आयुक्त बाड़मेर की अनूठी ठोस पहल*
बायोमेट्रिक हाज़री होगी सफाईकर्मियों और जिमेदार की।।
बाड़मेर करीब डेढ़ दशक बाद बाड़मेर शहर को मास्टर प्लान की सौगात दिलाने वाले ऊर्जावान आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई बाड़मेर द्वार शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर थिस योजना पे अपना होम वर्क पूरा कर अम्ल में ला रहे हैं। अक्सर वार्डो में जिमेदार की मिलीभगत से वार्डो में सफाईकर्मियों के नही आने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।।जिसका स्थायी समाधान आयुक्त ने निकलते हुए शहर के समस्त वार्डो में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की जायेगी जिसमे सफाईकर्मियों और जिम्मेदार की दो पारियों की हाज़री होगी।।आयुक्त के इस नवाचार से शहर के वार्डो की स्थति सफाई में सुधरने की संभावना हैं।।घर घर कचरा संग्रह के लिए दस् टैक्सियों की व्यवस्था कर ली गयी हैं। नगर परिषद बुरे वक्त से बाहर निकलने में सफल हो रहा हैं।।आयुक्त द्वारा बाड़मेर शहर का विकास विधिवत प्लान बनाकर करने की योजना से शहर विकसा की और अग्रसर होगा।।BNT
बायोमेट्रिक हाज़री होगी सफाईकर्मियों और जिमेदार की।।
बाड़मेर करीब डेढ़ दशक बाद बाड़मेर शहर को मास्टर प्लान की सौगात दिलाने वाले ऊर्जावान आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई बाड़मेर द्वार शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर थिस योजना पे अपना होम वर्क पूरा कर अम्ल में ला रहे हैं। अक्सर वार्डो में जिमेदार की मिलीभगत से वार्डो में सफाईकर्मियों के नही आने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।।जिसका स्थायी समाधान आयुक्त ने निकलते हुए शहर के समस्त वार्डो में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की जायेगी जिसमे सफाईकर्मियों और जिम्मेदार की दो पारियों की हाज़री होगी।।आयुक्त के इस नवाचार से शहर के वार्डो की स्थति सफाई में सुधरने की संभावना हैं।।घर घर कचरा संग्रह के लिए दस् टैक्सियों की व्यवस्था कर ली गयी हैं। नगर परिषद बुरे वक्त से बाहर निकलने में सफल हो रहा हैं।।आयुक्त द्वारा बाड़मेर शहर का विकास विधिवत प्लान बनाकर करने की योजना से शहर विकसा की और अग्रसर होगा।।BNT