गुरुवार, 12 मई 2016

रायपुर।रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने कर डाला मां से दुष्कर्म, गिरफ्तार



रायपुर।रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने कर डाला मां से दुष्कर्म, गिरफ्तार
रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने कर डाला मां से दुष्कर्म, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के धोरेघाट गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक मानसिक रोगी बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना गुरुवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। यूं तो घटना के घंटे भर बाद ही मां ने दाढ़ी थाने जाकर बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, पर पीडि़ता का डॉक्टरी मुलाहिजा शुक्रवार को बेमेतरा अस्पताल में करवाया गया।

बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाने के प्रभारी मुकेश चंद्रवंशी के मुताबिक, आरोपी 40 वर्षीय हेमलाल आडिले अपनी मां के साथ रहता है। आरोपी के पिता धनीराम आडिले की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। आरोपी शादीशुदा और मानसिक रोगी है, लेकिन उसकी पत्नी साथ में नहीं रहती है।

पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

नई दिल्ली।पड़ोसी कर रहा था परेशान, इंतहा होने पर युवती ने किया SUICIDE



नई दिल्ली।पड़ोसी कर रहा था परेशान, इंतहा होने पर युवती ने किया SUICIDE


दक्षिण दिल्ली में एक युवती के एक युवक से पीछा करने और परेशान करने के चलते खुदखुशी करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम को किशनगढ़ इलाके में हुई। सामने आया है कि ख़ुदकुशी करने वाली युवती को उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले कुछ दिनों से पीछा कर उसे लगातार परेशान कर रहा था। मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय आरती के तौर पर हुई है।
पड़ोसी कर रहा था परेशान, इंतहा होने पर युवती ने किया SUICIDE





पुलिस को दिए बयान में मृतिका आरती की बहन पूजा ने ये खुलासा किया है। पूजा ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला नीरज नाम का युवक पिछले कुछ दिनों से आरती का पीछा कर रहा था जिससे वो बेहद परेशान चल रही थी। पूजा के मुताबिक़ नीरज ने आरती पर मंगलवार को हमला तक कर दिया था।







उधर, पुलिस ने आरती के सुसाइड मामले को दर्ज़ करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी दक्षिण ईश्वर सिंह ने कहा, ''फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है। हमें घटना स्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।''







आरती की बहन पूजा के मुताबिक़ आरती ने नीरज की ओर से लगातार परेशान किये जाने की बात उसे पहले ही बता दी थी। पूजा ने कहा, '' आरती ने मुझे बताया था कि नीरज उसे पिछले चार दिन से कुछ ज़्यादा ही परेशान कर रहा है। नीरज ने मंगलवार को उसके साथ मारपीट भी की। ''







पूजा ने कहा, ''इस बारे में मैंने अपनी मां को भी बताया था। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। यही नहीं मैंने खुद नीरज के घर जाकर उसे आरती को बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही थी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।''







पूजा के मुताबिक़, '' मैंने नीरज के घरवालों से भी इस मामले को सुलझाने के लिए कहा था। लेकिन जब तक यह बात आगे बढ़ती तब तक मेरी बहन ने अपनी जीवन लीला ख़त्म कर ली।''







ख़ुदकुशी के इस मामले में वसंत कुंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 323 और 354 D के तहत मामला दर्ज़ किया है।







आरती अपनी दो बहनों के साथ किशनगढ़ में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वो अपने परिजनों के साथ यहां किराए के एक मकान में रह रही थी।

ब्यावर एेसे मजबूत होंगे कमजोर स्टूडेंट्स को, स्पेशल टीचर्स करेंगे तैयार

ब्यावर एेसे मजबूत होंगे कमजोर स्टूडेंट्स को, स्पेशल टीचर्स करेंगे तैयार
एेसे मजबूत होंगे कमजोर स्टूडेंट्स को, स्पेशल टीचर्स करेंगे तैयार
शिक्षा विभाग राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पहली से पाचवीं तक के विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने पर जोर देने में लग गया है। इसके लिए विभाग ने एसआईक्यूई (स्टेट इनिशिएटिव ऑफ क्वालिटी एज्युकेशन) योजना के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। इसके लिए पहले मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। यह मास्टर ट्रेनर ब्लॉक के प्रारम्भिक शिक्षा में पढऩे वाले बच्चों की नींव कैसे मजबूत हो इसके लिए हर तरह के तरीको से शिक्षकों को तैयार किया जाएगा।
शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग
एसआईक्यूई योजना के तहत ब्लॉक के 731 शिक्षकों को एडवांस क्वालिटी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि कमजोर बच्चों को होशियार बच्चों के साथ कैसे पढ़ाया जाए। प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर रहेगा। इसमें हर एक पखवाड़े की अध्ययन योजना बनाकर कमजोर व होशियार छात्रों का पांचों विषय का अलग-अलग रिकार्ड रख कमजोर छात्रों को मुख्यधारा में लाना उद्देश्य रहेगा।
ऐसे रहेगा रिकॉर्ड अपडेट
इसमें पहली से पांचवी तक के छात्रों का पोर्ट फोलियो बनाया जाएगा। जहां छात्र क्या सीख रहा है, जो सिखा रहा है, उसके बारे में टिप्पणी की जाएगी। वहीं बच्चों में कितना सुधार हुआ है। इसके अलावा चेक लिस्ट, वार्षिक अभिलेख, अध्यापक की डायरी भी तैयार की जाएगी। शिक्षकों की सहायता के लिए एक शोध पुस्तिका होगी। इसकी सहायता से शिक्षक को यह पता चलेगा कि कमजोर बच्चों को कैसे व क्या पढ़ाया जाए।
160 मास्टर ट्रेनरों को किया जा रहा तैयार
एसआईक्यूई के तहत मास्टर ट्रेनरों को एडवांस क्वालिटी एज्यूकेशन का प्रशिक्षण 9 से 14 मई तक डाइट मसूदा में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले के 160 व जवाजा ब्लॉक के लिए 20 मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया जा रहा है। यह आगामी समय में होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को दक्ष करेंगे।
चार चरणों में होगा शिविर
जवाजा ब्लॉक में कुल 279 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 149 व 130 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय है। इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले 731 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर चार चरणों मेंं होगा। प्रथम चरण 23 से 28 मई तक जिसमें 179 शिक्षक शामिल होंगे।
द्वितीय चरण 30 मई से 4 जून तक इसके लिए 192 शिक्षक पंजीकृत किए गए हैं। तृतीय चरण 6 से 11 जून तक होगा। इसके लिए 184 शिक्षकों को पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार चौथा चरण 13 से 18 जून तक चलेगा। इसमें 176 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
इनका कहना है...
प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए सीसीई की तर्ज पर एसआईक्यूई चलाया गया है। इसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के कमजोर छात्रों का स्तर सुधारना मुख्य उद्देश्य है। इसी के अनुसार प्राइमरी कक्षाओं में अध्ययन कराया जाएगा।
-मदन सिंह, आरपी, जवाजा ब्लॉक

अजमेर/ नसीराबाद।दौड़ा बिजली का करन्ट..सीएमओ ने किया 4 इंजीनियर्स को सस्पेंड



अजमेर/ नसीराबाद।दौड़ा बिजली का करन्ट..सीएमओ ने किया 4 इंजीनियर्स को सस्पेंड

दौड़ा बिजली का करन्ट..सीएमओ ने किया 4 इंजीनियर्स को सस्पेंड
अजमेर डिस्कॉम के नसीराबाद सब-डिवीजन से जुड़े बिठूर गांव में उच्चाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना 6 से 7 घंटे का शटडाउन लेना चार विद्युत अभियंताओं को भारी पड़ गया। मामले में अजमेर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता जे.एस.मांजू, नसीराबाद के अधिशासी अभियंता आर.एल.खटीक, नसीराबाद के सहायक अभियंता मुकेश जैन तथा कनिष्ठ अभियंता मनोज मीना को निलम्बित कर दिया गया है।

नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो दिन पहले बिठूर आई मुख्यमंत्री को शिकायत दी थी कि 24 घंटे में से मात्र 8 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। इस पर डिस्कॉम के इंजीनियरों ने तर्क दिया कि भीमपुरा सब-डिवीजन में 46 प्रतिशत बिजली की छीजत है। इसके कारण पिछले 2-3 महीने से यह व्यवस्था लागू कर रखी है।

इस पर डिस्कॉम अधिकारियों को छीजत में कमी लाने और 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश दिए। इसके बावजूद विभाग ने 6-7 घंटे का शटडाउन ले लिया गया। इस पर विद्युत निगम के सचिव (प्रशासन) राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सीएमओ आदेशों की अवहेलना मानते हुए देर रात एक आदेश जारी कर 4 अभियंताओं को निलम्बित कर उनका मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (ओ एंड एम) भीलवाड़ा कर दिया है।

एमडी व कलक्टर पहुंचे बिठूर

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डी. के. शर्मा बिठूर पहुंच गए। उन्होंने वहां पर डिस्कॉम के अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाद में कलक्टर गौरव गोयल भी गांव पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आश्वस्त किया कि बिजली चोरी में कमी लाने पर बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से दी जाएगी।

इन्हें किया पदस्थापित

नसीराबाद में अधिशासी अभियंता के पद पर किशनगढ़ से वी.एस.सोनी को लगाया गया है। किशनगढ़ से नसीराबाद सहायक अभियंता पद पर एस.के.बंसल को एवं रीको किशनगढ़ से नसीराबाद में कनिष्ठ अभियंता के पद पर गौरव अकोडिया को लगाया गया है। अजमेर जिला सर्किल के अधीक्षण अभियंता के पद पर अभी तक किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है।

फूट पड़ी रुलाई

बिठूर प्रकरण में एईएन मुकेश जैन की निलम्बित किए जाने की जानकारी मिलते ही रुलाई फूट पड़ी। वह नसीराबाद सब-डिवीजन कार्यालय में बैठे रहे। उन्होंने लोगों को बताया कि गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। यही हालत अन्य अभियंताओं की भी थी। वह भी दिनभर चुपचाप अपने कमरों में बैठे रहे।

पहली बार एक साथ निलम्बित

डिस्कॉम में दिनभर कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता को एक साथ निलम्बित किया जाना चर्चा का विषय बना रहा। संभवत: यह पहली बार है कि कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक को निलम्बित किया गया है। अजमेर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता के पास अधीक्षण अभियंता (सर्तकता) का चार्ज भी है।

अजमेर देहशोषण, झूठी शादी, ब्लैकमेल और ना जाने क्या-क्या, पूरा मामले जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अजमेर देहशोषण, झूठी शादी, ब्लैकमेल और ना जाने क्या-क्या, पूरा मामले जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
देहशोषण, झूठी शादी, ब्लैकमेल और ना जाने क्या-क्या, पूरा मामले जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल में चार साल तक पाली के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा का देहशोषण व अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने शादी और नौकरी लगने के नाम पर देहशोषण के बाद भी चुप्पी साधे रखी लेकिन विवाह के बाद आरोपित ने दुबारा परेशान करना शुरू कर दिया। पति ने साथ दिया तो पीडि़ता ने उसके खिलाफ बुधवार को कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार केकड़ी निवासी पीडि़ता ने शिकायत दी कि 2008 से 2011 तक पाली के नर्सिंग कॉलेज में अध्ययन के दौरान जोधपुर मथानिया निवासी नारायण जोशी से उसकी मित्रता हुई। जोशी ने उसको शादी का झांसा देकर चार साल तक देहशोषण किया। वह अक्सर पाली से अजमेर आने के दौरान उसके साथ आता। वह आगरा गेट क्षेत्र में होटल मालवा में कमरा किराये पर लेकर रहता।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जोशी चार साल में 30 से 35 मर्तबा होटल में उसके साथ ठहरा और अवैध संबंध बनाए। आरोपित हमेशा उसे शादी के सब्जबाग दिखाता रहा। उसको माउंट आबू व उदयपुर सहित कई स्थानों पर घुमाया। दोनों की आखिरी मुलाकात वर्ष 2014 में होटल मालवा में ही हुई। यहां आरोपित ने अपने मोबाइल फोन में उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची। उसके आधार पर आरोपित उससे रुपए की मांग और अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।
मंदिरों में रचाई शादी
पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि आरोपित ने चार साल में कई मंदिरों में उससे शादी की। इस दरमियान आरोपित ने उसका गर्भपात भी करवाया। जब उसने 2014 में रजिस्टर्ड शादी का दबाव बनाया तो उसने नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कही। उसने राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग में पहचान का हवाला देते हुए नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद आरोपित ने गुपचुप तरीके से अपने परिवार की रजामंदी पर अन्य युवती से शादी रचा ली। शादी के बाद उसने रकम मांगी तो आरोपित ने लौटाने से इन्कार कर दिया।
फिर करने लगा परेशान
पीडि़ता ने बताया कि रकम नहीं लौटाने पर वह चुप्पी साध कर बैठ गई। आरोपित उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर प्रताडि़त करने लगा। आरोपित ने पीडि़ता के एटीएम कार्ड के जरिए करीब 2 से ढाई लाख रुपए निकाल लिए। फरवरी में उसकी शादी होने के बाद आरोपित उस पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा।
आईजी के समक्ष लगाई गुहार
पीडि़ता ने बुधवार पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज मालिनी अग्रवाल को अपनी पीड़ा सुनाई। अग्रवाल ने पीडि़ता की पीड़ा सुनने के बाद कोतवाली थाना पुलिस को प्रकरण दर्जकर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार रात प्रकरण दर्जकर लिया। पुलिस ने पीडि़ता जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल करवाया।

बाड़मेर।टाउन वैण्डिग कमेटी के सदस्य निर्विरोध धोषित



बाड़मेर।टाउन वैण्डिग कमेटी के सदस्य निर्विरोध धोषित
बाड़मेर। दीनदायल अन्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद् बाड़मेर के अन्तर्गत घटक के तहत जिला स्तरीय टाऊन वेण्डिंग कमेटी के गठन के अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स मे से दो पुरूष एवं एक महिला स्ट्रीट वेण्डर्स का चयन चुनाव के द्वारा किया जाना था। जिसमें तीनों सदस्य निर्विरोध निर्वाचित स्वरूप वासू, मानाराम, व श्रीमती गेनी देवी को घोषित किया गया। इसके तहत समस्त बाड़मेर स्ट्रीट वैण्डर्स यूनियन की तरफ से नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक तथा सभी स्ट्रीट वैण्डर्स का आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नव-निर्वाचित सदस्य हमेशा स्ट्रीट वैण्डर्स के हित मे कार्य करेगें तथा तीनों निर्विरोध सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र श्री ओ0पी0 बिश्नोई निर्वाचन अधिकारी टाउन वैण्डिंग कमेटी सदस्य चुनाव (अपर मजिस्ट्रेट) बाड़मेर द्वारा देकर निर्वाचित घोषित किया गया।                                   -0-



बाडमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया



बाडमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया
बाडमेर, 12 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बुधवार को सरहदी क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राइजेप के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ थे।

बिश्नोई ने बुधवार को करीम का पार, सज्जन का पार, भीण्डे का पार, बूठिया सहित रामसर तहसील के सरहदी क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भीषण गर्मी के मद्दे नजर नियमित तथा सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए ताकि अन्तिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति की जा सकें। भ्रमण के दौरान उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में बेरीयों में पानी की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने रामसर तहसील की बूठीया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल की। इस दौरान बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, सडक सहित विभिन्न समस्याएं चैपाल में प्रस्तुत की। उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बांगली से चाडवा तख्तावा, निम्बडी फांटा से झेलून, चाडवा तख्तावा से वीरम का पार क्षतिग्रस्त सडकों को एक माह में दुरस्त करने के निर्देश दिए।

रात्रि चैपाल में बिश्नोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित रहे पात्र लोगों के संबंध में विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता को ढीले विद्युत तार तथा टेडे हुए विद्युत खम्भो को दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल लाईनों पर अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए।

रात्रि चैपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ग्रामीण स्वच्छता योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओें की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सक्रिय होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। साथ ही उन्होने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार शिविरों में अधिकाधिक संख्या में अपने राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित कराने को कहा।

-0-

बाड़मेर राषन डीलर बतायेंगे बीएसबीवाई में ऐसे मिलेगा निषुल्क उपचार



बाड़मेर राषन डीलर बतायेंगे बीएसबीवाई में ऐसे मिलेगा निषुल्क उपचार
बाड़मेर, 12 मई। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी को सरकारी व

निजी अस्पताल में निषुल्क उपचार की जानकारी अब राषनडीलर आमजन को देंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने

बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रचार के लिये जिले के

सभी राषन डीलर को पम्पलेट वितरित किये गये है। जिले में करीब एक लाख से

अधिक पम्पलेट का वितरण किया जायेगा। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में

राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों की सूची खाद्य एवं

नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से बेवसाइड पर अपलोड की गई हैं।

आउटडोर में रोगी पंजीयन पर्ची के साथ मिलेगा पम्पलेट

बीएसबीवाई योजना में लाभार्थी को निषुल्क उपचार का लाभ पात्र लोगों को

मिल सकें। इसके लिये जिला अस्पताल में आउटडोर में रोगी पंजीयन पर्ची के

साथ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का पम्पलेट दिया जायेगा। योजना में

चिन्हित प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर सामान्य बीमारी पर

30 हजार रूपये तथा 3 लाख रूपये का निषुल्क उपचार मिल सकेगा।

आषा संवाद आज, चिकित्सा मंत्री करेंगे चर्चा

बाड़मेर, 12 मई। आषा सहयोगिनी से सीधा संवाद स्थापित करने के लिये

शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ दोपहर

ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक विडियो काॅफ्रेसिंग के जरिये चर्चा करेंगे।

जिला आषा समन्वयक श्री राकेष भाटी ने बताया कि आषा संवाद में एनएचएम के

मिषन निदेषक श्री नवीन जैन भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में

बतायेंगे। आशा संवाद में सभी आशाओं को आशा डायरी के साथ ऐप्रीन पहन पर

पहुंचना अनिवार्य है तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी वाले

पम्पलेट तथा राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड के प्रारूप पत्र भी लाना अनिवार्य

है।

---

राजस्व, उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी राज्य मंत्री चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को



राजस्व, उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी राज्य मंत्री चौधरी  की अध्यक्षता में शुक्रवार को
जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का अयोजन

जैसलमेर , 12 मई। माननीय राज्य मंत्री, राजस्व/उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 13 मई शुक्रवार को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के संबंध में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण की एक महत्वपूर्ण बैठक लेगें।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे अपने-अपने विभागीय प्रगति के साथ इस बैठक में नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

‘---000---



भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार

कल्याण अधिनियम के तहत उपकर निष्चित समयावधि में जमा करावें




जैसलमेर, 12 मई/ भवन एवं अन्य संनिर्माण क्षेत्र से संबंधित कार्य के सम्बन्ध में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम 1996 के अन्तर्गत निर्माण कार्य पर नियमानुसार एक प्रतिषत की दर से उपकर जमा किए जाने का प्रावधान रखा गया है।

श्रम कल्याण अधिकारी एवं उपकर निर्धारण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस अधिनियम की धारा -4 सपठित नियम 6 के अनुसार प्रत्येक नियोजक/ठेकेदार के कार्य आरंभ करने के 30 दिवस में प्रारुप-1 में निर्माण की लागत और उपकर के भुगतान के संबंध में विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

श्री चारण ने बताया कि जिन नियोजकों ने प्रारुप-1 में वांछित सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई हैं वे नियोजक सात दिवस में श्रम कल्याण कार्यालय म्याजलार रोड़ जैसलमेर में सूचनाएं उपलब्ध करावें अन्यथा उपकर अधिनियम 1996 की धारा -5 एवं उपकर नियम 1998 की धारा-7 के अनुसार उपकर निर्धारण की कार्यवाही कर दी जाएगी। उपकर राषि का देरी से भुगतान करने एवं भुगतान नहीं करने की स्थिति में उपकर अधिनियम 1996 के तहत राषि पर 2 प्रतिषत मासिक ब्याज एवं उपकर राषि के बराबर शास्ति अधिरोपित भी किए जाने के प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियोजक कार्यालय में उपस्थित होकर फॅार्म 1 में निर्मित किए गये काॅम्पलेक्स से संबंधित सूचनाएं ,भवन/अन्य/ निर्माण कार्य का लेट-आउट, कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण मय दस्तावेज प्रस्तुत किया जाना सुनिष्चित करें। गौरतलब हैं कि सूचनाएं निष्चित समयावधि में उपलब्ध नहीं करवाने की स्थिति में उपकर अधिनियम के तहत वसूली एवं दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000---

झालावाड़ सफलता की कहानी 28 साल पहले मृत घोषित व्यक्ति राजस्व लोक अदालत में जी उठा!



जिले में आज चार पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 12 मई। 13 मई शुक्रवार को झालावाड़ जिले में चार ग्राम पंचायतों में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में रूण्डलाव, उपखण्ड मनोहरथाना में बड़बड़, उपखण्ड खानपुर में बैसार तथा उपखण्ड भवानीमण्डी में पगारिया ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में मंगलवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 558 प्रकरण निर्णित

झालावाड़ 12 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में बुधवार 11 मई को 558 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में 1, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 297, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 98, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड़ में 111, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 51 प्रकरण निर्णित किये गये।

---00---

सफलता की कहानी

28 साल पहले मृत घोषित व्यक्ति राजस्व लोक अदालत में जी उठा!


किस्मत भी क्या-क्या रंग दिखाती है। जिन्हें कागजों ने मृत घोषित कर रखा हो वे बरसों तक इस धरती पर जीवित ही घूमते रहते हैं और न्याय पाने के लिये लड़ते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया झालावाड़ जिले में घटित हुआ। गोविन्दपुरा ग्राम पंचायत के धतुरियाकला गांव का 65 वर्षीय कालूलाल मेघवाल राजस्व रिकॉर्ड में 20 मई 1988 को मृतक के रूप में दर्ज किया गया और उसके नाम की जमीन दूसरों के नाम चढाई गई। 28 साल तक कालूलाल राजस्व रिकॉर्ड में मृत रहा। वह जगह-जगह अपने जीवित होने की गुहार लगाता रहा लेकिन प्रतिवादियों ने ऐसा विचित्र जाल रचा कि कालूलाल उसे चाह कर भी काट नहीं सका। कालूलाल ने उपखण्ड न्यायालय में भी वाद प्रस्तुत किया किंतु प्रतिवादियों ने प्रकरण को तरह-तरह के उपाय करके सुलझने ही नहीं दिया।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर जिले में 9 मई से आयोजित किये जा रहे न्याय आपके द्वार अभियान 2016 के तहत 10 मई को ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। उपखण्ड न्यायालय पिड़ावा द्वारा कालूलाल तथा प्रतिवादी पक्ष को इस प्रकरण में सुनवाई हेतु बुलाया गया। दोनों पक्षों को पूर्व सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों के माध्यम से समझाया गया तथा पुराने राजस्व रिकॉर्ड की सावधानी पूर्वक तरीके से जांच की गई। ग्रामवासियों से भी प्रकरण के सम्बन्ध में वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। अंत में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीणा ने न्यायालय का निर्णय सुनाया तथा 20 मई 1988 को दर्ज किये गये गलत नामांतरण को खारिज करते हुए कालूलाल को राजस्व रिकॉर्ड में स्थापित किया। कालूलाल ने भरे गले से न्यायालय और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज मेरा फिर से जन्म हुआ है।


सफलता की कहानी

सिंचाई जल का 2 साल पुराना विवाद सुलझा

राजस्व लोक अदालत अभियान ग्राम पंचायत पाड़लिया में ग्राम अरनिया की खसरा नम्बर 674 रकबा 7.15 बीघा, 675 रकबा 0.03, 677 रकबा 2.10 बीघा में सहखातेदारों के मध्य कब्जे एवं सिंचाई के पानी के रास्ते को लेकर गत 10 वर्षों से झगड़ा चल रहा था तथा 2 वर्षों से न्यायालय उपखण्ड गंगधार में लम्बित चल रहा था। आज गुरूवार 12 मई को केम्प में वादीगण रणवीर सिंह, शोभागसिंह पिता किशनसिंह तथा प्रतिवादीगण सरूप पिता भुवान वगैराह उपस्थित हुए। कब्जे का विवाद तथा पानी के रास्ते का विवाद सुलझाने के लिए लोक अदालत की भावना से समझाईश की गई तो दोनों पक्ष राजीनामा करने को तैयार हुए। मौके पर ही दोनों पक्षों में अपने अपने हिस्से की भूमि में एक दूसरे के कब्जे में दखलअंदाजी नहीं करने तथा पानी के रास्ते में व्यवधान उत्पन्न नहीं करने बाबत् राजीनाम हस्ताक्षरित कर दिया। न्यायालय द्वारा राजीनामें के अनुसार स्थाई निषेधाज्ञा जारी कर दी गई तथा दोनों पक्षों को पाबन्द कर दिया गया। इस प्रकार दोनों पक्षों ने पुराना विवाद निपटने से राहत की सांस ली।

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता

जालोर सम्पर्क समाधान के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करनें के निर्देश



जालोर सम्पर्क समाधान के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करनें के निर्देश

जालोर 12 मई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय शिविर में 15 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुना तथा जिले की अन्य सम्बन्धित पंचायत समिति मुख्यालयों पर उपस्थित अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए प्रकरणों के उचित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में 15 व्यक्तियों ने अपनी समस्यायें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए सम्बन्धित पंचायत समितियों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें शिविर में अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क समाधान में दर्ज होने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण बिन्दुवार करें तथा उसकी जानकारी तत्काल भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। शिविर में सम्पर्क समाधान से सम्बन्धित पुराने प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी व सैयद अली सैयद सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---


जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित बैठक में सतर्कता समिति में 5 प्रकरणों का निपटारा
जालोर 12 मई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 11 मामलों पर विस्तार से समीक्षा के दौरान 5 प्रकरणों का निपटारा किया गया। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सतर्कता समिति में दर्ज होने वाले प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान करने के साथ ही उसकी पालना रिपोर्ट भिजवाने में किसी भी प्रकार का विलम्ब नही करें। बैठक में समीक्षा के दौरान 11 मामलों पर चर्चा के बाद 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें आहोर विकास अधिकारी से सम्बन्धित 2 प्रकरण तथा नगर परिषद जालोर, उपखण्ड अधिकारी भीनमाल एवं विकास अधिकारी जालोर से सम्बन्धित 1-1 प्रकरण का निपटारा किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभ्भिक सैयद अली सैयद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थें।

----000---

जालोर नगर परिषद में पंजीकृत पथ विक्रेताओ का निर्विरोध निर्वाचन

जालोर 12 मई - राज्य सरकार के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी द्वारा स्थानीय नगर परिषद में पंजीकृत पथ विक्रेता प्रतिनिधियों के निर्वाचन की प्रक्रिया के उपरान्त 3 प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एस.यू.एस.वी. घटक के अन्तर्गत स्थानीय जालोर नगर परिषद के सभा भवन में पंजीकृत पथ विक्रेता प्रतिनिधियों( स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधि) के 3 पदों के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने प्रातः 8.00 बजे राजस्थान स्ट्रीट वेंडरस नियम 2016 के तहत निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत रूप प्रारभ्भ की तथा निर्धारित समय 11.00 बजे तक तीन प्रतिनिधियों के ही आवेदन प्राप्त होने पर उन्हें निर्विरोध घोषित किया गया। उन्होनें बताया कि निर्विरोध प्रतिनिधियों में घेवरचंद पुत्रा छोगा लाल, गोविन्द राम पुत्रा गणेशजी तथा श्रीमती सीमा देवी पत्नी सुरेश कुमार का निर्वाचन होने के उपरान्त उन्हें नियमानुसार शपथ ग्रहण करवाई गई।

---000---

50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 12 मई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सांचैर तहसील क्षेत्रा के 1 व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के बावरला ग्राम निवासी नरपत सिंह पुत्रा विरधसिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष की गत 28 नवम्बर, 2015 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया सांचैर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक की पत्नी श्रीमती गुलाब कंवर को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

जैसलमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग



जैसलमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने परिवादियों के भाव-अभियोग

संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देष



जैसलमेर, 13 मई/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई जिसमें उन्होंने परिवादियों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर उन्हें निस्तारण करने के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ,उपखण्ड अधिकारी जयसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज. सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस से जितने भी पुराने प्रकरण हैं उनका निस्तारण तत्काल ही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकौष्ठ से प्रेषित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर उनके वहां समस्याएं पेष करने वाले प्रार्थना-पत्रों पर राज. संपर्क पोर्टल में अवष्य ही दर्ज करें एवं संबंधित व्यक्ति को पावती रसीद प्रदान करें। उन्होंने विभागवार बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं त्वरित गति से प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष जैसलमेर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 22 व वार्ड संख्या 33 के वाषिन्दों ने पानी की सप्लाई नहीं होने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देष दिए कि पानी की आपूर्ति सुचारु करावें। इसी प्रकार बड़ाबाग के रमणलाल ने ग्रामपंचायत द्वारा खुदवाए गये नलकूप को चालू कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को नलकूप को विद्युत कनेक्षन करवा कर चालू करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान भोमसिंह भाटी ने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती पर किए गए अतिक्रमण हटाने , इकबालखां ने आवासीय पट्टा दिलाने , ग्रामपंचायत तेजरावा के वाषिंदों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने ,पेयजल की पाईप लाईन को दुरुस्थ कर जलापूर्ति सुचारु करवाने ,श्रीमती अनीता भाटिया ने गोपा चैक में दुकान के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने ,आलाराम कनोई ने आर्दष तालाब सोहनगई के कैचमेंट एरिए में हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए।

जिला कलक्टर ने तहसीलदार पोकरण को निर्देष दिये कि वे सांकड़ा में जो अतिक्रमण हैं उनको पूर्ण निष्पक्षता के साथ हटाने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा पेष की जाने वाली समस्याओं का निस्तारण समय पर करें वहीं उनके मोबाईल नम्बर को अटेन्ड कर संतौषजनक जवाब दें।

--000--

जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं

-जिला कलक्टर षर्मा




जैसलमेर, 13 मई/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव-अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने कहा कि इस उच्च स्तरीय फोर्म की उपादेयता तभी सिद्ध होती हैं जब परिवादी को समय पर राहत मिले। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ,उपखण्ड अधिकारी जयसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समिति में दर्ज 14 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के बाद 2 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने एक-एक प्रकरण की चर्चा करते हुए परिवादी रामेष्वरी देवी के मामले में नहर परियोजना के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे सात दिवस में परिवादी के पेंषन स्वीकृति की कार्यवाही करावें। उन्होंने नगरपालिका के अभियंता को परिवादी अकलोदेवी , रमणसिंह ,श्रीमती संतौष के मामले में अगली बैठक से पूर्व आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होनंें परिवादी नरपतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को सिवाय चक भूमि पर खसरा नम्बर 19 पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी डाॅ. राजकुमार मेहता के यात्रा भत्ता का भ्ुागतान सात दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कराने के निर्देष दिये।

समिति में परिवादी व्यास दवे के बकाया भुगतान के मामले में जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि दवे को बकाया भुगतान कर दिया है। यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया है। इसी प्रकार निहालाराम भील के मामले में आगौर में किसी प्रकार का पानी रोके जाने की वस्तुस्थिति होने पर समिति स्तर से यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया है।


जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति में जो भी प्रकरण दर्ज होते है उनको एक सप्ताह के अंतर्गत संबंधित विभागों को सूचित कर दें ताकि वे प्रकरण के संबंध में पालना रिपोर्ट समय पर बैठक में पेष कर सकें। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में एक-एक प्रकरण का पठन किया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी पालना रिपोर्ट के संबंध में अवगत कराया।

--000--

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर
प्रभारी मंत्री राजस्व लोक अदालत अभियान सोनू एवं डिडाणिया में षिविर का करेगें अवलोकन

जैसलमेर, 13 मई/जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व ,उपनिवेषन ,पुर्नवास एवं देवस्थान श्री अमराराम चैधरी एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर जिले के दौरे पर शुक्रवार ,13 मई को आ रहे हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चैधरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ग्रामपंचायत सोनू में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार -2016 कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कैम्प का निरीक्षण करेगें। प्रभारी मंत्री यहां से प्रस्थान कर पोकरण उपखण्ड क्षेत्र में ग्रामपंचायत डिडाणिया में आयोजित लोक अदालत षिविर का अपरान्ह 4 बजे निरीक्षण करेगें। वे वहां से राजकीय वाहन द्वारा बालोतरा के लिए प्रस्थान करेगें।

बाड़मेर गडरारोड़ मंे संग्रहित होगा 304 लाख लीटर बारिश का पानी



बाड़मेर गडरारोड़ मंे संग्रहित होगा 304 लाख लीटर बारिश का पानी
बाड़मेर, 12 मई। गडरारोड़ क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बनाए जा रहे टाकों एवं नाडियांे मंे 304 लाख लीटर बारिश का पानी संग्रहित हो सकेगा।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत मौजूदा समय मंे गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतांे के 19 गांवांे मंे 371 कार्य प्रस्तावित किए गए है। मुख्यमंत्री जल स्वावंलबन अभियान के तहत 308 वर्षा जल संग्रहण टांकांे, 49 खड़ीन, 10 खेत तलाई, 3 नाडी जीर्णाेद्वार कार्य एवं एक चारागाह विकास कार्य प्रस्तावित है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रस्तावित कार्याें का निर्माण प्रगति पर है। इनके पूर्ण होने पर इनमंे 304 लाख लीटर बारिश का पानी संग्रहित किया जा सकेगा। जो ग्रामीणांे एवं मवेशियांे के पेयजल के रूप मंे काम आएगा। उन्हांेने बताया कि गडरारोड़ क्षेत्र मंे 49 खड़ीनांे का निर्माण किया जा रहा है। इससे करीब 75 हैक्टेयर मंे बारिश के पानी से भूमि मंे नमी का संरक्षण होगा। इससे फसलांे की पैदावार मंे बढोतरी होगी।

बाड़मेर,गौशाला के लिए राहत सहायता की स्वीकृति



बाड़मेर,गौशाला के लिए राहत सहायता की स्वीकृति
बाड़मेर, 12 मई। अभाव संवत 2072 मंे खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर तिलवाड़ा की श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल मंे 403 पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिलवाड़ा मंे श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल मंे 266 बड़े एवं 137 छोटे पशुआंे के संरक्षण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 70 रूपए एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति दिन की दर से राहत सहायता देय होगी।

बाड़मेर,सीपीसीएसईए सदस्य गांधी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



बाड़मेर,सीपीसीएसईए सदस्य गांधी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर,12 मई। सीपीसीएसईए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक जैन समुदाय के अध्यक्ष ललित गांधी बालोतरा प्रवास के दौरान शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीपीसीएसईए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक जैन समुदाय के अध्यक्ष ललित गांधी शुक्रवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक नाकोड़ा मंदिर का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे प्रातः 10 से 12.30 बजे के मध्य आम सभा मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 2.30 बजे बालोतरा एवं शाम 5.30 बजे समदड़ी मंे आम सभा लेने का कार्यक्रम है।