बुधवार, 31 मई 2017

काबुल में भारतीय दूतावास के पास जबरदस्त विस्फोट, 50 की मौत, सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित

काबुल में भारतीय दूतावास के पास जबरदस्त विस्फोट, 50 की मौत, सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित


काबुल।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति निवास और विदेशी दूतावासों के निकट बुधवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ है। जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए।

इस बीच नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास में भी संपत्ति का कुछ नुकसान हुआ है लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

कहा जा रहा है कि यह बम धमाका ईरान और जर्मन दूतावास के पास हुआ है। धमाके के कारण 60 लोगों के घायल होने की खबर है। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर भारतीय दूतावास के लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।
काबुल में भारतीय दूतावास के पास जबरदस्त विस्फोट, 50 की मौत, सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित

बाड़मेर। पंवार बने रावणा राजपूत समाज युवा सभा के वरिष्ठ जिला महामंत्री

बाड़मेर। पंवार बने रावणा राजपूत समाज युवा सभा के वरिष्ठ जिला महामंत्री 

बाड़मेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेषाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला व बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल के निर्देषानुसार बाड़मेर जिला युवाध्यक्ष भाखरसिंह सोढा सोनड़ी ने अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन किया। संरक्षक हरीसिंह राठौड़ चान्देसरा, व पार्षद बादलसिंह  दईया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, उपाध्यक्ष देवीसिंह उतरणी, नाथूंसिंह  खारची, ओमसिंह दोहट बाड़मेर ग्रामीण, खीमसिंह षिव, वरिष्ठ महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार बाड़मेर शहर, व महामंत्री तगसिंह सिणेर, जिला मंत्री महीपालसिंह षिव, भंवरसिंह समदड़ी, भोमसिंह चांदेसरा, मांगसिंह गुड़ामालानी, मोहनसिंह कापराउ, नरपतसिंह तामलोर, संगठनमंत्री सुमेरसिंह कल्याणपुर, देवीसिंह सिणधरी, मुकेश सिह बालोतरा, ठाकूरसिंह धनाउ, जेठूसिंह लूनाड़ा, कुलदीपसिंह बालोतरा, सह संगठनमंत्री पुरखसिंह चौखला, विरेन्द्रसिंह तेजमालता, प्रचारमंत्री जालमसिंह गिड़ा, जसंवत सिंह  चौहटन, हड़वन्तसिंह लूखू, अनिल सिंह सरली, खेरसिंह आंटा, निम्बसिंह गंगासरा, सहप्रचारमंत्री सवाईसिंह केकड़, कमलसिंह धांधु चौखला, कोषाध्यक्ष पार्षद रविन्द्रसिंह भाटी, सह कोषाध्यक्ष श्रवणसिंह दांता पंचायत समिति सदस्य, जिला प्रवक्ता एडवोकेट दानसिंह राठौड़, मिडिया प्रभारी हाकमसिंह षिव, सहमिडिया प्रभारी हीरसिंह रामसर, खेलमंत्री दानसिंह गादान, सहखेलमंत्री नवलसिंह चौहटन, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अखेसिंह षिव, विधि सलाहकार एडवोकेट उगमसिंह गहलोत, सांस्कृतिक मंत्री शक्तिसिंह धनाउ, सह सांस्कृतिक मंत्री मोहनसिंह भाडखा, कार्यकारिणी सदस्य देवीसिंह जाजवा, प्रेमसिंह जैसिंधर, हनुमानसिंह गोयल, हाकमसिंह बाड़मेर आगौर, इन्द्रसिंह लूखू, राणसिंह धनाउ, उमेदसिंह गुड़ा नगर, पृथ्वीसिंह भाखरपुरा, राणसिंह गुड़ामालानी, मदन सिंह कुसीप, नारायणसिंह महिलावास, धर्मेन्द्रसिंह मवड़ी, विक्रमसिंह राखी, हरीसिंह खण्डप, प्रितमसिंह षिव, नरेन्द्रसिंह कोटड़ी, पुखराजसिंह कल्याणपुर, महिपालसिंह थोब, पंकज सिंह बालोतरा, अभिषेक सिंह बालोतरा, श्यामसिंह सिणधरी, श्रवणसिंह सणतरा आदि को बनाया गया है।
Displaying Prithvi singh panwar.JPG

मंगलवार, 30 मई 2017

शिव। मानवेन्द्रसिंह की अनुशंषा पर क्षेत्र में तीन नए 33/11 केवी के विधुत सब स्टेशन स्वीकृत, विधुत आपूर्ति में होगा सुधार

