रविवार, 11 दिसंबर 2016

आयुक्त बाड़मेर की अनूठी ठोस पहल* बायोमेट्रिक हाज़री होगी सफाईकर्मियों और जिमेदार की।।

आयुक्त बाड़मेर की अनूठी ठोस पहल*

बायोमेट्रिक हाज़री होगी सफाईकर्मियों और जिमेदार की।।

बाड़मेर करीब डेढ़ दशक बाद बाड़मेर शहर को मास्टर प्लान की सौगात दिलाने वाले ऊर्जावान आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई बाड़मेर द्वार शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर थिस योजना पे अपना होम वर्क पूरा कर अम्ल में ला रहे हैं। अक्सर वार्डो में जिमेदार की मिलीभगत से वार्डो में सफाईकर्मियों के नही आने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।।जिसका स्थायी समाधान आयुक्त ने निकलते हुए शहर के समस्त वार्डो में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की जायेगी जिसमे सफाईकर्मियों और जिम्मेदार की दो पारियों की हाज़री होगी।।आयुक्त के इस नवाचार से शहर के वार्डो की स्थति सफाई में सुधरने की संभावना हैं।।घर घर कचरा संग्रह के लिए दस् टैक्सियों की व्यवस्था कर ली गयी हैं। नगर परिषद बुरे वक्त से बाहर निकलने में सफल हो रहा हैं।।आयुक्त द्वारा बाड़मेर शहर का विकास विधिवत प्लान बनाकर करने की योजना से शहर विकसा की और अग्रसर होगा।।BNT

बाड़मेर पुलिस नोखड़ा स्थित षराब की दुकान जलाने की वारदात का मुख्य शडयंत्रकर्ता टीकमाराम उर्फ टीकुराम गिरफ्तार

     
बाड़मेर पुलिस नोखड़ा स्थित षराब की दुकान जलाने की वारदात का मुख्य शडयंत्रकर्ता टीकमाराम उर्फ टीकुराम गिरफ्तार

दिनंाक 28.11.2016 की रात्रि में ग्राम नोखड़ा में षराब की दुकान में आग लगाकर दुकान जलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य शडयंत्रकर्ता टीकमाराम उर्फ टीकुराम पुत्र नेनाराम जाति जाट निवासी सुथारों की बेरी (आडेल) को आज दिनंाक 11.12.2016 को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि दिनांक 29.11.2016 को श्री बाबुलाल पुत्र धर्माराम जाति जाट निवासी नेहरुनगर बाड़मेर हाल सेल्समैंन जाखड़ वाईन्स नोखड़ा ने पुलिस थाना रागेष्वरी पर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 28.11.2016 को रात्रि आठ बजे मैं दुकान बंद कर बाड़मेर चला गया था। दुकान पर निगरानी हेतु जितेन्द्र जाट सो रहा था। रात्रि को वक्त करीब 2ः30 बजे मुलजिमान टीकुराम, मोहम्मद हसन, हेमाराम, प्रेमाराम, दलाराम, दिनेष व ठाकराराम ने मिलकर मेरी षराब की दुकान में आग लगा दी। जिससे मुझे आर्थिक नुकसान हुआ। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 105 दिनंाक 29.11.2016 धारा 436 भादसं के तहत दर्ज किया जाकर अन्वेशण आरम्भ किया गया।

प्रकरण में प्रकरण में पुर्व में गिरफ्तार आरोपी प्रेमाराम केा न्यायालय में पेष कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ की गई तो मुलजिम प्रेमाराम ने टीकमाराम उर्फ टीकुराम पुत्र नेनाराम जाति जाट निवासी सुथारों की बेरी (आडेल) एवं सुखाराम मेगवाल निवासी नोखड़ा के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिम टीकमाराम उर्फ टीकुराम पुत्र नेनाराम जाति जाट निवासी सुथारों की बेरी (आडेल) को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो मुलजिम टीकुराम ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 

