गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

पाक में बरसा मासूमों पर कहर, 132 बच्चों को गोलियों से भूना, पूरी दुनिया ने की निंदा

पाक में बरसा मासूमों पर कहर, 132 बच्चों को गोलियों से भूना, पूरी दुनिया ने की निंदा
पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में तालीबान ने मौत का तांडव मचाया| 132 से ज्यादा मासूम बच्चों समेत 141 लोगों को गोलियों से भून दिया गया| 960 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है| सैंकड़ों बच्चे और स्कूल स्टाफ अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं| घायलों की संख्या 245 से ज्यादा है|मंगलवार का दिन पाकिस्तान में 100 से ज्यादा मासूमों की मौत बनकर आया| पेशावर के आर्मी स्कूल में सेना की वर्दी पहनकर घुसे 6 आतंकियों ने मौत का ऐसा तांडव मचाया कि पूरी दुनिया हिल गई| 

pakistani-taliban-attack-on-peshawar-school-leaves-141-dead

हर किसी की रूह कांप गई....पेशावर में तालिबान के बर्बरता की सारे हदें पार कर दी| पास ही स्थित कब्रिस्तान से आतंकी स्कूल में घुसे और स्कूल को मासूमों का क्रबिस्तान बना दिया|मासूम बच्चों को बड़ी बेरहमी से गोलियों से भून दिया गया और पठानों के शहर पेशावर में हुए इस खौफनाक आतंकी हमले से पाकिस्तान ही नहीं सारी दुनिया दर्द में डूब गई| मासूम बच्चों पर इस बर्बर हमले की पूरी दुनिया में भर्त्सना हो रही थी, ठीक उसी वक्त तहरीक-ए-तालिबान के बेशर्म प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि ये नॉर्थ वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई का बदला है| मारे गए लोगों में स्कूल के मासूम बच्चे, टीचर और स्टाफ भी शामिल हैं, स्कूल में बंधक बच्चों और शिक्षकों को छुड़ाने के लिए सेना को घंटों लग गए| आर्मी ऑपरेशन में 4 आतंकी मारे गए और 2 आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया|


भारत में आतंकी हमले की निंदा:

पेशावर में आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले की भारत ने कड़े शब्दों में निंदा की है| विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि मासूम बच्चों पर हमला कायरना हरकत है और भारत सरकार हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करती है|


भारत में हाई अलर्ट:

पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमले के बाद भारत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है| हमले के लिए पाकिस्तानी सरकार की आलोचना करते हुए भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाक सरकार की करतूत और आतंकियों को पनाह देने की प्रथा का अंजाम आर्मी स्कूल के मासूमों को भुगतना पड़ा| पर्रिकर ने कहा कि भारत में हाई अलर्ट कर दिया गया है और सभी एजेंसिया सतर्क है|

बच्चों को न मारे:

नोबेल प्राइज विजेता और बाल मजदूरी के खिलाफ लड़ने वाले कैलाश सत्यार्थी ने आतंकियों से मासूमों को नहीं मारने की अपील की है| सत्यार्थी ने आतंकियों से कहा कि वो भी कभी बच्चे थे और बच्चे मासूम होते हैं|



भारत के स्कूली बच्चों ने दी श्रद्धांजलि:

मोदी ने देशभर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जताने के लिए स्‍कूलों में 2 मिनट का मौन रखने की अपील की। बुधवार सुबह स्‍कूलों के बच्चों ने मौन रख कर पाकिस्‍तान में आतंकी हमले में मारे गए बच्‍चों को श्रद्धांजलि दी।



सूबेदार की पत्नी को जिन्दा जलाया:

मो. मुनीब ने बताया कि "आतंकियों ने मेरी टीचर को जिंदा जला दिया। फिर सभी से इसे जबरन देखने को कहा। फिर हमें भी गोली मारी। जिस टीचर को जिंदा जलाया वह सूबेदार मजहर की पत्नी थीं। उनका बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता था। वह भी मारा गया।"


पाकिस्तानी सेना गुस्से में :

पाकिस्तान सेना के अफसरों के बच्चों को आतंकियों ने निशाना बनाया है| पाकिस्तानी सेना के अधिकारी गुस्से में हैं और वे आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में लग गए हैं| पाकिस्तान सरकार ने भी जल्द से जल्द एक्शन लेने को कहा है।




पाकिस्‍तान में हो सकता है तख्‍तापलट:

हमले के बाद पाकिस्‍तान में तख्‍तापलट का खतरा बाद गया है| पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कत्ले आम हुआ है| हमले के बाद पाकिस्तान और भारत में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है| साथ ही देशों में ISIS की एंट्री का भी डर बढ़ गया है|

भारत में आने वाले 5 दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं

भारत में आने वाले 5 दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं
जयपुर। राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में आने वाले पांच दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग के डीजी डॉ. एलएस राठौड के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और बढेगी, राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान और गिरेगा।सर्दी के देरी से शुरू होने से इसका असर देर तक रह सकता है। इतना तय है कि इस बार की सर्दियां कुछ ज्यादा ही ठंडी रहने वाली हैं। 

fog-likely-to-stay-for-5-more-days-in-india

मौसम विभाग के डीजी जयपुर यात्रा पर आए हुए हैं।राजस्थान के कशमीर माउंट आबू में मौसम इन दिनो पूरा ठण्डा बना हुआ है और जमकर यहां पर ठण्ड पड़ रही है और जहां तापमापी का पारा 0 डिग्री के लगभग बना हुआ है और वही दिन का तापमान 18 डिग्री को छु रहा है।ऐसे में माउंट आबू में सुबह के समय बर्फ की परत जमने का सिलसिला भी जारी है। आज माउंट आबू में होटल के बगीचो में भी हल्की बर्फ की परत देखने को मिली तो वही चिडियो के पानी पीने वाले पात्र में भी बर्फ की परत जम गई है।

बाड़मेर धोरीमन्ना 5 माह से अधिकारीयों की मिलीभगत से बिना मान्यता के संचालित हो रहा निजी विद्यालय

5 माह से अधिकारीयों की मिलीभगत से बिना मान्यता के संचालित हो रहा निजी विद्यालय




श्रीराम ढाका / 

बाड़मेर धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र में बिना मान्यता लिये हुये एक शिक्षण संस्थान द्वारा निजी विद्यालय चलाने का मामला प्रकाश में आया हैं ब्लॉक के गौडा ग्राम में न्यु विरात्रा शिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की मैहरबानी से कस्बे में न्यु विरात्रा नोबल एकेडमी के नाम से निजी विद्यालय संचालित हो रहा हैं। ग्रामीणो द्वारा इस सम्बन्ध में कहीं बार शिक्षा विभाग को अवगत करवाने के बावजुद भी शिक्षा विभाग द्वारा जांच की कार्यवाही कर खाना पूर्ति कर इतिश्री कर दी जाती हैं। इस विद्यालय में नये सत्र में 100 से ज्यादा बच्चों के नामांकन हैं जबकि शिक्षा विभाग द्वारा आर टी ई की शर्ते पूरी नही होने के कारण मान्यता नही मिली हैं। शिक्षा विभाग के नियमानुसार निजी विद्यालय को पहले प्राथमिक कक्षा की मान्यता मिलती हैं जबकि इस स्कुल द्वारा सत्र की शुरुवात में माध्यमिक के छात्रों को प्रवेश दिया गया 5 माह से चले रहे अवैध विद्यालय की सूचना होने के बावजुद भी विभागीय अधिकारीयों की मैहरबानी होने के कारण कार्यवाही की जहमत तक नही उठाई छात्रों के भविष्य को अंधकारमय से बचाने के लिये ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के साथ जिला कलेक्टर, शिक्षा निदेशालय, मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सर्पक पर शिकायत पहुचाई लेकिन सब जगह से जांच का आधार ब्लॉक शिक्षा विभाग धोरीमन्ना को सौपा जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके का निरिक्षण कर उस जगह पर विद्यालय न होकर कोचिंग क्लासेज चलना बताया पर उन अधिकारियों को कौन बताये की प्राथमिक स्तर पर छात्रों को विद्यालय समय में कोचिंग की क्या जरुरत पडती हैं।

शिकायत पोर्टल सुगम पर कुछ इस तरह आया समाधान

उक्त प्रकरण की जाच ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पचायत समिति धोरीमना के द्वारा करवाई प्राप्त जाच प्रतिवेदन के अनुसार उक्त प्रकरण की जाच दिनांक 26-11-14 को मोके पर जाकर कि गई एव विधालय के परिसर में रहने वाले ग्रामिणो के बयान लिये गये जिसमें बताया गया की उक्त विधालय पहले संचालित हो रहा था लेकिन सितम्बर के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता फाईल निरस्त करने पर उक्त विधालय को बंद कर दिया गया उक्त विधालय वर्तमान में बंद है एव उक्त स्थान पर मॉ विरात्रा शिक्षण संस्थान के द्वारा कोचिग क्लासेज चल रही है जिसके पंजियन न. 29/ 2014 है अत उक्त स्थान पर किसी प्रकार का विधालय संचालित नही है अत प्रकरण को पंजीबद्व किया जाता है 03-12-2014

जबकि हकीकत ये है की उस जगह पर आज भी 100 से ज्यादा छात्र अध्य्यनरत है

इनका कहना

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की मैहरबानी से पांच माह से निजी विद्यालय संचालित हो रहा हैं जिसकी हमने कहीं मर्तबा शिकायत की हैं लेकिन जांच के दौरान विद्यालय को कोचिंग क्लास का नाम देकर मामले को दबा दिया जाता हैं। हरीराम विश्नोई ग्रामीण

अधिकारियों का कहना

शिकायत आने पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया संचालक द्वारा विद्यालय बंद कर कोचिंग क्लास चलाने का शपथ पत्र दिया था। यदि अभी भी स्कूल चला रहा हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही करेगें। लक्ष्मण सोलकी बीईईओ धोरीमन्ना

बुधवार, 17 दिसंबर 2014

वाहन का दो-दो बार उठाया किराया



जयपुर। अधीक्षण अभियंता अपने विभाग से वाहन का किराया एक महीने में दो-दो बार उठाता रहा। यह सिलसिला नौ महीने तक जारी रहा। सरकार को लाखों का नुकसान हुआ। यह विभाग की जांच में सामने आया। मामला ग्रामीण विकास विभाग का है। किराए पर जिस वाहन का इस्तेमाल किया उसके कार्यादेश ही जारी नहीं हुए।
Raised the rent twice vehicleसूचना के अधिकार से प्राप्त सूचना पर शिकायत मिलने के बाद विभाग के अधीक्षण अभियंता के के शर्मा ने इसकी जांच की। इसमें विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता हित वल्लभ शर्मा पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है।

दौरे के लिए शर्मा ने किराए पर जिन कम्पनियों की गाड़ी का इस्तेमाल किया, उनको कार्यादेश ही जारी नहीं किया गया था। इसके बावजूद वे इन कम्पनियों से किराए का बिल लेकर भुगतान उठाते रहे। हित वल्लभ शर्मा ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इंदिरा आवास योजना में निरीक्षण के दौरान किराए की रकम उठाई।


मामले को दबाने के लिए शर्मा ने रकम राज्य मद से लेने की बजाय बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, करौली जिला परिष्ाद् से किराया उठा लिया। इन जिला परिष्ाद्ों से वाहनों के पेटे 5 लाख 45 हजार रूपए का भुगतान किया गया।

सरकार और लोकायुक्त को किया गुमराह

जांच रिपोर्ट के अनुसार शर्मा ने बिना कार्यादेश, बिना लॉगबुक, बिना उपस्थिति पत्रक और बिना वाहन संख्या के एक ही वाहन का 9 माह तक माह में दो बार किराया उठाया। यह लेखा एवं वित्तीय नियमों का उल्लंघन है। इसमें यह भी कहा है कि शर्मा ने राज्य सरकार और लोकायुक्त को भी गुमराह किया है। के के शर्मा ने यह रिपोर्ट पिछले माह ही ग्रामीण विकास विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी है।


अनुमति दे रखी थी

"ग्रामीण विकास सचिव ने अनुमति दे रखी है कि 1500 किलोमीटर से ज्यादा गाड़ी चलती है तो किराया उठा लिया जाए। यह रिपोर्ट मेरे जूनियर ने तैयार की है। गाड़ी अधिकारियों के अनुमोदन से चली है और भुगतान भी उनकी अनुमति से ही हुआ है। बजट नहीं होने पर जिला परिष्ाद् से पैसा उठाया गया।" हित वल्लभ शर्मा, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग -