रविवार, 26 मार्च 2017

बाड़मेर, तिलवाड़ा पषु मेले मंे हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन



थ्जला स्तरीय दर निर्धारण समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 26 मार्च। जिला स्तरीय दर निर्धारित समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे सोमवार को सांय 5.30 बजे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे पंचायत समितियांे की ओर से प्रस्तावित दरांे पर विचार-विमर्श एवं अनुमोदन किया जाएगा। इस बैठक मंे उप वन संरक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी,सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, परियोजना अधिकारी लेखा, सहायक अभियंता सिंचाई उपखंड बाड़मेर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, खनि अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग, सहायक श्रम आयुक्त, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग गुणवत्ता नियंत्रण, कोनरा ग्राम पंचायत के सरपंच शाकर खान, सिगोडि़या के सरपंच हनुमानराम बेनिवाल, ग्रामसेवक मूलाराम पूनिया एवं नरपतसिंह देवड़ा, सहायक अभियंता सीडी,जलग्रहण जिला परिषद शामिल होंगे।

तिलवाड़ा पषु मेले मंे हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन
बाड़मेर, 26 मार्च। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा मंे रविवार को गोवंश एवं उष्ट्र वंश की विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया। इसमंे विभागीय पशु विशेषज्ञांे एवं प्रगतिशील पशुपालक की निर्णायक कमेटी ने सभी संवर्ग की पशु प्रतियोगिताआंे मंे भाग ले रहे पशुआंे का बारीकी से निरीक्षण कर प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे की घोषणा की।

तिलवाड़ा मेले मंे आयोजित नर ऊंट प्रतियोगिता मंे नागोर के सुवालाल का ऊंट प्रथम, हनुमानगढ के चुन्नीलाल का द्वितीय, जालोर के प्रवीण दमामी का तृतीय, जालोर के करनाराम दमामी को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी तरह मादा ऊंट मंे हनुमानगढ़ के पालाराम के ऊंट को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी तरह ऊंट सवारी मंे नोहर जोधपुर के भैरूसिंह, जालोर के प्रवीण दमामी, फलसूंड जैसलमेर के गणपत देवासी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा जालोर के सुरेश दमामी को सांत्वना पुरस्कार मिला। बैल जोड़ी मंे बालोतरा के मोहनलाल, पचपदरा के गणपतसिंह, जालमसिंह का बैल क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा विक्रमसिंह के बैल को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं गौ सांड का सांत्वना पुरस्कार जालमसिंह के सांड को मिला। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं बालोतरा के उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने तिलवाड़ा मेले का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।

इस दौरान विभागीय अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र जोधपुर डा.गोविन्दराम चौहान, संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी, जोधपुर के संयुक्त निदेशक डा.अबरार अहमद काजी, उप निदेशक डा.संजय सिंघवी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा.रमेश चौधरी, डा.परिक्षित पुरोहित, डा.नरेन्द्रसिंह मेड़तिया समेत कई पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर -शिक्षा समाज के विकास का आईना - शमा खान

बाड़मेर -शिक्षा समाज के विकास का आईना - शमा खान


बाड़मेर - जसनाथ एजुकेशन अकेडमी एंव मिलेनियम द किड्ज़ अकेडमी द्वारा आयोजित "वार्षिकोत्सव एंव प्रेरणा" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सेक्रेट्री शमा खान ने कहा की शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है एवं बिना शिक्षा के कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता। यह आत्मविश्वास विकसित करती है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है, स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है।
धनाऊ ब्लॉक बीईओ लतीफ़ खान ने बच्चों को आधुनिक युग में विज्ञान और शोध पद्धति पर गहन अध्ययन करने की भूमिका पर बल दिया।
कौमी एकता कमेटी के जिला संयोजक अबरार भाई ने दुनियावी तालीम पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा आज के युग महती आवश्यकता है जिसके बिना मानवीय गुणों का विकाश सम्भव नहीं है। 
जय श्री राम छात्रावास के निदेशक लक्ष्मण  गोदारा खड़ीन ने स्कूल प्रशासन द्वारा बहुत ही कम समय में की गयी प्रगति की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं पेश की। 
किसान केसरी स्कूल की और से पारितोषिक वितरण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मनमोह लिया। 
इस मोके पर बाड़मेर जैसलमेर जालोर सारस्वत समाज के अध्यक्ष बाबूलाल सारस्वत , राजवेस्ट पॉवर प्लांट के इंजीनियर अशरफ अली , डॉ. अशोक कुमार सोनी, वरिष्ठ शिक्षाविद पारसमल जैन, सेवानिर्वत प्रधानचार्य भंवरलाल गोड़ ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह तामलोर , समाज सेवी साजन हुडडा धारासार , मुस्लिम एकता संघ के बाबु भाई शेख ,इरफ़ान भाई एंव शोकत भाई उपस्थित थे। 
संस्था प्रधान रघुवीर गोदारा एंव प्रबंध निदेशक खीम सिंह सोलंकी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पेश करने के उपरांत आगामी शैक्षणिक सत्र की कार्यविधि प्रस्तुतु की गयी। 
मंच संचालन गोविन्द सारण उंडू काश्मीर द्वारा किया गया एंव कार्यक्रम के अंत में संस्थान निदेशक रफीक मोहम्मद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

बाड़मेर हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा निकालेगी विशाल बाइक रैली ।



बाड़मेर हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा निकालेगी विशाल बाइक रैली ।
हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा एक विशाल बाईक रैली निकालेगी।भाजपा नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि 28 मार्च को हिन्दू नव वर्ष प्रारम्भ हो रहा है।नव वर्ष की पूर्व संध्या 27 मार्च को शाम 5 बजे स्वामी विवेकानंद सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी,अखिल भारतीय विधार्थी परिषद,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल सहित और भी कई संघठनो द्रारा विशाल टू वीलर वाहन रैली निकालकर गांधी चौक पर आकर सैकड़ो दीप प्रवज्लित कर नव वर्ष की बधाईया दी जायेगी ।यह रैली विवेकानंद सर्किल से प्रारम्भ होकर रॉय कॉलोनी,तनसिंह सर्लिक,स्टेशन रोड, अहिसा सर्किल,चोहटन रोड,प्रताप जी की पॉल,अम्बेडकर सर्किल,महावीर सर्किल,ढाणी बाजार,पीपली चौक,जवाहर चौक,हनुमान जी के मंदिर से होकर गांधी चौक पर समापन किया जायेगा।इस रैली का शहर के विभिन मार्गो और सर्किलों पर फूलो व रगोलीयो से भव्य स्वागत किया जायेगा।

इन्दा ने बताया की नव वर्ष के आगमन पर शहर में हर जगह रंगोलियां बनाई जायेगी,घर पर ऊ पताका लगाया जायेगा,घर के आगे रात को दीपक जलाया जायेगा,सुबहे घर व मंदिरो में पूजा पाट किया जायेगा।

बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंःगुप्ता



बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंःगुप्ता
बाड़मेर, 26 मार्च। जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी अगर सक्रिय होकर कार्य करें तो धरातल पर इसका परिणाम दिखाई देने के साथ आमजन को सीधा लाभ मिलता है। दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य किया जाए तो हर काम मंे सफलता प्राप्त की जा सकती है। बाड़मेर एवं बालोतरा शहर को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर एवं डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने रविवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

ब्रांड एम्बेसडर के.के.गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा और उसके अनुरूप कार्य किए। ताकि आम आदमी को गंदगी से होने वाली बीमारियों से निजात मिल सकें तथा भारत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकें। इसी सोच को ध्यान में रख कर राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वंसुधरा राजे ने राजस्थान को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाने के लिए ठोस प्रयास भी किए है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाने की प्रवृति को रोकने के लिए शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ जंगल की झाडियों की नियमित सफाई आवष्यक है साथ ही इन स्थानों पर एलईडी लाईट लगाकर उजाले अंकुश लगाने की व्यवस्था भी करनी होगी। स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय स्त्र पर शत प्रतिशत डोर-टू-डोर गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने और उसे डम्पिंगयार्ड में ले जाकर कचरे से खाद निर्माण की योजना बनानी होगी। उन्हांेने कहा कि सड़क, नाली एवं नालों की सफाई के कार्य समय पर करने के साथ अगर छोटे-छोटे कार्यो पर ध्यान दे तो निश्चित तौर पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियांे, आम नागरिकों, अधिकारियों, कार्मिकों की समन्वित भूमिका जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही सबसे समर्पित भागीदारी से काम करने का आह््वान किया। उन्होंनंे स्वच्छता की शुरूआत मोक्ष धाम से करने का सन्देश दिया। वहीं शहर में शत्-प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करानें की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया ताकि हम स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर निकाय केवल शौचालय बनवाकर ओडीएफ घोषित करवाने तक ही सीमित न रहे बल्कि हर दृष्टि से शहर को गंदगी से मुक्त रखें, सम्पूर्ण साफ-सुथरा रखें। खासकर बस स्टेण्ड, अस्पताल, स्कूल आदि तमाम सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा स्वच्छता बरकरार रखने पर बल दें।

गुप्ता ने शहरों में घर-घर कचरा संग्रहण की गतिविधियों को प्रभावी बताते हुए कहा कि कचरा संग्रहण का समय प्रातः 6.30 से 9.30 तक निर्धारित होना चाहिए तभी इसे सफलता दी जा सकती है। उन्होंने नगर निकायों में शिकायत कक्षों के दिन-रात संचालन और इन्हें प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया। उन्हांेने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध के प्रति कठोर रहें और इसके लिए कपड़े की थैलियों का प्रचलन बढ़ाएं। उन्हांेने कहा कि शहर में नेकी की दीवार एवं शहीद स्मारक स्थापित करने, सामाजिक एवं आंचलिक सरोकारों के प्रति सजग रहते हुए नई पीढ़ी के निर्माण, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने तथा नागरिक सुविधाओं के प्रति गंभीर रहें।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने डूंगरपुर नगरपरिषद द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यो के आधार पर बाड़मेर को भी अब स्वच्छ और सुंदर बनाने का भरोसा जताया। उन्हांेने कहा कि डूंगरपुर नगर परिषद के अनुभव का लाभ लेते हुए बाड़मेर जिले मंे समन्वित प्रयासांे से इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतन खत्री, बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रोजेक्टर के जरिए स्वच्छ भारत मिशन संबंधित डाक्यूमेट्री भी दिखाई गई। इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर ब्रांड एम्बेसडर के.के.गुप्ता का स्वागत किया गया।

स्वच्छ भारत मिषन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णःगुप्ता

बाड़मेर, 26 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं शहरांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। नगर परिषद को ओडीएफ घोषित करवाने मंे मीडिया व्यापक लोक जागरण के जरिए विशेष सहयोग कर सकता है। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस मंे पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करवाने मंे मीडिया अपेक्षित सहयोग करें। उन्होंनंे डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि इच्छा शक्ति से सभी काम सफल होते है। उन्हांेने कहा किनगर निकाय केवल शौचालय बनवाकर ओडीएफ घोषित करवाने तक ही सीमित रहे बल्कि हर दृष्टि से शहर को गंदगी से मुक्त रखें। ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता ने सुलभ शौचालयों की सुविधाओं को निशुल्क करने, खुले स्थल चिह्नित कर झाड़ झंखाड़ साफ करने, अंधेरा खत्म करने के लिए लाइटिंग प्रबंध, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, व्हाट्सएप कार्मिकों के जरिए निगरानी पर जोर दिया। उन्हांेने इस दौरान डूंगरपुर नगर परिषद को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए किए गए नवाचारांे एवं विभिन्न प्रयासांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

बाड़मेर विभिन स्थानों से अवैध शराब बरामद



बाड़मेर विभिन स्थानों से अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना बायतु:- श्री ओमप्रकाष.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बायतु चिमनजी में मुलजिम जीयाराम पुत्र पोकराराम जाति भील निवासी अकदड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 50 पव्वे देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 26 दिनांक 25.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना गिड़ा:- श्री प्रहलादराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खोखसर में मुलजिम अणदाराम पुत्र मालाराम जाति जाट निवासी खोखसर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 71 पव्वे देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 41 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री हुकमदान हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद त्रिमोही में मुलजिम मोटुराम पुत्र मारूराम जाति मेगवाल निवासी त्रिमोही के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 3 बोतल हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 7 दिनांक 25.03.17 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




जुआ राषी बरामद करने में सफलता




पुलिस थाना सदर बाड़मेऱ:- श्री ध्रुवप्रसाद उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रामनगर में मुलजिम 1.केवलाराम 2. चांदाराम 3. सोनाराम 4. मुलाराम निवासी रामनगर को सार्वजजिक स्थान पर ताष के पतो से जुआ खेलते को दस्तयाब कर उनके़े कब्जा से 1500 रूपये की जुआ राषी बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई।

ट्रेन में रो रही थी लड़की, लड़के ने पूछा तो बताई ये कहानी और दोनों ने की शादी

ट्रेन में रो रही थी लड़की, लड़के ने पूछा तो बताई ये कहानी और दोनों ने की शादी


दरभंगा (बिहार). एक लड़की की प्रेम कहानी पूरी फिल्मी है। पहले उसे फेसबुक पर मुंबई के एक लड़के से प्यार हुआ। फिर इस प्यार के लिए लड़की ने अपनी फैमिली से झगड़ा किया और उससे मिलने के लिए मुंबई चली गई। लेकिन यहां उसका प्रेमी ने मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मायूस लड़की वापस घर लौटने लगी। ट्रेन में सफर के दौरान वो रो रही थी, इतने में एक लड़का मिला और फिर लड़की ने उससे ही शादी कर ली। जानिए क्या है लड़की की पूरी कहानी...




- जानकारी के मुताबिक, अपने फेसबुक प्रेमी से शादी के लिए लड़की 22 जून 2016 को घर से भाग गई थी।

- लड़की के भागने के बाद उसकी फैमिली ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

- पुलिस के मुताबिक, लड़की को खोजने में काफी दिक्कतें आई क्यों कि लड़की के पास मोबाइल नहीं था।

- मोबाइल न होने की वजह से उसके लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था।

बुधवार को पति के साथ पहुंची पुलिस के पास

- बुधवार की देर रात रंजना अपने पति नीरज के साथ पुलिस के पास पहुंची और एएसपी दिलनवाज अहमद को सारी कहानी बताई।

- इसके बाद पुलिस ने रंजना के घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद रंजना की फैमिली थाना पहुंची।

- यहां पहुंचने और बेटी को सही सलामत देखने के बाद रंजना के घरवालों ने उसके प्यार को मंजूरी दे दी।

- बता दें कि रंजना का पति नीरज उत्तराखंड का रहने वाला है और वो बेंगलुरू के एक होटल में प्रबंधक है।

पति को पसंद नहीं था पत्नी का दूसरों से बात करना, फिर सामने आई ये बात

पति को पसंद नहीं था पत्नी का दूसरों से बात करना, फिर सामने आई ये बात
woman  suicide from  poison, shivani, balveer, wife suicide, bajrang nagar, Husband did not like talking to othersग्वालियर।पति जैसे ही काम पर गया, पत्नी ने कमरा बंद किया और एक दवा खा ली। दवा खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ी और जमकर उल्टियां हुईं। इसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बाद में मालूम हुआ कि उसने जहर खाकर सुसाइड किया है। बताया जाता है कि पत्नी का दूसरों से बात करना पति को पसंद नहीं था। यह है मामला...

- शिवानी की शादी 11 महीने पहले ग्वालियर के बलवीर पारदी से हुई थी। ग्वालियर में शिवानी और बलवीर बजरंग नगर में रहते थे।

- दरअसल बलवीर की ये दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका था। पहली पत्नी आरोप लगाती थी कि दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी।

- इसके बाद शिवपुरी में शिवानी से बलवीर की शादी हुई। बताया जाता है कि शिवानी के साथ भी बलवीर की पटरी नहीं बैठ रही थी और उसे परेशान किया जा रहा था।

- यही नहीं बलवीर को यह पसंद नहीं था कि शिवानी किसी दूसरे व्यक्ति से बात करे। इसको लेकर वह शिवानी को टोका भी करता था।

जहर खाकर दी जान

- इसी कारण उसने 16 मार्च की सुबह जहर खा लिया और फिर हॉस्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने शिवानी के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

- उधर शिवानी की मौत के बाद पति बलवीर फरार हो गया और अब पुलिस उसकी भी तलाश करने में जुटी है। शिवानी के परिजन भी पति बलवीर के ऊपर आरोप लगा रहे हैं।

बाबा ने कथा के बहाने किया रेप, महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल

बाबा ने कथा के बहाने किया रेप, महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल
Offensive photo

बल्लभगढ़ (हरियाणा). खुद को कथावाचक बताने वाले एक ढोंगी ने पहले महिला के घर में भागवत कथा की,फिर उसने महिला को सम्मोहित करके उसके साथ रेप किया। महिला का आरोप है कि कथावाचक बताने वाले ने एक दो बार नहीं बल्कि शराब के नशे में उसके साथ कई बार रेप किया और मारपीट भी की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मंगलवार देर शाम को केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।पति और बच्चों को मरवाने की देता था धमकी....

- विक्टिम महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अगस्त 2016 में उसने कथावाचक ललितानंद से अपने घर में भागवत कथा कराई थी। इस दौरान ललितानंद ने उसे सम्मोहित करके उसके साथ रेप कर डाला।

- रेप के बाद उसने कहा कि वह उसके पति-बच्चों को मरवा सकता है, इसीलिए चुप रहे।

- महिला का आरोप है कि करीब दो-तीन महीने बाद ही आरोपी ने उसके पति से नाता तुड़वाकर उसे बाहर निकलवा दिया।

- आरोप है कि ललितानंद उसी के घर में रहने लगा। इस दौरान शराब के नशे वह उसकी पिटाई भी करता रहा।

महिला से हड़प लिए 10 लाख रुपए के जेवर

- बता दें कि महिला ने बाबा पर करीब 10 लाख रुपए के जेवर व रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया है।

- महिला ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले आरोपी ललितानंद फरार हो गया। 




- शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

- बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी आशा रानी ने बताया कि आरोपी का जो पता बताया गया था, वह वहां नहीं मिला। उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।



मन की बात खाने का अपव्यय रोके। मोदी

 मन की बात खाने का अपव्यय रोके। मोदी Modi, Man Ki Baat, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी ने रविवार को 30वीं बार मन की बात की। इस बार उन्होंने बांग्लादेश इंडिपेंडेंस डे, शहीद भगत सिंह, डिजिटल पेमेंट, स्वच्छता अभियान, न्यू डिजिटल इंडिया, डिप्रेशन, खाना बर्बाद न करने का जिक्र किया। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन लोगों से पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने कहा- "125 करोड़ राह तय करें, न्यू इंडिया का सपना सच हो सकता है। जरूरी नहीं कि हर चीज सरकारी पैसे से होती है। अगर हर नागरिक संकल्प करे कि अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा, एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं करूंगा। इन छोटी-छोटी बातों से न्यू इंडिया बनेगा।" पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद मोदी ने पहली बार मन की बात की। यूपी समेत 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई है, लेकिन अपनी स्पीच इसका जिक्र नहीं किया। मन की बात की खास बातें...

- उन्होंने कहा कि "ज्यादातर परिवार बच्चों के एग्जाम में जुटे होंगे। कुछ बच्चों के एग्जाम्स हो गए होंगे तो उनके माता-पिता को कुछ आराम होगा।" "आज 26 मार्च है। मैं बांग्लादेश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। भारत, बांग्लादेश का करीबी साथी है। हम उनके विकास में योगदान देते रहेंगे। भारत-बांग्लादेश की गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की साझी विरासत है।"

- मोदी ने कहा- "गुरुदेव को उनकी रचना गीतांजलि के लिए 1913 में नोबेल अवॉर्ड मिला था। अंग्रेजों ने उन्हें नाइटहुड की उपाधि दी। 1919 में जलियांवाला कांड के चलते उन्होंने ये उपाधि लौटा दी।"

- "एक 12 साल के बच्चे पर जलियांवाला कांड का बहुत प्रभाव पड़ा। ये बच्चा भगत सिंह थे। 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया। उन्हें 24 मार्च, 1931 को फांसी दी जानी थी, लेकिन एक दिन पहले ही चुपके से फांसी दे दी गई। फिर चुपके से दाह संस्कार भी कर दिया। जब भी पंजाब जाएं तो उन शहीदों को नमन करें।"

- "10 अप्रैल, 1917 में गांधीजी ने चंपारण सत्याग्रह किया। आज हम गांधीजी और उनके चंपारण सत्याग्रह का आकलन नहीं कर सकते।"

- "1915 में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से आए थे। न देश उन्हें जानता था और न वे देश को। ये सत्याग्रह उनके संगठन कौशल को बताता है। उन्होंने कई बड़े नेताओं को चंपारण भेजा। गांधीजी ने संघर्ष और सृजन को एकसाथ करके दिखाया। गांधीजी ने सत्याग्रह के मायने समझाए।"

एक दिन पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल छोड़ें

- मोदी ने कहा, "लाखों लोग निस्वार्थ भाव से समाज के शोषित, वंचितों के लिए कुछ करते नजर आते हैं।"

- "कई लोग रोज अस्पताल जाकर मरीजों की मदद करते हैं। ब्लड डोनेट करते हैं। जन सेवा ही प्रभु सेवा हमारी रगों में है।"

- "125 करोड़ राह तय करें, न्यू इंडिया का सपना सच हो सकता है। जरूरी नहीं कि हर चीज सरकारी पैसे से होती है। अगर हर नागरिक संकल्प करे कि अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा, एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं करूंगा। इन छोटी-छोटी बातों से न्यू इंडिया बनेगा।"

- "भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद करें, चंपारण को याद करें। स्वराज से स्वराज तक की यात्रा शुरू करें।"

डिजिटल पेमेंन्ट पर जोर दें

- मोदी ने कहा, "देश के लोग बिना नकद कारोबार की तरफ बढ़ रहे हैं। डीमैट (भीम) अकाउंट को कुछ दिन में ही डेढ़ करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है।"

- "कालेधन के खिलाफ आप वीर सैनिक बन सकते हैं। डिजिटल पेमेंन्ट पर जोर दें।"

- "14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती पर डिजीधन का समापन होने वाला है। हमें तय करना है कि नोटों का इस्तेमाल कैसे कम हो।"

प्लेट में उतना खाना लें जितना आप खा सकें

- देहरादून से गायत्री नाम की बिटिया ने कहा, "मोदी सर लोगों को समझाना होगा कि नदी को कितना गंदा करते हैं। मैं चाहती हूं कि आपके माध्यम से लोग इसको जानें।"

- मोदी ने कहा, "स्वच्छता आंदोलन से ज्यादा आदत से जुड़ी होती है। गायत्री का संदेश हम सबके लिए संदेश बनना चाहिए।"

- "ज्यादातर लोगों ने फूड वेस्टेज पर चिंता जताई है। प्लेट भर लेते हैं फिर खा नहीं पाते और जूठन छोड़कर निकल जाते हैं। सोचिए, जूठन न छोड़ें तो कितने लोगों का पेट भर सकता है।"

- "इस विषय पर उदासीनता सामाजिक अपराध है। इस पर जागरूकता बढ़नी चाहिए। मैं कुछ लोगों को जानता हूं जो जूठन रोकने के लिए काम कर रहे हैं। जो लोग शरीर-स्वास्थ्य के लिए जागरूक होते हैं, वे कहते हैं- थोड़ा पेट खाली रखो, थोड़ी प्लेट भी खाली रखो।"

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 28-29 मार्च, जानें कब होगा शुभ समय का आरंभ

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 28-29 मार्च, जानें कब होगा शुभ समय का आरंभ

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 28-29 मार्च, जानें कब होगा शुभ समय का आरंभमंगलवार दिनांक 28.03.17 को प्रातः 08 घंटे 26 मि॰ पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के प्रारम्भ के साथ ही विक्रम संवत 2074 अर्थात भारतीय नववर्ष (युगाब्द 5119) का प्रारंभ हो रहा है परंतु साल 2017 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को लेकर पंचांगों में मतभेद हैं। शुद्ध ज्योतिष गणित के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि मंगलवार 28.03.17 को प्रातः 08 घंटे 26 मि॰ को प्रारंभ है परंतु सूर्योदय तिथि के मतभेदानतर के अनुसार कई विद्वान इसे बुधवार दिनांक 29.03.17 प्रातः 06 घंटे 18 मि॰ से आरंभ बता रहे हैं। इस लेख में हम दोनों पहलुओं से आपको बता रहे हैं कि मंगलवार दिनांक 28.03.17 और बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार कैसे रहेगा आने वाला विक्रम संवत 2074 अर्थात भारतीय नववर्ष युगाब्द 5119, आईए जानते हैं।




ज्योतिषशास्त्र के पंचांग खंड अनुसार वर्ष के आरंभ दिन को ज्योतिष में राजा माना जाता है। पूरे देश में पूर्व से पश्चिम तक सूर्योदय में लगभग 70 मिनट से अधिक का अंतर होता है। इसी कारण पूरे देश में सूर्योदय में मतभेद होते है। अतः तिथि भेद के अनुसार देश में कहीं मंगलवार 28.03.17 को तो कहीं बुधवार 29.03.17 को प्रतिपदा मनाई जाएगी। मंगलवार 28.03.17 के अनुसार इस संवत्सर का नाम साधारण होगा व इसके राजा मंगल व मंत्री गुरु हैं। बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार संवत्सर का नाम शुभ होगा इसके राजा बुध व मंत्री गुरु होने से यह मंगलकारी रहेगा। बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार नवरात्र 29 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी अर्थात दूसरे मत के अनुसार नवरात्र 8 दिन की होगी।

शनिवार, 25 मार्च 2017

जैसलमेर शहरी विकास और स्वच्छता का आदर्श स्थापित करें - गुप्ता



जैसलमेर  शहरी विकास और स्वच्छता का आदर्श स्थापित करें - गुप्ता

जैसलमेर में स्वच्छता पर नगर निकायों की कार्यशाला

राजस्थान के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर ने सिखाये आदर्श स्वच्छता के गुर


जैसलमेर 25 मार्च। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को आशातीत सफल बनाने के लिए आम नागरिकों, अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों की समन्वित भूमिका व सामूहिक जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया है व समर्पित भागीदारी से काम करने का आह््वान किया है।

श्री गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के शहरी निकायों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) करने के लिए आयोजित कार्यशाला में उपस्थित नगरनिकायों के मुखियाओं, पार्षदों, अधिकारियों व कार्मिकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता का आह्वान किया।

कार्यशाला में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप सभापति रमेष जीनगर, पोकरण नगरपालिका के उपाध्यक्ष षिवप्रताप, आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर राजीव कष्यप, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण जोधाराम विष्नोई के साथ ही नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण के पार्षदगण उपस्थित थें।

स्वच्छता के कार्य को मिषन के रूप में करावें

गुप्ता ने नगर निकायों से कहा धनार्जन की बजाय नगर के समग्र विकास, सुन्दरीकरण और नागरिेकों की सेवा एवं परोपकार को अहमियत दें तथा इस बात के प्रयास करें कि उनके शहरों की पहचान दूर-दूर तक हो तथा दूसरे नगर निकाय भी अनुकरण करें।

उन्होंने कहा कि जैसलेमर स्वर्णनगरी पर्यटन की दृष्टि से विष्वविख्यात है एवं इस नगरी को स्वच्छ एवं खुलें में शौच से मुक्ति दिलाना सभी का दायित्व है। उन्होंनंे नगरपरिषद की सभापति एवं उनकी पूरी टीम से आह्वान किया कि वे इच्छा शक्ति के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करें एवं इस स्वर्णनगरी का नाम पर्यटन की तरह की स्वच्छता के क्षेत्र में रोषन करावें। उन्होंनंे स्वच्छता की शुरूआत मोक्ष धाम से करने का सन्देष दिया वहीं शहर में शत्-प्रतिषत घरों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करानें की व्यवस्था करानें पर भी जोर दिया ताकि हम स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम कर सकें।

स्वच्छता के साथ लोक कल्याण कार्यो पर जोर दें

उन्होंने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे ओडीएफ व स्वच्छता विषयक गतिविधियों के साथ ही लोक कल्याण व सामुदायिक विकास के नए-नए प्रयोगों व नवाचारों को नगरीय निकाय में करवाकर उसकी क्रियान्विति को अमलीजामा पहनावें। उन्होंनें शहर को पाॅलिथीन मुक्त बनानें के लिए जन जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों से करने एवं स्वच्छता कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियांे की पूरी सहभागिता लेने पर बल दिया।

स्वच्छता मतलब हर तरह की

उन्होंने कहा कि नगर निकाय केवल शौचालय बनवाकर ओडीएफ घोषित करवाने तक ही सीमित न रहे बल्कि हर दृष्टि से शहर को गंदगी से मुक्त रखें, सम्पूर्ण साफ-सुथरा रखें। खासकर बस स्टेण्ड, अस्पताल, स्कूल आदि तमाम सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा स्वच्छता बरकरार रखने पर बल दें।

नगर निकायों को आदर्श बनाने के गुर सिखाए

ब्राण्ड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने नगरनिकायों के अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों को अपने शहरों को ओडीएफ बनाने और नगरीय विकास व सौन्दर्यीकरण के गुर सिखाये। इस दृष्टि से उन्होंने सुलभ शौचालयों की सुविधाओं को निःशुल्क करने, खुले स्थल चिह्नित कर झाड़-झंखाड़ साफ करने, अंधेरा खत्म करने के लिए लाईटिंग प्रबन्ध, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, व्हाट्सएप व कार्मिकों के जरिये निगरानी आदि पर जोर दिया। उन्होंनंे गौशाला संचालन का जिम्मा सामाजिक संस्थाओं को सौंपने, प्लास्टिक पर प्रतिबंध के प्रति कठोर रहनें और इसके लिए कपड़े की थैलियों का प्रचलन बढ़ाने की भी सीख दी।

तेरह मिनट की फिल्म ने दिल जीत लिया

ब्राण्ड एम्बेसेडर के.के. गुप्ता की ओर से कार्यशाला में दिखायी गई 13 मिनट की फिल्म ने श्री गुप्ता के अनथक प्रयासों और डूंगरपुर के बहुआयामी विकास एवं सुन्दरीकरण की झलक दिखायी। इसे देखकर कार्यशाला में मौजूद सभी संभागी अभिभूत हो उठे।

जैसलमेर व पोकरण शहर को शीघ्र कराएं ओडीएफ

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ब्राण्ड एम्बेसडर गुप्ता की स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए प्रयासांे की सराहना की एवं नगरपरिषद जैसलमेर सभापति एवं पार्षदों के साथ ही पोकरण के उप सभापति एवं पार्षदों तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को डूंगरपुर की तरह स्वच्छता के क्षेत्र में इन शहरों में भी कार्य कर दोनों शहरों को शीघ्र ही ओडीएफ बनावंे।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने भी गुप्ता जी के स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो को अविस्मरणीय बताया एवं विष्वास दिलाया कि उनकी टीम भी आज से उनकी प्रेरणा अनुरूप स्वच्छता के क्षेत्र में स्वर्णनगरी में कार्य कर इस नगरी को शीघ्र ही खुलें में शौच से मुक्ति दिलानें का पूरा प्रयास करेगें।

गुप्ता का स्वागत

कार्यषाला के दौरान जिला कलक्टर शर्मा, सभापति श्रीमती खत्री, उपाध्यक्ष नगरपालिका पोकरण षिवप्रताप के साथ ही पार्षदगणांे ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

--000--

बहुआयामी बदलाव का सुकून पाने में मीडिया की भूमिका अहम् -गुप्ता

जैसलमेर 25 मार्च। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने शहर को ओडीएफ बनाने तथा शहरी विकास की गतिविधियों को प्रभावी बनाने व्यापक लोक जागरण के लिए मीडिया की भूमिका को अहम बताया है और जैसलमेर के मीडियाकर्मियों से कहा है कि वे जैसलमेर जिले को जल्द से जल्द ओडीएफ बनाने और आदर्श शहरी विकास के लिए अपनी ओर से भरपूर मदद करें।

गुप्ता शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों की प्रेस कांफ्रेस मंे यह बात कहीं। उन्होंनंे डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए क्रियाकलापों की जानकारी दी एवं बताया कि इच्छा शक्ति से सभी काम सफल होते है।

---000---

राजस्थान दिवस समारोह- 2017

27 से 30 मार्च तक कार्यक्रमों की रहेगी धूम,

विकास गाथा प्रदर्षनी से कार्यक्रमों की शुरूआत,

सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 2017 के अवसर पर 27 से 30 मार्च तक विविध कार्यक्रमों की धूम रहेगी एवं राजस्थान दिवस समारोह को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि 27 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार इसी दिन प्रातः 11ः30 बजे श्रीमती किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी दिन सांय 4 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ड्राईंग एवं पेन्टिग का आयोजन रखा गया है।

उन्होंनें बताया कि 27 मार्च को ‘‘राजस्थान विकास गाथा’’ प्रर्दषनी के आयोजन के साथ ही कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। डीआरडीए सभागार कलेक्टेªट परिसर में आयोजनीय इस विकास गाथा प्रदर्षनी का मुख्य अतिथि सोमवार, 27 मार्च, सोमवार को प्रातः 11 बजे उद्घाटन करेगें। यह प्रदर्षनी 27 से 30 मार्च तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

इसी प्रकार 28 मार्च को अपरान्ह 4 बजे अखे प्रोल के अंदर (रामदेव मन्दिर) में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता होगी वही सांय 8 बजे भजन संध्या होगी। इस भजन संध्या में नाद स्वरम् संस्थान के द्वारा लोक गायको द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएगें। उन्होंनें बताया कि 30 मार्च को सांय 8 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन रखा गया है। इस सांस्कृतिक संख्या में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किए जायेगें।

जिला कलक्टर ने आयोजन प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे सभी कार्यक्रमों को राजस्थान दिवस की गरिमा के अनुरूप समय पर करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंनें बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनांे, मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस विकास गाथा प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होेकर समारोह की शोभा बढावें। उन्होंनें समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।

---000---

जैसलमेर जिला कलक्टर एंव जिला प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जिला कलक्टर एंव जिला प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

मूलाना में 30 दिवस में ग्रामीण फीडर होगा अलग

समस्याओं का 15 दिवस में निराकरण के दिये निर्देष


जैसलमेर, 25 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मूलाना के अटल सेवा केन्द्र परिसर में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं अधिकारियों को 15 दिवस में उसके निस्तारण के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल के फलस्वरूप मूलाना के सरपंच एवं ग्रामीणों की मांग पर घरेलू विद्युत सेवा को कृषि फीडर से अलग कर 30 दिवस में ग्रामीण फीडर चालू कराने का अधिषाषी अभियंता विद्युत ने विष्वास दिलाया। इसके साथ ही दवाडा में शीघ्र ही नलकूप चालू होने एवं सोढो के वास में नये नलकूप के प्रस्ताव लेनें की भी बात अधिषाषी अभियंता जलदाय ने बताई। इस प्रकार मूलाना वासियों के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल काफी लाभदायी रही। चैपाल के दौरान समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, उपखंड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, सरपंच मूलाना बलवन्तसिंह के साथ अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

पेयजल आपूर्ति में लावें सुधार

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणो ने दवाडा के सोढो के वास में नलकूप की स्वीकृति कराने, मूलाना की ढाणियों में क्षतिग्रस्त पाइपलाईन से पेयजल आपूर्ति सही नहीं होने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे सोढो के वास में पानी की समस्या को देखते हुए शीघ्र ही नये नलकूप के प्रस्ताव लेकर स्वीकृत करावें वहीं क्षतिग्रस्त पाइपलाईन की जांच कर उन्हें सहीं करावें एवं गर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें। इसके साथ ही सोढो के वास में 15 दिवस मे पशुखेली का मरम्मत कर सही कराने का भरोसा दिलाया।

द्वितीय चरण में होगी ढाणियां विद्युतीकरण

चैपाल में ग्रामीणों ने ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिये। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि जो ढाणियां 100 की आबादी से कम है उनको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में द्वितीय चरण में जोड दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कृषि फीडर के साथ ग्रामीण फीडर जुडने के कारण विद्युत सप्लाई 24 घण्टे नहीं मिलती है इसलिए इस फीडर को अलग करने की पूरजोर मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अभियंता से जानकारी ली तो बताया कि वास्तव में यह समस्या ग्रामीणों की वाजिब है एवं 30 दिवस में इस फीडर को अलग कर दिया जाएगा। उन्होंनें प्रतापसिंह की ढाणी में विद्युत लाईन एवं पोल क्षतिग्रस्त की षिकायत के मामले में बताया कि उसकी जांच कर 10 दिवस में सही कार्यवाही करा दी जाएगी।

चलायमान रास्तों का कटान कर दिया जाएगा

रात्रि चैपाल के दौरान मूलाना के ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र सिंचित है एवं खेतों में जाने के लिए रास्ते की भारी समस्या है तथा रास्ते का कटान कराने की मांग की। इस संबंध में उपखंड अधिकारी रणसिंह ने बताया कि यदि रास्ते प्राचीन समय से चलायमान है तो उनका कटान करके राजस्व रिकाॅर्ड में अमलदरामद करा दिया जाएगा वहीं यदि खातेदारी खेत में से रास्ता चाहिए तो उसके लिए वे उपखण्ड न्यायालय में दावा पेष करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सकें। चैपाल में प्रधानाध्यापक की मांग पर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को निर्देष दिए कि वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही स्वीकृत करावें। उन्होंनंे तहसीलदार को निर्देष दिए कि सरकारी भूमि पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किए है उनकी जांच कर शीघ्र ही हटाने की कार्यवाही करें।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लिया संकल्प

जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही है। लेकिन जैसलमेर में अभी भी बालिका षिक्षा कम होने से बालिकाएं आगे नहीं बढ रही है जो चिन्ता का विषय है। उन्होंनंे कहा समाज का आधा भाग विकसित होगा तभी समाज का संर्वागीण विकास संभव है। उन्होनंे बेटी को बचाने एवं पढाने की सीख दी तो संरपच बलवन्तसिंह एवं ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग करेगें एवं बेटी के जन्म को उत्सव के रूप मनायेगें।

एक माह में मूलाना पंचायत को कर देंगंे ओडीएफ

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन की जानकारी दी एवं कहा कि मूलाना पंचायत को शीघ्र ही ओडीएफ कराने की सीख दी । इस संबंध में सरपंच एवं ग्रामीणों ने एक स्वर में उन्हें विष्वास दिलाया कि वे लोगों को प्रेरित कर जिन घरों में अभी तक शौचालय नही बनें है उनके शौचालय बनाकर 1 माह में पूरी पंचायत को ओडीएफ बनायेगें।

समस्याओं का अधिकारी करें प्राथमिकता से निस्तारण

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो श्रमिक का कार्य करते है वे श्रम विभाग को अपना पंजीयन करवाकर श्रमिक कार्ड बनावे ताकि श्रम कल्याण की संचालित योजनाओं का उन्हें लाभ मिलें। उन्होंनें पालनहार के पात्र बच्चों को इस योजना से लाभान्वित कराने पर जोर दिया। उन्होंनें बालिका षिक्षा पर विषेष ध्यान देने, अधिकारियों को रात्रि चैपाल में प्रस्तुत की गई समस्याओं का समय पर निरकारण करने पर बल दिया ताकि इन रात्रि चैपालों की उपादेयता सिद्व हो। उन्होंनें गर्मी के मौसम मे पेयजल विभाग के अधिकारियों को अधिक मेहनत कर जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू बनाएं रखने पर विषेष जोर दिया।

रात्रि चैपाल जनसमस्या निराकरण की अनूठी पहल

समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदया आमजन की समस्याओं के निराकरण को विषेष महत्व दे रहीं है। उन्होंनंे कहा कि रात्रि चैपाल भी इसी कडी का एक पहलू है जिसमें पूरा जिला प्रषासन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आकर जनता की समस्याएं सुनते है उसका निराकरण करते है। उन्होंनंे कहा कि इस प्रकार की रात्रि चैपाल से ग्रामीणों को जहां राहत मिलती है वहीं उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी मिलती है। उन्होंनंे जिला कलक्टर से आग्रह किया कि ओरण भूमि का आवंटन सौर उर्जा कम्पनियों को नहीं करावंे।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में सभी जिलाधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ उठावें का आग्रह किया।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

चैपाल में सरंपच बलवन्तसिंह ने हेमसिंह की ढाणी भीमसर में 33/11 केवी जीएसएस की स्वीकृति कराने, मूलाना मंे बैंक खुलवाने, गोपालसिंह ने भोमियाजी की बैल्ट की विद्युत लाईन को सही कराने एवं नये पोल लगाने, वार्ड पंच भूरसिंह जागा ने दवाडा से रासला को डामर सडक से जुडवाने, मूलाना में पशु चिकित्सालय खुलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए।

भामाषाह कार्ड व आधार कार्ड बनावें

भामाषाह अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने भामाषाह व आधार कार्ड से वंचित लोगों को भामाषाह एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने की सीख दी ताकि उन्हें योजनाओं के लाभ की राषि सीधें उनके खाते में जमा हों।

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने अच्छी रूचि दिखाई एवं अपनी व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष खुलें मन से पेष की। जिला कलक्टर ने भी ग्रामीणों की जागरूकता पर उनकी प्रषंसा की एवं कहा कि यही रात्रि चैपाल की सही उपयोगिता है।

बाड़मेर अभियानों को गंभीरता से लेने के साथ राजस्व वसूली सुनिष्चित करेंः शर्मा



बाड़मेर अभियानों को गंभीरता से लेने के साथ राजस्व वसूली सुनिष्चित करेंः शर्मा
बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्व अधिकारी राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानांे को लेकर गंभीरता से कार्य करें। राजस्व वसूली के लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। पंजीयन मुद्रांक वसूली में 31 मार्च से पहले आवंटित लक्ष्य अर्जित किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को बाड़़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि खाता विभाजन के प्रकरणों के निस्तारण के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित होने वाले ’न्याय आफ द्वार’ अभियान से पूर्व लंबित प्रकरणांे को चिन्हित कर सूची तैयार करें। ताकि अभियान के दौरान ज्यादा-से-ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत प्रदान की जा सके। जिला कलक्टर ने कहा कि इस वर्ष के अभियान को ध्यान में रखते हुए अभी से योजना बनाए, ताकि बेहतर परिणाम सामने आ सके। उन्होंने बैठक में राजस्व प्रकरणों के साथ ही संपर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों, लैण्ड कनवर्जन, सडक विकास के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विधानसभा प्रश्नों का समय पर जवाब भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी इनकी स्वयं अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करें। बैठक में अधिकारियों को आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट करने तथा मॉडर्न रिकार्ड रूम तैयार कराने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने न्यायालयों के प्रकरणों की सूचना आरसीएमएस पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत युवाआंे का पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चुनाव संबंधित कार्याें को संपादित करने के लिए मैन विद मशीन रखने की अनुमति प्रदान की गई है। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत निर्मित सड़कांे एवं अन्य कटान मार्गाें का राजस्व रिकार्ड मंे इन्द्राज करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का बुधवार तक निस्तारण कर पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति पुष्कर में विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं स्क्रीनिंग कैम्प 8 अप्रेल को



श्री महावीर स्मारक सेवा समिति

पुष्कर में विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं स्क्रीनिंग कैम्प 8 अप्रेल को

अजमेर 25 मार्च। महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर 08 अप्रैल 2017 को पुष्कर में मरूधर केसरी परामार्थिक समिति रानामल का बाग भवन में एक दिवसीय विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं स्कीनिंग कैम्प आयोजन करेगी। कैम्प में मोबाईल सर्जिकल युनिट के अतिरिक्त विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ अनिल जैन आचार्य जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, डाॅ. दीपक जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डाॅ. राहुल शर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ, डाॅ. रचना जैन, नाक-कान-गला विशेषज्ञ तथा डाॅ. गौरव सक्सैना दन्त चिकित्सक अपनी सेवायें देगें।

महावीर स्मारक के महामंत्राी पदम कुमार जैन ने बताया कि मोबाईल युनिट में डाॅ अनिल माथुर, डाॅ. हेमेन्द्र भगतानी फिजिशियन, डाॅ. प्रदीप माहेश्वरी, डाॅ. प्रदीप भार्गव, नेत्रा रोग विशेषज्ञ, डाॅ. हरबंस दुआ, स्त्राी रेाग विशेषज्ञ के रूप में कैम्प में अपनी सेवायें देगें। श्री पदम कुमार जैन ने यह भी जानकारी दी कि कैम्प स्थल पर कृष्ण गोपाल कालेड़ा ट्रस्ट के अनुभवी वैद्य शान्त कुमार शर्मा, वैद्य रितु यादव भी मोबाईल टीम के साथ रोगियों का उपचार करेगें। श्री जैन के अनुसार यह कैम्प श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर व मरूधर केसरी पारमार्थिक समिति पुष्कर के संयुक्त प्रयासों से लगाया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय पुष्कर के डाॅ. महेशस दर्शन कालरा व डाॅ. राजकुमार भी कैम्प में अपनी सेवायें देेगें।

बाड़मेर थार दस्तकार एवं उद्योग मेला शुरू, 30 मार्च तक चलेगा



राजस्थान के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर आज करेंगे स्वच्छता अभियान की समीक्षा
बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने स्वच्छता अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए रविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे नगर परिषद के पार्षदांे की एक दिवसीय कार्यषाला मंे शामिल होंगे। जिले के शहरी निकायों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) करने के लिए आयोजित कार्यशाला में नगर निकायों के मुखियाओं, पार्षदों, अधिकारियों व कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है।

थार दस्तकार एवं उद्योग मेला शुरू, 30 मार्च तक चलेगा
बाड़मेर, 25 मार्च। दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों को बढावा देने के लिए आयोजित थार दस्तकार एवं उद्योग मेले का जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को शुभारंभ किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में यह मेला 30 मार्च तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मेले का शुभारंभ करने के बाद मेला परिसर मंे लगी विभिन्न स्टालांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने हैंडीक्राफ्ट एवं अन्य परंपरागत दस्तकला के संरक्षण के लिए अधिकाधिक स्वयं सहायता समूहांे को इनसे जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार गीगल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, श्योर की लता कच्छवाह, हनुमान चौधरी,ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के विक्रमसिंह चौधरी, रामकुमार जोशी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस मेले में हैण्डीक्राफ्ट, लकडी, कांच, पीतल पर नक्शी, रेडिमेड गारमेन्ट, होजरी वस्त्र, दरी पट्टी, आचार मुरब्बे, ऊनी कम्बल, पट्टू शॉल, हैण्डलूम व खादी वस्त्र, औषधियां, लाख की चूडिया, घरेलू दैनिक उपयोगी आईटम संबंधित स्टॉले लगाई गई है।यह मेला आम जनता के लिए दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।