बाडमेर। प्रीमियर क्रिकेट लीग का हुआ समापन
बाडमेर। जसदेर धाम बाडमेर ग्रामीण में आयोजित बाडमेर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जय मॉ अम्बे कल्ब व थार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आयोजनकर्ता खेताराम माली ने बताया कि फाइनल मैच में जय मॉ अम्बे क्लब विजयी रही। जिसमें जय मॉ अम्बे क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १२ ओवर में १३९ रन बनाए। जवाब में थार क्लब ११४ रन ही बना सकी। इस तरह जय अम्बे क्लब ने मैच २५ रन से जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह रखा गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेगवाल, अध्यक्षता पूर्व सरपंच नाथुसिह राठौड, विशिष्ट अतिथि तोगाराम मेगवाल पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई, सवाईराम मालाणी, जयसिह महेचा, जीवनराम माली व राणाराम माली मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रियंका मेगवाल ने कहा जीतने वाली टीम को बधाई दी व निरन्तर मेहनत करने की बात कही। नाथुसिह राठौड ने कहा कि समय-समय पर खेलो के आयोजन से खिलाडयों का शारीरिक विकास होता है। इस प्रतियोगिता में सहयोगकर्ता जितेन्द्रसिंह राठौड, कालूसिह, कैलाशसिह, सवाईसिंह, उदयसिंह ने किया। इस अवसर पर पंकजसिह राठौड, धर्मेन्द्रसिह राठौड, रवि चौधरी, ललित कुमार, शंकरलाल, जसवंत माली सहित कई जने मौजूद रहे। मंच संचालन जितेन्द्रसिंह राठौड ने किया।
बाडमेर। जसदेर धाम बाडमेर ग्रामीण में आयोजित बाडमेर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जय मॉ अम्बे कल्ब व थार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आयोजनकर्ता खेताराम माली ने बताया कि फाइनल मैच में जय मॉ अम्बे क्लब विजयी रही। जिसमें जय मॉ अम्बे क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १२ ओवर में १३९ रन बनाए। जवाब में थार क्लब ११४ रन ही बना सकी। इस तरह जय अम्बे क्लब ने मैच २५ रन से जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह रखा गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेगवाल, अध्यक्षता पूर्व सरपंच नाथुसिह राठौड, विशिष्ट अतिथि तोगाराम मेगवाल पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई, सवाईराम मालाणी, जयसिह महेचा, जीवनराम माली व राणाराम माली मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रियंका मेगवाल ने कहा जीतने वाली टीम को बधाई दी व निरन्तर मेहनत करने की बात कही। नाथुसिह राठौड ने कहा कि समय-समय पर खेलो के आयोजन से खिलाडयों का शारीरिक विकास होता है। इस प्रतियोगिता में सहयोगकर्ता जितेन्द्रसिंह राठौड, कालूसिह, कैलाशसिह, सवाईसिंह, उदयसिंह ने किया। इस अवसर पर पंकजसिह राठौड, धर्मेन्द्रसिह राठौड, रवि चौधरी, ललित कुमार, शंकरलाल, जसवंत माली सहित कई जने मौजूद रहे। मंच संचालन जितेन्द्रसिंह राठौड ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें