मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

भोपाल।बीजेपी नेत्री के बेटे ने ही कर डाला मां का मर्डर, मर्ज़ी के बगैर सगाई करने से था नाराज़



भोपाल।बीजेपी नेत्री के बेटे ने ही कर डाला मां का मर्डर, मर्ज़ी के बगैर सगाई करने से था नाराज़
बीजेपी नेत्री के बेटे ने ही कर डाला मां का मर्डर, मर्ज़ी के बगैर सगाई करने से था नाराज़

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 दिन पहले हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। उसका बेटा ही मां का हत्यारा निकला।




पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा नेत्री जमीला बी की 30 नवंबर की दोपहर को गौतम नगर थाना क्षेत्र में डीआईजी बंगला इलाके में इंद्रा सहायता नगर स्थित उनके घर पर ही हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय घर पर उनके अलावा केवल उनका बेटा अमन ही था।




जमीला बी को नजदीक से गोली मारी गई थी, जो उसके कंधे के पास फंस गई थी। इस वजह से उसका ज्यादा खून भी नहीं निकला था।




अमन ने पुलिस को बताया था कि वह अंदर के कमरे में सो रहा था। उसने गोली चलने की आवाज सुनी और बाहर आया तो मां बेहोश पड़ी थी। वह उन्हें लेकर अस्पताल गया तो डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। जिस समय यह घटना हुई उस समय जमीला के पति रहमान पेंशन लेने बैंक गए हुए थे।




सूत्रों ने बताया कि अमन के बार-बार बयान बदलने से उस पर शक गहराया। लगातार पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था, इसके बारे में उसकी मां को भी मालूम था। इसके बावजूद जमीला ने अपने बेटे की सगाई उसकी मर्जी के बगैर कहीं ओर करवा दी थी।




इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी। गौतम नगर के थाना प्रभारी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अन्य लोगों के शामिल होने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

राजस्थान का इतिहास एवं साहित्य अब ई-बुक्स एवं गूगल एप पर वैबसाइट एवं गूगल एप की हुई लांचिंग, पर्यटन के मिलेगा इससे बढ़ावा



राजस्थान का इतिहास एवं साहित्य अब ई-बुक्स एवं गूगल एप पर

वैबसाइट एवं गूगल एप की हुई लांचिंग, पर्यटन के मिलेगा इससे बढ़ावा


नई दिल्ली, 20 दिसम्बर, 2016 । शौर्य एवं स्वामिभक्ति की गाथाओं से समृद्ध राजस्थान का इतिहास एवं साहित्य अब ई-बुक्स एवं गूगल एप पर भी उपलब्ध होगा जिसका लाभ विश्व भर के अनेक देशों के पाठक उठा सकेंगे। इसमें राजस्थान के पर्यटन को देश-विदेश में बढ़ावा मिलेगा तथा राजस्थान से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सस्ती पुस्तकें मिल सकेगी।

इस वैबवाइट एवं गूगल एप से दुनिया के किसी भी देश में निवास करने वाले राजस्थानियों एवं भारतीयों के साथ-साथ विदेशी पाठकों को भी राजस्थान के शौर्य एवं स्वामिभक्ति की गाथाओं से समृद्ध इतिहास एवं साहित्य उपलब्ध हो सकेगा। शुभदा प्रकाशन जोधपुर ने इसके लिये पूर्णतः समर्पित वैबसाइट एवं गूगल एप तैयार करवाया है जिसकी लांचिंग राजस्थान, जोधपुर के संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी द्वारा की गई।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि ई-बुक्स से जहां एक और कागज और समय की बचत होती है वही बहुत कम राशि में अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिलती है। इसके लिए पाठक को मोटी-मोटी पुस्तके अपने साथ ढोकर ले जाने की अवश्यकता नही होती। छोटे से मोबाईल और टेबलेट में हजारों पुस्तकों की लाइब्रेरी हर समय पाठक की जेब में उपलब्ध रहती है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉ. मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि वैबसाइट ूूूण्तंरंेजींदीपेजवतलण्बवउ तथा गूगल एप त्ंरंेजींदीपेजवतल पर राजस्थान के योद्धा, महापुरुष, दुर्ग, नगर एवं रियासती इतिहास के साथ-साथ कला, साहित्य, संस्कृति, लोक-परम्परा आदि पर भी बहुत कम मूल्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये ई-बुक्स उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही भारत के इतिहास पर भी पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। पाठक इस वैबसाइट एवं एप से ई-बुक्स के साथ-साथ मुद्रित पुस्तकों का भी लाभ उठा सकेंगे।

इस वैबसाइट एवं एप को जोधपुर की ही संस्था डब्लूएसक्यूब टैक ने तैयार किया है। डब्लूएस क्यूब के डायरेक्टर कुशाग्र भाटिया ने बताया कि त्ंरंेजींदीपेजवतल वैबसाइट को किसी भी कम्प्यूटर से एक्सेस किया जा सकेगा जबकि ई-बुक्स पढ़ने के लिये किसी भी एण्ड्रॉयड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर से तंरंेजींदीपेजवतल फ्री एप डाउनलोड करना होगा। फिलहाल ई-बुक्स की खरीद पर 50 से 90 प्रतिशत तक रियायत रहेगी जबकि कुछ ई-बुक्स फ्री उपलब्ध कराई गई हैं। साहित्यकारों, लेखकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को 1000 रुपये मूल्य तक की ई-बुक्स निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। इसके लिये उन्हें उसहनचजंचतव/हउंपसण्बवउ पर अपना नाम, ईमेल आईडी, सैलफोन नम्बर, मीडिया संस्थान का नाम अथवा स्वयं द्वारा लिखित पुस्तकों की जानकारी देनी होगी। इस रजिस्ट्रेशन के बाद ई-बुक्स के लिये निशुल्क कूपन जारी किया जायेगा। यह योजना 31 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी।

...............................................

जैसलमेर गंणतत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में बैठक बुधवार को

राजस्व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक का आयोजन 21 दिसंबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी राजस्व ने दी।
----000----
सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण कार्यालय में समय पर पंहुचने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। माननीय मुख्यमंत्री महोदया की अध्यक्षता में आयोजित जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक काॅन्फ्रेंस के दौरान भ्रमण व रात्रि विश्राम निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार, कार्यालय में समय की पाबंदी सुनिष्चित करने तथा कार्यालयों को पूर्णतया साफसुथरा एवं गरिमापूर्ण रखने के संबंध में निर्देष प्रदान किए गए है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिले के सभी अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे भ्रमण एवं रात्रि विश्राम को नियमित रूप से उनको आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप करें तथा कार्यालय में सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा समय की पाबंदी सुनिष्चित करते हुए, कार्यालयों को साफसुथरा एवं गरिमापूर्ण रखेगंे। उन्होंनें बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण स्वयं व्यक्तिगण रूप से पूर्ण ध्यान देकर स्वंय के एवं अधीनस्थ कार्यालयों की संबंध में इन निर्देषों की पालना सुनिष्चित करेगें एवं पालना रिपोर्ट कार्यालय जिला कलक्टर को भिजवायेंगे।
----000----
लोकल लेवल समिति की त्रैमासिक बैठक 28 दिसंबर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिले के विकलांग एवं मानसिक रूप से विकसित व्यक्तियांे के लिए लोकल लेवल समिति(शहरी एवं समीपवर्ती क्षेत्र) की त्रैमासिक बैठक आगामी 28 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने इस संबंध में सभी अधिकारियों एवं संबंधित समितिगणों को इस बैठक में निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।
----000----
कलेक्टेªट परिसर स्थित राजपत्रित अधिकारीगण को अपनी उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करवाने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में अवस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर कलक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कोषाधिकारी, उप पंजीयक, उपनिदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी/ सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के साथ ही जिला खेल अधिकारी को निर्देषित किया गया है कि वे प्रतिदिन कार्यदिवस पर प्रातः 9ः30 बजे अपनी उपस्थिति कलेक्ट्रेट की उपस्थिति पंजिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी जानी अनिवार्य है। इस आदेष की पालना सुनिष्चिक करावें।
----000----
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 27 दिसंबर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 27 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 4 बजे तथा जिला परिवेदना निस्तारण कमेटी(बीएसबीवाई) की बैठक 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
----000----
जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 23 दिसंबर कोजैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिला पर्यटन विकास स्थाई समित की बैठक 23 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने दी।
----000----
गंणतत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में बैठक बुधवार कोजैसलमेर, 20 दिसम्बर। राष्ट्रीय पर्व गंणतत्र दिवस समारोह 2017 के सफल आयोजन और तैयारियों को लेकर 21 दिंसबर, बुधवार को अपरान्ह् 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने दी।

अजमेर, जिले के दिव्यांगों को मिलेंगे अंग उपकरण 23 व 24 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में है दिव्यांग उपकरण चिन्हिकरण शिविर


अजमेर, जिले के दिव्यांगों को मिलेंगे अंग उपकरण
23 व 24 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में है दिव्यांग उपकरण चिन्हिकरण शिविर



अजमेर, 20 दिसम्बर। भगवान महावीर विकलंाग सहायता समिति जयपुर द्वारा अजमेर जिले के दिव्यांगों को अंग उपकरण उपलब्घ करवाने के लिए चिन्हिकरण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में 23 व 24 दिसम्बर को किया जाएगा।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार 23 दिसम्बर एवं शनिवार 24 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जिले के दिव्यांगों को अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिन्हिकरण शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगों को जयपुर फुट (कृत्रिम अंग), कैलिपर्स बैल्ट, शूज, बैसाखी, ट्राई साईकिल, बुजुर्ग स्टीक, ब्लांइड स्टीक, व्हील चैयर तथा कान की मशीन उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिव्यांगों का चिन्हिकरण किया जाएगा।
उन्होंने आग्रह किया कि जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, समस्त सरकारी कार्मिक अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रा के दिव्यांगों को शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। शिविर में चिन्हित दिव्यांगों को जनवरी माह में आवश्यकतानुसार उपकरण वितरित किए जाएंगे।
राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 20 दिसम्बर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद प्रो. सांवर लाल जाट बुधवार 21 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे आर.के.पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के छात्रा संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 20 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई और फ्लेगशिप योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवही करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लाॅक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण को तुरन्त आॅनलाईन फीड किया जाना चाहिए। जिले में संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों पर कार्यरत तकनीशियन भारत सरकार के द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूर्ण करने वाला हाना चाहिए। जिले के दिव्यांगों को अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिन्हिकरण शिविर का आयोजन 23 एवं 24 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में किया जाएगा। समस्त चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रा के अधिकतम दिव्यांगों को शिविर का लाभ प्राप्त करवाना सुनिश्चित करेंगे। गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान न्यूनतम 3 जांच चिकित्सा संस्थान द्वारा की जानी आवश्यक है। जिले के समस्त निजी अस्पताल चिकित्सालय में हुए प्रसव की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियमित रूप से उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। बीमा कम्पनी के माध्यम से अधिकतम पैकेज का पैमेंट करवाने के लिए समय पर प्रावधानों के अनुसार कार्यवही की जानी चाहिए। सुरक्षित मातृत्व का आयोजन निर्धारित शुक्रवार को अथवा प्रत्येक माह की 9 तारीख को आवश्यक रूप से किया जाए। मौसमी बीमारियों पर गम्भीरता पूर्वक नजर रखी जाए तथा मरीजों का समूचित उपचार किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी, जिला परियोजना प्रबंधक संतोष शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन अजमेर संभाग प्रभारी प्रीति पटेल सहित जिले के समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित


जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को सायं 4.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-
बाड़मेर  राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 20 दिसम्बर। वर्ष 2017 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु 27 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात बाडमेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतु, शिव, गुडामालानी, चौहटन, सिणधरी, सेडवा, धोरीमना, गडरारोड, गिडा, समदडी) अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

आवेदन पत्र में संबंधित अभिभाषक अपने पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष/सचिव की अभिशंषा सहित अपने आवेदन पत्र 27 दिसम्बर, 2016 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज
बाडमेर, 20 दिसम्बर। उद्योग विभाग, राज. वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से उद्योग स्थापना एवं प्रेरित करने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे लघु उद्योग मण्डल कार्यालय बालोतरा तथा 27 दिसम्बर को पंचायत समिति कार्यालय बायतु में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के यूएम आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा राज. वित्त निगम द्वारा भी ऋण आवेदन पत्र तैयार कराये जाएगें। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं कीे जानकारी भी दी जाएगी।

-0-

सोमवार, 19 दिसंबर 2016

बाड़मेर कल्याणपुर.जमीन विवाद को लेकर हमला, चार घायल, बाड़ को लगाई आग



बाड़मेर कल्याणपुर.जमीन विवाद को लेकर हमला, चार घायल, बाड़ को लगाई आग


कस्बे के नागाणा रोड पर रविवार रात जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बाड़े में आग लगाकर हमला किया। इसमें चार जने घायल हो गए। कानसिंह पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत एवं करनाराम पुत्र भूराराम पटेल के बीच लम्बे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार रात दो बजे कानसिंह ने आठ-दस जनों के साथ करनाराम के रहवासी मकान के पीछे बाड़े में आग लगा कर परिवार पर हमला कर दिया।







इससे करनाराम पुत्र भुराराम, जेठीदेवी पत्नी करनाराम, खंगारराम पुत्र करनाराम व कमलादेवी पत्नी देवाराम घायल हो गए। घायलों को कल्याणपुर संत श्री राजाराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात पर करनाराम व जेठीदेवी को जोधपुर रैफर किया गया। ग्रामीणों की मदद से पानी के टैंंकर मंगवाकर आग को बुझाया।

5 लड़कियों ने लड़के के साथ किया डांस और गाया गाना, मिली खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा



इस्‍लामाबाद।5 लड़कियों ने लड़के के साथ किया डांस और गाया गाना, मिली खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा


पाकिस्‍तान की सख्‍त परंपराओं और कानून ने 5 लड़कियों को खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली सजी दी है। पाकिस्तान में अॉनर किलिंग का ये पहला मामला नहीं है। हर साल वहां सैंकड़ों ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं।




हाल में ही 6 साल पुराना मामला सामने आया है, जिसमें पांच निर्दोष युवतियों को काफी बेदर्दी से मार दिया गया। उनका दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने एक लड़के के साथ डांस किया और गाना गाया था

बताया जा रहा है कि 6 साल पहले नारंगी रंग के स्‍कार्फ बांधे कुछ लड़कियों को हंसते हुए, तालियां बजाते और नाचते-गाते देखा गया। लेकिन इनके नाचने-गाने को कबीले की पंचायत, जिरगा ने पाप माना और उनकी मौत का फरमान जारी कर दिया। इसका खुलासा एक छोटी सी वीडियो क्‍लिपिंग में हुआ है।




यह अंतिम बार था जब बाजीगा, सारीन जान, बेगम जान, अमिना और शाहीन को जीवित देखा गया था। उन्‍हें क्‍या हुआ यह रहस्‍य बना हुआ है। कोर्ट में दर्ज इस मामले की पड़ताल करने वालों का मानना है कि परिवारों की ओर से इन लड़कियों पर खौलता पानी और जलता हुआ कोयला फेंका गया, जिसके बाद इनकी हत्‍या कर कोहिस्‍तान की पहाड़ियों में दफना दिया गया।




इसके बाद जब मामले की जांच करने को अनेकों दल वहां पहुंचे, तब रिश्‍तेदारों व समुदाय के नेताओं ने कहा कि ये लड़कियां अभी जिंदा हैं और उनसे मिलती-जुलती अन्‍य स्‍थानीय लड़कियों को पेश किया गया। खुद को सही साबित करने के लिए इन लोगों ने इनमें से एक के अंगूठे को ही खत्‍म कर दिया, ताकि उसके अंगूठे का निशान सरकारी पहचान पत्र से न मिलाया जा सके।

वीडियो में नाचने वाला लड़का 26 वर्षीय अफजल कोहिस्‍तानी का भाई था, जिसका कत्‍ल कर दिया गया था। कई वर्षों तक वे मदद के लिए स्‍थानीय और प्रांत के अधिकारियों के पास ठोकरें खाते रहे, तब जाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।




एक वकील की मदद से जब अफजल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और अदालत के आदेश के बाद जांचकर्ता गांव में गए, तो ग्रामीणों ने यह कहकर जांच में सहयोग करने से इनकार कर दिया कि लड़कियों का गैर-मर्द के सामने आना उनकी परंपरा के खिलाफ है।

अफजल ने कहा, 'इस घटना ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया। पांचों लड़कियां मर चुकी हैं। मेरे भाइयों की हत्या हो चुकी है। मुझे भी मार दिया जाएगा पर इसे बदलने के लिए किसी को तो लड़ना ही होगा।‘




कई प्रांतीय और स्थानीय अधिकारियों ने तो अफजल से यह तक कहा कि जिरगा के फैसलों को चुनौती देना शर्म की बात है। अपने पूरे प्रांत में ऑनर किलिंग के खिलाफ आवाज उठाने वाले अफजल पहले शख्स हैं। वह कहते हैं कि हर कोई इस केस के बारे में जानता है।

एक साल पहले किया था प्रेम-विवाह, फिर भी रिश्तों में आ गई दरार

एक साल पहले किया था प्रेम-विवाह, फिर भी रिश्तों में आ गई दरार

एक साल पहले किया था प्रेम-विवाह, फिर भी रिश्तों में आ गई दरार
पाली। रणकपुर जैन मंदिर परिसर में महिला की हत्या में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पड़ताल में यह सामने आया है कि महिला और उसके फरार पति ने एक साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। सिक्योरिटी कंपनी में महिला का बतौर गार्ड कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। इसके अलावा जिस कंपनी को वर्तमान में ठेका दिया गया है उसका पूर्व में यहीं सेवाएं देते हुए विवाद हुआ था। महिला पूजा की हत्या के मामले में दूसरे दिन पति नंदकिशोर की तलाश में तीन टीमों को अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया है। रविवार को पूजा के परिजन भी सादड़ी पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि पूजा व नंदकिशोर ने एक साल पहले ही प्रेमविवाह किया था। परिजनों ने यह भी बताया कि उन दोनों में एेसा भी कुछ विवाद नहीं था कि हत्या की नौबत आए। सादड़ी थाना प्रभारी हरचंद देवासी ने बताया कि इस हत्या को लेकर सिक्योरिटी इंचार्ज डूंगरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की सच्चाई आरोपित पति के पकड़ में आने के कारण सामने आएगी।

- सरकार ने स्कूल तो खोले पर बच्चे नहीं आ रहे

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने रविवार को पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में आरोपित पति नंदकिशोर मंदिर के मेन गेट से बाहर निकलता नजर आ रहा है। पुलिस ने नंदकिशोर के हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।

प्रभारी व ट्रस्ट के पास नहीं जानकारी

पुलिस ने रविवार को मंदिर में तैनात प्रभारी व पेढ़ी के पास से सभी सुरक्षा कार्मिकों की जानकारी मांगी मंदिर में 26 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, इनमें से कई कार्मिक अप्रशिक्षित हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का अनुभव नहीं है। कार्मिकों को यह भी पता नहीं है कि उन्हें मंदिर में किस कार्य के लिए एजेंसी ने नियुक्त किया है। हालांकि पुलिस ने जब सुरक्षा एजेंसी के एम.डी राज शेखावत ने बात की तो सभी कार्मिकों का रिकार्ड होने की बात कही।

पूर्व में एजेंसी और पुजारियों के बीच विवाद

पड़ताल में सामने आया कि मंदिर में रेड फॉक्स सिक्योरिटी प्रोटेक्शन एजेंसी अहमदाबाद द्वारा सेवाएं दी जा रही है। दो साल पहले भी इस एजेंसी द्वारा मंदिर में सेवाएं दी जाती थी। उस दौरान एजेंसी के सुरक्षाकर्मी व मंदिर के पुजारियों के बीच विवाद हो गया था। यह मामले थाने तक पहुंच गया था, इस विवाद के बाद मंदिर ट्रस्ट ने एजेंसी की सेवाएं समाप्त कर दी थी। लेकिन इसी माह 9 तारीख को फिर से इसी एजेंसी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई।

पूजा नहीं थी एजेंसी की कर्मचारी

पड़ताल में यह भी सामने आया है कि पूजा सुरक्षा एजेंसी की कर्मचारी नहीं थी। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात से इनकार किया है। ड्यूटी रजिस्टर में पूजा के हस्ताक्षर किए हुए हैं। सुरक्षा एजेंसी के एमडी शेखावत का कहना है कि पूजा का पति नंदकिशोर उनकी कम्पनी में बाउंसर है। कम्पनी ने नंदकिशोर को रणकपुर मंदिर में सुरक्षा कार्य के लिए भेजा था।

वर्जन :- राणकपुर जैन मन्दिर पर तैनात सुरक्षा एजेन्सी के कार्मिकों से रविवार को पूछताछ की गई। इनमें कई सुरक्षा कार्मिक अप्रशिक्षित अनुभवहीन हैं। कार्मिकों की संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने मन्दिर पेढ़ी व सिक्योरिटी प्रभारी से इन सभी कार्मिकों से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे हैं। जिनकी थानों से गहन पड़ताल की जाएगी। पुलिस के तीन दल आरोपित की तलाश में रवाना किए गए हैं।

- हरचंद देवासी, थाना प्रभारी, सादड़ी

गुप्तकालीन सिक्कों की बरामदगी जारी, संख्या हुई 17, पुलिस ने किया बडी सफलता मिलने का दावा

गुप्तकालीन सिक्कों की बरामदगी जारी, संख्या हुई 17, पुलिस ने किया बडी सफलता मिलने का दावा
 गुप्तकालीन सिक्कों की बरामदगी जारी, संख्या हुई 17, पुलिस ने किया बडी सफलता मिलने का दावा

मालपुरा. कड़ीला ग्राम पंचायत के जानकीपुरा गांव की दबडिय़ा नाडी से खुदाई में निकले गुप्तकालीन सिक्कों को बरामद करने में पुलिस को नियमित सफलता मिल रही है।

डिग्गी थाना पुलिस ने सोमवार को सोने के दो सिक्के और बरामद किए हैं। इससे सिक्कों की संख्या अब 17 हो गई है।

डिग्गी थाना प्रभारी प्रेमसिंह नाथावत ने बताया कि सोमवार को कलमण्डा निवासी सुगना पत्नी दुर्गालाल बैरवा ने थाने में पहुंच सोने का एक सिक्का पुलिस को सौंपा।

इसके अलावा एसआई मुकेश यादव व सत्यनारायण चौधरी के दल ने टोंक में पूछताछ के बाद टोंक निवासी मुरारी लाल पुत्र शिवलाल से सोने का एक सिक्का बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि सिक्कों के बारे में लोगों से पूछताछ व बरामदगी जारी है। जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।

चूरू तारानगर मिट्टी गिरने से कुई में दबा मजदूर

चूरू तारानगर मिट्टी गिरने से कुई में दबा मजदूर

मिट्टी गिरने से कुई में दबा मजदूर
चूरू तारानगर गांव ढाणी कुम्हारान में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे शौचालय की कुई धंस जाने से कुई खोद रहा एक मजदूर मिट्टी में दब गया।

जानकारी के अनुसार गांव ढाणी कुम्हारान निवासी मजदूर नागरराम मेघवाल (50) गांव में चुन्नीराम दर्जी के घर पर शौचालय की कुर्इं खोद रहा था। 30 फीट खुदाई करने के बाद अचानक कुर्इं की मिट्टी धंस गई जिससे वह मिट्टी में दब गया।उसके साथ कुईं के बाहर काम कर रहे दो अन्य मजदूरों ने हो-हल्ला कर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार रामधन मीणा, पुलिस उप अधीक्षक निर्मल शर्मा, थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वा, हैड कांस्टेबल हनुमानसिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र जोइया आदि ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मंगवाकर मिट्टी में दबे मजदूर नागरमल को निकालने का कार्य शुरू किया। रात नौ बजे तक करीब 22 फीट तक खुदाई की जा चुकी थी।

दुखद : मां-बेटी की एक साथ मौत, मां फंदे पर, दूधमुंही बच्ची टब में मृत मिली



डूंगरपुर. सागवाड़ा.दुखद : मां-बेटी की एक साथ मौत, मां फंदे पर, दूधमुंही बच्ची टब में मृत मिली
दुखद : मां-बेटी की एक साथ मौत, मां फंदे पर, दूधमुंही बच्ची टब में मृत मिली

सागवाड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत कराड़ा के झांखरी कराड़ावाड़ा फला में लोमहर्षक घटना हुई। यहां एक मां अपने घर पर फंदे से लटकी मिली, वहीं उसकी डेढ़ माह की दूधमुंही बच्ची पास ही पानी से भरी टब में मृत मिली।




घटना रविवार रात की है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सोमवार दोपहर बाद पहुंचे पीहर पक्ष ने हत्या के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बांसवाड़ा से पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।




पुलिस निरीक्षक गोविन्दसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रविवार रात करीब सवा आठ बजे कराड़ावाड़ा के एक बंद घर में विवाहिता के फंदे से लटकी होने की आशंका की सूचना मिली। उपाधीक्षक सुरेंद्रसिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मौके पर कवेलूपोश मकान के कमरे में इन्द्रा (32) पत्नी कमलेश सरपोटा प्लास्टिक की रस्सी से लटकी मिली।




पास में डेढ़ माह की बच्ची वसुन्धरा पानी से भरे टब में मृत मिली। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से शव को नहीं छेडऩे को कहा। रातभर दोनों शव यथास्थिति रहे। पुलिस दल वहीं तैनात रहा। सुबह पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार मौके पर पहुंचे।

खबर मिलने पर पारड़ाथूर गांव से पीहर पक्ष के लोग आए। उन्होंने मृतका के पति व परिवारजनों पर प्रताडऩा के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। साथ ही हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाए।




पुलिस ने समझाइश कर शवों का सागवाड़ा अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। मृतका के पिता पारड़ाथूर फला खेमपुरिया निवासी गलजी पुत्र तेजा ननोमा की रिपोर्ट पर पति कमलेश पुत्र हुरजी सरपोटा के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान ने छापने शुरू किए 2000 के नकली नोट, इन खामियों के कारण पकड़ाए

पाकिस्तान ने छापने शुरू किए 2000 के नकली नोट, इन खामियों के कारण पकड़ाए

पाकिस्तान ने छापने शुरू किए 2000 के नकली नोट, इन खामियों के कारण पकड़ाए
अमृतसर।गिरफ्तार किए गए अमृतसर के मेहताब सिंह और निर्मल कौर से पुलिस ने 1.20 लाख रुपए की जाली करंसी बरामद की है। सभी नोट 2-2 हजार रुपए के है। आरोपी पिछले लंबे समय से पाकिस्तान के तस्करों के संबंध में है और वहीं से करंसी इन लोगों तक पहुंची है। फेक करंसी में कई तरह की खामियां थी, जिसके तहत आरोपी पकड़े गए। छापई में कई तरह की खामियां थी...

- इसमें नोट के प्रिंट का रंग, उसमें डाली गई हरे रंग की तार, राष्ट्रपिता की फोटो आदि को ठीक ढंग से छापने मे कई तरह की खामियां थी।

- इस कारण आरोपी पकड़े गए। हालांकि आरोपियों की पारिवारिक बैक ग्राउंड भी आपराधिक ही है।

- आरोपी निर्मल कौर का एक बेटा ब्रह्मजीत सिंह एनडीपीएस एक्ट के तहत तरनतारन जेल में बंद है, जबकि दूसरा बेटा कंवलजीत सिंह विभिन्न मामलों में पुलिस को वांटेड है।

- आरोपी पिछले लंबे समय से इस धंधे में जुड़े हुए हैं और लगातार पाकिस्तान तस्करों के संपर्क में है।

लंबे समय से हेरोइन तस्करी कर रहे थे आरोपी

- गौर हो कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लंबे समय से हेरोइन मंगवाकर डिलीवर करने का धंधा कर रहे थे।

- अब यह दोनों आरोपी पाकिस्तान से आने वाली जाली करंसी को भी डिलीवर करने लग पड़े थे।

- इस तहत दो दिन पहले ही पाक तस्करों ने 2-2 हजार रुपए के जाली नोट भेजे थे। जाली करंसी की यह खेप इन आरोपियों ने रिसीव की थी।

- इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत रेड की गई और दोनों को गांव खहरा से गिरफ्तार किया गया।

- आरोपियों से पुलिस ने कुल 60 नोट 2-2 हजार रुपए के बरामद किए थे।

डिनर करके सोए थे पति-पत्नी, रात में बच्चा रोया तो सामने आई ये कहानी

डिनर करके सोए थे पति-पत्नी, रात में बच्चा रोया तो सामने आई ये कहानी
woman suicide, Husband refused to wife, brother's marriage, rajni rathod, bhola, mirzapur, gwalior police

ग्वालियर।भाई की शादी में मायके जाने से पति ने रोक दिया, तो पत्नी इतनी नाराज हुई कि रात को घर में ही साड़ी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। मां को छत से लटका देखकर बच्चा रोया तो परिवार को मालूम हुआ कि घर की बहू ने सुसाइड कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह है मामला...




-यह मामला ग्वालियर थाने का है। यहां मिर्जापुर इलाके में भोला राठौर अपनी पत्नी रजनी राठौर और बच्चे के साथ रहता है। रजनी और भोला के एक दो साल का बेटा भी है।

-रजनी के भाई की शादी है और वह पति से मायके जाने की जिद कर रही थी। पति भोला का कहना है कि जिस दिन शादी है, उसी दिन साथ चलेंगे। इससे रजनी नाराज हो गई।

-शुक्रवार की शाम को फिर से उसने मायके जाने की बात कही तो भोला ने डांट दिया। भोला के मुताबिक रजनी बात को इतनी सीरियस लेगी, इसका अंदाजा नहीं था।

रात को साथ-साथ खाया था खाना

-रात को दोनों ने साथ-साथ खाया और फिर सोने चले गए। रात को जब बच्चे के रोने की आवाज आई तो रजनी छत से लटकी हुई थी।

-मायके नहीं जाने देने से नाराज हुई रजनी ने अपनी ही साड़ी का फंदा बनाया और फिर गले में डालकर छत से लटक गई।

-परिजनों ने रजनी का शव छत से उतारा और हॉस्पिटल भी लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी

-इस बीच पुलिस को भी सुसाइड की खबर लग गई और उसने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-पुलिस को फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है और साथ में पति से भी पूछताछ की जा रही है।

ससुर-देवर करते रहे महिला का रेप, थाने पहुंची तो कांस्टेबल ने की ऐसी हरकत

ससुर-देवर करते रहे महिला का रेप, थाने पहुंची तो कांस्टेबल ने की ऐसी हरकत


आबूरोड.शहर की पुलिस चौकी में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची एक विवाहिता के साथ कांस्टेबल द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने ससुर-देवर और कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पिछले सप्ताह भर से घूम रही है। शनिवार शाम को जब मामले की जानकारी भास्कर को लगी और इस संबंध में सवाल किया गया तो तुरंत ही मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब इसकी जांच की बात कह रही है। कांस्टेबल ने भी किया दुष्कर्म...

- महिला ने अपने ससुर-देवर और कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

- पहले ससुर और देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत लेकर जब वो थाने पहुंची तो कांस्टेबल ने घर छोड़ने के बहाने रेप किया।

दर्ज नहीं किया मामला

- मामले में सामने आया है कि पीडि़ता बार-बार पुलिस थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन उसका मामला दर्ज ही नहीं किया गया।

- इसके बाद वह पुलिस अधिकारियों से भी मिली। वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।

पहले कहा शिकायत मिली है, 15 मिनट बाद मामला दर्ज

- इस पूरे मामले में शाम को जब थानाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से बातचीत की तो बताया गया कि उन्हें शिकायत मिली है, लेकिन मामला दर्ज नहीं है।

- इसके 15 मिनिट बाद ही बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

जांच कर रहे हैं

- पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर उसके सुसर व देवर समेत कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

300 रन बनाते ही सोशल मीडिया पर छाए करुण नायर, आए ऐसे कमेंट्स

300 रन बनाते ही सोशल मीडिया पर छाए करुण नायर, आए ऐसे कमेंट्स

Virender sehwag funny comment on Karun Nair\\\\\\\\\\\\\\\'s 303 not out, sports news in hindi, sports newsकरुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन की नॉटआउट पारी खेलने के साथ ही इंडियन क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। करुण की इस ऐतिहासिक पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। खुद दो ट्रिपल सेन्चुरी मारने वाले धुआंधार बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने भी करुण को अपने मजेदार अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी। सहवाग ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में ट्रिपल सेन्चुरी लगाई थी। सहवाग ने लिखा, 12 साल 8 महीने से मैं इस जगह अकेलापन महसूस कर रहा था, करुण ने ये अकेलापन दूर कर दिया। 300 के क्लब में स्वागत हैं करुण मजा आ गया। सहवाग के इस कमेंट के बाद फैन्स ने भी ऐसे ही मजेदार कमेंट्स सोशल मीडिया पर किए।