मंगलवार, 10 जनवरी 2017

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर
शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

जोधपुर रेंज पुलिस को रविवार बड़ी कामयाबी मिली है और पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्करी गैंग और मुबंई के व्यापारी के अपहरण की वारदात का पर्दाफाश किया है. पकड़ी गई शराब तस्करी गैंग का वार्षिक टर्नऑवर 1800 करोड़ रुपय तक था.

इस तस्कर का नाम प्रकाश गोदारा है और यह तस्कर अपनी गैंग के साथ मिल कर अंतराज्यीय शराब तस्करी करता था. पंजाब और हरियाण से शराब खरीदकर राजस्थान के रास्ते गुजरात भेजता था.

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

demo pic

प्रति ट्रक इन का मुनाफा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यह गैंग एक ट्रक से लगभग डेढ़ लाख रुपए तक मुनाफा कमाते थे. इस हिसाब से इस गैंग का लाभ एक साल में 1800 करोड़ रुपय हो जाता था.

पकड़ा गया आरोपी प्रकाश गोदारा बहुचर्चित मुंबई के व्यापारी मोहनलाल प्रजापत अपहरण के मामले का मुख्य आरोपी भी है. इस गैंग ने व्यापारी से 70 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी. गैंग से दो ट्रक, दो एस्कॉर्ट वाहन, लेपटॉप, 30 मोबाइल सिमकार्ड भी बरामद हुए हैं.

पकड़ी गई गैंग आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करती थी. बार-बार फोन बदलना और जीपीएस का प्रयोग कर अपने वाहनों पर भी नजर रखती थी. गैंग एक निश्चित किलोमिटर के बाद अपना ड्राइवर भी बदल देती थी. ड्राइवरों को भी आपस में बात करने की अनुमती नहीं दी गई थी.

कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने किया शिव के गांवों का दौरा

कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने किया शिव के गांवों का दौरा
state secretary of the Congress visit villages in Barmer - News in Hindi

बाड़मेर। शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शमा खान ने रामसर, गागरिया, डबेकापार आदि गांवों में जनसम्पर्क किया और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सचिव और जिला परिषद सदस्य शमा खान मंगलवार को शिव विधानसभा के कई गांवों में दौरा कर लोगों की समस्याएं जानीं। इस मौके पर मनजी राम सुराली, भीखाखान समेजा, खमीशा खान, मुजीब समेजा, मोईन खान, बरकत खान, बाकु खान, सेराज खान, अमीन खान, हसन खान, सरपंच काजी खान, पूर्व बैंक मैनेजर हाजी इब्राहिम खान, यूथ कांग्रेस सदस्य एवं सरपंच नवाज़ दर्श, यूथ कांग्रेस के कण्डा खान धारेजा, यूथ कांग्रेस के सिकन्दर बख्श आदि मौजूद थे।

विद्युत महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी* _समर्थन में विद्युत कर्मी 12 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन_



*विद्युत महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी*




_समर्थन में विद्युत कर्मी 12 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन_


-------------------------------------------------------------------

राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में जयपुर विद्युत भवन के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन निरंतर आज मंगलवार सोलहवें दिन भी जारी रहा ।

बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने बताया की जोधपुर डिस्काम प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल एवं संयुक्त महामन्त्री पवन परमार के नेतृत्व में श्रमिक संघ बाड़मेर वृत के कार्यकर्ता धरने पर बैठे एवं अपना रोष प्रकट कर प्रदर्शन किया। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष सीता राम गुप्ता, संयुक्त महामन्त्री मधुसूदन जोशी, जयपुर डिस्काम महामन्त्री अमित मल्होत्रा, प्रसारण महामन्त्री हरगोविन्द शर्मा ने धरने को सम्बोधित किया ।

जयपुर स्थित श्रमिक संघ कार्यालय में महासंघ की आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सीपी शर्मा एवं महामन्त्री अमर सिंह सांखला सहित विद्युत की उत्पादन, प्रसारण एवं जयपुर, जोधपुर, अजमेर वितरण कम्पनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे एवं सरकार एवं निगम प्रशासन की हठधर्मीता के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया 12 जनवरी 2017 को सभी जिला मुख्यालयों पर अधीक्षण अभियन्ता को एवं 20 जनवरी को निगम मुख्यालयों पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को विशाल प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

श्रमिकों की जायज मांगे निजीकरण पर रोक लगाने, तकनीकी सहायकों को 2400 ग्रेड पे देने, सातवां वेतनमान लागू करने, बकाया बोनस का भुगतान करने, बिजली भत्ता बढाने,तकनीकी कर्मचारियों के चिकित्सा अवकाश मन्त्रालयिक के बराबर करने, सभी सीधी भर्ती के पदों पर विभागीय कोटा करने आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर 26 दिसम्बर से अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन सोलह दिनों से अनवरत जारी हैं लेकिन प्रशासन श्रमिकों की वाजिब मांगो को लेकर गम्भीर नहीं हैं । संगठन का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक प्रशासन द्वारा श्रमिकों की जायज मांगों को लेकर कोई ठोस एवं लिखित आदेश या दिशा निर्देश प्रसारित नहीं किये जाते हैं एवं 20 जनवरी के विशाल प्रदर्शन के पश्चात् पांचों निगमों के समस्त कर्मचारियों को जयपुर में महापड़ाव हेतु विवश होना पड़ेगा जिससे उत्पन्‍न होने वाली औधोगिक अशान्ति के लिए राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा ।

धरना प्रदर्शन में बाड़मेर जिलावृत अध्यक्ष जनक गहलोत, जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, उपाध्यक्ष उम्मेदपुरी गोस्वामी, बालोतरा अध्यक्ष भैरा राम जाट, सिवाना कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया, गुड़ामालानी अध्यक्ष प्रकाश नामा, मन्त्री केशा राम, कान्ति लाल, पवन माली, गोविन्द सिंह, रतन लाल, ओम प्रकाश, भावा राम, प्रकाश कच्छवाह, अशोक प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

वकील के बेटे की खौफनाक मौत, हत्या कर तेजाब व पेट्रोल से शव जलाया

वकील के बेटे की खौफनाक मौत, हत्या कर तेजाब व पेट्रोल से शव जलाया

वकील के बेटे की खौफनाक मौत, हत्या कर तेजाब व पेट्रोल से शव जलाया
चूरू/सरदारशहर कस्बे के एक अधिवक्ता के बेटे की शनिवार रात बेरहमी से हत्या कर शव को तेजाब व पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। मृतक धनंजय महर्षि (30) का शव रात दो बजे बाद नवोदय विद्यालय के पास अधजली अवस्था में बेवस्त्र मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं शव की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मचा गया।




ऐसे हुआ खुलासा

आस-पास के लोगों ने रात को लावारिस बाइक देख कर पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मौके की पड़ताल की तो बाइक के पास घसीटने के निशान मिले। शक होने पर आगे बढ़े तो कुछ दूरी पर एक युवक की अधजली लाश मिली। लेकिन जली लाश के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। रात को ही थानाधिकारी ने बाइक के शोरूम में पता किया तो बाइक धनजंय पुत्र एडवोकेट बद्रीप्रसाद महर्षि की निकली। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर रविवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक कस्बे में ई-मित्र सेंटर चलाता था।




20 दिन पहले पैदा हुआ बेटा, बुझ गया घर का चिराग




धनंजय के बीस दिन पहले ही लड़का पैदा हुआ। धनंजय चार बहनों के अलावा पिता का इकलौता बेटा था। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम दुकान से घर आया। कुछ देर बाद करीब साढ़े सात बजे घर से वापस बाजार चला गया लेकिन घर नहीं लौटा। अज्ञात लोगों ने धनंजय की हत्या कर नवोदय विद्यालय के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर तेजाब व पेट्रोल से जला दिया।


बीकानेर/जसरासर.गाल पर चिपकायी लड़की की फोटो और झूल गया फंदे पर
गाल पर चिपकायी लड़की की फोटो और झूल गया फंदे पर

गांव बग्सेऊ की रोही में एक युवक ने पेड़ से फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली। नोखा सीआई दरजाराम मेघवाल ने बताया की छेलुसिह पुत्र भंवरसिह उम्र 21 वर्ष निवासी पीपासर जिला नागौर ने बीती रात को बगसेऊ गांव से तीन किमी दूर भिखनाथ के खेत में रोहिडे के पेड़ से रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को नीचे उतारा। बाद में नोखा लेजाकर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गाल पर लड़की की फोटो
थानेदार ने बताया कि मृतक छेलुसिह के गाल पर लड़की की फोटो चिपकी मिली। युवक के पर्स में भी लड़की की फोटो मिली है प्रथम दृष्टया मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का लग रहा है। इस संबंध में थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नई दिल्ली।आपके लिए बड़ी खबर : अब 2000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन देने का प्लान बना रही मोदी सरकार



नई दिल्ली।आपके लिए बड़ी खबर : अब 2000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन देने का प्लान बना रही मोदी सरकारआपके लिए बड़ी खबर : अब 2000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन देने का प्लान बना रही मोदी सरकार


अब वो दिन दूर नहीं जब लेटेस्ट और अत्याधुुनिक फीचर्स से बने स्मार्टफोन लोगों को 2000 रुपए से भी कम कीमत में मिलने लगेंगे। नोटंबदी के बाद सरकार देश को कैशलेश इकोनॉमी की ओर ले जाने के लिए अब एक ऐसी योजना बनाने जा रही है, जिसमें आम लोगों को सस्ता फोन मुहैया कराया जा सके।




दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार स्थानीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के फाइनेंशियल भुगतान की सेवा देने के लिए 2000 रुपए से भी कम कीमत वाली स्मार्टफोन महैया कराने के लिए कहा है। इसके पीछे सरकार का मकसद, देश को कैशलेस इकोनॉमी बनाने में तभी सफलता दिलाई जा सकती है जबतक की पूरे ग्रामीण इलाकों तक कम कीमत वाले स्सते स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं कराए जा सकेंगे।




जिसके बाद अब नीति आयोग की एक मीटिंग के दौरान सरकार ने माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा और कार्बन जैसी घरेलू मोबाइल कंपनियों को कम कीमत पर सस्ते स्मार्टफोन लोगों के लिए उपलब्ध कराने को कहा है। जिसमें लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हो। साथ ही जिसके जरिए डीजिटल ट्रांजेक्शन का दायरे को बढ़ाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए सरकार ने किसी भी चीना मोबाइल कंपनी से कोई संपर्क नहीं किया है। साथ ही नीति आयोग की ओर से बुलाई गई मीटिंग में सैमसंग और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों ने भाग नहीं लिया है।




सरकार ने इन कंपनियों को 2 से 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बाजार में लाने के लिए कहा है। साथ ही सरकार ने इसके लिए किसी भी तरह की सब्सिडी देने से मना कर दिया है। इसके अलावा इन फोन्स में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए स्कैनिंग और फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी होने चाहिए।




इसके तहत सबसे कम कीमत का 4G स्मार्टफोन 2000 रुपए से भी कम कीमत का होगा। हम आपको बता दें कि देश में 1 अरब मोबाइल फोन यूजर्स में से लगभग 30 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।

अजमेर.इंसानियत शर्मसार- पहले बनाया बंधक फिर किया गंदा काम



 अजमेर.इंसानियत  शर्मसार- पहले बनाया बंधक फिर किया गंदा काम
इंसानियत शर्मसार- पहले बनाया बंधक फिर किया गंदा काम
बिजयनगर में युवती को अगवा और बंधक बनाकर सामूहिक दुराचार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता व उसके परिजन ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) मालिनी अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने बिजयनगर थानाप्रभारी पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया।

बिजयनगर इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि 10 दिसम्बर को वह बकरियां चराने गई थी। इस दौरान उसके चाचा की बेटी के साथ आए तीन व्यक्ति उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए। आरोपितों ने शोर मचाने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दे दी। आरोपित उसे चित्तौडग़ढ़ ले गए। जहां उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा।

यहां दो युवकों ने उसके साथ दुराचार किया। इधर उसके चाचा ने बिजयनगर में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो आरोपित उसे 3 जनवरी को बिजयनगर के जंगल में छोड़ गए।

जब उसकी दादी उसे लेकर थाने गई तो उससे खाली कागज पर अंगूठा लगवा थानाप्रभारी ने आरोपित को कार्रवाई से इन्कार कर दिया। आरोपितों ने उसके रिश्ते की बात करने आए लड़के के पिता को डरा धमका दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की।

बाड़मेर.जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत!



बाड़मेर.जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत!
जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत!

जिले के बहुचर्चित जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत होने का दावा करते हुए परिजनों ने अब मुआवजे की मांग की है। परिजनों ने सूचना के अधिकार के तहत इसका खुलासा होने का दावा किया है। जैसिंधर गांव के रहने वाले पूरसिंह पुत्र रणछोड़सिंह को भी बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में दाखिल किया गया था। मृत्यु के बाद परिजन शव को ले गए। अस्पताल में मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम हो चुका था। गांव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद आशंका जताई गई कि मृत्यु के लक्षण जहरीली शराब जैसे ही थे और जहरीली शराब की बात दूसरे दिन सामने आई थी। इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया।

काफी समय बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो मिल गई लेकिन विसरा की रिपोर्ट पुलिस से नहीं मिली थी। इसे लेकर परिजनों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी। यह जानकारी मिलने के बाद अब परिजनों ने प्रशासन के समक्ष मुआवजे के लिए आवेदन किया है। प्रशासन को रिपोर्ट पेश करने पर इसको जरिए गडरारोड़ तहसीलदार को भेजने का कहा गया। परिजन इसके लिए गडरारोड में पेश होंगे। मृतक के रिश्तेदार रमेशसिंह ने बताया कि जहरीली शराब से ही मृत्यु हुई है और इसके लिए तय मुआवजा राशि दी जाए।

क्या था प्रकरण

गत वर्ष अप्रेल माह में जिले के जैसिंधर गांव, बिशाला और निकटवर्ती गांवों में जहरीली शराब की आपूर्ति हुई। इसके सेवन से 17 लोगों की मौत हो गई थी। यह जिले की बड़ी घटना थी। मृतकों को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा दिया गया। इस मामले में अन्य किसी के हताहत नहीं होने का दावा किया गया था। अब एक और प्रकरण जैसिंधर गांव से सामने आया है।

बाड़मेर.यूआईटी ने लांच की योजना, अब मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाने का सपना होगा पूरा



बाड़मेर.यूआईटी ने लांच की योजना, अब मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाने का सपना होगा पूरा



अब मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाने का सपना यूआईटी पूरा करेगी। आर्थिक दृष्टि से कमजोर व अल्पआय वर्ग के लिए नगर विकास न्यास की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना लांच की गई। यह बात यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही।

पहले आओ पहले पाओ

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसमें 600 आवासों की पहली योजना बनाई है। इस योजना के लिए 13 जनवरी से आवेदन लिए जाएंगे। यह योजना शहर के जोधपुर लिंक रोड पूनम नगर, बाड़मेर मगरा पर प्रस्तावित है। योजना में पहले आओ पहले पाओ के तहत आवेदन लिए जाएंगे। इस योजना में फ्लैट्स की संख्या 600 निर्धारित है। आवंटन लॉटरी से किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्रोई सहित प्रोजेक्ट अधिकारी मौजूद रहे।

इस तरह मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में 1 बीएचके व 2 बीएचके केटेगरी अनुसार होगा। इसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के आवासों की कीमत 5 लाख 51 हजार और अल्प आय वर्ग के आवास की कीमत 8 लाख 51 हजार निर्धारित की गई है। राशि का भुगतान बैंक ऋण अनुसार किश्तों में करना होगा। आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के आवास पर 1.50 लाख का अनुदान मिलेगा। अल्प आय वर्ग के आवास पर 2 लाख का अनुदान मिलेगा।

यह रहेगी पात्रता

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए है। वहीं अल्प आय वर्ग जिसकी 3 से 6 लाख रुपए वार्षिक आय वाले आवेदन कर सकेंगे। योजना के आवेदन शहर के आशियां बिल्डकॉन महावीर नगर व शहर राष्ट्रीयकृत बैंकों में आवेदन मिलेंगे।

श्योपुर।कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में रखकर दे दी 5 लाख रूपए की घूस, और फिर...



श्योपुर।कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में रखकर दे दी 5 लाख रूपए की घूस, और फिर...

कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में रखकर दे दी 5 लाख रूपए की घूस, और फिर...
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल को एक व्यक्ति द्वारा काम के बदले दो हजार और पांच सौ रुपए के नए नोटों के तौर पर पांच लाख रूपए की रिश्वत की पेशकश का मामला सामने आया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर अग्रवाल रविवार देर शाम अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनसे एक व्यक्ति होशंगाबाद के किसी नेता के नाम की सिफारिश से किसी काम के लिए मिलने पहुंचा।

कलेक्टर अग्रवाल ने उसके काम को दिखवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह व्यक्ति उन्हें एक मिठाई का डिब्बा देकर चला गया। सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर ने जब मिठाई का डिब्बा खोला तो उसमें दो हजार रुपए की दो नई गड्डी और 500 रुपए की दो नई गड्डियों के तौर पर रखे गए नए नोट मिले। इसे देखते ही कलेक्टर ने अधीनस्थों से उस व्यक्ति को बुलवाकर डांटा फटकारा और उससे माफीनामा लिया।

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति से लिखित में माफीनामा ले लिया है। मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़े, इस लिए पुलिस में रिपोर्ट नहीं की है।

दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक मामले में उस व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर अग्रवाल इसके पहले होशंगाबाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रह चुके हैं। उन्हें रिश्वत की पेशकश देने वाला व्यक्ति इसी परिचय के संदर्भ में उनसे मिलने आया था।

BSF जवान के VIRAL वीडियो पर जांच के हुए आदेश, लेकिन अफसर बोले- 'जवान का सेवाकाल दागदार'



नई दिल्ली।BSF जवान के VIRAL वीडियो पर जांच के हुए आदेश, लेकिन अफसर बोले- 'जवान का सेवाकाल दागदार'

BSF जवान के VIRAL वीडियो पर जांच के हुए आदेश, लेकिन अफसर बोले- 'जवान का सेवाकाल दागदार'

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर के वायरल वीडियो के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जवान ने अपने आठ मिनट के वीडियो में अधिकारियों पर घटिया क्वालिटी का खाना मुहैया कराने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में बीएसएफ की तरफ से सफाई सामने आई है।


बीएसएफ के डीआईजी एमडीएस मान ने कहा है, "हमने बीएसएफ जवान के वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच करने का आदेश दे दिया है।" हालांकि बीएसएफ के डीआईजी ने जवान के अब तक के सेवाकाल को दागदार बताया है।

He has 4 bad entries in 20 yrs of service,hence,didn’t get promoted which can be cause of frustration:MDS Mann,DIG BSF on BSF Jawan's videopic.twitter.com/NbOoLBtZp8
10:46 PM - 9 Jan 2017



He has 4 bad entries in 20 yrs of service,hence,didn’t get promoted which can be cause of frustration:MDS Mann,DIG BSF on BSF Jawan's video pic.twitter.com/NbOoLBtZp8


If any of his allegations are found true we will certainly initiate action against the defaulters: MDS Mann,DIG BSF on BSF Jawan's videopic.twitter.com/xbrFu8CHfC
 


2727 Retweets
4343 likes



'20 साल में 4 बुरी एंट्री'

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीएसएफ के डीआईजी ने कहा, "तेज बहादुर के 20 साल के सेवा काल में चार बुरी एंट्री है। इसलिए उसका प्रमोशन नहीं हो सका है। उसकी कुंठा की यह वजह हो सकती है।"


इसके साथ ही बीएसएफ के डीआईजी ने आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है, "अगर उसके लगाए गए एक भी आरोप सही पाए जाते हैं, तो हम निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे।"
जवान का वीडियो वायरल
जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर वीडियो में कहते हैं, "देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं। हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं। कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्‍हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे हैं।"
बीएसएफ जवान ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपील की है कि उसके दर्द को देश समझे। जवान का आरोप है कि बीएसएफ जवानों को घटिया खाना दिया जा रहा है। तेज बहादुर का आरोप है कि अफसर राशन को बाजार में बेच देते हैं।

कोटा भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की नौबत.... चिकित्सा मंत्री की धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

कोटा भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की नौबत.... चिकित्सा मंत्री की धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

 भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की नौबत.... चिकित्सा मंत्री की धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता



कोटा। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर पर की गई टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए हैं। मंगलवार को दोपहर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। इसकी भनक लगते ही भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यालय के सामने जुट गए। इससे कार्यकर्ताओं में टकराव की स्थिति खड़ी हो गई है। इसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।




मंत्री कालीचरण सराफ के शनिवार को कोटा प्रवास के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी कर दी थी, इससे खफा कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को सब्जीमंडी स्थित भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने वहां भाजपा व सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की, इससे नाराज होकर बीजेपी के कार्यकर्ता भी कार्यालय पर एकत्रित हो गए और धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे दोनों कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की नौबत आ गई। हालातों को देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस का लवाजमा मौके पर पहुंचा और दोनों के बीच दीवार बना रहा। पुलिस ने दोनों के पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नहीं मिलने दिया, लेकिन दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन देर तक जारी रहा।




इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता सरोवर रोड पर ज्वालातोप के पास एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया।

जर्मनी में उठी मांग, वेश्याओं से संबंध बनाने के लिए बीमार लोगों की आर्थिक मदद करे सरकार

जर्मनी में उठी मांग, वेश्याओं से संबंध बनाने के लिए बीमार लोगों की आर्थिक मदद करे सरकार



बर्लिन। जर्मनी में ग्रीन पार्टी की प्रवक्ता एलिजाबेथ स्कैरफेनबर्ग ने एक विवादित मांग की है। स्कैरफेनबर्ग का कहना है कि दिव्यांग और गंभीर रूप से बीमार लोग अगर पैसे देकर सेक्स करते हैं तो उन्हें यह पैसा सरकार से वापस लेने का हक मिलना चाहिए।हालांकि स्कैरफेनबर्ग ने कहा कि उन्हें इसके लिए साबित करना होगा कि उन्हें चिकित्सीय तौर पर सेक्स करने की जरूरत है और सेक्स वर्कर को देने के लिए उनके पास धन नहीं है।सांसद एलिजाबेथ स्कैरफेनबर्ग ने वेल्ट एएम सोनटैग अखबार से बातचीत में कहा कि मेरा विचार है कि सेक्स करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को आर्थिक मदद देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ऐसे सेक्स वर्कर्स के बारे में पता लगाया जाना चाहिए। वेल्ट एएम सोनटैग अखबार ने लिखा है कि कई सेक्स वर्करों ने नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं दी हैं। नर्सिंग होम में सेक्स संबंधी सलाह देने वाली वैनेसा डेल  का कहना है कि वेश्याएं मरीजों के लिए किसी 'वरदान' से कम नहीं थीं।जर्मनी में 2002 से वेश्यावृति को कानूनी मान्यता प्राप्त है। मालूम हो कि नीदरलैंड में ऐसा सिस्टम पहले से लागू है, जिसमें इलाज में होने वाले खर्च के तौर पर सेक्स पर होने वाले खर्च को भी शामिल किया जाता है और इसे सरकार से वापस लेने का दावा करने का प्रावधान भी है।





बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।। जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।।

जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर तथा धारा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कच्ची बस्ती मोतीनगर में क्लीन बाड़मेर ग्रीन बाड़मेर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता और वस्त्र वितरण का आयोजन पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उज्जवल ने कहा कि आज पहली बार किसी कार्यक्रम में महिलाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति देख दिल खुश हुआ।उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अवश्य अंग हैं।हमारे परिवार में बच्चों की साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा।उन्होंने कहा जंहा साफ़ सफाई होती है लक्ष्मी का वास भी वही होता हैं।उन्होंने महिलाओं से बच्चों को स्कूल भेजने की ओइल की।साथ ही ग्रुप को जिम्मीदरी देते हुए बच्चो को शिक्षा से जोड़ने को कहा ।साथ ही शिक्षा की अस्थायी व्यवस्था करने का कहा।उन्होंने कहा बस्ती में एक दिन शर्मदान रख सफाई की जाए।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप ने मोतीनगर को अपनी प्लानिंग में ले लिया हैं।बस्ती में आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल की स्थापना के पूरे प्रयास किये जायेंगे।।उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को बस्ती में बुलाकर उन्हें हकीकत दिखाई जाएगी।।सुरेश जाटोल ने कहा कि आज जमाना कम्प्यूटर का हैं।ऐसे में इस बस्ती के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं।उन्होंने अभिभावकों से कहा बच्चो को पढ़ाओ नही तो बच्चजे कभी आपको माफ़ नही करेंगे।इस अवसर पर महेश पनपालिया ने बस्ती के विकास की योजना राखी।।कार्यक्रम में महिलाओं को कम्बल वितरित किये तो पुरुषों को वस्त्र वितरित किये।।कार्यक्रम में तनेराज सिंह ,रमेश सिंह इंदा,नरेंद्र खत्री ,सुरेज़ह जाटोल जय परमार,जगदीश परमार,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी ,उतमाराम सहित कई कार्यकरता उपस्थित थे।

जैसलमेर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में स्वरोजगार के लिए 32 ऋण आवेदन पत्रों का चयन



जैसलमेर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में स्वरोजगार के लिए 32 ऋण आवेदन पत्रों का चयन
जैसलमेर, 10 जनवरी/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिलास्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए आॅन लाईन किए गए ऋण आवेदन पत्रों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनका चयन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष सदस्य सचिव एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र के.सी.सैनी द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के 30 ऋण आवेदन पत्र व खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 6 ऋण आवेदन पत्रों, खादी ग्रामो उद्योग आयोग के 1 ऋण आवेदन पत्र को रखा गया इसकी समिति सदस्यों द्वारा विस्तार से जांच की गई । बैठक में समिति सदस्यों द्वारा की गई जांच के बाद जिला उद्योग केन्द्र के 25 एव खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 6 व खादी ग्रामो उद्योग आयोग के 1 ऋण आवेदन पत्रों का चयन किया जाकर उसकी स्वीकृति की गई। बैठक में आर.के भंवरावत लीड बैंक अधिकारी एसबीबीजे, हिमतसिंह कविया प्रबन्धक अनुजा निगम, इन्द्राराम गेंवा प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, किरण कंवर पं.स. सदस्य, अयुब खान सरपंच भीखोडाई एवं केवीआईसी के प्रदीप कुमार मीणा, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने भाग लिया।

----000----

जल संरक्षण के लिए सभी की सहभागिता जरूरी-जिला प्रमुख
जैसलमेर में यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन

जैसलमेर, 10 जनवरी/ जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि वर्षाती जल संरक्षण एवं संग्रहण के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है।उन्होंनें कहा कि जैसलमेर जिले में संचालित हुए मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान से वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में प्रगति हुई है वहीं इस अभियान के तहत चयनित गांवों में प्राचीन जल स्त्रोतों के विकास के कारण भूमि जल क्षमता में बढोतरी हुई है। उन्होंनें कहा कि यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम में भी जल संरक्षण के क्षेत्र में पूर्व में भी कार्य हुए है एवं इस बार इस कार्यक्रम के बजट को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में शामिल किया गया है जिससे भी जल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छे कार्य होंगें।

जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, जिला परिषद के तत्वाधान में यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत होटल प्रिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यषाला में संभागियों को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यषाला में उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणंिसंह चारण, विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा, सम समिति सुखराम विष्नोई, सांकडा समिति टीकमाराम चैधरी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) के द्वितीय चरण में भी प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विषेष कार्य करने की आवष्यकता जताई एवं कहा कि इस अभियान के संचालन से जो गांव चयनित हुए है वे पानी के लिए स्वावलंबन बनने चाहिए तभी इस अभियान की उपयोगिता सिद्व होगी। इसके साथ ही ये गांव सरकारी पेयजल व्यवस्था पर भी कम से कम निर्भर रहें। उन्होंनें कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी टीम भावना से कार्य कर जल महत्व के इस अभियान में जिले में विषेष कार्य करें।

प्रधान अमरदीन ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) के द्वितीय चरण में चयनित गांवों में प्राचीन जल स्त्रोत जैसे बावडिया, कुंए, तालाब, खडीन इत्यादि के कार्यो को अधिक से अधिक संख्या में लेकर उनको विकसित करने पर विषेष जोर दिया ताकि जिले का भूजल स्त्रोत बढें। उन्होंनें इस अभियान में टांकें कम से कम लेने की बात कही वहीं कहा कि जो टांके लिए जाए उनको छत से अवष्य ही जोडा जाएं। उन्हांेनंे इस अभियान के प्रथम चरण में जिन पंचायतों में माॅडल तालाब लिए वे वास्तव में उपयोगी है। उसी अनुरूप द्वितीय चरण में भी माॅडल तालाब विससित करने की सलाह दी।

उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत ने कहा कि जल का जीवन में बहुत महत्व है एवं रहेगा इसलिए हम सभी को जल संरक्षण के क्षेत्र में विषेष सहयोग करना चाहिए एवं आमजन की सहभागिता इसमें जरूरी है। उन्होंनें नदी-नालों से बहने वाले वर्षाती जल को रोक कर वहां जल संरक्षण संरचना विकसित करने की आवष्यकता जताई ताकि वह वर्षाती संग्रहित जल से पानी का रिचार्ज हो। उन्होंनें ऐसे स्थानों को चिन्ह्ति कर वहां विकास कार्य कराने की सलाह दी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने कार्यषाला के उद्देष्यों पर प्रकाष डालते हुए जिले में संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति के बारे में विस्तार से संभागियों को जानकारी दी एवं कहा कि इस अभियान में प्राचीन जल स्त्रोतो का विकास प्राथमिकता से किया जा रहा है। विकास अधिकारी धनदान देथा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के बारे में प्रकाष डाला एवं कहा कि यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित बजट का उपयोग जल संरक्षण महत्व के कार्यो पर किया जाएगा।

संदर्भ व्यक्ति नटवर जोषी ने एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन तथा विजय बल्लाणी ने एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन योजनाओं के क्रियान्वयन तथा भूजल वैज्ञानिक डाॅ.एन.डी.ईणखिया ने राज्य जल नीति के बारे में संभागियों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने किया।

----000----

जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा
जैसलमेर, 10 जनवरी/ निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में 25 जनवरी 2017 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण को निर्देषित किया कि वे विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करावें इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के 4 ऐसे मतदान केन्द्रों के 2-2 फोटोग्राफ जहां उत्कृष्ट समारोह का आयोजन किया गया हो कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी को 28 जनवरी को आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करें।

उन्होंनंे बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर का मुख्यालय जिला स्तर पर होने के कारण जिला स्तरीय समारोह एवं विधानसभा स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में 25 जनवरी को आयोजन किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि समारोह की सम्पूर्ण तैयारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर के द्वारा की जाएगी तथा इस कार्य में तहसीलदार जैसलमेर सहयोग करेगें। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में निबन्ध/चित्रकला/ भाषण प्रतियोगिता आदि के आयोजन की कार्यवाही जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी जैसलमेर द्वारा सुनिष्चित की जाएगी।

शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता शपथ का आयोजन करावें
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिले की सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता शपथ को एक सक्षिप्त समारोह आयोजित कर दिलवाए जाने की व्यवस्था करावें।

----000----

बायोमैट्रिक सत्यापन को जीवित होने का सत्यापन माना जाएगा
जैसलमेर, 10 जनवरी/ कोषाधिकारी जसराज चैहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहें लाभार्थियों का किसी भी एक योजना से बायोमैट्रिक सत्यापन के द्वारा लाभ प्राप्त किया जाता है तो इस सत्यापन का अन्य सभी योजनाओं के लिए जीवित होने का सत्यापन माना जाएगा।

उन्होंनें बताया कि जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंषन के ऐसे लाभार्थी, जो वर्ष में एक बार भी यदि राषन की दुकान पर स्वयं के बायोमैट्रिक सत्यापन उपरान्त राषन प्राप्त करता है को जीवितता प्रमाण पत्र के लिए प्रथक से बायोमैट्रिक सत्यापन की आवष्यकता नहीं है।

----000----

जिले में उत्साह के साथ मनाई जायेगी स्वामी विवेकानंद जयंती

12 जनवरी से प्रारंभ होगा राष्ट्रीय युवा सप्ताह

जैसलमेर 10 जनवरी। जिले में जिला प्रशासन के सानिध्य में जिला युवा बोर्ड, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0सी0सी0, भारत स्काउट गाईड के संयुक्त प्रयासो से दिनांक 12 जनवरी 2017 को प्रातः10ः30 बजे राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय एस0बी0के0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर में किया जा रहा है।

केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि इस युवा दिवस समारोह में विशिष्ठ जनो द्वारा युवाओ केे प्रेरणा स्त्रौत स्वामी विवेकानंद की अमर वाणी से युवाओ को लाभान्वित किया जायेगा साथ ही इस अवसर पर प्रतिभागियो में देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है।

कार्यक्रम के प्रभारी राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले सप्ताह को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत विभिन्न ग्रामीण युवा मंडलो के सहयोग से 12 जनवरी को युवा दिवस, 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस,14 जनवरी सहभागिता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

इसी कड़ी में 15 जनवरी को सेवा दिवस, 16 जनवरी शारीरिक क्षमता दिवस व 17 जनवरी शांति दिवस, 18 जनवरी व्यवसायिक कौशल दिवस, 19 जनवरी चेतना दिवस के रूप् में मनाया जायेगा। विभिन्न दिवसो को दिवसो के अनुरूप गामीण क्षेत्रो में युवा मंडलो के माध्यम से गतिविधियाॅ का आयोजन कर स्वामी विवेकानंद की अमर वाणी को जनज न तक पहुचाया जायेगा। इसी के साथ युवा मंडल स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल भुगतान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सहित प्रधानमंत्री की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओ को आम जन तक पहुचाने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करेगे।

----000----