राजस्थान के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर आज करेंगे स्वच्छता अभियान की समीक्षा
बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने स्वच्छता अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए रविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे नगर परिषद के पार्षदांे की एक दिवसीय कार्यषाला मंे शामिल होंगे। जिले के शहरी निकायों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) करने के लिए आयोजित कार्यशाला में नगर निकायों के मुखियाओं, पार्षदों, अधिकारियों व कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है।
थार दस्तकार एवं उद्योग मेला शुरू, 30 मार्च तक चलेगा
बाड़मेर, 25 मार्च। दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों को बढावा देने के लिए आयोजित थार दस्तकार एवं उद्योग मेले का जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को शुभारंभ किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में यह मेला 30 मार्च तक आमजन के लिए खुला रहेगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मेले का शुभारंभ करने के बाद मेला परिसर मंे लगी विभिन्न स्टालांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने हैंडीक्राफ्ट एवं अन्य परंपरागत दस्तकला के संरक्षण के लिए अधिकाधिक स्वयं सहायता समूहांे को इनसे जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार गीगल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, श्योर की लता कच्छवाह, हनुमान चौधरी,ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के विक्रमसिंह चौधरी, रामकुमार जोशी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस मेले में हैण्डीक्राफ्ट, लकडी, कांच, पीतल पर नक्शी, रेडिमेड गारमेन्ट, होजरी वस्त्र, दरी पट्टी, आचार मुरब्बे, ऊनी कम्बल, पट्टू शॉल, हैण्डलूम व खादी वस्त्र, औषधियां, लाख की चूडिया, घरेलू दैनिक उपयोगी आईटम संबंधित स्टॉले लगाई गई है।यह मेला आम जनता के लिए दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें