गुरुवार, 7 जनवरी 2016

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का दिल्‍ली में निधन


जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का दिल्‍ली में निधन
जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का दिल्‍ली में निधन

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का 79 वर्ष की उम्र में आज दिल्‍ली में निधन हो गया। उन्‍हें बीते 24 दिसंबर को फेफड़ों में संक्रमण के बाद एम्‍स में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर को श्रीनगर ले जाया जाएगा।

सईद दो बार जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम रहे। वर्ष 2002 में उन्‍होंने पहली बार जम्मू-कश्मीर के सीएम का पदभार संभाला था। वे 1989 से 1990 के बीच देश के गृह मंत्री भी रहे।

खबर है कि मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के निधन के बाद उनकी बेटी और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को राज्‍य के सीएम पद की कमान मिल सकती है। राज्‍य में पीडीपी के सहयोगी दल बीजेपी को भी इससेक कोई ऐतराज़ नहीं है।

राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट करते हुए सईद के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मुझे अभी-अभी मुफ़्ती साहब के निधन का दुखद समाचार मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं मुफ़्ती परिवार के साथ हैं। ये परिवार के लिए मुश्किल समय है। मैं और मेरे परिवार की संवेदनाएं उनके साथ हैं।'

बुधवार, 6 जनवरी 2016

बाड़मेर महिलाओ के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स जेप्स एकेड़मी का चयन

बाड़मेर  महिलाओ के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स  जेप्स एकेड़मी का चयन


बाड़मेर जिला में राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओ के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स के लिए एकमात्र जेप्स एकेड़मी हमीरपुरा बाड़मेर का चयन किया गया है।
कोर्स सौजन्य-महिला एवम् बाल विकास विभाग
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2016

जैसलमेर प्रेमी के साथ भागी लड़की दस्तयाब



जैसलमेर प्रेमी के साथ भागी लड़की दस्तयाब

रामदेवरा :- नाचना पुलिस ने बुधवार को प्रेमी के साथ घर से भागी लड़की को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं

___ लड़की को भागने वाला युवक मौके से भागने में सफल हो गया।

__पुलिस उसकी तलाश में लगी हैं।

___नाचना थानाधिकारी भंवर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उम्मेदपुरा (नया एटा )निवासी तगाराम ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी

__ मंगलवार रात्रि को भारेवाला सरहद के चक 25 swd से उसके पड़ोस में रहने वाला मदनराम मेघवाल उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले गया हैं।

___मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मदासर सरहद में लड़की को दस्तयाब कर लिया

___ वंही युवक मौके से भागने में कामयाब रहा।

___युवक की तलाश में पुलिस टीमें लगी है

जैसलमेर बस व मोटरसाइकल की भिङत मे एक की मोत



जैसलमेर बस व मोटरसाइकल की भिङत मे एक की मोत
बस व मोटरसाईकल की आमने सामने की भिङत मे एक युवक की मोत हो गई झिझनियाली थानाअधिकारी जगतसिह ने बताया कि झिझनियाली व कुङा सङक मार्ग पर जैसलमेर से हरसाणी जाने वाली बस आर जे 07 पी 3210 व सामने से मोटरसाइकल पर आ रहे युवक राजपालसिह पुत्र देवीसिह उम्र 20 वर्ष निवासी झिझनियाली बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाकर मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे राजपालसिह की मोके पर ही मोत हो गयी बस चालक मोके से फरार हो गया

अजमेर,से 10 वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

 

अजमेर,से 10 वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
अजमेर,/माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान वर्ष 2016 कि 10वी की परीक्षा 10 मार्च से प्रारंभ होकर 21 मार्च को होगी सम्पन। 10वी की परीक्षा का समय प्रातः 08.30 से11.45 तक रहेगा ।। परीक्षा कार्यक्रम। गरुवार,10मार्च2016-अंग्रेजी अनिवार्य(02) शनिवार,12मार्च2016-हिंदी अनिवार्य (01) सोमवार,14मार्च2016 गणित (09) बुधवार,16मार्च2016 तृतीय भाषा-संस्कृत(71).उर्दू(72).गुजराती(73).सिन्धी(74).पंजाबी(75).शुक्रवार,18मार्च2016-सामाजिक विज्ञान(08).सोमवार,21 मार्च2016-विज्ञान(07) इस प्रकार रहेगी।।

नागौर - आनन्दपाल सिंह के खास गुर्गे जीतेन्द्र चारण की परबतसर जेल मे हुई शिनाख्त परेड

नागौर - आनन्दपाल सिंह के खास गुर्गे जीतेन्द्र चारण की परबतसर जेल मे हुई शिनाख्त परेड

नागौर - आनन्दपाल सिंह के खास गुर्गे जीतेन्द्र चारण

की परबतसर जेल मे हुई शिनाख्त परेड

कुचामन पुलिस ने लिया 11 जनवरी तक रिमांड पर

पूछताछ मे कई वारदातो के खुलासे होने की उम्मीद




बीते दिनो अपने एक साथी जयेन्द्र के साथ हुआ था गिरफ्तार

जैसलमेर हमीरा सैन्य इलाके के पास पकड़ा,विक्षिप्त निकला

जैसलमेर हमीरा सैन्य इलाके के पास पकड़ा,विक्षिप्त निकला 

जैसलमेर हमीरा सैन्य इलाके के पास पकडे गए संदिगध को आज रिहा कर दिया गया। पूछताछ में पकडे गए मुबारक खान को मानसिक विक्षिप्त होना पाया गया। संदिग्ध मुबारक खान को सदर पुलिस ने हमीरा सैन्य इलाके के पास पकड़ा था जहाँ सुरक्षा एजेंसियों ने इससे गहन पूछताछ की थी, पूछताछ में मानसिक रूप से कमजोर पाया गया। जिसे आज मुबारक को आज उसके परिजनों को सोपा गया।

बाड़मेर-मां बेटी ने टांके में कूदकर की आत्महत्या

बाड़मेर-मां बेटी ने टांके में कूदकर की आत्महत्या 

मां बेटी ने टांके में कूदकर की आत्महत्या 
4 साल की बेटी को लेकर मां ने लगाई टांके में छलांग 
दोनों की मौके पर हुई मौत 
निम्बला ग्राम पचांयात की घटना 
शिव पुलिस पहुची मौके पर 
शवो को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में
पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला करवाया है दर्ज 
SHO धन्नापुरी ने दी जानकारी 

बाड़मेर यातायात पुलिस का कीर्तिमान ,इस वर्ष पन्द्र लाख का जुरमाना वसूला ,अब तक का सबसे ज्यादा


बाड़मेर यातायात पुलिस का कीर्तिमान ,इस वर्ष पन्द्र लाख का जुरमाना वसूला ,अब तक का सबसे ज्यादा


बाड़मेर बाड़मेर ने इस वर्ष नया कीर्तिमामं स्थापित करते हुए गत साल के मुकाबले पांच गुना ज्यादा जुरमाना वसूल किया व्ही दस हज़ार से अधिक चालान काटे जो पुलिस रिकॉर्ड में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा हैं ,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने अपने सहयोगी टीम के साथ बाड़मेर की जनता को यातायात नियमो की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करने के साथ सख्ती से हेलमेट अनिवार्यता लागू कराई ,वाही पुलिस महकमे को जुर्माने के रूप में बड़ी राशि भी उपलब्ध कराई ,


प्रभारी आनंद कुमार ने बताया की गत वर्ष यातायात पुलिस बाड़मेर द्वारा तीन हज़ार छ सत्ताईस चालान काटे गए इससे पुलिस विभाग को करीब तीन लाख उन्नीस हज़ार नौ सौ सत्तर रूपये की राशि जुर्माने के रूप में प्राप्त हुई ,वाही इस वर्ष पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार बाड़मेर यातायात पुलिस ने दस हज़ार सात सौ चौरानवे चालान काट चौदह लाख छिहत्तर हज़ार पचास रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की ,जो अब तक की सर्वाधिक राशि हैं उन्होंने बताया की काटे गए चलानो में पिच्यासी चलन एम वी एक्ट और छ सौ बावन पुलिस एक्ट में काटे गए शेष यातायात नियमो के उल्लंघन केतहत काटे गए ,उन्होंने बताया की इस साल यातायात अभियान सुचारू रूप से चला जिससे आम जन में हेलमेट के प्रति जागरूकता आई करीब सौ फीसदी लोग हेलमेट का उपयोग करने लगे ,उन्होंने बताया की यातायात कर्मियों की निष्ठां और कर्तव्य परायणता के चलते बाड़मेर यातायात पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई ,सहायक गोपाल सिंह कोटडिया का कार्य बेहद सराहनीय रहा उनकी मॉनिटरिंग ने यातायात नियमो को पालना में महत्ती भूमिका निभाई ,बाड़मेर यातायात पुलिस के लिए यह वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा ,

पीलीभीत।लड़की को किया किडनैप, पिता को भेजा गैंगरेप का वीडियो



पीलीभीत।लड़की को किया किडनैप, पिता को भेजा गैंगरेप का वीडियो


उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के सुनगढी क्षेत्र निवासी लापता युवती के साथ बलात्कार का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस के अनुसार सुनगढी निवासी एक युवती पिछले 23 नवंबर को पीलीभीत से बदायूं जा रही थी। इसी बीच, वह बरेली से लापता हो गई थी। उसके बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

जानकारी के मुताबिक युवती के पिता के मोबाइल पर तीन जनवरी को व्हाट्स अप के जरिए युवती के साथ बलात्कार का वीडियो आया। उसके पिता मंगलवार को कुछ स्थानीय नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक से मिले और घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने वीडियो क्लिप के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक जवाहर ने बताया कि इस मामले में एक टीम पंजाब भेजी गई है। युवती विवाह से पहले पंजाब में रहती थी। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि वायरल हुए वीडियो की जांच कराई गई लेकिन यह 23 नवंबर से पहले का है।

इंदौर।एड एजेंसी के नाम पर गोरखधंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां



इंदौर।एड एजेंसी के नाम पर गोरखधंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां


मध्यप्रदेश के इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मंगलवार शाम सिलिकॉन सिटी से चार युवतियों और सात युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिलिकॉन सिटी के एक मकान में पिछले एक माह से कुछ युवक-युवतियों का लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में आना जाना लगा रहता है। वहां हर दिन नए युवक आते हैं, जबकि 15 दिनों में युवतियां बदल जाती हैं। यहां विज्ञापन एजेंसी के नाम पर काम किया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस ने कुछ दिनों तक उस मकान की रैकी की। मंगलवार शाम पुलिस को मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के होने के प्रमाण मिले। इस पर पुलिस ने मकान पर छापा मारकर वहां से चार युवतियों और सात युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस मकान में पिछले तीन महीनों से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पुलिस को मौके से मिली है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए कुछ युवक नौकरीपेशा हैं और अच्छी कंपनी में काम करते हैं। कुछ युवक दूसरे शहरों से यहां घूमने आए हुए हैं। युवतियों को मुंबई और पश्चिम बंगाल के शहर से लाए जाने की बात सामने आ रही है।

बताया जाता है कि ये युवतियां यहां आने वाले ग्राहकों से 800 से 1000 रुपए तक की राशि वसूलती थीं। पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। इसके साथ ही यह भी पता करने में जुटी है कि यहां के आलावा यह गिरोह और किस स्थान पर सेक्स रैकेट संचालित कर रहा है। पुलिस पकड़ी गई युवतियों से भी इंदौर आने के बारे में पूछताछ कर रही है।

पठानकोट।पठानकोट एयरबेस के गेट से संदिग्ध शख्स बैग के साथ अरेस्ट

पठानकोट।पठानकोट एयरबेस के गेट से संदिग्ध शख्स बैग के साथ अरेस्ट

पठानकोट एयरबेस के पास एक संदिग्ध आंतकी को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों ने एयरबेस के गेट से बुधवार रात को संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शख्स के पास से एक संदिग्ध बैग भी मिला है। बता दें कि इससे पहले गुरदासपुर के टिबरी बेस कैंप के पास भी दो संदिग्ध लोगों को देखा गया था, इनकी तालाश में सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है।
लेटेस्ट अपडेट्स
- पठानकोट एयरबेस के गेट पर संदिग्ध शख्स गिरफ्तार
- बताया जा रहा है संदिग्ध व्यक्ति एयरबेस में घुसने के फिराक में था
- सुरक्षा बलों से संदिग्ध बैग के साथ किया शख्स को अरेस्ट
- रात करीब 8 बजे हुए गिरफ्तारी

सीकर Exclusive लापरवाही की हद पार: एड्स के नाम पर जिंदगी से हो रहा खिलवाड़



सीकर Exclusive लापरवाही की हद पार: एड्स के नाम पर जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
पत्रिका से साभार 
जांच के नाम पर एड्स पीडि़तों के साथ धोखा हो रहा है। कई निजी अस्पताल पॉजिटिव रोगियों को जांच में निगेटिव बता रहे हैं। पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो हालात चौंकाने वाले मिले। एसके अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर पर एेसे दर्जनभर मामले सामने आए। जिनको सरकारी रिपोर्ट में तो एचआईवी पॉजिटिव घोषित किया गया है। जबकि निजी अस्पतालों की लैब रिपोर्ट में इन्हीं रोगियों को एचआईवी निगेटिव बताया जा रहा है। इनमें पुरुष व महिला मरीज दोनों शामिल हैं।



जानकारी के अनुसार एसके अस्पताल में आने वाले जिन मरीजों को जांच में एचआईवी पॉजिटिव घोषित किया जा चुका है और जो जानलेवा बीमारी से लडऩे के लिए दवा ले रहे हैं। इनमें कुछ रोगी एेसे हैं, जिनको निजी अस्पताल की रिपोर्ट में निगेटिव बताया गया है। एेसे में मरीजों के सामने दुविधा की स्थिति है। एआरटी सेंटर के स्टाफ का मानना है कि मरीज को कोम्ब एड्स, एसटी बायो लाइन व ट्राइडोट टेस्ट से गुजरने के बाद सही रिपोर्ट आती है।



काउंसलिंग के बाद ही रोगी को रिपोर्ट सौंपी जाती है। इसलिए रिपोर्ट गलत साबित होना संभव ही नहीं है। इधर, एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र दाधीच का कहना है कि निजी अस्पतालों में केवल कार्ड टेस्ट की स्क्रीनिंग के जरिए मरीज को जांच रिपोर्ट सौंपी जाती है जो गलत है। इसके आधार पर मरीज को एचआईवी निगेटिव साबित करना सही नहीं है।



बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही



एचआईवी पीडि़तों के लिए काम कर रहे एसएनपी प्लस के प्रोजेक्टर डायरेक्टर महेंद्र शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट गलत आने की सूचना उनके पास भी मरीजों से आई है। जांच में बरती जाने वाली लापरवाही में कार्रवाई के लिए कलक्टर को लिखा जाएगा।



...पैरों तले से खिसक गई थी जमीन

लक्ष्मणगढ़ के गोपाल (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि एसके अस्पताल के एआरटी सेंटर पर जांच के दौरान उसे पॉजिटिव घोषित किए जाने के बाद से वह दवा ले रहा है। लेकिन, मई 2015 को निजी अस्पताल में एचआईवी की जांच कराने पर उसे रिपोर्ट निगेटिव दी गई तो पैरों तले से जमीन ही खिसक गई थी। तीन जनवरी 2016 को दोबारा जांच कराई तो उसमें भी उसे निगेटिव बताया गया। संदेह पर एआरटी सेंटर पहुंचकर जांच कराई तो फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।



असहनीय सदमा पहुंचा



खंडेला के जाकिर (बदला हुआ नाम ) का कहना था कि उसने भी बाहर जांच कराई तो उसे निगेटिव बताया था। लेकिन, एआरटी सेंटर पर जांच के दौरान उसे पॉजिटिव बताया गया। बीमारी के कारण उसे सदमा पहुंचा। बाहर की जांच से भरोसा उठ गया है।



400 तक वसूली



सरकारी अस्पताल में एचआईवी जांच पूरी तरह निशुल्क व गोपनीय होती है। जबकि निजी लैब व अस्पताल में इसी जांच के 300 से 400 रुपए तक वसूले जाते हैं।



2200 तक पहुंची पीडि़तों की संख्या



एआरटी सेंटर के आंकडों के अनुसार जिले में करीब 2200 एड्स रोगी रजिस्टर्ड हैं। इनमें एक हजार पुरुष, 950 महिलाएं व 250 के करीब बच्चे शामिल हैं।

ब्रिटेन।आखिर क्यूं नग्न अवस्था में किया दो महिलाओं ने बंदूधारियों का पीछा



ब्रिटेन।आखिर क्यूं नग्न अवस्था में किया दो महिलाओं ने बंदूधारियों का पीछा


ब्रिटेन में एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला। यह घटना मैरिएट होटल की है। जिसमें दो महिलाऐं दो बंदूकधारियों का पीछा कर रही थीं। हालांकि दोनो बंदूकधारियों के होटल से बाहर निकल जाने पर महिलाऐं वापस होटल लौट गई। जब यह घटना हो रही थी, उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हे देखा और इसकी सूचना 911 पर कर दी।

जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं जिस्‍मफरोशी का धंधा करती थीं। एक व्‍यक्‍ित बतौर क्‍लाइंट उनके पास आया और करीब 10 मिनट तक उनमें सौदेबाजी हुई। इसके बाद उसका एक दूसरा साथी हथियार सहित कमरे में दाखिल हुआ। उसने बंदूक की नोंक पर महिलाओं को रोका, जबकि पहले वाला बदमाश महिलाओं के पैसे लेकर भाग निकला।

इसके बाद महिलाएं भी उन बदमाशों के पकड़ने के लिए निर्वस्‍त्र दौड़ने लगीं। बताया जा रहा है कि बदमाश एक महिला से तीन लाख रुपए और दूसरी महिला से करीब 64 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। महिलाओं को नग्‍न अवस्‍था में भागते हुए देखकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया था।

जब महिलाएं उन बदमाशों को नहीं पकड़ पाईं और वापस लौट रही थीं, तब पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करने पर महिलाओं ने पुलिस को जानकारी दी कि वो दोनो ही जिस्‍मफरोशी में लिप्त है।

मनोहरथाना(झालावाड़) समधियों की लड़ाई में वृद्ध की हत्या

मनोहरथाना(झालावाड़) समधियों की लड़ाई में वृद्ध की हत्या


मनोहरथाना(झालावाड़) उपखण्ड के दांगीपुरा थाने के पिपलिया निवासी एक वृद्ध की उसकी पोती के हमीरपुरा निवासी ससुराल पक्ष के एक दर्जन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी।

थानाप्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पिपलिया गांव निवासी नन्दराम (8 0) पुत्र घीसा तंवर की हमीरपुरा निवासी एक दर्जन पुरुषों व महिलाओं ने हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक की पोती मंजूबाई की शादी हमीरपुरा निवासी कमल पुत्र राम प्रसाद तंवर के साथ हुई।

पोती को एक-दो दिन पूर्व ससुराल से पीहर भगा दिया था। दोनों गांव पास-पास है। बुधवार को हमीरपुरा निवासी पोती के ससुराल पक्ष के रामसिंह, रामप्रसाद, घीसा, दुलीचन्द, सोराम, रोडूलाल, जगदीश, कमलसिंह व उनकी पत्नियों ने मृतक के पोते मांगीलाल तंवर (16 ) पर हमला कर घायल कर दिया।

उसके बाद गांव के लोग घायल मांगीलाल को लेकर दांगीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। वहां से घायल मांगीलाल की तेहरीर रिपोर्ट लेकर पुलिस मनोहरथाना मेडिकल करवाने आ रही थी। उसी समय रास्ते में हमीरपुरा के एक खेत में घायल मांगीलाल का दादा नन्दराम तंवर का शव पड़ा मिला।

पास के खेत में हमीरपुरा निवासी रामसिंह, रामप्रसाद, घीसा, दुलीचन्द, सोराम, रोडूलाल, जगदीश, कमलसिंह आदि उनकी पत्नियों के साथ बैठै थे। उन्हें देखकर वे भागने लगे।

पुलिस ने शव को बरामद कर मनोहरथाना में शव का पोस्टमार्टम करवाया, तथा घायल पोते मांगीलाल की ओर से हमीरपुरा निवासी रामसिंह, रामप्रसाद, घीसा, दुलीचन्द, सोराम, रोडूलाल, जगदीश, कमलसिंह व उनकी पत्नियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू की।