पाक में बरसा मासूमों पर कहर, 132 बच्चों को गोलियों से भूना, पूरी दुनिया ने की निंदा
पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में तालीबान ने मौत का तांडव मचाया| 132 से ज्यादा मासूम बच्चों समेत 141 लोगों को गोलियों से भून दिया गया| 960 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है| सैंकड़ों बच्चे और स्कूल स्टाफ अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं| घायलों की संख्या 245 से ज्यादा है|मंगलवार का दिन पाकिस्तान में 100 से ज्यादा मासूमों की मौत बनकर आया| पेशावर के आर्मी स्कूल में सेना की वर्दी पहनकर घुसे 6 आतंकियों ने मौत का ऐसा तांडव मचाया कि पूरी दुनिया हिल गई|
पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में तालीबान ने मौत का तांडव मचाया| 132 से ज्यादा मासूम बच्चों समेत 141 लोगों को गोलियों से भून दिया गया| 960 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है| सैंकड़ों बच्चे और स्कूल स्टाफ अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं| घायलों की संख्या 245 से ज्यादा है|मंगलवार का दिन पाकिस्तान में 100 से ज्यादा मासूमों की मौत बनकर आया| पेशावर के आर्मी स्कूल में सेना की वर्दी पहनकर घुसे 6 आतंकियों ने मौत का ऐसा तांडव मचाया कि पूरी दुनिया हिल गई|
हर किसी की रूह कांप गई....पेशावर में तालिबान के बर्बरता की सारे हदें पार कर दी| पास ही स्थित कब्रिस्तान से आतंकी स्कूल में घुसे और स्कूल को मासूमों का क्रबिस्तान बना दिया|मासूम बच्चों को बड़ी बेरहमी से गोलियों से भून दिया गया और पठानों के शहर पेशावर में हुए इस खौफनाक आतंकी हमले से पाकिस्तान ही नहीं सारी दुनिया दर्द में डूब गई| मासूम बच्चों पर इस बर्बर हमले की पूरी दुनिया में भर्त्सना हो रही थी, ठीक उसी वक्त तहरीक-ए-तालिबान के बेशर्म प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि ये नॉर्थ वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई का बदला है| मारे गए लोगों में स्कूल के मासूम बच्चे, टीचर और स्टाफ भी शामिल हैं, स्कूल में बंधक बच्चों और शिक्षकों को छुड़ाने के लिए सेना को घंटों लग गए| आर्मी ऑपरेशन में 4 आतंकी मारे गए और 2 आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया|