गुरुवार, 4 मई 2017

बाडमेर प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करेंः चौधरी



बाडमेर प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करेंः चौधरी

-सांसद आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण मंे लीलसर ग्राम पंचायत का चयन।


बाडमेर ,04 मई। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के द्वितीय चरण के तहत लीलसर ग्राम पंचायत के चयन की जानकारी देते हुए आधारभूत सुविधाआंे को आंकलन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बायतू भोपजी के बाशिंदांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करने के लिए इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए एनएचआई को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस दौरान बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे विद्युतीकरण, सीवरेज लाइन एवं ट्रीटमेंट प्लांट, स्टेडियम निर्माण, डंपिग साइड चिन्हित करने,वाईफाई टावर स्थापित करने संबंधित विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने अब तक किए गए विकास कार्याें एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम के तहत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। ताकि नियमित रूप से सफाईकर्मी उपलब्ध कराए जा सके। इस दौरान बायतू भोपजी ग्राम पंचायत के सरपंच आसूराम चौधरी को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, डिस्काम के भेराराम चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जयपुर, दिल्ली पुलिस में महिला-पुरूष कांस्टेबल भर्ती



जयपुर, दिल्ली पुलिस में महिला-पुरूष कांस्टेबल भर्ती

जयपुर के लालवास में पांच जिलो के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट आरम्भ

अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और टोंक के पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी ले सकते है भाग

 
जयपुर, 04 मई। जयपुर के लालवास में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 83 वीं बटालियन के कैम्प मुख्यालय पर दिल्ली पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा महिला और पुरूषों की कांस्टेबल भर्ती के लिए अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और टोंक जिलो के अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल एंड्यूरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (पीई एंड एमटी) का आयोजन किया जा रहा है।

पूर्व में आनलाईन पंजीकृत अभ्यर्थी ले सकते है भाग

दिल्ली पुलिस के तहत जयपुर भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एवं रोहिणी के एडिशनल डीसीपी श्री निधिन वाल्सन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई से आरम्भ हुए इस टेस्ट में अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और टोंक जिलो के वे अभ्यर्थी जो पूर्व में वेबसाईट के जरिए आनलाईन पंजीकरण कराते हुए आवेदन कर चुके है, वे निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है।

ये दस्तावेज लाने होंगे साथ

उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को दिल्ली पुलिस की वेबसाईट पर के लिंक ूूूण्कमसीपचवसपबमण्दपबण्पदध्तमबतनपजउमदजण्ीजउस से अपने ‘‘काॅल लेटर‘‘ डाउनलोड करके साथ लाना आवश्यक है। इसके साथ ही अपना स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस, केन्द्रीय सेवाओं में भर्ती के लिए मान्य जाति प्रमाण पत्र, सैकण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के सर्टिफिकेट्स एवं उनकी स्वयं द्वारा सत्यापित फोटो प्रति साथ लानी होगी। अभ्यर्थियों के टेस्ट के लिए प्रातः 4 बजे का रिर्पोटिंग टाइम (रविवार के अलावा) निर्धारित है।

------

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक

विभागीय अधिकारी दृढ़ इच्छा शक्ति से अपना कर्तव्य निभाएः जिला प्रमुख

(संदर्भ फोटोः 1, 2 व 3)

जयपुर, 04 मई। जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना ने कहा है कि विभागीय अधिकारी जनहित के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दे। उन्होंने कहा कि इससे कार्यों के उद्देश्य को पूरा करते हुए ग्रामीण जनता को सही समय पर लाभांवित किया जा सकेगा।

श्री मीना गुरूवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास सम्बंधी कार्यों की समीक्षा माॅनिटरिंग, पैसे के सदुपयोग व समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने की समीक्षा के लिए उप जिला प्रमुख की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठन करने को कहा ताकि कहीं भी अनियमितता पाई जाए तो उस पर कार्यवाही की जा सके।

जिला प्रमुख ने जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पंचायतों के विकास के लिए दी गई राशि के व्यय में जिला परिषद के सदस्यों की अनुशंषा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने चैमूं के सामोद वीर हनुमान मंदिर की तर्ज पर नई का नाथ मंदिर को भी विकसित करने का सुझाव दिया। साथ ही ग्रामीण व शहर की परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिये। उप प्रमुख श्री मोहनलाल शर्मा ने जिला परिषद की समिति के सदस्यों की सभी कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही पट्टा वितरण अभियान में पटवारी व गिरदावरों को शिविर में उपस्थित रहने के लिये पाबन्द करने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।

साधारण सभा की बैठक में पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य विभागों की प्रगति पर हुई चर्चा में संसदीय सचिव डाॅ. कैलाश वर्मा, उप जिला प्रमुख श्री मोहनलाल शर्मा, चैमूं के विधायक श्री रामलाल शर्मा, फुलेरा विधायक श्री निर्मल कुमावत सहित जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति के प्रधानों ने ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखीं। अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बंधित विषयों पर साधारण सभा को प्रगति और वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

विधायक श्री रामलाल शर्मा ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में बोरिंग के पैसों को दुरूपयोग हुआ है, उन पर कार्यवाही हो। उन्होंने पट्टा वितरण अभियान के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने को कहा। विधायक श्री निर्मल कुमावत ने कहा कि बोरिंग के कार्यों में सोलर यूनिट की स्वीकृति से भविष्य में इनका बेहतर उपयोग हो सकता है।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने पंचायत समिति गोविन्दगढ़ की ग्राम पंचायत धारोता में विकास कार्यों में अनियमितता की रिकवरी नहीं होने के प्रकरण में कहा कि इसका पीडीआर एक्ट में प्रकरण बनाकर भेजे। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि इसकी जांच भी कराई जाएगी। श्री महाजन ने चाकसू पंचायत समिति के तहत एमजेएसए के कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर अधिशाषी अभियंता को मौके पर भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के सदस्यों के क्षेत्र में उनके नाम के बोर्ड समान साईज व समान कलर में लगाने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जमवारामगढ़ बांध से नकचीघाटी तक सड़क के चैड़ाईकरण के निर्देश दिये।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आलोक रंजन ने कहा कि गत नवम्बर माह से अब तक 267 विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि सांसद-विधायक कोष के कार्यो को पूरा कराने, राशि के समायोजन और कुल व्यय राशि में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिन विभागों द्वारा सांसद-विधायक कोष के कार्यों को पूरा करने में लापरवाही बरती गई है, उन पर शास्ति भी आरोपित की गई है।

बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पुलिस, कृषि, रसद, पशुपालन, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की प्रगति के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए।

------

बाड़मेर मनरेगा में पूर्ण हुए सभी कार्यों की 31 मई तक होगी जियो टेगिंग



राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के लिए उप रजिस्ट्रार नियुक्त

बाड़मेर, 04 मई। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिन पंजीयन उप जिलों में पूर्णकालीन उप रजिस्ट्रार नियुक्त हैं, उन उप जिलों में पदस्थापित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को ऐसे उप जिलों के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2017 की अवधि 8 मई से 30 जून, 2017 के दौरान शिविर स्थल पर पंजीयन कार्य सम्पादित करने के लिए उप रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना शिविर के

प्रभावी संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

- नगर विकास न्यास बाड़मेर के लिए वरिष्ठ सुभाष चन्द शर्मा प्रभारी अधिकारी नियुक्त


बाड़मेर, 4 मई। राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 10 मई से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना शिविर-2017 के प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए जिलों में न्यास एवं प्राधिकरण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास उदयपुर एवं भीलवाड़ा के लिए संयुक्त शासन सचिव प्रथम नगरीय विकास विभाग, राजेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास सीकर एवं पाली के लिए संयुक्त शासन सचिव द्वितीय नगर विकास विभाग, अर्जुनराम चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास बीकानेर एवं आबूरोड के लिए संयुक्त शासन सचिव तृतीय नगरीय विकास विभाग, जगजीत सिंह मोंगा एवं नगर विकास न्यास कोटा एवं चित्तौड़गढ़ के लिए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक राजस्थान, श्रीमती इन्दिरा चौधरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर विकास न्यास अलवर, भिवाड़ी एवं भरतपुर के लिए अतिरिक्त नगर नियोजक, नगरीय विकास विभाग, प्रदीप कपूर, नगर विकास न्यास सवाईमाधोपुर के लिए वरिष्ठ उपशासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, श्री बालमुकन्द शर्मा, नगर विकास न्यास बाड़मेर एवं जैसलमेर के लिए वरिष्ठ नगर नियोजक मुख्यालय जयपुर सुभाष चन्द शर्मा एवं नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर के लिए उप विधि परामर्शी, नगरीय विकास विभाग, श्री प्रभुसिंह राठौड़ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

बाड़मेर मनरेगा में पूर्ण हुए सभी कार्यों की 31 मई तक होगी जियो टेगिंग
बाड़मेर 4 मई। राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत अब तक पूर्ण हुए समस्त कार्यों की 31 मई, 2017 तक जियो टैगिंग की जाएगी। इस संबंध में समस्त जिला कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि 1 मई, 2017 तक राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 9 लाख 69 हजार 692 कार्य पूर्ण हुए हैं, जिनमें से अब तक 6 लाख 41 हजार 242 कार्यों की जियो टेगिंग की जा चुकी है। पूर्ण हुए शेष कार्यों की जियो टेगिंग 31 मई, 2017 तक किया जायेगा। राठौड़ ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जिओ टेगिंग करते समय फोटो एवं परिसंपत्ति की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एमएसई रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिलों में 31 मई 2017 तक जियो टेगिंग के लिए अधिशाषी अभियंता, पंचायत समितियों के सहायक अभियंता, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं जिन्हें समय पर आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 27120 पूर्ण हुए कार्यों में से 25758 कार्यों का जिओ टेगिंग कर 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार अलवर, भरतपुर, जयपुर जिले में 94 प्रतिशत कार्यों की जियो टेगिंग की जा चुकी है।

बाड़मेर।मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर छःकरोड़ की पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृतियां जारी



बाड़मेर।मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर छःकरोड़ की पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृतियां जारी



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांग पर राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पेयजल परियोजनाओं के लिए दो करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की है। बजट स्वीकृत करने के साथ जलदाय विभाग को इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पुरा करने के निर्देश दिए गए है, ताकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल के संकट का सामना ना करना पड़े।


गौरतलब है कि शिव विधायक ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पेयजल परियोजनाओं को मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यानाकर्षित किया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कई सीमावर्ती गावों में वर्षो पूर्व स्वीकृत एंव संचालित पेयजल परियोजनाऐं अब नाकारा हो चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने पुरानी पेयजल परियोजनाओं के नवीनीकरण और कुछ इलाकों में नई पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत करने की मांग रखी थी।




विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता ने विधानसभा क्षेत्र के रामसर सब डिवीजन के तहत क्षतिग्रस्त जीएलआर के लिए 45.65 लाख रूपए एवं शास्त्री गांव से खबड़ाला पेयजल परियोजना के तहत नाकारा पाईपलाइन को बदलने के लिए 45.02 लाख रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की है।




रामसिंह ने बताया कि इसी प्रकार 33 केवी जीएसएस असाड़ी से उनरोड़ के लिए डायरेक्ट फीडर हेतु 26.13 लाख, 33 केवी जीएसएस गडरारोड से करीम का पार के लिए डायरेक्ट फीडर हेतु 43.18 लाख एवं 33 केवी जीएसएस गिराब से सांखली फांटा के लिए डायरेक्ट फीडर हेतु 34.93 लाख रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई है।इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर ग्रंाम पंचायत सणाउ में पुरेाहितों की बस्ती में ओपनवेल हेतु 35.28लाख,पांचाणी मेगवालों की बस्ती सनाउ के ओपनवेल हेतु 41.97लाख,विसनपुरा में ओवनवेल हेतु 33.41 लाख ,सुजाणी भीलों की ढाणी डूंगरपुरा में ओपनवेल हेतु 37.95लाख इसी प्रकार मेहताबसिंह की ढाणी दूदवा आकोड़ा ओपनवेल हेतु 31.22लाख दीपसिंह की ढाणी दूदवा खुर्द मे ओननवेल हेतु 33.65 लाख रू इसी प्रकार बैसलाणियों का तला की पुरानी पाईप लाईन परिवर्तन करने हेतु 17.38लाख,बैसलोणियों का तला बूठ मे डब्लू एसएस हेतु 26.89 लाख रू की योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है।इसी प्रकार विधायक की अनुशंषा पर गडरा रोड कनिष्ठ अभियंता के अधिन पम्प सेट परिवर्तन के कार्य हेतु 64.11 लाख रू0 की स्वीकृति प्राप्त हुई हेै। इसी प्रकार पेयजल सप्लाई हेतु गोकलानी कुम्हारोें की ढाणी गूंगा के लिये 53.89 लाखख्इसी प्रकार बिसुख्ुार्द में पाईप लाईन खारिया एच0डब्लू से बिसुखूर्द तक के लिये 86.26 लाख की राशि जारी की गई है।




रामसिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में ग्रामीणो को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े, इसलिए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह व्यक्तिगत रूप से पेयजल परियोजनाओं के कार्य प्रगति की मोनिटरिंग कर रहे है, जिससे समयबद्ध रूप से पेयजल परियोजनाओं का कार्य पुर्ण हो सके।

फावड़े से बेटे को काटकर भाग रहा था पिता, बेटी चीखी तो खुला मामला

फावड़े से बेटे को काटकर भाग रहा था पिता, बेटी चीखी तो खुला मामला


बाराबंकी के त्रिवेदीगंज में शराब पीने के लिए रुपए देने से मना करने पर कलयुगी बाप ने सोमवार देर रात अपने बेटे की सोते समय फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी।

man murders his own son for money


महोबा निवासी परिवार लोनीकटरा थाना क्षेत्र में शायपुर शिदवी के पास ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए झोपड़ी बना कर रह रहा है। फावड़े से भाई पर हमला कर भाग रहे पिता को देख कर मृतक की छोटी बहन के गुहार लगाने पर घटना की जानकारी हो सकी।




सूचना पर पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। महोबा के थाना चरखारी के गांव नौरंग निवासी अनिल (18) अपने पिता हरिप्रसाद, मां कर्पूरी, छोटी बहन रानी व भाई सोनू के साथ भट्ठे पर झोपड़ी बना कर रहता था।




पुलिस के मुताबिक, मिट्टी खोदने गुंथने से लेकर ईंट पाथने कर पूरे परिवार की कमाई को पिता हरीप्रसाद शराब के नशे में उड़ा देता था जिससे को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। बीते सोमवार शाम को भी हरीप्रसाद के रुपया मांगने पर परिवार में काफी विवाद हुआ।




जिस पर बेटे अनिल ने परिवार के साथ कहीं अलग जाकर मजदूरी करने का निर्णय किया तथा सामान आदि बांध लिया, लेकिन पिता ने अपनी नशाखोरी की आदत को सुधारने का भरोसा देकर परिवार को रोक लिया। रात को अनिल परिवार से अलग थोड़ी दूर पर स्थित खंडहर में अकेले सो रहा था।




इसी का फायदा उठा कर हरीप्रसाद ने अपने पुत्र अनिल के सिर व पेट पर फावड़े से कई वार कर सोते समय ही उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस दौरान शोर सुनकर जागी मृतक की छोटी बहन रानी ने पिता को भाई की हत्या करते हुए देख कर गुहार लगाई। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

जोधपुर प्रेमी युगल ने पेड़ पर लगाया साथ—साथ फंदा

प्रेमी युगल ने पेड़ पर लगाया साथ—साथ फंदा
couple suicide in jodhpur

जोधपुर के लोहावट थाना इलाके के कोलू पाबूजी गांव के ओरण में एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर साथ—साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युगल का शव लटकते देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी।




पुलिस ने बताया कि उन्हें कोलू पाबूजी के ओरण में एक पेड़ पर एक महिला और युवक का शव लट​के होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुयायना करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर लोहावट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की शिनाख्त डेरियों की ढाणी कुशलावा निवासी रमजान के रूप में हुई है। इस महिला और मृतक के बीच में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि फंदे पर लटकने वाली महिला शादीशुदा थी और इसके दो बच्चे भी हैं। संभवतया शादी नहीं कर पाने के कारण ही दोनों ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फूलों वाला शहर क्योकेनहोफ स्प्रिंग गार्डन



फूलों वाला शहर क्योकेनहोफ स्प्रिंग गार्डन

अगर आप अपने काम के बोझ से थक चुके हैं और अपने सपनों के फूलों वाले शहर में जाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको ले चलते हैं फूलों की वादियों के बीच जहां तरह-तरह के फूल आपका स्वागत करेंगे और आप अपने काम के बोझ से निजात पाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं हालैंड स्थित क्योकेनहोफ स्प्रिंग गार्डन की जो 160 साल पुराना है। क्योकेनहोफ स्प्रिंग गार्डन हालैंड में लिस्सी नामक कस्बे में बसा है।






एमस्टर्डम से यहां आने में एक घंटा लगता है। 32 हैक्टेयर वर्गक्षेत्र में फैले इस उद्यान में फूलों की कम से कम 7 मिलियन प्रजातियां हैं। यहां के 32 हैक्टेयर वर्गक्षेत्र में 10 मील का फुटपाथ भी शामिल है। यह खुली जगह पर बने फूलों के म्यूजियम जैसा है। यह मार्च से मई माह में लगभग 8 हफ्तों के लिए खुलता है। इस उद्यान में सात थीम पार्क हैं। यहां आप तरह-तरह के रंग, आकार और खुशबू वाले फूल देख सकते हैं। जैसे ट्यूलिप, बल्ब, हाईसिंय डैैफोडिल, लिली आदि। क्योकेनहोफ का शाब्दिक अर्थ है किचन गार्डन।

15वीं शताब्दी में इस जमीन पर जंगल तथा बालू के टीले थे। तब यह हालैंड की काउंटेस के किचन गार्डन का हिस्सा हुआ करता था जिस कारण इसका नाम क्योकेनहोफ यानी किचन गार्डन पड़ा। बाग को वसंत ऋतु के आठ हफ्ते हरा-भरा रखने के लिए वृक्षारोपण की त्रि-स्तरीय पद्धति अपनाई जाती है। नवअंकुरित फूलों को मिट्टी की सबसे गहरी परत में उगाया जाता है। फिर खिल रही पुष्प प्रजातियों को लगाया जाता है। सबसे ऊपर केसर का पौधा लगाया जाता है। हर वर्ष माली इन पौधों को नए तरह से व्यवस्थित करते हैं और लैंडस्केप विशेषज्ञ फूलों की क्यारियों को नया रूप देते हैं।

सभी फूलों की क्यारियों को इस तरह सजाया गया हैै कि इसके अंदर ट्यूलिप की किसी एक प्रजाति को एक ही समूह में रखा गया हैै और कान्ट्रास्ट पैदा करने के लिए ट्यूलिप की दूसरी प्रजाति को उसके पास समूह रूप में सजाया गया है। इस ट्यूलिप प्रेम की वजह यह हैै कि सर्वप्रथम हालैंड में ही ट्यूलिप फूल आए थे और तभी से हालैंडवासी इस पर मोहित हो गए।ट्यूलिप प्रेम इधर ही खत्म नहीं होता। गार्डन के आंतरिक हिस्से में भी ट्यूलिप का बड़ा मनमोहक प्रयोग किया गया है। रंग-बिरंगे ट्यूलिप की क्यारियों को काट-छांटकर जंगली बत्तखों, हंसों आदि का आकार दिया गया है जिसे देखकर मन खुशी से खिल जाता है। क्यारियों में जगह-जगह लिली, आर्किड, नारसिसस, हाइसिंथ जैसे फूलों का खूबसूरत प्रयोग गार्डन की शोभा में इजाफा करता है।

आप यहां पर काले, जामुनी जैसे रंगों के फूल देखकर निश्चित रूप से आश्चर्यचकित रह जाएंगे। आप इन क्यारियों पर चढ़ और उतर सकते हैं। ऐसा लगता हैै कि फूलों की क्यारियां एक पतले फीते की तरह क्षितिज तक फैली हुई हैं।

अनेक नहरें भी क्योकेनहोफ बाग से होकर गुजरती हैं। अनगिनत फव्वारों से निकलते हुए पानी की रिमझिम बौछार से बने तालाब इस बाग को एक उत्कृष्ट कृति बनाते हैं। इस बाग में कुछ सुंदर पुराने पेड़ हैं जो इसे नैसर्गिक सौंदर्य प्रदान करते हैं। इन पेड़ों के झुंडों से छनकर सूर्य का प्रकाश जब तालाब और फव्वारों पर पड़ता हैै तो उसे देखकर मन रोमांचित हो उठता है। यहां की मखमली घास, फूलों की क्यारी और पुष्प प्रतिमाओं पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो उनका सौंदर्य और निखर जाता है।

इस उद्यान के एक कोने पर एक लकड़ी की वायु चक्की लगी हुई है जो प्राचीन डच परंपरा का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक बाग में यूरोप का सबसे विशाल झरना भी है। इसके अलावा यहां एक तालाब भी है जिसमें सफेद हंस तैरते हैं। क्योकेनहोफ स्पिंग गार्डन में हर साल अप्रैल में फूलों की परेड निकाली जाती है, जिसमें लगभग 20 झांकियां होती हैं और हर झांकी में लगभग एक लाख फूल होते हैं। यह परेड नोरविक से हारलेम तक का 24 मील का सफर तय करती है। बाग का लुत्फ उठाते हुए आप यहां सुंदर फूल और पौधे भी खरीद सकते हैंं जिनसे आपके घर की शोभा बढ़ जाएगी। सप्ताहांत में यहां संगीत-कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां अनेक रेस्तरां और बच्चों के खेलने के लिए अलग स्थान भी है। फूलों के इस स्वप्निल शहर में आकर किसी का भी दिल बाग-बाग हो जाएगा।

दमदम बाला जी मंदिर जिनकी महिमा है अपरम्पार

दमदम बाला जी मंदिर जिनकी महिमा है अपरम्पार


ऋषि-मुनियों और पीर-पैगम्बरों की शरणस्थली के रूप में विख्यात भारतवर्ष में आस्था और श्रद्धा के बहुत सारे स्थान हैं। इन्हीं में से एक है कोलकाता का दमदम बालाजी मंदिर। इस मंदिर की महिमा अपरम्पार है। कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। यह मंदिर लगभग दो सौ साल प्राचीन है, जो अध्यात्म एवं श्रद्धा का केंद्र है।




कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट और मैट्रो रेलवे स्टेशन से बिल्कुल नजदीक स्थित इस मंदिर में यूं तो सालों भर श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है लेकिन मंगलवार और शनिवार को भक्तों का तांता लगा रहता है। यह मंदिर दमदम हनुमान जी का बागीचा के नाम से भी विख्यात है। दमदम बालाजी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा देखते ही चित्त को असीम शांति मिलती है। मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करते ही दाईं तरफ एक और द्वार मिलता है। इस द्वार से अंदर प्रवेश करते ही बालाजी के दर्शन होते हैं।




लाल सिंदूर से सुशोभित हनुमान जी की लगभग साढ़े छह फुट की प्रतिमा सहज ही आकर्षित करती है। सिया-राम के भक्त हनुमान की नयनाभिराम प्रतिमा के एक हाथ में पर्वत और एक हाथ में गदा है। ऊपर छत्र है। अगर आप एकाग्रचित मन से हनुमान की इस प्रतिमा को देखेंगे तो ऐसा प्रतीत होगा मानो वह आपको ही निहार रहे हैं। पूजा-अर्चना के लिए यहां आने वाले भक्तगण हनुमान मंदिर की विधिवत परिक्रमा करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं। मंदिर परिसर में अक्सर लोग ध्यानमग्न मिलेंगे।




यह मंदिर हर रोज सुबह साढ़े पांच बजे खुल जाता है। मंदिर के घंटों की आवाज आस-पास के लोगों को असीम आनंद से भर देती है। लोग रोमांचित हो उठते हैं और बालाजी के स्मरण के साथ दिन की शुरुआत करते हैं। मंगला आरती के साथ सुबह आठ बजे आरती होती है और फिर पौने बारह बजे बाबा को भोजन कराया जाता है। इसके बाद दोपहर बारह बजे मंदिर का पट बंद हो जाता है। संध्या 3:30 बजे पुन: मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाता है। रात को 9 बजे पुन: आरती होती है और 10 हनुमान जी को भोग लगाया जाता है। इसके बाद नियमानुसार मंदिर का पट बंद हो जाता है। इस मंदिर तक आने के लिए कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा मैट्रो रेलवे स्टेशन से टैक्सी तथा बसें उपलब्ध हैं, जिनके जरिये बहुत आसानी से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। आसपास होटल की भी व्यवस्था है, जहां रुककर मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया जा सकता है।

गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुले

गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुले


हिंदुओं की आस्था के केंद्र गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर धार्मिक रीति रिवाज के साथ श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये हैं। शुभ मुहुर्त के अनुसार गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट दोपहर 12.15 बजे खोले गये। इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों ने दोनों धामों में पूजा अर्चना की। अब आगामी 6 माह तक मां गंगा गंगोत्री में एवं मां यमुना की यमुनोत्री में पूजा अर्चना होगी। आगामी 3 मई को केदारनाथ धाम व 6 मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेगें। वेद पाठियों, मंदिर समितियों के पदाधिकारियाे की उपस्थिति में गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट खोले गये। इस अवसर पर सेना के बैंड की धुन के साथ ही दोनों धामों में मां गंगा एवं मां यमुना के गगनचुम्बी उद्घोष के साथ जयकारें लगते रहे।




कपाट खुलने के साथ ही देश- विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों ने दोनों धामों की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। सुबह 8.00 बजे गंगा की भोग मूर्ति भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर से गंगोत्री के लिये रवाना हुई जो लगभग 10.30 बजे गंगोत्री धाम पहुंची। इसके बाद मंदिर के प्रागंण में पूजा की गयी। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने परंपरा के अनुसार धार्मिक रीति रिवाज तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए अक्षय तृतीया के शुरू होते ही दोपहर 12.15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये। गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियाे का कहना था कि कपाट खुलने के बाद 6 माह तक मां गंगा की पूजा गंगोत्री धाम में होगी।




श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम में कर सकेगें। वहीं मां यमुना की डोली उनके मायके व शीतकालीन प्रवास खरसाली से शनिदेव की डोली की अगुवाई में यमुनोत्री के लिये सुबह 9.00 बजे रवाना हुई। दोपहर में मां यमुना की डोली यमुनोत्री धाम पहुंची। जहां विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ दोपहर 12.15 बजे अक्षय तृतीया पर धर्मिक रीति रिवाज के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिये गये। इस बार बाबा केदानाथ धाम के कपाट खुलने के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को बाबा केदारनाथ में मौजूद रहेंगे। जबकि 6 मई को श्री बदरीनाथ धम के कपाट खुलने के समय देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी श्री बदरीनाथ धाम में माैजूद रहेंगे।

बुधवार, 3 मई 2017

बेंगलूरु।बीजेपी विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी महिलाओं की 50 अश्लील तस्वीरें, मांगी माफी



बेंगलूरु।बीजेपी विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी महिलाओं की 50 अश्लील तस्वीरें, मांगी माफी

बीजेपी विधायक ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी महिलाओं की 50 अश्लील तस्वीरें, मांगी माफीकर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में 50 से अधिक महिलाओं की न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर दी। इस व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबरों में कई विधायक, सीनियर अधिकारी और काउंसिलर शामिल हैं। हालांकि बाद में विधायक ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली।




मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बेलगावी से बीजेपी विधायक महंतेश कवागागिमाथ ने बेलगामी मीडिया फोर्स के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप में महिलाओं की 50 न्यूड तस्वीरें की एक पीडीएफ पोस्ट कर डाली। जैसे ही यह तस्वीरें ग्रुप शेयर हुई तो ग्रुप बेंमरों में हड़कंप मच गया और कई सदस्यों ने ग्रुप को छोड़ दिया। कई सदस्यों ने इसकी कड़ी की।




विधायक को ग्रुप से हटाया

व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन महबूब मकंदर ने तुरंत महंतेश कवागागिमाथ को ग्रुप से हटा दिया। ग्रुप एडमिन महबूब का कहना है कि मैं विधायक को एक सभ्य नेता मानते थेे। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह तस्वीरें कैसे ग्रुप में भेज दी।




मांगी माफी

व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर विधायक महंतेश ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह सामग्री उस सयम दुर्घटनावश पोस्ट हो गई, जब मेरा फोन स्विच ऑफ करते समय हैंग हो गया। उन्होंने कहा कि उस सयम विमान में सफर कर रहा था। मैं घटना के माफी मांगता हूं।

यूपी के फैजाबाद से आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान में ली थी ट्रनिंग



लखनऊ।यूपी के फैजाबाद से आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान में ली थी ट्रनिंग
यूपी के फैजाबाद से आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान में ली थी ट्रनिंग

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान बुधवार को दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए दोनों से पूछताछ की जा रही है। एटीएस के मुताबिक, आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।




बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुआ एक शख्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट है। गिरफ्तार एजेंट की पहचान फैजाबाद के ख्वासपुरा निवासी वाजिद अली का बेटा आफताब अली के रूप में हुई है। अडिशनल एसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में यूपी एटीएस, यूपी की खुफिया एजेंसी और मिलिटरी इंटेलिजेंस एजेंसी ने जॉइंट ऑपरेशन किया है।

View image on Twitter

View image on Twitter

Follow

ANI UP ✔ @ANINewsUP

Suspected ISI agent Aftab Ali arrested by UP ATS in Faizabad.

4:52 AM - 3 May 2017

83 83 Retweets 97 97 likes




ऐसा बताया जा रहा है कि आफताब अली ने पाकिस्तान में आईएसआई से जासूसी का प्रशिक्षण लिया है। साथ ही वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी से संपर्क में भी था और उनसे संपर्क के लिए कोड नेम का इस्तेमाल करता था। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।




इस संबंध में एटीएस के एएसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में आगे की कार्यवाई की जा रही है। जिसके चलते अभी और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फैजाबाद से आफताब की गिरफ्तारी होने के बाद कई राज खुलने की उम्मीद है।आफताब के पास मिले मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है।

बाड़मेर .नेताओं ने सीएम से समझौता किया जसवंत समर्थकों ने नहीं, अब फेसबुक पर मचा तूफान



बाड़मेर .नेताओं ने सीएम से समझौता किया जसवंत समर्थकों ने नहीं, अब फेसबुक पर मचा तूफान
नेताओं ने सीएम से समझौता किया जसवंत समर्थकों ने नहीं, अब फेसबुक पर मचा तूफान

जयपुर में भले ही मुख्यमंत्री और जसवंतसिंह के साथ रहे नेताओं ने समझौता कर लिया हों लेकिन फेसबुक पर स्वाभिमान के टीम के नाम से विरोध शुरू हो गया है। समझौते में शामिल लोगों की आलोचनाओं के साथ ही स्वाभिमान की लड़ाई को जारी रखने को लेकर कमेंट किए जा रहे है। इन लोगों का कहना है कि समझौता तो नेताओं ने किया है आम वोटर्स को पूछा ही नहीं गया है।




जिन नेताओं ने समझौता किया है उनके अपने स्वार्थ है। इसके अलाव उन्होंने इस मामले में जसवंत पुत्र मानवेन्द्रसिंह को शामिल नहीं करने को लेकर भी नाराजगी शुरू कर दी है। एक युवक ने तो टीम स्वाभिमान के नाम से मोबाइल नंबर लेने शुरू कर दिए है जिसमें करीब 300 लोगों ने अपने मोबाइल नंबर डाल लिए है।




क्या हुआ समझौता-

जयपुर में विगत दिनों जसवंतसिंह के साथ रहे बीस के करीब लोग मुख्यमंत्री से मिलने गए थे और इन्होंने वहां पर पिछले चुनावों के बाद हुए बैर को भूलने और फिर पार्टी से जुडऩे के मुद्दे पर बात की है। इसके बाद हाल ही में हुए मुख्यमंत्री के दौरे में भी कुछ नेता मिलने पहुंचे थे। इस कारण यहां जसवंत समर्थकों में रोष है।




मानवेन्द्र की चुप्पी बरकरार-

जसवंत पुत्र मानवेन्द्र की चुप्पी इस मामले में बरकरार है। वे चुनावों के वक्त भी खुलकर सामने नहीं आए थे और अब भी खुलकर कुछ भी नहीं कर रहे है। इस समझौते के बाद मानवेन्द्र दिल्ली में ही है। एेसे में उनकी प्रतिक्रिया भी पूरी तरह से पता नहीं चली है।



काछोला।शर्मसार करतूत: गुरु शिष्या के रिश्ते को किया तार-तार, छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल



काछोला।शर्मसार करतूत: गुरु शिष्या के रिश्ते को किया तार-तार, छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल


शिक्षा का मंदिर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। सरकार एक तरफ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के जतन कर रही वहीं दूसरी ओर एक सरकारी शिक्षक की करतूत ने सरकार के तमाम प्रयासों पर पानी फेर द‍िया। एेसा ही एक मामला सामने आया काछोला क्षेत्र के आमली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में। यहां पढऩे वाली एक छात्रा के साथ शिक्षक अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करता था। विद्यालय बदलने के बावजूद शिक्षक हरकतों से बाज नहीं आया।




बाड़े में आग से तीन घरों की दीवारों में दरार, मवेशियों को बचाया




इस पर परेशान छात्रा ने पढ़ाई बीच में छोड़ विद्यालय जाना बंद कर दिया। अति तो तब हो गई जब शिक्षक ने उसके घर पहुंच कर धमकाया। पीडि़त के पिता ने काछोला थाने में पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कराया है। जिसमें छेड़छाड़ कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




आतंकियों की नापाक हरकतों के कारण आए दिन शहीद हो रहे हमारे जवानों की शहादत में केन्द्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए या नहीं? हमें बताएं...




थानाप्रभारी दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि आमली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणेशपुरा (दौसा) हाल धामनिया निवासी लोकेश बैरवा कार्यरत है। आरोपित शिक्षक परिवादी की नाबालिग पुत्री के साथ पढ़ाई के बहाने अश्लील हरकत करता था। इस पर छात्रा ने आपत्ति जताई। इसके बावजूद शिक्षक लोकेश बाज नहीं आया।




दूसरे विद्यालय में नहीं छोड़ा पीछा, खेत में ले गया खींचकर

छात्रा ने आमली विद्यालय में जैसे-तैसे आठवी की पढ़ाई पूरी कर ली। उसके बाद उसने क्षेत्र के ही दूसरे विद्यालय में कक्षा नौवी में प्रवेश लिया। पीडि़ता के गांव से विद्यालय दूर था। रास्ते में आरोपित शिक्षक उसे मिलता और छेड़छाड़ करता था। गत 22 फरवरी को शिक्षक लोकेश ने सुनसान इलाका देख छात्रा को रोक लिया और जबरन हाथ खींचकर खेत में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। छात्रा के चिल्लाने से शिक्षक भाग गया। पीडि़ता ने घर पहुंच कर परिजनों को बताया।

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के राजवीर सिंह भाटी एनबीए अकादमी में चयनित



जैसलमेर, षिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहकर जिले का नाम रोषन करें-सांसद कर्नल चैधरी

राज्य सरकार की इस अनूठी योजना से विद्यार्थियों को मिलता है प्रोत्साहन-विधायक राठौड

जिला स्तरीय लेपटाॅप वितरण समारोह में लेपटाॅप प्राप्त कर खिल उठें मेघावी विद्यार्थियों के चेहरे

जैसलमेर, 03 मई। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने लेपटाॅप प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को अपनी और से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कम सुविधओं में भी जिन विद्यार्थियों ने अच्छे अंक अर्जित कर लेपटाॅप प्राप्त किया है वे बधाई के पात्र है वहीं उनके गुरूजन एवं अभिभावक भी बधाई के पात्र है। उन्होंनंे विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे षिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान अर्जित कर उचांईयों को प्राप्त करें एवं इस सीमान्त जिले का नाम षिक्षा जगत में देष-प्रदेष में रोषन करावें।

सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी बुधवार को षिक्षा विभाग के तत्वावधान में व्यास बगेची में आयोजित जिला स्तरीय लेपटाॅप वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहें थें। समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने की एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थें।

सांसद चैधरी ने कहा कि इस प्रतिस्पद्र्वा एवं प्रतियोगी युग में विद्यार्थियों को कडी मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है इसलिए सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग के साथ विद्या अर्जित कर उच्च पदों को प्राप्त करें एवं राष्ट्र, प्रदेष एवं समाज के विकास में अपनी अहम् भूमिका अदा करें। उन्होंनंे कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन समारोह से अन्य विद्यार्थी भी सीख लेकर वे भी अगले वर्ष अच्छे अंक प्राप्त कर लेपटाॅप प्राप्त करें। उन्होंनंे कहा कि यह सुनहरा अवसर है कि जिसमें विद्यार्थियों को षिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल रहा है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में पोकरण विद्यायक राठौड ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी योजना से षिक्षा के क्षेत्र में प्रगति मिलती है वहीं विद्यार्थियों में आपसी प्रतिस्पद्र्वा भी जाग्रत होती है जिससे वे कडी मेहनत कर अच्छे अंक हासिल करते है। उन्होंने कहा कि भारत सदैव ही षिक्षा जगत में विष्व गुरू रहा है उसी परम्परा को हमे अक्षुण्य बनाएं रखना है। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल में षिक्षा के क्षेत्र में जो आमूल-चूल परिवर्तन किए है उससे षिक्षा जगत में उत्तरोत्तर प्रगति हुई है। उन्होंनंे कहा कि माध्यमिक षिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में सभी षिक्षकों के पद भरने की पूरी कार्यवाही राज्य सरकार कर रही है एवं उससे इस सीमान्त जिले को अच्छा लाभ अर्जित होगा। उन्होंनें विद्यार्थियों को गुरूकुल व्यवस्था के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे अपने जीवन में उस व्यवस्था को अपनाकर राष्ट्र भाव रखते हुए षिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष एवं गर्व का दिवस है कि षिक्षा के क्षेत्र में होनहार विद्यार्थी लेपटाॅप प्राप्त कर रहें है। उन्होंनंे सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस पिछडे जिले में षिक्षा के क्षेत्र में जिला एवं राज्य स्तर पर इतने विद्यार्थियों ने लेपटाॅप प्राप्त किया है जो हमारे सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंनंे षिक्षा के साथ विद्यार्थियों को नैतिक षिक्षा भी अर्जित करने की सीख दी एवं अगले वर्ष इससे भी दुगुने विद्यार्थी लेपटाॅप प्राप्त करें ऐसी कामना की।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी सभी मेघावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस जिले का नाम षिक्षा के क्षेत्र में पीछे रहता था उसमें मेघावी छात्र-छात्राओं के परिणाम स्वरूप अग्रणीय आ रहा है यह षिक्षा जगत के लिए अच्छा परिणामदायक है। उन्होंनें कहा कि आज इस समारोह में छात्रों के बराबर छात्राएं ने अच्छे अंक अर्जित कर लेपटाॅप प्राप्त कर रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है वहीं बालिका षिक्षा को बढावा देने का यह प्रेरणादायक कार्यक्रम है। उन्होंनें सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अच्छा मार्गदर्षन प्राप्त करते हुए षिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने का संदेष दिया। उन्हांेनें लेपटाॅप प्राप्त करने वाले मेघावी विद्यार्थियों से कहा कि वे इस अनूठी योजना की जानकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक अपने सहपाठी विद्यार्थियों को बतावें ताकि वे भी इससे प्रोत्साहित होकर अगले वर्ष लेपटाॅप प्राप्त करें।

नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने जिला स्तरीय समारोह में लेपटाॅप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही उनके गुरूजनों एवं अभिभावकों को भी बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन समारोह से विद्यार्थियों मंे प्रतिस्पद्र्वा पैदा होती है एवं षिक्षा के क्षेत्र में गति भी मिलती है।

समारोह के दौरान अतिथियों ने अपने हाथों से मेघावी विद्यार्थी धनपत,पार्वती, ममता, कविता, ज्योति, मोनिका, हेमराज, भोपलसिंह, यषवन्त, अभिमन्यु, महेन्द्र, पे्रमाराम को लेपटाॅप प्रदान किए।

समारोह के प्रारम्भ में जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बंषीलाल रोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी योजना से जिलास्तर पर 259 एवं राज्य स्तर पर 147 मेघावी छात्राओं को सत्र 2015-16 के लिए लेपटाॅप प्राप्त किए है। उन्होंनें बताया कि इसमें जिलास्तर पर कक्षा 8 के 100, कक्षा 10 के 98, कक्षा 12वी कला के 48, विज्ञान के 10, वाणिज्य के 03 विद्यार्थी जिन्होंनें 75 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किए है उन्हें लेपटाॅप मिल रहें है इसी प्रकार राज्य स्तर पर कक्षा 8 के 52, कक्षा 10 के 69, कक्षा 12वी कला के 16, विज्ञान के 08, वाणिज्य के 02 विद्यार्थी जिन्होंनें 75 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किए है उन्हें लेपटाॅप मिल रहें है। कार्यक्रम के अन्त में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा ने धन्यवादन ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मरूश्री एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी एवं षिक्षिका श्रीमती आरती मिश्रा ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास, परियोजना अधिकारी रमसा दलपतसिंह, प्रधानाचार्य नवलकिषोर गोयल के साथ ही षिक्षा विभाग के गुरूजन, मेघावी छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित थें।

------000-----

जिले में पेयजल आपूर्ति समय पर कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें-प्रभारी सचिव

प्रभारी सचिव ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, समय पर उपलब्धि अर्जित करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 03 मई। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह सुबीर कुमार ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस भीषण गर्मी में समय पर पेयजल आपूर्ति कर लोगों एवं पषुधन को पीने का पानी हर हाल में उपलब्ध करावें एवं इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें। उन्होंनें 48 घण्टे के अन्तराल में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति कराने के कडे निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। प्रभारी सचिव ने बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे इन योजनाओं में समय पर उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने मुख्यमत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण ग्रामीण एवं शहरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इस अभियान के अन्तर्गत जल सरंक्षण के लिए स्वीकृत कार्यो को एक अभियान चलाकर 25 मई से पूर्व अधिकांष कार्य पूर्ण करावें। उन्हांेनें कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने जिले में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तो अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू बिजली 22 से 24 घण्टे दी जा रही है वहीं कृषि क्षेत्र के लिए दिन में साढे छः घण्टे एवं रात में सात घण्टे विद्युत सप्लाई की जा रही है। प्रभारी सचिव ने अधीक्षण अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे नहर में प्रतिदिन होने वाले पानी के आवक की सूचना नियमित रूप से जिला कलक्टर को प्रदान करें वहीं यह ध्यान रखें कि सिचांई पानी के लिए जो भी किसान प्रदर्षन करते है उनको विनम्रता के साथ सन्तोषजनक जवाब दें इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने मुख्यालय परित्याग से पूर्व जिला कलक्टर से अनुमति लेने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की जानकारी ली एवं इसमे अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने तथा जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना में समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से ग्रामीण गौरव पथ की जानकारी ली तो बताया कि प्रथम चरण के सभी कार्य पूर्ण हो गए है वहीं द्वितीय चरण में 31 कार्य स्वीकृत हुए है जिसमें से 8 कार्य पूर्ण हो गए है एवं 12 कार्य प्रगति पर है। प्रभारी सचिव ने शेष कार्य भी शीघ्र चालू करने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने जिला रसद अधिकारी से जिले में संचालित अन्नपूर्णा भण्डार की जानकारी ली तो उन्होंनंे बताया कि जिले की कुल 140 पंचायतों में से 95 पंचायतों में अन्नपूर्णा भण्डार चालू कर दिए है। प्रभारी सचिव ने कहा कि अन्नपूर्णा भण्डार से ग्रामीण लोगो को अच्छी गुणवता की सामग्री मिलती है एवं निरीक्षण के दौरान लोगों के इसके अच्छे फीडबैक सामने आ रहें है। उन्होंनें शेष रही पंचायतों में भी अन्नपूर्णा भण्डार चालू कराने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर को कहा कि वे इस भीषण गर्मी में सहायता विभाग के मद से टैंकरों से पेयजल परिवहन की व्यवस्था भी चालू कर दें। उन्होंनंे अभाव की स्थिति में जिले में पषुधन संरक्षण के लिए पषु षिविरों की स्वीकृति के प्रस्ताव भी शीघ्र भेजने की आवष्यकता जताई ताकि राज्य सरकार से शीघ्र ही इसकी स्वीकृति ली जा सकें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में संचालित फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही अन्य विकास योजनाओं व पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंनें प्रभारी सचिव को विष्वास दिलाया कि उनके निर्देषों की पालना करते हुए योजनाओं में और अच्छी उपलब्धि अर्जित करेगें।

बैठक में अधीक्षण अभिंयता विद्युत एम.आर.जाट, पेयजल जे.पी.जोरवाल, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, इगानप जाखड, वाटरषेड गंगासिंह, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, संयुक्त निदेषक पषुपालन मीणा भी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

-----0000-----


जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 राजस्व षिविरों का आयोजन

8 मई से- ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित


जैसलमेर, 03 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए 8 मई से 30 जून तक की अवधि के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है एवं संबंधित उप खंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इसकी तैयारी करने के लिए निर्देषित कर दिया है।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 8 मई को उपखंड जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डाबला में, उपखंड फतेहगढ के ग्राम पंचायत डांगरी तथा उपखंड पोकरण/भणियाणा के ग्राम पंचायत सादा एवं जालूवाला में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत षिविर रखा गया है। इसी प्रकार 9 मई को ग्राम पंचायत हमीरा, छायण एवं अजासर में, 10 मई को ग्राम पंचायत अमरसागर, कीता, लोहारकी व अवाय में, 11 मई को ग्राम पंचायत बडाबाग, खेतोलाई व पांचे का तला, 12 मई को ग्राम पंचायत रूपसी, सतो तथा गोमट व टावरीवाला में न्याय आपके द्वार षिविर लगेगें।

इसी प्रकार 15 मई को ग्राम पंचायत तेजमालता, डिडाणिया व मदासर, 16 मई को चांधन व केलावा, 17 मई को बासनपीर जूनी, छतांगढ व रामदेवरा में 18 मई को धायसर व चैक में, 19 मई को छत्रैल, देवडा, लाठी व शक्तिनगर में, 22 मई को ग्राम पंचायत सोढाकोर, रिवडी व मोडरडी में, 23 मई को भू व सनावडा में, 24 मई को बडोडा गांव, रासला व सांकडा में, 25 मई को पिथला, जवाहरनगर व उजंला में, 26 मई को बांकलसर, देवीकोट व नेडान में, 27 मई को बाहला, नोख व बोडाना में, 29 मई को काठोडी, देवा, तेजरावा व लंवा में, 30 मई को खीवंसर, बोहा व माधोपुरा में तथा 31 मई को ग्राम पंचायत काणोद, मोहनगढ, कुण्डा व ओढाणिया में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर रखें गए है।

-----000-----

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के राजवीर सिंह भाटी एनबीए अकादमी में चयनित

जैसलमेर, 03 मई। राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी का चयन एनबीए इंडिया बास्केटबाॅल अकादमी नोएडा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रषिक्षक कार्लोस ग्रोईका उपाध्यक्ष बास्केटबाॅल आॅपरेषन इंडिया द्वारा किया गया है।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर को राजवीर सिंह भाटी के चयन की जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी के सत्र 2017-18 के लिये चयनित इस खिलाड़ी को एनबीए अकादमी की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी खेलनें का अवसर प्राप्त होगा। इस खिलाड़ी के एनबीए अकादमी में चयनित होनें पर जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के निदेषक व खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर नें बताया कि यह उपलब्धि जैसलमेर अकादमी के लिये ही नहीं राज्य के लिये यह गौरव की बात है। इस उपलब्धि के लिये इनके प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई बधाई के पात्र है। जिन्होनें विगत चार वर्षो से गहन प्रषिक्षण देकर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पूर्व भी अकादमी के खिलाड़ियों नें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। किन्तु एनबीए अकादमी में चयनित होकर अकादमी के खिलाड़ी नें श्रेष्ठता का परिचय दिया है। खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य के लिये जिला प्रषासन, जनप्रतिनिधीगण, नगर परिषद जैसलमेर, अकादमी के खिलाड़ियों, प्रषिक्षक जिला क्रीड़ा परिषद, जिला बास्केटबाॅल संघ एवं अमर षहीद सागरमल गोपा विधालय परिवार नें अपनी और से षुभकामनाएॅ दी है।

बाड़मेर जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह आज



बाड़मेर जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह आज

बाड़मेर, 03 मई। जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह गुरूवार को प्रातः 10 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे रखा गया है। इस दौरान वर्ष 2015-16 मंे मैरिट मंे आने वाले 100 विद्यार्थियांे को लेपटाप वितरित किए जाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप मंे संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, विधायक मानवेन्द्रसिंह, तरूणराय कागा, कैलाश चौधरी, हमीरसिंह भायल, मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला होंगे। उन्हांेने बताया कि कक्षा आठवीं मंे 87.50 प्रतिशत, दसवीं कक्षा मंे 88.17 प्रतिशत, कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग मंे 80 प्रतिशत, वाणिज्य मंे 78 तथा कला मंे 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियांे को इस कार्यक्रम मंे उपस्थित होने को कहा गया है। उन्हांेने बताया कि शेष विद्यार्थियांे को 5 से 10 मई तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर मंे प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक लेपटाप प्राप्त कर सकते है। छात्र-छात्राआंे को लेपटाप प्राप्त करने के लिए शाला दर्पण से जनरेट की हुई रसीद दो प्रति मंे फोटो लगाकर मय अंकतालिका की प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ संस्था प्रधान से प्रमाणित करवाकर साथ लानी होगी।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक आज
बाड़मेर, 03 मई। सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी के विकास के संबंध मंे समीक्षा बैठक बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे 4 मई को सांय 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना, नवीनतम स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर की मई माह में आयोजित होने वाली

रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 03 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की मई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाटाडू एवं भीमड़ा कलस्टर की रात्रि चौपाल 5 मई को ग्राम पंचायत बाटाडू, 9 मई को कगाउ एवं खुड़ासा कलस्टर के लिए कगाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय, 12 मई को गडरारोड़ एवं बांडासर कलस्टर के लिए गडरारोड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय, 19 मई को छाछरलाई कला एवं सरवड़ी कलस्टर के लिए छाछरलाई कला ग्राम पंचायत मुख्यालय, 23 मई को राणीगांव एवं उंडखा कलस्टर के लिए उंडखा ग्राम पंचायत मुख्यालय, 26 मई को रतनपुरा एवं डेडावास कलस्टर के लिए रतनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

न्याय आपके द्वार मंे राजस्व समस्याआंे का होगा निस्तारण

बाड़मेर, 03 मई। लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2017 के तहत 8 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले शिविरों में आमजन की राजस्व संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88,188,183 के तहत दर्ज मुकदमे एवं इजराज के प्रार्थना पत्र, भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामान्तरकरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के संबंध में लंबित अपीलें, विभिन्न तरह के लम्बित वादों व प्रार्थना पत्रों के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरणों को आवश्यकतानुसार विचार के लिए रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में बंद रास्तों को खुलवाने, संकड़े रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नए रास्ते दर्ज कराने संबंधित समस्याओं का भी निस्तारण किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि शिविरों में ग्राम पंचायत के लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज कर निस्तारण करना, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धीकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के लिए नोर्म्स के अनुसार प्रस्ताव तैयार किये जाने अािद के कार्य किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने अभियान के सुचारू और प्रभावी आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

महिलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंःअख्तर


बाड़मेर, 03 मई। सड़क हादसों मंे अक्सर किसी व्यक्ति के घायल या मौत होने पर उसके परिवार के साथ विशेषकर महिला सदस्य ज्यादा प्रभावित होती है। कई बार पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उस पर आ जाती है। इसलिए महिलाआंे को यह प्रण लेना होगा कि वे अपने परिवार में से किसी भी सदस्य पुरूष, बालक या बालिका को बिना सड़क सुरक्षा के नहीं जाने देंगे। खासकर हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए बाध्य करेंगे। महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सचिव सराना अख्तर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विश्व बैंक के सहयोग से चलाए जा रहे ग्राम स्तरीय सड़क सुरक्षा एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सराना अख्तर ने कहा कि जब भी महिलाएं किसी काम का बीडा उठा लेती है तो उस काम मंे अवश्य सफलता मिलती है। उन्हांेने इस दौरान सभी संभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही महिलाएं करंे तैयारी, सड़क सुरक्षा अब हमारी भी जिम्मेदारी नारे लगवाए। इस दौरान संस्थान निदेशक आदिल भाई ने संभागियांे को संबोधित करते हुए अभियान की रूपरेखा के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक दिन छह टीमों के सहयोग से लगभग 650 से 700 लोगों तक विभिन्न माध्यमांे से सुरक्षित सड़क नियमांे संबंधित जागरूकता संदेश पहुंचाया जा रहा है। साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत किए गए कार्याें की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर संस्थान प्रबन्धक मुकेश द्विवेदी ने सभी टीम लीडर एवं सदस्यों से अभियान को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। उन्हांेने कहा कि उन सुझावों को लागू किया जा रहा है जिसका परिणाम ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को यह अभियान चौहटन तहसील की ग्राम पंचायतों में किया गया है और शुक्रवार से रामसर तहसील में अभियान का आयोजन होगा। उनके मुताबिक इस अभियान में महिला संभागियों की भागीदारी बढाने के साथ विभिन्न गतिविधियों, फिल्म प्रदर्शन, नुक्कड नाटक, प्रदर्शनी को ज्यादा से ज्यादा रोचक बनाने के साथ कार्यक्रम पूर्व प्रचार प्रसार के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगांे तक सड़क सुरक्षा की जानकारी पहुंचाई जा रही है। इस अभियान में टीम लीडर निर्मला व्यास, दशरथ सिंह जाट, मनदीप, जगाराम, फहीम खां एवं ईषराराम के साथ अन्य सड़क सुरक्षा संदर्भ व्यक्ति कमला, भूराराम, बबीता जीवनानी, कंचन कुमारी, सुमन, चन्दा फुलवारियां, गजेन्द्र, महबूब खां, संजीव सैनी, भुट्टा खां, ज्योति सिंह, अन्जु जाट, मदीना, सरस्वती सक्रिय भूमिका निभा रहे है।