मध्य प्रदेश के नीमच शहर से लगभग 18 किमी की दूरी पर स्थित है 'भादवा माता मंदिर' जहां मां की प्रतिमा के सामने चमत्कारिक ज्योति कई वर्षों से प्रज्वलित है।
यहां मां के दर्शन दुर्लभ रूप में होते हैं। यहां दिन के तीनों प्रहर में अलग-अलग रूप प्रकट होते हैं। इस मंदिर में मां चांदी के सिंहासन पर बैठी हैं।
आशीर्वाद बनाता है निरोगी
मान्यता है कि भादवा माता के मंदिर में यदि कोई भक्त रोज परिक्रमा करे तो मां उसे आजीवन निरोगी रहने का आशीर्वाद देती हैं। इसलिए दूर-दूर से मां के भक्त मंदिर के सामने ही विश्राम कर रात गुजारते हैं और सुबह होते ही मंदिर की परिक्रमा करते हैं।
मंदिर के पास एक पुराना तालाब है। जिसके बारे में कहा जाता है कि जब से यह मंदिर है, तभी से यह तालाब भी है। इस तालाब का जल अमृत समान माना जाता है। मान्यता है कि इसके चमत्कारी जल में नहाने से शरीर की सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।