ग्राम नोखडा में दिनांक 07.09.16 की रात्रि के समय सेल्समैंन हडमानराम के साथ रेखाराम वगैरा ने मारपीट की थी उक्त प्रकरण में मुलजिम टीकुराम का नाम भी परिवादी हडमानराम ने झूठा लिखवाया था तथा मुलजिम प्रेमाराम भी षराब ठेकेदार से नाराज था तथा रंजिष रखता था। इसलिये दौनों ने षराब ठेकेदार को सबक सिखाने के लिये नोखडा ठेका जलाने की योजना तैयार की। तय योजना के तहत दिनंाक 27.11.2016 की रात्रि में मुलजिम टीकुराम अपनी गाडी लेकर मुलजिम प्रेमाराम को लाने हेतु ग्राम नोखड़ा से मुलजिम प्रेमाराम के गांव देवाणियों की ढाणी षिवकर गया तथा रात्रि में मुलजिम प्रेमाराम को अपनी गाड़ी से गांव नोखडा छोड़ दिया तथा टीकुराम ने मुलजिम प्रेमाराम को दुकान का षटर तोडने हेतु लोहे का सरिया तथा चार लीटर पैट्रोल लाकर दिया तथा दुकान जलाने के पष्चात घर जाने हेतु सुखाराम मेगवाल की गाड़ी तय की तथा प्रेमाराम को पूरी योजना समझाकर स्वयं टीकुराम पुलिस गिरफ्तारी से बचने हेतु बाडमेर चला गया। दिनंाक 28.11.201़6 को मध्य रात्रि पष्चात मुलजिम प्रेमाराम ने षराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया। मुलजिम टीकुराम के पुर्व में तय किये गये सुखाराम मेगवाल ने वारदात के बाद अपनी गाडी से मुलजिम प्रेमाराम को घर तक छोड़ दिया। मुलजिम प्रेमाराम की निषांदेही से दुकान का षटर तोड़ने हेतु प्रयुक्त लोहे का सरिया एवं पट्रोल की खाली बोतलें बरामद की जा चुकी है। वारदात में प्रयुक्त मुलजिम टीकुराम की बिना नम्बरी बोलेरों कैम्पर गाड़ी भी जब्त की गई है। प्रकरण में अन्य वांछित आरोपी सुखाराम की तलाष पतारसी जारी है। 

पुलिस पर फायरिंग के मामले में तीन माह से है फरार ! - मुलजिम टीकुराम पुलिस थाना सायला के प्रकरण संख्या 109/16 धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट, 3/25 आम्र्स एक्ट एवं 332, 353 भादंसं मंे भी वांछित आरोपी है। उक्त प्रकरण में मुलजिम टीकुराम पुलिस दल पर फायरिंग कर फरार हेा गया था। जो विगत तीन माह से फरार था।

बाड़मेर पुलिस विभाग सी एल जी मेम्बर्स की विवेचना करे।।

बाड़मेर पुलिस विभाग सी एल जी मेम्बर्स की विवेचना करे।।

बाड़मेर पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में सी एल जी सदस्यों का मनोनाय किया जाता हे जिसका उद्देश्य थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।सी एल जी सदस्य मनोनाय का कोई मापदण्ड विभाग द्वारा तय हे वर्तमान में नही लगता।कई थाना क्षेत्रो में ये मेम्बर्स अपना दबदबा बनाने के लिए सदस्य सिफारिस के जरिये बन जाते हे ।तो की स्थानों पर अपराध से जुड़े जिन पर मुकदमे होने के बावजूद सी एल जी मेम्बर्स बने हुए हैं तो कई शराब माफिया भी कमेटियो में आ गए।।सरकारी कारिंदो को सी एल जी मेम्बर्स बनाने का औचित्य नजर नही आता।कई घूसखोरी के लिए और बदचलनी के लिए बदनाम लोग भी मेम्बर्स बन बेठे।।सी एल जी का सदस्य का महत्व ही खत्म हो गया।गाहे बगाहे विशेष परिस्थितियों में मीटिंग आयोजित होती हैं।इनका रोल एक मूकदर्शक के आलावा कुछ नही होता।शहर में यातायातसुधार हो या सड़क हादसों से कैसे निपटा जाए एक भी सुझाव इनकी तरफ से नही आता।अपराध रोकने में सहयोग दूर की बात ।इसके बावजूद इनको सदस्य कैसे मनोनीत करते हे यह पुलिस विभाग ही बता सकती हैं।बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला की कारीज़हेलि काफी आक्रामक हैं ।इनसे शहर को काफी उम्मीद हैं। पुलिस अधीक्षक को पहल कर ऐसे लोगो को मेम्बर्स मनोनीत करना चाहिए जिनकी समाज में पेठ हो।समाज में बात रखने के काबिल हो।युवाओ को अवसर दिया जा सकता हे यो आधुनिक टेक्नोलॉजी का ज्ञान और पुलिस के कायदे कानून का सम्मान करने वाले हो।।सी एल जी मेंबर होना ना केवल संमान की बात हे बल्कि उनका योयो भी विशेष परिस्थितियों में होना चहिये।पुलिस विभाग को सहयोग भी करने लायक हो ।जब मेम्बर्स की खुद की छवि खराब हो उनसे सहयोग की अपेक्षा बेमानी हैं।सिस्टम में सुधार जरुरी हैं।लम्बे समय से चली आ रही चापलूसी की परिपार्टी को बदलना समय की मांग हैं।सदस्यों का चरित्र साफ़ सुथरा हो यह भी आवश्यक हैं। ताकि जनता सदस्यों के माध्यम से पुलिस पर ऊँगली न उठाये।।

अंतिम संस्कार के 5 हफ्ते बाद जिंदा निकली ये लड़की, फैमिली भी रह गई दंग

अंतिम संस्कार के 5 हफ्ते बाद जिंदा निकली ये लड़की, फैमिली भी रह गई दंग
Real life story of a girl who discovered alive five weeks after her funeral, international news in hindi, world hindi news

नॉर्थ कैरोलीना.अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना की रहने वाली विटनी व्हीलर की कहानी किसी फिल्म के कम नहीं।10 साल पहले की बात है, कॉलेज से घर लौटते वक्त विटनी की कॉलेज वैन का एक्सीडेंट हो गया। फैमिली को उसकी मौत की खबर मिली और डेडबॉडी भी हैंडओवर कर दी गई। लेकिन पांच हफ्ते बाद विटनी जिंदा निकलीं। कुछ हफ्तों में कैसे पलट गए हालात...

- 26 अप्रैल 2006 की शाम विटनी कॉलेज से बाकी नौ स्टूडेंट्स के साथ घर लौट रही थीं कि तभी उनकी वैन का एक्सीडेंट हो गया।

- विटनी एक्सीडेंट में बचने वाले चार लोगों में से थीं, लेकिन सिर में चोट और कई जगह हड्डियां टूटने की वजह से उनकी हालत बहुत खराब थी।

- विटनी को वहां 300 मील दूर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन गड़बड़ ये हुई कि उसकी पहचान लॉरा के तौर पर कर ली गई।

- दरअसल, उसे जब हॉस्पिटल के लिए घटनास्थल से उठाया गया तो उसके पास से लॉरा नाम की लड़की का आईडी कार्ड मिला था।

- लॉरा उसी वैन में बिटनी से साथ थी। वो शक्ल, बाल और फिजिक में भी विटनी से काफी मिलती-जुलती थी।

- वहीं, विटनी की हालत ऐसी नहीं थी वो कुछ समझ सकें या लोगों को अपनी पहचान के बारे में जानकारी दे सके।

- चोट की वजह से चेहरा भी काफी सूजा हुआ था और हर जगह पट्टियां बंधी थी, तो ऐसे में लॉरा के घरवालों भी उसे पहचान नहीं सके।

- वहीं, इत्तेफाक ऐसा कि लॉरा की डेडबॉडी के पास विटनी का पर्स मिला, जिससे लोगों ने विटनी को मरा हुआ समझ लिया।

- यही नहीं, डेडबॉडी जब विटनी के घर पहुंची, तब उसकी फैमिली ने भी डेडबॉडी नहीं देखी और फ्यूनरल कर दिया।

- विटनी की फैमिली ने तय किया था कि वो डेडबॉडी देखकर खराब यादों के साथ विटनी को विदा नहीं करेंगे।

कैसे खुला राज ?

- दोनों में से किसी फैमिली को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनकी बेटियों की अदला-बदली हो गई है।

- विटनी को भी घटना के कई हफ्तों बाद होश आया, लेकिन वो तब भी इस हाल में नहीं थी कि कुछ बता पाए।

- पांच हफ्तों बाद लॉरा की बहन लीजा को महससू हुआ कि लॉरा के दांत कुछ अलग से दिख रहे हैं।

- हॉस्पिटल ने लॉरा का डेन्टल रिकॉर्ड चेक किया और शक होने पर विटनी को पेन से अपना नाम लिखने को कहा गया।

- विटनी से पेन भी नहीं पकड़ी जा रही थी, लेकिन उसने किसी तरह अपना नाम लिखा, जिसे पढ़ते ही लॉरा की फैमिली को झटका लग गया।

- विटनी के जिंदा होने की खबर उसकी फैमिली को मिली, तो उऩ्हें लगा कि उनसे मजाक किया गया है।

- हालांकि, फिर भी उसकी फैमिली हॉस्पिटल पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही विटनी को जिंदा देख उनका गम खुशी में बदल गया।

- वहीं, लॉरा के घर में मातम पसर गया। उसकी फैमिली लॉरा की डेडबॉडी दोबारा फ्यूनर के लिए अपने घर ले गई और उसका अंतिम संस्कार किया।

जालोर राज्य सरकार के तीन वर्ष होने पर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जालोर राज्य सरकार के तीन वर्ष होने पर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जालोर 11 दिसम्बर- जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने विभिन्न विभागों की तैयारियांे के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम प्रदर्शनी, बैनर, होर्डिंग्स, रोजगार मेला, खेल प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर, निबन्ध, चित्राकला आदि प्रतियोगिताऐं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---

जैसलमेर | पोकरण के राजमथाई गांव में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला

जैसलमेर | पोकरण के राजमथाई गांव में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला 
जैसलमेर | पोकरण के राजमथाई गांव में नाबालिग बालिका के साथ 1 युवक ने दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा जब हुआ जब आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नाबालिका अपने पिता व परिजनों के साथ पुलिस थाना पोकरण पहुंची। लेकिन मामला फलसुंड पुलिस थाना का होने के कारण पुलिस ने फलसुंड पुलिस थाने पीड़िता व परिजनों को भेज दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री कल विद्यालय से आने के बाद कुछ काम के लिए निकली थी की रास्ते में 1 शराबी युवक ने उसको बीच रास्ते में रोककर उसके साथ अश्लील हरकतें प्रारभ कर दी।

उसकी पुत्री के विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसकी पुत्री का मुँह भी नोच दिया। उसकी पुत्री द्वारा विरोध व शोर मचाने व लोगो के आने की हलचल के चलते आरोपी मौके पर से फरार हो गया। नाबालिका का घर पर आने पर अपने साथ हुई आप बीती सुनाने के बाद वे सुबह पोकरण पुलिस थाने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर रिपोर्ट पेश की। पुलिस अधिकारी ने फलसूंड पुलिस थाना हल्के का मामला होने के चलते अधिकारी ने उन्हें फलसूंड थाना भेज दिया गया।

भीनमाल । ये खतरे को उड़ा रहे धुएं में, रोज होता इनका मौत से सामना



भीनमाल । ये खतरे को उड़ा रहे धुएं में, रोज होता इनका मौत से सामना

पेट्रोल पंपों पर नहीं जांचे जा रहे प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र,
वायु प्रदूषण बन सकता है फेंफड़ों के कैंसर का कारण


-- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल । वाहनों से निकलने वाला धुआं अन्य रोगों के साथ फेंफड़ों के कैंसर का प्रमुख कारण बन सकता है। नियमानुसार पेट्रोल पंप संचालकों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) वाहनों को प्रदूषण मुक्त प्रमाण-पत्र लगा होने पर ही डीजल-पेट्रोल देने के निर्देश जारी कर चुका है। इसके बावजूद पेट्रोल पंप संचालक प्रदूषण प्रमाण-पत्र जांचे बगैर धड़ल्ले से वाहनों में पेट्रोलियम ईंधन दे रहे हैं।

वाहनों का धुआं हानिकारक
भीड़ भरे माहौल में ट्रैफिक जाम की स्थिति में कई घंटों तक फंसे रहने के दौरान वाहनों का धुआं वायुमंडल में मिलकर सांस के जरिए आपके फेंफड़ों में जम जाता है। इससे कैंसर जैसी जान-लेवा बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। अचरज की बात यह है कि पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोलियम कंपनी के निर्देशों की परवाह नहीं कर रहे।


'व्यावहारिक रूप से संभव नहीं
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली ने एक प्रकरण में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ मंडल खुदरा बिक्री प्रबंधक ने आदेश जारी किए थे। इसके अनुसार पेट्रोल पंप पर किसी एेसे वाहन को ईंधन नहीं दिया जाए जिसके पास प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र प्रदर्शित या उपस्थित नहीं है। दूसरी ओर पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उनके पास शक्तियां नहीं है कि जिससे ग्राहक को पेट्रोल देने से इन्कार नहीं कर सकते। इन्कार करने पर कानून व्यवस्था कौन संभालेगा।


व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है
इस संबंध में वकील पाराशर का कहना है कि कानूनी रूप से इस नियम की पालना के लिए पाबंदी के लिए जाब्ता लगाए व वाहनों को भी जब्त करने के लिए यातायात व परिवहन विभाग संयुक्त कार्रवाई अमल में लाए तभी इस नियम की पालना संभव है। वाहनों से निकलने वाले धुएं से हाइड्रोकार्बन, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड निकलती हैं। नाइट्रोजन सूर्य के प्रकाश में मिलकर ओजोन में परिवर्तित हो जाती है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। दम घुटने जैसा एहसास होता है। इनसे निकलने वाला धुएं से सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड फेंफड़ों के एल्बुलाई में फंस जाते हैं, जिससे फेंफड़ों के सिकुडऩे-फैलने की क्षमता कम होती जाती है जो बाद में कैंसर का कारण बनती है।




- पर्यावरणविद्

बाड़मेर, राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कई कार्यक्रम



बाड़मेर, राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कई कार्यक्रम
बाड़मेर, 11 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह के साथ ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘ विषयक जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियांे को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमांे की समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 15 दिसंबर से ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें कई विभागों द्वारा स्टॉले लगाई जाकर तीन वर्ष के दौरान सम्पन्न हुए कार्यो को एलईडी, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर सहकार मेला और खादी मेला तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से समारोह स्थल पर महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी अटल सेवा केन्द्रो पर राज्य सरकारी की जनकल्याणकारी योजनओं की जानकारी देने के साथ जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर होर्डिग्स, बैनर एवं पोस्टर आदि भी लगाए जाएंगे। इसी तरह खेल प्रतियोगितायें एवं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की निबन्ध लेखन, चित्राकला, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित तैयार प्रचार सामग्री का वितरण ग्राम पंचायत स्तर तक विकास अधिकारियों के माध्यम से करवासा जा रहा।

-0-

जयपुर.दो युवकों ने दी जान: एक ने लोहे के सरिए से फांसी लगाई, दूसरा पंखे में फंदा लगाकर झूला



जयपुर.दो युवकों ने दी जान: एक ने लोहे के सरिए से फांसी लगाई, दूसरा पंखे में फंदा लगाकर झूला


राजधानी में दो युवकों के आत्महत्या करने के मामले रविवार को सामने आए। यह घटनाएं अलग-अलग इलाकों में हुईं, दोनों की सुसाइड की वजह पता नहीं चल पाई है।

करधनी में सरिए पर झूला

जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक छात्र ने अपने कमरे में लगे लोहे के सरिए से तौलिया बांधा, फिर उसी को गले में डालकर झूल गया। उसकी मौत हो गई। हालांकि, ये किया क्यों, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, खोराबीसल निवासी 23 वर्षीय प्रमोद यहां अपने कमरे में सोया। शनिवार को नहीं जागा तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया।अंदर से आवाज नहीं आने परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को उतार कर अस्पताल में रखवाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच करने में जुटी है।

दुप्पटे बांध पंखे से लटका

सांगानेर थाना इलाके में एक युवक अपने कमरे में दुप्पटे से लटका पाया गया। पुलिस के मुताबिक, उसने दुप्पटे से पंखे के फंदा लगाकर जान दी। हालांकि, उसके भी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी में आया कि फरुखाबाद (यूपी) निवासी 19 वर्षीय जानू पुत्र अनिल अपने परिवार के साथ नंदकॉलोनी सांगानेर में किराए से रहता था।

जानू के पिता अनिल व मां काम पर चली गई और उसका छोटा भाई शाम चार बजे कोचिंग करने चला गया। शाम करीब पांच बजे उसका छोटा भाई वापस लौटा तो जानू ने कमरें का दरवाजा नहीं खोला। छोटे भाई ने यह जानकारी पडौसियों को दी। जब खिड़की से झांककर देखा गया तो वह फंदे से लटका मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को उतार कर अस्पताल में रखवाया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

अश्लील क्लिपिंग दिखा रेप का प्रयास, पीडि़ता के मामा से बोला-डेढ़ लाख ले लो और चुप रहो

अश्लील क्लिपिंग दिखा रेप का प्रयास, पीडि़ता के मामा से बोला-डेढ़ लाख ले लो और चुप रहो
अश्लील क्लिपिंग दिखा रेप का प्रयास, पीडि़ता के मामा से बोला-डेढ़ लाख ले लो और चुप रहो

जयपुर. अपराधी अपराध करे और उससे पहले पकड़ा जाए तो उम्मीद की जाती है कि वह अपने कृत्य पर शर्मिंदा होगा और माफी मांगेगा। अगर अपराधी आदतन हो तो वह अपने गुनाह को छुपाएगा और उसे कोई शर्मिन्दगी होगी। बजाज नगर थाने में शनिवार को आए मामले में अपराधी 38 साल के सुरेन्द्र ने एेसा ही कुछ किया। उसने पहले तो अश्लील क्लिपिंग दिखाकर पड़ौस में रहने वाली सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के शोर मचाने पर वह भाग तो गया लेकिन पीडि़ता के परिजनों को रुपए लेकर मुंह बंद रखने को धमकाता रहा।

गुस्साए लोग पहुंच गए थाने

पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मामले को दबाने के लिए उसने अपने रिश्तेदार से बालिका के मामा को फोन करवा कर कहा कि डेढ़ लाख रुपए ले लो और चुप रहो। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोग बजाज नगर थाने पहुंच गए। एसीपी और थानाधिकारी के जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद लोग वापस लौटे। बालिका के घर पर एहतियातन महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई है।

