शुक्रवार, 6 जनवरी 2017

बाड़मेर सहित १४ जिलो में राजस्थान सरकार विवाहित जोड़ों को गिफ्‍ट देगी कंडोम



बाड़मेर सहित १४ जिलो में राजस्थान सरकार विवाहित जोड़ों को गिफ्‍ट देगी कंडोम

जयपुर। केन्द्र के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की योजना के तहत राजस्थान की भाजपा सरकार ने राज्य में जन्म दर घटाने के लिए 14 जिलों का चयन किया है। इन जिलों में सरकार विवाहित जोड़ों को कंडोम इन जिलों में आशा कार्यकर्ता दो कंडोम, दो कॉन्ट्रासेप्टिव गोलियों के पत्ते, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव ​गोलियों की तीन यूनिट और दो प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट उपहार के तौर पर नई विवाहित जोड़ों को उपलब्ध. कराएंगी। इतना ही नहीं, इसके अलावा इसमें मौजूद वैनिटी किट में टावल सेट, कंघी, नेल कटर, बिंदी के पत्ते, दो रूमाल और एक छोटा शीशा भी होगा। राज्य के चाइल्ड हेल्थ डायरेक्टर डॉ. वीके माथुर ने कहा है कि मिशन परिवार विकास के तहत परिवारों को फैमिली प्लानिंग किट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 14 जिलों का चयन किया गया है, जहां जन्म‍ दर तुलनात्मक रूप से ज्यादा है। इन 14 जिलों में बाड़मेर, धौलपुर, बांसवाड़ा, करौली, जालौर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, जैसलमेर, पाली, सिरोही, बारां और भरतपुर शामिल हैं। ..

गुरुवार, 5 जनवरी 2017

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मारपीट कर बीहड़ मे पटक गए

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मारपीट कर बीहड़ मे पटक गए
नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मारपीट कर बीहड़ मे पटक गए
धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना इलाके के खटाना का पुरा के जंगलो में दो युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग को बनाया हवस का शिकार। वारदात को लेकर पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवको के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने नाबालिग का मेडीकल करा कर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी हैं.

कंचनपुर थाना इलाके के खेरली गांव निवासी नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया हैं कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से कपडे सिलवाने के लिए खेरली गांव में स्थित टेलर की दुकान पर गई थी. तभी टेलर की दुकान से लौटते समय रास्ते में दो युवक बाइक से आये और मेरी लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बिठा कर खटाना का पुरा गांव के पास पार्वती नदी के जंगलो में ले गए.जहां दोनों युवको ने जबरदस्ती मेरी नाबालिग पुत्री को हवस का शिकार बना डाला और फरार हो गए। पीड़ित नाबालिग जैसे तैसे घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजन पीड़िता को बसेड़ी थाना ले गए। जहां नाबालिग के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत ने बताया कि बसेड़ी के गांव खटाना का पुरा के पास पार्वती नदी के जंगलो में कंचनपुर थाना इलाके के दो आरोपियों ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया हैं.दुष्कर्म का मामला दर्ज कर नाबालिग का मेडीकल करा दिया हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं.

महोबा।बुंदेलखंड में दो किशोरियों के साथ दरिंदगी: एक की हत्या, दूसरी से गैंगरेप



महोबा।बुंदेलखंड में दो किशोरियों के साथ दरिंदगी: एक की हत्या, दूसरी से गैंगरेप
बुंदेलखंड में दो किशोरियों के साथ दरिंदगी: एक की हत्या, दूसरी से गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में दो किशोरियों के साथ दरिंदगी की गई। महोबा जिले के कबरई कस्बे में घर से अगवा कर किशोरी की हत्या कर दी गई, जबकि जलौन जिले में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।




महोबा के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने गुरुवार को बताया कि कबरई कस्बे में मंगलवार की रात पड़ोसी तीन युवक बल पूर्वक 15 साल की किशोरी लक्ष्मी को उसकी मां भगवती को धक्का देकर अगवा कर ले गए, दूसरे दिन उसका शव पत्थर खदान में पाया गया।




उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी के पड़ोसी राजा तिवारी, उसके साले सुनील और नौकर पिंटू के खिलाफ मामला दर्ज कर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष में पहुंच पाएगी। एसपी ने सामूहिक दुष्कर्म होने से इनकार नहीं किया है।




जालौन जिले के एटा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पचोखरा गांव में दसवीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा अपने घर में सो रही थी, उसका पिता खेत में पानी लगाने चला गया था। करीब आधी रात में गांव का रोहित और उसके दो अज्ञात साथी दरवाजा खटखटाया तो उसने पिता द्वारा खटखटाने के भ्रम में दरवाजा खोल दिया। इसके बाद तीनों उसे अपहृत कर गांव बाहर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना कारित की।




थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में घर पहुंचे पिता ने बेटी को न पाकर ढूंढ़ा तो वह बेहोशी हालत में गांव बाहर मिली। उन्होंने बताया कि पीडि़ता के बयान और पिता की तहरीर के आधार पर एक नामजद और दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

बाड़मेरशहर को व्यवस्थित और बनाने की कवायद शुरू

यातायात प्रबन्ध कमिटी की बैठक सम्पन

बाड़मेरशहर को व्यवस्थित और  बनाने की कवायद शुरू 



शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अब तक हुए कार्यो की समीक्षा।

पिपली चौक से अहिंसा सर्किल नॉन वेंडिंग में शामिल।।हटेंगे अतिक्रमण।।


बाड़मेर जिले यातायात प्रबन्ध सकहकर समिति की बैठक जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को मैराथन समीक्षा बैठक कलेक्टर चेंबर में सम्पन हुई जिसमें बाड़मेर शहर को अतिक्रमणमुक्त करने और शहर को सुन्दर और व्यवस्थित करने के लिए पिछली बैठक में तय एजेंडे पर अब तक हुए कार्यो की समीक्षा की गयी।कई मुद्दों पर कार्य योजना बनाई गयी।बैठक में जिला पुलिस अधोक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,उप खण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी,परिवहन अधिकारी डी डी मेघानी,आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई,ग्रुप फॉर पीपल से रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,चन्दन सिंह भाटी,थार विकास समिति के महेश पनपालिया,महिला मंडल आगोर बाड़मेर से आदिल भाई ,अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिडवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


पिपली चौक से अहिंसा सर्किल नॉन वेंडिंग जॉन में।
आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि शहर में वेंडिंग नॉन वेंडिंग जॉन चिन्हित कर साईं बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया ।आठ जनवरी तक समस्त बोर्ड लगेंगे।पिपली चौक स्व अहिंसा सर्किल तक एरिया नॉन वेंडिंग में होने से समस्त अतिक्रमण हटाये जाएंगे।पुलिस अधीक्षक डॉ गगन दीपसिंगला ने शहर के वेंडर्स के साथ आयुक्त और कमिटी मेम्बर्स की मीटिंग कर उन्हें नॉन वेंडिंग जॉन से हटने के लिए कहा जाए।15 जनवरी तक वेंडर्स को लॉटरी के माध्यम से वेंडिंग जॉन में स्थान आवंटित करने की बात कही।।साथ ही अवैध रखे केबिन जब्त करने के निर्देश दिए।।


आधुनिक यूरिनल और सुलभ काम्प्लेक्स बनेंगे
बाड़मेर शहर के व्यस्तम क्षेत्रो में महिलाओं और पुरुषों के लिए आधुनिक यूरिनल निर्माण और दस् नये सुलभ कॉम्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिधवाल और कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ने संयुक्त सर्वे कर स्थान चयनित कर आज जिला कलेक्टर को सौंप दिए।तीन यूरिनल ग्रीन टेक द्वारा,शेष भारत विकसा परिषद ,ग्रुप फॉर पीपल ,धारा संसथान के सहयोग से बनेंगे।शहर दस् सुलभ काम्प्लेक्स पूर्व में बने हे उनकी मेंटेनेंस के लिए सुलभ संस्था को लिखा जाएगा।ताकि लोगो को सुविधा का लाभ मिले।नए यूरिनल बावड़ी के पास,गांधी चौक,पालिका बाजार के बाहर,अस्पताल के बाहर,ओवर ब्रिज रेलव्य फाटक के पास,नेहरू युवा केंद्र और पंचायत समिति के बीच स्थान और जिला परिषद के सामने बनाये जायेंगे ।एफ सी आई के सामने नया सुलभ कॉम्लेक्स बनेगा ।गांधी चौक नगर परिषद के पीछे सहित दस् स्थानों पर सुलभ काम्प्लेक्स बनेंगे।रेलवे स्टेशन के बाहर सब्जी मण्डी के पास यूरिनल बनाने के लिए रेल वे प्रशासन से स्वीकृति के लिए आयुक्त को बात करने के लिए अधिकृत किया गया।


फ़ूड स्ट्रीट में लाइटिंग और लाइनिंग की व्यवस्था।

बाड़मेर शहर के लोगो को एक ही स्थान पर फ़ास्ट फ़ूड मिले इसके लिए फ़ूड स्ट्रीट विकसित होगी।महावीर पार्क के पीछे सड़क फ़ूड स्ट्रीट बनेगी।जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने फ़ूड स्ट्रीट में लाइटिंग और लाइनिंग की व्यवस्था के साथ इसको और अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश आयुक्त को दिए।।


टेक्सी स्टेंड महावीर पार्क के पीछे शिफ्ट होगा।
वर्तमान में टाउन हॉल के आगे स्थित टेक्सी स्टेंड को महावीर पार्क के पीछे शिफ्ट किया जायेगा।।तथा फूस स्ट्रीट को आश्रय स्थल के आगे से शुरू किया जायेगा।।फ़ूड स्ट्रीट के बाद बचे स्थान पर टेक्सी स्टेंड शिफ्ट होगा।।ताकि आमजन को प्रेज़हनी न हो।इसी तरह अस्पताल में काम आने वाले एम्बुलेंस पूल के नीचे शिफ्ट होगी ।उनके लिए स्थान निर्धारित होगा।।


चौराहों का होगा सौन्दर्यकरण।।स्वयंसेवी संस्थाओं को देंगे गोद।।
बाड़मेर शहर के चौराहे छोटे होंगे साथ ही उन्हें मेट्रो सिटी की तर्ज पर आकर्षक बनाया जायेगा।।चौराहों के सौन्दर्यकरण और विकास के लिए इन्हें स्वयं सेवी संस्थाओं को गोद देने पर जिला कलेक्टर ने सहमति प्रदान की।।भारत विकास परिषद और ग्रुप फॉर पीपल को दो चौराहे गोद देने पर सहमति दी गयी।।और कोई संस्था चौराहे गोद लेना चाहें आवेदन कर सकते हैं।।अम्बेडर सर्किल को छोटा करने के साथ वहां पर्याप्त साफ़ सफाई की व्यवस्था अगले तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए।।ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने चौराहा गोद लेने की इच्छा जाहिर थी थी।जिस पर कमिटी ने सहमति प्रदान कर ली।


ई रिक्शा चलाने पर चर्चा।।ऑटो का किराया तय होगा।
बाड़मेर शहर में ऑटो चालकों द्वारा न्यूनतम चालीस से पचास रुपये वसूलने पर अंकुश लगेगा।।शहर के भीतरी भाग में ई रिक्शे रियायत दर पर चलेंगे।पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए की सभी ऑटो चालकों की अगले दो दिन में मीटिंग बुला न्यूसन्तम किराया तय किया जाए।।उन्होंने कहा कि यात्रियों से मनमर्जी से पैसा वसूलना उचित नही हैं।सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन अनुसार किराया तय किया जाए।।शहर के भीतरी भाग में पिपली चौक से कलेक्ट्रेट तक ई रिक्शा चलाया जाए जिसका किराया अधिकतम दस् रुपये हो।।वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा होगी बैंक और कलेक्टरेट तक आने जाने में।


चोयहतं चौराहे को व्यवस्थित करेंगे।गडरा बस स्टेंड का सौन्दर्यकरण होगा।

बाड़मेर के चौहटन चौराहे से समस्त अतिक्रमण हटाये जाने के साथ बस स्टेंड को गडरा चौराहे पर शिफ्ट करने और विशेष सफाई व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये।।चौहटन चौराहे से सिणधरी चौराहे के बीच रखे बेनामी केबिन जब्त किए जाएंगे।।


करेली नाड़ी का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में करेली नाड़ी का जीर्णोद्धार होगा।इसके लिए राजवेस्ट आगे आई ।करेली नाड़ी के मूल स्वरूप को बहाल करने के साथ इसके सौन्दर्यकरण की कार्य योजना बनाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने आयुक्त को दिए।दो दिन में योजना बना कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने पर सहमति बनी।।


लिंक रोड पर्यटन विकास में सहायक होगी।
सोन तालाब से करेली नाड़ी को लिंक करने यातायात को व्यवस्थित करने तथा बाड़मेर में पर्यटन को विकसित करने के लिए लिंक रोड को अस्तित्व में लाने पर चर्चा हुई।।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षण ने इसका मौका मुआयना भी किया।कलेक्टर ने कहा कि इस लिंक रोड से शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ सोन ताकब और पहाड़ी मंदिरों को पर्यटन के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।रावत त्रिभुवन सिंह ने अरिहंत नगर से सोन तालाब तक नगर परिषद द्वरा निर्मित अधूरी सड़क को पूर्ण करने में बढ़ा बन रहे वन विभाग को शाहयोग के लिए लिखने को जिला कलेक्टर से निवेदन किया।।




बैठक में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।बीस जनवरी तक समस्त कार्य योजना को अमलीजामा पहना पूर्ण करने के निर्देश दिए।।इससे पहले 16 जनवरी को पुनः यातायात प्रबन्ध समिति की बैठक आहूत कर प्रगति समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।।

सुश्री पार्वती को संस्कार गौरव 2017 ख़िताब



सुश्री पार्वती को संस्कार गौरव 2017 ख़िताब
गुलाबी नगरी जयपुर में "संस्कार युवा संघ राजस्थान" का वार्षिक समारोह हुआ, समारोह में सुश्री पार्वती जॉंगिड सुथार चैयरपर्सन- युथ पार्लियामेंट को "संस्कार गौरव 2017" खिताब दिया गया। समारोह में जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, भाजपा के पूर्व महामंत्री श्री शतीश पुनिया, मंत्री श्री मुकेश दाधीच, "संस्कार युवा संघ राजस्थान" के सरंक्षक पंडित श्री जगदीश तिवारी, अध्यक्ष श्री भगवान कृष्णा, संयोजक श्री राजेंद्र मंगल एवं काफी पूर्व आई पी एस, प्रशासक, समाजसेवी, पत्रकार व जयपुर के संस्कारी सज्जन मौजूद थे। ज्ञात हो की सुश्री पार्वती विश्व के सबसे बड़े बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान गर्ल राइजिंग की एम्बेसडर व समाजिक कार्यकर्त्ता है।

चैहटन पांडवो की तपोभूमि में हुआ आचार्यश्री का भव्य नगर प्रवेश। प्रवेश शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।



चैहटन पांडवो की तपोभूमि में हुआ आचार्यश्री का भव्य नगर प्रवेश।

प्रवेश शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

जैन एवं जैनतर समुदाय ने किया आचार्यश्री का अभिनन्दन।





चैहटन, 5 जनवरी। गुरूजी म्हारो अन्तर्नाद हमने आपो आशीर्वाद, छतीसगढ़ के नन्दन कोटि-कोटि वन्दन, पीयूषसागरसूरिजी आये है नई रोशनी लाये है के जयघोष के साथ आचार्य पदारोहण के पश्चात् 18 वर्ष बाद प्रथम बार पांडवों की तपोभूमि चैहटन नगर में आये आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर म.सा. को जैन एवं जैनतर समुदाय ने अपने कंघों पर बिठाकर नगर प्रवेश करवाया। नगर प्रवेश को लेकर नगरवासियों में अपने गुरू के प्रति जबरदस्त उत्साह का माहौल नजर आ रहा था। नगर का दृश्य अद्भूत नजर आ रहा था। सम्पूर्ण नगर में तोरणद्वार, र्होडिंग, बैनरों से सजा हुआ नजर आ रहा था।

इन मार्गो से गुजरी प्रवेश शोभायात्रा- जैन श्रीसंघ चैहटन के अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल ने बताया कि खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागरसूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा 5 का चैहटन नगर प्रवेश गुरूवार को प्रातः 9 बजे विरात्रा चैराहा से सामैया के साथ प्रारम्भ हुआ। आचार्य श्री के प्रवेश की शोभायात्रा केलनोर चैराहा से सामैया के साथ प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, गायत्री चैक, जगदम्बा चैक, पुलिस थाना, पिपली चैक, जैन दादावाड़ी, सुन्दर नगर होते हुए शांतिनाथ जैन मन्दिर पहुंची। प्रवेश शोभायात्रा में अश्व पर सवार जैन घ्वज सवार, पदमावती बैंड, गुरू भगवंत, सिर पर मंगल कलश धारण किए विचक्षण महिला मंडल, कुशल हेम बालिका मंडल, कुशल हेम महिला मंडल, महिला मंडल, जैन ध्वज लिए वीतराग संस्कार वाटिका के बच्चे, जिनशासन विहार सेवा ग्रुप, जिनआनंद मंडल, मित्र मंडल, कुशल हेम युवा परिषद सहित जैन एवं जैनतर समाज के पुरूष वर्ग, महिला वर्ग प्रवेश शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। बैंड की धुन एवं ढ़ोल की थाप पर गुरूभक्त जगह-जगह पर झूम रहे थे। आचार्य श्री को जहां-जहां से शोभायात्रा गुजरी वहां-वहां आचार्य भगवंत को गंहूली से बधाया गया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्थानीय शांतिनाथ जिनालय पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।

18 वर्ष बाद हुआ पांडवों की तपोभूमि में आगमन- धारीवाल ने बताया कि आचार्य भगवंत ने आज से 18 वर्ष पूर्व चैहटन नगर में अपने गुरू खरतरगच्छाधिपति जिनमहोदयसागरसूरीश्वर म.सा. के साथ चातुर्मास किया था तथा उस दरम्यान महामंगलकारी उपधान तप की आराधना सम्पन्न हुई थी। आज 18 वर्षों के पश्चात् उनके नगर आगमन पर कई भक्तों ने उनका अभिनन्दन करते हुए गुरू के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट किए।

ये रहे कार्यक्रम के अतिथि- प्रवेश शोभायात्रा में जैन श्रीसंघ बाड़मेर अध्यक्ष एडवोकेट सम्पतराज जैन, पूर्व नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष जेठमल जैन, शिक्षाविद् बंशीधर तातेड़, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच हिन्दूसिंह राठौड़ चैहटन, उप सरपंच मोहनलाल सोनी ने कार्यक्रम में आतिथ्य प्रदान किया।

इन्होनें किया गुरू का अनुमोदन- सभा को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् बंशीधर तातेड़ ने कहा कि गुणगान उस व्यक्ति का किया जाता है जिनका कद हमारे से बहुत ऊंचा होता है, अगर उस व्यक्तिका कद हमारे से नीचा होता है तो उसका कभी गुणगान नहीं किया जाता है। अरिहंतों ओर सिद्ध को हमने देखा नहीं लेकिन तीर्थंकरों की अनुपस्थिति में जो चतुर्विध संघ का संचालन करते है वो आचार्य होते है। पंच परमेष्ठि में जिनका तीसरा स्थान है।

मुमुक्षु लोकेश गोलच्छा ने सोच बदलने की बात कही। मुमुक्षु रजत चैपड़ा ने पांड़वों की तपोभूमि की व्याख्या करते हुए कहा कि जिस तरह से पांचों पांडवों में युधिष्ठर के पास सत्य, अर्जुन के पास समर्पण, भीम के पास सत्व, नुकुल के पास सद्भाव एवं सहदेव के पास सहयोग गुण था वे सभी गुण चैहटन की धर्मप्रेमी जनता में नजर आता है। एडवोकेट सम्पतराज बोथरा, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, सोहनलाल डोसी ने डोसी ने अपने उद्गार व्यक्त किए। रवीना सेठिया ने आई मंगल घड़िया आज म्हारे आंगणिये.... महिला मंडल ने वंदन करके करलो स्वागत ओर करो सत्कार, जुगलकिशोर धारीवाल ने माता जमना के प्यारे पिता नेमीचंद के दुलारे गीतिका के माध्यम से आचार्यश्री का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुमुक्षु लोकेश गोलेच्छा एवं रजत चैपड़ा का अभिनन्दन चैहटन नगर के मुमुक्षु रजत सेठिया एवं मुमुक्षु शुभम सिंघवी के द्वारा किया गया। जिनआनंद मंडल द्वारा साधर्मिक वात्सल्य का लाभ लिया गया।

संध्या करवाती है संसार की क्षणभंगुरता का बोध- आचार्य जिनपीयूषसागरूसूरीश्वर म.सा. ने 18 वर्ष पूर्व किए चातुर्मास की यादों को ताजा करते हुए कहा कि संध्या के समय जब दृष्टि आकाश की तरफ जाती है तब आकाश में बने रंग-बिरंगे चित्रों को देखकर मन प्रसन्नता से भर जाता है, ह्दय आनंदित हो जाता है परंतु अचानक एक हवा का झोंका आता है और उन मनभावन दृश्य को विलीन कर देता है, मन के प्रसन्नता के भाव क्षीण हो जाते है। ह्दय की विचारधारा रूक जाती है। क्षणभंगुर जीवन की नश्वरता आंखों समक्ष उभरने लगती है। जब तक स्वार्थ है तब तक ये जीवन प्रिय लगता है। हास-परिहास, आमोद-प्रमोद विविध प्रकार के भौतिक साधनों से ये जीवन हमारा चलता रहता है, अचानक विपति का झोंका आता है भौतिक रंगो में रंगा हमारा जीवन क्षणभर में मिट जाता है। जन्म मृत्यु की बात छोड़कर दुः,ख-सुख की हम बात करे तो विविध प्रकार के भौतिक साधनों से हमारे जीवन में दुःखों की बाढ़ है। अचानक दुःख का झोंका आया कि सारा सुख, सारा उत्साह, सारी उमंग निराशा में बदल जाती है। आचार्य प्रवर ने कहा कि महापुरूषों के सम्पर्क से भले महापुरूष न बन सके लेकिन उनके समीप जाने से वैराग्य के, संयम के भाव सुवासित अवश्य होगें। सद्गुरूओं की संगति करने से संतो के साथ ज्ञान चर्चा करने से ही इस संसारी भूल भूलैया से निकलने का मार्ग मिल सकता है। आचार्य श्री ने जिनआनंद मंडल को सामुहिक वर्षीतप प्रारंभ करने की प्ररेणा दी।

संसार मलीन, पराधीन व क्षणीक- प्रखर प्रवचनकार मुनि सम्यकरत्नसागर म.सा. ने कहा कि संसार के तीन कलंक है पहला संसार मलीन है, दूसरा संसार पराधीन है और तीसरा संसार क्षणीक है। संसार का सुख मलीन है। जिसे धन का सुख है उसे लोभ का दुःख है। महिला में सुख दिखता है तो वासना का दुःख है। संसार के समस्त सुख पराधीन है। क्षणीक है। नाशवान शरीर से, मन से स्थायी सुख की प्राप्ति संभव नहीं है। स्वाधीन सुख की प्राप्ति के लिए प्रयासरत हो जाये तो हम मुक्ति के लिए अग्रसर हो सकते है।

इस अवसर आर्य गुण गुरू कृपा तीर्थ रामजी का गोल ट्रस्ट मंडल आचार्य श्री के चरणों में पहुंचकर प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका भेंट कर प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने का आमंत्रण आचार्य श्री एवं सकल संघ को दिया।

जैन श्रीसंघ अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल ने शोभायात्रा में चार चांद लगाने वाले समस्त मंडलों, आंगतुकों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि नगर के लिए हर्ष व खुशी की बात है कि आज दिन तक नगर में जितने भी प्रवेश हुए उनमें से आज का आचार्य श्री का नगर प्रवेश ऐतिहासिक रहा। धारीवाले बताया कि शुक्रवार से आचार्य भगवंत के प्रतिदिन प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक नियमित प्रवचन रहेगें। शुक्रवार को ‘अंधों की आंखे खोली’ विषय पर प्रवचन होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन गौतम भंसाली ने किया।

प्रवेश शोभायात्रा में बाड़मेर, सूरत, जोधपुर, बालोतरा, धोरीमन्ना, छतीसगढ़ सहित देश के विभिन्न अचंलो से गुरूभक्त शिरकत की।

बाड़मेर युवा शक्ति ही संगठन की मजबूत नींवः सिंह



बाड़मेर युवा शक्ति ही संगठन की मजबूत नींवः सिंह

आरवीटीकेए का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित, नई कार्यकारिणी का गठन

बाड़मेर, 05 जनवरी।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की बाड़मेर शाखा का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह गुरूवार को सेवा सदन मंे प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार के सानिध्य में आयोजित हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने जिले भर से तकनीकी कर्मचारियों ने का स्वागत करते हुए कहा कि अगर कर्मचारी संगठित हैं तो हर मुश्किल को आसान बनाया जा सकता हैं। जिस संगठन मंे युवा शक्ति मौजुद हो, उसकी नींव हमेशा मजबूत होती हैं। संगठन के बलबुले ही किसी भी आंदोलन को जीता जा सकता हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने कहा अपने हक के लिए लड़ना कहीं गलत नहीं हैं। लेकिन जरूरी हैं कि जोश के साथ होश रखा जाए तभी ताकत का सही इस्तेमाल हो सकता हैं। उन्होने दिसंबर 2015 में की गई टूल डाउन हड़ताल एवं निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर संगठन द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि उक्त कार्यवाहिया जल्द से जल्द निस्तारित करने हेतु निगम प्रशासन से वार्ता की जा रही हैं। बैठक को गणपत प्रजापत, अशोक नामा, राजेन्द्र चैधरी, लिखमाराम चैधरी, धनराजसिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए संगठन के लिए धन-मन धन से सहयोग करने का आव्हान किया।

सिंह अध्यक्ष, प्रजापत महामंत्री मनोनितः

इस अवसर पर जिला शाखा की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से नरेन्द्रसिंह को अध्यक्ष व पचपदरा के गणपत प्रजापत को महामंत्री मनोचित किया गया। इसके अलावा राजेन्द्र चैधरी को कार्यकारी अध्यक्ष, लिखमाराम हुड्डा, चैनाराम सियाग व बांकाराम सिणधरी को उपाध्यक्ष, हरीराम चैधरी व धनराजसिंह को सह सचिव, राजेन्द्र सोनी को कोषाध्यक्ष, चुन्नीलाल को जिला प्रचार मंत्री, चैहटन के रमेश चैधरी को जिला प्रवक्ता, धोरीमन्ना के प्रकाश विश्नोई को संगठन मंत्री, बाबूलाल मुढ़ को सह संगठन मंत्री, अनिल चैधरी व भंवरलाल चैधरी को कार्यालय मंत्री मनोनित किया गया। जबकि विजय चैहान, मेघाराम चैधरी, अर्जुनराम, बंशीलाल विश्नोई, भंवरलाल राणावत व मांगीलाल को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया। इसी दौरान विभिन्न उपखण्डों की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।

मुक अंध विद्यालय के बच्चो को कराया भोजनः

संगठन द्वारा स्नेह मिलन समारोह के दौरान श्योर संस्थान द्वारा संचालित मुक अंध बधिर विद्यालय के बच्चो को भोजन कराया गया।

बाडमेर फर्जी टान्जे क्शीन के कारण दो उचित मूल्ये दुकानदारों का प्राधिकार पत्र निलम्बित



बाडमेर अन्न्पूर्णा भण्डा्र बनेंगे ईमित्र, पे पोईन्ट



बाडमेरजिला कलक्टार बाडमेर के निर्देशानुसार अधोहस्ता क्षरकर्ता द्वारा उप निदेशक, सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग, बाडमेर से अन्नकपूर्णा भण्डा रों पर ईमित्र/कियोस्कक एवं पे पोईन्टो स्था पित कर वितरण प्रणाली को कैशलैश बनाने हेतु समीक्षा की गयी, जिसमें जिले में कार्यरत सभी अन्नंपूर्णा भण्डारर संचालन करने वाले उचित मूल्यग दुकानदारों को ईमित्र एवं पे पोईन्टन आवंटन करने का निर्णय किया गया हैा उक्त निर्णय के संबंध में अन्न्पूर्णा भण्डांर संचालन करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये जाते है कि वे अपने प्राधिकार पत्र की प्रति, 10वीं की अंक तालिका, आधारकार्ड की प्रति, पैन कार्ड की प्रति, बैंक खाते के पासबुक की प्रति, दो फोटो तथा ईमित्र रेट लिस्टत की फोटो इस कार्यालय में प्रस्तुबत करे ा






बाडमेर फर्जी टान्जे क्शीन के कारण दो उचित मूल्ये दुकानदारों का प्राधिकार पत्र निलम्बित



उपभोक्ताि ग्राम पंचायत चीबी द्वारा इस कार्यालय में रसद सामग्री प्राप्त् नही होने के संबंध में शिकायत कीा उक्त शिकायत में उपभोक्ता्ओं के राशनकार्ड की ऑन लाईन जॉच्‍ की गयीा जॉच के दौरान पाया गया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति उचित मूल्यी दुकानदार माडपुरा तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति उचित मूल्यर दुकानदार सेवनियाला द्वारा इन राशनकार्डो का फर्जी तरीके से टान्जेाक्शमन किया जाना पायाा उक्तद फर्जी टान्जे क्श न करने जैसी प्रथमद़ृष्यीटा अनियमितता पाये जाने पर उक्तक दोनो ही उचित मूल्यत दुकानदारों के प्राधिकार पत्र तुरंत प्रभाव से निलम्बित किये गये हैा

बाड़मेर 29 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज



बाड़मेर 29 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 05 जनवरी। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार 06 जनवरी को बाड़मेर जिले की 29 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की भाडखा एवं खारियां तला, बालोतरा पंचायत समिति की गोल स्टेशन एवं भीमरलाई, बायतु पंचायत समिति की खीपर एवं हुडों की ढाणी, सिणधरी पंचायत समिति की एड सिणधरी एवं कौशलू, सिवाना पंचायत समिति की महिलावास एवं मोतीसरा, चौहटन पंचायत समिति की मते का तला एवं बीजराड़, शिव पंचायत समिति की मौखाब कला एवं काश्मीर, धोरीमन्ना पंचायत समिति की सुदाबेरी एवं भीमथल, कल्याणपुर पंचायत समिति की भाण्डियावास एवं उमरलाई, गुड़ामालानी पंचायत समिति की मौखावा खुर्द एवं बारासण, गिड़ा पंचायत समिति की कुंपलिया, रामसर पंचायत समिति की पांधी का पार एवं गरडिया, गडरारोड़ पंचायत समिति की रेडाणा एवं बालेबा, सेड़वा पंचायत समिति की अरटी एवं झड़पा, धनाऊ पंचायत समिति की श्रीरामवाला एवं धनाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

बाडमेर सांतवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को



बाडमेर सांतवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

मतदाता जागरूकता को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आज


बाडमेर, 05 जनवरी। सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे करेंगे। उन्होने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 18 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी 6 तथा 7 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार 16 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालीय बाडमेर एवं मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता, 17 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता, 18 जनवरी को राजकीय बा0सी0सै0वि0 माल गोदाम रोड बाडमेर में क्वीज प्रतियोगिता तथा 19 जनवरी को प्रातः 11.00बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी। इसी प्रकार 25 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे से मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

-0-




जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 को
बाडमेर, 05 जनवरी। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार 12 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-




जिला स्तरीय मेला समिति का गठन

बाडमेर, 05 जनवरी। पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मेला समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मेला समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभग, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा, उप निदेशक पशुपालन विभाग, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर, सहायक निदेशक पर्यटन विस्तार पटल जैसलमेर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बाडमेर सदस्य तथा अपर जिला कलक्टर सदस्य सचिव होंगे। उन्होने बताया कि समिति में अशोक कुमार सन्त, सिवाना, पन्नाराम प्रजापत चौहटन तथा वगताराम ढाका बायतु को गैर सरकारी सदस्य होंगे।

आदेशानुसार सदस्य सचिव जिला स्तरीय मेला समिति (अतिरिक्त जिला कलक्टर) प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के आदेश, निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।

-0-

स्मार्ट सिटी अजमेर सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहेगा झरना, झील के चारों तरफ होगा पाथवे

स्मार्ट सिटी अजमेर
सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहेगा झरना, झील के चारों तरफ होगा पाथवे
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने महापौर के साथ किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण
अधिकारियों को दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

अजमेर, 05 जनवरी। अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील के चारों तरफ पाथवे बनाया जाएगा। इसका मुख्य आकर्षण सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहता झरना भी होगा जो झील के चारों तरफ से देखा जा सकेगा। पाथवे पर आमजन की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए भी योजना तैयार की गई है। लवकुश उद्यान पर कैफेटेरिया भी विकसित किया जा रहा है। यहां चाय की चुस्कियों के साथ झील का नजारा देखा जा सकेगा।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराए जाने वाले कामों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी और शानदार योजना लागू की गई है। योजना अजमेर का ना सिर्फ नक्शा बदलेगी बल्कि यह विकास में भी हमें कई साल आगे कर देगी।
प्रो. देवनानी ने बताया कि आनासागर झील के चारों ओर पाथवे बनाया जाएगा। विभिन्न चरणों में यह कार्य सम्पन्न होगा। सर्किट हाउस से जुड़ी पहाड़ी पर झरना एवं लवकुश उद्यान में कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में करीब एक हजार करोड़ रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी। इससे शहर में यातायात समस्या का काफी समाधान होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र में ओपन आॅडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। बस स्टैण्ड से अशोक उद्यान तक सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
महापौर श्री धर्र्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि जयपुर रोड सौंदर्यीकरण, सुभाष उद्यान में कल्चरल पार्क, शहर के प्रमुख मार्गो व चैराहो पर मूर्ति व कला की स्थापना, शहर में टूरिस्ट इंफाॅर्मेशन सेन्टर का निर्माण, आनासागर के चारों ओर एम्फीथियेटर, पैदल व साईकिल का ट्रेक, सोलर लाईट, म्यूजिकल फाउंटेन, वाॅटर स्पोर्टस, हैरिटेज म्यूजियम आदि कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं। इसी तरह शहर में ओपन एयर जिम, थीम बेस्ड पार्क, रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग कार्य, जलापूर्ति से संबंधित कार्य, बाईक शेयरिंग योजना, फुट ओवर ब्रिज, प्लानटेशन, वैण्डिंग जोन, दुकानों का फ्रंट सौंदर्यीकरण, स्मार्ट क्लास, रिजनल साईंस सेन्टर, लाईब्रेरियों का सशक्तिकरण, डिजीटल लाईब्रेरी, मल्टी स्किल इंस्टीटयूट, स्टार्टअप हब, वाई फाई कनेक्टिीविटी, स्मार्ट ट्रांसर्पोटेशन आदि कार्य भी कराए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्य से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


गुरू गोविंद सिंह से सीखें देशप्रेम - प्रो. देवनानी अजमेर, 05 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिखों के दसवें गुरू श्री गोविंद सिंह पूरे देश के लिए देशप्रेम की एक शानदार मिसाल हैं। हमें उनके जीवन से सीख लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज आजाद पार्क में गुरू गोविंद सिंह की जयन्ती पर आयोजित प्रकाशोत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह देश की हर पीढ़ी के आदर्श रहे है। हमें उनके जीवन से त्याग और देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की सीख लेनी चाहिए। गुरू गोविंद सिंह ने हमेशा देश को आदर्श मानकर अपने फैसले लिए। उनके साथ महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रकाशोत्सव में भाग लिया।


लाल मुंह के बन्दरों के आतंक से मुक्त होगा अजमेर शहरनगर निगम ने शुरू किया बन्दरों को पकड़ने का अभियान, पहले दिन 24 बन्दर पकड़े
अजमेर, 05 जनवरी। अजमेर शहर की काॅलोनियों में आए दिन उत्पात मचाने वाले बन्दरों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके लिए शहर की विभिन्न काॅलोनियों एवं बस्तियों में बन्दरों को जाल में कैद करना शुरू किया गया है। आज विभिन्न काॅलोनियों में 24 बन्दर पकड़े गए।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि बन्दरों को पकड़ने के लिए जयपुर से विशेषज्ञ दल को बुलवाया गया है। अभियान के तहत आज पुष्कर रोड, हरिभाउ उपाध्याय नगर, बी.के.कौल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जाल लगाकर बन्दरों को पकड़ा गया। पहले दिन दो दर्जन लाल मुंह के बन्दर पकड़े गए है। यह अभियान पुरानी मण्डी, नया बाजार, माखुपुरा एवं ऐसे अन्य क्षेत्रों में चलाया जाएगा जहां बन्दरों ने लगातार उत्पात मचा रखा है।

जैसलमेर,ग्रामपंचायत बाहला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को



जैसलमेर,ग्रामपंचायत बाहला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को


जैसलमेर, 05 जनवरी। जिले की दूरस्थ ग्रामपंचायत बाहला में रात्रि चैपाल का आयोजन 06 जनवरी , शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बाहला पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----



शुक्रवार को बाहला,ताड़ाना ,पोछीणा म्याजलार ,भिखोड़ाई जूनी तथा स्वामी जी ढांणी में लगेगे जन कल्याणकारी पंचायत षिविर


जैसलमेर, 05 जनवरी। जिले की छह ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संषोधित पंचायत षिविर कार्यक्रम 2016-17 के अनुसार 6 जनवरी ,षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत बाहला व ताड़ाना में , पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत पोछीणा और म्याजलार के साथ ही पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत भिखोड़ाई जूनी एवं स्वामी जी की ढांणी में पंचायत षिविर आयोजित होगें। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्रामपंचायतों के जरुरतमंद ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000--

गुना।बेटी होने पर पति ने दी महिला को दी ऐसी सजा, मासूम को नाखूनों से नोंचा



गुना।बेटी होने पर पति ने दी महिला को दी ऐसी सजा, मासूम को नाखूनों से नोंचा
मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक महिला ने बेटी पैदा होने के बाद अपने पति पर मारपीट करने और मासूम बच्ची को नाखूनों से नोंचने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


बेटी होने पर पति ने दी महिला को दी ऐसी सजा, मासूम को नाखूनों से नोंचा

केन्ट पुलिस थाना सूत्रों ने फरियादी अर्चना साहू (23) के हवाले से बताया कि दो साल पहले उसकी शादी नवीन मोदी से हुई थी। आठ महीने पहले उसको एक बेटी हुई। बेटी के पैदा होने के बाद ही उसके साथ पति, सास और देवर ने मारपीट करते हुए दहेज की मांग शुरू कर दी।




महिला ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात इसी बात को लेकर पति नवीन मोदी तथा सास सावित्री बाई और देवर नितिन ने उसके साथ मारपीट की। इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बच्ची को नाखूनों से नोंच दिया, जिससे मासूम बच्ची के शरीर पर खरोंच के निशान बन गए।




थाना प्रभारी आशीष सप्रे के अनुसार महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मां और बच्ची का मेडिकल कराया है। महिला फिलहाल अपनी मां के घर पर है।

बुधवार, 4 जनवरी 2017

राजस्थान की आखिरी सरहद को सलाम, पंजाब पहुची सद्भावना यात्रा



राजस्थान की आखिरी सरहद को सलाम, पंजाब पहुची सद्भावना यात्रा
पश्चिमी सीमा से

गत 31 दिसम्बर को सद्भावना यात्रा के रूप में बाड़मेर के दस युवाओं का दल गुजरात के बाद बुधवार को राजस्थान की अंतिम सीमा चौकी हिंदुमल कोट पहुँचा । कभी भारत और पाकिस्तान के बीच अमन और भाईचारे के सबसे बड़े गढ़ के रूप में विख्यात रेलवे स्टेशन हिंदुमल कोट में यात्रा के पहुचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने जिला आई ई सी मैनेजर विनोद विश्नोई की अगुवाई में दल का गर्म जोशी से स्वागत किया। दल के अगुवा मदन बारूपाल और अशोक राजपुरोहित ने सद्भावना यात्रा के अब तक के सफर और अनुभवों को साझा करते हुए बेटी बचाओ अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में नारी को वेदों के समय से सर्वोच्च सम्मान प्राप्त है, लेकिन महिलाओं को उस खोए हुए सम्मान की प्राप्ति के लिए पुनः संघर्ष करना होगा। बारूपाल ने हिंदुमल कोट में सीमा सुरक्षा बल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में छोटी बच्चियों को सशक्त करने के साथ-साथ समाज में लड़कियों की गिरती संख्या के अनुपात के मुद्दे को बताने के लिये एक उद्देश्यपूर्णं ढंग से एकराष्ट्रव्यापी योजना की शुरुआत हुई जिसका नाम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सफलतापूर्वक इस योजना का आरंभ हुआ। लड़कियों के प्रति लोगों की विचारधारा में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही ये योजना भारतीय समाज में लड़कियों की महत्ता की ओर भी इंगित करता है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेषक सेवानिवृत एम.एल.बाथम की अगुवाई में कोटेश्वरम से प्रारंभ हुई सदभावना यात्रा ने राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल सेक्टर की विभिन्न सीमा चौकियो का अवलोकन किया। सदभावना यात्रा का आयोजन केयर्न इंडिया, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, धारा संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, स्वच्छ भारत मिषन, चिकित्सा विभाग, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परिवहन विभाग समेत विभिन्न संस्थानो के सहयोग से किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत अतिरिक्त महानिदेश्क एम.एल.बाथम की अगुवाई में निकाली जा रही सदभावना यात्रा में सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, आईईसी कसंलटेंट सीसीडीयू अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, जसवंतसिह, प्रवीण बोथरा, दीपक जैलिया, ठाकराराम मेघवाल, पप्पू कुमार बृजवाल, मोहन बृजवाल,मगा पर्वत शामिल है। सदभावना यात्रा ने सरहद पर तैनात जवानो की कार्यशैली के बारे में भी जानकारी लेने के साथ ग्रामीण इलाकों में बेटी बचाओ, सम्पूर्ण स्वच्छता, जल संरक्षण अभियान को लेकर जागरूक किया।

अजमेर जिला जन समस्याओं के निस्तारण मंे द्वितीय स्थान पर



अजमेर जिला जन समस्याओं के निस्तारण मंे द्वितीय स्थान पर
अजमेर, 04 जनवरी। राज्य सरकार के सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेंस द्वारा अजमेर जिले में दिसम्बर माह के दौरान किए गए जन समस्याओं के निस्तारण कार्य को बेहतरीन मानते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्रदान किया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में दिसम्बर माह के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले की रैंकिंग तय की गई है। राज्य के 33 जिलो मे से बारां के पश्चात अजमेर जिला पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने के विषय पर द्वितीय स्थान पर रहा है। जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने की दृष्टि से अच्छा कार्य किया गया है। इस रैंकिंग में झुंझुनूं को तीसरा, सिरोही को चैथा तथा बूंदी को पांचवा स्थान मिला है।




15 दिन में मख्खियों से मिलेगी निजात

पोल्ट्री फार्म करेगा मख्खियों का निस्तारण

प्रशासन की रहेगी प्रभावी माॅनिटरिंग

अजमेर, 04 जनवरी। पालरा रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में पोल्ट्री फार्म की गतिविधियों के द्वारा उत्पन्न हुई मख्खियों से 15 दिन में निजात दिलाने के लिए पोल्ट्री फार्म संचालकों को उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेशित किया गया।

उप जिला मजिस्ट्रेट श्री जय प्रकाश नारायण ने बताया कि पालरा स्थित रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में पोल्ट्री फार्म के क्रियाकलापों के माध्यम से मख्खियों की बड़ी तादात के कारण परेशानी से निजात दिलाने के लिए हेमन्त परवानी तथा अन्य द्वारा वाद दायर किया गया था। इस पर संबंधित समस्त पक्षो को सुनवाई का मौका देने तथा जांच के पश्चात पोल्ट्री फार्म से मख्खियों, बीमारियों एवं महामारी की आशंका से पब्लिक न्यूसेंस पैदा होने की आंशका पायी गई। इस न्यूसेंस का कारण श्रीमती रेणु शिवहरे पत्नि श्री सुधीर शिवहरे के पोल्ट्री फार्म को माना गया। इसमें पर्याप्त साफ सफाई का अभाव था। पक्षियों की गंदगी तथा मृत पक्षियों का निस्तारण नियमानुसार नहीं करने के साथ ही आवश्यक रसायन का छिड़काव नहीं किया गया। इसके कारण लोक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने और बीमारियों का माहामारी का रूप लेने की आशंका सामने आयी।

उन्होंने बताया कि संबंधित पोल्ट्री फार्म द्वारा 15 दिवस में इस समस्या को निस्तारित किया जाएगा। फार्म के स्तर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। मृत पक्षियों एवं उनकी गंदगी को नियमानुसार निस्तारित किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म द्वारा आसपास के क्षेत्रा में रसायनिक दवा व अन्य उपयुक्त कीटनाशकों का छिड़काव तत्काल प्रभाव से आरम्भ किया जाकर नियमित रूप से किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म क्षेत्रा में मख्खियों और बीमारियां पैदा करने वाली गंदगी नहीं फैलाने के लिए पाबंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि आदेश की पालना सुनिश्चित करने तथा नियमित माॅनिटरिंग के लिए उप निदेशक राज्य कुक्कुट संस्थान अजमेर, संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग अजमेर तथा क्षेत्राीय प्रबंधक राजस्थान स्टेट प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड किशनगढ़ को अधिकृत किया गया है। इन विभागों के संयुक्त दल द्वारा नियमित परीक्षण एवं निरीक्षण किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म द्वारा निर्देशानुसार कार्य नहीं करने की स्थिति में प्रदूषण नियंत्राण अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही पोल्ट्री फार्म का पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फार्म तथा क्षेत्रा के पर्यावरण को सुरक्षित रखने से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं निगरानी में लापरवाही सामने आने पर इनके विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।