शिव। मानवेन्द्रसिंह की अनुशंषा पर क्षेत्र में तीन नए 33/11 केवी के विधुत सब स्टेशन स्वीकृत, विधुत आपूर्ति में होगा सुधार


शिव । शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की अनुशंषा पर विधानसभा क्षेत्र में 33 केवी के तीन नए विधुत सब स्टेशन स्वीकृत किए गए है। डिस्काॅम अधिकारियों के मुताबिक नए स्वीकृत विधुत  सब स्टेशनों से क्षेत्र में विधुत आपूर्ति में सुधार होगा जिसका सीधा लाभ ग्रामीणोें का मिलेगा।

मानवेन्द्रसिंह के लिए चित्र परिणाम

शिव विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि उनरोड़ हनुमानपुरा एवं चितरोली के गावों के दौरे के समय ग्रामीणों ने शिव विधायक को क्षेत्र में विधुत आपूर्ति की समस्या के संबध में अवगत कराया था। ग्रामीणों ने शिव विधायक को बताया कि क्षैत्र में कृर्षि कनेक्शन एवं घरेलू कनेक्शन अधिक होने के कारण क्षेत्र के कई स्थानों पर समय पर विधुत आपूर्ति नहीं होती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा मनमाने तरीके से विधुत कटौती के कारण ग्रामीण इलाकों में लोगोें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।



ग्रामीणों द्वारा अवगत कराने के बाद शिव विधायक ने इस संबध में डिस्काॅम अधिकारियों से चर्चा कर समाधान करने के निर्देश दिए। डिस्काॅम अधिकारियों ने शिव विधायक से क्षेत्र में नए जीएसएसएस स्वीकृत कराने का सुझाव दिया, ताकि विधुत तंत्र में सुधार के बाद विधुत आपूर्ति को सुचारू रखा जा सके।



सुझावों को ध्यान में रखते हुए कुछ समय पूर्व शिव विधायक ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन नए जीएसएसएस स्वीकृत करने की मांग की थी। जिसके बाद विधानसभा क्षेत्र के चितरोली, हनुमानपुरा और उनरोड़ में 33 केवी के नए जीएसएसएस स्वीकृत किए गए है विधायक मानवेन्द्र सिंह ने ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत का आभार प्रकट किया।

बाड़मेर । सात दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण व संस्कार शिविर का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर । सात दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण व संस्कार शिविर का हुआ शुभारम्भ
बाड़मेर । श्री अचलगच्छ जैन श्री संघ, बाड़मेर व विद्यापीठ ज्ञान पाठशाला, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को साध्वी श्री भव्यगुणा श्री जी मसा आदिठाणा की पावन निश्रा एवं अचलगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा के मुख्य आतिथ्य, स्थानक श्रावक संघ के मंत्री जितेन्द्र बांठिया की अध्यक्षता तथा कैलाश बोहरा व रमेश बोहरा भूणिया के विशिष्ट आतिथ्य में सात दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का आगाज हुआ ।



संस्कार शिविर संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि मंगलवार को साधना भवन में प्रारम्भ हुए सात दिवसीय जैन धार्मिक व संस्कार शिविर में जैन धर्म के तकरीबन 125 से अधिक बालक-बालिकाएं ने भाग लिया । शिविर का शुभारम्भ साध्वी भव्यगुणाश्री मसा के मंगलाचरण से हुआ ।

शुभारम्भ अवसर पर साध्वी भव्यगुणाश्री मसा ने कहा कि ग्रीष्मकाल अवकाश में होने वाले संस्कार शिविर बच्चों में संस्कारो का बीजारोपण करते है और बच्चों जीवन जीने का कौशल सिखाते है । वहीं बच्चों में सकारात्मक नजरिये, नव चेतना, सहयोग, समर्पण जैसी भावनाओं का विकास होता है । इस तरह संस्कार शिविर के माध्यम से बच्चों के जीवन में सदगुणों का विकास होता है ।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानदास बोहरा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ बच्चों में संस्कार एवं जैन धार्मिक क्रियाओं के संवर्द्धन के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही । स्थानक श्रावक संघ के मंत्री जितेन्द्र बांठिया ने कहा कि संस्कार शिविर से बच्चों में अच्छी आदतों, नैतिकता एवं अनुशासन विकास होता है ।
वहीं शिविर के प्रथम दिन बच्चों को आत्म शांन्ति प्रदायक प्रार्थना कार्यक्रम, नवकार महामंत्र, मन्दिर विधि, सामायिक सूत्र, प्रतिक्रमण-ज्ञान सहित कई जैन धर्म के मूलभूत सिद्धान्तों व मूल्यों के साथ-साथ नैतिकतापूर्ण जीवन को लेकर संस्कारों का ज्ञान दिया गया ।