आज इसकी बेटी...कल किसी और की

आरोपित सुरेन्द्र एसएमएस स्टेडियम में स्वीपर का काम करता है। आरोपित के खिलाफ पहले भी गांधीनगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हो चुका है। फिर बालिका से दुष्कर्म का प्रयास की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश हो गया। थाने पहुंचे लोगों का कहना था कि आरोपित को फांसी की सजा दी जाए।

अजमेर, मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान बनेगा मिसाल- प्रो. देवनानी



अजमेर, मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान बनेगा मिसाल- प्रो. देवनानी
पंचायतीराज राज्य मंत्राी का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर प्रो. देवनानी का शहर में कई जगह स्वागत

शिक्षा और पंचायतीराज से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान

अजमेर, 11 दिसम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का पंचायतीराज राज्यमंत्राी बनने के बाद पहली बार अजमेर आगमन पर शहर में कई जगह स्वागत किया गया। प्रो. देवनानी ने कहा कि शिक्षा और पंचायतीराज से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान पूरे देश में मिसाल साबित होगा। राजस्थान शीघ्र ही हरे-भरे प्रदेश के रूप में जाना जाएगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू किए गए इन कार्यों में आमजन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा शुरू किए गए जल स्वावलंबन अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। भावी पीढ़ी को दी जा सकने वाली यह सबसे बड़ी सौगात है। जल रहेगा तभी हमारी आने वाली पीढियां सुरक्षित रह पाएंगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और पंचायतीराज के शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी का आज जिला परिषद में स्वागत किया गया। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नाोगिया, प्रधान दिलीप पचार, सुमित्रा रावत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री रमेश सोनी, महेंद्र जादम, जयकिशन पारवानी, जिला परिषद सदस्य शमशेर रावत आदि ,हित कई जन प्रतिनिधियों एवं सरपंचों ने उनका स्वागत किया।




पश्चिम क्षेत्राीय अन्तर विश्वविद्यालय खो-खो महिला प्रतियोगिता आरम्भ
सामाजिक और राष्ट्रीय एकता बढ़ाते है खेल - प्रो. देवनानी

अजमेर, 11 दिसम्बर। खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है। ये राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ानें में अहम योगदान अदा करते है। खेल हमें अनुशासन सिखाते है। ये विचार शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में आयोजित पश्चिम क्षेत्राीय अंतर विश्वविद्यालय खो-खो महिला प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहे।

उन्होंने कहा कि खो-खो भारत का एक प्राचीन परम्परागत खेल है। इसके लिए विशेष संसाधनों की आवश्यकता नहीं रहती है। ये खेल हमे जीवन में सीधे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। एक बार दिशा तय करने के पश्चात उसमें बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। जीवन का भी यही उसूल है। मानव मात्रा के जीवन के हर क्षेत्रा में खिलाड़ीपन का भाव आवश्यक है। जीवन को एक खेल की तरह जीना चाहिए। निर्धारित नियमों के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन का सर्वार्गींण विकास पढ़ने के साथ-साथ शहशैक्षिक गतिविधियों से होता है। देश के पांच राज्यों से आयी हुई टीमे अजमेर के अच्छे अनुभव अपने क्षेत्रा में पहुंचायगी तथा राजस्थानी संस्कृति को जान पाएंगे।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि जीतने वाली टीम को नियमित अभ्यास के माध्यम से अपनी विजय को कायम रखने का प्रयास करना चाहिए। इसी प्रकार विजय प्राप्त नहीं कर सकने वाले दल को हार का शौक मनाने के स्थान पर समीक्षा करके अपनी कमियों को दूर करना चाहिए।

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, गोआ, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लगभग 50 विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमे आने की संभावना है। प्रतियोगिता में अब तक 35 टीमों ने अपना पंजीयन करवाया है। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद तथा संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती की टीमों के मध्य खेला गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव कमल राम मीना, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

जयपुर: एक्सप्रेस हाईवे पर कार से टकराकर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 2 की मौत, मचा हड़कंप



जयपुर।जयपुर: एक्सप्रेस हाईवे पर कार से टकराकर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 2 की मौत, मचा हड़कंप


दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर देर रात एक भीषण हादसा हुआ। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कैमिकल से भरे टैंकर के पलटने से हाइवे पर करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा।




टैंकर से हो रहे कैमिकल रिसाव के चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसे के मद्देनजर मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं। कैमिकल टैंकर को दो क्रेनों की मदद से सीधा किया गया। घटना हरमाड़ा थाना इलाके की है।




पुलिस के अनुसार दिल्ली की तरफ से आ रही एक यूपी नम्बर की कार अचानक अपना संतुलन खो बैठी और पलटी खाने के बाद डिवाइडर से टकरा कर रोड के दूसरी तरफ चल रहे एक कैमिकल टैंकर से जा टकराई। हादसे के बाद टैंकर भी बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।










हादसे में टैंकर चालक व खलासी भी घायल हो गए। हादसे के बाद टैंकर से कैमिकल का रिसाव होने लगा। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को आंखों में जलन की समस्या से जूझना पड़ा। हादसे के बाद एक्सप्रेस हाइवे पर करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। इससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया।




पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रक को साइड में करवा कर यातायात को सुचारू करवाया। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल महेंद्र ने बताया कि कार सवार लोग गाजियाबाद यूपी के रहने वाले है। घायल और मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।




हादसे में टैंकर चालक बलदेव व खलासी भी घायल हो गए। कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। ट्रक को सड़क किनारे की तरफ कर यातायात चालू कर दिया गया, लेकिन उसे सीधा करने के लिए मशक्कत जारी है। टैंकर से कै मिकल का रिसाव भी हो रहा है।

शनिवार, 10 दिसंबर 2016

जैसलमेर. विंड मिल्स कंपनी में वाहन लगाने को लेकर एक जने की हत्या

जैसलमेर. विंड मिल्स कंपनी में वाहन लगाने को लेकर एक जने की हत्या
जैसलमेर. विंड मिल्स कंपनी में वाहन लगाने को लेकर जिले के बरना गांव में दो गुटों के बीच शनिवार को हुए विवाद के बाद एक जने की हत्या कर दी गई। वारदात में पोकरसिंह (40) पुत्र मुकनसिंह की मौत के बाद से गांव में तनाव है। जानकारी के अनुसार बरना में हुई घटना से पहले डाबला के पास भी दो गुटों में झड़प हुई थी।




पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और इस संबंध में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस के अनुसार पशु चराई का काम करने वाले पोकरसिंह को बरना गांव के क्षेत्र में कुछ लोग वाहन में ले गए और उसके सिर पर धारदार हथियारों से वार कर गंभीर जख्मी कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।




पोकरसिंह के शव का जवाहर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। इस मौके पर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मृतक के भाई उम्मेद ने इस संंबंध में पांच आरोपितों खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रूपसिंह, नरपतसिंह, रेवंतसिंह, मूलसिंह व सबलसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







पहले डाबला के पास हुई थी झड़प

इससे पूर्व शनिवार दोपहर डाबला के पास कम्पनी के रेस्ट हाउस में मारपीट की घटना हुई थी। झड़प में कुछ जनों के चोटें आई, जिनमें से दो जनों को उपचार के लिए जवाहर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचार करवा रहे भगवानसिंह और गेमरसिंह ने बताया कि, वे कम्पनी के डाबला मार्ग पर स्थित रेस्ट हाउस में दोपहर के समय भुगतान के लिए गए थे। वहां पर दो गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों ने उन पर हमला कर दिया और वे जख्मी हो गए।

पत्नी के लिए चाय लेकर बेडरूम में पहुंचा पति, वहां जो देखा, उड़ गए होश

पत्नी के लिए चाय लेकर बेडरूम में पहुंचा पति, वहां जो देखा, उड़ गए होश
newly married woman suicide , one month marriage, padav, hang on noose, dowry matter, jhansi, HP dewan, jhansi mayer

ग्वालियर। एक महीने पहले ठीक 10 नवंबर को इस युवती की शादी हुई। हाथों में मेंहदी का रंग तक फीका नहीं पड़ा था। शाम को नयी दुल्हन ने पेट दर्द की शिकायत की तो पति तुरंत दवा लेने चला गया। दवा लेकर पति घर लौटा और पत्नी के लिए चाय बनाकर बेडरूम में पहुंचा तो वह फांसी पर लटकी मिली। उसने फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह है मामला...

- पड़ाव की अशोक विहार में रहने वाले कॉस्मेटिक्स कारोबारी मनोज चिरगइयां की शादी एक महीने पहले 10 नवंबर को प्रभा से हुई थी।

-शुक्रवार की शाम को प्रभा ने मनोज से पेट दर्द की शिकायत की और एक कागज पर टेबलेट का नाम लिखकर दवा लाने बाजार भेज दिया।

- मनोज ने वापस आकर पहले पत्नी को पानी दिया, और दवा दी और फिर पानी भरने के लिए पंप चला दिया।

5 दिन बाद भी पैसे नहीं मिले तो एसबीओपी के सामने सुसाइड की कोशिशसुसाइड नोट में नाम से कोई दोषी नहीं होता सजा के लिए आरोप साबित करना जरूरीनाबालिग ने की आत्महत्या बैग से मिला सुसाइड नोट

बेडरूम पहुंचा तो पत्नी फांसी पर लटका था

-इसके बाद उसने प्रभा के लिए चाय बनाई और बेडरूम में पहुंचा। अंदर का नजारा देखकर मनोज के होश उड़ गए, क्योंकि प्रभा का शरीर छत में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

-उसने तत्काल प्रभा को छत से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह खबर पुलिस और प्रभा के मायके में पहुंची।




भाई बोला कार के लिए मार डाला

- प्रभा का भाई नवीन दीवान बोला कि ससुराल वालों की डिमांड कार की थी, जिसके कारण उसे मार डाला। प्रभा ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसका मर्डर किया गया है।

- मायके वालों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में प्रभा के गले पर निशानों का मिलना, और जीभ बाहर नहीं निकली होना पाया गया है।

- जबकि फांसी लगाने की घटनाओं में अक्सर जीभ बाहर निकल आती है। इस आधार पर परिजन ने ससुराल वालों पर प्रभा की हत्या करने का आरोप लगाया है।




झांसी मेयर की रिश्तेदार है प्रभा

-मृत प्रभा झांसी की मेयर किरण राजू की ननद है। उसकी मौत के बाद वे भी ग्वालियर आईं। उधर प्रभा के पति मनोज का कहना है कि सुसाइड का कारण समझ में नहीं आ रहा है और दहेज जैसी कोई बात नहीं है।

-प्रभा झांसी की ही निवासी थी और उसके पिता एचपी दीवान बैंक से रिटायर्ड हैं। उनके मुताबिक शादी से पहले मनोज के परिजनों ने उसे महालेखाकार दफ्तर में नौकरी करना बताया, लेकिन वह बेरोजगार निकला।

-शादी में भी पांच लाख रुपए दिए थे, लेकिन कार नहीं दे पाए। इस कारण उसे मार डाला गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

छोटे ने किया था दो बड़े भाईयों का मर्डर, सामने आई होने वाली भाभी की कहानी

छोटे ने किया था दो बड़े भाईयों का मर्डर, सामने आई होने वाली भाभी की कहानी
Patna SSP with the offender caught

पटना. बड़े भाई को शक था कि जिस लड़की से उसकी शादी तय हुई है उससे उसका छोटा भाई प्यार करता है। इसी वजह से उसने शादी करने से मना कर दिया। इधर छोटे ने भी बड़े भाई से कहा कि उसका उस लड़की से कोई चक्कर नहीं है। परंतु बड़े भाई ने शादी तोड़ दी। अंततः गुस्से में छोटे भाई ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर दो बड़े भाईयों की हत्या कर दी। जानें क्या है पूरा मामला...

- अभिषेक और सागर की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने दोनों के छोटे भाई अमित सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अमित को हत्या का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।

- 24 नवंबर को गांधी मैदान थाने के जमालरोड में एक साथ रहने वाले दो सगे भाईयों की हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने हत्या के बाद उन दोनों के प्राइवेट पार्टस् को भी काट दिए थे।

- पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में ही हत्या का कारण लड़की को बताया था। जांच जैसे जैसे आगे बढ़ा पूरा मामला परत दर परत खुलता चला गया। पुलिस की माने तो यह पूरा मामला अवैध संबंध और संपत्ती विवाद से जुड़ा है।

होने वाली भाभी से थे अवैध संबंध

- पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिषेक की सितबंर में शादी तय हुई थी। जिस लड़की से अभिषेक की शादी तय हुई थी कहा जा रहा है कि उससे अभिषेक के सबसे छोटे भाई की अवैध संबंध थे।

- अभिषेक को जब इस बात की भनक लगी तो वो भड़क गया और शादी करने से इंकार कर दिया था। इसको लेकर घर में पिछले कई दिनों से घर में विवाद चल रहा था।

- पुलिस सूत्रों के अनुसार इसको लेकर ही घर में दो दफा पंचायती भी हुई थी। लेकिन अभिषेक उस लड़की से शादी करने को तैयार नहीं था।

- सागर अभिषेक का छोटा भाई था। इन दोनों के बीच भी अच्छी जुगलबंदी थी। इस कारण सागर अक्सर अभिषेक का साथ लिया करता था।

- अभिषेक की शादी वाले फैसले में भी सागर अभिषेक के साथ ही था। इस कारण ही इनका छोटा भाई सागर से नाराज रहा करता था। पुलिस का मानना है कि सागर की हत्या के पीछे भी संभवतः यही कारण रहा है।

इसलिए काटा प्राइवेट पार्ट

पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों के प्राइवेट पार्ट इसलिए काट दिया था कि हत्या कि वजह अवैध संबंध लगे।