रविवार, 8 मार्च 2015

गाजियाबाद में कार में विस्फोट, 4 बच्चे जिंदा जले



गाजियाबाद ! गाजियाबाद में रविवार अपराह्न् एक कार में रखे पटाखे में विस्फोट हो जाने से उसमें बैठे चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना साहिबाबाद में फारुखनगर इलाके में घटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पटाखों को किसी शादी समारोह के लिए एक कार में रखा गया था। इसी दौरान कार में विस्फोट हो गया।

कार मालिक मोहम्मद रिजवान की अनुमति से उसके परिवार के और पड़ोसियों के पांच बच्चे कार में संगीत सुनने गए थे।

जैसे ही एक बच्चे ने म्युजिक सिस्टम चालू किया, वहां विस्फोट हो गया, जिसमें चार बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य बुरी तरह झुलस गया।

मृत बच्चों की पहचान रिजवान की बेटी अक्शा (छह), और बेटे फरहान (आठ), फुरकान की बेटी सारिका (तीन), और मोहम्मद साजिद के बेटे फरहान (आठ) के रूप में हुई है।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांचवें बच्चे क्रिष (सात) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। क्रिस प्रवीण का पुत्र है।

बच्चे का इलाज कर रहे चिकित्सक आर.के. भारद्वाज ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है लेकिन हम बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि म्यूजिक सिस्टम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने कहा कि रिजवान के खिलाफ साहिबाबाद पुलिस थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उससे कहा गया है कि वह पटाखों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पेश करे।

बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि फारुखनगर इलाके में पटाखे की जांच के आदेश दिए हैं। यहां कुटीर उद्योग के रूप में पटाखे बनाए जाते हैं।

एवरेस्ट फतह 50 डिग्री में रक्षा ड्यूटी से आसान : बछेंद्री


एवरेस्ट फतह 50 डिग्री में रक्षा ड्यूटी से आसान : बछेंद्री


जैसलमेर ! पहली महिला एवरेस्ट पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने कहा है कि रेगिस्तान में 50 डिग्री से भी अधिकतम तापमान में सीमा की रक्षा में ड्यूटी करने से आसान है एवरेस्ट पर चढ़ना। बछेंद्री पाल ने जैसलमेर पहुंचने पर रविवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महिलाओं के लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है। किसी भी कार्य के लिए अगर कोई मेहनत करे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। जब महिला एवरेस्ट पर पहुंच सकती है तो कोई भी लक्ष्य उसकी पहुंच से बाहर नहीं है।

सीमा सुरक्षा बल की स्थापना के 50वें वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में महिला केमल सफारी जैसलमेर पहुंची है। 24 फरवरी को गुजरात के भुज से रवाना हुई ये केमल सफारी देश की सीमा से सटे गांवों से होती हुई जैसलमेर पहुंची। यह सफारी सीमा से लगे गांवों-शहरों से होती हुई अटारी बाघा बार्डर पर संपन्न होगी। यह यात्रा करीब 2,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी।

महिला केमल सफारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 27 महिलाएं शामिल हैं, जिनका नेतृत्व भारत की पहली एवरेस्ट पर्वतारोही बछेंद्री पाल एवं पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल कर रही हैं।

महिला सशक्तीकरण का संदेश लिए भुज से रवाना हुई इस केमल सफारी ने बीएसएफ की रायथनवाला सीमा चौकी से जैसलमेर में प्रवेश किया। भुज से ऊंटों पर रवाना हुए महिलाओं के दल ने महिला सशक्तीकरण का अनुपम उदाहरण सबके सामने रखा है।

महिलाओं ने भुज से रवाना होकर जैसलमेर तक ऊंटों पर सफर किया। सीमा सुरक्षा बल से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की रक्षा भी कर रही हैं। एडवेंचर अभियानों में भी हिस्सा लेकर अपना जज्बा बता रही हैं।

सफारी का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के लोगों के दिल में देश प्रेम की भावना का संचार करना और सीमा सुरक्षा बल के प्रति सद्भावना पैदा करना एवं नौजवानों को सीमा सुरक्षा बल के प्रति आकर्षित करना है। 24 फरवरी से शुरू हुई सफारी भुज से शुरू होकर पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में भारत के सीमाई गांव से गुजरती हुई 22 मार्च को अटारी पर र्रिटीट के दौरान समाप्त होगी।

राजस्थान सीमा पर घुसपैठ करते एक दर्जन लोग गिरफ्तार



राजस्थान से लगती भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वर्ष 2014 के दौरान घुसपैठ करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया।



राजस्थान पुलिस के वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार पकड़े गए व्यक्तियों में चार पाकिस्तानी एवं आठ बंगलादेशी शामिल है। इसके अलावा एक भारतीय को भी सीमा पार से तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।




प्रतिवेदन के अनुसार गत वर्ष के दौरान जासूसी करने के आरोप में प्रदेश के छह संयुक्त पूछताछ केन्द्रों पर कुल 51 लोगों से पूछताछ की गई।




इनमें सर्वाधिक 19 व्यक्तियों से पूछताछ बाड़मेर स्थित संयुक्त पूछताछ केन्द्र पर की गई। इसके अलावा जैसलमेर केन्द्र पर 11, श्रीगंगानगर में 10, जयपुर में आठ, बीकानेर में दो तथा जोधपुर केन्द्र पर एक व्यक्ति से पूछताछ हुई।




इसी प्रकार वर्ष के दौरान 2 लाख 47 हजार जाली मुद्रा तथा 93 कारतूस नबीया तस्कर के घर से बरामद किए। इसके अलावा 29 पाकिस्तानी राज्य की विभिन्न जलों में बंद बताए गए हैं तथा पांच पाकिस्तानी के नाम काली सूची में डलवाने की कार्यवाही की गई है।

रीट के माध्यम से होगी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती

राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती रीट के माध्यम से की जाएगी। अध्यापक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा रीट 2015 के आयोजन की प्रक्रिया अप्रैल में प्रारंभ कर दी जाएगी।

पूर्व में आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रीट 2015 के आयोजन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।


प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने रविवार को बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट परीक्षा 2013 के लिए आवेदन किया था, उन्हें रीट 2015 के लिए पुन: आवेदन फार्म तो भरना पड़ेगा लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।


उनकी फीस का समायोजन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी पूर्व में आरटेट उत्तीर्ण है, वे भी चाहे तो परिणाम उन्नयन के लिए रीट 2015 में आवेदन कर सकते हैं। रीट और आरटेट परीक्षा का स्तर समान है।


यदि कोई अभ्यर्थी आरटेट तथा रीट दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करता है तो उसके द्वारा उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम का लाभ उसे मिलेगा।


गोयल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आरटेट परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे अध्यापक भर्ती में मेरिट निर्धारण के लिए पात्र होंगे।

जोधपुर बस व बाइक में टक्कर, यात्री की हालत गंभीर



जोधपुर पाल रोड पर रविवार सुबह तेज गति से जा रही एक सिटी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों सहित बस में बैठा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल टक्कर लगते ही सिटी बस के चालक ने तत्काल ब्रेक लगा दिया। तेज गति के बीच जोर से ब्रेक लगाने के कारण इसके अंदर बैठी सवारियों को संभलने का अवसर ही नहीं मिल पाया।

इसी वजह से आगे की तरफ बैठा एक आदमी उछला और सिटी बस के अगले हिस्सी का कांच फोड़ते हुए बस से बाहर जा गिरा। इस कारण इस व्यक्ति के काफी चोट आई।

वहीं, बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। उस समय राह से गुजर रहे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सिटी से बाहर आकर गिरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बाड़मेर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत 


बाड़मेर शहर के करीब महाबार में एक मोटर बाइक और टर्बो की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी 

महाबार रोड शिव मंदिर के पास मोटर बाइक और टर्बो में भिड़ंत से बाइक सवार युवक भोमाराम उम्र ३५ थोरियो की ढाणी गुड़ामालानी की मौके पर मौत हो गयी ,घटना की जानकारी के बाद सादर पुलिस मौके पर पहुंची।       , ,

बाड़मेर पतासर में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर पतासर  में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के पटसार गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकश में आया हैं ,मंडली थाना में रविवार को मामला दर्ज हुआ। 

घटना  की हे जब नाबालिग बालिका घर मर में अकेली थी ,गांव के किसी व्यक्ति ने बालिका को अकेला पा कर बलात्कार किया , परिजनों ने रविवार को मामला दर्ज कराया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं  

बाड़मेर उमरलाई टावर पर युवक का शव मिलने से सनसनी

बाड़मेर उमरलाई  टावर पर युवक का शव मिलने से सनसनी 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के उमरलाई गांव में स्थित एक मोबिल टावर पर गांव के युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गयी ,युवक का शव अभी तक उतरा नहीं गया ,ग्रामीण मोबाइल कंपनी के अधिकारियो के आने का इंतज़ार कर रहे हैं ,

उमरलाई गांव में स्थित मोबाइल टावर पर रविवार दोपहर भगवत सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह का शव मोबाइल टावर पर लटकते देखा ,ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी जिस पे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा ,ग्रामीण मोबाइल कंपनी के अधिकारियो को मौके पर बुलाने के बाद शव उतरने की जिद पर अड़े हैं। समझौता वार्ता पुलिस और ग्रामीणो के बीच चल रही हैं। 

जोधपुर पथराव व आगजनी से क्षेत्र में तनाव, धारा 144 लागू

शहर के निकटवर्ती मथानिया कस्बे में शनिवार रात दो गुटों के बीच हुए मामूली झगड़े ने उग्र रूप ले लिया है। रविवार को कस्बे में जमकर तोडफ़ोड़, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई।

जोधपुर कस्बे में व्याप्त तनाव को देखते हुए यहां धारा 144 लगा दी गई है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरएसी को तैनात किया गया है।

रविवार सुबह क्षेत्र में दुकानें बंद रहीं। पुलिस स्टेशन में शांति समिति की मीटिंग भी हुई। इसके बाद विवाद दुबारा शुरू हो गया। होली चौक पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पथराव करते हुए एक बोलेरो और ट्रक के शीशे फोड़ दिए गए। एक जनरेटर में आग लगा दी गई और जमकर तोड़ फोड़ किया गया।
उग्र लोगों ने दो जीप और एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर घर में रखी टीवी को जला दिया। सूचना है कि घर में तेजाब भी फेंका गया है। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस डंडे फटकार कर भीड़ को खदेडऩे का प्रयास करती रही।
गौरतलब है कि कस्बे में शनिवार रात को बस स्टैंड के पास कुछ युवकों में तकरार के बाद झगड़ा हो गया, जिससे दो गुट आमने-सामने हो गए।
इस दौरान पथराव और लाठियों से हमले में दो जने घायल हो गए थे, जिसके बाद कस्बे में एकबारगी तनाव व्याप्त हो गया था।
पुलिस ने समय रहते दोनों पक्षों को शांत करा दिया था और एेहतियात के तौर पर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया था।

बाड़मेर विवाहिता ने तीन बच्चो सहित आत्महत्या की

बाड़मेर विवाहिता ने तीन बच्चो सहित आत्महत्या की 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के पचपदरा थाना क्षेत्र के खराड़ी गांव में एक विवाहिता ने अपने तीन  बच्चो के साथ टांके में कूद कर आत्म हत्या कर ली। इस हादसे में चारो की मौत हो गयी ,मृतकों के शव पटौदी अस्पताल में रखे गए हैं जहां उनका पोस्ट मार्टम होगा। 

आउटलुक पत्रिका के संस्थापक संपादक विनोद मेहता का निधन



नई दिल्ली। आउटलुक पत्रिका के संस्थापक संपादक तथा जाने माने स्तंभलेखक और वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता का रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। एम्स में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मेहता ने द संडे ओब्जर्वर, द इंडिपेंडेंट और द पायनीर सहित कई सफल पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन निकाले। इसके अलावा उन्होंने अभिनेत्री मीना कुमारी और राजनीतिज्ञ संजय गांधी की बायोग्राफी भी लिखी।




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई वरिष्ठ पत्रकारों ने मेहता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। मोदी ने सोशल नेटवर्किग साइट टि््वटर पर लिखा, अपने विचारों में स्पष्ट और सीधे विनोद मेहता एक अच्छे पत्रकार और लेखक के रूप में याद किए जाएंगे। उनके परिवार को संवेदनाएं। बरखा दत्त ने कहा, आपकी आत्मा को शांति मिलें विनोद मेहता। राजदीप सरदेसाई ने कहा, एक प्रतिष्ठित संपादक और दोस्त का निधन। मृत्यु तक साहसी और कभी न झुकने वाले।
Outlook editor in chief Vinod Mehta passes away


सागरिका घोष ने कहा, मेरी सबसे पसंदीदा आउटलुक के बास विनोद मेहता हमें छोडकर चले गए। हम आपको बहुत याद करेंगे विनोद और भारत आपकी निडर आवाज को याद रखेगा। विभाजन के पहले पश्चिमी पंजाब के रावलपिंडी में जन्मे मेहता जब तीन वर्ष के थे तो उनका परिवार भारत आ गया था। उन्होंने लखनऊ में अपनी शिक्षा पूरी की। मेहता ने पत्रकार सुमिता पाल से शादी की। मेहता भारत के सबसे प्रतिष्ठित संपादकों में से एक थे। टीवी पैनलिस्ट के तौर पर वह अक्सर टीवी चर्चाओं में भाग लेते थे।  

जन्मदिन विशेष: पहली महिला सीएम बन राजे ने रचा इतिहास



दुनियाभर में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रविवार को जन्मदिन हैं। महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण खुद सीएम राजे है।



प्रदेशभर से सीएम राजे को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता मिठाई बांटकर महिला दिवस पर महिला शक्ति सीएम राजे का जन्मदिन मना रहे है।




रॉयल फैमिली में जन्मी वसुंधरा राजे ने प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बन महिला शक्ति को जग जाहिर किया। राजे प्रदेश की दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाली पहली महिला भी है।




वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म 8 मार्च 1953 को ग्वालियर के राजपरिवार में हुआ था। राजे की स्कूली पढ़ाई तमिलनाडू के कोडीकनाल में हुई। मुंबई की सोफिया कॉलेज से राजे ने इकोनॉमिक्स और पॉलीटिकल साइंस में डिग्री ली।




वसुंधरा राजे का विवाह धौलपुर के पूर्व महाराजा हेमंत सिंह से 17 नवंबर 1972 में हुआ था। सीएम राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी झालावाड़ सीट से लोकसभा सदस्य है।




सीएम राजे की बहन यशोधरा राजे सिंधिया मध्य प्रदेश की उद्योग मंत्री है। सीएम राजे को देश की शक्तिशली महिलाओं में शुमार किया जाता है।

बिन फेरे की अनोखी बारात



भरतपुर। अनौखी बारात में रंगों से पुते सतरंगी चेहरे, गले में गूलरी, पदवेश व फलों की माला पहने रंग में सराबोर नाचते-गाते बाराती। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को धुलण्ड़ी पर निकली अजीबो-गरीब बारात का रहा। वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार इस बार होली के मौके पर एक मुस्लिम युवक को दुल्हा बनाकर बारात निकाली गई।




रंगों में सराबोर होकर बैण्डबाजे की धुन पर बारात पुराना बिजलीघर खिरकारी से शुरू होकर सपाट, बस स्टैण्ड, हिण्डौन रोड, हॉस्पीटल रोड, पुरानी सब्जी मंडी, सर्राफा बाजार, पुरानी अनाज मण्डी होते जैन मन्दिर पहुंची। रास्ते में रंगबिरंगे बाराती धूल, गोबर, कीचड, मिटï्टी उड़ाते नाचते गाते जयघोष करते चल रहे थे।




बारातियों ने जैन मंदिर के मुख्य द्वार पर तोरण रस्म की अदा की और बारातियों ने दुल्हे राजा के पदवेश से पिटाई की और बाराती पुन: घर चले गए। इस बारात का लोगों को सुबह से ही इंतजार रहता है। इस बारात के निकल जाने पर ही लोग घरों में होली खेलते हैं। इस बारात की यह मान्यता है कि जिस युवक की शादी में कोई अड़चन आ रही हो।


उसे ही धुलण्डी के दिन दूल्हा बनाकर लाया जाता है और पादुकाओं की माला पहना कर सिर पर मटकी में अग्नि को रखकर बारात निकाली जाने पर उसकी शादी हो जाती है।

बाड़मेर के एक गाँव में बेटी को स्कूल न भेजने पर लगता है जुर्माना


बाड़मेर (चन्दन भाटी) पंद्रह साल पहले खुद गांव वालों के बनाए नियम ने बाड़मेर से 25 किलोमीटर दूर डूंगेरों का तला गांव की बेटियों की तकदीर संवार दी। यह ऐसा गांव है जहां घर की बेटी को स्कूल नहीं भेजने पर जुर्माना लगता है। नतीजा हर बेटी यहां पढऩे जाती है । 20 साल पहले यहां एक भी लड़की पढ़ी-लिखी नहीं थी। दो दशक पहले तक समाज में फैली कुरीतियों के कारण ग्रामीण बेटियों को स्कूल भेजने से कतराते थे। 1995 में एक सामाजिक सम्मेलन में इस बारे में चर्चा छिड़ी। इसके बाद गांव के बड़े-बुजुर्गो ने एक मंच पर बैठकर हर घर की बेटी को शिक्षित करने का नियम बना दिया। इस नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया। गांव में केवल उच्च प्राथमिक स्तर तक का स्कूल है। ऐसे में बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए रोज छह किलोमीटर पैदल चलकर सनावड़ा गांव स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल जाना पड़ता है । बावजूद इसके यह दृढ़ संकल्प का नतीजा ही है कि दो सौ परिवारों वाले डूंगेरों का तला में छात्र 180 और छात्राए 225 हैं । आज भी यहां की कई ढाणियों में बिजली नहीं है । छात्राएं चिमनी की रोशनी में पढ़ाई करती हैं। इस नियम से प्रेरित होकर पड़ोसी गांव रामदेरिया व हाथीतला के ग्रामीणों ने भी अपनी बेटियों को स्कूल भेजना शुरू कर दिया है । डूंगेरों का तला की छात्राओं ने खेलों में अपने दमखम से राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया । राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल सनावड़ा में पढ़ रही छात्राएं राज्य स्तर पर खो-खो में पिछले दस वर्षो से बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं । छात्रा माया, वीरो, नेमी, प्रिया का खो-खो प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्कूल डूंगेरों का तला की तीन छात्राएं भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं। यह टीम पिछले पांच साल से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर रही है |

सीकर हिस्ट्रीशीटर सरपंच की गाड़ी अभेद्य



सीकर

आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास प्रकरण में गिरफ्तार खूड़ का आदतन अपराधी (हिस्ट्रीशीटर) रिछपाल फौजी अभेद्य (बुलेटप्रूफ) वाहनों में घूमता था। रिछपाल वर्तमान में खूड़ का सरपंच भी है।

रिछपाल और उसके साथी भीखणवासी निवासी लक्ष्मण जाट को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपितों को शनिवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।




अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपितों के पास से दो बुलेटप्रूफ समेत चार गाडिय़ां, रिवॉल्वर व इसके 61 जिंदा कारतूस, बंदूक, नई बंदूक के दो बट व बैरल तथा चार तलवार जब्त की हैं।




गिरफ्तारी की कार्रवाई बसंत विहार स्थित विनायक हॉस्पिटल के पास की गई। इस दौरान रिछपाल व उसके साथी चार गाडिय़ों में सवार होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। दबिश के दौरान दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।




गुर्गों के पास भी बुलेटप्रूफ कार

पुलिस ने बताया कि फौजी के साथ उसके गुर्गे भी दूसरी बुलेटप्रूफ गाड़ी में साथ चलते थे। वाहनों में खुद की सुरक्षा के साथ गोलीबारी करने के भी पुख्ता इंतजाम हैं। गाड़ी में बनी छोड़ी खिड़कियों से चारों तरफ गोलियां दागी जा सकती हैं। ये खिड़कियों अंदर की तरफ ही बदं होती है। सेना की गाडिय़ों की तरह इस वाहन की छत भी अंदर खुलती है, जिस पर बंदूक लगाकर फायर किया जा सकता है। गाड़ी की बॉडी में भी बुलेटप्रूफ प्लेटें लगी हैं।




पंजाब से खरीदे वाहन

पुलिस ने बताया कि सेना की गाडिय़ों की तरह गाड़ी में मजबूत टायर लगे हैं। ये विशेष गाडिय़ां कहां तैयार हुई हैं आरोपित इसकी सही जानकारी पुलिस को नहीं दे रहे हैं। सिर्फ इतना बताया कि दोनों गाडिय़ां तीन वर्ष पहले उसने पंजाब से खरीदी थी।




17 मामले हैं दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपित रिछपाल उर्फ फौजी के खिलाफ हत्या, अपहरण और धमकाने जैसे गंभीर 17 मामले दर्ज हैं। आरोपित ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। कई मामले में वांछित चल रहे फौजी को पकडऩे के लिए पुलिस तैयारी कर रही थी। आखिर वह हत्थे चढ़ गया।