शनिवार, 15 अप्रैल 2017

राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में अपग्रेड होगा अजमेर का रीजनल काॅलेज



राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में अपग्रेड होगा अजमेर का रीजनल काॅलेज

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार ने की शुरूआत

एनसीईआरटी एक्ट 2017 के प्रस्ताव में हुआ यह मुद्दा शामिल, केन्द्र सरकार करेगी निर्णय

अजमेर के शिक्षा जगत में जुड़ेगा एक नया आयाम


अजमेर, 15 अप्रेल। अजमेर के शैक्षिक आकाश में शीघ्र ही एक नया सितारा जुड़ने जा रहा है। अजमेर में देश के महत्वपूर्ण शैक्षिक केन्द्र क्षेत्राीय शिक्षण संस्थान (रीजनल काॅलेज) को शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर के इंस्टीट्यूशन आॅफ नेशनल इंपोर्टेंस (आईएनआई) के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। मानव विकास संस्थान मंत्रालय ने एनसीईआरटी एक्ट 2017 के प्रस्तावित बिल में यह प्रस्ताव भी शामिल किया है। केन्द्र सरकार की हरी झण्डी मिलते ही इस क्षेत्राीय संस्थान को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में मान्यता मिल जाएगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने पिछले साल नेशनल काउंसिल आॅफ एज्यूकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अजमेर के रीजनल काॅलेज को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में अपग्रेड करने की मांग रखी थी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस प्रस्ताव को देश की शिक्षा के क्षेत्रा में अहम मानते हुए मंजूर कर लिया। केन्द्र सरकार द्वारा एनसीईआरटी एक्ट 2017 के प्रस्तावित बिल में अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर एवं शिलांग के रीजनल काॅलेजों को अपग्रेड कर इंस्टीट्यूशन आॅफ नेशनल इंपोर्टेंस (आईएनआई) के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव किया है। यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार से मंजूर होते ही रीजनल काॅलेज राष्ट्रीय संस्थान के रूप में अपग्रेड होगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में विकसित होने से अजमेर के रीजनल काॅलेज का दायरा बढ़कर पूरा देश हो जाएगा। साथ ही इसे प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वायत्तता भी हासिल हो जाएगी। अब तक रीजनल काॅलेज एनसीईआरटी के अधीन एक अनुगामी संस्थान के रूप में काम करता है। यहां शिक्षकों एवं शिक्षा के संबलन के लिए लगातार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का कार्य कराया जाता है।

प्रो. देवनानी ने बताया कि रीजनल काॅलेज का अपग्रेडेशन अजमेर के शिक्षा जगत में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। अजमेर में रीजनल काॅलेज, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का क्षेत्राीय कार्यालय, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मेयो काॅलेज सहित कई ऐसी शैक्षणिक संस्थाए है। जिनसे शहर को शैक्षिक नगरी के रूप में पहचान मिली है । किशनगढ़ के पास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी भी जिले को शिक्षा के क्षेत्रा में एक अलग पहचान दिलाती है।

उन्होंने बताया कि रीजनल काॅलेज के अपग्रेड होने से इस संस्थान को अपनी नीतियां, फैकल्टी, सिलेबस एवं अन्य कामकाज में पूरी तरह स्वतंत्राता हासिल हो जाएगी। गौरतलब है कि अजमेर का रीजनल काॅलेज पूरे उत्तर भारत में शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए ख्याती प्राप्त है।




अजमेर शहर का होगा तेजी से विकास- प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया उसरी गेट पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 15 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शीघ्र ही देश का सबसे महत्वपूर्ण शहर होगा। वाराणसी के बाद एकमात्रा अजमेर शहर है जहां केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाएं लागू है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2 हजार करोड़ रूपए से विकास कार्य कराएं जाएंगे। आने वाले कुछ वर्षों मंे अजमेर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज ऊसरी गेट से रामायण मण्डल तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अजमेर ऐतिहासिक काल से ही देश का प्रमुख केन्द्र रहा है। अब अजमेर का प्राचीन गौरव एक बार पुनः स्थापित हो रहा है। वाराणसी के बाद अजमेर ऐसा शहर है जहां स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, हृदय, अमृत एवं सिटी आॅइकान जैसी सभी प्रमुख योजनाएं एक साथ लागू की गई है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आनासागर झील के चारों तरफ पाथवे बनाया जा रहा है। सर्किट हाउस और बजरंगगढ़ के नीचे पहाड़ी पर झरना बनाया जाएगा। यह झरना झील के चारों तरफ से देखा जा सकेगा। इसी तरह सुभाष उद्यान का भी कायाकल्प किया जा रहा है। योजना के तहत विभिन्न वार्डों में भी विकास कार्य कराए जाएंगे।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहर में सुविधाएं उपलब्घ कराने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। शहर एवं आसपास के गांवों में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए करोड़ों रूपए स्वीकृत किए गए है। हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी आदि गांवों में तो आजादी के बाद पहली बार ग्रामीणों को घर-घर पेयजल के कनेक्शन दिए जा रहे है।

इस अवसर पर भारती श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।







श्वास रोगों से संबंधित राज्य स्तरीय सम्मेलन का समापन समारोह आयोजित

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया विजेताओं का सम्मान


अजमेर, 15 अप्रेल। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के श्वास रोग विभाग, चेस्ट सोसायटी अजमेर एवं नेशनल काॅलेज आॅफ चेस्ट फीजिशन के राजस्थान चेम्बर के संयुक्त तत्वावधान में 13 अप्रेल से आरम्भ हुए श्वास रोग विशेषज्ञों के 16 वें राज्य स्तरीय सम्मेलन राजपल्मोकाॅन 2017 के समापन समारोह को संबांेधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि इस सम्मेलन से राजस्थान में श्वास रोगों के उपचार के लिए नवीनतम तकनीक उपलब्ध होगी। इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को लाभ प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि श्वास रोग विशेषज्ञों का यह सम्मेलन न्यू माॅलिक्यूल्स -न्यू गाईडलाइन की थीम पर आयोजित किया गया। इससे राजस्थान राज्य के श्वास रोग से ग्रसित व्यक्तियों को नवीन खोजांे, दवाओं एवं तकनीक का लाभ मिलेगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के माध्यम से समाज तथा चिकित्सा व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी। प्रतिभागियों को चाहिए कि सम्मेलन के दौरान प्राप्त की गई। नवीन जानकारियांे का उपयोग क्षेत्रा में मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कार्यकारी वातावरण विश्व के अन्य क्षेत्रों से भिन्न है। इसलिए उपचार के साथ-साथ रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी आवयश्क है। इसके लिए सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। टीबी जैसी मृत्युकारक बीमारियां जागरूकता एवं उपचार के कारण साध्य की श्रेणी में आयी है। यह चिकित्सा के क्षेत्रा में हुए विभिन्न कार्यों का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के ऊर्जावाान एवं स्वस्थ होने से उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। देश के विकास को पंख लगेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि युवाओं को नशे से दूर रखा जाए तथा उन्हें सही दिशा प्रदान की जाए। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन्द्रधनुष कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्रा के समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है।

सम्मेलन में 22 छात्रों ने श्वास रोग के विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्रा प्रस्तुत किए। चण्डीगढ़ के स्नात्तकोत्तर चिकित्सा संस्थान के विभागाध्यक्ष डाॅ. डी.बेहरा ने भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान के संबंध में विजन 2025 के बारे में चर्चा में कहा कि टीबी केे निदान में उपलब्ध आधुनिकतम जांचे तथा डाॅट्स 99 दवाईयांें के माध्यम से टीबी पर काबू पाया जा सकता है। उदयपुर के डाॅ. एस.के.लुहाड़िया, मुम्बई के डाॅ. निखिल ने न्यूमोनिया व टीबी के वैक्सीन पर चर्चा की। बीकानेर के डाॅ. गुंजन सोनी, जोधपुर के डाॅ. के.सी.अग्रवाल ने श्वास रोग में विटामिन डी के महत्वता पर व्याख्यान दिए। डाॅ. सीतू, डाॅ. निष्ठा, डाॅ.अतुल व डाॅ. नितिन से इंटरवेंशन लपल्मोनोलोजी पर शोध पत्र ाप्रस्तुत किए।

समारोह में डाॅ. हंस कुमार मेमोरियल गोल्ड मेमोरियल अवार्ड उदयपुर के डाॅ. शुुभम गर्ग को प्रदान किया गया। एनसीसीपी अवार्ड सेशन में जयपुर के डाॅ. सत्यजीत आचार्य, अजमेर के डाॅ. दीपेश अग्रवाल तथा राजपल्मोकोन युवा वैज्ञानिक अवार्ड अजमेर के डाॅ. अर्जुन चंद्रन ने जीता। पोस्टर प्रतियोगिता में जयपुर के डाॅ. अदनान हमजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डाॅ. जगन्नाथन व डाॅ. अमन आहूजा प्रथम तथा डाॅ. अर्जुन व डाॅ. अभिषेक गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी, जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के श्वास रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. निरज गुप्ता एवं डाॅ. रमाकांत दीक्षित उपस्थित थे।

बाड़मेर ग्रामीणांे को मिलेगा अपने भूखंडांे का कानूनी रूप से मालिकाना हक



बाड़मेर ग्रामीणांे को मिलेगा अपने भूखंडांे का कानूनी रूप से मालिकाना हक
बाड़मेर, 15 अप्रैल। अब तक शहर मंे रहने वाले लोग अपने भूखण्डों के पट्टे लेकर उनकी रजिस्ट्री करवाते थे। वहीं ग्रामीण इलाकांे मंे रहने वाले कई लोगांे के पास पटटे नहीं है। इस वजह सेे उनको बैंकांे से ऋण तथा राज्य और केन्द्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता था। अब अंबेडकर जयंती से प्रारंभ किए गए पट्टा वितरण अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को अपने भूखण्डों का कानूनी रूप से मालिकाना हक प्राप्त होगा।

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशांे के मुताबिक पटटा वितरण अभियान के तहत मिलने वाले पटटांे का पंजीयन एक सप्ताह की अवधि के दौरान कराना होगा। ताकि सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी पट्टाधारी को मिल सके। पंजीयन शुल्क 600 रूपए निर्धारित किया गया है। इस पट्टा अभियान के लिए प्रति सोमवार एवं शुक्रवार को समस्त पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण उसी दिन किया जायेगा। आवेदनों की संख्या अधिक होने पर निस्तारण की प्रक्रिया शिविर के अगले दिवस तक जारी रखी जाकर प्राप्त होने वाले सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जायेगा। पट्टा अभियान के दौरान ग्राम पंचायत में उपलब्ध गैर मुमकिन आबादी भूमि का इन्द्राज संबंधित ग्राम पंचायत के नाम दर्ज किया जायेगा तथा जिन ग्राम पंचायतों के पास आवंटन के लिए आबादी भूमि उपलब्ध नहीं है उन ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में उपलब्ध सिवायचक व राज्य सरकार के स्वामित्व की अन्य उपयोग की भूमि को आबादी उपयोगार्थ परिवर्तन करते हुए आवंटन हेतु ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जायेगी। जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में राजकीय भूमि के रूप में केवल चारागाह भूमि ही उपलब्ध है, वहां पर आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायत के प्रस्तावानुसार भूमि को आबादी भूमि में रूपान्तरित कर ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जायेगी। इनके अलावा इस पट्टा अभियान के दौरन समस्त ग्राम पंचायतों को उनकी आबादी भूमि का सीमाज्ञान भी कराया जायेगा। अभियान में व्यक्तिगत दानदाताओं एवं व्यावसायिक घरानों एवं कंपनियों को सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत निजी भूमि सार्वजनिक उपयोगार्थ एवं आबादी विस्तार के लिए ग्राम पंचायत को दान दिये जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए है। दान में प्राप्त भूमियों का ग्राम पंचायत के राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे प्राप्त भूमि पर पात्र भूमिहीन परिवारों को पट्टा जारी किया जा सके। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक पटटा वितरण अभियान से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश उपखंड एवं विकास अधिकारियांे तथा तहसीलदारांे को दिए गए है। जिला स्तर से इस अभियान की मोनेटरिंग की जा रही है।

जयपुर/दौसा.शराब से धुत पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा, रोड़ पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, SMS में भर्ती



जयपुर/दौसा.शराब से धुत पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा, रोड़ पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, SMS में भर्तीशराब से धुत पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा, रोड़ पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, SMS में भर्ती


राजस्थान में एक ओर जहां महिलाएं शराबबंदी कराने के लिए आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं उसे पीने वाले लोगों का दैत्यरूप सामने आने लगा है। यहां एक पत्नी को अपने ही पति की लंबी उम्र की कामना करना एवं शराब से दूर कराना भारी पड़ गया। पति की ऐसी क्रूरता शायद पहले नहीं देखी गई...




दौसा में पति ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पत्नी को चाकू से गोदा

संवाददाता ने बताया कि, पति की लंबी उम्र की कामना के लिए दौसा में एक महिला ने चौथ का व्रत रखा। व्रत खोलने के लिए चांद उगने तक पति का इंतजार किया, देर रात जब पति शराब के नशे मंे लौटा तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया।




एसएमएस अस्पताल मंे किया जा रहा इलाज

बस फिर क्या था पति ने पहले तो पत्नी को लात-घूंसों से पीटा और उसके बाद चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ा। पत्नी जान बचाने के लिए घर के बाहर तक दौड़ गई लेकिन पति नहीं माना और उसकी पीठ पर चाकू मारा दिया। पीडि़ता की हालत गंभीर है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल मंे उसका इलाज जारी है। मामले की जांच दौसा की कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। शिवानी के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही एसएमएस अस्पताल की चौकी में भी बयान दर्ज कराए हैं।




कुछ महीने पहले ही हुई शादी

कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात किसी ने झालरा का बांस क्षेत्र से फोन कर सूचना दी कि एक युवती खून से सनी हालत में सड़क पर पड़ी है। पुलिस दौड़ी और फोन करने वाले की मदद से उस जगह तक पहुंची, जहां यह वारदात हुई। जानकारी जुटाने पर पता चला कि घायल युवती का नाम शिवानी है। उसकी कुछ महीने पहले ही स्थानीय निवासी ऋिषी से शादी हुई है।




पुलिस ने ऋिषी के घर जाकर पूछताछ करनी चाही तो वहां पर कोई नहीं मिला। इस बीच पुलिस शिवानी को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन खून अधिक रिस जाने के कारण उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिवानी की स्थिति गंभीर है।

नई दिल्ली।शर्मनाक: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर चली पोर्न फिल्म, लोगों ने झुकाया अपना सिर



नई दिल्ली।शर्मनाक: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर चली पोर्न फिल्म, लोगों ने झुकाया अपना सिर

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बेहद शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। जो कि वहां काम कर रहे जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण उजागर हुआ है। दरअसल, अचानक मेट्रो स्टेशन पर लगे स्क्रीन डिस्प्ले बोर्ड पर पोर्न फिल्म चल गई। जिसके बाद वहां सनसनी फैल गया।

शर्मनाक: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर चली पोर्न फिल्म, लोगों ने झुकाया अपना सिर

तो वहीं बाद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अपडोल कर दिया। तो वहीं इस घटना का खमियाजा वहां से रोज गुजरने वाले यात्रियों को चुकानी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना पिछले 9 अप्रैल की है। जब वहां एक कमर्शल रुप में उपयोग किए जाने वाले एक एलईडी स्क्रीन पर ब्लू फिल्म चल गई। तो उस समय वहां मौजूद सभी लोगों का सिर शर्म से झुक गया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी दिल्ली मेट्रो प्रशासन की हुई तो उन्होंने स्क्रीन को बंद कर दिया। तो वहीं इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए। फिलहाल घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चल सका है। मामले को लेकर डीएमआरसी के अधिकारी का कहना है कि मामले में जो भी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।







आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन के भीतर के दिवार पर स्क्रीन दिसप्ले बोर्ड लगा रहता है, जिसके जरिए मुसाफिरों को सुरक्षित यात्रा से जुड़ी अहम जानकारी दी जाती है। और इसी बोर्ड पर कमर्शल विज्ञापन भी चलते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो स्टेशन में इससे पहले एक ऐसा मामला आया था, जब एक कपल की अश्लील हरकत करने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने मामले पर कार्यवाई करते हुए जांच के आदेश देने के अलावा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

संगरिया.शादीशुदा औरत भाग गई किसी और से शादी करने के लिए दोनों बच्चो को छोड़कर, पति ने बताया ये कारण



संगरिया.शादीशुदा औरत भाग गई किसी और से शादी करने के लिए दोनों बच्चो को छोड़कर, पति ने बताया ये कारण
शादीशुदा औरत भाग गई किसी और से शादी करने के लिए दोनों बच्चो को छोड़कर, पति ने बताया ये कारण

दो बच्चों की मां को शादी करने के बहाने बहला-फुसलाकर नकदी व आभूषण सहित घर से भगाकर ले जाने का एक मामला अदालत के आदेश पर थाने में दर्ज हुआ है। गांव चक हीरासिंहवाला निवासी पति कितीराम पुत्र मीठाराम बाजीगर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दीपो उर्फ मनप्रीतकौर पुत्री जलौर सिंह बाजीगर निवासी घगियांवाली (पंजाब) के साथ करीब छह साल पहले हुई थी।




उसके दो लड़कियां कोमल व मनजोत (७ माह) पैदा हुई, जो उसके पास हैं। 28 फरवरी १७ को वह मां मुखत्यारकौर के साथ खेत में नीरा लेने गया। पीछे से घर में बहिन चरणो और पत्नी दीपो थी। शाम को वापिस आए तो दीपो घर पर नहीं थी। इधर-उधर तलाशने पर पता चला कि टिटूखेडा (सिरसा) निवासी जस्साराम पुत्र करतारराम बाजीगर उसे अपने साथ शादी के लिये बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया।




आरोप लगाया कि दीपो को जस्साराम ने अवैध रूप से अपने पास रोक रखा है। उसकी मासूम लड़की मनजोत की हालत बिगड़ी हुई है और मरने वाली है। आरोप लगाया कि दीपो अपने साथ बीस हजार नकदी, सोने की एक कंठी, एक बाली, दो अंगूठी, एक टीका व एक जोड़ी चांदी की पाजेब भी ले गई। पुलिस ने धारा 366, 343, 380 तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई जगमेंद्रसिंह जांच कर रहे हैं।

बाड़मेर स्कूली वाहन व बाइक भिड़ंत में एक की मौत

स्कूली वाहन व बाइक भिड़ंत में एक की मौत


बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कबूली गांव के बाछला सरहद पर शनिवार दोपहर बाइक व स्कूली वाहन की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।




प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे एक स्कूली वेन से बाइक भिड़ गई। जिससे बाइक सवार सत्यपाल पुत्र राजूराम विश्नोई (25) निवासी माणकी की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।




सूचना मिलने 108 एम्बुलेंस ईएमटी भजनलाल बिश्नोई व चालक नेताराम गोदारा मौके पर पहुंचे तथा युवक सामुदायिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। धोरीमन्ना पुलिस अस्पताल में पहुंची व शव को मोर्चरी में रखवाया।

झोंपड़े में लगी आग, तीन मासूम जिन्दा जले

झोंपड़े में लगी आग, तीन मासूम जिन्दा जले

सरूपगंज। सरूपगंज के समीप फूलाबाईखेड़ा खेत के झोपड़े में चूल्हे के कारण अचानक आग लग गई. इस हादसे में बच्ची सहित तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई।




थाना प्रभारी भगवतसिंह ने बताया कि फूलाबाईखेड़ा के खेत में चूल्हे के कारण अचानक आग लग गई, जिससे 6 वर्षीय कीका पुत्र जीवा, 2 वर्षीय चीकू पुत्र मोहनलाल व 3 वर्षीय राजू पुत्र जीवाराम की मौके पर मौत हो गई।




हादसे के दौरान झोपड़े में चार जने थे मगर सबसे बड़ा लड़का बाहर निकल आया तथा परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग पर काबू पाते तब तक तीन मासूम जिन्दा जल गए ।




घटना के बाद आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह, तहसीलदार रोहित चौहान, माउंट डीएसपी सतनामसिंह, थाना प्रभारी भगवतसिंह सहित पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुचे।

जोधपुर पाक नागरिक की जोधपुर में हुई मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को रोका, यूं सुलझा विवाद



जोधपुर पाक नागरिक की जोधपुर में हुई मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को रोका, यूं सुलझा विवाद
पाक नागरिक की जोधपुर में हुई मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को रोका, यूं सुलझा विवाद

वीजा पर तीन-चार महीने पहले आए पाकिस्तान के एक वृद्ध नागरिक की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। चानणा भाखर ज्योति नगर के पास स्थित वन विभाग की जमीन पर अंतिम संस्कार के लिए जाने से रोकने पर परिजन शव लेकर प्रतापनगर थाने पहुंचे तथा विरोध जताया। पुलिस ने समझाइश कर अंतिम संस्कार करवाया।




थानाधिकारी रामसिंह के अनुसार पाकिस्तान निवासी चतुराराम (59) पुत्र जोराराम मेघवाल तीन-चार माह पहले वीजा पर जोधपुर आया था। वो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बोरानाडा के विष्णु विहार में रह रहा था। टीबी से पीडि़त होने के चलते शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव लेकर शाम को ज्योति नगर पहुंचे, लेकिन क्षेत्रवासियों ने उन्हें वन विभाग की जमीन पर अंतिम संस्कार के लिए जाने से रोक दिया। वे मृतक के पड़ोसी मुल्क का होने व संकड़े मार्ग से शव ले जाने को लेकर आपत्ति जता रहे थे।




काफी समझाइश के बाद अंतिम संस्कार न हो पाने पर परिजन शव को वाहन में रखकर प्रतापनगर थाने जा पहुंचे और विरोध जताया। बाद में थानाधिकारी रामसिंह व उप निरीक्षक सोमकरण मौके पर पहुंचे तथा समझाइश कर शव के लिए मार्ग खुलवाया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार हो पाया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।




सहयोग के निर्देश दिए

चांदना भाखर वन क्षेत्र सीमा में कुछ लोगों की ओर से खुदाई करने पर रोका गया था। बाद में वनक्षेत्र में अंतिम संस्कार की जानकारी देने पर उपवन संरक्षक जोधपुर आरके सिंह को संबंधित समाज के लोगों को सहयोग करने के निर्देश दिए। -जीएस भारद्वाज, मुख्य वन संरक्षक

राज्यरानी एक्‍सप्रेस के 8 डिब्‍बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राज्यरानी एक्‍सप्रेस के 8 डिब्‍बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


यूपी के मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्‍सप्रेस के 8 डिब्‍बे पटरी शनिवार को उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार,रामपुर के कोसीपुल के पास ये दुर्घटना हुई है. इस हादसे में कई लोग के घायल होने की खबर आ रही है.
राज्यरानी एक्‍सप्रेस के 8 डिब्‍बे पटरी से उतर गए
घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद के डीआरएम घटना स्थल पर रवाना हो गए है. वहीं 60 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 121-6401215 जारी किया गया है. रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैंरामपुर के एएसपी तारिक मोहम्मद ने बताया कि इस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि इस घटना के पीछे क्या कारण रहे हैं. डीआरएम मुरादाबाद अनिल सक्सेना का कहना है कि ट्रेन के डिब्बे पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घायलों को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. राहत कार्य जारी है. हम जल्द की रूट को सामान्य कर लेंगे.घटना की जानकारी मिलते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर रेल हादसे पर जताया दुख जताया है. वहीं योगी ने गंभीर घायलों को 50 हजार तथा मामूली घायलों को 25 हजार आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं. सीएम के निर्देश पर डीजीपी ने एटीएस को हादसे की जांच सौंपी है.


शहर से 30 किमी दूर संदिग्ध हालत में पकड़ी गई जोधपुर की 3 युवतियां

शहर से 30 किमी दूर संदिग्ध हालत में पकड़ी गई जोधपुर की 3 युवतियां


राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर की तीन लड़कियों को शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर पुलिस ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवतियों में से एक नाबालिग बताई जा रही है.

झंवर थान पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान पकड़ी गई इन युवतियों के साथ 6 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला जोधपुर के डोली गांव का है. यहां गुरुवार रात करीब 1 बजे गिरफ्तार युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले. रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को ग्रामीण इलाके में युवक-युवतियों की सूचना मिली और संदेह होने पर मौके पहुंची तो सभी संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर भागते नजर आए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है.

झंवर थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को डोली गांव में संदिग्ध हालत में 3 युवतियां और 6 युवक मिले हैं. युवक-युवितयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देर गिरफ्तार कर थाने लाया गया. गिरफ्तार सभी युवक और युवतियां जोधपुर शहर के बताए जा रहो हैं. ये लोग डोली गांव में एक मकान किराये से लेकर रुके हुए थे.

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

तनावडा (जोधपुर)युवक आए और बोले सरपंच साहब कहां, फिर पत्नी पर चला दिए चाकू



तनावडा (जोधपुर)युवक आए और बोले सरपंच साहब कहां, फिर पत्नी पर चला दिए चाकू
युवक आए और बोले सरपंच साहब कहां, फिर पत्नी पर चला दिए चाकू


तनावडा (जोधपुर) पंचायत समिति लूणी के तहत तनावड़ा में सरपंच पुकाराम मेघवाल के घर पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर सरपंच की पत्नी को चाकू की नोक पर पंचायत के कुछ कागज चोरी कर ले गये। कुड़ी पुलिस ने सरपंच के घर पंहुचकर छानबीन की। सरपंच की पत्नी राजुदेवी के हाथ पर चोट व खरोंच आई है। पुलिस ने मामला दर्ज क जांच शुरू की हेै। घटना के समय सरपंच किसी अन्य गांव गये हुए थे। हमलावर घर में आये तथा पूछा कि सरपंच साहब कहा हेै और सीधे घर में ंआ गये तथा चाकू से सरपंच की पत्नी के हाथ पर वार कर अलमारी में रखे कागज बिखरे दिये।

बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा में अवैघ पास्त डोडा बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा में अवैघ पास्त डोडा बरामद करने में सफलता
जिले मे अवैध पोस्त डोडा की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ करने की निरन्तरता में डा़ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषन मे श्री जयराम चैधरी ऩिपु़ थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रावतसर मेे गुले का नाडीया रोड़ पर नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबन्दी एक बोलेरो केम्पर गाड़ी नम्बर आरजे 39 जीए 0230 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो उसमें चालक दिनेषगर पुत्र अचलगर जाति स्वामी निवासी रावतसर व पास मे बैठा श्यामलाल पुत्र किरताराम जाति जाट निवासी सरली मिले। गाड़ी के पिछे सीट नही थी अन्दर प्लास्टीक के 5 कटटे भरे हुए मिले जिनको चैक करने पर अन्दर अवैध व बिना परमीट के पोस्त डोडा भरे हुए पाये गये जिन्हे तोला गया तो कुल 75 किलोग्राम पोस्त डोडे हुए जिसपर पोस्त डोडो व वाहन को जब्त कर दोनों मुलजिमानो को गिरफतार किया जाकर पुछताछ की गई तो उक्त पोस्त डोडा जिला सिरोही से नितेष आंजणा द्वारा डिलवरी देना बताया तथा आगे आदुराम तुलछाराम जाट निवासी सरली को बेचना बताया। बोलेरो केम्पर 15-20 रोज पहले अनिल विष्नोई व मनोहर विष्नोई से 60 हजार रूपये मे खरीदना बताया। गाड़ी राजकोट गुजरात से पंजीकृत है व चोरी की होना पाया गया है। इस वाहन में 4 नम्बर प्लेट मिली जो फर्जी अलग अलग जिले की है। इस सम्बध मे पुलिस थाना सदर बाड़मेर मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानो से गहन पुछताछ की जा रही है।

बाड़मेर.बाड़मेर के गिरल लिग्नाइट पॉवर प्लांट परिसर में आग, मच गई अफरा-तफरी



बाड़मेर.बाड़मेर के गिरल लिग्नाइट पॉवर प्लांट परिसर में आग, मच गई अफरा-तफरी


जिले के थूंबली में बंद पड़ी दो हजार करोड़ की गिरल लिग्नाइट पॉवर प्लांट इकाई के परिसर की झाडि़यों में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। भीषण गर्मी व तेज लू से आग कुछ ही देर में करीब पौन किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई और लपटें उठती नजर आई। इससे अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन, गिरल प्रबंधन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि झाडि़यों में लगी यह आग प्लांट की तरफ नहीं बढ़ी। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

पौने किलोमीटर में फैल गई आग

प्लांट के पास में बबूल की झाडि़यों का पूरा जंगल है और गर्मी में ये झाडि़यां सूखी हुई भी है। एेसे में देखते ही देखते आग आगे बढ़ते हुए करीब पौने किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई। इतने बड़े क्षेत्र में आग ही आग देखकर अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। ग्रामीणों में भी अफरा तफरी मच गई। तत्काल पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई। बाड़मेर से फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंची और आग पर काबू पाने का जतन शुरू हुआ। करीब तीन घंटे की मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।

प्लांट को नहीं हुआ नुकसान

प्लांट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। झाडि़यों में आग लगी थी, जिसको समय रहते बुझा लिया गया है। कंटीली झाडि़यां होने से आग ज्यादा फैली है।- राकेश वर्मा, मुख्य अभियंता गिरल

माउंट आबू (सिरोहीमाउंटआबू में धधका दावानल, सेना बुलाई, हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की मशक्कत

माउंट आबू (सिरोहीमाउंटआबू में धधका दावानल, सेना बुलाई, हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की मशक्कत

माउंटआबू में धधका दावानल, सेना बुलाई,  हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की मशक्कत

पर्यटन स्थल माउंट आबू के वन्यक्षेत्र में जगह-जगह धधका दावानल परेशानी का सबब बन गया है। इससे काफी हैक्टेयर क्षेत्र में वन सम्पदा को नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने के लिए वनविभाग के साथ स्थानीय प्रशासन, सेना, एयरफोर्स, सीआरपीएफ, पुलिस, स्वयंसेवी संगठन, नागरिक युद्धस्तर पर डटे हुए हैं। वहीं नक्की झील से हेलीकॉप्टर में पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए गए।

लड़की से छेड़छाड़ के विवाद में चली गोलियां, दो युवक घायल

लड़की से छेड़छाड़ के विवाद में चली गोलियां, दो युवक घायल
injured in hospital.
जोधपुर। शहर में एक बार फिर दिन दहाड़े फायरिंग हो गई। इस बार पांचवीं रोड चौराहे के निकट दिनदहाड़े कार में आए दो हमलावर दो युवकों को गोली मार फरार हो गए। गोली दोनों के पांव में लगी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी लड़की को छेड़ने के विवाद में दोनों को गोली मारी गई। ऐसे किया हमला...

- महामंदिर क्षेत्र के मनोज विश्नोई व सुनिल खावा सरदारपुरा बी रोड निवासी एक लड़की का कई दिनों से पीछा कर छेड़खानी कर रहे थे। दोनों ने लड़की के मोबाइल नंबर भी ले लिए और उसे जब-तब परेशान कर देते।

- लड़की ने यह बात अपने धर्मभाई हाथीराम का ओडा निवासी श्रवण सोनी को बताई। श्रवण ने मनोज व सुनील को फोन पर समझाया तो दोनों उसे देख लेने की धमकी दी।

- श्रवण ने इस बारे में अपने दोस्त सूरजसिंह (23) और गौरव भाटी (23) को बताया। तीनों ने दोनों बदमाशों को पहले बी रोड स्थित एक पान भंडार पर बुलाया लेकिन बदमाशों ने उन्हें दोपहर करीब सवा तीन बजे पांचवीं रोड स्थित सुनिल पान भंडार पर आने को कहा।

- गौरव तो सीधे यहां पहुंच गया जबकि श्रवण अपनी दोनों बहनों और सूरजसिंह को साथ लेकर आया। इनके पहुंचने के कुछ ही देर में आरोपी मनोज विश्नोई व सुनिल खावा अपनी स्विफ्ट कार में आए।

- दोनों हाथों में माउजर और बेसबॉल बेट लेकर नीचे उतरे और श्रवण से गाली-गलौच करते हुए उससे मारपीट करने लगे। सूरजसिंह श्रवण को बचाने आया तो एक आरोपी ने सूरज के बाएं पैर के पंजे में गोली मार दी।

- आरोपियों ने फायरिंग करते हुए वहां खड़े लोगों को ललकारा और बोला कि और कोई बीच में आएगा तो उसे भी गोली मार देंगे। इस पर गौरव आगे खड़ा हो गया तो आरोपियों ने उसके बाएं पैर के घुटने में गोली मार दी और फरार हो गए।

- शहर में फायरिंग और दो युवकों के घायल होने की सूचना से हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में मौके पर भारी मजमा लग गया। इस बीच दोनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया।

- आनन-फानन में आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सफेद कार की तलाश में पूरे शहर की नाकाबंदी कराई और वहां से निकलने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है।