जयपुर। राजधानी जयपुर में एक युवती जिसे दोस्त समझ अपने किराए के मकान में लेकर गई थी उसी ने आधी रात को दगा दे दिया। सदर थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक के विरूद्ध रूपए चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पीडिता बक्सावाला निवासी युवती ने आरोप लगाया कि उसके मित्र पंकज के जरिए रोहित नाम के लड़के से मित्रता हुई थी। दोनों ने राजापार्क स्थित एक मॉल से खरीदारी की।
पीडिता का कहना है कि उसके बाद वह रोहित के साथ दुर्गामार्ग बनीपार्क स्थित उसके किराए के मकान पर आ गई। खाना खाकर वह सो गए। रात्रि करीब एक बजे वह जागी और उसने पर्स संभाला तो उसमें से छह हजार रूपए गायब थे। युवती ने युवक पर रूपए चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।