गुरुवार, 12 मई 2016

बाड़मेर राषन डीलर बतायेंगे बीएसबीवाई में ऐसे मिलेगा निषुल्क उपचार



बाड़मेर राषन डीलर बतायेंगे बीएसबीवाई में ऐसे मिलेगा निषुल्क उपचार
बाड़मेर, 12 मई। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी को सरकारी व

निजी अस्पताल में निषुल्क उपचार की जानकारी अब राषनडीलर आमजन को देंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने

बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रचार के लिये जिले के

सभी राषन डीलर को पम्पलेट वितरित किये गये है। जिले में करीब एक लाख से

अधिक पम्पलेट का वितरण किया जायेगा। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में

राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों की सूची खाद्य एवं

नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से बेवसाइड पर अपलोड की गई हैं।

आउटडोर में रोगी पंजीयन पर्ची के साथ मिलेगा पम्पलेट

बीएसबीवाई योजना में लाभार्थी को निषुल्क उपचार का लाभ पात्र लोगों को

मिल सकें। इसके लिये जिला अस्पताल में आउटडोर में रोगी पंजीयन पर्ची के

साथ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का पम्पलेट दिया जायेगा। योजना में

चिन्हित प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर सामान्य बीमारी पर

30 हजार रूपये तथा 3 लाख रूपये का निषुल्क उपचार मिल सकेगा।

आषा संवाद आज, चिकित्सा मंत्री करेंगे चर्चा

बाड़मेर, 12 मई। आषा सहयोगिनी से सीधा संवाद स्थापित करने के लिये

शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ दोपहर

ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक विडियो काॅफ्रेसिंग के जरिये चर्चा करेंगे।

जिला आषा समन्वयक श्री राकेष भाटी ने बताया कि आषा संवाद में एनएचएम के

मिषन निदेषक श्री नवीन जैन भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में

बतायेंगे। आशा संवाद में सभी आशाओं को आशा डायरी के साथ ऐप्रीन पहन पर

पहुंचना अनिवार्य है तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी वाले

पम्पलेट तथा राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड के प्रारूप पत्र भी लाना अनिवार्य

है।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें