बुधवार, 11 मार्च 2015

शिव के इस वरदान से प्रकट हुआ था नंदी



नंदी भगवान शिव का वाहन है। यह भोलेनाथ को सभी लोकों की यात्रा कराता है। आमतौर पर शिव के साथ उनके परिवार की प्रतिमाएं होती हैं। यूं तो नंदी भी उनके परिवार का एक सदस्य है लेकिन वह मंदिर से बाहर या शिव से कुछ दूरी पर बैठा रहता है। क्या आप जानते हैं इसका कारण क्या है?



शिलाद मुनि ने मांगा था शिव से ये वरदान

यह कथा शिलाद मुनि से जुड़ी है जो बहुत बड़े तपस्वी और ब्रह्मचारी थे। उनके पितृ देवों को आशंका हुई कि संभवतः उनका वंश आगे नहीं बढ़ेगा क्योंकि शिलाद मुनि गृहस्थ आश्रम नहीं अपनाना चाहते थे।




मुनि ने इंद्र देव की तपस्या की और उनसे वरदान में ऐसा पुत्र मांगा जो जन्म और मृत्यु से हीन हो। इंद्र ने ऐसा वरदान देने से असमर्थता जताई और बोले, ऐसा वरदान देना मेरी शक्ति से बाहर है। आप भगवान शिव को प्रसन्न कीजिए। अगर शिव चाहें तो कुछ भी असंभव नहीं।




शिलाद मुनि ने शिव की तपस्या की। शिव प्रसन्न हुए और स्वयं शिलाद के पुत्र रूप में प्रकट होने का वरदान दिया। वरदान के फलस्वरूप नंदी का प्राकट्य हुआ। शिव के वरदान से नंदी भी जन्म-मृत्यु से परे हैं।




शिव के कहने पर मां पार्वती, गणपति और समस्त गणों ने नंदी का अभिषेक किया। शिव ने नंदी को वरदान दिया कि जहां नंदी का वास होगा वहां स्वयं महादेव निवास करेंगे।




नंदी में हैं ये बड़े गुण

नंदी के दर्शन से मन को प्रसन्नता प्राप्त होगी है। नंदी के नेत्र, चरण, गले की घंटी बहुत सुंदर हैं। नंदी के नेत्र सदैव भगवान शिव की ओर देखते रहते हैं। वह सदा अपने प्रभु का स्मरण करता है। शिव के मंदिर जाएं तो नंदी के दर्शन जरूर करें और दर्शन-प्रणाम के बाद उसके सींगों को स्पर्श कर अपने मस्तक से लगाएं।




नंदी के सींग ज्ञान और विवेक के प्रतीक हैं। इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। नंदी के गले की घंटी भगवान की धुन में रमे रहने की प्रतीक है। नंदी को प्रणाम के दौरान अपनी मनोकामना उसके कान में जरूर कहें। ऐसा करने से वह बहुत शीघ्र भगवान शिव तक पहुंचती है और नंदी की बात शिव सदा स्वीकार करते हैं।

मंगलवार, 10 मार्च 2015

झुकी मुफ्ती सरकार, अब नहीं होगी राजनीतिक कैदियों की रिहाई



अलगाववादी मसर्रत आलम की रिहाई के बाद केंद्र सरकार के सख्त रुख का असर दिखने लगा है। केंद्र राजनीतिक कैदियों की रिहाई रोकने के लिए मुफ्ती मुहम्मद सईद सरकार पर दबाव बनाने में सफल रहा है। जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव सुरेश कुमार ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि आगे से किसी आतंकी या राजनीतिक कैदी को रिहा नहीं किया जाएगा।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मसर्रत की रिहाई की फाइल राज्यपाल तक नहीं पहुंची थी और न ही इस संबंध में केंद्र को सूचित किया गया था। मसर्रत के बाद दूसरे कई आतंकी व राजनीतिक कैदियों की रिहाई की अटकलों के बीच पूरे दिन गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर जारी रहा। मंत्रालय के अधिकारी जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को घाटी की सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को समझाने में लगे रहे।

राजनाथ की सख्त चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि गठबंधन और सरकार उनकी प्राथमिकता नहीं है। अ‌र्द्धसैनिक बल सीआइएसएफ के मंच से राजनाथ ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता गठबंधन बचाना नहीं, देश की सुरक्षा है। हर किसी को हमारी इस मंशा का अहसास हो जाना चाहिए।'

राजनाथ ने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने मसर्रत की रिहाई के बारे में उनसे बात की थी। 'दैनिक जागरण' ने सोमवार को ही जानकारी दी थी कि मसर्रत की रिहाई से खफा केंद्र सरकार और भाजपा मुफ्ती को आगाह करेगी कि इस तरह के फैसलों से राज्य सरकार पर मुश्किलें आ सकती हैं।

उप मुख्यमंत्री दिल्ली तलब

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद को आगाह कर दिया कि साझा कार्यक्रम से भटकने की कोशिश हुई तो मुश्किलें खड़ी होंगी। शाह ने अपने उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह को भी दिल्ली बुलाकर सरकार के कामकाज पर नजर रखने का निर्देश दे दिया है।

भाजपा के मुताबिक, गठबंधन सरकार चलानी है तो इसकी बड़ी जिम्मेदारी पीडीपी और मुफ्ती को निभानी होगी। मंगलवार की शाम शाह ने निर्मल सिंह और जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर समेत कुछ नेताओं की बैठक बुलाई। बताते हैं कि शाह ने भी उन्हें स्पष्ट कर दिया कि राज्य में भाजपा दबाव में नहीं दिखनी चाहिए। बल्कि मुफ्ती पर यह दबाव बरकरार रखना चाहिए कि वह साझा कार्यक्रमों पर काम शुरू करें।

वक्त देना चाहती है भाजपा

भाजपा गठबंधन सरकार को थोड़ा वक्त देना चाहती है। दरअसल कोशिश यह है कि विवादों से हटकर कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास, शरणार्थियों के कश्मीर में बसने के अधिकार, परिसीमन आयोग के गठन जैसे काम को आगे बढ़ाया जाए। विकास की योजनाएं परवान चढ़े ताकि भाजपा पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद को तर्कसंगत रूप से सही ठहरा सके।

चितौड़गढ़ नशे में धुत तोतों ने गांव में मचाया कोहराम



इंसानों को नशा करते हुए आपने जरूर सुना होगा पर राजस्थान के एक गांव में तोतों की नशाखोरी ने गांव में आफत मचा रखी है। मामला है राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले की। यहां अफीम की खेती कर रहे किसानों को एक खास तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अफीम के फसलों की कटाई के बाद उससे विशेष प्रकार का तरल पदार्थ निकलता है। जिसे चूसने के लिए बड़ी संख्या में तोते खेतों में आते हैं।

किसानों के मुताबिक तोते इसे नशीले पदार्थ को चूसने के बाद पेड़ों पर बैठ जाते हैं और घंटों वहां सोए रहते हैं। कई पक्षियों को झुंड में चक्कर लगाते देखा जाता है और अत्यधिक अफीम का सेवन कर लेने के कारण वे पेड़ों से गिर भी जाते हैं। कई तोते नीचे मृत भी पाए गए हैं, कुछ को अन्य पक्षी मार देते हैं। किसानों का कहना है कि इलाके में और भी प्रजाति के पक्षी हैं, लेकिन लगता है कि तोते नशीली चीजों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।

इन नशेड़ी तोतों के कारण गांव के किसान परेशान हो चुके हैं। पर इन तोतों की इस लत से कैसे पार पाया जाए यह समझ नहीं पा रहे हैं।

बाड़मेर मिलिए लखपति-करोड़पति कबूतरों से


साभार 




राजस्थान के बहुत से हिस्सों में कबूतरों को दाना-चुग्गा डालने की परंपरा है लेकिन मारवाड़ के कबूतर कई लोगों के लिए रहने-खाने का इंतज़ाम करते हैं.कबूतर भारत
यहां कबूतरों के नाम ज़मीन, बैंक बैलेंस, मकान, दुकान हैं और इनके बाकायदा पैन नंबर भी हैं. कबूतरों के किराएदार भी हैं और उनके किराए और ज़मीन की आय से धर्म-कर्म से जुड़े कार्य होते हैं.

तो क्या है इन लखपति-करोड़पति कबूतरों की कहानी.

'कबूतरों का व्हाइट हाउस'
कबूतर भारत
कबूतर भारत

जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर असोप में कबूतरों का बैंक बैलेंस करीब 30 लाख है और उनके नाम है 364 बीघा ज़मीन.

इस ज़मीन पर खेती के लिए बोली लगती है और आमदनी कबूतरों के खाते में जाती है.
कबूतर भारत
उधर सरहदी शहर बाड़मेर के कबूतरों की संपत्ति भी कुछ कम नहीं. उनके नाम दस दुकानें और एक करोड़ कीमत की तिमंजिला इमारत 'व्हाइट हाउस' है. बैंक में करीब 10-12 लाख के फिक्स्ड डिपाज़िट भी हैं.

असोप में इन मूक पंछियों की ओर से काम करती है 100 साल से भी ज्यादा पुरानी कबूतरान कमेटी. इसके अध्यक्ष नन्द किशोर कसाट ने बीबीसी को बताया कि कस्बे में 21 चबूतरे हैं जहां असंख्य कबूतर दाना चुगते हैं.

समिति के 21 मनोनीत सदस्य हैं जो अलग-अलग चबूतरों पर दाना डालने के लिए ज़रूरत के हिसाब से ज्वार-बाजरे की बोरी कमेटी से ले जाते हैं.

पुराने भामाशाहों द्वारा यह ज़मीन दान दी गई थीं. उनका कहना है कि कबूतर भोला पक्षी है, हिंसक नहीं है इसलिए लोग कबूतरों के लिए दान करना पुण्य मानते हैं.

बिना कबूतर के कबूतरखाना
कबूतर भारत
कबूतर भारत

बाड़मेर के कबूतर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन सिंघल ने बीबीसी को बताया कि पुराने समय में गांव की पंचायतों द्वारा दोषी व्यक्तियों को आर्थिक दंड के रूप में कबूतरों के लिए दो बोरी-पांच बोरी चुग्गा डालने की सजा दी जाती थी.

इसीलिए संभवतः किसी जागीरदार ने एक चबूतरा और कुछ दुकानें बनवाईं जहां कबूतरों को दाना डाला जा सके.

करीब 15 साल पहले कुछ लोगों ने सहयोग कर तीन मंज़िला इमारत बनवा दी जिसे कम आय वाले लोगों को किराए पर दिया जाता है.

अब यह संस्था रजिस्टर्ड है और संस्थान को प्राप्त आय से गरीबों की सहायता, नेत्र चिकित्सा शिविर जैसे काम करवाए जाते हैं. कबूतरों के नियमित दाने की व्यवस्था के लिए अनाज भंडार है.

कबूतर भारत

स्थानीय नागरिक पारस मेहता बताते हैं कि कबूतरों को धान बाजरा डालने की परंपरा तो बहुत पुरानी है लेकिन कबूतरों के नाम से इकट्ठा हुई राशि का निस्वार्थ भाव से सदुपयोग करना, ख़ास बात है.

पर राज्य के कुछ स्थान ऐसे भी हैं जिनकी पहचान तो कबूतरों से है पर अब कबूतरों की गुंटर-गूं से महरूम हैं. जैसे जोधपुर शहर का 'कबूतरों का चौक' और शेखावाटी के चिड़ावा का 'कबूतरखाना'.

इसके विपरीत जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के पते में कबूतरों का कोई जिक्र तो नहीं पर फिर भी इसकी खूबसूरती कबूतरों के बिना अधूरी है.

बाड़मेर अवैध शराब बरामद ,आरोपी फरार

बाड़मेर अवैध शराब बरामद ,आरोपी फरार 


बाड़मेर शहर में आबकारी की कार्यवाही - गेंहू रोड़ पर तन सिंह सरकार से आगे जय माजीसा किराणा दुकान से जालम सिंह पुत्र शयाम सिंह राजपूत के कब्जे से 68 बोतल व 233 पवे अवैध अंग्रेजी शराब (11 कारटन) तथा 27 बोतल अवैध बीयर बरामद। जालम सिंह मौके से फरार । आबकारी निरीक्षक अजय जैन ने की कार्यवाही।

डर्टी पॉलिटिक्स फिल्म की विधानसभा में गूंज


डर्टी पॉलिटिक्स फिल्म की विधानसभा में गूंज

सत्ता पक्ष विधायक ने जत्ताई आपत्ति, कार्यवाही की मांग

पटना व हैदराबाद हाईकोर्ट ने भी जत्ताया था एतराज


जयपुर/ राजस्थान की राजनीति और बहुचर्चित भंवरी देवी काण्ड को लेकर फिल्म निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया द्वारा बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को लेकर बनाई गई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स एक बार फिर विवादों में आ गई है । आज विधानसभा में भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा ने सदन मे मामला उठाया की फिल्म में विधानसभा भवन का चित्रण किया गया है जो गलत कानंन समत नही है । इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष और सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई है । विधायक ने उक्त चित्रण और दृश्य हटाने तथा निर्माता निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की माग की शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी विधायक शर्मा की बात व मांग का सर्मथन किया इस पर संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने व्यक्तव्यक्तव्य दिया की इस बात की जानकारी नहीं थी फिल्म देखकर निर्णय लिया जाएगा अगर ऐसा हे तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी । विदित है की इस फिल्म की मुश्किलें इन दिनों थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं।आपको बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज पर रोक लगा दी है।दरअसल पटना हाई कोर्ट में दायर की गई एक याचिका में फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के उस सीन परआपत्ति जताई गई है,जिसमें मल्लिका शेरावत ने अपने शरीर को तिरंगे से लपेट रखा है । इससे पहले भी हैदराबाद में कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रध्वज का कथित रूप से अपमान करने का मामला दर्ज किया गया था ।.

बांसवाडा मकान मे आग तीन मासूम जिन्दा जले

बांसवाडा मकान मे आग तीन मासूम जिन्दा जले
बांसवाडा/ जिले के कुशलगढ क्षेत्र के पाटन थानान्तर्गत करमदी गांव मे रहने वाले गरीब आदिवासी कांति लाल सोलंकी के मकान मे आज आग लग गई । घटना के समय मकान मे तीन मासूम बच्चे और उनकी मां मौजूद थी । आग से अफरातफरी मच गई लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा दमकल को सूचना दी आग इतनी भयावह थी की लोग आग पर काबू नही पा सके दमकल ने पहुंच आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान मे मौजूद

अरविंद उम्र 5साल पायल उम्र 3साल और छ माह का नवजात मुन्ना जिन्दा जल गए और उनकी मौत हो गई तथा भुरी पति कान्तिलाल सोलकी 85% जल गई जिसका राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है । इस हुदयविदारक घटना से गांव मे शोक की लहर छा गई ।

जोधपुर भंवरी प्रकरण के आरोपियों पर धमकाने का आरोप

जोधपुर भंवरी प्रकरण के आरोपियों पर धमकाने का आरोप 
जोधपुर केंद्रीय कारागृह में बंद भवरी प्रकरण के आरोपियों पर दुसरे केदि में दादागिरी करने व् डरा धमका कर चोथ वसूली करने का आरोप लगाया है। जयपुर निवासी इमरान जोधपुर जेल में बंद है। इमरान के माता नगमा ने बताया की इमरान ने चोथ वसूली की सिकायत जेल प्रशासन से की तो उसे ही दूसरी जेल भेजा जा रहा है।

बाड़मेर: अश्लील सीडी प्रकरण, सुनवाई कल

बाड़मेर: अश्लील सीडी प्रकरण, सुनवाई कल
बाड़मेर/जोधपुर। अश£ील सीडी से ब्लेक मेल करने के कथित मामले की सुनवाई बुधवार हो हाईकोर्ट में होगी। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की एफआईआर को दी गई हैं चुनौती, जोधपुर हाईकोर्ट में कोर्ट संख्या 7 मे होगी सुनवाई, कॉज लिस्ट में आईटम संख्या 15 पर हैं केस। पत्रकार महावीर जैन वगैरह की याचिका पर होगी सुनवाई। हाईकोर्ट पहले ही लगा चुका हैं निचली अदालत में ट्रायल पर रोक।

मानपुर (आबूरोड़) हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित किया जायें -सांसद देवजी पटेल


मानपुर (आबूरोड़) हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित किया जायें -सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली 10 मार्च 2015 मंगलवार। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सौलहवीं लोकसभा के बजट सत्र में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान मानपुर आबुरोड हवाई पटटी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित करने करने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने कहा कि सिरोही जिला में मानुपर (आबूरोड़) के नजदीक ही माउन्ट आबु एवं अम्बाजी माता दो विश्व प्रसिद्व पर्यटन स्थल हैं। माउंट आबू राजस्थान की ग्रीष्मकालिन राजधानी हैं। राज्य भवन एवं पुरा सचिवालय माउंट आबू से संचालित होता हैं। पर्यटन की दृष्टि से देखने लायक स्थल तथा वातावरण के अनरूप घुमने लायक स्थल है। यहां प्राचीन काल के बगले तथा छुटटी बिताने के लिए आवास है। यहाॅ वर्ष में लाखों विदेशाी पर्यटक आते है। ब्रह्माकुमारी समाज का विश्व मुख्यालय माउंट आबू है, जो दुनिया का मशहुर धर्मिक समुदाय है। अम्बाजी माता मंदिर जहां वर्षभर तीर्थ यात्रियों का काफी संख्या मे आना होता है। इन पर्यटक को हवाई सफर के लिए 228 किमी जोधपुर या 231 किमी दूर अहमदाबाद जाना पडता हैं। माउंट आबू में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल का आॅफिसर ट्रेनिंग सेंटर है। सिरेाही जिला में जीरावल मंदिर जैन तीर्थ की श्रंखला का अति प्राचीन मंदिर पर्यटन का मुख्य केन्द्र हैं। यहाॅ सात औद्योगिक क्षेत्र आबूरोड़, अम्बाजी, मंडार, स्वरूपगंज, शिवगंज, सिरोही और सिरोहीरोड़ हैं। बिनानी सिमेंट, लक्ष्मी सिमेंट, तिरूपति फाइबर, गुजरात केबल आदि 8 बड़ी, 12 मध्यम एवं 2982 लघु उद्योग स्थापित हैं। 71 किमी की दूरी पर राजस्थान का ग्रेनाइट नगरी के रूप में प्रसिद्व जालोर जिला हैं। जिसमें जालोर, भीनमाल, सांचैर, रानीवाडा, सायला व आहोर सेटेलाइट शहर के रूप में विकसित है। जालोर का सबसे महत्वपूर्ण पहलु है। यहाॅ 700 से अधिक ग्रेनाइट इकाइयां हैं। शहर से ग्रेनाइट पत्थर विदेशों मेें निर्यात होता है। मार्बल और ग्रेनाइट पुरे विश्व में निर्यात होता है। पिछले तीन दशक में औद्योगिक मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुका हैं। जालोर जिला केन्द्र से 71 किमी दूर स्थित भीनमाल नगर में देश का प्रथम 72 जिनालय स्थित हैं। यह जैन तीर्थ का प्रमुख केन्द्र बन गया है यहाॅ वर्ष भर में लाखो पर्यटक यहाॅ आते हैं तथा भीनमाल का सबसे महत्वपूर्ण उद्योग जूती उद्योग है। यहाॅ की कलात्मक जूतियाॅ विदेशों में निर्यात की जाती है। तेजी से बढते स्टील उद्योग ने सांचैर को विश्व मानचित्र में नई पहचान दी है। सांचैर शहर में दस बडे युनिट के अलावा कई छोटी यूनिट हैं। पाली जिला राजस्थान में कपड़ा उद्योग के लिए विश्व विख्यात हैं। यहाॅ के 35 प्रतिशत लोग देश और विदेश में बसे हुए हैं। जो देश के प्रसिद्व उद्योगपति है। पाली में जैन धर्म का प्रमुख रानकपुर मंदिर हैं, यहाॅ पुरे विश्व में फैले जैन धर्म के लोग दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आते है।

सांसद पटेल ने कहा कि उपरोक्त स्थिति को मध्यनजर रखते हुए मानपुर आबूरोड़ हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडा के रूप में विकसित करवाकर वायुयान सेवा प्रारंभ की जायें।

बाड़मेर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक हुई


भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक हुई आयोजित, पांच दिवसीय कार्यक्रमों का होगा आयोजन, महावीर जयंती 2 अप्रैल को
बाड़मेर । भगवान महावीर स्वामी के 2613वें जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की बैठक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा व समिति संयोजक रतनलाल बोहरा के सानिध्य में स्थानीय जैन न्याति नोहरे में आयोजित हुई । बैठक में आगामी 2 अप्रैल को देष भर में मनाये जाने वाले भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर बाड़मेर जैन श्रीसंघ की ओर से होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमांें को अन्तिम रूप दिया गया । पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 29 मार्च से होगा । जिसका 2 अप्रैल को भव्य व विषाल शोभायात्रा यात्रा के बाद रात्रि में नृत्य नाटिका के आयोजन के साथ समापन होगा । बैठक में समिति सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न संसथाओं व मण्डलों के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे । वहीं बैठक में पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान होने वाले तमाम कार्यक्रमों पर विसतर से विचार विमर्ष किया गया । जैन समाज की संस्थाओं व मण्डलों को विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस अवसर पर राणमल संखलेचा, केवलचन्द भंसाली, सुरेष वड़ेरा, भूरचन्द बोहरा, इन्द्रमल सिंघवीं, मुकेष बोहरा, पवन संखलेचा, केवलचन्द छाजेड़, बाबुलाल तातेड़, सुनिल छाजेड़ सहित वरघोड़ा समिति के कई सदस्य मौजूद रहे ।

बालोतरा मुनि लोकेश के सानिध्य में सर्व धर्म सभा

बालोतरा मुनि लोकेश के सानिध्य में सर्व धर्म सभा 

बालोतरा अन्तर्राष्ट्रिय ख्याति प्राप्त जैन मुनि आचार्य लोकेश द्वारा शुरू की गई विश्व शांति सद्भावना यात्रा के तहत सर्व धर्म संसद के सदस्य आज बालोतरा पहुंचे। डाक बंगले में सर्व धर्म संसद के सदस्यों सहित आचार्य लोकेश मुनि का सामूहिक अभिनदंन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सर्व धर्म संसद के सदस्यों का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिनदंन किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि विश्व में शांति खत्म होती जा रही है, शांति की पुनःस्थापना के लिए उनके द्वारा विश्व शांति सद्भावना यात्रा शुरू की गई है। जिसमें सभी धर्मेा की सहभागिता के लिए सर्व धर्म संसद बनायी गई है। धर्म संसद के सदस्य पूरे देश सहित विदेशो में शांती को संदेश देेंगे।

बालोतरा परिषद ने की व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी

बालोतरा परिषद ने की व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी 

ओम प्रकाश सोनी 


बालोतरा के नए बस स्टैण्ड के समीप नगर परिषद के कार्मसियल काॅम्पलेक्स के भूखण्ड के लिए आज नीलामी आयोजित हुई। नीलामी में शहर के गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों ने शिरकत की। मुख्य बाजार में स्थित 11200 वर्ग फीट के भुखंड की नीलामी में 4 करोड़ 83 लाख में बिक्री हुई। नीलामी में सभापति रतन खत्री, आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 11nd

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 11nd 
साक्षर भारत मिशन 2012

नव साक्षरों की योग्यता का आंकलन करने के लिए परीक्षा 15 मार्च को

बाडमेर, 10 मार्च। साक्षर भारत मिशन 2012 के अन्तर्गत नव साक्षरों की योग्यता का आंकलन करने के लिए राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। यह परीक्षा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान नोएडा के सौजन्य से आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला निष्पादक समिति मधुसूदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा हेतु नव साक्षर, विद्यालयों के ड्राप हाउट, महिला शिविरों से लाभांवित महिलाएं एवं अन्य जो भी साक्षर हुआ व्यक्ति जो परीक्षा देना चाहता है, उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। परीक्षा में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हो सकते है। बुनियादी साक्षरता परीक्षा में पंजीकरण आवेदन पत्र हेतु पंचायत समिति स्तर पर क्षेत्रीय समन्वयक से सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा का समय प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक रहेगा तथा परीक्षार्थी अपनी सुविधा से आकर तीन घण्टे परीक्षा दे सकता है।

उन्होने बताया कि परीक्षा हेतु जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को नोडल अधिकारी तथा पंचायत समिति बाडमेर, बालोतरा, बायतु, शिव, चौहटन, धोरीमना, सिवाना एवं सिणधरी हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त विकास अधिकारियों को उक्त परीक्षा को सफल बनाने में अपना सहयोग करने तथा समस्त ग्राम सेवकों को सहयोग हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को अपने स्तर से उक्त परीक्षा का सफल आयोजन करने व निरीक्षण दल बनाकर परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया है।



राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह नये भवन में स्थानान्तरित

बाडमेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह नये किराये के भवन में स्थानान्तरित कर दिया गया है।

सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह महावीर नगर पानी की टंकी के पास संचालित किया जा रहा था जिसको नये किराये के भवन श्रीमती पुष्पादेवी पत्नी गोरधन सिंह जाट (आनन्द भवन) लक्ष्मी नगर बाडमेर में स्थानान्तरित किया गया है। उन्होने बताया कि भविष्य में समस्त पत्र व्यवहार नवीन पते पर किया जाए।


पालनहारों को जमा कराने होंगे दस्तावेज

बाडमेर, 10 मार्च। जिले में संचालित पालनहार योजनान्तर्गत समस्त लाभार्थियों को राशन कार्ड की प्रति, एसबीबीजे के खाता संख्या, बच्चों के चालू सत्र के विद्यालय में अध्ययनरत होने का जन्मतिथि एवं कक्षा सहित प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर व पीपीओं की फोटो प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने को कहा गया है।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, विकलांग, तलाकशुदा, नाते जाने वाली, परित्यागता एवं सजायापता, पालनहार की श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्तियों को अनुदान का भुगतान किया जाता है। उन्होने समस्त पालनहारों को उपरोक्त दस्तावेज शीध्र सामाजिक न्या

बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार


बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

बाडमेर अवैध खनन की रोकथाम बाबत बैठक कल
बाडमेर, 10 मार्च। अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतुू गठित कमेटी की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 12 मार्च को सायं 5.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन/ निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रयासों एवं आगामी कार्ययोजना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।


15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 30 को
बाडमेर, 10 मार्च। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2014-15 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह फरवरी तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 30 मार्च को प्रातः 11.30 बजे कलक्टेªट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक के साथ ही बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम ब्लॉक चौहटन एवं साईबर ग्राम योजना के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।


राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 को
बाडमेर, 10 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देशानुसार लोक अदालतों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उसकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु राजस्व न्यायालयों में लम्बित लोक अदालतों की परिधि में आने वाले प्रकरणों के निस्तारण हेतु 14 मार्च को जिला कलक्टर एवं अपर जिला कलक्टर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि संबंधित पक्षकार उक्त न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों को आपसी समझौता एवं राजीनामा के जरिये निस्तारण करवाना चाहते है तो वे न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर निस्तारण की कार्यवाही करवा सकते है।