सात दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण व संस्कार शिविर का आगाज अवसर पर शिविर संयोजक मुकेश बोहरा अमन, नरेन्द्र श्रीश्रीमाल, हर्षा वड़ेरा, हितेष बोहरा, महावीर छाजेड़ सहित कई गणमान्य नागरिक, महिला-पुरूष एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे ।

बाड़मेर। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आज नौ स्थानों पर लगेगी लोक अदालत

बाड़मेर। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आज नौ स्थानों पर लगेगी लोक अदालत


बाड़मेर। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर राजस्व लोक अदालत शिविरो का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की जालीपा ग्राम पंचायत, शिव उपखंड क्षेत्र में खबड़ाला, रतरेड़ी कला एवं बंधड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खबड़ाला, बायतू उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सवाउ मूलराज, सिणधरी उपखंड क्षेत्र में नाकोड़ा एवं सिणधरी चारणान ग्राम पंचायत के लिए सिणधरी चारणान, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र में बोर चारणान एवं डबोई ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बोर चारणान, चौहटन उपखंड क्षेत्र में ढोक एवं धारासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ढोक, सिवाना उपखंड क्षेत्र में मायलावास एवं मोतीसरा ग्राम पंचायत के लिए मायलावास ग्राम पंचायत, बालोतरा उपखंड क्षेत्र में उमरलाई एवं कांकराला ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र में
राजस्व लोक अदालत का शिविरो का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित होंगे। उन्होंने आमजन से शिविरो में उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बाड़मेर। स्वीप की कार्य योजना भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर। स्वीप की कार्य योजना भिजवाने के निर्देश


बाड़मेर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियो को भारत निर्वाचन आयोग के मोटो कोई भी मतदाता पीछे नहीं छूटे की क्रियान्विति के लिए स्वीप प्लान तैयार करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2017 से भावी पंजीयन अभियान के तहत योग्य मतदाताओ का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाना है। इसके लिए स्वीप प्लान तैयार कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। भगवती गौ शाला में पशुओ के लिए राहत सहायता स्वीकृत



बाड़मेर। भगवती गौ शाला में पशुओ के लिए राहत सहायता स्वीकृत





बाड़मेर। राणीगांव ग्राम पंचायत की मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र में 70 पशुओ के संधारण के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र में 50 बडे़ एवं 20 छोटे पशुओ के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की है। यह सहायता 30 दिनो के लिए निर्धारित की गई है।     

पचपदरा । ट्रेलर और बाइक में भिड़ंत ,बाइक पर सवार दर्दनाक मौत

पचपदरा । ट्रेलर और बाइक में भिड़ंत ,बाइक पर सवार दर्दनाक मौत 



पचपदरा । पचपदरा बाईपास रोड पर मगलवार को ट्रेलर और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा एक एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक ने मोटर साइकल पर सवार जा रहे दो युवाओ को सैनिक स्कूल के समीप टक्कर मार कर मोके फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मोके पर पहुँची। पुलिस ने मृतक के शव को पचपदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दिलीप पुत्र देवाराम जाति जीनगर निवासी पाटोदी बताया जा रहा है। वहीं बाइक के पीछे बैठा राजू पुत्र रामस्वरूप घायल हो गया है। जिसका इलाज नाहटा अस्पताल बालोतरा में किया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने में जुट गई है और कुछ समय में पुलिस ने भूका भगतसिंह टोल नाके पर ट्रेलर को पकड़ लिया लेकिन ट्रेलर चालक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।

सोमवार, 29 मई 2017

विशाला में भागवत कथा का आयोजन

विशाला में भागवत कथा का आयोजन
विशाला। नवयुवक मंडल विशाला की और से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन पंडित श्री कन्हैयालाल बृजवासी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहाॅ अन्य गुणों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते है। कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। और बताया कि आज कथा में श्री कृष्ण का जन्म व जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। क्रार्यक्रम के सफल संचालन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मोहित जोषी, राजू सोनी, गुणवंती बेन जोषी ,कमला सोनी, खेताराम सुथार एवं कंवराजसिंह तथा घनष्याम जी समेत समस्त ग्रामवासी का योगदान है। श्रीकृष्ण के बाल रूप में मानविक औझा ने भूमिका अदा की। कथा में नंदबाबा, के रूप मे कैलाष औझा तथा यषोदा के रूप में भावना औझा तथा, वासुदेव का अभिनय कैलाष जोषी द्वारा किया गया है।

Displaying IMG-20170529-WA0067.jpg

पाली। 21 किलो की माला पहनाकर किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

पाली। 21 किलो की माला पहनाकर किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
पाली। जिले के जेतारण में आयोजित रावणा राजपूत समाज की जनचेतना रैली में समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला का मेजर दलपत शक्ति संगठन के द्वारा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार के नेतृत्व में 21 किलो फूलों की माला पहना व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह सोढा ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन की ओर से 150 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस मौके पर गोरख सिंह कापराऊ आशु सिंह परिहार दिलीप सिंह गोगादेव नाथू सिंह खारची हिर सिंह रामसर जयपाल सिंह भाटी दुर्जन सिंह लूणू धर्मेंद्र सिंह परिहार गोविंद सिंह सरदारपुरा रूघ सिंह चैखला शक्तिसिंह धनाऊ भोम सिंह राठौड़ सुरेंद्र सिंह परिहार धर्म सिंह कोटड़ा पृथ्वी सिंह पवार जसवंत सिंह गोहड़ का तला मोहन सिंह चोहटन अर्जुन सिंह धणाऊ आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Displaying WhatsApp Image 2017-05-29 at 5.26.27 PM.jpeg

बाड़मेर। चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलक्टर नकाते

बाड़मेर। चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलक्टर नकाते 



बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को औचक जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंच व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में सफाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर मरीजो को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ की जानकारी ली।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय में मानव धर्म ट्रस्ट की ओर से संचालित भोजनशाला का अवलोकन किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था रखने तथा पोलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय चिकित्सालय में गार्ड की व्यवस्था, ओपीडी, दंतरोग एवं मनोरोग वार्ड, नेत्र समेत विभिन्न वार्डाें में पहुंचकर मरीजांे से उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली। दंत रोग वार्ड में जिला कलक्टर ने महिला मरीज से पूछा कि उसको समुचित चिकित्सा उपलब्ध हो रही है अथवा नहीं। इस पर महिला ने चिकित्सा सुविधा मिलने की बात कही। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, डायलासिस मशीन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने मेडिकल कालेज की प्रगति, नाकारा सामान की नीलामी करवाने के निर्देश दिए। राजकीय चिकित्सालय में एक ग्रामीण ने अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर मंे चिकित्सक नियुक्त नहीं है, इसकी वजह से ग्रामीणांे को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रामसर में चिकित्सक को पदस्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय में जननी सुरक्षा योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधित प्रचार सामग्री भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के कार्मिको को यूनिफार्म मंे रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को तथाकथित बिचौलियांे की राजकीय चिकित्सालय में आवाजाही रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Image may contain: 3 people, people standing

मरीज को आईसीयू में स्थानांतरित करने के निर्देशः

जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय के पुरूष वार्ड में भर्ती विशाला निवासी साले मोहम्मद को तत्काल आईसीयू में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। ड्रग स्टोर में किया सत्यापनः जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय चिकित्सालय के ड्रग स्टोर में उपलब्ध दवाइयां की उपलब्धता का सत्यापन किया। 
Image may contain: 1 person, standing and indoor

विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देशः निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में आए दिव्यांग हनुमानराम निवासी बुधराणी हुडो की ढाणी को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर। पानी की समस्या से जूझ रहे हैं थारवासी

बाड़मेर। पानी की समस्या से जूझ रहे हैं थारवासी 

बाड़मेर। गर्मी के शुरुआती दौर में ही पानी की समस्या से जूझे रहे थार के लोग , पानी की किल्लत को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। जिलामुख्यालय के अधिकांश इलाकों में जलापूर्ति समय पर नहीं हो रही है। शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। 


जबकि जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने समीक्षा बैठक में समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी इलाकों में जलापूर्ति के लिए भी समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने व अधिकारियों मोनेटरिंग करने के निर्देश जारी किये थे लेकिन फिर भी संबंधित विभाग गहरी निंद्रा में सौ रहा है। जिसके चलते शहर के अधिकांश इलाकों में पानी का भयंकर सकट गहरा गया है। जिले के प्रभारी मंत्री अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की बात तो करते है मगर जमीनी हकीकत ये है की जिलामुख्यालय के अधिकांश इलाकों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दुसरी ओर मटकी भर पानी के लिये महिलाएं इधर- उधर पानी के जुगाड़ में भटकने को मजबूर हो रही है तथा निजी टैंकरो से पानी डलवाना उनके लिये महंगा पड़ पर रहा है, चार सौ से पांच सौ रूपये प्रति टैंकर पैसे वसूलने से गरीब लोग मंहगा पानी डलवाले में असमर्थ है, ऐसी स्थिति में गरीब लोग बुरी तरह से परेशान है। पानी की किल्लत के चलते लोगों में जलदाय विभाग के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि अगर शहर में पानी की भयंकर किल्लत चल रही है तो ऐसे में गाँवो के क्या हालात होंगे जिसका हम अंदाजा लगा सकते है। मंत्री जी अगर गर्मी के शुरुआती दौर में ये स्थति है तो आगे क्या हालात होंगे ? ये ही स्थति रही तो आखिर कैसे पहुंचेगा अंतिम छोर तक पानी ?

बाड़मेर। नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर आज आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर। नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर आज आयोजित होंगे शिविर



बाड़मेर। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर राजस्व लोक अदालत शिविरो का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव उपखंड क्षेत्र में खानियानी एवं रावतसर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खानियानी, बायतू में नया सोमेसरा ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि सोमेसरा गवाई बस्ती, रामसर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र इन्द्रोई, गुड़ामालानी उपखंड में अटल सेवा केन्द्र बाण्ड, चौहटन उपखंड में हाथला एवं एकल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथला, सिवाना में कुण्डल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत कुण्डल, बालोतरा उपखंड क्षेत्र में कल्याणपुर पंचायत समिति में अटल सेवा केन्द्र सरवडी एवं ढाणी सांखला में राजस्व लोक अदालत का शिविरो का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित होंगे। उन्होंने आमजन से शिविरो में उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बाड़मेर। ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने पर होगी एफआईआर दर्ज

बाड़मेर। ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने पर होगी एफआईआर दर्ज 



बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर औद्योगिक प्रशिक्षण, उचित मूल्य दुकान, ई-मित्र एवं आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया।उन्होंने ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने वाले संचालको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसको बंद कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर आईनाथ ई-मित्र एवं नेशनल ई-मित्र चौहटन रोड़ का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने ई-मित्र की दीवार पर सेवाओ के लिए निर्धारित मूल्य संबंधित सूचना प्रदर्शित करने तथा जिन सेवाओ का शूल्क रेट चार्ट में नहीं है, उनकी सूची अलग से फ्लेक्श बैनर पर लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि यदि कोई ई-मित्र संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले तो उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाकर ई-मित्र बंद करने की कार्रवाई की जाए। उन्हांेने ई-मित्र की दीवार पर उपभोक्ता काउंटर छोड़ने से पूर्व कंप्यूटर जनरेटेड रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं टोल फ्री हेल्प लाइन 18001806127 लिखवाने के निर्देश दिए। 


उन्होंने उपस्थितलोगो को रसीद प्राप्त करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर अधिक राशि वसूली जाए जो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर में उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताओ को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित दुकानदार को पास मशीन से सामग्री वितरण के बाद उपभोक्ताओ को रसीद भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रही महिलाओ से स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से पूछा। जिला कलक्टर नकाते ने इसके उपरांत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर वहां संचालित पाठयक्रम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पन्नाराम भील समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे।

सोमवार, 22 मई 2017

बाड़मेर 4 निलम्बित उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त

बाड़मेर  4 निलम्बित उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त


इस कार्यालय द्वारा पूर्व में श्री रूपाराम पुत्र श्री खेताराम, उचित मूल्य दुकानदार, एड सिणधरी (सिणधरी), श्री हरलाल पुत्र श्री निम्बराज, उचित मूल्य दुकानदार सरूपे का तला (धनाऊ), श्री पुराराम पुत्र श्री पांचाराम, उचित मूल्य दुकानदार पालियाली (गुड़ामालानी) एवं श्री मिश्रीमल पुत्र श्री रावतमल, उचित मूल्य दुकानदार, चैहटन (चैहटन) द्वारा वितरण कार्य में अनियमितताऐं किये जाने के कारण उनको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किये जाकर उनके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज किये गये। प्रकरण की सुनवाई के दौरान संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नही करने एवं अनियमितताऐं करना सिद्ध होने पर उनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए समस्त प्रतिभूति राषि जब्त सरकार की जाती है।