बुधवार, 11 जनवरी 2017

चौहटन.लड़की के साथ दुष्कर्म कर गए, थोड़ी देर बाद वापस पहुंचे तो परिजनों ने कर दिया ऐसा



चौहटन.लड़की के साथ दुष्कर्म कर गए, थोड़ी देर बाद वापस पहुंचे तो परिजनों ने कर दिया ऐसा
लड़की के साथ दुष्कर्म कर गए, थोड़ी देर बाद वापस पहुंचे तो परिजनों ने कर दिया ऐसा

चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव में मंगलवार रात तीन युवकों ने एक घर में घुसकर लड़की से दुष्कर्म किया। इस दौरान घरवालों को पता चला तो इनमें से दो जने भाग गए, लेकिन तीसरे को उन्होंने पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। मामले का लड़कों के घरवालों को पता चला तो कई लोग वहां पहुंच गए तथा एक लड़के के अपहरण का आरोप लगाया।




चौहटन पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल चौधरी के अनुसार लड़की के परिवार वालों का कहना है कि तीनों युवक कुछ दिन पहले भी लड़की का अपहरण कर ले गए थे तथा दुष्कर्म कर वापस छोड़ दिया था। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने उनके घर में घुसकर लड़की से फिर दुष्कर्म किया।










इस दौरान उन्हें पता चला तो दो जने वहां से भाग गए, लेकिन तीसरे को उन्होंने पकड़कर बंद कर दिया। वहीं इसका पता चलने पर लड़के के पक्ष के लोगों ने वहां पहुंच उसका अपहरण कर बंद करने का आरोप लगाया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

बाड़मेर।कलक्टर ने की मासूमों पर मेहर, ये लो बदल दिया स्कूलों का समय



बाड़मेर।कलक्टर ने की मासूमों पर मेहर, ये लो बदल दिया स्कूलों का समय

बाड़मेर जिले में तेज सर्दी के मददेनजर समस्त सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उप्रावि एवं प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय आने का समय प्रात: 10.30 बजे किया गया है। जबकि प्रात:कालीन पारी में संचालित होने वाले सभी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के विद्यालय आने का समय प्रात: 9.30 बजे किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश कर समस्त विद्यालयों का सर्दी के मददेनजर समय परिवतिज़्त किया है। यह आदेश आगामी 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। विद्यालयों में छूटटी होने का समय पूर्व अनुसार रहेगा। इस आदेश की पालना जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में तत्काल प्रभाव से करने के निदेज़्श दिए गए है। सभी शिक्षकों को शिविरा पंचागनुसार निधाज़्रित समय अनुसार ही उपस्थिति देनी होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि आदेश की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कड़ाके की ठण्ड से छूट रही थी धूजणी

थार में सर्दी का सितम जारी है और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पहुंच गया। कड़ाके की सर्दी में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों ने मानस बदला तो परिजन ने भी उनको घर पर रहने दिया। स्कूलों में पहुंचे बच्चे ठिठुरते रहे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.5 रहा।

नई दिल्ली।BSF जवान की पत्नी ने कहा, 'अगर मेरे पति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, तो क्यों भेजा बॉर्डर'



नई दिल्ली।BSF जवान की पत्नी ने कहा, 'अगर मेरे पति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, तो क्यों भेजा बॉर्डर'
BSF जवान की पत्नी ने कहा, 'अगर मेरे पति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, तो क्यों भेजा बॉर्डर'

फेसबुक पर वीडियो डालकर वरिष्ठ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव के बचाव में उनका परिवार भी उतर आया है। तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मिला ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा है कि अगर उनकी मानसिक हालत सही नहीं थी तो फिर उन्हें बॉर्डर पर क्यों तैनात किया गया था?




शर्मिला ने कहा कि रोटी की मांग करना गलत तो नहीं है। हमें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पति ने जो किया वो सही किया, वही सच है। शर्मिला ने कहा कि वीडियो डालने के बाद से उनके पति से उनकी बात नहीं हो पा रही है।




वहीं, तेज बहादुर यादव के बेटे रोहित ने अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि अच्छे खाने की मांग करना क्या गलत है? रोहित ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। इस मामले की जांच जरूर होनी चाहिए।




बीएसएफ जवान के पिता ने कहा कि दिसंबर में तेज बहादुर घर आया था। उसने बताया था कि अब वो वहां नहीं रह सकता क्योंकि वहां खाना नहीं मिल रहा है।




गौरतलब है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर तीन वीडियो डालकर बताया था कि उन्हें एलओसी पर अच्छा खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।




इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि तेज बहादुर शराब का आदी है। उधर, गृह मंत्रालय ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी।




वहीं जवान तेज बहादुर के आरोपों के बाद बीएसएफ अधिकारियों का कहना था कि यह जवान अनुशासनहीनता के मामले में पहले भी कई बार सजा पा चुका है।




बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवान अपने से सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता था, इसलिए उस पर कई बार कार्रवाई की गई। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। सेना के मुताबिक अनुशासनहीनता की वजह से साल 2010 में उसका कोर्ट मार्शल किया गया था। बीएसएफ ने जवान पर शराब का आदी होने का भी आरोप लगाया।

बड़ी खबर- सड़क दुर्घटना में हुई पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की मौत

बड़ी खबर- सड़क दुर्घटना में हुई पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की मौत




राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसके बाद समूचा प्रदेश शोक में डूब गया है। ब्रह्मा जी मंदिर के पट बंद कर दिए गए है। (सभी फोटो - मोहन कुमावत)


राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिस के बाद समूचा प्रदेश शोक में डूब गया है। ब्रह्मा जी मंदिर के पट बंद कर दिए गए है। पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महंत जयपुर से अजमेर की तरफ अपनी गाड़ी से आ रहे थे।

इस दौरान दूदू क्षेत्र के पड़ासोली गांव के निकट उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में महंत के साथ बैठी महिला हैडकॉन्सटेबल विजयलक्ष्मी व कार चालक की भी मौके पर मौत हो गई।

पुष्कर के जगत पिता ब्रहमा के सोम पुरी वाहन दुर्घटना में मौत होने के साथ ही पूरे पुष्कर में शोक की लहर छा गई है मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं महंत के शिष्य पुजारी शोकसंतप्त निस्तब्ध होकर खड़े हैं जानकारी मिलने के साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस हरकत में आ गई है ।




पुष्कर पुलिस ने महंत की गद्दी के कक्ष पर ताला जड़ दिया है ताकि महंताई दस्तूर को लेकर कोई विवाद न हो इसके अलावा उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचने वाले हैं लगभग 3 वर्ष पूर्व उनके गुरु लहर पुरी के देवलोक गमन होने के बाद ब्रह्मा मंदिर के महंत की गद्दी पर बैठे थे।




गद्दी को लेकर विवाद हुआ था अजमेर के स्वामी ज्योतिष आनंद ने भी गद्दी को लेकर अपना दावा किया था काफी पुलिस बल लगया था आखिरकार देवस्थान विभाग के न्यायालय ने सोमपुरी को ही ब्रह्मा मंदिर का विधिवत महंत घोषित किया था।

नई दिल्ली।ट्रेन में चोरी करते पकड़ी गई युवती, यात्रियों ने उतरवाए कपड़े - काट डाले बाल



नई दिल्ली।ट्रेन में चोरी करते पकड़ी गई युवती, यात्रियों ने उतरवाए कपड़े - काट डाले बाल

ट्रेन में चोरी करते पकड़ी गई युवती, यात्रियों ने उतरवाए कपड़े - काट डाले बाल
आगरा के पास जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-3 डिब्बे में यात्रियों ने एक नाबालिक के साथ शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है। एक्सप्रेस के थर्ड एसी कंपार्टमेंट में दिमागी रुप से बीमार एक युवती से बदसलूकी की गई। जहां लड़की पर बैग चुराने के आरोप में उसके कपड़े उतरावाए गए। साथ ही उसके बाल भी काट दिए गए हैं।


लड़की के साथ हो रहे बदसलूकी को देख जब ट्रेन के टीटीई ने उसे बचाने की कोशिश की तो पैसेंजर्स ने उसके साथ भी गलत व्यवहार करना शुरु कर दिया। वहीं इस लड़की का पिता एक मामूली मजदूर है। साथ ही लड़की अपने स्कूल सर्टिफिकेट के मुताबिक 17 साल की है।


TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना फिरोजाबाद और टूंडला स्टेशन के बीच हुई है। जहां यात्रियों ने चोरी के आरोप में लकड़ी के साथ काफी शर्मनाक हरकत की। वहीं मानसिक रुप से बीमार लड़की के दिमाग में ट्यूमर की शिकायत है। इस घटना के बाद मंगलवार को युवती को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया गया था। जहां लड़की के परिवार ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर में उसे 19 साल का बताया है।

खबर के मुताबिक, लड़की को ब्रेन ट्यूमर होने के बाद से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, जिसका इलाज यहां यूपी के सैफई अस्पताल में चल रहा है। वहीं लड़की के पिता का कहना है कि हमने उसे मेले में जाने के लिए 100 रुपए नहीं दिए जिस वजह से वह घर से नाराज होकर चली गई। इस घटना के बाद आगरा के स्टेशन अधिकारी ललित त्यागी ने कहा कि एक चोरी के बैग के आरोप में यात्रियों ने लड़की के कपड़े उतरावाकर उसकी तलाशी ली और उसके बाल काट दिए। साथ ही बताया कि यात्रियों ने कानून अपने हाथ में लेकर लड़की और टीटीई के साथ बदसलूकी भी की।

टीटीई एके शर्मा ने बताया कि घटना के समय यात्रियों ने लड़की के साथ काफी गाली गलौच भी किए। साथ ही कहा कि जब लड़की को पुलिस के हवाले करने की बात कही तो उसपर लड़की के साथ मिले होने का आरोप लगाने लगे। फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले में दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। जहां लड़की पर चोरी के आरोप में आईपीसी की धारा 380 के अलावा टीटीआई की ओर 6 पैसेंजर्स पर लगाए गए आरोपों को देखते हुए धारा 332, 352, 353, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भारतीय टेनीकोइट महासंघ के अध्यक्ष बने धनदे

भारतीय टेनीकोइट महासंघ के अध्यक्ष बने धनदे 
राजकोट में निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव 
जैसलमेर | सौराष्ट्रयूनिवर्सिटी के सेमीनार हॉल में मंगलवार को संपन्न भारतीय टैनीकोईट महासंघ के चुनावों में जैसलमेर के रुपाराम धनदे को सर्वसम्मति से चार सालों के लिए अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी रिटा सैशन जज राजेश ठाकेर ने इसकी विधिवत घोषणा की। महासचिव पद पर तेलंगाना राज्य के एम लक्ष्मीकांतम चुने गए तथा कोषाध्यक्ष पद पर केरला के आर. रामानाथन चुने गए।
सभी 21 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए। बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए रुपाराम धनदे ने बताया कि 2017-18 की विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं का कैलेंडर भी तय किया गया है। जिसके तहत सीनियर नेशनल उड़ीसा में, जूनियर नेशनल मैसूर कर्नाटक में तथा सब जूनियर नेशनल केरला में होगा। क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में पश्चिम क्षेत्र रायपुर छतीसगढ़, उत्तर क्षेत्र पंजाब में, पूर्व क्षेत्र पश्चिम बंगाल में तथा दक्षिण क्षेत्र आंध्रप्रदेश में होगी।
रूपाराम धनदै। 

पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को जसोल धाम पर भरा मेला, मांजीसा को लगाई धोक




पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को जसोल धाम पर भरा मेला, मांजीसा को लगाई धोक
जोधपुर, पाली, नागौर, जैसलमेर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, कई पैदल संघ भी पहुंचे

  जसोल
पौषशुक्ल की त्रयोदशी पर मंगलवार को जसोल धाम माजीसा मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में दूर-दराज से आए पैदल जातरुओं के जत्थे हाथों में ध्वज पताकाएं लिए ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए जसोल धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं के मां के जयकारे लगाने से मंदिर परिसर गूंज उठा। मेले में बालोतरा, पचपदरा, सिवाना, सिणधरी, गुड़ामालाणी, चौहटन, शिव, रामसर, बायतु, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, जालोर, सिरोही सांचौर के अलावा गुजरात महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश के भी श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ जसोल पहुंचे। श्रद्धालुओं ने घंटों प्रतीक्षा के बाद आई बारी पर मां के दरबार में शीश नवा, कुमकुम, चुंदड़ी प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आवागमन का सिलसिला शुरू हो गया था, जो कि दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया।

झूमते-गातेसंघ के साथ पहुंचे श्रद्धालु : त्रयोदशीको माजीसा के दर्शन के लिए बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली जैसलमेर सहित अन्य जिलों से लंबी दूरी तय कर पैदल जत्थों के रूप में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। डीजे साउंड पर माजीसा के भजनों पर झूमते नाचते श्रद्धालु माजीसा की भक्ति में रंगे नजर आए। मंदिर पहुंचते ही माजीसा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर शीश नवाया और खुशहाली की कामना की।

मनोकामनापूरी होने पर दिए रातिजोगे : मनोकामनाएंपूर्ण होने पर कई श्रद्धालुओं ने तेरस के अवसर पर मंदिर परिसर में रातिजोगा दिया। सारी रात मंदिर में भजन-कीर्तन की रसधारा बही। त्रयोदशी को ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के दरवाजे खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मां की मंगल आरती उतार कर, शीश नवा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर माता राणी भटियाणी की प्रतिमा को नव वस्त्राभूषण से शृंगारित किया गया।

मांके जयकारों से गूंजा मंदिर :त्रयोदशी के मेले में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल गूंज उठा। जयकारों के चलते पूरे दिन मंदिर का माहौल धर्ममय रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित सवाईसिंहजी, लालसिंह बायोसा मंदिर में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दिनभर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के चलते मंदिर प्रांगण छोटा नजर रहा था। शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर कई नव-विवाहित जोड़ों ने छेड़ा बंदी बांधकर सुखी दांपत्य जीवन की कामना को लेकर मां के दरबार में जात लगाई। छेड़ा बंदी जात देने वालों के लिए सुरक्षाकर्मियों की ओर से अलग से व्यवस्था की गई।

मंदिरके बाहर सजी दुकानें :मेले के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर तथा बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों के दुकानें सजाई गई। दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दुकानों से दर्शनार्थियों ने माजीसा के भजनों की सीडी, कैसेट तस्वीर आदि सामग्रियां खरीदी।

वहीं प्रसादी की दुकानों पर दिनभर रौनक रही। मंदिर परिसर में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माजीसा का वागा, फूल-माला, नारियल, मखाणा प्रसाद का चढ़ावा किया। हजारों श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए गए चढ़ावे से मंदिर परिसर में चढ़ावे के ढेर लग गए, जिसे व्यवस्थित करने में तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मशक्कत करनी पड़ी।




बाड़मेर शिव बहू-बेटों ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला 5 दिन तक आस पड़ौस में भटकती रही भूखी बुजुर्ग महिला

बाड़मेर शिव
बहू-बेटों ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला
5 दिन तक आस पड़ौस में भटकती रही भूखी बुजुर्ग महिला




कस्बेके मेघवालों का वास में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला तारूदेवी बीते 5 दिन से भूखी-प्यासी आसपड़ौस में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। जी हां, ये वो ही तारूदेवी हैं जिसने 9-9 माह अपने दोनों बेटों को पाला पोषा।
जन्म के बाद 3 साल तक आंचल में छिपा कर स्तनपान करवाया, अंगुली पकड़कर चलना और सतत अभ्यास से बोलना सिखाया, फिर पति का साया उठने पर खुद अकाल राहत में मजदूरी कर स्वयं भूखी रहकर इन बेटों को खाना खिलाया, बेटों का भविष्य संवारने अपना बुढ़ापा सुधारने के लिए पेट काट-काट कर बेटों को पढ़ाया-लिखाया, खुशकिस्मती से एक बेटा पुलिस में सिपाही बन गया। उस दिन तारूदेवी ने पड़ौस में गुड़ बांट कर खुशी का इजहार किया था, लेकिन आज उन्हीं बेटों और उनकी बहुओं ने मिल कर जिंदगी भर रात दिन उनका भला चाहने वाली अपनी बुजुर्ग मां को मारपीट कर दुत्कारने के बाद घर से निकाल दिया।
5 दिन तक तारूदेवी भूखी-प्यासी आसपड़ौस में बेटों बहुओं की अक्ल ठिकाने आने के इंतजार में भटकती रही, आखिरकार मंगलवार को उसके सब्र का बांध टूट ही गया। मंगलवार को तारूदेवी दोनों बहु-बेटों की शिकायत लेकर तहसीलदार हीरसिंह चारण के पास पहुंची, जहां उसने सिसकियां भरते हुए आपबीती बताकर बहू और बेटों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा खुद के जीवन निर्वाह के लिए कानूनी मदद की मांग की।
तहसीलदार चारण ने सारा वृतांत सुनने के बाद महिला को स्टाफ के साथ घर पहुंचा कर मदद का भरोसा दिलाया। दरअसल, कस्बे की अनुसूचित वर्ग की इस 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला तारूदेवी पत्नी हरलाल मेघवाल को मंगलवार दोपहर उसके बहू-बेटों ने लड़ाई झगड़ा मारपीट कर घर से निकाल दिया।
शिव. बुजुर्ग महिला ने तहसीलदार से मदद की गुहार लगाई।

जयपुर जंक्शन से ऑटो में बैठी छात्रा को सुनसान जगह ले गया चालक, 3 साथियों के साथ किया गैंगरेप



जयपुर जंक्शन से ऑटो में बैठी छात्रा को सुनसान जगह ले गया चालक, 3 साथियों के साथ किया गैंगरेप
जयपुर जंक्शन से ऑटो में बैठी छात्रा को सुनसान जगह ले गया चालक, 3 साथियों के साथ किया गैंगरेप

मारपीट की, नशीला पदार्थ पिलाकर वीडियो क्लिपिंग बनाई
क्राइमरिपोर्टर | जयपुर

अलवरसे एसएससी की परीक्षा देकर जयपुर में अपने घर लौट रही 19 साल की एक छात्रा का ऑटो चालक और उसके तीन साथियों ने रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया। वे युवती को जेएलएन मार्ग पर एमएनआईटी कॉलेज के सामने छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों ने युवती के साथ मारपीट भी की। युवती के अनुसार आरोपियों ने वारदात की क्लिपिंग भी तैयार कर ली। बदमाशों ने क्लिपिंग दिखाते हुए धमकाया कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वे इसे सार्वजनिक कर देंगे। बदमाशों के जाने के बाद युवती ने पुलिस को सूचना दी। आरोपियों का देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला था। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी अशोक गुप्ता ने बताया कि पीड़ित युवती मूलत: यूपी की रहने वाली है और अपने पिता के साथ जगतपुरा में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उसका छोटा भाई भी अभी उसके पास आया हुआ है। आठ जनवरी को युवती अलवर में एसएसपी की परीक्षा देनी गई थी। वहां से सोमवार शाम को करीब 7:30 बजे जयपुर जंक्शन पर गई थी। पीड़िता ने बताया है कि रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद एक ऑटो चालक जगतपुरा की सवारियों को बुला रहा था। वह भी उस ऑटो में बैठ गई।    

उसमेंपहले से पीछे वाली सीट पर तीन युवक बैठे हुए थे। एक युवक नीचे उतरकर आॅटो चालक के पास बैठ गया। इसके बाद सिंधी कैंप होते हुए आॅटो चालक टोंक रोड पर नारायण सिंह सर्किल के पास पहुंचा। इस दौरान छात्रा के पास बैठे युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर युवती ने चालक को ऑटो रोकने के लिए कहा। चालक ने जैसे ही ऑटो को धीरे किया तो आगे बैठा युवक नीचे उतरकर छात्रा के पास आकर बैठ गया और उसके मुंह को दबा दिया। छात्रा ने पहले से स्कार्फ बांध रखा था और वह चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसके मुंह को एक और दुपट्टे से बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपी पीड़िता को एक सुनसान भूखंड में ले गए। इस भूखंड के चारों तरफ दीवार बनी हुई थी। वहां आरोपियों ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने विरोध किया तो मारपीट की और जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया। उसका मोबाइल छीनकर स्वीच ऑफ कर दिया गया। छात्रा के बेहोश होने के बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता को सुबह करीब 5 बजे होश आया। बदाशों ने उसे अश्लील वीडियो क्लिप दिखाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी पीड़िता को ऑटो में बैठाकर जेएलएन मार्ग एमएनआईटी कॉलेज के सामने छोड़कर चले गए। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मान रही है कि जेएलएन मार्ग के आसपास ही आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।

  अाठ थानों की गश्त, फिर भी बंधक बनाकर दो घंटे घुमाते रहे 

संदीप ब्रजेश के नाम से बुला रहे थे 

पीड़िताने पुलिस को बताया कि आॅटो में बैठे चार युवकाें में से दो का नाम संदीप ब्रजेश है। क्योंकि वह चारों जने आपस में संदीप ब्रजेश के नाम से पुकार रहे थे। पुलिस पीड़ित छात्रा की कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है और आरोपियों का मोबाइल टावर के आधार पर पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस ऑटो चालकों से भी पूछताछ कर रही है। 

गैंगरेप की शर्मनाक घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है। आरोपी पीड़िता को दो घंटे तक शहर के आठ पुलिस थाना इलाकों में ऑटो में ही बंधक बनाकर घुमाते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यह तब, जब शाम साढ़े सात बजे तक शहर के प्रत्येक चौराहे पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी नाकाबंदी करती है। सोमवार रात एक डीसीपी चार एडिशनल डीसीपी और पुलिस थानों का जाप्ता गश्त में था। पड़ताल में सामने आया कि बदमाशों ने युवती को सदर इलाके से अगवा किया और बनीपार्क, विधायकपुरी, सिंधी कैंप, अशोक नगर, गांधीनगर, मालवीयनगर और बजाज नगर इलाके में दो घंटे तक ऑटो में ही घुमाते रहे। आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है। 

स्टेशन के सीसीटीवी खराब, फुटेज नहीं मिले 

पड़तालमें सामने आया कि छात्रा रेलवे स्टेशन के बाहर रूप बसंत होटल के सामने से आॅटो में बैठी थी। वहां पर तीन जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन तीनों ही खराब हैं। पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। लेकिन रिकॉर्डिंग में केवल छात्रा का स्टेशन से बाहर आना ही दिखाई दे रहा है। 

मंगलवार, 10 जनवरी 2017

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर
शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

जोधपुर रेंज पुलिस को रविवार बड़ी कामयाबी मिली है और पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्करी गैंग और मुबंई के व्यापारी के अपहरण की वारदात का पर्दाफाश किया है. पकड़ी गई शराब तस्करी गैंग का वार्षिक टर्नऑवर 1800 करोड़ रुपय तक था.

इस तस्कर का नाम प्रकाश गोदारा है और यह तस्कर अपनी गैंग के साथ मिल कर अंतराज्यीय शराब तस्करी करता था. पंजाब और हरियाण से शराब खरीदकर राजस्थान के रास्ते गुजरात भेजता था.

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

demo pic

प्रति ट्रक इन का मुनाफा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यह गैंग एक ट्रक से लगभग डेढ़ लाख रुपए तक मुनाफा कमाते थे. इस हिसाब से इस गैंग का लाभ एक साल में 1800 करोड़ रुपय हो जाता था.

पकड़ा गया आरोपी प्रकाश गोदारा बहुचर्चित मुंबई के व्यापारी मोहनलाल प्रजापत अपहरण के मामले का मुख्य आरोपी भी है. इस गैंग ने व्यापारी से 70 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी. गैंग से दो ट्रक, दो एस्कॉर्ट वाहन, लेपटॉप, 30 मोबाइल सिमकार्ड भी बरामद हुए हैं.

पकड़ी गई गैंग आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करती थी. बार-बार फोन बदलना और जीपीएस का प्रयोग कर अपने वाहनों पर भी नजर रखती थी. गैंग एक निश्चित किलोमिटर के बाद अपना ड्राइवर भी बदल देती थी. ड्राइवरों को भी आपस में बात करने की अनुमती नहीं दी गई थी.

कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने किया शिव के गांवों का दौरा

कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने किया शिव के गांवों का दौरा
state secretary of the Congress visit villages in Barmer - News in Hindi

बाड़मेर। शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शमा खान ने रामसर, गागरिया, डबेकापार आदि गांवों में जनसम्पर्क किया और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सचिव और जिला परिषद सदस्य शमा खान मंगलवार को शिव विधानसभा के कई गांवों में दौरा कर लोगों की समस्याएं जानीं। इस मौके पर मनजी राम सुराली, भीखाखान समेजा, खमीशा खान, मुजीब समेजा, मोईन खान, बरकत खान, बाकु खान, सेराज खान, अमीन खान, हसन खान, सरपंच काजी खान, पूर्व बैंक मैनेजर हाजी इब्राहिम खान, यूथ कांग्रेस सदस्य एवं सरपंच नवाज़ दर्श, यूथ कांग्रेस के कण्डा खान धारेजा, यूथ कांग्रेस के सिकन्दर बख्श आदि मौजूद थे।

विद्युत महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी* _समर्थन में विद्युत कर्मी 12 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन_



*विद्युत महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी*




_समर्थन में विद्युत कर्मी 12 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन_


-------------------------------------------------------------------

राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में जयपुर विद्युत भवन के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन निरंतर आज मंगलवार सोलहवें दिन भी जारी रहा ।

बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने बताया की जोधपुर डिस्काम प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल एवं संयुक्त महामन्त्री पवन परमार के नेतृत्व में श्रमिक संघ बाड़मेर वृत के कार्यकर्ता धरने पर बैठे एवं अपना रोष प्रकट कर प्रदर्शन किया। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष सीता राम गुप्ता, संयुक्त महामन्त्री मधुसूदन जोशी, जयपुर डिस्काम महामन्त्री अमित मल्होत्रा, प्रसारण महामन्त्री हरगोविन्द शर्मा ने धरने को सम्बोधित किया ।

जयपुर स्थित श्रमिक संघ कार्यालय में महासंघ की आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सीपी शर्मा एवं महामन्त्री अमर सिंह सांखला सहित विद्युत की उत्पादन, प्रसारण एवं जयपुर, जोधपुर, अजमेर वितरण कम्पनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे एवं सरकार एवं निगम प्रशासन की हठधर्मीता के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया 12 जनवरी 2017 को सभी जिला मुख्यालयों पर अधीक्षण अभियन्ता को एवं 20 जनवरी को निगम मुख्यालयों पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को विशाल प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

श्रमिकों की जायज मांगे निजीकरण पर रोक लगाने, तकनीकी सहायकों को 2400 ग्रेड पे देने, सातवां वेतनमान लागू करने, बकाया बोनस का भुगतान करने, बिजली भत्ता बढाने,तकनीकी कर्मचारियों के चिकित्सा अवकाश मन्त्रालयिक के बराबर करने, सभी सीधी भर्ती के पदों पर विभागीय कोटा करने आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर 26 दिसम्बर से अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन सोलह दिनों से अनवरत जारी हैं लेकिन प्रशासन श्रमिकों की वाजिब मांगो को लेकर गम्भीर नहीं हैं । संगठन का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक प्रशासन द्वारा श्रमिकों की जायज मांगों को लेकर कोई ठोस एवं लिखित आदेश या दिशा निर्देश प्रसारित नहीं किये जाते हैं एवं 20 जनवरी के विशाल प्रदर्शन के पश्चात् पांचों निगमों के समस्त कर्मचारियों को जयपुर में महापड़ाव हेतु विवश होना पड़ेगा जिससे उत्पन्‍न होने वाली औधोगिक अशान्ति के लिए राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा ।

धरना प्रदर्शन में बाड़मेर जिलावृत अध्यक्ष जनक गहलोत, जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, उपाध्यक्ष उम्मेदपुरी गोस्वामी, बालोतरा अध्यक्ष भैरा राम जाट, सिवाना कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया, गुड़ामालानी अध्यक्ष प्रकाश नामा, मन्त्री केशा राम, कान्ति लाल, पवन माली, गोविन्द सिंह, रतन लाल, ओम प्रकाश, भावा राम, प्रकाश कच्छवाह, अशोक प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

वकील के बेटे की खौफनाक मौत, हत्या कर तेजाब व पेट्रोल से शव जलाया

वकील के बेटे की खौफनाक मौत, हत्या कर तेजाब व पेट्रोल से शव जलाया

वकील के बेटे की खौफनाक मौत, हत्या कर तेजाब व पेट्रोल से शव जलाया
चूरू/सरदारशहर कस्बे के एक अधिवक्ता के बेटे की शनिवार रात बेरहमी से हत्या कर शव को तेजाब व पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। मृतक धनंजय महर्षि (30) का शव रात दो बजे बाद नवोदय विद्यालय के पास अधजली अवस्था में बेवस्त्र मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं शव की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मचा गया।




ऐसे हुआ खुलासा

आस-पास के लोगों ने रात को लावारिस बाइक देख कर पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मौके की पड़ताल की तो बाइक के पास घसीटने के निशान मिले। शक होने पर आगे बढ़े तो कुछ दूरी पर एक युवक की अधजली लाश मिली। लेकिन जली लाश के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। रात को ही थानाधिकारी ने बाइक के शोरूम में पता किया तो बाइक धनजंय पुत्र एडवोकेट बद्रीप्रसाद महर्षि की निकली। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर रविवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक कस्बे में ई-मित्र सेंटर चलाता था।




20 दिन पहले पैदा हुआ बेटा, बुझ गया घर का चिराग




धनंजय के बीस दिन पहले ही लड़का पैदा हुआ। धनंजय चार बहनों के अलावा पिता का इकलौता बेटा था। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम दुकान से घर आया। कुछ देर बाद करीब साढ़े सात बजे घर से वापस बाजार चला गया लेकिन घर नहीं लौटा। अज्ञात लोगों ने धनंजय की हत्या कर नवोदय विद्यालय के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर तेजाब व पेट्रोल से जला दिया।


बीकानेर/जसरासर.गाल पर चिपकायी लड़की की फोटो और झूल गया फंदे पर
गाल पर चिपकायी लड़की की फोटो और झूल गया फंदे पर

गांव बग्सेऊ की रोही में एक युवक ने पेड़ से फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली। नोखा सीआई दरजाराम मेघवाल ने बताया की छेलुसिह पुत्र भंवरसिह उम्र 21 वर्ष निवासी पीपासर जिला नागौर ने बीती रात को बगसेऊ गांव से तीन किमी दूर भिखनाथ के खेत में रोहिडे के पेड़ से रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को नीचे उतारा। बाद में नोखा लेजाकर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गाल पर लड़की की फोटो
थानेदार ने बताया कि मृतक छेलुसिह के गाल पर लड़की की फोटो चिपकी मिली। युवक के पर्स में भी लड़की की फोटो मिली है प्रथम दृष्टया मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का लग रहा है। इस संबंध में थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नई दिल्ली।आपके लिए बड़ी खबर : अब 2000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन देने का प्लान बना रही मोदी सरकार



नई दिल्ली।आपके लिए बड़ी खबर : अब 2000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन देने का प्लान बना रही मोदी सरकारआपके लिए बड़ी खबर : अब 2000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन देने का प्लान बना रही मोदी सरकार


अब वो दिन दूर नहीं जब लेटेस्ट और अत्याधुुनिक फीचर्स से बने स्मार्टफोन लोगों को 2000 रुपए से भी कम कीमत में मिलने लगेंगे। नोटंबदी के बाद सरकार देश को कैशलेश इकोनॉमी की ओर ले जाने के लिए अब एक ऐसी योजना बनाने जा रही है, जिसमें आम लोगों को सस्ता फोन मुहैया कराया जा सके।




दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार स्थानीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के फाइनेंशियल भुगतान की सेवा देने के लिए 2000 रुपए से भी कम कीमत वाली स्मार्टफोन महैया कराने के लिए कहा है। इसके पीछे सरकार का मकसद, देश को कैशलेस इकोनॉमी बनाने में तभी सफलता दिलाई जा सकती है जबतक की पूरे ग्रामीण इलाकों तक कम कीमत वाले स्सते स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं कराए जा सकेंगे।




जिसके बाद अब नीति आयोग की एक मीटिंग के दौरान सरकार ने माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा और कार्बन जैसी घरेलू मोबाइल कंपनियों को कम कीमत पर सस्ते स्मार्टफोन लोगों के लिए उपलब्ध कराने को कहा है। जिसमें लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हो। साथ ही जिसके जरिए डीजिटल ट्रांजेक्शन का दायरे को बढ़ाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए सरकार ने किसी भी चीना मोबाइल कंपनी से कोई संपर्क नहीं किया है। साथ ही नीति आयोग की ओर से बुलाई गई मीटिंग में सैमसंग और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों ने भाग नहीं लिया है।




सरकार ने इन कंपनियों को 2 से 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बाजार में लाने के लिए कहा है। साथ ही सरकार ने इसके लिए किसी भी तरह की सब्सिडी देने से मना कर दिया है। इसके अलावा इन फोन्स में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए स्कैनिंग और फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी होने चाहिए।




इसके तहत सबसे कम कीमत का 4G स्मार्टफोन 2000 रुपए से भी कम कीमत का होगा। हम आपको बता दें कि देश में 1 अरब मोबाइल फोन यूजर्स में से लगभग 30 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।