पंचायती राज आम चुनाव 2015
बाड़मेर प्रधान समेत पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण निर्धारित
बाडमेर, 16 दिसम्बर। आगामी पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 हेतु पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए मंगलवार को लाॅटरी निकाल कर प्रधान, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण निर्धारित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अघिकारी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओ ंके आरक्षण की लाॅटरी के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, लाधुराम विश्नोई तथा मेवाराम जैन समेत बडी संख्या मंे जन प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान सभी की उपस्थिति में छोटे बालकों से टोकरी से पर्चीयां निकलवा कर निर्वाचन क्षेत्रों का श्रेणीवार आरक्षण निर्धारित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति रामसर के प्रधान का पद सामान्य (महिला), चैहटन के लिए सामान्य, धनाऊ के लिए अनुसूचित जाति (महिला), सेडवा के लिए अनुसूचित जाति, धोरीमना के लिए सामान्य, गुडामालानी के लिए सामान्य (महिला), गडरारोड के लिए अनुसूचित जाति, शिव के लिए सामान्य (महिला), गिडा के लिए अन्य पिछडा वर्ग, बायतु के लिए सामान्य (महिला), सिणधरी के लिए सामान्य, सिवाना के लिए सामान्य (महिला), समदडी के लिए अन्य पिछडा वर्ग (महिला), बाडमेर के लिए सामान्य, बालोतरा के लिए अनुसूचित जन जाति, कल्याणपुर के लिए अन्य पिछडा वर्ग तथा पंचायत समिति पाटोदी के प्रधान का पद अन्य पिछडा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 का पद सामान्य (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 का पद अन्य पिछडा वर्ग, 3 सामान्य, 4 सामान्य (महिला), 5 सामान्य (महिला), 6 सामान्य महिला, 7 सामान्य, 8 सामान्य (महिला), 9 सामान्य, 10 अनुसूचित जाति (महिला), 11 अनुसूचित जन जाति (महिला), 12 अनुसूचित जन जाति, 13 अन्य पिछडा वर्ग, 14 सामान्य, 15 सामान्य, 16 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 17 अन्य पिछडा वर्ग, 18 सामान्य (महिला), 19 सामान्य (महिला), 20 सामान्य, 21 सामान्य, 22 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 23 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 24 सामान्य, 25 अनुसूचित जन जाति, 26 अन्य पिछडा वर्ग, 27 सामान्य (महिला), 28 अनुसूचित जाति, 29 सामान्य, 30 अनुसूचित जाति, 31 अनुसूचित जाति (महिला), 32 अन्य पिछडा वर्ग (महिला), 33 सामान्य (महिला), 34 सामान्य (महिला), 35 अनुसूचित जाति, 36 सामान्य तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 37 अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जिले की पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों का भी मंगलवार को लाॅटरी के द्वारा श्रेणीवार आरक्षण निर्धारित किया गया है।
-0-
-2-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें