्यथा सम्बन्धित कर्मंचारी व अधिकारी को राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माना राशि अदा करने के लिए उत्तरदायी होगा। इसी तरह 15 दिन में पेंशन स्वीकृति का कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण किया जाना होगा तथा आनलाइन पेंशन स्वीकृति आदेश को ही पेंशन भुगतान आदेश माना जाएगा। आनलाइन पेंशन स्वीकृति आदेश प्राप्त होने पर कोषाधिकारी एवं उप कोषाधिकारी की ओर से पेंशन का भुगतान किया जायेगा। अगर पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान निर्धारित समय अवधि में नहीं किया जाएगा तो संबंधित कर्मचारी व अधिकारी को अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माना राशि अदा करनी पड़ेगी।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री राज श्री योजना की द्वितीय किष्त का मिल रहा है आॅन लाईन परिलाभ



जैसलमेर, गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे के संबंध में जिला स्तरीय एक दिवसीय

आमुखीकरण कार्यषाला 8 जून को


जैसलमेर, 07 जून। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 12 जून से 24 जून तक जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यषाला का आयोजन स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में 8 जून, गुरूवार को प्रातः 11 बजे किया जायेगा।

-----00000----

मुख्यमंत्री राज श्री योजना की द्वितीय किष्त का मिल रहा है आॅन लाईन परिलाभ
जैसलमेर, 07 जून। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में बेटियो को बढावा देने के लिए प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री राज श्री योजना के तहत दिनांक 1 जून 2017 के बाद से योजना अन्तर्गत देय द्वितीय किष्त का आॅन लाईन भुगतान प्रदान किया जा रहा है । योजना की द्वितीय किष्त 2500 रूपये की राषि पिछले वर्ष जन्मी बच्चियो के 1 वर्ष पूर्ण होने व पूर्ण टीकाकरण करवाने पर आॅन लाईन भुगतान प्रदान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि गत वर्ष 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना प्रारम्भ की गई थी ।

डाॅ. नायक ने बताया कि योजना के तहत बालिका को जन्म से लेकर 12 वीं की पढाई तक कुल 50 हजार रूपये की राषि प्रदान की जाती है। योजना के अन्तर्गत बेटी के राजकीय चिकित्सालय में जन्म होने पर पहली किष्त 2500 रूपये का, एक वर्ष बाद पूर्ण टीकाकरण होने पर 2500 रूपये की द्वितीय किष्त का भुगतान किया जाता है। बालिका के सरकारी स्कूल में प्रवेष लेने पर 4000 रूपये, कक्षा 6 में प्रवेष लेने पर 5000 रूपये , कक्षा 10 में प्रवेष लेने पर 11000 रूपये एवं कक्षा 12 वीं उतीर्ण करने पर 25000 रूपये की राषि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री राज श्री योजना का 1 जून 2017 को 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद से योजनान्तर्गत देय 2 हजार 500 रूपये की द्वितीय किष्त का आॅन लाईन भुगतान चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से प्रदान किये जा रहे है । डाॅ.नायक ने बताया कि दिनांक 15 मई 2017 के बाद से मुख्यमंत्री राज श्री योजना अन्तर्गत देय लाभ भामाषाह कार्ड के माध्यम से ही प्रदान किये जा रहे है

-----00000----

पूर्व पेंषनर्स परिचय पत्र बनवाने के लिए करें आवेदन
जैसलमेर, 07 जून। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि पेंषन विभाग के निर्देषों की पालना में 31 मार्च 2008 से पूर्व के सेवानिवृत पेंषनरों को परिचय पत्र तैयार कर उपलब्ध करवाए जाने है। जिनमे पारिवारिक पेंषनर सम्मिलित नहीं है। उन्हांेनें बताया कि ऐसे पेंषनर्स निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कोष कार्यालय जैसलमेर/ उप कोष कार्यालय पोकरण से प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। उन्हांेनें बताया कि इसके साथ ही 1 अप्रैल 2008 से 30 जून 2013 के मध्य सेवानिवृत हुए ऐसे पेंषनर जिनको पूर्व में परिचय पत्र उपलब्ध नहीं करवाएं जा सकें वे भी अपना परिचय पत्र बनवानें के लिए आवेदन पत्र कोष कार्यालय जैसलमेर/ उप कोष कार्यालय पोकरण से प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

-----000-----

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के संबंध में विडियो काॅन्फ्रेंस का आयोजन
जैसलमेर, 07 जून। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल आयोजन के संबंध में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग की जाकर अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में अब तक जिला, ब्लाॅक, पंचायत स्तर पर की गई तैयारियां की समीक्षा की गई। विडियों काॅन्फ्रेंसिंग में योग दिवस को और अधिक सफल बनाने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किए गए। इस विसी में जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मुरलीधर सोनी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरूद्व गौतम, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक उपस्थित थें।

-----000-----

गुरूवार को 5 ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 07 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 08 जून को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत भू व कीता, सम समिति के ग्राम पंचायत मोढा व तेजमालता तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत फलसूण्ड में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

जालोर गैस कनेक्शन के लिए होगा सर्वे



जालोर गैस कनेक्शन के लिए होगा सर्वे

जालोर 7 जून - जिले में बिना गैस कनेक्शन वाले परिवारो को गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए 11 से 12 जून तक विशेष मेगा शिविरों का आयोजन कर सर्वे किया जायेगा।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद देवजी पटेल के निर्देशानुसार जिले के ऐसे गरीब उपभोक्ता जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं हैं तथा प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन से वंचित रह गये हैं उनको गैस कनेक्शन दिलवाने के लिए 11 से 12 जून तक विशेष मेगा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मेगा शिविरों के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 जून को सांचैर, रानीवाड़ा व सांचैर मंे तथा 12 जून को जालोर व आहोर में पंचायत समिति परिसर में मेगा शिविर का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने गैस कनेक्शन से वंचित रहे उपभोक्ताओं से आग्रह किया हैं कि वे शिविर में आधार कार्ड व राशन कार्ड की प्रति साथ लाकर आवेदन प्रस्तुत कर सर्वे में भाग ले सकते हैं।

----000---

उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित

जालोर 7 जून - जिला रसद अधिकारी ने राशन वितरण में गम्भीर अनियमितता व गबन करने पर बिजलिया के उचित मूल्य दुकानदार डालूराम का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि भीनमाल के प्रवर्तन निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर बिजलीया के उचित मूल्य दुकानदार डालूराम पुत्रा धन्नाराम जाट द्वारा बरती गई गम्भीर अनियमितता व गबन पाये जाने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया हैं। ---000---

डूडसी में हुआ वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

जालोर 7 जून - वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के तत्वाधान में डूडसी ग्राम के अटल सेवा केन्द्र में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिविर आयोजित किया गय जिसमें वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।

शिविर में परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने उपस्थित लोगों को बैंक की नवीनतम योजनाओं सहित केवाईसी ऋण अनुशासन पालन, शिकायत निवारण एवं डिजिटल बैकिंग, डिजिटल बैंकिंग में मोबाईल बैंकिंग, भीम एप, स्टार 99 प्लस, एसबीआई बडी आदि की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बचत का महत्व समझाते हुए प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया। उन्होंने आज के परिपेक्ष्य में भ्रामक एवं ठगीपूर्ण फोन से सावधान करते हुए मोबाईल धारकों एवं एटीएम धारकों को बताया कि बैंक की शाखाओं से इस तरह के फोन नहीं किए जाते हैं इसलिए किसी को एटीएम पिन नम्बर, आधार नम्बर आदि गोपनीय जानकारी नहीं बताये तथा फर्जी काॅल आने पर सीधे बैंक से सम्पर्क करें। कार्यक्रम में एसबीआई बागरा के शाखा प्रबन्धक जे.के.मीणा ने बैंक खाता धारकों को अपने आधार नम्बर अपने बचत खातों में जुड़वाने के लिए परामर्श देते हुए बैंक की विभिन्न जमा व ऋण योजनाओं तथा प्रधानमंत्राी सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा योजनाओं से जु़ड़कर लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री व पेम्पलेट आदि वितरित किए गए।

जैसलमेर,जिले में विषेष योग्यजनों का होगा निःषुल्क पंजीकरण



जैसलमेर,जिले में विषेष योग्यजनों का होगा निःषुल्क पंजीकरण

पंजीकरण के लिए विषेष इंतजाम के जिला कलक्टर मीना ने दिए निर्देष


जैसलमेर, 07 जून। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जैसलमेर जिले के विषेष योग्यजनों को चिन्ह्ति एवं पंजीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को विषेष इंतजाम करने के निर्देष दिए है। अटल सेवा केन्द्रों एवं ई-मित्रों पर विषेष योग्यजनो का निःषुल्क पंजीकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने विषेष योग्यजनांे के पंजीकरण के एवज में किसी तरह की राषि नहीं वसूलने के निर्देष दिए है।

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर के प्रथम चरण के तहत् दिव्यागों का चिन्ह्किरण एवं पंजीकरण आगामी 24 सितम्बर तक किया जाएगा। उन्होंनंे इस संबंध मंे सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक के साथ ही विकास अधिकारियों को इस अभियान में विषेष रूप से कार्य करने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि कोई भी विषेष योग्यजन पंजीयन से वंचित नहीं रहें।

इसके तहत योग्यजनों के संबंध में आधारभूत जानकारी नाम, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि, भामाषाह नामांकन, आधार संख्या, पेंषन भुगतान आदेष तथा वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का पंजीयन किया जाएगा। इसके मुताबिक पोर्टल खुलने पर एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड डालना होगा। यदि एसएसओं आईडी उपलब्ध नहीं है तो पहले एसएसओ आईडी बनाने के बाद पोर्टल पर लाॅगईन कर पंजीयन किया जा सकता है। सरकार की और से प्रत्येक पंजीयन के लिए ई-मित्र केन्द्र को 30 रूपये की राषि अलग से उपलब्ध कराई जाएगी। ई-मित्र एवं अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद आवेदक विषेष योग्यजन को पावती रसीद देनी होगीं इस दौरान निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किए जाएगें। इसके साथ ही योग्यजन को किस तरह के कृत्रिम अंग उपकरण की आवष्यकता है, की अभिषंषा की जाएगी। जिनको कृत्रिम हाथ, पैर, पोलियों सुधार, आॅपरेषन की जरूरत है उनको चिन्ह्ति कर जिला अस्पताल में आॅपरेषन करवाने के साथ कृत्रिम हाथ, पैर के लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर से सम्पर्क कर उपकरण उपलब्ध कराए जाएगंें। उन्होंनें बताया कि तृतीय चरण 13 दिसंबर से प्रारम्भ होकर 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान प्रमाणित विषेष योग्यजनों को जिला मुख्यालय पर षिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं अन्य योजनाओं यथा पेंषन, पालनहार, आस्था कार्ड बस व रेल पास से लाभान्वित किया जाएगा।

कौनसे विभाग की क्या जिम्मेदारी रहेगी

विषेष योग्यजन चिन्ह्किरण एवं पंजीकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को 0 से 3 एवं 3 से 6 वर्ष की आयु के बालक-बालिका, गर्भवती, धात्री, किषोरी बालिका, षिक्षा विभाग को 6 से 18 वर्ष तक की आयु के विद्यालय आने वाले विद्यार्थी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विषेष योग्यजन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी सेवा क्षेत्र में रहने वाले विषेष योग्यजन, नगरीय विकास विभाग को शहरी क्षेत्र में निवासरत विषेष योग्यजन का चिन्ह्किरण एवं पंजीकरण करने के निर्देष दिए।

इनका हो सकेगा पंजीयन
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत सूचीबद्व दिव्यागों का पंजीकरण हो सकेगा। इसके तहत अंधता, अल्प दृष्टि, कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण बाधित, चलन निःषक्तता, बौनापन, बौद्विक अक्षमता, मानसिक रोगी, स्वलीनता, प्रमस्तिष्क घात, मांसपेषीय दुर्विकास, क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीषन, स्पेसिपिक लर्निग डिसेबलीटी, मल्टीपल स्कलेरोसीस, वाक् एवं भाषा निःषक्तता, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, अधिरक्तस्त्राव, सीकल सैल डिजिज, बहु निःषक्तता, तेजाब हमला पीडित, पार्किसंस रोग शामिल है।

क्या होगी पंजीयन की प्रक्रिया

विषेष योग्यजन निकटतम ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक जाकर निःषुल्क पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा स्वयं के कम्प्यूटर, मोबाईल से पर भी पंजीयन कर सकते है।

------0000-----

पं0 दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन षिविर -2017
जैसलमेर, 7 जून । माननीय मुख्यमंत्री महोदया के निर्देषानुसार विषेष योग्य जनों के सषक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उन्हें चिन्हित करने का विषेष अभियान चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा, इसके लिए जिले में 3 चरणों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन षिविर -2017 षिविरों का आयोजन किया जायेगा।

सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 लागू कर दिया है। उक्त अधिनियम अन्तर्गत निःषक्तता की 21 श्रेणियो अधिसूचित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में निःषक्तता की 7 श्रेणी थी जिसे बढाकर अब 21 कर दिया गया है। उक्त अधिसूचित श्रेणी के सभी दिव्यांग जनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने, यूडीआईडी कार्ड जारी करने उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान कराने तथा इनका डाटा बेस तैयार किये जाने के उदेष्य से इन षिविरो का आयोजन किया जा रहा है।

षिविरों के प्रथम चरण में चिन्हीकरण एवं पंजीयनः- 01 जून से 24 सितम्बर 2017 तक विषेष योग्य जनों को ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्र पर निःषुल्क पंजीयन किया जायेगा । ई-मित्र केन्द्रो/अटल सेवा केन्द्र को इसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। ,इसी प्रकार द्वितीय चरण में निःषक्कता प्रमाणीकरणः- 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर 2017 तक विधानसभावार कैम्प आयोजित कर विषेष योग्य जनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड कार्ड, बस पास , रेल पास, विभिन्न योजनाओ , अंग/उपकरण के आवेदन तैयार किए जायेेंगे।

षिविरों के तृृतीय चरण अन्तर्गत कृृृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण षिविर:- 13 दिसम्बर 2017 से 31 मार्च 2017 विधानसभावार कैम्प आयोजित कर लाभान्वित किया जायेगा । दिव्यांग जनो से अपील है कि ई-मित्र केन्द्र पर अपने दस्तावेज साथ ले जाकर अपना पंजीयन आवष्यक रूप से करवा ले यदि उनके पूर्व में निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किया हुआ है तो भी उन्हे अपना पंजीयन कराया जाना जरूरी है।

सभी जनप्रतिनिधियों ,कर्मचारियों ,षिक्षक गणों, पटवारियों ,ग्राम सेवको, सहायक ग्राम सेवको, एनएनम, आंगनवाडी कार्यकता, सहाययिका ,आषा सहयोगिनी से अपील है कि आप अपना सहयोग करते हुए अपने -अपने क्षेत्र में निवासरत किसी भी आयु के दिव्यांगजन को चिन्हित करते हुए उनका पंजीयन कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करावें तथा उनकी मदद करावें । राज्य सरकार की मंषा के अनुकूल इन षिविरों का लाभ प्रत्येक दिव्यांग जन पहुॅंचाया जा सके ।

------0000-----

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की बैठक 13 जून को

बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में होगी बैठक

जैसलमेर, 07 जून। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेषों की अनुपालना में नवगठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिषा) की बैठक बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 13 जून, मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक में गत बैठक में दिए गए निर्णयों की अनुपालना के साथ ही भारत सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंनें बताया कि बैठक में सांसद जोधपुर गजेन्द्रसिंह शेखावत, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, सभापति नगर परिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री, अध्यक्ष नगर विकास न्यास डाॅ.जितेन्द्रसिंह, अध्यक्ष नगर पालिका पोकरण आनन्दीलाल गुचिया, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सांकडा अमतुल्ला मेहर, सम श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड के साथ ही समिति सदस्यांे एवं संबंधित जिलाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाड़मेर, 07 जून। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 8 जून को प्रातः 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नवीन पहल की है। इसके तहत अब जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य आमजन की परिवेदनाएं लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे से वस्तुस्थिति एवं राहत पहुंचाने की दिशा मंे की जाने वाली कार्रवाई के बारे मंे टिप्पणी ली जाएगी। इसके उपरांत व्यक्तिशः प्रत्येक व्यक्ति की परिवेदना सुनी जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।

नौ स्थानांे पर आज होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 07 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत शिवकर एवं गालाबेरी के लिए अटल सेवा केन्द्र शिवकर, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत कानासर, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र कुम्पलिया, गुडामालानी उपखण्ड में बांटा एवं रोली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बांटा, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र भीमथल, चौहटन उपखंड मंे नेतराड, साईयों का तला, पोकरासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नेतराड, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत ढीढस तथा बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत मांजीवाला एवं बुडीवाडा मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

सैनिक विश्राम गृह में योग शिविर आज
बाड़मेर, 07 जून। सैनिक विश्राम गृह बाडमेर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन 8 जून को प्रातः 6.00 बजे से 7.00 बजे तक किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह प्रांगण में योग गुरू एक्स हवलदार निम्बाराम के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने सभी गौरव सैनानियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर योग शिविर का लाभ उठावें।

जालोर श्रमदान से सफल होते है मन वांछित कार्य- कमसा मेघवाल

जालोर श्रमदान से सफल होते है मन वांछित कार्य- कमसा मेघवाल

जालोर 7 जून - जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परम्परा सदैव से श्रमदान पर आधारित रही हैं तथा श्रमदान करने से हम सब के मन वांछित कार्य सफल होते रहे हैं इसलिए हम सब को गांव के तालाब को सदैव स्वच्छ व सुन्दर रखने की दृष्टि से कार्य कर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभानी होगी।

जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल बुधवार को जालोर पंचायत समिति के रेवत ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत मुख्य तालाब के श्रमदान अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित कर रही थी। समारोह में जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना, जिला कलक्टर एल.एन. सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं जालोर प्रधान संतोष राणा भी उपस्थित थी। समारोह में प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जल के संरक्षण को इंगित करते हुए मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया है क्यांेकि महिलाओं की प्रमुख चिन्ता सदैव से पानी की ही रही है तथा इसी चिन्ता को ध्यान में रखते हुए यह अभिनव कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति व परम्परा श्रमदान की रही है। प्रमुख तीज त्यौहारों पर गांव के तालाब की खुदाई गांव की महिलाएं व लोग करते आयें है क्योंकि गांव का तालाब व घर की मटकी का खाली रहना अशुभ माना गया है वही श्रमदान करने ने हमारी सभी मन वांछित मनोकामनाएॅ पूर्ण होती रही है इसलिए श्रमदान की भावना को बनाये रखना होगा।

प्रभारी मंत्राी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाये जाने एवं खुले में शौच से मुक्ति के लिए अभिनव कार्य प्रारभ्भ किया है तथा इसी अभियान के तहत रेवत ग्राम भी ओडीएफ हुआ है लेकिन ग्रामवासियों का भी कर्तव्य है कि अपनी बेटी व बहु की लाज शर्म की रक्षा करने के लिए अपने घर पर बने शौचालयों का ही उपयोग कर इसे ओडीएफ बनाये रखना होगा। उन्होनें मुख्य मंत्राी राजश्री योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी ने बेटी के जन्म से लेकर उसके पढने लिखने एवं शादी के योग्य होने तक 50 हजार रूपयों तक आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का अभिनव कार्य प्रारभ्भ किया है इसलिए हम सब को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की पात्रा लोगों को जानकारी देनी होगी तभी योजनाएँ अधिक सार्थक सिद्ध हो सकेगी।

समारोह में जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने देहाती भाषा में उपस्थित ग्रामीणजनों से सीधे रूबरू होते हुए कहा कि आज के श्रमदान में बच्चों, महिलाओं एवं बुर्जग लोगो ने बढ़-चढ़ कर श्रमदान किया है वही प्रभारी मंत्राी से लेकर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा ग्रामीणजनों ने भी तालाब की खुदाई के लिए अपना-अपना पसीना बहाया है तथा यह पसीना कभी व्यर्थ नहीं जायेगा लेकिन गांव के लोगों को अपने घर में बेटी होने पर 2 पेड़ एवं बेटा होने पर कम से कम 1 पेड इस तालाब के किनारे लगाना होगा तथा वन विभाग ग्राम को निःशुल्क पौधें उपलब्ध करवायेगा। उन्होनें कहा कि गांव का प्रमुख तालाब एक आदर्श तालाब बनेगा तब मुख्यमंत्राी के संभावित दौरे के दौरान इस ग्राम का अवलोकन करवाया जायेगा। उन्होंने अपने सेवाकाल के अनेक प्रंसग सुनाते हुए कहा कि पूर्व में हमारे बुर्जग घर से दूर शौच के लिए जाते थे लेकिन आज समय बदल गया है इसलिए होनी अनहोनी को ध्यान में रखते हुए घर में बने शौचालयों का ही उपयोग करना होगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्राम के इस तालाब के कार्य को स्वीकृत किया गया है जिस पर 2 लाख 60 हजार रूपयों की राशि व्यय की जानी थी लेकिन सभी के सहयोग से श्रमदान कर इस राशि को बचाया गया है तथा अब 37 लाख लीटर जल का अतिरिक्त सृजन होगा। उन्होंने कहा कि तालाब का पानी ग्रामीणजनों के पीने के उपयोग में आये इसलिए इस दिशा में ग्रामीणजनों को ही सकारात्मक सोच के साथ इसकी स्वच्छता को बनाये रखना होगा तथा पशुओं के लिए इसके पास ही अलग से व्यवस्था की जायेगी। उन्होने रेवत ग्राम के ओडीएफ घोषित होने पर उपस्थित ग्रामीणजनों को बधाई देते हुए कहा कि बहु बेटियों की इज्जत को ध्यान में रखते हुए घर पर बने शौचालयों का ही उपयोग करें।

समारोह में जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रितेश सिंघवी ने जल स्वावलम्बन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि द्वितीयचरण में जिले की 34 ग्राम पंचायतों के 76 ग्रामों में यह कार्य संचालित किया जा रहा है जहा पर 6 हजार 710 कार्यो पर 48 करोड की राशि व्यय की जायेगी। समारोह के अन्त में ग्राम के सरपंच भंवरसिंह ने आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुश्री अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, विकास अधिकारी सुरेश कविया, जिला परिषद के सदस्य आम्बाराम एवं मंगलसिंह सिराणा तथा पंचायत समिति सदस्य राणसिंह व श्रीमती मंजू देवासी सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

-----000----

प्रभारी मंत्राी व सचिव ने तगारी भरकर तालाब की पाल पर डाली मिट्टी
जालोर 7 जून - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल एवं प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने रेवत ग्राम में बुधवार को प्रातः आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया तथा तालाब परिसर में विभिन्न समूहों में श्रमदान कर रहे लोगों का होसला अफजाई करते हुए तगारों में मिट्ी भरी तथा अपने सिर पर उठाकर उसे किनारे पर डाली।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के रेवत ग्राम में बुधवार को प्रातः विशाल श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर प्रातः 6 बजे से ही ग्रामीण स्त्राी पुरूषों, बच्चों, अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग समूह में कार्य बांटकर श्रमदान किया। जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल बुधवार को प्रातः 9.00 बजे रेवत ग्राम के मुख्य तालाब पर पहुची तथा उन्होनें सर्वप्रथम ग्राम की महिलाओं द्वारा किये जा रहे श्रमदान स्थल पर पहुचकर श्रमदान किया तथा श्रमदान कर रही महिलाओं से उनकी कुशलता एवं ग्राम के सम्बन्ध में जानकारी ली तत्पश्चात् उन्होनें तालाब के दूसरे किनारे पर महिला व पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे श्रमदान का अवलोकन कर श्रमदान भी किया। प्रभारी मंत्राी एवं सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के समूह, ग्राम के बुर्जग व युवाओं के समूह तथा बच्चों के समूह का भी अवलोकन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। श्रमदान के दौरान जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष राणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, रेवत सरपंच भंवरसिंह, वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत एवं डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं रेवत ग्राम के बडी संख्या में स्त्राी पुरूष उपस्थित थें।

----000---

जिला कलक्टर के निर्देशन में जालोर से बसों में बैठकर रेवत गये अधिकारी
जालोर 7 जून -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत रेवत में आयोजित हुए विशाल श्रमदान कार्यक्रम में अभिनव तरीका अपनाया गया तथा कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने सरकारी वाहनों को छोड़कर बकायदा बसों में बैठे तथा रेवत ग्राम पहुँचें।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बुधवार को आयोजित श्रमदान कार्यक्रम को इस बार अभिनव तरीके से आयोजित किया गया तथा जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी के दिशा निर्देशन में पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रातः 6.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुचें जहाॅ से उनके नेतृत्व में सभी अधिकारी बस में बैठकर रेवत पहुचें तथा श्रमदान के उपरान्त पुनः बसों में बैठकर जालोर लौटे।

----000---

500 से अधिक लोगों ने श्रमदान में लिया हिस्सा, बच्चों से लेकर वृद्ध लोगों में उत्साह
जालोर 7 जून- मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत रेवत ग्राम में आयोजित विशाल श्रमदान कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगो ने श्रमदान कर 2 लाख 60 हजार रूपयों की राशि की बचत की।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बुधवार को रेवत ग्राम में आयोजित विशाल श्रमदान कार्यक्रम में 500 से अधिक अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने श्रमदान किया वही ग्राम में स्थित बच्चों से लेकर बूढे लोगों ने उत्साह व उंमग से श्रमदान कार्यक्रम को ऊँचाईया दी। श्रमदान में 150 जिला स्तरीय व ब्लांक स्तरीय अधिकारी, 150 पुलिस के अधिकारी व जवान तथा 200 से अधिक रेवत ग्राम के महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने श्रमदान किया जिससे उक्त कार्यक्रम पर स्वीकृत की गई 2 लाख 60 हजार रूपयों की राशि की बचत हुई जिसे नियमानुसार पुनः राज्य कोष में जमा करवाया जायेगा।

----000---

रेवत के तालाब में अब 37 लाख लीटर अतिरिक्त पानी की भराव क्षमता बढ़ी
जालोर 7 जून - जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के रेवत ग्राम में सम्पन्न हुए श्रमदान व नवीनीकरण कार्य के बाद मुख्य तालाब में 37 लाख लीटर जल की भराव क्षमता का अतिरिक्त सृजन हो सकेगा जोकि ग्रामीणजनों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा।

----000---

तीखी बात पांच किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है!

तीखी बात पांच किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है!

सत्ताधारी दल की लॉलीपॉप छाप राजनीति ? या राजनीतिक दलों की गलाकाट प्रतियोगिता ? या असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौंसले ? कौन है जिम्मेदार किसानों की मौत का ?

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

मंदसौर में पांच किसान बंदूक की गोली से मारे गए। इस बात पर अनंत काल तक बहस की जा सकती है कि इन किसानों की हत्या का जिम्मेदार कौन है! कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और समाजवादी तबका जिसमें राजनेता से लेकर उनके पिछलग्गू मीडिया घराने तक सब शामिल हैं, एक स्वर से चिल्लाएंगे कि इसके लिए मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री इस गोलीकाण्ड के कुछ ही देर बाद वक्तव्य दे चुके हैं कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई। मंदसौर के कलक्टर कह चुके हैं कि मैंने गोली चलाने के आदेश नहीं दिए। पुलिस अधिकारी कह चुके हैं कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई। किसानों ने पहले तो कहा कि गोली पुलिस ने चलाई और अब कह रहे हैं कि गोली सीआरपीएफ ने चलाई। सीआरपीएफ भी मना कर चुकी। टीवी पर चल रहे वीडियो बता रहे हैं कि आंदोलनकारी किसानों को समझाने गए मंदसौर के जिला कलक्टर स्वतंत्र कुमार से किसानों ने मारपीट की। राज्य सरकार ने गोली चलने के कुछ घण्टे के भीतर ही इस गोलीकाण्ड की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए जिससे अनुमान होता है कि राज्य सरकार इस आकस्मिक गोलीकाण्ड से घबराई हुई है और इस मामले में लीपापोती नहीं कर रही।

भारतीय लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं दुखद और शर्मनाक तो हैं किंतु भारतीय लोकतंत्र की कमजोरी को भी स्पष्ट करती हैं। भारतीय लोकतंत्र में लचीलापन जरूरत से ज्यादा है इसलिए सरकारें सामान्यतः तब तक गोली नहीं चलातीं जब तक कि स्थितियां बिल्कुल ही हाथ से नहीं निकल जाएं। मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन की आग महाराष्ट्र के किसान आंदोलन के बाद भड़की। महाराष्ट्र के किसान अपनी फसलों, अपने दूध तथा अपनी सब्जियों को सड़क पर फैंक रहे थे (हालांकि ऐसा करके वे कोई लोकतांत्रिक आदर्श स्थापित नहीं कर रहे थे), जबकि मध्य प्रदेश के किसानों ने बाजारों में सजी दुकानों का सामान लूटना और फैंकना शुरू कर दिया था। पर्याप्त संभव है कि यह काम भी किसानों की आड़ में असामाजिक तत्वों ने किया और भड़के हुए किसानों पर गोली चलाने का काम भी उन्हीं असाजिक तत्वों ने किया।

नवम्बर 2018 में मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। यह संदेह उत्पन्न होना स्वाभाविक है कि क्या कुछ असमाजिक तत्व मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़कर शिवराजसिंह सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं! मृत किसानों के शरीर में वे गोलियां निश्चित रूप से मिल जाएंगी जिन्होंने इन किसानों के प्राण लिए हैं। इन गोलियों के सहारे उन बंदूकों को ढूंढा जा सकता है जिनसे ये चली हैं तथा उन अपराधियों को भी पकड़ा जा सकता है जिनके कंधों पर ये बंदूकें रखी हुई थीं।

दिल्ली में आप पार्टी के उत्थान के बाद से, भारतीय राजनीति में रातों रात सफल होने के फार्मूले तलाशे जाने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में जिस प्रकार किसानों को ऋण माफी का लालच देकर उनसे वोट लिए गए, बहुत स्वाभाविक था कि इससे दूसरे प्रदेशों के किसानों में भी बेचैनी उत्पन्न होती। असामाजिक तत्वों ने इसी बेचैनी का लाभ उठाया लगता है। भारतीय लोकतंत्र के लिए राजनीतिक सफलताओं हेतु अपनाए जाने वाले शॉर्टकट्स और भी अधिक खतरनाक और शर्मनाक हैं। इन्हें वे राजनीतिक दल अपनाते हैं जो जनता के दुख-दर्द दूर करने के लिए जनता के हितैषी बनकर घड़ियाली आंसू ढारते हैं तथा वोट हथिया लेते हैं। यदि ऐसा है तो भारत की जनता को अधिक समझदारी से काम लेना होगा।

किसानों, उद्योगपतियों, व्यवसाइयों और अन्य लोग, चाहे वे कोई भी क्यों न हों, कब तक सरकारें उनके ऋण माफ कर सकती हैं! हमारी शक्ति इस बात पर व्यय नहीं होनी चाहिए कि किनके ऋण माफ किए जाएं और किनके नहीं, अपितु इस बात पर लगनी चाहिए कि कृषि को अधिक लाभकारी कैसे बनाया जाए! किसानों को सस्ता पानी, सस्ती बिजली और सस्ता खाद कैसे मिले! उनकी फसल का सही मूल्य कैसे मिले! देश में अन्य वस्तुए महंगी न हों तो किसानों को भी अधिक मूल्य पर फसलें बेचने की आवश्यकता नहीं होगी। क्या केन्द्र की सरकार और राज्य सरकारें इस दिशा में ईमानदारी से कार्य कर रही हैं! या वे लोक-लुभावन बातों के जरिए जनता को मूर्ख बनाकर वोट बटोरने में ही अपने आप को अधिक लोक हितकारी बता रही हैं!

धरती गर्म हो रही है, पानी खतम हो रहा है, खेती सिमट रही है, काम-धंधे मंद पड़ रहे हैं। देश महंगाई से त्रस्त है किंतु किसानों को उनकी फसलों का पूरा मूल्य नहीं मिल रहा। ललित मोदी और विजय माल्या जैसे बड़े लुटेरे, नेताओं, मंत्रियों और अफसरों की सहायता से देश का पैसा लूटकर बाहर भाग जाते हैं। सुब्रत जैसे लोग बेशर्म होकर जेलों में पड़े रहते हैं और चारा घोटाले के आरोपी, पूरी जिंदगी बेल पर काट देते हैं। आम आदमी के मन से सरकारी व्यवस्था के साथ-साथ धर्म और आस्था भी रीत रही है। बलात्कार और अपराध बढ़ रहे हैं। राजनेताओं में सत्ता छीनने की गलाकाट प्रतियोगिता चल रही है। इन विषैली परिस्थितियों में रहने वाली जनता को सरकारें अंततः कितने दिनों तक शांत रख पाएंगी! ये स्थितियां तो दिनों दिन बढ़ती हुई ही प्रतीत होंगी। मंदसौर के पांच किसानों की मौत का जिम्मेदार तय करते समय हमें देश की इन परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार लोगों को भी चिह्नित करना होगा।




-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

63, सरदार क्लब योजना

वायुसेना क्षेत्र, जोधपुर

मोबाइल: 9414076061

https://www.rajasthanhistory.com/

बाड़मेर। रेलगाड़ी के आगे कूदकर व्यक्ति ने दी जान

बाड़मेर। रेलगाड़ी के आगे कूदकर व्यक्ति ने दी जान 

बाड़मेर। एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आटी फांटा समीप बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने बाड़मेर से मुनाबाव जाने वाली पैसेंजर गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलगाड़ी की चपेट में आने से पूरा शरीर क्षत विक्षत हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय अस्पताल के मोर्चरी ले जाया गया। मृतक का नाम नरसिंह पुत्र गोरधनसिंह रावणा राजपूत उम्र 68 वर्ष बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। 

बाडमेर। नारे लगाकर विरोध किया प्रदर्शन

बाडमेर। नारे लगाकर विरोध किया प्रदर्शन 


बाडमेर। खेताराम भील हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कराने के लिये दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाडमेर ने जिला कलेक्टर के आगे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाडमेर ने मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन बाडमेर जिला कलक्टर शिव प्रसास मदान नकाते आई.ए.एस को ज्ञापन सौंपकर खेताराम हत्या प्रकरण के मुल्जिमों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलक्टर को बताया कि २९ अप्रेल आखातीज को बन्धडा निवासी खेताराम को जेसीबी चलाने के लिये सुमेरसिंह भाटी निवासी झीझणियाली जिला जैसलमेर लेकर गया था तथा फिर ४ मई २०१७ को सुमेरसिंह व भोमसिंह भाटी पुनः सुबह आठ बजे खेताराम के रिश्तेदार भूराराम की ढाणी जाकर की खेताराम हमारा ट्रेक्टर लेकर चला गया आपने देखा क्या - भूराराम के मना करने पर दोनों खेताराम के घर जाकर खेताराम की माँ से पूछा कि खेताराम हमारा ट्रेक्टर लेकर आया है आपने देखा क्या- उसकी मां ने कहा आप ही तो मेरे खेताराम को लेकर गये और आज आप ही पूछ रहे है फिर दोनों बन्दडा बस स्टैण्ड स्थित शेरसिंह की होटल पर डूंगराराम को पूछा कि खेताराम हमारा ट्रेक्टर चोरी करके चला गया आपने देखा उसी समय कलसिंह ने उतरकर कहा कि आप जिस खेताराम की बात कर रहे उसकी लास कुन्डल फांटे के पास में पडी है इतना सुनते ही दोनो अभियुक्त मोटर साईकल पर बेठकर भाग गये तथा खेताराम की लाश व ट्रेक्टर दोनो ही कुण्डल फांटे के पास ही थे पोस्ट मार्टम में डाक्टरों ने तिली व फेफडो पर चोट लगने से दोनों डेमेज होने से अत्यधिक रक्तस्राव होने से मृत्यु हो गई।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर ने समिति की बात ध्यान से सुनी और निष्पक्ष जांच कर न्याय करने का आश्वासन के साथ खेताराम के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में
लक्ष्मण वडेरा अध्यक्ष मजदूर यनियन, भूराराम भील अध्यक्ष भील समाज, दानाराम अध्यक्ष संर्घष समिति, आदूराम पूर्व भाजमा जिला अध्यक्ष, तेजाराम मेघवाल प्रधान गडरा रोड, कैलाश रावत अध्यक्ष बन्धुआ मुक्ति मोर्चा, श्याम सिंह संरपच बन्धडा, हनुमान भील जिला अध्यक्ष एसटी प्रकोष्ट बाडमेर, राजूरदास संत श्री भील समाज, प्रलादराम मेघवाल समाज सेवी गिराब, अर्जुन भीगडा, मंगलाराम, पेमाराम, वीरमदेव, मानाराम, दुर्गाराम, तीलाराम, मेवाराम, तेजाराम, भाखराराम, मेघाराम, इन्द्राराम, अशोक, श्रवण कुमार, अशोक वागेला, कुम्पाराम, मघाराम, अमराराम, पेमाराम जैसलमेर, सताराम, जयराम, चुनाराम, तगाराम आदि।

बाडमेर। प्रीमियर क्रिकेट लीग का हुआ समापन

बाडमेर। प्रीमियर क्रिकेट लीग का हुआ समापन

बाडमेर। जसदेर धाम बाडमेर ग्रामीण में आयोजित बाडमेर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जय मॉ अम्बे कल्ब व थार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आयोजनकर्ता खेताराम माली ने बताया कि फाइनल मैच में जय मॉ अम्बे क्लब विजयी रही। जिसमें जय मॉ अम्बे क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १२ ओवर में १३९ रन बनाए। जवाब में थार क्लब ११४ रन ही बना सकी। इस तरह जय अम्बे क्लब ने मैच २५ रन से जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह रखा गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेगवाल, अध्यक्षता पूर्व सरपंच नाथुसिह राठौड, विशिष्ट अतिथि तोगाराम मेगवाल पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई, सवाईराम मालाणी, जयसिह महेचा, जीवनराम माली व राणाराम माली मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रियंका मेगवाल ने कहा जीतने वाली टीम को बधाई दी व निरन्तर मेहनत करने की बात कही। नाथुसिह राठौड ने कहा कि समय-समय पर खेलो के आयोजन से खिलाडयों का शारीरिक विकास होता है। इस प्रतियोगिता में सहयोगकर्ता जितेन्द्रसिंह राठौड, कालूसिह, कैलाशसिह, सवाईसिंह, उदयसिंह ने किया। इस अवसर पर पंकजसिह राठौड, धर्मेन्द्रसिह राठौड, रवि चौधरी, ललित कुमार, शंकरलाल, जसवंत माली सहित कई जने मौजूद रहे। मंच संचालन जितेन्द्रसिंह राठौड ने किया।

news के लिए चित्र परिणाम