बुधवार, 17 दिसंबर 2014

इस मंदिर में हर दिन होते हैं चमत्कार



मध्य प्रदेश के नीमच शहर से लगभग 18 किमी की दूरी पर स्थित है 'भादवा माता मंदिर' जहां मां की प्रतिमा के सामने चमत्कारिक ज्योति कई वर्षों से प्रज्वलित है।

यहां मां के दर्शन दुर्लभ रूप में होते हैं। यहां दिन के तीनों प्रहर में अलग-अलग रूप प्रकट होते हैं। इस मंदिर में मां चांदी के सिंहासन पर बैठी हैं।

आशीर्वाद बनाता है निरोगी

मान्यता है कि भादवा माता के मंदिर में यदि कोई भक्त रोज परिक्रमा करे तो मां उसे आजीवन निरोगी रहने का आशीर्वाद देती हैं। इसलिए दूर-दूर से मां के भक्त मंदिर के सामने ही विश्राम कर रात गुजारते हैं और सुबह होते ही मंदिर की परिक्रमा करते हैं।

मंदिर के पास एक पुराना तालाब है। जिसके बारे में कहा जाता है कि जब से यह मंदिर है, तभी से यह तालाब भी है। इस तालाब का जल अमृत समान माना जाता है। मान्‍यता है कि इसके चमत्कारी जल में नहाने से शरीर की सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।



मंझी हुई शख्सीयत हैं राजस्थानी लोक गायक गाजी खान

मंझी हुई शख्सीयत हैं राजस्थानी लोक गायक गाजी खा

सिर पर राजस्थानी पगड़ी और चेहरे पर जानी-पहचानी मुस्कान। बिना किसी शास्त्रीय शिक्षा के सुर, लय और ताल की अनोखी संगत। ऐसी मंझी हुई शख्सीयत हैं गाजी खान, जो अपनी टोली में प्रमुख गायक हैं लेकिन कोई कलाकार अनुपस्थित हो तो वह उसके द्वारा बजाए जाने वाले वाद्ययंत्र बजाने में भी सक्षम हैं। हालाकि वह कभी स्कूल नहीं गए। जो भी सीखा, वह सब अपने घर से।  
विरासत में मिला संगीत

बकौल गाजी खान आज जो भी सीखा है वह परिवार की बदौलत है। संगीत का हर सुर, लय और ताल सबकुछ पिता जी ने सिखाया। या यूं कहें कि यह मुझे विरासत में मिला तो गलत न होगा। मेरे दादा और परदादा भी राजा-महाराजा के दरबारों में उनकी शौर्यगाथा गाते थे। गाजी खान नार्वे, स्पेन, इटली और जर्मन देशों में भी राजस्थान की मारवाड़ी शैली का परचम लहरा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वहा लोग संगीत की इस धुन को बहुत पसंद करते हैं। वह इसे समझने की न सिर्फ कोशिश करते हैं बल्कि कई बार तो ऐसा मौका आया है जब वह सुनते-सुनते हॉल में डास करने लगते हैं।

संगीत ने बहुत कुछ सिखाया

मैं कभी स्कूल नहीं गया लेकिन अंग्रेजी, फ्रेंच, फारसी, सिंधी और गुजराती भाषाओं पर पकड़ है। बोल भी लेता हूं और लिख भी लेता हूं। यह संगीत के जरिये ही सीखा है, इसलिए मैं संगीत का कृतज्ञ हूं। अव्वल तो घर का माहौल भी संगीतमय था। सुबह भी सुरमई थी और रात भी। ऐसे में संगीत की ओर मेरा रुझान लाजिमी था। मैंने भी पिता से इसकी शिक्षा ली और पहली प्रस्तुति वर्ष 2000 में बाड़मेर में ही दी, जिसे खूब सराहा गया। बकौल गाजी खान हम दिल दे चुके सनम में निमोड़ा-निमोड़ा के रचयिता मेरे पिता भूंगर खान हैं।

मंगलवार, 16 दिसंबर 2014

बाड़मेर धोरीमना में चोरी का पर्दाफाश मुलजिम गिरफ्तार सामान बरामद



बाड़मेर धोरीमना में चोरी का पर्दाफाश मुलजिम गिरफ्तार सामान बरामद
प्रकाशचंद बिश्नोई 


धोरीमन्ना ।।धोरीमन्ना कस्बें में हुई गत दिनों चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पर्दाफाश कर पुलिस ने दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशन में गुडामालानी वृताधिकारी ओमप्रकाश उज्जवल द्वारा देवीचंद ढाका थानाधिकारी धोरीमन्ना के नेतृत्व में हैड कानि पूनमाराम, कानि वीरमखां, मनोहरलाल, जबराराम व पीराराम की टीम का गठन कर पिछले दिनो धोरीमना के मुख्य बाजार मे स्थित सेठिया कोम्पलेक्स में नरेश जैन की दुकान से चुराया गया करीब तीन लाख रूपये मूल्य का सामान बरामद कर मुलजिम कैलाशकुमार पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी-सिवाडा जिला-जालोर व दिनेश पुत्र श्री जगमाल विश्नोई निवासी करडा जिला जालोर को गिरफ्तार किया । दो दिन के पुलिस रिमांड की पूछताछ में उन्होंने बताया कि पहले दिन आकर दुकान पर माल लेने बाबत मोल भाव कर दुकान में रखे सामान की रेकी कर लेते है। तथा रात्रि में मोका देखकर चोरी कर लेते है । पुलिस द्वारा कड़ी पुछ्ताश में सामने आया कि कैलाश पूर्व में अफीम की तस्करी करते हुए पुलिस थाना करडा जिला जालेार में गिरफ्तार हो चुका है तथा पिछले माह कैलाश अवैध शराब से भरा टेंकर ले जाते हुए पुलिस थाना रानीवाडा द्वारा टेंकर सहित पकडा गया । मोका पाकर कैलाश फरार हो गया। कैलाश उस मुकदमें में वाछित है । कडी पूछताछ के बाद मंगलवार को एजेएम कोर्ट बाडमेर में पेश किये गए जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

पेशावर: आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला, 100 बच्चों समेत 130 मरे -



इस्लामाबाद। सिडनी में बंधक संकट खत्म होने के बाद अब पाकिस्तान के पेशावर शहर में बंधक संकट पैदा हो गया है।
taliban gunmen attack military run school in peshawar

कुछ बंदूकधारियों ने मंलवार दोपहर एक स्कूल पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने करीब सैकड़ों बच्चों और शिक्षकों को बंधक बना लिया है।




रिपोर्ट के अनुासार, इस आतंकी हमले में कम से कम 100 बच्चों समेत 130 लोगों की मौत हो गई है। कम से कम 45 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।




एलआरएच अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।




सेना के जवानों ने दोपहर से मोर्चा संभाला है। वे स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं। ऎसा बताया जा रहा है आतंकियों ने 15 से अधिक विस्फोट किए हैं।




पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकियों ने मचाया कोहराम,




सूत्रों के अनुसार, सेना के चलाए जा रहे इस स्कूल को जवानों ने घेर लिया है। स्कूल के अंदर से भारी गोलीबारी की गई है।




बताया जा रहा है कि अतंकियों ने सबसे पहले एक वाहन में आग लगा दिया। फिर सेना की वर्दी में वह स्कूल में घुस गए। स्कूल के पिछले दरवाजे से वे दाखिल हुए। आतंकी हमले में स्कूल की इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है।




सेना के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल में कम से कम 5 से6 आतंकवादी मौजूद हैं। स्कूल में लगभग 500 बच्चों और टीचर्स के होने की संभावना है।




हमले का कारण

पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि सेना उनके परिवारों को निशाना बनाती है इसलिए उन्होंने स्कूल पर हमला किया। वे अपने दर्द को उन्हें भी महसूस कराना चाहते हैं।




पीएम नवाज पहुंचे पेशावर

इस बीच पीएम नवाज शरीफ हालात का जायजा लेने के लिए पेशावर पहुंच गए हैं। वह खुद वहां चलाए जा रहे सेना के अभियान का निरीक्षण करेंगे। पेशावर के लिए जाने से पहले उन्होंने कहा था, "वे सभी मेरे बच्चे हैं। यह मेरी क्षति है।"

कुशीनगर में हिन्दू युवा वाहिनी के दो कार्यकर्ता अरेस्ट


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रोक के बावजूद मुस्लिम परिवारों के साथ सहभोज पर अड़े हिन्दू युवा वाहिनी के दो पदाधिकारियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

hindu Yuva vahini leader arrested for following  'mass lunch' in kushinagar

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार सांसद योगी आदित्यनाथ ने हिन्दूवाहिनी की स्थापना की थी और वाहिनी अभी भी इन्हीं के संरक्षकत्व में चल रही है।




कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुशीनगर में मुस्लिम परिवारों के साथ हिन्दू युवा वाहिनी का सहभोज आयोजित था जिस पर अशान्ति की आशंका को देखते हुए कार्यक्रम पर प्रशासन ने रोक लगा दी। कार्यक्रम पर रोक लगाने के साथ ही आयोजन स्थल को छावनी में तब्दील किया गया। - 
 

जैसलमेर शातिर तार चोर गिरफतार चोरी का माल बरामद



जैसलमेर शातिर तार चोर गिरफतार चोरी का माल बरामद
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव के नेतृत्व में तार चोरों की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर पुलिस थाना सदर में विधुत अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में अभियुक्त जेठु सिंह पुत्र प्रेम सिंह उम्र 21 साल एवं जबर सिंह पुत्र पदम सिंह उम्र 19 साल कौमीयत राजपुत निवासीयान कीता पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर को दिनांक 13.12.2014 को गिरफतार किये जाकर श्रीमान जिला एवं सेषन न्यायालय जैसलमेर में पैष कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर मुकदमा में चोरी गई विधुत केबल बरामद कर आज दिनांक 16.12.2014 को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गये।

थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरिसिंह पुत्र गजेसिंह राजपूत निवासी उण्डा पुलिस थाना सदर जैसलमेर को दिनांक 15.12.2014 को गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 16.12.2014 को श्रीमान जिला एवं सेषन न्यायालय में पैष कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिससे अनुसंघान जारी हैं। उक्त मुल्जिमान के विरूद्ध कई प्रकरण पूर्व में न्यायालय में विचाराधिन हैं।

बाड़मेर छः विशेष योग्य जनों को सहायक उपकरणों का वितरण


बाड़मेर छः विशेष योग्य जनों को सहायक उपकरणों का वितरण
बाडमेर, 16 दिसम्बर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने मंगलवार सायं छः विशेष योग्यजनों को बैशाखी तथा व्हील चेयर का वितरण कर उनकी जिन्दगी आसान बनाने में मदद की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने मंगलवार सायं कलेक्ट्रेट में पिन्कू पुत्री छगनाराम को व्हील चेयर तथा नरेन्द्र कुमार पुत्र चेतनराम, सम्पत राम पुत्र शंकरराम, गोगाराम पुत्र बांकाराम, सोहनलाल पुत्र मेगाराम व केहरदीन पुत्र हासम खान को वैशाखी का वितरण किया गया। इस अवसर, सहायक निदेशक आईसीडीएस तुलछाराम चैधरी, विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष नरसिंगाराम जीनगर भी उपस्थित थे।

-0-

राजस्व मंत्री चैधरीआज बाडमेर आएगें



राजस्व मंत्री चैधरीआज बाडमेर आएगें
बाडमेर, 16 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व, उप निवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री अमराराम चैघरी बुधवार को बाडमेर आएगें।

निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी जैसलमेर से दोपहर 12.00 बजे राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे बाडमेर आएगें तथा सर्किट हाउस में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन एवं पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करने के बाद बाडमेर से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर 7.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे। वे 18 से 19 दिसम्बर तक विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के विभिन्न गांवों में जन समस्याएं सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। चैधरी 20 दिसम्बर को बालोतरा से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर 10 बजे सालावास पहुंच ग्राम सालावास में पटवार भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे 12.30 बजे नागाना पहुचंगे तथा विधि राज्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे नागाना से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर 2.30 बजे हरदयाल विश्नोई की ढाणी डोलीकला पहुंचेगे तथा सामुदायिक सभा भवन का उद्घाटन करने के बाद डोलीकला से सायं 3.30 बजे प्रस्थान कर सायं 5.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे।

बाड़मेर प्रधान समेत पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण निर्धारित



पंचायती राज आम चुनाव 2015
बाड़मेर प्रधान समेत पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण निर्धारित
बाडमेर, 16 दिसम्बर। आगामी पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 हेतु पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए मंगलवार को लाॅटरी निकाल कर प्रधान, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण निर्धारित कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अघिकारी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओ ंके आरक्षण की लाॅटरी के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, लाधुराम विश्नोई तथा मेवाराम जैन समेत बडी संख्या मंे जन प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान सभी की उपस्थिति में छोटे बालकों से टोकरी से पर्चीयां निकलवा कर निर्वाचन क्षेत्रों का श्रेणीवार आरक्षण निर्धारित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति रामसर के प्रधान का पद सामान्य (महिला), चैहटन के लिए सामान्य, धनाऊ के लिए अनुसूचित जाति (महिला), सेडवा के लिए अनुसूचित जाति, धोरीमना के लिए सामान्य, गुडामालानी के लिए सामान्य (महिला), गडरारोड के लिए अनुसूचित जाति, शिव के लिए सामान्य (महिला), गिडा के लिए अन्य पिछडा वर्ग, बायतु के लिए सामान्य (महिला), सिणधरी के लिए सामान्य, सिवाना के लिए सामान्य (महिला), समदडी के लिए अन्य पिछडा वर्ग (महिला), बाडमेर के लिए सामान्य, बालोतरा के लिए अनुसूचित जन जाति, कल्याणपुर के लिए अन्य पिछडा वर्ग तथा पंचायत समिति पाटोदी के प्रधान का पद अन्य पिछडा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 का पद सामान्य (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 का पद अन्य पिछडा वर्ग, 3 सामान्य, 4 सामान्य (महिला), 5 सामान्य (महिला), 6 सामान्य महिला, 7 सामान्य, 8 सामान्य (महिला), 9 सामान्य, 10 अनुसूचित जाति (महिला), 11 अनुसूचित जन जाति (महिला), 12 अनुसूचित जन जाति, 13 अन्य पिछडा वर्ग, 14 सामान्य, 15 सामान्य, 16 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 17 अन्य पिछडा वर्ग, 18 सामान्य (महिला), 19 सामान्य (महिला), 20 सामान्य, 21 सामान्य, 22 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 23 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 24 सामान्य, 25 अनुसूचित जन जाति, 26 अन्य पिछडा वर्ग, 27 सामान्य (महिला), 28 अनुसूचित जाति, 29 सामान्य, 30 अनुसूचित जाति, 31 अनुसूचित जाति (महिला), 32 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 33 सामान्य (महिला), 34 सामान्य (महिला), 35 अनुसूचित जाति, 36 सामान्य तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 37 अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जिले की पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों का भी मंगलवार को लाॅटरी के द्वारा श्रेणीवार आरक्षण निर्धारित किया गया है।

-0-

-2-

रविवार, 14 दिसंबर 2014

बालोतरा भूखण्ड में मिला नवजात बालक का शव फैली सनसनी

बालोतरा। भूखण्ड में मिला नवजात बालक का शव फैली सनसनी


जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर/बालोतरा शहर के रामसीन मुंगडा रोड़ पर मोमडन ग्राऊण्ड के पास खाली भुंखण्ड में एक नवजात बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राउंड के पास खाली भूखण्ड पर किसी की नजर पड़ी तो वहा पर पड़ी थैली में बच्चे का शव होने की सम्भावना जताई इस घटना को सुनकर आस पास से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई ।

Displaying IMG-20141214-WA0066.jpg

 बालोतरा पुलिस को सुचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर थैली को कब्जे में लेकर देखा तो एक नवजात बालक का शव था उस थैली पर बिश्नोई हॉस्पिटल बालोतरा प्रिंट किया हुआ हैं । फिलहाल बालोतरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाने में जुट गई हैं

अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात तस्कर नबिया सहित 9 लोगो से सीआईडी (बी.आई.) के अधिकारी ने की पूछताछ

अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात तस्कर नबिया सहित 9 लोगो से सीआईडी (बी.आई.) के अधिकारी ने की पूछताछ  

जगदीश सेन /पनावड़ा 


बाड़मेर- सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले में बीते सप्ताह पकडे गए कुख्यात तस्कर नबीया सहित आठ जनो ने जाली भारतीय मुद्रा और कारतूस की खेप का राज उगलना शुरू कर दिया है नबीया और उनके साथियो की निशानदेही पर ए टी एस और पुलिस के टीम ने नबीया के साथियो सहित कुल 9 जनो को और गिरफ्तार किया है।


पुलिस के अनुसार गुरूवार की रोज नवाब उर्फ नबीया के साथी हाथीसिंह पुत्र विरधसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, फदरुल्ला उर्फ फदू पुत्र इस्माइल उम्र 30 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, अलाना पुत्र रमाजान खाॅ जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर व कमलसिंह पुत्र सरदारसिंह जाति राजपूत उम्र 58 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेडवा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया था इसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में लगातार सफलता हासिल करते हुए बाड़मेर और साचोर से भी नबीया के चार और साथियो को गिरफ्तार किया गया इस मामले में पुलिस ने अबतक मुख्य सरगना नबीया सहित 9 लोगो को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की और आज पुलिस नकली नोटों का अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात तस्कर नबिया सहित 9 लोगो को लेकर सीआईडी (बी.आई.) कार्यालय लेकर पहुँची जहाँ सीआईडी (बी.आई.) के अधिकारी पूछताछ करेंगे ।

भाजपा कार्यकर्ताओं को लेने जा रही बालवाहिनी दुर्घटनाग्रस्त -

भाजपा कार्यकर्ताओं को लेने जा रही बालवाहिनी दुर्घटनाग्रस्त -

नदबई। राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जयपुर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को लेने जा रही एक स्कूल बालवाहिनी शुक्रवार देर रात असंतुलित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया।

तबीयत बिगड़ने पर उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया, जहां से देर रात जयपुर रैफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक करही निवासी चालक सत्यवीर सिंह (30) पुत्र श्यामा ककरारा के निजी प्रशिक्षण संस्थान की बाल वाहिनी बस से जयपुर में सरकार की वर्षगांठ पर आयोजित समारोह के लिए गांव ऊंच के भाजपा कार्यकर्ताओं को लेने जा रहा था।

BJP workers going to crash Balvahini

इस बीच, मुख्य बाजार स्थित चुंगी समीप असंतुलित होकर बाल-वाहिनी बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे चालक घायल हो गया।इस सम्बंध में निजी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के सचिव मुकुट बिहारी ने आरोप लगाया है कि परिवहन निरीक्षक ने बाल वाहिनी बस से भाजपा कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने के लिए पाबंद करते हुए चार हजार रूपए का डीजल डलवाया था। पेपर के चलते विद्यार्थियों को होने वाली असुविधाओं के बारे में बताने के बाद भी उसे नजरअंदाज कर दिया गया।

आरोपित को गिरफ्तार कर झारखण्ड पुलिस को सौंपा
नदबई. पुलिस ने शनिवार सुबह करीब ढेड़ माह पहले झारखंड पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपित को गिरफ्तार करके झारखंड पुलिस को सौप दिया।

थाना प्रभारी अरूण चौधरी के अनुसार थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बछामदी के गांव अलीपुर निवासी गिरधर सिंह पुत्र समुन्दर सिंह को नगर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को नदबई पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर झारखण्ड स्थित लोहरदंगा थाना पुलिस को सौपा, लेकिन आरोपित मुगलसराय स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।

नहीं है जानकारी
प्रदेश सरकार के समारोह में विभाग की ओर से बाल-वाहिनी भेजने की जानकारी नहीं है।
धर्मेद्र चौधरी, आरटीओ, भरतपुर

मां से दुष्कर्म के बाद बेटे की हत्या

मां से दुष्कर्म के बाद बेटे की हत्या

धारूहेड़ा/बावल। महाराष्ट्र की महिला से दुष्कर्म करने और उसके दो साल के बच्चे की हत्या करनेके तीन आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त बच्चे की मां को अलवर में 40 हजार रूपए में बेचने के आरोप में पुलिस ने खैरथल (अलवर ) के नंगली मातौर से दो अन्य आरोपितों को भी पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने बताया कि हत्या व दुष्कर्म के आरोप में खिजूरी गांव निवासी सतीश, जयपाल उर्फ धूरी और हवा सिंह को शनिवार को खिजूरी गांव से गिरफ्तार किया गया। वहीं महिला को बेचने के आरोप में ख्ौरथल (अलवर) क्षेत्र के नंगली मातौर गांव निवासी सूरजभान और संदीप को पकड़कर महिला को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी से संबंधित अन्य मामलों का पता लगाने के लिए आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेंगे। पीडित महिला को नारी निकेतन में भेजा गया है।

son murder after misdemeanor from mother

यह है मामलामहाराष्ट्र की महिला अपने शराबी पति की प्रताड़नाओं से परेशान होकर 26 नवम्बर को दो साल के बेटे को लेकर घर से निकली। धारूहेड़ा में उसे खिजूरी गांव निवासी मुकेश मिला और वह उसे अपने घर ले गया। इसी बीच मुकेश के भाई सतीश की नजर उस महिला पर पड़ी और उसने मुकेश को मारपीट कर घर से भगा दिया। सतीश ने अपने दो अन्य दास्तों के साथ मिलकर महिला से दुष्कर्म किया। बाद में आरोपितों ने शुक्रवार को उसके दो साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपितों ने महिला को खैरथल के पास (नंगली मातौर) निवासी सूरजभान और संदीप को 40 हजार रूपए में बेच दिया। पुलिस ने महिला को नंगली मातौर से बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

यूं हुआ खुलासामुकेश ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई ने उसे घर से निकाल दिया है और घर में अपने दोस्तों के साथ एक महिला से दुष्कर्म कर रहे हैं। इस पर शुक्रवार को पुलिस खिजूरी स्थित उसके घर पहुंची। तलाशी लेने पर वहां सीमेंट के कट्टे में एक बालक का शव मिला। तीनों से सख्ती से पूछने पर उन्होंने आरोप कबूल कर लिया। 

सरपंच आरक्षण की लॉटरी कल

सरपंच आरक्षण की लॉटरी कल
बानसूर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए आरक्षण की लॉटरी 15 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे उपखण्ड कार्यालय में निकाली जाएगी। एसडीएम ममता यादव ने बताया कि इसी दिन जिन ग्राम पंचायतों में 9 व 13 वार्ड हैं, उन ग्राम पंचायतों के पंचों की लॉटरी भी निकाली जाएगी।वहीं शेष वार्ड पंचों की लॉटरी 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे निकाली जाएगी।
sarpanch reservation lottery tomorrow

चौकी की दीवार पर लटका मिला शव

चौकी की दीवार पर लटका मिला शव
रेवाड़ी/अलवर। पुरानी तहसील के पास स्थित पुलिस चौकी की बाहरी दीवार पर एक युवक की लाश लटकी मिली। मृतक की शिनाख्त कैथल निवासी नरेन्द्र उर्फ नंदी के रूप में हुई। नरेन्द्र की शादी रेवाड़ी निवासी लड़की आशा के साथ हुई थी।उसके दो बच्चे हैं। पत्नी से अनबन के चलते सीआईए चौकी के बाहर खोखे में रहता था।जांच अधिकारी रणसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात नरेन्द्र ने प्लास्टिक की रस्सी गले में डालकर फंदा लगा लिया। - 
dead body found in police chauki