शनिवार, 11 मार्च 2017

जोधपुर पति की रुसवाई पर पत्नी ने कर डाला एेसा दर्दनाक काम, डेढ़ साल के मासूम पर भी नहीं दिखाई दया



जोधपुर पति की रुसवाई पर पत्नी ने कर डाला एेसा दर्दनाक काम, डेढ़ साल के मासूम पर भी नहीं दिखाई दया
पति की रुसवाई पर पत्नी ने कर डाला एेसा दर्दनाक काम, डेढ़ साल के मासूम पर भी नहीं दिखाई दया

मुम्बई के भिवण्डी से गत दिनों पीहर आई महिला ने शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकलने के दौरान सूंथला में आत्मदाह का प्रयास किया। लपटों से घिरने व चिल्लाने पर क्षेत्रवासियों ने पानी डालकर आग बुझाई और महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती करवाया। नब्बे प्रतिशत से अधिक झुलसने से उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।




प्रतापनगर थानाधिकारी रामसिंह के अनुसार कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार योजना निवासी गीता (26) पत्नी देवीचंद राय सोनी गत 24 फरवरी को डेढ़ साल के पुत्र के साथ मुम्बई के भिवण्डी से हुडको क्वार्टर के पास महावीर नगर स्थित पीहर आई थी। वह सुबह साढ़े छह बजे घूमने के लिए अकेली पीहर से निकली। कुछ देर बाद सूंथला में खाली भूखण्ड में उसने खुद को आग लगा ली। उसकी चीख सुनकर मोहल्लेवासियों ने पानी डालकर आग बुझाई। तब तक वह पूरी तरह जल चुकी थी।




बाद में 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे एमजीएच की बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। पुलिस व मजिस्ट्रेट बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन बयान नहीं ले पाए। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। महिला के पिता ने पुलिस में दी लिखित रिपोर्ट में किसी तरह की आशंका नहीं जताई है। उनका कहना है कि पुत्री अपने पति के साथ हंसी-खुशी रह रही है।




होली पर आने में पति ने जताई थी असमर्थता

पुलिस का कहना है कि वर्ष 2013 में महिला की शादी देवीचंद से हुई थी। उसे डेढ़ साल का एक पुत्र है। पति भिवण्डी में व्यवसायी है। होली पर्व के उपलक्ष्य में मां व पुत्र गत 24 फरवरी को पीहर आए थे। मॉर्निंग वॉक पर निकलने के बाद गीता ने पति से बात की थी। तब पति ने व्यवसायिक व्यस्तता के चलते होली पर आने में असमर्थता जताई थी। आशंका है कि इसी से नाराज होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया होगा।







आत्मदाह के चलते गीता पूरी तरह झुलस गई। क्षेत्रवासियों ने उससे परिचय पूछा तो झुलसी हालत में महिला ने मोबाइल से पति के नम्बर दिए। तब लोगों ने ही पति को सूचित किया था।

जोधपुर पति और देवरों ने मिल कर लूट ली अस्मत, नाबालिग बहन को भी बनाया दरिंदगी का शिकार



जोधपुर पति और देवरों ने मिल कर लूट ली अस्मत, नाबालिग बहन को भी बनाया दरिंदगी का शिकार
पति और देवरों ने मिल कर लूट ली अस्मत, नाबालिग बहन को भी बनाया दरिंदगी का शिकार

जैसलमेर के फलसूण्ड क्षेत्र की एक महिला ने पति व उसके दो भाइयों पर जान से मारने की धमकी तथा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज कराया है।




पुलिस के अनुसार फलसूण्ड क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के जरिए फतेहगढ़ निवासी भोपाल सिंह, लाल सिंह व हनुमंत सिंह के खिलाफ धमकाने, दुष्कर्म व मारपीट तथा गर्म तेल डालने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि वर्ष 2010 में उसके पिता का निधन हो गया था। बालिग होने से पहले उसकी शादी भोपाल सिंह से हुई थी। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।







साथ ही अन्य आरोपी ने उसकी नाबालिग बहन से दुराचार किया। इतना ही नहीं, गत 20 जनवरी को जब वह राइकाबाग स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड गई तो आरोपी ने उसे फोन कर धमकाया और गांव बुलाया था।

मानव अधिकार सरंक्षण पर सेमिनार हुआ आयोजित , बाड़मेर मानव अधिकारो के प्रति आम जन खुद जागरूक होव। ..बोथरा

मानव  अधिकार सरंक्षण पर सेमिनार  हुआ आयोजित ,

बाड़मेर मानव अधिकारो के प्रति आम जन खुद जागरूक होव। ..बोथरा


बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय हॉल में एक दिवसीय मानव अधिकार सरंक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन सभापति लूणकरण बोथरा के मुख्य आतिथ्य में और आयुक्त श्रवण विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ,सेमिनार में ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ताल्लुक विधिक सहायता समिति सदस्य अमित बोहरा ,पन्नालाल जांगिड़ ,एन यु एल एम् प्रभारी भंवरू खान ,पार्षद प्रकाश सराफ ,सुल्तान सिंह ,तरुण सिंधी ,अनिल जोशी , ने शिरकत कर मानव अधिकारों के सरंक्षण को लेकर चर्चा की ,

सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा की किसी भी व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और सम्मान का अधिकार ही मानव अधिकार है। मनुष्य योनि में जन्म लेने के साथ मिलने वाला प्रत्येक अधिकार मानवाधिकार की श्रेणी में आता है। संविधान में बनाये गए अधिकारों से बढ़कर महत्व मानवाधिकारों का माना जा सकता है। इसका कारण यह है कि ये ऐसे अधिकार हैं जो सीधे प्रकृति से सम्बन्ध रखते हैं जैसे जीने का अधिकार केवल कानून सम्मत अधिकार नहीं है बल्कि इसे प्रकृति से प्रदान किया गया है। सभी व्यक्तियों को गरिमा और अधिकारों के मामले में जन्मजात स्वतंत्रता और समानता प्राप्त है। वास्तव में प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे जीवन स्तर को प्राप्त करने का अधिकार है जो उसे और उसके परिवार के स्वास्थ्य, कल्याण और विकास के लिए आवश्यक है। मानव अधिकारों में आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों के समक्ष समानता का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार आदि नागरिक और राजनैतिक अधिकार भी सम्मिलित हैं।
 आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा की मानव समाज में मौजूद समस्याओं का निराकरण करना ही मानवाधिकार की संकल्पना का लक्ष्य है। सूखा, बाढ़, गरीबी, अकाल, सुनामी, भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध एवं दुर्घटनाओं आदि से पीड़ित व्यक्तियों को राहत और पुनर्वास के मानवाधिकारों का ध्यान रखा जाना अपेक्षित है। जिससे लोगों की वाक्-अभिव्यक्ति और धार्मिक स्वतंत्रता एवं भय तथा अभाव मुक्त एक ऐसी विश्व व्यवस्था की उस स्थापना की जनसाधारण की सर्वोच्च आकांक्षा पूर्ण हो सके क्योंकि सम्पूर्ण मानव समाज के सभी सदस्यों के जन्मजात गौरव और समान अविच्छिन्न अधिकार की स्वीकृति ही विश्व शांति, न्याय और स्वतंत्रता की बुनियाद है। 

ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की हमारे देश में आये दिन घटित होने वाली महिलाओं के शारीरिक और मानसिक शोषण और प्रताड़ना की घटनाएँ, प्रतिदिन होने वाली हजारों भ्रूण हत्याएं भारतीय संस्कृति की गरिमा तार-तार करती हैं। भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, शारीरिक प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न आदि अत्याचारों से पीड़ित महिलाओं के विषय में मानवाधिकारों की आवश्यकता को रेखांकित करते ही हमारा समाज प्रायः मौन हो जाता है। ऐसे ही सैकड़ो वर्षों से वनों अथवा उसके आस-पास के क्षेत्रों में निवास करने वाले आदिवासी और वनवासी समाज के परंपरागत अधिकारों और मानव अधिकारों की समुचित रूप से पहचान तक नहीं की जा सकी है तथा उन्हें आज तक चकबंदी, सीलिंग, पट्टे भू-अभिलेख या भूमि आवंटन का पर्याप्त लाभ नहीं मिल सका है।

अमित बोहरा ने बताया की आज भी एक खास तबके के लोगों को ही हैसियत के अनुसार मानवाधिकार मिल पाते हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों में जहाँ साक्षरता का स्तर थोड़ा काम है वहां मानवाधिकारों का हनन आम बात है। इन राज्यों के पिछड़े और अशिक्षित क्षेत्रों में प्रायः बेक़सूर और गरीब लोगों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा अमानवीय तरीके से कानूनी कार्यवाही करने अथवा अन्य तरीके से शोषण किये जाने की घटनाएँ चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन इसके विपरीत जिन शहरों में लोग साक्षर हैं वहां इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं।सेमिनार को भंवरू खान ,पन्नालाल जांगिड़ ,विद्युत् मजदूर संघ के कोशलाराम चौधरी ,स्वरुप वासु ,राजाराम सोलंकी ,सायर कंवर ने भी संबोधित किया ,इस अवसर पर बड़ी तादाद में महिलाए उपस्थित थी ,सेमिनार में चंद्रवीर खत्री ,स्वरुप शर्मा ,ओमप्रकाश ,इस्लाम खान ,सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे 

शुक्रवार, 10 मार्च 2017

बाड़मेर मेहलू महन्त के हत्यारे को आजीवन कारावास



बाड़मेर मेहलू महन्त के हत्यारे को आजीवन कारावास


बाड़मेर न्यायाधीश सुरेन्द्र खरे ने आईपीसी की धारा 302, 460 व 380 के तहत नारायण दास को दोषी माना गया तथा उम्र कैद की सजा सुनाई गई। जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर गुडामालानी थाना क्षेत्र के मेहलू गाँव में 29 सितम्बर 2014 को साधू के भेष में मठ में आये एक दुर्दांत अपराधी ने मठ में सात दिनों तक रेकी करने के बाद मठ कि महिला महंत तोलापूरी की हत्या कर वहां से मठ की गाड़ी लेकर बाड़मेर आया तथा गाड़ी को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर ट्रेन से फरार हो गया था।

ग्रामीणों ने इस संबंध में गुड़ामालानी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठन कर कॉल डिटेल के आधार पर बृजेश नारायण दास शुक्ला को प्रतापगढ,इलाहबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की जिस पर उसने जुर्म करना कबूला। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया। करीब तीन साल तक अपर एवं जिला सेशन न्यायालय नं. 2 में चली जिरह के दौरान अशोक कुमार, किशनाराम पूर्व सरपंच मेहलू, रायचंद थोरी, शंकरपुरी वर्तमान मठाधीश मेहलू, दूदाराम थोरी, किशनाराम बेनिवाल सहित 28 गवाहों के बयान दर्ज हुए। गवाहों व तत्कालीन परिस्थितियां आरोपी के खिलाफ होने के कारण न्यायाधीश सुरेन्द्र खरे ने आईपीसी की धारा 302, 460 व 380 के तहत दोषी माना गया तथा उम्र कैद की सजा सुनाई गई। परिवादियों की और से वरिष्ठ अधिवक्ता करनाराम चौधरी ने न्यायालय में पक्ष रखा। आरोपी की और से स्वरूपसिंह भदरु ने पैरवी की।

सांसद पटेल ने लोकसभा में उठाया सौर पंपों का मुद्दा सौर उपकरणों का विनिर्माण किया जायें- सांसद पटेल



सांसद पटेल ने लोकसभा में उठाया सौर पंपों का मुद्दा

सौर उपकरणों का विनिर्माण किया जायें- सांसद पटेल

सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को संसद सत्र के दौरान देश में सौर पंपों के उपयोग को बढ़ावा देने एवं सौर उपकरणों का विनिर्माण का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने विद्युत, कोयला, नवीन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं खान राज्य मंत्री पीयूष गोयल से प्रश्न करते हुए कहा कि देश में दो करोड़ दस लाख सिंचाई पंपों में से 90 लाख पंप डीजल से चलते है तथ शेष ग्रिड की विद्युत आपूर्ति से चलते हैं जो कि देश में कुल विद्युत खपत का 10 प्रतिशत हैं। बागवानी एवं पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ गांवों में कृषि हेतु सिंचाई के लिए डीजल एवं विद्युत पंपों की जगह सौर पंपों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने राज्य मंत्री गोयल से मेक-इन-इंडिया अभियान के तहत देश में सौर कुकरों, लालटेनों, सौर स्ट्रीट लाइटों, सौर गीजरों, सौर वाहनों और सौर पंपों के विनिर्माण को सुविधाजनक बनाने की मांग करते हुए बताया कि इन उपकरणों में उपयोग किए जा रहे बैटरी सहित अन्य उपकरणों के आयात की क्या स्थिति हैं।

सांसद पटेल के प्रश्न का उŸार देते हुए राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मंत्रालय द्वारा देश में सिंचाई, पेयजल और अन्य संबद्ध गतिविधियों हेतु सौर पंपों के प्रयोग के लिए केन्द्रीय वित्तीय सहायता प्रदान करता हैं। नवीन और नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा केन्द्रीय विŸाीय सहायता प्रदान कर विभिन्न सौर अनुप्रयोगों जैसे- लाइटिंग प्रणालियों, सौर लालटेनों, सौर कुकरों, सौर गीजरों और सौर पंपों को आॅफ ग्रिड एवं विकेन्द्रित सौर अनुप्रयोगों कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमे उपर्युक्त उत्पादों का देश में ही विनिर्माण किए जाने को सुगम बनाने में भी सहयता मिली हैं। लेड एसिड बैटरियाँ का निर्माण देश में किया जाता हैं जो सौर ऊर्जा में भंडारण के प्रमुख स्त्रोत हैं। ली-आयोन आधारित बैटरियाँ, जिसका उपयोग सौर सहित विभिन्न अनुप्रयासेगों में किया जा रही है, जिसका आयात किया जा रहा हैं। एमएनआरई द्वारा कई सौर प्रकाश वोल्टीज प्रणालियों को सहायता प्रदान की गई हैं, जिससे देश में विनिर्माण को बढ़ावा मिलता है।

अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रसैल आज बाड़मेर आएगी



अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रसैल आज बाड़मेर आएगी
बाड़मेर, 10 मार्च। अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बी बी रसैल 11 से 13 मार्च तक बाड़मेर प्रवास के दौरान स्थानीय कामगारांे से रूबरू होगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बी बी रसैल 11 मार्च को प्रातः 6 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेगी। इसके उपरांत 13 मार्च तक विभिन्न स्थानांे पर स्थानीय कामगारांे से संपर्क कर रोजगार प्रोत्साहन के लिए प्रेरित करेगी। उनका 13 मार्च को दोपहर 1.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

जैसलमेर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में स्वरोजगार के लिए 26 ऋण आवेदन पत्रों का चयन



जैसलमेर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में स्वरोजगार

के लिए 26 ऋण आवेदन पत्रों का चयन

जैसलमेर, 10 मार्च। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिलास्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए आॅन लाईन किए गए ऋण आवेदन पत्रों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनका चयन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष सदस्य सचिव एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र के.सी.सैनी द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के 25 ऋण आवेदन पत्र व खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 1 ऋण आवेदन पत्र खादी ग्रामो उद्योग आयोग के 2 ऋण आवेदन पत्र को रखा गया इसकी समिति सदस्यों द्वारा विस्तार से जांच की गई । बैठक में समिति सदस्यों द्वारा की गई जांच के बाद जिला उद्योग केन्द्र के 23 एव खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 1 व खादी ग्रामो उद्योग आयोग के 2 ऋण आवेदन पत्रों का चयन किया जाकर उसकी स्वीकृति की गई। इसके साथ ही उद्योग केन्द्र के 2 आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया।

बैठक में आर.के भंवरावत लीड बैंक अधिकारी एसबीबीजे, हिमतसिंह कविया प्रबन्धक अनुजा निगम, इन्द्राराम गेंवा प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, किरण कंवर पं.स. सदस्य, गोमाराम सरपंच कपूरिया एवं केवीआईसी के प्रदीप कुमार मीणा, नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार राजेन्द्र पुरोहित ने भाग लिया।

-----000----

मनवाधिकारों के सरंक्षण एवं उत्थान के लिए कार्यषाला शनिवार को
जैसलमेर, 10 मार्च। मानवाधिकारों के संरक्षण एवं उत्थान के लिए एक विषेष कार्यषाला का आयोजन नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में शनिवार, 11 मार्च को प्रातः 9ः30 बजे माहेष्वरी भवन मलका प्रोल के पास जैसलमेर में रखी गई है। आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप ने यह जानकारी दी।

-----000----

बीएडीपी में वर्ष 2015-16 तक स्वीकृत राषि का
शत-प्रतिषत व्यय 31 मार्च तक सुनिष्चित करें-जिला कलक्टर

जैसलमेर, 10 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम से जुडे लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना में वर्ष 2015-16 तक स्वीकृत राषि का शत्-प्रतिषत उपयोग 31 मार्च से पहले करना सुनिष्चित करें एवं सभी कार्यो को पूर्ण करवाकर उनका पूर्णता प्रमाण-पत्र पेष करें। उन्होंनंे वर्ष 2016-17 में स्वीकृत राषि के 80 प्रतिषत राषि को व्यय करने के निर्देष दिए।

आधारभूत सुविधाएं विकसित करें
जिला कलक्टर, शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उप वन संरक्षक डीडीपी डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी में विषेष रुप से आम जन से रुप से विभाग पानी, बिजली, सडक के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करवाकर सीमा क्षेत्र के गांवों में पानी,बिजली एवं सडक जैसी आधारभूत सुविधाओं को विकसित कर इस कार्यक्रम का लोगों को लाभ पहुचावें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कार्य देरी को बर्दास्त नही ंकिया जाएगा इसलिए सभी अधिकारी कार्यो को समय सीमा में करवाने की कार्यवाही करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बैठक में बीएडीपी कि विभाग वार कार्याे की विस्तार से समीक्षा की एवं प्रगति से अवगत कराया। उन्होंनें संबंधित अधिकारियों को कहा कि उनके वहां बीएडीपी में जो सेविंग है उसकी सूचना तत्काल पे्रषित करावें एवं साथ ही सेविंग राषि से संबंधित कार्य भी प्रस्तावित करें ताकि ऐसे कार्यो की भी समय पर स्वीकृति जारी की जा सकें। उन्होंनंे तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वर्ष 2016-17 के कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण कराने की कार्यवाही करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, सांकड़ा टीकमाराम चैधरी, जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियन्ता पराग स्वामी, अधिषाषी अभियन्ता जिला परिषद पी.के. भार्गव, बाबुलाल सेठिया, उपस्थित थे।

---000---

जैसलमेर

जैसलमेर, 10 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए कि वे इस योजना में वर्ष 2015-16 तक के सभी कार्याें को 31 मार्च से पहले पूर्ण करवाकर इसमें शून्य की स्थ्तिि लावें एवं पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करावें। उन्होने वर्ष 2016-17 में स्वीकृत राषि में से 31 मार्च तक 80 प्रतिषत राषि व्यय करने के निर्देष दिए।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यो को समय पर पूर्ण करावें एवं कार्यो पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंने इस योजना में कार्यो में देरी से नहीं करने की हिदायत दी एवं समय पर अनुषंषित कार्यो को पूर्ण करानें पर जोर दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वर्ष वार प्रगति की समीक्षा की एवं समय पर कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देष दिए।

----000----

महानरेगा में श्रमिकों के खातों को आधार से

जोडनें की कार्यवाही में प्रगति लावें-जिला कलक्टर

जैसलमेर, 10 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे बैंकों में अपने कर्मचारी को भेजकर श्रमिकों के खातों को आधार लिंक से जोडने की कार्यवाही में प्रगति लाकर 90 प्रतिषत से अधिक उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा कलेक्टेªट सभागार में आयोजित महानरेगा की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विलम्ब से श्रमिक भुगतान में सुधार लाकर इस स्थिति को बेहतर बनावें।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंनें महिला मेट 50 प्रतिषत लगाने, पूर्ण कार्यो की शत-प्रतिषत जियो टेगिंग कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें औसत मजूदरी में बढोतरी लाने पर भी विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने अनफीड मस्टरोल की फीडिंग करानें, पूर्ण कार्यो के फोटो अपलोड करानें,आधार सीडिंग में प्रगति लाने के एमआईएस मेेनेजर को निर्देष दिए एवं हिदायत दी कि वे इसमें जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंनंे विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना में तीनों समितियों में 6156 आवासों की स्वीकृति शीघ्र ही जारी कर उनकी प्रथम किष्त रिलीज करें एवं कार्यो को चालू करावें।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्याें को प्राथमिकता से चालू करें

उन्होने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत कार्यो के विरूद्व कम कार्य चालू होने को गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसमें कार्यो को तत्परता के साथ चालू करवा कर इसकी नियमित प्रभावी माॅनेटरिंग करते हुए समय पर पूर्ण कराने की कार्यवाही करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि जिले में वर्तमान में तीनों पंचायत समितियों में 2450 कार्यो पर 52 हजार 99 श्रमिक नियोजित है। उन्होंनंे विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यो को चालू कराने के लिये विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए एवं इसको प्राथमिकता से लेने पर बल दिया। उन्होंनंे बैठक में महानरेगा की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, सांकड़ा टीकमाराम चैधरी उपस्थित थें एवं समिति क्षेत्र की महानरेगा की प्रगति की जानकारी दी।

----000----

राजस्थान दिवस समारोह 2017 के आयोजन

एवं तैयारी के संबंध में बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 10 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2017 के जिले में आयोजन एवं तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 15 मार्च, बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 10 मार्च। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 15 मार्च, बुधवार को अपराह्न 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

विष्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर, 10 मार्च। विष्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर सरकार द्वारा निर्धारित थीम ‘‘ डिजिटल युग में उपभोक्ता के अधिकार‘‘ विषय पर पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में 15 मार्च को मध्यान्ह् 12 बजे संगोष्ठी रखी गई है। जिला सरद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने यह जानकारी दी।

जिला चूरूः-अवैध शराब से भरा ट्रेलर जप्त, दो मुल्जिम गिरफ्तार



जिला चूरूः-अवैध शराब से भरा ट्रेलर जप्त, दो मुल्जिम गिरफ्तार
चूरू पुलिस थाना तारानगर केे श्री ईन्द्राजसिहं स.उ.नि मय पुलिस जाप्ता द्वारा दौराने गस्त नाकाबन्दी एन.एच 65 रोही हडियाल पर एक टेªलर न आर.जे 19जीबी 5392 चैहदा चक्का को चैक करने पर पीओपी कटटो के निचे 480कार्टूनोमें 23040 पव्वे हाई स्पीट व्हिस्की अ्रग्रेजी षराब, 48 कार्टून हाईकिंग गोल्ड 576 बोतल अग्रेजी षराब हरियाणा निर्मित, 75 कार्टून बीयर 1800 केन हार्डवर्ड 5000 हरियाणा निर्मित शराब मिली। उक्त शराब को जप्त किया गया। जप्तषुदा शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये है। मुल्जिमान टेªलर चालक 1.मांगीलाल पुत्र प्रहलाद जाति बिष्नोई उम्र 35साल निवासी डाबल पुलिस थाना चितलवाना तहसील सांचैर जिला जालौरव खलासी 2. महेष पुत्र सुखराम जाति बिष्नोई उम्र 20साल निवासी निवासी डाबल पुलिस थाना चितलवाना तहसील सांचैर जिला जालौर को जरीये फर्द गिरफतार किया जाकर थाना तारानगर में मुकदमा नम्बर 78/2017 धारा 19/54,54क आबकारी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली



बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली
बाड़मेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर महानरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली आज जिला अघ्यक्ष हठेसिंह सोढा की अगुवाही में सम्पन्न हुई।

जिलाध्यक्ष हठेसिंह सोढा ने बताया कि 10 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर आज की महारैली महावीर पार्क रवाना होकर अहिंसा चैराहा से होते हुए जिला कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकरी को मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमंे महानरेगा कार्मिकों की भर्तीं 2013 जो चार साल से अटकी पडी है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस हेतु सरकार एवं संविदा कार्मिको के पक्ष में निर्णय 29.11.2016 में होने के बावजुद सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख अपनाये जाने के कारण समस्त महानरेगा कार्मिको में रोष व्याप्त है, इसको शुरू करवाने की मांग की गई। उन्हांेने बताया कि पंचायतीराज भर्ती 2013 को जल्द शुरु नहीं होने की स्थिति में 22 मार्च को राजस्थान के समस्त महानरेगा कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। महारैली में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक उपस्थित रहें।

होलिका दहन 12 को बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखने की अपील



होलिका दहन 12 को

बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखने की अपील

बाड़मेर, 10 मार्च। जिले में 12 मार्च को होलिका दहन एवं 13 को धुलण्डी पर्व शांति पूर्वक मनाये जाने के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रही है तथा यहां सभी त्यौहार एवं पर्व सभी वर्गो के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते आए है जो कि अपने आप में गौरव पूर्व है। उन्होने यह परम्परा आगे भी कायम रखने तथा इस दौरान जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की।

जिला कलक्टर शर्मा ने होली पर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर व जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखन,े होली पर्व पर पुख्ता सफाई व्यवस्था एवं आवारा पशुओं को हटाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने होली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने होली त्यौहार पर पानी का दुरूपयोग रोकने की अपील भी की।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि बाडमेर जिले में आपसी सदभाव एवं सौहार्द की मिशाल रही है, इसे आगे भी कायम रखते हुए पूर्व की भांति शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाया जाए। उन्होने होलिका दहन के दौरान एक्बूलेन्स, बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एक अग्निशमन वाहन नगर परिषद में रखने तथा टेलीफोन नम्बर की सूची पुलिस थानों में भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सभी को होली की शुभ कामनाएं देते हुए सुरक्षित होली खेलने की अपील की। उन्होने आम जन से घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करने को कहा। साथ ही उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने तथा आवारा पशुओ को हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने होली त्यौहार के मद्देनजर शराब एवं भांग की दुकानों पर नियन्त्रण रखने तथा शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को कहा। उन्होने कहा कि होली पर्व पर पूर्व में शहर में आंगी गैर का आयोजन किया जाता था जो विगत वर्षो से नहीं हो रहा है, जिसे उचित स्थान का चयन कर पुनः प्रारम्भ करवाया जाए ताकि जिले की लोक संस्कृति कायम रह सकें। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने शहर में उचित स्थान का चयन करने को कहा। इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मौहम्मद ने कहा कि बाडमेर में कौमी एकता मशहुर है तथा सभी वर्गो में अच्छा सामजस्य एवं भाईचारा है। उन्होने शांति समिति की बैठक त्रैमासिक आयोजित करने को कहा। उन्होने अग्निशमन वाहन की व्यवस्था नगर परिषद में रखने को कहा। कन्हैयालाल डलोरा ने होली दहन के मुख्य स्थानों पर पुलिस जाब्ता लगाने तथा सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड परिसर में पार्किग की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया।

बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, सदर मुस्लिम इन्तजामिया कमेटी मंजूर अहमद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी : -
जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने होली एवं धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगे, जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहंुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगे, जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

यह आदेश 16 मार्च की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों, कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा।

नई दिल्ली।SC ने हाईकोर्ट जज के खिलाफ जारी किया ज़मानती वारंट, 10 हज़ार का पर्सनल बांड भरने के भी आदेश



नई दिल्ली।SC ने हाईकोर्ट जज के खिलाफ जारी किया ज़मानती वारंट, 10 हज़ार का पर्सनल बांड भरने के भी आदेश

SC ने हाईकोर्ट जज के खिलाफ जारी किया ज़मानती वारंट, 10 हज़ार का पर्सनल बांड भरने के भी आदेश
उच्चतम न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सीएस कर्णन के खिलाफ शुक्रवार को जमानती वारंट जारी किया।




उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता में सात न्यायाधीशों वाली पीठ ने न्यायमूर्ति कर्णन के मामले की सुनावाई करते हुए उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। पीठ ने न्यायमूर्ति कर्णन को दस हजार रुपए का पर्सनल बेल बॉन्ड भी भरने का आदेश दिया है।




उच्चतम न्यायालय ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से इस जमानती वारंट का नोटिस न्यायमूर्ति कर्णन के आवास पर देने का आदेश दिया है। अदालत ने न्यायामूर्ति कर्णन की व्यक्तिगत सुनवाई की याचिका को भी खारिज कर दिया है।




न्यायमूर्ति कर्णन पर आरोप है कि उन्होंने कई पत्र लिखकर कई न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाये थे। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी में आदेश जारी किया था कि जब तक मामले की सुनवाई चल रही है। न्यायमूर्ति कर्णन किसी भी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन नहीं करेंगे।




इसके अलावा अदालत ने सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों की फाइल कोलकाता उच्च न्यायालय के रेजिस्ट्रार जनरल को सौंपने का आदेश दिया था।

दुल्हन की बहन को ससुर ने चूमा, सिखाया सबक

दुल्हन की बहन को ससुर ने चूमा, सिखाया सबक
दुल्हन की बहन को ससुर ने चूमा, सिखाया सबक

कानपुर दुल्हन का ससुस शादी की रंगत में इतना लीन हो गया कि उसने समाज की परवाह किए बिना अपनी होने वाली दुल्हन की बहन को चूम लिया।

यह बात दुल्हन और उसके परिवार वालों को नागवार गुजरी। उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। वाकया उस समय का है जब दुल्हन दूल्हे को वरमाला डालने जा रही थी। इसी बीच दुल्हन की चचेरी बहन प्रभा (परिवर्तित नाम) वहां पहुंची।

लड़की वरमाला के समय स्टेज पर खड़ी थी। इसी दौरान लड़के के पिता ने उसे चूम लिया। यब बाच दुल्हन और उसके परिवार को नागवार गुजरी और उसने शादी से मना कर दिया। इसके बाद बारात वापस लौट गई।

दोनों परिवार में तय हुआ जो पैसा शादी में खर्च हुआ उसकी भरपाई लड़के के घरवाले करेंगे। पूरे मामले को दोनों परिवार वालों ने सुलझा लिया।

नई दिल्ली।शर्मनाक: ससुर ने 'बेटे-बहू के रूम में कैमरा लगाकर' बनाया अश्लील वीडियो



नई दिल्ली।शर्मनाक: ससुर ने 'बेटे-बहू के रूम में कैमरा लगाकर' बनाया अश्लील वीडियो
शर्मनाक: ससुर ने 'बेटे-बहू के रूम में कैमरा लगाकर' बनाया अश्लील वीडियो

मामला इंदौर शहर के बिजलपुर इलाके का है। 28 साल की एक शादीशुदा महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो उसके ससुर ने बेडरूम में कैमरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और अब आरोपी ससुर वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने इंदौर के डीआईजी से मदद की गुहार लगाई है।

ससुर कहता था, मेरे पास तुम्हारा अश्लील वीडियो है..

खबरों के मुताबिक, 20 मार्च, 2016 को शिकायतकर्ता एकता (बदला हुआ नाम) की कंप्‍यूटर एवं सॉफ्टवेयर कारोबारी से शादी हुई थी। शादी के कुछ वक्त बाद ही उसके ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता की मानें तो ससुराल वाले उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे और तलाक लेने के लिए धमकाते थे। एकता ने बताया कि प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब उसके ससुर ने उसके बेडरूम का दरवाजा बंद करने पर ही रोक लगा दी। एकता ने पुलिस को बताया कि उसका ससुर कहता था कि मेरे पास तुम्हारा अश्लील वीडियो है। वीडियो को पोर्न साइट पर वायरल कर दूंगा।

ससुर कहता था, मेरे खिलाफ अगर पुलिस में शिकायत की तो..

जिसके बाद पीड़िता को मालूम हुआ कि उसके ससुर ने उसके बेडरूम में हिडन कैमरा लगवाया था। पीड़िता की मानें तो उसके ससुर मोबाइल टॉवर और सॉफ्टवेयर का कारोबार करते हैं। लिहाजा उनका संपर्क तकनीकी जानकारों से भी है। एकता के मुताबिक, उसके ससुर का कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी के साथ उठना-बैठना है। एकता ने बताया कि उसके ससुर ने धमकी देते हुए कहा कि, 'मेरे खिलाफ अगर पुलिस में शिकायत की तो मैं पटवारी की मदद से छूट जाऊंगा, लेकिन उसके बाद तुम्हें जीने लायक नहीं छोड़ूंगा। फिलहाल डीआईजी ने इस मामले में महिला पुलिस को जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

गुरुवार, 9 मार्च 2017

तीन युवक व एक युवती ने पुलिस दल के साथ किया झगड़ा, किया गिरफ्तार !

तीन युवक व एक युवती ने पुलिस दल के साथ किया झगड़ा, किया गिरफ्तार !


पोकरण. पुलिस ने मंगलवार की शाम कस्बे केभवानीपुरा मोहल्ले से तीन युवक व एक युवती को पुलिस दल के साथ झगड़ा करने पर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पुलिस का एक विशेष दल एक पुराने मामले में मंगलवार की शाम भवानीपुरा में आरोपितों की तलाश के लिए गया हुआ था।

तीन युवक व एक युवती ने पुलिस दल के साथ किया झगड़ा, किया गिरफ्तार !


इस दौरान यहां तीन युवक व एक युवती पुलिस दल के साथ झगड़ा करने लगे, जिस पर पुलिस ने बीकानेर के गजनेर चौखूंटी फाटक हाल पोकरण निवासी एक युवती, झलोड़ा भाटियान निवासी मनोहरसिंह, माधोपुरा निवासी मोतीसिंह व मड़लाकलां फलोदी निवासी सुमेरमल को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

बाड़मेर 9 मार्च 2017 ठोस कचरा संग्रहण केंद्र का कार्य शीघ्र शुरू करवाये सरकार -जैन



बाड़मेर 9 मार्च 2017
ठोस कचरा संग्रहण केंद्र का कार्य शीघ्र शुरू करवाये सरकार -जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पर्ची के माध्यम से बाड़मेर शहर के बन्द पड़े ठोस कचरा संग्रहण केंद्र के कार्य को शुरू करवाने एवम् बाड़मेर शहर के सीवरेज से वंचित क्षेत्र में सीवरेज का कार्य स्वीकृत करवाने का मुद्दा सदन में उठाया

केंद्र और प्रदेश की सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बहुत ही गंभीरता दिखा रही है वही बाड़मेर शहर की सवा लाख की आबादी वाले शहर में जहाँ रोजाना कई टन ठोस कचरा निकलता है लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है।

जैन ने कहा कि वर्ष 2010 में बाड़मेर शहर के पास गेंहू गाँव में ठोस कचरे के निस्तारण हेतु प्लांट की स्वीकृत होकर दिल्ली की एक कंपनी को कार्यादेश भी दिया था लेकिन कम्पनी कार्य बीच में छोड़कर चली गई उसके बाद आज तक यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है।वर्तमान में स्थिति यह है कि गेंहू गाँव में कचरे के ढेर लग चुके है।मृत पशुओ एवम् गन्दे कचरे से आने वाली दुर्गन्ध के कारण आस पास में बसी आबादी बस्तियों में बीमारियां फेल रही है लोगो का जीना दूभर हो गया है।इसको लेकर प्रभावित लोगो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन कई बार दे चुके है अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कार्य को सरकार जितना जल्दी हो शुरू करवाकर आस पास रह रहे लोगो को राहत पहुचाये।

शहर में सीवरेज से वंचित इलाको में सरकार सीवरेज बिछाये ।जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर का एक तिहाई हिस्सा जो शहर का मुख्य बीच का भाग है जो कि सीवरेज से वंचित है इसलिए जो अन्य इलाको में सीवरेज का कार्य हुआ है वो भी सफल नहीं हो पा रहा है अतः अतिशीघ्र शहर के वंचित इलाको में सीवरेज का कार्य शुरू करवाये।

सदन में सरकार की और से स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने जवाब देते हुए कहा कि बाड़मेर विधायक ने जो मुद्दा सदन में रखा है वाकई गंभीर मुद्दा है ।सरकार बाड़मेर में ठोस कचरा संग्रहण केंद्र के कार्य को अति शीघ्र शुरू करवाएगी ।इसके लिए जल्दी ही टेंडर लगाये जायेगे साथ ही बाड़मेर के वंचित क्षेत्रो में सीवरेज का कार्य शुरू करवाने को लेकर भी सरकार गंभीरता से कार्य करेगी ।उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इसको लेकर आज ही अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए जायेगे।